Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन शहर के सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम छपरा की मेयर राखी गुप्ता, छपरा सदर के अपर अनुमंडल पदाधिकारी आरसी साहिन, शहर के प्रसिद्ध चिकित्सिका डॉ. नताशा विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह और प्रचार मुरारी सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया । डॉ. हरेन्द्र सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जब तक बेटियों के पढ़ने के लिए समुचित अवसर नहीं दिया जाएगा तब तक स्वास्थ्य और विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती आगे उन्होंने कहा कि मेरे मन में वर्षों से यह था कि कुछ अभिभावक जिनके दो तीन बच्चे हैं वे लड़कों को तो नामांकन दिला देते हैं किंतु लड़कियों का नामांकन पैसे के अभाव में नहीं करा पाते अतः इसी सोच के अनुरूप विद्यालय प्रबंधन ने पिछले साल 51 बालिकाओं का नामांकन निशुल्क लिया था और इस साल भी चयनित 51 बालिकाओं का निशुल्क नामांकन लिया जाएगा।

अपर अनुमंडल पदाधिकारी ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की बातों को दोहराते हुए कहा कि बेटी पढ़ती है तो वह अपने खुद का विकास के साथ साथ पूरे घर और समाज का कल्याण करती है, आगे उन्होंने यह भी कहा कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल का यह पुनीत कार्य नारी शिक्षा के क्षेत्र में छपरा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के लिए प्रेरणा का स्रोत होगा ।

नगर निगम छपरा की मेयर राखी गुप्ता ने विद्यालय प्रबंधन के इस कार्य की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि बेटियां पढ़ेंगी तो सभी समाज और राष्ट्र का समुचित विकास होगा साथ ही बालिकाओं को स्वालंबी और निर्भिक होने पर जोर दिया। सीपीएस कल्याणपुर की प्राचार्य  अंजू सिंह ने कहा कि बेटियों को शिक्षित करके ही सामाजिक और राष्ट्रीय विकास की लकीर खींची जा सकती है।

विद्यालय के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर विद्यालय के पुर्वर्ती छत्रा डॉ. स्वेता सिंह और डॉ. श्रुति सिंह के साथ सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थे । मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक विकास कुमार ने किया।

0Shares

सिवान में मरने वालों की संख्या हुई 8, अस्पताल में भर्ती युवक की मां ने कहा -‘बेटे ने 50 रुपये में शराब खरीदकर पी थी

Siwan: सिवान में जहरीली शराब पीने से अबतक 8 लोगों की मौत का ममला सामने आया है. सिवान के बाला गांव में कोहराम मचा है, सिवान में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हुई है. कई लोगों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. मौत की संख्या बढ़ भी सकती है. अपनों को गंवा चुके लोग प्रशासन और पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. लेकिन इन सवालों का जवाब किसी के पास नहीं है. वहीं अब इस मामले में पीड़ित की मां ने बड़ा खुलासा किया है. शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है. सीवान में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत हो गई है, वहीं एक मौत गोपालगंज में भी हुई है. 8 लोगों की मौत के बाद मृतकों के गांव में कोहराम मच गया है. जो लोग बीमार हैं, वो अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं तो कई लोगों को अपने आखों की रोशनी खो जाने का खौफ है. उन्हें ठीक से दिखाई भी नहीं दे रही है. ये सब हुआ है 50 रुपये में खरीदकर पी गई जानलेवा शराब से.

दुख में डूबे परिजन कहते हैं- ‘गांव में धड़ल्ले से पाउच बिकता है, कोई देखने वाला नहीं है’. “50 रुपये में पोलोथिन मिलता है. जिसमे स्पिरिट होता है. खरीद कर पिया था रात को.

अस्पताल में भर्ती जितेंद्र मांझी को जहरीली शराब पीने के बाद आंख से धुंधला दिखने की शिकायत पर यहां लाया गया था. उसकी मां ज्ञानती देवी ने बताया कि रविवार की रात उसका पुत्र शराब पीकर आया था, जब सुबह उठा तो बताया कि आंख से नहीं दिख रहा है. शराब से मृत हुए लोगों के परिजनों का भी यही कहना है कि आंख से दिखाई नहीं दे रहा था. शराब पीकर घर आए थे, तभी रात में अचानक बीमार पड़ गए तो आनन-फानन में सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां नरेश बीन, जनक प्रसाद, रमेश रावत, सुरेन्द्र मांझी और लछन देव राम की मौत हो गई.

सीवान के डीएम अमित कुमार पांडे का कहना है कि अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. आखिर इतने लोगों की मौत क्यों हो रही है और तबीयत क्यों खराब है, यह जांच का विषय है. घटना के बाद सीवान सदर अस्पताल और बाला और भोतपुर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं.

जहरीली शराब से मरने वाले :

सुरेंद्र रावत (30)

नरेश रावत (42)

घुरेधर मांझी (37)

जनकदेव रावत (30)

राजेश रावत (25)

जितेंद्र मांझी (18)

राजू मांझी (35)

नारायण साह(55)

0Shares

Chhapra: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश एवं सीबीएसई के तत्त्वावधान में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत एक निजी स्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू, अन्य सम्मानित अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा थे। इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार मेहदी शॉ ने जज की भूमिका निभाई।

बच्चों ने कई विषयों जैसे पसंदीदा त्योहार, परीक्षा के दौरान मनःस्थिति आदि पर पेंटिंग बनायी। अंशिका गुप्ता ने प्रथम स्थान एवं अंजली यादव और आयुष राज ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मुख्य अतिथि अमनौर विधायक कृष्ण कुमार मंटू ने छात्रों को संबोधित करते हुए जीवन में सफलता हेतु मेहनत की भूमिका पर प्रकाश डाला। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने बच्चों को परीक्षा के दौरान संयत रहने को कहा। कलाकार मेहदी शॉ ने जीवन में कला की भूमिका बच्चों को समझाई।

कार्यक्रम के समापन पर सम्मानित अतिथियों को धन्यवाद देते हुए हेजलवुड के चेयर मैन बलदेव सिद्धार्थ जी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने वाले होते हैं ।

इस कार्यक्रम पर छपरा शहर के कई गणमान्य लोग श्याम बिहारी अग्रवाल, सूपन राय, नितीन राज वर्मा, उमाकांत पांडे, उपनेश सिंह आदि उपस्थिति थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने काफी मेहनत की।

0Shares

सरस्वती पूजा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा: जिलाधिकारी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजा शांति समिति की बैठक सारण समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सरस्वती पूजा का आयोजन 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के दिन होगा। इसलिए विधि-व्यवस्था संधारण बहुत ही आवश्यक होगा।

जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को सरस्वती पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश देते हुए बताया गया कि सरस्वती पूजा समिति को पूजा के आयोजन हेतु प्रशासन की पूर्वानुमति लेते हुए लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सारण जिला के सभी थानाक्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर सतर्क रहने का निर्देश दिया गया।

चिन्हित स्थलों पर प्रशासनिक सतर्कता के मद्देजनर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को अपने स्तर से इन स्थानों पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए स्थिति पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को सुनिश्चित करने को कहा गया कि विवादास्पद स्थलों पर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाय।

सभी थानाध्यक्ष को आदेश दिया गया है कि प्रत्येक पूजा समिति को अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा करते समय पूजा समिति एवं उनके सदस्यों की सूची, उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर, परिचय पत्र आदि की छायाप्रति थाना पर रखी जाय ताकि शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में उनका भी सहयोग लिया जाय सके।

सरस्वती पूजा के अवसर पर डी.जे. का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में घातक तथा धारदार हथियार ले कर चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रतिमा स्थापना के उपरांत इनका विसर्जन कराने से पूर्व घाटों को भौतिक सत्यापन करने का निदेश दिया गया। प्रतिमा स्थापना के उपरान्त विभिन्न क्षेत्रों में पूजनोत्सव के पश्चात शान्तिपूर्ण मूर्ति विसर्जन सुनिश्चित करने के लिये पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें अपने दायित्व निर्वहन करने का आदेश दे दिया गया।

संबंधित पदाधिकारी संबंधित क्षेत्र के थाना, अंचल में भ्रमणशील रह कर अपने क्षेत्र की विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे ताकि शान्ति व्यवस्था कायम रहे।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जिन नदी घाटों पर प्रतिमा विसर्जन होता है वहां पूर्व में ही प्रशासनिक तैयारी करना सुनिश्चित कर लें।

खतरनाक घाटों की पूर्व से पहचान कर वहां बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। साथ ही नदियों के घाटों पर गोताखोर, बचाव दल की प्रतिनियुक्ति करने को भी निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा सख्त लहजे में निर्देशित किया गया कि सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन के दौरान अगर असामाजिक तत्वों द्वारा अगर कोई अफवाह सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है, तो उनके विरुद्ध निरोधात्मक कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

दिनांक 27 से 31 जनवरी 2023 तक नावों के परिचालन को पूर्ण प्रतिबंधित करने का निदेश दिया गया। थाना वार तैयारियों की सघन समीक्षा की गई। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को निदेश दिया गया है कि विसर्जन वाले सभी महत्वपूर्ण नदी घाटों पर चिकित्सक और एम्बुलेन्स की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।

संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अनुमण्डल क्षेत्र की विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि त्योहार शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाय और विधि व्यवस्था की समस्या नहीं उत्पन्न होने पाये।

वरीय दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया कि क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था की स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे और किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष- 06152-242444 कार्यरत रहेगा जिसके वरीय प्रभार में डा० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण- 9473191268 और सौरभ जायसवाल पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, सारण- 8544428112 रहेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार,अपर समाहर्त्ता सारण डॉ गगन, एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

जबकि वीडियों काफ्रेंसिंग के माध्यम सेअनुमंडल, नगर निकाय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी जुड़े हुए थे।

0Shares

समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन

Chhapra: जिला योजना पदाधिकारी सारण, विधान चन्द्र राय के दिनांक 21 जनवरी 2023 को असामयिक निधन पर पूरा जिला प्रशासन हतप्रभ है।वे कुछ दिनों से बीमार थे।

हँसमुख, मिलनसार, प्रशासनिक दक्षता से लैस पदाधिकारी के असामयिक निधन पर जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से वे स्तब्ध है। स्वर्गीय विधान चन्द्र राय के आत्मा की शांति हेतु समाहरणालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया।

शोक सभा में समाहरणालय सारण के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मीगण ने मौन धारण कर उनकी आत्मा के शांति हेतु सामूहिक प्रार्थना की।

0Shares

छपरा के रास्ते अजमेर के लिए 26 जनवरी को चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा अजमेर में लगने वाले उर्स मेला के अवसर पर रेल यात्री जनता की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 05285/05286 बरौनी -अजमेर- बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी 2023 (गुरुवार ) को तथा 05286 अजमेर – बरौनी 31 जनवरी 2023 (मंगलवार ) को एक फेरे में संचालित किया जायेगा.

इस गाड़ी में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

गाड़ी संख्या 05285 बरौनी -अजमेर 26 जनवरी,2023 गुरुवार को बरौनी से 06 :30 बजे प्रस्थान कर, समस्तीपुर से 07 :40 बजे, मुजफ्फरपुर से 08 :35 बजे,हाजीपुर से 10:15 बजे, सोनपुर से10 :30 बजे, छपरा 12 :30 बजे,बलिया से 14 :05 बजे, फेफना से14:32 बजे, रसड़ा से 15:00 बजे, इंदारा से15:30 बजे, मऊ से 16 :00 बजे, मुहम्मदाबाद से 16:27 बजे, आजमगढ़ से 17:15 बजे, सराय मीर से 17:40 बजे, खोरसाना रोड से 17:55 बजे, शाहगंज से 19:30 बजे, फैजाबाद से 21:30 बजे, बाराबंकी से 23:45 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00:35 बजे, कानपूर से 03:05 बजे, इटावा से 04:20 बजे, टूंडला से 06:15 बजे,आगरा फोर्ट से 07:30 बजे, बयाना से 09:05 बजे, गंगापुर सिटी से 10:10 बजे, सवाईमाधोपुर से 11:55 बजे, दुर्गापुरा से 14:30 बजे,जयपुर 15:00 बजे, फुलेरा से 15:47 बजे, किसानगढ़ से 16:29 बजे,मदार से 17:00 बजे छूटकर 17:15 बजे अजमेर पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 05186 अजमेर – बरौनी विशेष गाड़ी का संचलन 31 जनवरी 2023 मंगलवार को अजमेर से 07:30 बजे प्रस्थान कर मदार से 07:50 बजे, किसानगढ़ से 08:05 बजे, फुलेरा से 08:49 बजे,जयपुर से 09:50 बजे, दुर्गापुरा से 10:00 बजे, सवाईमाधोपुर से 12:20 बजे, गंगापुर सिटी से 13:15 बजे, बयाना से 15:10 बजे, आगरा फोर्ट से 17:15 बजे, टूंडला से 18:20 बजे, इटावा 19:42 बजे, कानपूर से 21:35 बजे,लखनऊ से 23:30 बजे छूटकर दूसरे दिन बाराबंकी से 00:37 बजे, फ़ैजाबाद से 03:50 बजे, शाहगंज से 05:35 बजे, खोरासन रोड से 06:12 बजे, सरायमीर से 06:24 बजे,आजमगढ़ से 07:00 बजे, मुहम्मदाबाद से 07:22 बजे,मऊ से 07:50 बजे,इंदारा से 08:04 बजे, रसड़ा से 09:07 बजे, फेफना से 09:30 बजे,बलिया से 10:00 बजे,छपरा से 11:15 बजे, सोनपुर से 12:15 बजे, हाजीपुर से 12:30 बजे, मुज्जफरपुर 13:25 बजे, समस्तीपुर 14:25 बजे छूटकर 16:00 बजे बरौनी पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस एल आर 02 कोच, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01कोच सहित कुल 23 कोच लगाए जायगे.

0Shares

सीवान में बस और ट्रक की टक्कर, 24 घायल

Siwan: सीवान में रविवार सुबह 9 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

मामला सीवान जिले के सीवान–सीतलपुर SH 73 पर स्थित बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के समीप घटी।सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया जा रहा। वहीं, घटना के बाद काफी देर तक सीवान सीतलपुर एसएच घंटों बाधित रहा। मौके पर बसंतपुर थाने की पुलिस रेस्क्यू में लगे हुए है बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा।

0Shares

रोज़गार परक कोर्सेज व लॉ की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर विद्यार्थी परिषद करेगी संघर्ष

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत कुमार सिंह ने कहा है कि आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद शैक्षणिक व सामाजिक मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी.

प्रशांत ने कहा कि विश्वविद्यालय के 3 जिलों के क्षेत्र छपरा, सिवान, गोपालगंज से लाखों विद्यार्थी है परंतु वोकेशनल कोर्सेज वह विधि की पढ़ाई किसी भी महाविद्यालय में नहीं होती है, जिसके कारण छात्रों का भविष्य अधर में रह जाता है. रोजगार उन्मुखी कोर्सेज ना होने के कारण राज्य के दूसरे विश्वविद्यालयों मे जाने को मजबूर हैं. वही रोजगार में भी समस्याएं होती है. जहां पहले से कुछ कोर्सेज चल रहे थे वह भी बंद पड़े गए हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है.

राजेंद्र कॉलेज में बीजेएमसी, बीसीए, की पढ़ाई होती थी गंगा सिंह में लाॅ की पढ़ाई होती थी. इस मुद्दे को लेकर विद्यार्थी परिषद प्रयास तेज करेगी.

वही इसके साथ साथ आए दिनों विश्वविद्यालय में चोरी और मोबाइल छिनताई की घटनाओं को लेकर भी विद्यार्थी परिषद ने चिंता जताई है. कुलपति व जिला प्रशासन से मिलकर अवगत कराया जाएगा ताकि छात्र छात्राओं की सुरक्षा विश्वविद्यालय परिसर में सुनिश्चित हो सके.

0Shares

नगरा में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस स्टेडियम बनेगा कला संस्कृति मंत्री ने क्रिकेट मैच के दौरान की घोषणा

नगरा: खेलों के विकास के प्रति सरकार संकल्पित. राज्य की महागठबंधन सरकार सभी प्रकार के खेलो के लिए हर स्तर पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रति सजग है. उक्त बातें मढ़ौरा के राजद विधायक एवं बिहार सरकार में कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने मैच के उद्घाटन के अवसर पर कही.

उन्होने कहा की सूबे बिहार की महागठबंधन सरकार मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में खिलाड़ियों एवं खेलो के प्रति काफी काम कर रहीं है. उन्होने कहा कि बिहार में खेल प्राधिकरण का बायलॉज की मंजूरी कैबिनेट से मिल चुकी है. जल्द ही बिहार का खेल नीति तैयार हो जायेगा. उन्होने कहा की शिक्षा विभाग के द्वारा पूर्व से संचालित सभी स्कूली खेलो का खेल विभाग आयोजन सफलतापूर्वक कर रहा है. खेल विभाग राज्य के सभी पंचायतों से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए बजट से 14 करोड़ की राशि दिया है. सभी स्कूलों में दक्ष एवं तरंग के माध्यम से ग्रामीण स्कूलिंग प्रतियोगिता प्रारंभ किया है. आने वाले समय में विभाग पंचायत स्तर पर सभी प्रकार के खेलों के विकास के प्रति उनकी सुविधाओं पर काम कर रहीं है जल्द हीं सरकार द्वारा सभी जरुरी निर्णय लिए जाएंगे. सभा को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा की मढ़ौरा मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि है इसलिए मढ़ौरा सहित जिले के खिलाड़ियों के लिए हर ज़रूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

उन्होने खिलाड़ियों की मांग पर नगरा प्रखंड का स्टेडियम रामाचौड़ा ठेकहिं में बनाने की घोषणा की. श्री राय ने केन्द्र सरकार पर खेलो के विकास पर सहयोग नहीं करने और भेदभाव का आरोप लगाया. उन्होने कहा की खेलों इंडिया में शामिल बिहार को केद्र सरकार कोई सहयोग नहीं कर रहीं है. रामाचौरा खेल मैदान में छपरा और पैगंबरपुर पुर के बीच फाइनल मैच खेला गया. सर्व प्रथम छपरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा ने 16 ओवर में 170 रन बनाकर अंतिम गेंद में ऑल आउट हो गई. जबाब में पैगम्बर पुर की टीम ने 5 विकेट और 10 गेंद शेष रहते हुए मैच को जीत लिया. मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट संदीप कुमार पैगंबरपुर बने. विजेता और उप विजेता को मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने ट्राफी प्रदान की.

इस अवसर पर मुख्य रूप से माननीय विधायक श्रीकांत यादव, एकमा जिला पार्षद प्रतिनिधी अभय सिंह, पूर्व मुखिया ललन राय, आयोजक पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अजय राय, पूर्व मुखिया बीरेंद्र राय, बिहार मुखिया संघ अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय, अवधेश प्रसाद गांगुली यादव, भूषण प्रसाद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.

0Shares

बाघ एक्सप्रेस से आरपीएफ और जीआरपी की कारवाई में हजारों रूपए के अंग्रेजी शराब बरामद

Chhapra: छपरा जंक्शन पर बाघ एक्सप्रेस से आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ और जीआरपी ने सघन जांच अभियान चलाया.

जिसमे बाघ एक्सप्रेस से पुलिस ने कोच संख्या डी 2 की गैलरी से दो पिट्ठू बैग से अंग्रेजी शराब बरामद किया. जब्त शराब की कीमत 23 हजार 700 रुपए बताई गई है. इसके बाद पुलिस ने ममला भी दर्ज किया है.

मौके पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनोद कुमार, सीटी अमित कुमार त्रिपाठी, एएसआइ जय प्रकाश सिंह, डीपीसी विमल कुमार सिंह, विमला कुमारी, सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

0Shares

एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Chhapra: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अंतर्गत ओम इंटरप्राइजेज भारत गैस वितरक के द्वारा एलपीजी सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन ग्राम बिंटोलिया में किया गया.

जागरूकता कार्यक्रम में भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के क्षेत्र विक्रय पदाधिकारी कृष्णा कुमार और ओम इंटरप्राइजेज के वितरक अभिषेक कुमार सिंह एवम राणा प्रसाद, खुशबू कुमारी उपस्थित थे.

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को एलपीजी गैस उपयोग करने एवम उसके सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई.

0Shares

बनियापुर थाने में कार्यरत महिला पुलिसकर्मी ने खुद को मारी गोली

छपरा: जिले के जिले के बनियापुर थाना में कार्यरत एक महिला पुलिस कांस्टेबल को गोली लगी है. गोली लगने की घटना के बाद वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों द्वारा इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल महिला पुलिसकर्मी का नाम मोनाम कुमारी बताया जा रहा है. उधर इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल पहुंच इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की.

गोली क्यों और कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है.

वहीं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल मोनम कुमारी ने खुद को ही गोली मारी है, हालांकि इस पूरे मामले पर पुलिस जांच कर रही है.

0Shares