Chhapra: संत शिरोमणि नरहरि महाराज की जयंती का आयोजन शहर के काशी बाजार मेन रोड स्थित पीएन ज्वेलर्स के सभागार में होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा स्वर्णकार समुदाय के गरीब, मेधावी एवं निर्धन बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में मदद की जाएगी.

इस बात की जानकारी देते हुए मंच के मुख्य समन्वयक कृष्ण मोहन प्रसाद ने पीएन ज्वेलर्स के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्वर्णकार समुदाय के गरीब, निर्धन एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चें, जो शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे हैं.

पीएम ज्वेलर्स संचालक सह मुख्य संरक्षक नगेंद्र प्रसाद ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े, गरीब व असहाय बच्चों को मदद कर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाना है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संत नरहरी शिक्षा कला एवं संस्कृति चेतना मंच ने इसके लिए आगे आने काम किया है.

 

इस संस्था द्वारा टेस्ट परीक्षा व क्विज कॉन्टेस्ट के आधार पर बच्चों का चयन किया जाता है. उन्होंने बताया कि संत नरहरी जयंती समारोह का उद्घाटन रविवार की सुबह 10:00 पीएम ज्वेलर्स के सभागार में किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन 322ई की युवा इकाई लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल छपरा के रक्तकोष में किया गया।

लायंस क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष लायन कुंवर जायसवाल ने कहा कि लायंस क्लब की युवा साथियों का हौसला ऐसे ही बढ़ा रहे,इनकी सामाजिक सरोकारों को देख के सीखने को मिलता है समय समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन, करवाना, बच्चो को पढ़ाना या अन्य सामाजिक कार्यों में सहभागिता हमेशा से प्रेरित करती है।

वही लियो क्लब छपरा टाउन के अध्यक्ष लियो अभिषेक गुप्ता ने कहा कि रक्तदान सामाजिक भेदभाव को दूर करने का माध्यम है, रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। रक्तदान कर आप किसी जरूरतमंद की जान बचा सकते हैं।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ किरण ओझा ने कहा कि रक्तदान करने से खून की कमी नहीं होती है। इसके अलावा अगर रक्त संबंधी कोई बीमारी भी होती है तो पता चल जाती है। ब्लड बैंक के कर्मचारी धर्मवीर जी बताया की समय समय पर ब्लड डोनेशन कैंप शिविर का आयोजन लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा किया जाता है जो सराहनीय है, रक्तदान करने वालों की ब्लड डॉनेशन कैंप में खून की जांच भी होती है। आप भी रक्तदान कर स्वस्थ भारत, स्वस्थ बिहार के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं।

रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को एक पौधा रक्तदान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लियो अमित सोनी के द्वारा रक्तदाताओं भेट किया गया, लियो चेयरपर्सन लायंस गोविंद सोनी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के लिए सभी सदस्यों और रक्तदाताओं और रक्तकोष के सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया ।

रक्तदान शिविर में इन्होंने किया रक्तदान लायंस कबीर अहमद, लायन कुंवर जायसवाल, लियो अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, लियो 322E प्रेसिडेंट लियो विकास कुमार, लियो मनीष कुमार, लियो आशुतोष पाण्डेय, उदय पाल, रबीना कुमारी (शिक्षिका), कुमारी शालिनी मुंडा, नितेश प्रताप, आयुष मिश्रा, रोहित राज, सानू तिवारी,लक्ष्मण कुमार, यश कुमार आदि।

रक्तदान शिविर में लायंस मयंक जायसवाल, लायन विकाश गुप्ता,लायन आदित्य सोनी, लियो राहुल राज, लियो शुभम मिश्रा ने उपस्थित रह कर रक्तवीरो का हौसला बढ़ाया।

0Shares

‘Bholaa’ One Word Review : Fantastic

फ़िल्म समाप्त होती है To be Continued… के साथ और पर्दे पर ‘अभिषेक बच्चन’ की आवाज़ में एक Dialogue “मौत का चेहरा बदला है किरदार नहीं…” Bholaa Part 2 के लिए उत्सुकता पैदा करता है। “अस्वाथामा पागल हो चुका है…”, “गीता पढ़ कर जा रहे हो बाहर जा कर महाभारत शुरू मत कर देना…”, “शेरों के संविधान में समझौता नहीं होता…”, “बंदूक की नौकरी चुनी है गोली तो खानी पड़ेगी…”, “लड़ाई हौसलों से जीती जाती है संख्या बल से नहीं…” ऐसे ही कुछ और भौकाल मचाने वाले Dialogue फ़िल्म में मसाला बनाये रखते हैं। फ़िल्म की जान है ‘रवि बसरूर’ का दिया Background Score, जो दर्शकों के अंदर खलबली पैदा करता है। ‘अंकुश सिंह’ का लिखा Screenplay कई जगह कमजोर लगता है। ‘दीपक डोबरियाल’ की एक्टिंग को 10 में 10 अंक मिलते हैं। ‘तब्बू’ की सुंदरता उनके एक्टिंग पर हावी है। अब ‘तब्बू’ की खूबसूरती देखें या उनकी एक्टिंग ? ये सवाल अमर है। ‘संजय मिश्रा’ का छोटा किरदार, विनीत कुमार का खतरनाक अभिनय, जोरदार एक्शन के साथ Emotional Touch, जबरदस्त किरदार, कमजोर Cinematography, ठीक – ठाक वाला VFX, बनारस के घाट और अजय देवगन की खूबसूरत निर्देशन से सजी है फ़िल्म।

Story

फ़िल्म की कहानी शुरू होती है माफ़िया और पुलिस की रेस के साथ। माफ़िया गिरोह के ड्रग तस्करी का माल एसपी ‘डायना’ (तब्बू) जब्त कर लेती है, जिसे वो खुफिया जगह पर छिपा देती है। दूसरी तरफ 10 साल बाद जेल से निकलने के बाद ‘भोला’ (अजय देवगन) को यह पता चलता है कि उसकी बेटी लखनऊ के किसी अनाथालय में है। कहानी आगे बढ़ती है और अपने माल को पुलिस से वापस लाने और एसपी ‘डायना’ को जान से मारने के लिए ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) तैयारी में लग जाता है। एक अनजान कॉल से ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) को ये पता लगता है कि उनकी गैंग का कोई व्यक्ति पुलिस से मिला हुआ है और साथ ही उसे एक टिप मिलती है कि कैसे वो पुलिस से अपना माल वापस के कर एसपी ‘डायना’ को मार सकता है। एक छोटी सी पार्टी में जहाँ सभी पुलिस ऑफिसर शराब के साथ मगन रहते हैं वही माफिया गैंग से मिला हुआ ऑफिसर शराब में नशीले पदार्थों मिला देता है। जिसके बाद सभी बेहोश हो जाते हैं। दूसरी तरफ ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) अपने गैंग के साथ एसपी ‘डायना’ को मारने और अपने माल को वापस लेने के लिए निकल पड़ता है। वही एसपी ‘डायना’ सभी बेहोश हुए ऑफिसर को हॉस्पिटल ले जाने के लिए किसी ट्रक ड्राइवर को खोजते हुए ‘भोला’ (अजय देवगन) से टकरा जाती है। जिसके बाद भोला सभी पुलिस ऑफिसर को हॉस्पिटल ले कर रवाना होता है। इन सब के बीच कहानी के बीच ‘भोला’ (अजय देवगन) की बेटी का जिक्र और अनाथालय से आये एक फ़ोन पर एक बाप का भाउक हो जाना, एक्शन सीन के बीच दर्शकों को पूरे तरीके से भावविभोर कर देता है। क्या भोला हॉस्पिटल पहुँच पाता है ? भोला 10 साल तक जेल में क्यों था ? क्या भोला अपनी बेटी से मिल पाता है ? क्या तब्बू सभी पुलिस ऑफिसर को बचा पाती है या खुद की जान चली जाती है ? क्या ‘अस्वाथामा’ (दीपक डोबरियाल) एसपी ‘डायना’ को मार कर अपना माल वापस ले पाता है ? ये सब आपको फ़िल्म खत्म होते पता चलता है। इसके साथ ही ‘अभिषेक बच्चन’ का इस फ़िल्म से क्या संबंध है। ये जानने के लिए आपको सिनेमा हॉल के दरवाजे पर दस्तक देना पड़ेगा।

Actor Performance

अस्वाथामा के किरदार में (दीपक डोबरियाल) सबसे ज्यादा प्रभावित लगते हैं। अगर ये कहें कि ‘दीपक डोबरियाल’ का अभिनय ‘अजय देवगन’ के अभिनय पर भारी पड़ता है, तो ये गलत नही होगा। ‘दीपक डोबरियाल’ का किरदार दर्शकों को फ़िल्म से बांधे रखता है। एसपी ‘डायना’ के किरदार में ‘तब्बू’ खूबसूरत दिखने के साथ – साथ पुलिस के किरदार को बेहतर चरितार्थ कर पाती हैं। ‘विनीत कुमार’ का किरदार बड़ा जरूर लेकिन स्क्रीन स्पेस कम दिया गया है। कम समय में ‘विनत कुमार’ अपने किरदार को दर्शकों के बीच जीवंत करने में बखूबी कामयाब दिखते हैं। एक पुलिस कांस्टेबल के किरदार में ‘संजय मिश्रा’ का काम अच्छा है। ‘संजय मिश्रा’ के पास इस फ़िल्म में करने के लिए ज्यादा कुछ था भी नहीं। ‘गजराज राव’, ‘किरण कुमार’, ‘मकरंद देशपांडे’ जैसे बहुतेरे कलाकार हैं जिनका किरदार कम समय का है और उन्होंने अपने किरदार के मुताबिक बढ़िया काम किया है।

Direction & Technical Aspects

इस फ़िल्म का निर्देशन किया है अजय देवगन ने जो कि खुद टाइटल किरदार ‘भोला’ की भूमिका में भी हैं। अभिनय और निर्देशक दोनो किरदार को निभाना आसान काम होता नहीं, लेकिन ‘अजय देवगन’ ने दोनों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से संतुलित किया है। इन सब के बीच ‘भोला’ के किरदार में वो भले की जोरदार तरीके से एक्शन करते नज़र आरहे हैं लेकिन कुछ एक जगह निर्देशक की भूमिका में कमजोर दिखाई पड़े हैं। कुछ सिन बहुत ही बनावटी लगा है। वजाए की फ़िल्म की कॉस्टिंग बहुत अच्छी हुए है जिस वजह से कलाकारों ने अपनी किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। यही कारण है कि निर्देशक का काम आसान रहा और छोटी गलतियों को नजरअंदाज किया जा सकता है।

‘रवि बसरूर’ का Background Score फ़िल्म की जान है। एक एक्शन से भरपूर फ़िल्म में जिस स्तर का Background Score होना चाहिए वो इस फ़िल्म में आपको मिलेगा। रवि बसरूर का Background Score इस फ़िल्म के लिए Masterpiece है। इस काम के लिए रवि बसरूर को Salute करना बनता है।

क्यों देखें ये फ़िल्म ?

अगर आप ‘दीपक डोबरियाल’ की एक्टिंग के फैन हैं, एक्शन फिल्म देखने का शौक़ है, ‘विनीत कुमार’ की दहशत पैदा करनी वाली एक्टिंग, और सबसे ज्यादा प्रभावित करती ‘रवि बसरूर’ के Background Score को करीब से जीना चाहते हैं तो ये फ़िल्म आपके लिए है।

 

Review by : Abhinandan Kumar Dwivedi 

0Shares

रामनवमी पर निकली शोभायात्रा, आसमान से बरसाए गए फूल, 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर भोजन पानी का भंडारा

Chhapra: राम नवमी के अवसर पर शहर से लेकर गांव तक शोभा यात्रा निकाली गई. गाजे बाजे के साथ निकली इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर इसे सफल बनाया.

शहर में पंकज सिनेमा चौक से श्री राम जन्म शोभायात्रा समिति द्वारा भव्य झांकियां निकाली गई. शोभायात्रा में 15 फीट के श्री राम के साथ महावीर हनुमान शामिल थे. वही 3 दर्जन से अधिक झांकियों में खाटू श्याम, रामेश्वरम, बालाजी और रामसेतु के पत्थर के साथ निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के प्रतिरूप ने लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित किया.

शोभायात्रा में इस बार कोलकाता से बुलाए गए पारंपरिक नृत्य का प्रदर्शन कर रहे कलाकारों ने लोगों को अपने प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया वही आजमगढ़ से पहुंचे ढोल वालों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

करीब 2 किलोमीटर से लंबी यह शोभा यात्रा पंकज सिनेमा से निकलकर महमूद चौक, थाना चौक, साहबगंज, कटहरी बाग, मौना नीम, मौना चौक, योगिनिया कोठी, नगरपालिका चौक होते हुए भगवान बाजार, गुदरी से निकलकर पुनः पंकज सिनेमा चौक पहुंची.

करीब 11:00 बजे निकली यह शोभायात्रा पूरी रात शहर में परिभ्रमण करती रही. शोभायात्रा में हजारों लोग शामिल हुए.

वहीं पूरे शहर में जगह जगह पर भगवान श्रीराम एवं हनुमान की पूजा एवं स्वागत किया गया. 5 दर्जन से अधिक स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए शरबत, पानी, सत्तू, बिस्किट एवं विभिन्न तरह के खाने का भंडारा लगाया गया था. जिससे किसी तरह की परेशानी शोभायात्रा में शामिल लोगों को नहीं हुई.

पूरी रात शहर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा पंकज सिनेमा पहुंची यहां श्री राम और महावीर हनुमान की प्रतिमा का नदी में विसर्जन किया जाएगा.

शोभायात्रा में हर वर्ग का उत्साह देखने को मिला. वहीं शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं ने श्री राम की प्रतिमा की आरती उतारी पूजा अर्चना के बाद उनका स्वागत किया. कई स्थानों पर फूल बरसाए गए जिससे लोग काफी हर्षित दिखे.

0Shares

एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय: जनक सिंह

Chhapra: छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने पत्रकारों को बताया स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र में एनडीए समर्थित भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत तय हो चुकी क्योंकि मतदाताओं को डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह एवं डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह दोनों उम्मीदवारों पर विश्वास एवं भरोसा है. डॉक्टर महाचंद्र बाबू के 36 वर्षों के कार्यकाल को मतदाताओं ने देखा है, यह वरिष्ठ नेता है इनका कार्यकाल सारण के लिए एक स्वर्णिम काल रहा क्षेत्र के जिस इलाके में चले जाएं महाचंद्र बाबू की शिलापट अवश्य ही नजर आए जाएगी. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार डॉ धर्मेंद्र कुमार भाजपा के सच्चे सिपाही के साथ साथ एक कुशल शिक्षक भी है. इनकी पत्नी शिक्षक है, इनका भाई भी शिक्षक है, यह शिक्षकों के दर्द और समस्याओं को अच्छे ढंग से जानते समझते है.

इन्होंने वितरहित महाविद्यालय में भी पढ़ाने का कार्य किया है यह शिक्षकों की सारी समस्याओं को बेहतरीन ढंग से समझते हैं और उसे समाधान करने का इनमें जज्बा है.

जनक सिंह ने कहा कि मेरा स्नातक एवं शिक्षक क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह एवं विनती है कि भाजपा के दोनों प्रत्याशियों 31 तारीख को प्रथम वरीयता का मत देकर भारी बहुमत से जिताने का कार्य करें और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करें.  पत्रकार वार्ता में उपस्थित दोनों प्रत्याशियो ने कहा कि वह सत प्रतिशत अपने मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरेंगे आज के पत्रकार वार्ता का संचालन भाजपा के नि प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह ने किया.  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, निगम की मेयर राखी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शिक्षक वार्ड पार्षद एवं पार्टी कार्यकर्ता पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

0Shares

रामनवमी पर शहर के मंदिरों में एक साथ घंटा बजाकर एवं शंख ध्वनि के साथ मानेगा राम जन्मोत्सव

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद एवं श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के संयुक्त तत्वाधान में छपरा शहर के सैकड़ों मंदिरों में दिन के 12:00 बजे घण्टा एवं शंख ध्वनि के साथ भगवान राम का जन्मोत्सव मनाया‌ जाएगा.

विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित एवं सेवा प्रमुख गौतम बंसल लगातार तीन दिनों से विभिन्न मंदिरों में प्रसाद पहुंचा रहे हैं और मंदिर के आसपास के लोगों से मिलकर 30 मार्च गुरुवार को 12:00 बजे दिन में भगवान के जन्मोत्सव में शामिल होकर पुण्य के भागी बनने का आह्वान किया जा रहा है.

शहर के धर्मनाथ मंदिर, सांवलिया मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, वंकटेश्वर मंदिर, हनुमान मंदिर बाबा मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, बहुरिया फुलपति कुंवर मंदिर, मारुति मानस मंदिर, तपोवन मंदिर शिशु पार्क, महर्षि दधीचि उमानाथ मंदिर, शिव मंदिर साहिबगंज चौक, अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सोनारपट्टी, राम जानकी मंदिर बिचला, काठिया बाबा मंदिर, हनुमान मंदिर कटहरी बाग, राम लक्ष्मण जानकी मंदिर सरकारी बाजार इंदिरा नगर, मौना नीम पकरी हनुमान मंदिर, भगवान बाजार हनुमान मंदिर, काशी बाजार चौक शिव हनुमान मंदिर, साह बनवारीलाल पंच मंदिर गुदरी बाजार, दौलतगंज ठाकुरबारी, बटुकेश्वर नाथ पंच मंदिर वगैरह प्रमुख मंदिरों सहित छपरा के हजारों घरों में भी भगवान राम का जन्म उत्सव मनाया जाएगा.

0Shares

आधुनिक शिक्षा एवं लर्निग स्किल को लेकर होली किड्स स्कूल में सेमिनार का आयोजन

Chhapra: स्थानीय होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में आधुनिक शिक्षा के अनुरूप एवं स्किल आधारित शिक्षण सेमिनार का आयोजन किया गया. सानिवा एडूटेक दिल्ली द्वारा आयोजित इस सेमिनार में विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षकों को लर्निंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई.

आने वाले समय में बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं भविष्य की चौनौतियों भावी पीढ़ी के रोजगार सहित विषयों को लेकर आयोजित इस सेमिनार में विस्तृत जानकारी दी गई.

मुख्य कार्यकारी अतुल कुमार ने इसके उपयोग एवं नई शिक्षा नीति के संदर्भ में जानकारी दी. विद्यालय के निदेशक बर्मन कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

0Shares

अंडरपास निर्माण को लेकर गोरखपुर रेलखंड पर कई ट्रेन रद्द, यहां देखें सूची…

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा मे उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता के लिये आधारभूत संरचना में वृद्वि की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के गोरखपुर छावनी-छपरा रेल खण्ड पर भाटपाररानी-बनकटा के मध्य किमी 417/3-4 एवं छपरा ग्रामीण तथा पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल के गोल्डनगंज स्टेशन के मध्य किमी 320/5-6 पर दिनांक 01 अप्रैल 2023 को लो हाईट सब-वे (अंडर पास ) कार्य किए जाने के कारण निम्नलिखित गाडियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत् किया जायेगा । लो हाईट सब-वे (अंडर पास ) के निर्माण किये जाने से सड़क यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ रेलवे क्रासिंग बंद करने/खोलने से होने वाले गाड़ियों के विलम्बन से छुटकारा मिलेगा जिससे इस खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों के समयपालन में अपेक्षित सुधार होगा ।

निरस्तीकरण:-

– 05241 सोनपुर –पंचदेवरी हाल्ट अनारक्षित विशेष गाड़ी 31मार्च, 2023 को तक निरस्त रहेगी ।

– 05242 पंचदेवरी हाल्ट-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

– 15080/15079 गोरखपुर- पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

– 05155/ 05156 छपरा –गोरखपुर- छपरा विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

– 03215/03216 पटना – थावे- पटना अनारक्षित विशेष गाड़ी 01 अप्रैल 2023 को निरस्त रहेगी ।

मार्ग परिवर्तन:-

– नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट -सीवान-छपरा ग्रामीण-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार-सहरसा पूरबिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट -सीवान-छपरा ग्रामीण-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट -सीवान-छपरा ग्रामीण-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी।

– दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– बरौनी से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा ग्रामीण-सीवान-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलायी जायेगी।

– नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– लखनऊ जं. से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– अमृतसर से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-देवरिया सदर-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-सीवान के रास्ते चलायी जायेगी।

– आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 14006 आनन्द विहार-सीतामढ़ी लिक्ष्वी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-भटनी-सीवान-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-गाजीपुर सिटी-बलिया-छपरा के रास्ते चलायी जायेगी।

रि-शिड्यूलिंग:-

– दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दरभंगा से 300 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– बलिया से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस बलिया से 250 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– हटिया से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस हटिया से 180 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– गोरखपुर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखुपर से 400 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– थावे से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस थावे से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– हावड़ा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– दरभंगा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– सहरसा से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस सहरसा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

– मथुरा से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस मथुरा से 60 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी।

नियंत्रण:-

– नई दिल्ली से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– जयनगर से 01 अप्रैल, 2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– काठगोदाम से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– जम्मूतवी से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

– आनन्द विहार से 31 मार्च, 2023 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार-कामख्या एक्सप्रेस लखनऊ मण्डल पर 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

0Shares

गांधी मैदान में रैली करने से बिहार नहीं सुधरेगा, यहां जमी काई को छुड़ाने के लिए गांव-गांव जाना पड़ेगा: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के अमनौर में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हम बिहार के गांव-गांव जा रहे हैं. यह एक दिन का काम नहीं है और न ही आसान काम है. पिछले 177 दिनों से पैदल चल रहे हैं, अभी केवल 5 ही जिले हुए हैं और 33 जिले बाकी रह गए हैं। इसमें एक डेढ़ साल का समय लग जाएगा.

लोग कहते हैं कि 100-200 लोगों के साथ पैदल चलने से क्या होगा? गांधी मैदान में बड़े जनसैलाब वाली रैली करो सब ठीक हो जाएगा. मैं उन लोगों को कहता हूं कि गांधी मैदान में रैली करने से बिहार की स्थिति नहीं सुधरेगी, क्योंकि यहाँ के नेताओ ने आपके दिमाग पर जो जाति और धर्म की काई जमा दी है वो इतनी मोटी है कि उसकी वजह से आपको अपने बच्चों का दर्द भी नहीं दिखाई देता हैं.

फर्श पर जमी हुई काई को छुड़ाने के लिए झाड़ू से रगड़ना पड़ता है उसी तरह गाँव-गाँव जाकर आपको समझा रहें हैं रैली नहीं कर रहे है.

0Shares

चोरी की दो मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित आरपीएफ रेल पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ एक युवक को धर दबोचा है. युवक के पास से 2 मोबाइल और कुछ रुपए बरामद किए गए है.

आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार जांच के क्रम में प्लेटफार्म संख्या एक से पश्चिम छोड़ पर मालगोदाम के समीप से एक युवक को चोरी की दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. युवक रतनपुरा धर्मनाथ मंदिर निवासी जयप्रकाश उर्फ जयकांत बताया जाता है.जिसके पास से दो मोबाइल, एक चाकू और कुछ रुपए बरामद किए गए है. पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की कारवाई कर रही है.

0Shares

Chhapra: आस्था के महापर्व चैती छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन व्रतियों ने खरना किया। इसके बाद 36 घंटों का निर्जला व्रत शुरू हुआ।

सोमवार को व्रतियों के द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाएगा। चैती छठ को लेकर शहर के तालाबों और नदी घाटों पर लोग पूजा के लिए पहुंचते हैं जिसे लेकर वहाँ साफ सफाई की गई है। घाटों पर व्रतियों को कोई परेशानी नया हो इसके लिए व्यवस्था की जाती है।       

मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान सम्पन्न हो जाएगा।

 

0Shares

Chhapra: नेहरू युवा केंद्र सारण युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में एवं जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया के निर्देशानुसार प्रखंड मढ़ौरा के चैनपुर में जल शक्ति मंत्रालय के विशेष अभियान “कैच द रेन” के तीसरे चरण अंतर्गत जल चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वर्षा जल संरक्षण हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे नुक्कड़ नाटक, विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से जागरूकता, दीवार पर स्लोगन लेखन, जल चौपाल आदि के माध्यम से अधिक से अधिक जनजागरूकता लाना है।  जिससे जल संरक्षण के लिये सामूहिक प्रयास किया जा सके एवं जल के सदुपयोग के विषय में लोगों को जागरूक किया जा सके।

जल चौपाल के दौरान स्थानियजन के द्वारा भी जल संरक्षण हेतु कई सुझाव प्रस्तुत किये गये एवं सभी ने बढ़ चढ़ कर इस अभियान में हिस्सा लेने का संकल्प भी लिया। जागरूकता हेतु आई ई सी मटेरियल अंतर्गत पोस्टर, स्टीकर, कैलेंडर आदि का भी विमोचन किया गया।

रिसोर्स पर्सन अशोक प्रसाद यादव द्वारा सभी उपस्थित लोगों को जल प्रबंधन, विभिन्न पारंपरिक जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार, जल प्रदूषण, जल का सदुपयोग करने आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं सभी को जल शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र सारण के मढ़ौरा प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रीत कुमार, मंयक कुमार मनोज कुमार, मिंटू सिंह, एवं अन्य स्थानियजन का भी विशेष योगदान रहा।

0Shares