24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कलश यात्रा के साथ हुआ प्रारंभ

Chhapra: शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं प्रज्ञा पुराण कथा गायत्री शक्तिपीठ पुरानी पुलिस क्लब सलेमपुर छपरा के प्रांगण में 31 दिसंबर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक चलेगा. शनिवार को हजारों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली जो छपरा शहर के प्रमुख मार्गो से होकर यज्ञ स्थल पर पहुंची.

शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार के वाद्य यंत्र के साथ सम्मिलित महिलाएं हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा गूंजायमान कर रही थी.

शोभायात्रा के माध्यम से समस्त छपरा वासियों को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया. 1 जनवरी रविवार को प्रातः 7:00 बजे से यज्ञ हवन का कार्यक्रम प्रतिदिन होगा और संध्या 5:00 बजे से कथा प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा. 5 जनवरी गुरुवार को संध्या 7:00 बजे दीप यज्ञ होगा.

6 जनवरी 2023 शुक्रवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारा का आयोजन है.हरिद्वार से आए हुए संतों का प्रवचन होगा. समस्त कार्यक्रम की जानकारी गायत्री शक्ति पीठ के पुजारी बजरंगी प्रसाद ने दी.

0Shares

आधी आबादी के हाथ नगर निगम की कमान, राखी गुप्ता मेयर तो रागिनी देवी डिप्टी मेयर निर्वाचित

Chhapra: छपरा नगर निगम के चुनाव के बाद शुक्रवार को मतगणना हुई. स्थानीय जिला स्कूल में बने मतगणना कक्ष में सुबह करीब 9 बजे से मतों की गणना प्रारंभ हुई. दोपहर बाद नगर निगम की तस्वीर साफ हो गई. वार्ड 1 से लेकर 45 तक के विजयी वार्ड पार्षद के नाम सामने आ गए. वही नगर निगम के लिए मेयर और उप मेयर की तस्वीर भी साफ हो गई.

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के लिए छपरा से मेयर पद पर राखी गुप्ता ने जीत दर्ज की. उन्हें कुल 29202 मत मिले. उन्होने अपने निकटतम प्रतिद्वंद रफ़ी इकबाल को 19 हजार 54 मतों के अंतराल से हराया.

वही डिप्टी मेयर के पद पर रागनी देवी निर्वाचित हुई. उन्हें कुल 13225 मत मिले. रागिनी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अब्दुल कयूम अंसारी को 1121 मतों से हराया.

छपरा नगर निगम में दोनों ही चेहरे नए है. शहर के विकास को लेकर जनता से प्रत्याशियों द्वारा किए गए वादों पर जनता ने विश्वास जताकर नए चहरे को तरजीह दी है. छपरा नगर निगम की कमान महिला के हाथों में है.

0Shares

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने रेलवे के पदाधिकारियों के साथ छपरा जंक्शन के दूसरे प्रवेश द्वार और 3 नए प्लेटफार्म के निर्माणकार्य का किया निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने गुरूवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार, अपर महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक संजय त्रिपाठी, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, मुख्य परियोजना प्रबंधक-3 (RVNL) रेल विकास लिमिटेड वी के शुक्ला, अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी -इंदारा-फेफना-बलिया-बकुलहाँ-छपरा- सीवान रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया गया.

विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर चल रही दोहरीकरण, विद्युतीकरण एवं अन्य निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं.

अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने देवरिया सदर, भटनी जं, इंदारा, फेफना एवं बलिया स्टेशनों पर दोहरीकरण सह विद्युतीकरण के परिप्रेक्ष्य में सुधार एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया.

अपने विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक बलिया-छपरा रेल खण्ड पर विद्युतीकरण के साथ दोहरीकरण के अंतर्गत किये जा रहे आधारभूत कार्यों की समीक्षा करते हुए छपरा पहुँचे.

महाप्रबंधक,पूर्वोत्तर रेलवे सी वी रमण ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान बकुलहाँ एवं गौतमस्थान के मध्य घाघरा नदी पर दोहरीकरण के अंतर्गत बन रहे दूसरे मेजर ब्रिज पर पहुँचे और निर्माण कार्यो का जायजा लिया सम्बन्धी इंजीनियरों से बात की और रेल विकास निगम लिमिटेड के सी पी एम वी के शुक्ला से कार्य मे आने वाली समस्याओं को दूर कर कार्य को गति देने का निर्देश दिया.

महाप्रबंधक छपरा जं पहुँचे छपरा स्टेशन पर निर्माणाधीन सेकेण्ड इन्ट्री, निर्माणाधीन तीन नए प्लेटफार्मों एवं यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने एक औपचारिक वक्तव्य में कहा कि छपरा पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक है तथा पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन छपरा स्टेशन के विकास के लिए आवश्यक कदम उठा चुका है.

नए वर्ष में छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ-साथ तीन नए प्लेटफॉर्म भी मिलेंगे जिससे परिचलनिक सुगमता के साथ-साथ रेल यात्रियों को भी बहुत सहुलियत होगी. इसके साथ ही महाप्रबंधक ने पैदल ऊपरी गामी पुल (FOB) को नए प्लेटफार्मो तक विस्तारित कर जोड़ने कार्य भी किया जाएगा.

उन्होंने छपरा जं स्टेशन पर चल रहे विभिन्न कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ मानकों के अनुरूप शीघ्र सम्पन्न कराने का निर्देश दिया.

0Shares

परिवाद पत्रों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों पर होगी अनुशासनिक कार्रवाई: डीएम

Chhapra: सारण में विकास कार्यों को तेज गति देने और लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने को लेकर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी.

बैठक में लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन की भी समीक्षा की गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा समीक्षा के क्रम में बताया गया कि लोक शिकायत निवारण सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में हैै अतएव तय समय सीमा के अंदर हर हाल में लोक शिकायत से संबंधित परिवादों का निष्पादन करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

परिवाद पत्रों के निष्पादन में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध आर्थिक दण्ड स्वरुप लगाने की चेतावनी दी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट कहा गया कि लोक शिकायत निवारण कार्यालय में सुनवाई से अनुपस्थित रहने वालों पर भी आर्थिक दण्ड लगाने के साथ-साथ अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी.

लंबित कोर्ट केसों पर भी चर्चा

बैठक में विभिन्न विभागों से संबंधित लंबित कोर्ट केस से संबंधित सीडब्लूजेसी, एवं एमजेसी के लंबित वादोें की सघन समीक्षा की गई.

 

विभागवार समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी राजेश मीणा ने निर्देश देते हुए कहा कि जमीन विवाद से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर प्रत्येक शनिवार को कैंप आयोजित कर निष्पादित करें.

 

जनता दरबार में प्राप्त परिवाद पत्र से संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को प्राथमिकता के आधार पर मामलों के निष्पादन का आदेश दिया गया.

 

बैठक में प्रधान मंत्री आवास योजना, आवाज प्लस योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी गयी.

 

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट रुप से सख्त चेतावनी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया कि अविलम्ब आवास योजनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लावें.

 

प्रखंडवार आवास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में अब तक किये गये कार्यों से गहरा असंतोष जताया गया.

 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों का आवास निर्माण कार्य सर्वोच्य प्राथमिकता सूची में शामिल है. अतएव इस योजना की लगातार उच्चस्तरीय समीक्षा की जा रही हैं.एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण हटाने पर बल दिया.

जिलाधिकारी ने सभी सीओ को स्पष्ट निदेश दिया कि सरकारी तालाबों पर किये गये अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाया जाय. सभी तालाबों से शत-प्रतिशत अतिक्रमण एक सप्ताह के अंदर हटाये जाने का टास्क दिया गया. जल-जीवन-हरियाली के द्वितीय चरण प्रारंभ होने की जानकारी दी गयी।लोहिया स्वच्छ अभियान के तहत सामुदायिक शौचालयों के निर्माण कार्य में तेजी लानेे का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया.

प्रत्येक पंचायत में कचड़ा को निष्पादित करने के लिये जल्द ही कार्ययोजना बनाने का निदेश दिया गया.

जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया की सभी पंचायतों में पंचायत सरकार बनाए जाने की सरकार के द्वारा योजना प्रस्तावित है. वैसे पंचायत जहां अब तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं कराया गया है जल्द से जल्द जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया.

सभी सीओ को कल्याण विभाग द्वारा महादलित टोले में सामुदायिक भवन बनायें जाने के लिये जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. शराबबंदी कानून का सख्ती से अनुपालन करने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को सक्रिय होकर थानाप्रभारी के साथ साप्ताहिक बैठक करने का निर्देश दिया गया.

सभी निर्मित पंचायत सरकार भवनों को शत-प्रतिशत सक्रिय कर कर्मीगणों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. जीरो टालरेन्स की नीति पर बल देते हुए विभिन्न विभागों के आरोपी कर्मीगणों पर चल रहे विभागीय कार्यवाही की भी समीक्षा की गयी.

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार की जीरो टालरेन्स की नीति के तहत दोषी कर्मियों को हर हाल में सजा दी जानी है। अतएव सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों से संबंधित लंबित विभागीय कार्यवाही को अविलंब निष्पादित करने के लिये पहल करें। इस कार्य में शिथिलता एवं लापरवाही करने वालों पर भी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी।बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सिविल सर्जन सारण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी,जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

नववर्ष में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आ रहे है सोनपुर

Chhapra: सारण के हरिहरनाथ क्षेत्र में पहली बार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का आगमन हो रहा है। वे मंदिर में दर्शन-पूजन भी करेंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा भी करेंगे। उनके सोनपुर आगमन की तैयारियों की जिम्मेदारी बिहार प्रदेश भाजपा ने स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी को दी है।

इस संदर्भ में रुडी ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का बिहार से गहरा रिश्ता है। पटना उनकी जन्मभूमि और कर्मभूमि भी है। उनकी सियासी यात्रा की शुरुआत चाणक्य की धरती पाटलिपुत्र से ही हुई। यही वजह है कि बिहार छोडऩे के बाद भी उनका इस भूमि से गहरा लगाव है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने विशेष रूप से सांसद को इसकी जिम्मेवारी सौंपी है। मालूम हो कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगामी 3 जनवरी को बिहार दौरे पर रहेंगे। वे वैशाली के गोरौल में राजनीतिक सभा करेंगे। इस दौरान नड्डा का आगमन सोनपुर में भी होगा जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नड्डा के हरिहरनाथ मंदिर में आगमन को लेकर मंदिर कमेटी के सदस्य भी उत्साहित है।

प्रदेश अध्यक्ष डॉ जायसवाल ने सोनपुर में कार्यक्रम की तैयारियों के लिए विशेष रूप से सांसद रुडी को कहा है। इस संदर्भ में रुडी ने सभी पार्टी अधिकारियों से दूरभाष पर बात की है। यहां कार्यक्रम के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा भी करेंगे।

0Shares

नगरपालिका चुनाव के मतगणना की तैयारी पूर्ण: डीएम

Chhapra: सारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजेश मीणा ने बताया कि नगर पालिका चुनाव- 2022 के तहत नगर पंचायत मांझी, कोपा, मशरख एवं नगर निगम छपरा में मतदान का कार्य दिनांक 28 दिसंबर 2022 को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो चुका है.

मतदान के उपरांत मतगणना जिला स्कूल, छपरा एवं राजकीय कन्या उच्चत्तर विद्यालय में दिनांक 30 दिसंबर 2022 को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा.

जिला स्कूल छपरा के नये भवन में नगर पंचायत कोपा का एवं जिला स्कूल के पुराने भवन में नगर निगम छपरा का मतगणना होगा जबकि नगर पंचायत मांझी, एवं नगर पंचायत मशरख का मतगणना राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा में होगा.

निर्धारित तिथि को उक्त मतगणना कार्य को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एवं मतगणना समाप्ति के पश्चात् आपसी तनाव एवं द्वेष की भावना के कारण मतगणना के दिन मतगणना परिणाम घोषित होने के उपरांत विधि व्यवस्था के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा सम्पूर्ण छपरा शहर सहित नगर पंचायत मांझी, मशरख,कोपा क्षेत्रान्तर्गत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए निषेधाज्ञा लागू किया गया है.

भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता में परिभाषित किसी भी अपराध करने तथा शांति भंग करने के उद्देश्य से पांच या उससे अधिक व्यक्तियों का एकत्रित होने पर प्रतिबंध रहेगा.

किसी भी व्यक्ति को लाठी, भाला, गड़ासा, छूरा, अन्य घातक हथियार, आग्नेयास्त्र, विस्फोटक इत्यादि लेकर चलने पर रोक रहेगी.

सुबह 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग एवं उपयोग नही होेगा. निषिद्ध क्षेत्र में सरकारी व्यक्तियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों का मोबाईल, सेल्युलर फोन एवं अन्य इलेक्ट्रोनिक उपकरण बंद रखेगें. सम्पूर्ण छपरा शहर सहित नगर पंचायत कोपा, मशरख एवं मांझी के क्षेत्रान्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहने के कारण मतगणना समाप्ति के पश्चात् किसी भी अभ्यर्थी, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं होगी.

यह निषेधाज्ञा सरकारी पदाधिकारी और पुलिस एवं सैन्य बल के कर्मचारियों जो उपर्युक्त मतगणना कार्य में नियुक्त है. सरकार अथवा प्रशासन द्वारा निर्गत पासधारियों शांतिपूर्ण मतगणना कार्य में लगे कर्मियों पर, शव यात्रा, धार्मिक जुलूस और शादी विवाह के कार्यक्रम में शामिल लोगों पर लागू नही होगी.

0Shares

Chhapra: नगरपालिका चुनाव 2022 के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. शाम पांच बजे दूसरे चरण के मतदान के समाप्ति के साथ ही नगरपालिका चुनाव की समाप्ति हुई हालांकि इस चुनाव में अभी मतगणना बाकी है जो 30 दिसंबर को होगी जिसके बाद से इस चुनाव की पूर्ण समाप्ति हो जायेगी.

दूसरे चरण के मतदान में नगर निगम क्षेत्र के मतदाताओं का जोश नही दिखा हालांकि पहली बार नगर पंचायत के परिसीमन में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर मतदान करने वाले कोपा, मांझी, मशरक, के मतदाताओं ने जमकर मतदान किया.

शाम पांच बजे तक प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार सबसे ज्यादा मांझी में मतदान 60.51 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान छपरा नगर निगम में 46.28 प्रतिशत में रहा. वही मशरक में 57.08 प्रतिशत, कोपा में 57.49 प्रतिशत रहा.

0Shares

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पूरे दिन भ्रमणशील रहे पदाधिकारी

Chhapra: नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर प्रशासन सक्रिय रहा. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को लेकर डीएम एसपी से लेकर अन्य पदाधिकारी भी पूरे क्षेत्र में भ्रमणशील रहे. डीएम राजेश मीणा एवं एसपी संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बुधवार को नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर द्वितीय चरण के तहत् मसरख /कोपा/ माझी/ भगवान बाजार एवं नगर छपरा थानान्तर्गत सम्पन्न हो रहे मतदान के दौरान विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण निरीक्षण किया गया.

इस दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, कर्मी एवं मोटरसाईकिल पेट्रोलिंग पार्टी को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया.

भ्रमण के दौरान मतदाताओं से सम्पर्क कर उनसे समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा भयमुक्त होकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया गया.

उक्त सभी नगर निकाय के सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई. काफी संख्या में लोग शांतिपूर्ण मताधिकार का प्रयोग किये. सभी से अपील है कि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त होकर अपने-अपने माताधिकार का प्रयोग करें तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग करें.

0Shares

Chhapra: नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई।  

जिसमें छपरा नगर निगम, कोपा नगर पंचायत, मशरक नगर पंचायत, मांझी नगर पंचायत के लिए मतदान के साथ ही नगर निकाय चुनाव सम्पन्न हुआ। बूथों पर सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। शुरुआती समय में मतदाता ठंड के कारण कम निकल रहे थे लेकिन समय बढ़ने के साथ ही मतदान का प्रतिशत बदने लगा।   

छपरा नगर निगम क्षेत्र में दोपहर 3 बजे तक 40.52% प्रतिशत मतदान, मशरक में 48.82% मांझी में 55.04% और कोपा में 53.06% मतदान हुआ है।

 

0Shares

-मतदान का काउंटडाउन शुरू
-बिसात पर शह मात का खेल जारी, कौन होगा दूर, किसकी होगी ताजपोशी

Chhapra:  नगर निगम चुनाव का प्रचार थमने के बाद जनता कानफाड़ू शोर और ध्वनि प्रदूषण से राहत महसूस कर रही है। वही अब चुनाव व मतगणना का काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही प्रत्याशियो की धड़कने भी तेज होने लगी है। अगले 24 घंटो में उम्मीदवारो का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।

बताते चले कि छपरा  नगर निगम में 45 वार्ड हैं.  जहां  के 1 लाख 74 हजार 679 मतदाता मेयर पद के लिए 24 व डिप्टी मेयर पद के लिए 15 उम्मीदवारो के साथ वार्ड पार्षद के 215 उम्मीदवारो के भाग्य का फैसला अगामी 28 दिसबंर को शहर में बनाये गये 196 बूथो पर करेगे।

इस बार जनता सीधे अपना मेयर और उप मेयर चुनेगी। इसके लिए बड़े बड़े सुरमा अपना जोर आजमाइश कर रहे हैं। यहां दलीय आधार पर चुनाव नही होने के बाबजूद दलीय लोग भी अपनी अपनी राजनैतिक दावपेंच आजमा रहे है और अपने प्रत्याशी के पक्ष में सेटिंग कर रहे हैं। जातीय गणित से लेकर चुनावी खेल हो रहा है। 

वही दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं के बेहतर होने की आस लगाए जनता अपने नेता को चुनने के लिए तैयार हो चुकी है।  ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शह मात के खेल में किसकी ताजपोशी होगी और कौन होगा इससे दूर होगा।  बहरहाल जरा सा वक्त बचा है इंतजार का, जिसके बाद तय हो जाएगा कि छपरा की जनता इस नए

व्यवस्था की बागडोर के लिए किस पर अपना भरोसा जताती है।

0Shares

सदर अस्पताल का ओपीडी अब दो शिफ्ट में चलेगा, सुबह 9 से 2 और 3 से 5 बजे तक होगा संचालित

Chhapra: सरकारी अस्पतालों में अब दोपहर 2 बजे के बाद भी मरीजों को देखने का कार्य जारी रहेगा. नए नियम के अनुसार अस्पताल में ओपीडी सेवा अब 5 बजे तक सुचारू रूप से कार्य करेगी.

इस नई व्यवस्था से जहां एक ओर सुदूर देहात से आने वाले मरीजों का पूर्ण चिकित्सकीय लाभ एक दिन में पूरा हो जाएगा साथ ही साथ शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा. कुल मिलाकर इस नई समय सारिणी से जनसुविधाओं में बढ़ोतरी होगी.

हालांकि इसके लिए ओपीडी में आने मरीजों को दोपहर 1:30 बजे तक अपना निबंधन कराना होगा. यानी की निबंधन का समय सुबह 8 बजे से 1:30 बजे तक निर्धारित है. इस अवधि में निबंधन कराने वाले मरीजों को ही संध्या 5 बजे तक ओपीडी का लाभ मिल पायेगा.

राज्य सरकार के निर्देश पर ओपीडी दो शिफ्ट में संचालित होंगे. जिसमे सुबह 9 से 2 बजे एवं दोपहर 3 से 5 बजे तक. मध्यांतर में 2 से 3 बजे तक कार्य संचालित किए जायेगे.

वही रविवार और सरकारी छुट्टी के दिन ओपीडी की सेवा बंद रहेगी.

0Shares

Chhapra: नगर निगम का चुनाव 28 दिसंबर को होने वाला है। ऐसे में मतदान करने के लिए जरूरी मतदाता पहचान पत्र के अलावा राज्य निर्वाचन आयोग ने कुछ अन्य दस्तावेजों को भी दिखा कर मतदान करने की सुविधा दी है। जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है वे इन दस्तावेजों  में से किसी एक को दिखा कर अपना मतदान कर सकेंगे।   

यदि आपके पास EPIC नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा निर्धारित अन्य वैकल्पिक दस्तावेज में से कोई एक दस्तावेज लेकर मतदान केन्द्र पर जाकर मतदान कर सकते हैं।

आधार कार्ड

आयकर पहचान-पत्र ( PAN Card);

बैंकों/ डाकघरों द्वारा जारी की गयी फोटोयुक्त पासबुक;

ड्राइविंग लाईसेंस

श्रम मन्त्रालय योजना अन्तर्गत जारी फोटोयुक्त स्वास्थ्य बीमा योजना स्मार्ट कार्ड,

फोटोयुक्त स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र; एम.एन.आर.ई.जी.एस. (मनरेगा) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना के अधीन जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड;

पासपोर्ट;

सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का फोटोयुक्त जाति प्रमाण-पत्र

सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी फोटोयुक्त शारीरिक विकलांगता प्रमाण-पत्र;

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था द्वारा जारी शिक्षक/ शिक्षकेत्तर कर्मी/ विद्यार्थी फोटोयुक्त पहचान पत्रा

राज्य केन्द्र सरकार के कार्यालय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकाय या पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों द्वारा उनके

कर्मचारियों को जारी किये जाने वाले फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, सांसदों / विधायकों/पार्षदों को जारी किये गये आधिकारिक पहचान-पत्र फोटोयुक्त सम्पति दस्तावेज यथा पट्टा, रजिस्ट्रीकृत केवाला इत्यादि;

फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज जैसे कि भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक / पेंशन अदायगी आदेश / भूतपूर्व सैनिक की विधवा / आश्रित प्रमाण-पत्र / वृद्धावस्था पेंशन आदेश / विधवा पेंशन आदेश; फोटोयुक्त शस्त्र लाईसेस;

0Shares