राजकीय समारोह के रुप में मनायी गयी मौलाना मजहरुल हक की 156 वीं जयंती

Chhapra: मौलाना मजहरुल हक के 156 वीं जन्म दिवस के अवसर पर छपरा स्थित मौलाना मजहरुल हक चौक पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर जिलाधिकारी राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार एवं जिला स्तरीय पदाधिकारीगण सहित शहर के बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोगों के द्वारा मौलाना मजहरुल हक साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्वा सुमन अर्पित किया गया.

जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि बहुआयामी प्रतिभा के धनी हक साहब का जन्म 22 दिसम्बर 1866 को पटना जिला के बहपुरा गांव में हुआ था. प्रारंभिक शिक्षा अपने गॉव तथा आगे की शिक्षा पटना कॉलेजिएट एवं पटना कॉलेज से प्राप्त की. पढ़ाई में ललक के कारण आगे की पढ़ाई के लिए लखनऊ में कैनिंग कॉलेज में दाखिला लिया तथा बाद में कानून की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गये. हक साहब ने खिलाफत एवं असहयोग आन्दोलन का आम जनता तक पहुॅचाने के लिए पूरे बिहार का दौरा किया साथ ही सरकारी संस्थाओं एवं इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल की उम्मीदवारी का भी त्याग कर सदाकत आश्रम तथा विद्यापीठ कॉलेज की स्थापना में अपना योगदान दिया.

आगे जाकर हक साहब बिहार नेशनल कांग्रेस और बिहार विद्यापीठ के चांसलर भी बनाये गये. मौलाना हक साहब के इन्हीं कार्यो के फलस्वरुप उन्हें देष भूषण फकीर के खिताब से नवाजा गया.

महात्मा गांधी के आदर्शों का अनुसरण करने वाले मौलाना मजहरुल हक साहब हिन्दू-मुस्लिम एकता के परिचायक थे. उन्होंने अपने जीवन काल में न्यायिक सेवा के महत्वपूर्ण पद को त्याग करते हुए समाज सेवा को प्राथमिकता दी. 1897 में तत्कालीन सारण जिला में भीषण अकाल के दौरान उन्होंने राहत कार्यों में जमकर भाग लिया जिसके कारण रिलिफ कमिटि का जनरल सेक्रेटरी बना दिये गये. उनके सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी के कारण ही बाद में उन्हें नगरपालिका का उपाध्यक्ष भी बना दिया गया.

राजनीति समाज सेवा के साथ-साथ मौलाना मजहरुल हक साहब ने ना सिर्फ हिन्दु-मुस्लिम एकता बल्कि महिलाओं के अधिकार के लिए भी आवाज उठाई. उन्हानें ने स्वतंत्रता आन्दोलन में महिलाओं को शामिल किये जाने के गांधी जी के विचारों का स्वागत किया तथा सभी महिलाओं को सामाजिक कार्यों से जुड़ने की अपील भी की.

मौलाना मजहरुल हक साहब का मानना था कि  ” हम हिन्दु हो या मुसलमान, हम एक ही नाव पर सवार हैं, हम उठेगे तो साथ और डूबेंगे भी साथ ’’

0Shares

जिलास्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव का डीएम एसपी ने किया उद्घाटन

Chhapra: राजेन्द्र स्टेडियम में ‘‘तरंग मेधा स्पोर्टस उत्सव 2022’’ कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया. तत्पष्चात झंडोतोलन एवं गुब्बारे को उड़ाकर प्रतिभागी खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाया गया.

कला संस्कृति युवा विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, सारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्टस उत्सव-2022 का आयोजन राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा एवं खेल भवन, सारण में दिनांक 22 से 24 दिसम्बर, 2022 तक किया जा रहा है. स्पोर्टस स्पर्धा में फुटबाल, कबड्डी, खो-खो एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा. प्रतिभागी खिलाड़ियों का चयन शिक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड स्तर पर करवाए गए प्रतियोगिता के जरिए किया गया है.

जिलास्तर पर चयनित खिलाड़ी को प्रमंडल स्तरीय स्पर्धाओं में भाग लेंगे. तत्पश्चात् प्रमंडलीय स्पर्धाओं में चयनित खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. जिला स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्टस में अंडर 13 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के लिए 60 मीटर गति दौड़, 300 मीटर गति दौड़, लौंग जंप, लेदर डयूज बॉल. अंडर-14 के लिए 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर गति दौड़, हाई जंप, बॉल थ्रो, लॉन्ग जंप, अंडर-17 के लिए 100 मीटर गति दौड़, 800 मीटर गति दौड़, हाई जंप, शॉट पुट, लौंग जंप प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

जिलाधिकारी के द्वारा अपने सम्बोधन में खेल में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

जिला पदाधिकारी ने खेल प्रतियोगिता के जरिए स्वस्थ मानसिक विकास की बात बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नैसर्गिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का काफी महत्व है. इन्हीं प्रतियोगिताओं के जरिए राष्ट्रीय फिर अंतराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को सफलता एवं पहचान मिलेगी. राजेन्द्र स्टेडियम में उदघाटन कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी के द्वारा खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारम्भ हेतु भूमि पूजन किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय के द्वारा उपस्थित खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए शुभकामना दी गई.

उक्त अवसर पर प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी, रजनीश कुमार राय, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण, अनिल कुमार, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, सारण, अनुमंडल पदाधिकारी, सारण के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं शिक्षा विभाग के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

0Shares

ABVP 64वें प्रांतीय अधिवेशन को लेकर हुआ भूमि पूजन, राज्य भर से 1500 से अधिक छात्र-छात्रा होंगे शामिल

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार प्रदेश का 64वां प्रांतीय अधिवेशन छपरा की धरती पर पांच से आठ जनवरी 2023 के बीच आयोजित होने जा रहा है. जिसको लेकर आज मुख्य कार्यक्रम स्थल राम जयपाल महाविद्यालय छपरा में भूमि पूजन किया गया. पूजा में मुख्य यजमान के रूप में अभाविप बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. कुमार मोती एवं उनकी धर्म पत्नी आभा देवी तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. डॉ. पूनम सिंह, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ममता कुमारी व प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. सुग्रीव कुमार शामिल हुए.

कार्यक्रम के संबंध में अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि पांडेय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन छपरा की धरती पर 22 वर्षों बाद होने जा रहा है. जिसको लेकर आज गुरुवार को मुख्य कार्यक्रम स्थल राम जयपाल महाविद्यालय में भूमि पूजन किया गया है.

पांच से आठ जनवरी 2023 के बीच आयोजित होने वाली तीन दिवसीय अधिवेशन को लेकर आज से कार्यक्रम स्थल पर तैयारी शुरू हो जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में बिहार भर से लगभग 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं. जिसकी तैयारी में सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं और अधिवेशन को सफल बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्यरत है.

इस भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक व जेपीयू के निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, जिला संयोजक प्रशांत कुमार, नगर मंत्री रविशंकर चौबे, नगर विस्तारक प्रिंस कुमार, विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, नगर सह मंत्री रोहित कुमार, राजन कुमार सिंह, रोहित गिरी, गुलशन कुमार, रिविलगंज के नगर मंत्री सचिन चौरसिया, कार्यकर्ता रोहित पाण्डेय, अमर पाण्डेय, नीरज यादव, अभिषेक सिंह, विवेक कुमार, आशीष उपाध्याय, साहिल महाराज, प्रकाश बादल, अपराजिता सिंह, अम्बिका सिंह, अनुकृति कुमारी, श्रेया श्रुति, मनीषा कुमारी, खुशी कुमारी,

पूर्व कार्यकर्ता सुमन कुमार, संजीव चौधरी, शांतनु सिंह, संतोष श्रीवास्तव, प्रकाश रंजन निक्कू, धर्मेंद्र सिंह, अमृतेश, राजीव तिवारी, पूर्व प्रदेश सह मंत्री डॉ. चरण दास, जेपीयू के सीनेट सदस्य नवलेश सिंह, अवधेश रंजन, दिवाकर मिश्रा, अभिमन्यु कुमार, अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, अंकित सिंह, विष्णु शरण तिवारी, कृष्ण मुरारी तिवारी, शंकर दयाल मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक महेश जी, अवध किशोर मिश्रा, पुरुषोत्तम मिश्रा, ओम प्रकाश गुप्ता, सत्यप्रकाश जी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, बजरंग दल के पूर्व प्रान्त संयोजक राहुल मेहता, संजय राय, विहिप के धर्म प्रचार प्रमुख अरुण पुरोहित, आदि उपस्थित थे.

0Shares

दो परीक्षार्थियों के बीच कम से कम 3 फीट की दूरी, कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 23 एवं 24 दिसम्बर को आयोजित होने वाले तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 का आयोजन जिला मुख्यालय के दस परीक्षा केन्द्र पर आयोजित होगी. परीक्षा में कुल 4684 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो परीक्षा के समाप्ति के उपरांत तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था को संधारित करेंगे.

जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं कर्मीगण को विशेष सर्तकता बरतते हुए अपनी जवाबदेही निभाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया है.

सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वे सीट प्लान इस तरह करेेंगे कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करेंगे ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक जानकारी मिल सके.

परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त कराने हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास के फोटो स्टेट दुकान, कम्प्यूटर सेंटर, कोचिंग संस्थान, साईबर कैफे, होटल, धर्मशाला, लॉज आदि की जाँच एवं निगरानी करने का निर्देश दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है.

अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है.

प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाये जाने की संभावना को देखते हुए ऐसे लोगों को चिहिन्त कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

0Shares

NHRC के जांच दल ने जहरीली शराब से मृत लोगों के परिजनों से की मुलाकात, कहां क्या सुविधा मिली कैसे इलाज हुआ वाक्ये के हर पहलू को जाना

Chhapra/ mashrakh: एनएचआरसी की टीम ने बुधवार को जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली गांव में पहुंच जहरीली शराब से मौत मामले से पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम द्वारा इस मामले में गहन जांच पड़ताल की गई. जहरीली शराब से मौत मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम बुधवार को इसुआपुर और मशरक के गांव में पहुंची.

जहां मशरक के बहरौली सहित अन्य गांवों में घर-घर जाकर मृतक के आश्रितों से सभी प्रकार के जानकारी एकत्रित की गई. जांच टीम के सदस्य घटना घटित होने के कारणों की गहन पूछताछ कर रहे थे. जिसमें सभी परिजनों से मौत का कारण क्या था यह अहम सवाल रहा.

जहरीली शराब से मौत होने की स्थिति में उनके प्रतिबाधित शराब पीने का स्थान की जानकारी ली गई. मृतकों ने शराब कहा से खरीदी कहा उन्होंने उसे पिया जैसे कई सवाल पर परिजनों ने अपनी जानकारी दी.

जांच टीम ने इस बात की जानकारी भी ली कि क्या मृतकों ने परिजनों को शराब पीने की बात बताई थी. लक्षणों के सामने आने के बाद उन्होंने क्या और कैसे किया इसमें सरकारी अस्पताल की क्या भूमिका रही. स्थानीय अस्पताल से जिला अस्पताल तक क्या सुविधा मिली. कर्मियों का कैसा सहयोग रहा इस सभी बिंदुओं पर उन्होंने गहनता से जांच की तथा सभी परिजनों से उनके बयान की कॉपी पर हस्ताक्षर भी करवाया.

इसके अलावा मरने वाले किस तरह के लोग हैं उनकी आर्थिक स्थिति क्या है. किस तरह से वह कमाते थे व आय का साधन क्या है. कहां शराब पिए थे, इन सभी विन्दुओं पर प्रतिवेदन तैयार किया गया.

0Shares

दस केंद्रों पर तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन, 4684 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Chhapra: बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से सारण समाहरणालय सभागार में आयोजित ब्रीफिंग में उपस्थित केन्द्राधीक्षक, केन्द्र प्रेक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, स्टैटिक महिला दण्डाधिकारी, गष्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को संबोधित करते हुए परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु आवष्यक निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 दिनांक 23.12.2022 को दो पालियों में होगा। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 12ः15 बजे तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अपराह्न से 4ः15 बजे अपराह्न तक की होगी जबकि परीक्षा का आयोजन दिनांक 24.12.2022 को एक पाली में पूर्वाह्न 10ः00 बजे से अपराह्न 12ः15 बजे तक होगी।

परीक्षा के कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला मुख्यालय में दस परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिसमें अब्दूल क्यूम अंसारी उच्च विधालय ब्रह्मपुर, गाँधी उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, दौलतगंज, छपरा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय गोपेश्वर नगर, लोकमान्य उच्च विद्यालय, गाँधी चौक, राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल, गुदरी, साधुलाल पृथ्वीचन्द्र प्लस टू विद्यालय, करीमचक, बी. सेमीनरी इंटर कॉलेज, एल.एन.बी. उच्च विद्यालय, मोहन नगर, मिश्रीलाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, साहेबगंज, राजपूत उच्च विद्यालय-सह-इंटर कॉलेज, छपरा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें 4684 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

ब्रीफिंग में बताया गया कि परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल, महिला पुलिस बल, 23 केन्द्र प्रेक्षक, 10 स्टैटिक दण्डाधिकारी, 05 गश्तीदल दण्डाधिकारी, 02 उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा तिथि को प्रातः 06ः30 बजे अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, संबंधित केन्द्रो पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन में सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष सर्तकता रखते हुए अपनी जवाबदेही निभाऐंगे। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाने के साथ-साथ परीक्षा केन्द्र की विडियोग्रॉफी कराने का निर्देश दिया गया है।

सभी केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि सीट प्लान इस तरह किया जाय कि परीक्षार्थी के बीच की दूरी कम से कम तीन फीट आवश्यक हो तथा उसकी एक प्रति परीक्षा कक्ष के अलावे परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया है ताकि परीक्षार्थियों को आवश्यक सुविधा मिल सके। परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी हीं बैठाये जाऐंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष के अंदर मोबाईल, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिभाईस चिट, चाकू, माचिस, ब्लेड आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करने का निर्देश दिया गया है। इस परीक्षा सफल संचालन हेतु अनुमंडल कार्यालय सदर, छपरा के कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है। यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा तिथि को 09 बजे पूर्वाह्न से 06 बजे अपराह्न तक कार्यरत रहेगा।

नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी सदर, आई.वी.मोरगेन, मोबाईल नम्बर 9304259750 रहेंगी। इसके अलावे जिला शिक्षा पदाधिकारी मोबाईल नं-8544411907, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा मोबाईल नंबर-9473191269, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर छपरा मोबाईल नंबर-9431800075 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

0Shares

सारण में जातिगत जनगणना के लिए चार्ज अधिकारी और फील्ड ट्रेनर का प्रशिक्षण 26 एवं 27 दिसंबर को

Chhapra: बिहार जाति आधारित जनगणना को लेकर तैयारियां शुरू है. आगामी 7 जनवरी से जाति आधारित जनगणना का कार्य प्रारंभ होगा. जनगणना को लेकर राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के बाद अब जिला स्तर पर प्रशिक्षण की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी है. आगामी 26 एवं 27 दिसंबर को दो दिन शहर के एकता भवन में चार्ज अधिकारी और फील्ड ट्रेनरों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा.

प्रशिक्षण के पहले दिन यानी 26 दिसंबर को 

1. छपरा नगर निगम,

2. परसा नगर पंचायत,

3. रिविलगंज नगर पंचायत,

4. दिघवारा नगर पंचायत,

5. कोपा नगर पंचायत,

6. मशरक नगर पंचायत,

7. मांझी नगर पंचायत,

8. एकमा नगर पंचायत,

9. परसा नगर पंचायत

10. रिविलगंज,

11. जलालपुर,

12. नगरा,

13. गरखा,

14. मसरख,

15. पानापुर,

16. इसुआपुर,

17. मांझी एवं

18. सदर प्रखंड के कुल 148 फील्ड ट्रेनर और चार्ज अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

वही दूसरे दिन  27 दिसंबर को 

19. दरियापुर

20. दिघवारा

21. अमनौर

22. एकमा

23. बनियापुर

24. लहलादपुर

25. परसा

26. मकेर

27. मढ़ौरा

28. तरैया

29. सोनपुर

30. मढ़ौरा नगर पंचायत शामिल है.

जिले में कुल 271 चार्ज अधिकारी एवं फील्ड ट्रेनर को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. जो अपने अपने प्रखंड में प्रशिक्षण देंगे.

बताते चले कि इस प्रशिक्षण के बाद प्रथम चरण में मकानों का पंजीकरण यानी की नंबरिंग का कार्य किया जाना है. इसके बाद जातिगत जनगणना का कार्य प्रारंभ होगा.

0Shares

छपरा से अजमेर के लिए चलेगी ट्रेन, यहां देखें समय सारणी…

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05103/05104 छपरा-अजमेर-छपरा विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05103 छपरा -अजमेर 25 जनवरी 2023(बुधवार) को तथा 05104 अजमेर -छपरा 30 जनवरी 2023 (सोमवार) को एक फेरे के लिए चलाया जायेगा। इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

गाड़ी संख्या 05103 छपरा-अजमेर 25 जनवरी 2023 बुधवार को छपरा से 20:30 बजे प्रस्थान कर,सीवान से 21:30बजे,देवरिया सदर से 22:35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन गोरखपुर से 00:15 बजे,खलीलाबाद से 00:55 बजे,बस्ती से 01:25 बजे,गोण्डा से 03:00 बजे ,बाराबंकी से 04:52 बजे,बादशाहनगर से 05:43 बजे ऐशबाग से 06:20 बजे,कानपुर सेंट्रल से 07:55 बजे,कनौज से 09:07 बजे,फरुखाबाद से 10:48 बजे,कासगंज से 12:25 बजे, हाथरस सिटी से 13:30 बजे, मथुरा जंक्शन से 14:50 बजे,अछनेरा जं से 16:05 बजे,भरतपुर से 16:40 बजे,बांदीकुई से 18:40 बजे,जयपुर से 20:10 बजे,मदार से 22:37 बजे छूटकर अजमेर 23:05 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05104 अजमेर – छपरा विशेष गाड़ी का संचलन 30 जनवरी 2023 सोमवार को अजमेर से 00:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन मदार से 01:02 बजे,जयपुर से 02:50 बजे, बांदीकुई से 05:05 बजे,भरतपुर से 06:07 बजे,अछनेरा जंक्शन से 07:25 बजे,मथुरा जंक्शन से 08:50 हाथरस सिटी से 09:47 बजे,कासगंज से 11:10 बजे,फरुखाबाद से 12:50 बजे,कनौज से 14:30 बजे,कानपुर सेंट्रल से 16:10 बजे, ऐशबाग से 18:00 बजे,बादशाहनगर से 18:25 बजे,बाराबंकी से 19:12 बजे,गोण्डा से 20:40 बजे,बस्ती से 22:10 बजे,खलीलाबाद से 22:40 बजे, गोरखपुर से 23:55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन देवरिया सदर से 01:05 बजे,सीवान से 02:10 बजे छूटकर 03:15 बजे छपरा पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर डी 02 कोच,साधारण द्वितीय श्रेणी के 04,शयनयान श्रेणी के 12 कोच,वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03,वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जायगे।

0Shares

Chhapra: छपरा सदर अस्पताल में एक बार फिर से संदिग्ध पदार्थ के सेवन का एक मरीज भर्ती किया गया है. मरीज मुन्ना कुमार कोपा सम्होता का रहने वाला है.

परिवार वालों के अनुसार उसने रात में शराब का सेवन किया था. जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों की देखरेख में उसकी हालत में अब सुधार है.

छपरा सदर अस्पताल ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डा अर्जुन कुमार ने बताया कि सबकॉन्शस हालत में भर्ती कराया गया था. उपचार के बाद अब उसकी स्थिति में सुधार है. उसे आंख से कम दिखने की शिकायत भी थी. फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है.

 

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम के सारण दौरे पर पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सवाल उठाए हैं  उन्होंने टीम की जांच को असंवैधानिक करार दिया है.  

छपर में अपने आवास पर बातचीत में उन्होंने कहा कि शराबकांड की देश में चर्चा है.  यहाँ मानवधिकार आयोग की टीम आई है, जिबकी यहाँ मानवाधिकार का कोई हनन नहीं हुआ है, बल्कि शराब पीने से लोगों की मौत हुई है.  उन्होंने कहा कि जहां केंद्र में सत्तारुतद्ध पार्टी का राज नहीं हैं वहाँ की सरकार को परेशान किया जा रहा है. जो बर्दास्त नहीं किया जा सकता. इसका विरोध किया जाएगा.  

आपको बात दें कि जहरीली शराब से सारण के मशरक और इसुआपूर में हुई मौत के बाद मानवाधिकार आयोग की टीम पहुंची है। जो विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है।       

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम मंगलवार को छपर पहुंची। टीम ने विगत दिनों मशरक-इसुआपूर प्रखण्ड में हुए शराब कांड की जांच की।

टीम ने छपर सदर अस्पताल पहुँच सिविल सर्जन सागर दुलाल सिन्हा से जानकारी हासिल की। हालकी इस दौरान टीम ने मीडिया से दूरी बनाई रही और कुछ भी जानकारी साझा करने से साफ इनकार कर दिया। सदर अस्पताल में लगभग डेढ़ घंटे जांच करने के बाद टीम रवाना हुई। इस दौरान क्या बातचीत हुई इसको लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि संदिग्ध मौतों की संख्या की जानकारी ली गई।

मानवाधिकार आयोग की टीम के आने को लेकर जिले में दिनभर गहमा गहमी रही। टीम कहाँ है और कब पहुंचेगी इस बात को लेकर लोगों में खूब चर्चाएं हुई.

उल्लेखनीय है कि बिहार में शराबबंदी को लगभग सात साल पूरे हो गये है लेकिन जहां तहां शराब मिलने का सिलसिला लगातार जारी रहता है। पिछले सात साल में कई लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से भी हो गयी है लेकिन खास बात यह है कि पिछले दिनों छपरा के सारण में हुई जहरीली शराबकांड में मरने वालों की संख्या अब तक की सर्वाधिक संख्या है।

मानवाधिकार आयोग की टीम के आने के बाद नीतीश सरकार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। क्योंकि, इस शराबकांड को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर रहा है और इसमें दी जाने वाली मुआवजे को सीएम की ओर से दिये जाने से इंकार करने के बाद बिहार की राजनीति गर्म रही है। सरकार पर इस कांड में हुई मौत के सही आकड़ों को छुपाने का आरोप विपक्ष ने लगाया है।

0Shares

रिविलगंज में अमिता यादव, मढ़ौरा से रूबी सिंह, दिघवारा से नीतू देवी और सोनपुर से अजय साह बने मुख्य पार्षद

Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 के प्रथम चरण के परिणाम आने शुरू हो चुके है.

मतगणना के दौरान मिले रुझान ही परिणाम में बदलने शुरू हो गए. दोपहर बाद जिले के सोनपुर, दिघवारा, एकमा, रिविलगंज, परसा और मढ़ौरा में परिणाम आने शुरू हो गए.

रिविलगंज के मुख्य पार्षद पद पर अमिता यादव उर्फ बंटी ने अपने निकटतम प्रत्याशी सोनी देवी को हटाया.

वही दिघवारा में मुख्य पार्षद नीतू देवी ने रश्मि कुमारी को हराया, वही सोनपुर में मुख्य पार्षद पद पर अजय साह ने राजेश कुमार को हराया. इसके अलावे मढ़ौरा में मुख्य पार्षद पद पर रूबी सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी ललन राय को हराया.

0Shares