बिहार के सोनपुर में हर साल कार्तिक पूर्णिमा से लगने वाला मेला एशिया का सबसे बड़ा मेला हैं. बाबा हरिहर नाथ के चलते इस क्षेत्र को ‘हरिहर क्षेत्र’ के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर मौजूद मंदिर में बाबा हरिहर नाथ मंदिर बिहार के साथ-साथ पूरे देश के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में लोग बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक किया करते थे. लेकिन इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा. जानकार बताते हैं शायद इतिहास में ऐसा पहली बार है जब कार्तिक पूर्णिमा पर बाबा हरिहर नाथ का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा.

बाबा हरिहर नाथ मंदिर के पंडा के मुताबिक कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बाबा हरिहर नाथ पर जलाभिषेक नहीं होगा. क्योंकि इस बार 8 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. भारत में चंद्रग्रहण शाम 5:10 बजे प्रारंभ होगा. लेकिन इसका सूतक काल 8 घंटा पहले से ही लग जाएगा. इस दौरान बाबा हरिहर नाथ का पट बंद रहेगा. बाबा हरिहर नाथ मंदिर के एक अन्य पंडा ने बताया कि शायद इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है. जब कार्तिक पूर्णिमा के दिन बाबा का जलाभिषेक नहीं किया जाएगा. धार्मिक महत्ता के हिसाब से इसका गलत प्रभाव पड़ेगा.

धर्म के जानकारों ने बताया कि यह प्रथम बार है कि जब कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण लगने वाला है. इस वजह से हरिहर नाथ मंदिर का पट बंद रहेगा. 8 नवंबर को लगने जा रहे चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. यह चंद्र ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा शाम 6.20 बजे तक रहेगा. इसके बाद भारत से देखा जा सकने वाला अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर, 2025 को को लगेगा, हालांकि अक्टूबर 2023 में, भारत से एक छोटा आंशिक ग्रहण देखा जाएगा. ऐसा पहली बार है जब पूर्णिमा के दिन भारत में पूर्णकालिक चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. र्मिक महत्ता के हिसाब से बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है. इससे बचने के लिए जातकों के ओम नमः शिवाय का जाप करना चाहिए.

0Shares

पूर्वोत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक के रूप में चंद्र वीर रमण ने किया पदभार ग्रहण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के नए महाप्रबंधक के पद पर चन्द्र वीर रमण ने योगदान देते हुए पदभार 07 नवम्बर 2022 को ग्रहण कर लिया है. इसके पूर्व श्री रमण रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली में प्रमुख कार्यपालक निदेशक/सतर्कता एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, रेलवे बोर्ड के पद पर कार्यरत थे.

श्री रमण ने आई.आई.टी. खड्गपुर से यांत्रिक इंजीनियरिंग में बी.टेक (आनर्स) की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात 1986 बैच के भारतीय रेल भंडार सेवा (आई.आर.एस.एस.) के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आये. उनकी पहली नियुक्ति इन्टीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में सहायक भंडार नियंत्रक के पद पर हुई. तत्पश्चात आपने दक्षिण रेलवे के उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक विक्रय, दक्षिण पश्चिम रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबन्धक, कॉफमऊ में भण्डार नियंत्रक एवं रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक, रेलवे स्टोर्स के दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया.

श्री रमण ने पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवेे पर मंडल रेल प्रबन्धक/अलीपुर द्वार, उत्तर रेलवे पर मुख्य सामग्री प्रबन्धक तथा रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबन्धक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य किया.

इन्होंने भारत एवं विदेशों जैसे- यू.एस.ए., सिंगापुर, मलेशिया, फ्रांस एवं इटली में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया.

श्री रमण को रेल प्रशासन एवं प्रबन्धन का गहन अनुभव प्राप्त है. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में समान रूप से लोकप्रिय हैं.

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष लगने वाले गोदना सेमरिया मेला का उद्घाटन सोमवार को कला संस्कृति एवम युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया.

इस अवसर पर विधायक डॉ सी एन गुप्ता, प्रखंड प्रमुख राहुल राज, सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डी सीएलआर समेत गणमान्य लोग उपस्थित थें.

इस अवसर पर कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रस्ताव मिलने पर इस मेले को महोत्सव के रूप में आयोजित कराया जायेगा. इसके लिए विभागीय स्तर से जो भी जरूरी होगा वह किया जाएगा. साथ ही स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने रामायण सर्किट में शामिल करने और मेला को विकसित करने की बातें कहीं.

इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.

मेले में पुरातन काल से ही लोग कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पवित्र स्नान के लिए पहुंचते हैं. मेले का आधिकारिक आयोजन दो दिनों का होता है पर मेला लगभग एक माह तक चलता है. जहां दूर दूर से लोग शामिल होने पहुंचते हैं.

0Shares

Chhapra: सहजीतपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा शराब का सेवन करते वीडियों वायरल होने के बाद पुलिस अधिक्षक ने उसे निलंबित कर दिया है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का आदेश दिया गया है. साथ हीं इस मामले में सहाजितपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई है. जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर से भी विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए मामले की विस्तृत जॉच प्रतिवेदन मांग की गई है.

एसपी ने बताया कि दिनांक-05.11.22 को सोशल मीडिया पर सारण जिला के सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय का शराब का सेवन करते हुए एक वीडियों वायरल हुआ, जिसे संज्ञान लेते हुए प्रारंभिक जाँच करने हेतु पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल सारण को निर्देशित किया. पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल, सारण द्वारा उक्त वायरल वीडियों की जॉच किया गया है. प्रारंभिक जाँच में पाया गया है कि वायरल वीडियों में शराब सेवन करने वाले व्यक्ति सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय हीं है तथा यह घटना सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव का है तथा वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है.

मद्यनिषेध कानून को लागू करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक हैं, परन्तु सहाजितपुर थाना में पदस्थापित पु0अ0नि0 भरत राय के द्वारा मद्यनिषेध अधिनियम को क्रियान्वयित करने के बजाए इस अधिनियम का स्वयं हीं उल्लंधन करते हुए शराब का सेवन किया गया है, जिस कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा पु0अ0नि0 भरत राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु आदेश दिया गया है तथा इस सम्बंध में सहजातिपुर थाना कांड संख्या-240/22, दिनांक-05.11.2022 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

शराब सेवन करते हुए वायरल वीडियों पुराना है. वर्तमान में पु0अ0नि0 भरत राय अवकाश में है. सहाजितपुर थानान्तर्गत बंगाली पट्टी गाँव के जिस घर में शराब सेवन की बात प्रकाश में आई है वह काफी दिनों से बंद पाया गया है. साथ हीं उपरोक्त मामलें में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सारण से विधि सम्मत कार्रवाई विस्तृत जाँच प्रतिवेदन की मांग की गई है.

0Shares

Chhapra: शहर के बाजार समिति स्थित बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम नंबर 2 में रविवार देर रात आग लग गई. आग इतनी तेज थी की उसपर काबू पाने के लिए जिले के तमाम प्रखंडों से अग्निशमन वाहन बुलाए गए. इसके बावजूद भी काबू नहीं होने पर मुजफ्फरपुर, वैशाली, महाराजगंज, दानापुर से अग्निशमन दल को बुलाया गया. लगभग 15 अग्निशमन वाहनों की मदद से 15 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

हालाकि इस आग से गोदाम में रखे जुट के बोरे के 1600 गठ्ठर स्वाहा हो गए. जबकि आग की लपटों के कारण गोदाम की लोहे के शीट की छत भी गिर गई.

सहायक गोदाम प्रबंधक पंकज कुमार ने बताया कि आग के कारणों का पता नही चल सका है. आग लगने से इसमें रखे जुट के 1600 गट्ठर जल गए हैं.
उन्होंने बताया कि आग कल देर रात लगी थी. जिसके बाद प्रशासन को सूचित किया गया और आग को बुझाने का अभियान शुरू हुआ.

दूसरी ओर कमांडेंट आमिर इशरार ने बताया कि जिले और आसपास के जिलों से भी लगभग 15 अग्निशमन वाहन आग को बुझाने में जुटें हैं. जुट का बोरी होने के कारण आग बुझाने के बाद फिर से जल जा रही है जिससे इसपर काबू पाने में समय लगा है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.

मौके पर सदर सीओ और अन्य पदाधिकारी कैंप किए हुए हैं. समाचार भेजे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था.

पानी के श्रोत नहीं होने से हुई दिक्कत
आग को बुझाने में जुटे अग्निशमन दल को पानी के नजदीकी श्रोत नहीं होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कमांडेंट ने बताया कि पानी भरने के लिए वाहनों को अग्निशमन केंद्र या मुफस्सिल थाना परिसर जाना पड़ रहा है. जिससे परेशानी हो रही है.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र #Sonpur मेला छह नवंबर से शुरू होकर सात दिसंबर तक चलेगा. छह नवंबर को इसका उद्घाटन होना है.

मेले के उद्घाटन के पहले यहाँ पर तमाम तरह के स्टॉल लगाए जा रहे है. जिनमे सरकारी और कुछ प्राइवेट स्टॉल भी लगाए जा रहे है.

मेले में शामिल होने के लिए दुकानदार दूर दूर से पहुँच चुके है. वैसे तो ये मेला पशु मेले के नाम से विश्व में विख्यात है लेकिन पशुओं के बिक्री पर लगे रोक के बाद कही ना कही अब मेले का स्वरूप बदला है. मेले में तमाम तरह के चीजे बिकती है. इसके साथ ही मनोरंजन के लिए झूले लगाए गए है.

इस बार थियेटर भी लगे हैं. साथ ही कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए हैंडक्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई है. जहाँ पर कलाकारों के कला का प्रदर्शन होगा और आप तमाम सामानों की खरीदारी यहाँ कर सकेंगे.

पर्यटन विभाग के द्वारा आयोजित इस मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करेंगे. जबकि विज्ञान प्रद्योगिकी सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह अध्यक्षता करेंगे. इसके साथ ही राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह अति विशिष्ट अतिथि होंगे. मेले के उद्घाटन में राजस्व एवं भूमि विभाग के मंत्री आलोक कुमार मेहता कला एवं संस्कृति युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम विशिष्ट अतिथि होंगे. इसके साथ ही जिले के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे.

सोनपुर मेला अध्यात्म के साथ सांस्कृतिक और व्यावसायिक केंद्र बिंदु है. कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले इस मेले की छटा अलौकिक होती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन लाखों लोग दूर-दूर से गंगा और गंडक नदी के संगम स्थल पवित्र स्नान के लिए पहुँचते हैं. सोनपुर मेला में इस बार महाआरती, नौका दौर, कुश्ती, दंगल रसाकशी, वाटर स्पोर्ट्स, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण होंगे. सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबीर कुमार, सलमान अली, मैथिली ठाकुर, पूर्णिमा श्रेष्ठ समेत स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति होगी.

0Shares

सिडनी: श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज दानुष्का गुणाथिलाका को शनिवार को सिडनी में गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है। श्रीलंका की पूरी टीम रविवार सुबह इस खिलाड़ी के बिना स्वदेश वापस लौट गई।

गुणाथिलाका तीन हफ्ते पहले ही चोटिल हो गए थे और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम से बाहर कर दिया गया था। उनकी जगह बाद में टीम में आशेन बंडारा को शामिल किया गया था। मगर टीम प्रबंधन ने गुणाथिलाका को श्रीलंका वापस नहीं भेजा था। 31 वर्षीय दानिष्का गुणाथिलाका टीम में आलराउंडर की भूमिका निभाते हैं और वो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।

0Shares

Chhapra:  गुजरात के बड़ोदरा में पला बढ़ा सारण का शिवम सिंह अपनी मखमली व रूमानी आवाज से इंडियन आइडल में धूम मचा रहा है। गुजरात तथा महाराष्ट्र में अपनी अदायगी से लाखों प्रशंसकों पर अपनी गायकी का छाप छोड़ने वाला गायक शिवम मूल रूप से सारण जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ककढिया गांव निवासी डॉ अश्विनी कुमार सिंह एवम डॉ माधुरी सिंह का पुत्र है। डॉ सिंह बड़ोदरा के महाराजा सियाजी राव विश्वविद्यालय के परफॉर्मिंग आर्ट विभाग में संगीत के प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। अपनी दिलकश व सुरीली आवाज से शिवम सिंह लाखों प्रशंसकों के साथ साथ संगीत के उस्तादों के दिल में मुकाम बनाने में सफल रहा है। गायक शिवम इंडियन आइडल के टॉप 12 में अपनी गायकी का जलवा बिखेर कर सारण सहित बिहार का नाम रौशन कर रहा हैं। अपनी दमदार गायकी के कारण शो में शिवम को स्टेंडिंग ओवेशन भी मिल रहा है। शिवम के पिता प्रो अश्विनी कुमार सिंह बचपन से ही संगीत सीखना शुरू कर चुके थे। संगीत के प्रति गहरा लगाव का एक कारण यह भी था कि उन्हें भी संगीत विरासत में ही मिला था।

शिवम के दादा स्व रामजी सिंह अपने जमाने के सुप्रसिद्ध तबला वादक थे तथा गंवई स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में तबला वादन के लिए उनकी काफी पूछ परख थी। गायक शिवम अपने संगीतज्ञ पिता के अलावा डॉ राजेश किल्लर से भी संगीत की शिक्षा ग्रहण कर रहा हैं। बचपन से ही नियमित रियाज और मिहनत की बदौलत सारण का शिवम राष्ट्रीय फलक पर अपनी उत्कृष्ट पहचान बनाने में सफल रहा है। इंडियन आइडल से पहले भी शिवम ने द ब्यास किड सीजन वन तथा लव मी इंडिया किड्स व आईएम द नेक्स्ट सुपरस्टार 2020 और ओ रंगरेज टीवी शो में अपना जलवा बिखेर चुका हैं। यही नही 13 मई 2020 को 337 नर्तकों ने फेसबुक के माध्यम से एक साथ एक समय पर अपनी प्रस्तुति दी जिसपर गायक शिवम द्वारा कोरोना संक्रमण पर स्वरचित कविता की संगीत मय प्रस्तुति की गई थी जिसका देश विदेश में लाइव प्रसारण किया गया था।शिवम के पिता डॉ अश्विनी कुमार सिंह बड़ोदरा प्रवास से पूर्व मुजफ्फरपुर में वित्तरहित जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में वर्ष 1991 से वर्ष 2000 तक बतौर संगीत के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। इससे पहले उन्हें सुप्रसिद्ध प्रयोगधर्मी गायक उदय नारायण सिंह का सानिध्य प्राप्त हुआ जिनसे उन्हें बहुत कुछ सीखने समझने को मिला था। हालाँकि उस दौर में उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ा। बावजूद उन्होंने हिम्मत नही हारी तथा तमाम झंझावातों का सामना करते हुए उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया। मौका दर मौका गायक शिवम अपने माता पिता के साथ शादी समारोह अथवा छठ पर्व आदि मौकों पर अपने गांव खैरा के ककढिया आते रहा है। तीन साल की उम्र के शिवम को परिवार के जिन लोगों ने चौकी पर खड़ा होकर गीत गाते देखा व सुना था उसे अब इंटरनेशनल चैनल के सबसे बड़े मंच पर देख कर अपार खुशी का अहसास हो रहा है। शिवम ने फोन पर बातचीत के क्रम में बताया कि इंडियन आइडल द्वारा आयोजित ऑडिशन में परचम लहराने के बाद वह फिर अपने गांव आएगा तथा अपनी मातृभूमि सारण के अपने शुभचिंतकों से सदेह रूबरू होगा। इंडियन आइडल के शो में अपने लाल को जलवा बिखेरते देखकर शिवम के गांव के लोग रोमांचित हो उठते हैं। गांव पर रहने वाले शिवम के चाचा सुरेश सिंह लक्ष्मी सिंह कृष्णा सिंह कमल किशोर सिंह रंजीत कुमार सिंह प्रदीप कुमार सिंह।शिक्षक। तथा चन्दन कुमार सिंह के अलावा अवकाश प्राप्त सेना के जवान व रिश्ते में शिवम के दादा प्रेम कुमार सिंह गांव के अन्य लोगों की मौजूदगी में अपने दरवाजे पर चौपाल लगाकर इंडियन आइडल का शो देखते व सुनते फुले नही समाते हैं। इतना ही नही शिवम के ननिहाल कोपा के बगही गांव में भी इंडियल आइडल शो के दौरान युवकों की खूब महफ़िल सजती हैं। सोशल मीडिया पर भी सारण के लोग गायक शिवम की उपलब्धियों पर इतराते हैं। सारण से जुड़े तथा देश विदेश में रहने वाले लोग अपने अपने पोस्ट के माध्यम से हजारों की संख्या में अनवरत उसके सफलता की शुभकामनाएं कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: देव दीपावली के अवसर पर सोमवार 7 नवंबर को छपरा के सभी प्रमुख मंदिरों में दीप महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर देव दीपावली मनाई जाती है। 2014 से महर्षी दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर में इसकी शुरुआत की गई जो लगातार यह कार्यक्रम चल रहा है इस बार विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और युवा ब्राह्मण चेतना मंच के सहयोग से इसे छपरा के सभी प्रमुख मंदिरों में मनाया जाएगा।

आज बाबा बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर दौलतगंज में दीप तेल बत्ती प्रदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक, युवा ब्राह्मण चेतना मंच के जिला अध्यक्ष शशि प्रकाश मिश्रा उर्फ मनोज बाबा, मंदिर के पुजारी ध्रुव कुमार मिश्र उर्फ मुन्ना बाबा, लक्ष्मी मंदिर के पुजारी धन कुमार तिवारी, ने किया। इस अवसर पर सारण आईटीआई के डायरेक्टर विनोद कुमार सिंह और गौतम बंसल उपस्थित रहे। अरुण पुरोहित ने बताया 2014 में देव दीपावली मनाने की महर्षि दधीचि आश्रम उमानाथ मंदिर परिसर से शुरुआत की गई। जिसका लगातार विस्तार किया जा रहा है इस बार छपरा के सैकड़ों मंदिरों में सोमवार 7 नवंबर को संध्या 5:30 बजे मनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद की तरफ से विभिन्न मंदिरों में तेल दिया और बत्ती पहुंचाया जाएगा।

क्यों मनाई जाती है देव दीपावली

इस पर प्रकाश डालते हुए अरुण पुरोहित ने कहा कार्तिक पूर्णिमा के दिनभगवान शंकर ने त्रिपुरासुर का वध किया। इसी खुशी में समस्त देवी देवता भूलोक के काशी में उपस्थित होकर गंगा तट पर दीप दान कर विभिन्न मंदिरों में दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली का शुभारंभ किया। सारण की धरा धरातल गौतम दधीचि श्रृंगी ऋषियों ,महर्षि का तपोस्थली रहा है। इससे इसका विस्तार सारण्य क्षेत्र में हुआ। समस्त सनातन धर्मावलंबियों से आग्रह है कि वह अपने घर के पास मंदिर में जाकर 5 दीपक जलाएं और देव दीपावली मनाए। देव दीपावली मनाने से घर में सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

0Shares

Chhapra: कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान और सोनपुर मेला के दौरान श्रद्धालुओं की सेवा और भीड़ को नियंत्रण करने हेतु 300 स्काउट गाइड कैडेट्स को लगाया जाएगा। यह स्काउट गाइड कालीघाट तथा बाबा हरिहर नाथ मंदिर में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुचारू रूप से जलाभिषेक कराने के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण का कार्य करेंगे। जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के निर्देशानुसार स्काउट गाइड कालीघाट और हरिहर नाथ मंदिर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर रहेंगे।

शुक्रवार को बिशेश्वर सेमिनरी उच्च विद्यालय में सोनपुर मेला सेवा शिविर हेतु स्काउट गाइड का चयन किया गया।गंगा स्नान समीक्षात्मक बैठक में जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की सेवा में लगाए जा रहे हैं स्काउट गाइड के साथ स्काउट गाइड लीडर प्रभारियों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि सभी घाटों एवं बाबा हरिहर नाथ मंदिर पर प्रशासन के साथ स्काउट गाइड तैनात रहकर श्रद्धालुओं की सेवा विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी बेहतर ढंग से करेंगे।

स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि भारत स्काउट गाइड की ओर से सोनपुर के मध्य विद्यालय सोनपुर आदम में 6 नवंबर से 10 नवंबर तक कार्तिक पूर्णिमा सेवा शिविर आयोजित किया गया है। जिले के सभी स्काउट गाइड वहां रह कर अलग-अलग पाली में बटकर सेवा कार्य करेंगे।

इस मौके पर स्काउट मास्टर श्री सुरेश,गाइड कैप्टेन रीतिका सिंह,सीनियर स्काउट अंकित श्रीवास्तव, प्रणव,अमन सिंह,विकास दीपू,अनूप, चंदन, सुमित सहित सभी चयनित स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब ऑफ छपरा ग्रेटर की ओर से एक गरीब परिवार में लड़की की शादी में लड़की के लिए एक सिलाई मशीन दिया गया. जिससे कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और भविष्य में अपना परिवार चला सके। इस सराहनीय मौके पर क्लब के अध्यक्ष एस एम इब्राहिम ने ₹5100 का अंशदान भी दिया। इस अवसर पर पूर्व जीएमटी कोऑर्डिनेटर लायन एस जेड ए रिजवी, लायन मनोज कुमार वर्मा संकल्प, लायन करण सिंह, लायन राजेश कुमार उपाध्याय, लायन राजन कुमार पांडेय, लायन अमिताभ कुमार एवं जोनचेयरपर्सन लायन अजय कुमार सिन्हा उपस्थित रहे ।

0Shares

छपरा के युवक ने जलालपुर में गोलीमार कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

जलालपुर: स्थानीय थाना क्षेत्र के जलालपुर दक्षिण टोला गांव में शनिवार की अपराहन में छपरा के एक युवक ने अपने कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना से इलाके में सनसनी है.

घटना स्थल पर पहुंचे जलालपुर थानाध्यक्ष अशोक दास ने मृतक के पास मिले मोबाईल तथा अन्य कागजात के आधार पर बताया कि मृत युवक छपरा शहर के जेपीएम कॉलेज के समीप रहनेवाले चंद्रशेखर शर्मा के पुत्र रंजन शर्मा के रूप में हुई है.

मौके एसडीपीओ एमपी सिंह के साथ पुलिस निरीक्षक मंजू सिंह भी पहुंची. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे मे ले लिया.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पैशन प्रो बाईक नं BRO4A/NO265 सवार एक युवक आया और बाईक पर चढ़े ही अपने आप को पास रखे कट्टे से छाती मे गोली मार ली. गोली लगने के बाद उसकी तुरंत मौत हो गई.

जलालपुर पुलिस ने उसके पास कांटा और एक छोटा मोबाइल बरामद किया है. इस घटना से स्थानीय लोग सहमे सहमे हैं.

हालांकि लोगों द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है कि युवक ने यह कार्य प्रेम प्रसंग में किया है. बहरहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है कि आखिर छपरा के लड़के ने जलालपुर में आकर आखिर खुद को गोली क्यों मार आत्महत्या कर ली.

0Shares