सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में आफाक अहमद जीते

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र उप चुनाव की बुधवार को मतगणना हुई। विधान परिषद की इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आफाक अहमद ने जीत दर्ज की। उन्हें प्रथम वरीयता के 3055 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर रहे.

हार के बाद महागठबंधन के प्रत्याशी आनंद पुष्कर ने कहा कि उनके पिता के द्वारा शिक्षकों की सेवा की गई. अब जब शिक्षकों ने नए प्रत्याशी को अपना नेता चुना है तो उन्हे बधाई. उम्मीद है कि मेरे पिताजी के जैसे ही वे शिक्षकों के मान सम्मान का ख्याल रखेंगे.

आपको बता दें कि इस सीट पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी केदार पांडेय 2001 से 2022 तक अपने निधन तक विधान पार्षद रहे. अब इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने कब्जा जमाया है.

इस सीट से भाजपा समर्थित धर्मेंद्र सिंह, निर्दलीय रणजीत कुमार को हार का सामना करना पड़ा है.

भारतीय जनता पार्टी के धर्मेंद्र कुमार को 495 मत प्राप्त हुए।निर्दलीय प्रत्याशी अतुल कुमार तिवारी को 20, चंद्रमा सिंह को 1255, जयराम यादव को 2080, नवल किशोर सिंह को 552, मनीष कुमार शेखर को 34, रंजीत कुमार को 1008, लक्ष्मी कुमारी को 29, शबनम आरा को 31 एवं संजय कुमार सिंह को 12 मत प्राप्त हुए।

0Shares

शराब के साथ एक गिरफ्तार

Chhapra: एएलटीएफ प्रभारी के आदेशानुसार विशेष चेकिंग के दौरान छपरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 03 पर खड़ी गाड़ी संख्या 15232 डाउन गोंदिया एक्सप्रेस के बोगी सं0 S/8 में गेट के पास खड़ा अभियुक्त भोला कुमार उम्र 20 वर्ष पिता स्वर्गीय शंभू शाह ग्राम बहादुरपुर चौक महिषी वार्ड नंबर 13 थाना महिषी जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी के द्वारा लिए गए एक काला रंग का पिट्ठू बैग एक उजला रंग का थैला से (1)10 बोतल ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की प्रत्येक 750ml का निर्माण बिक्री यूपी एवं (2)48 पीस ऑफिसर चॉइस ओरिजिनल व्हिस्की 180ml का निर्माण बिक्री उत्तर प्रदेश कुल 16.14 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

वादी के लिखित आवेदन के आधार पर रेल थाना छपरा कांड संख्या 83/ 23 दिनांक 05/04/2023 धारा 30(a) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

टाटा थावे ट्रेन का परिचालन 05 और 06 को रद्द

Chhapra: आदिवासी कुर्मी समाज द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल के खडगपुर, खेमसुली और कुशतौर स्टेशनों पर दिनांक- 05.04.2023 और उसके बाद होने वाले आंदोलन के कारण खडगपुर-टाटा सेक्शन और आद्रा-चांडिल सेक्शन में चलने वाली निम्नलिखित गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है ।

– टाटा से 5 एवं 06 अप्रैल,2023 को प्रस्थान कर थावे को जाने वाली गाड़ी सं-18181 टाटा-थावे एक्सप्रेस निरस्त रहेगी ।

– थावे से 05 एवं 06 अप्रैल,2023 को प्रस्थान कर टाटा को जाने वाली 18182 थावे-टाटा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी

0Shares

• पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन से जुड़े हुए तमाम उपकरण को रखा जाये क्रियाशील
• ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन को चालू रखना किया जायेगा सुनिश्चित

छपरा। कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. जिला के अस्पतालों को कोविड संबंधित तैयारियों को दुरुस्त करने एवं रखने का निर्देश दिया गया है. अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, प्रत्यय अमृत एवं कार्यपालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार संजय कुमार सिंह ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सिविल सर्जन को कोरोना के संभावित संक्रमण प्रसार को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में पूरी तैयारी रखने का निर्देश दिया है.

अपर मुख्य सचिव और कार्यपालक निदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सभी पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन से जुड़े हुए तमाम उपकरण उपस्कर को क्रियाशील अवस्था में रखा जाए. जारी निर्देश में बताया गया है कि ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट आदि में किसी भी तकनीकी गड़बड़ी को तुरंत ठीक किया जाये और इसकी सूचना तत्काल राज्य स्वास्थ्य समिति को दिया जाये. सिविल सर्जन औऱ जिला कार्यक्रम प्रबंधक सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक को सूचित कर दें कि पीएसए प्लांट पर स्वयं जाकर अपनी उपस्थिति में भी पीएसए प्लांट्स को चलवा कर देख लें कि वह क्रियाशील अवस्था में है अथवा नहीं.

जिले में बढ़ाई जाएगी कोरोना जांच की संख्या:

निर्देश दिया गया है कि जिले में सभी संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच की जाये और अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड सुरक्षित रखा जाये. जिले में अस्पतालों में कार्यरत सुरक्षा गार्ड्स के सेवा प्रदाता एजेंसी को इस संबंध में ताकीद करें और सुरक्षा करने को कहें.

ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन को चालू रखना किया जायेगा सुनिश्चित:

विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि मेडिकल गैस पाइपलाइन को चालू अवस्था में रखा जाना है. इसके लिए उसे एक बार अपनी उपस्थिति में बेड तक जाकर देखना और उसकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करना है. बताया गया है कि मेडिकल ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की चोरी होने पर स्पष्ट रूप से अस्पताल प्रबंधन की इसकी जिम्मेदारी होगी.

0Shares

Chhapra:
छपरा नगरपालिका (अब नगर निगम) के पूर्व चेयरमैन बाबू ब्रजेन्द्र बहादुर की 118 वीं जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन ब्रजेन्द्र बहादुर की पुत्रवधु एवं के के सिन्हा उमा सिन्हा फाउण्डेशन की सचिव डा उमा सिन्हा द्वारा किया गया। चेयरमैन साहेब के पुत्र श्रीश किशोर सिन्हा एवं पुत्री प्रो ज्योति प्रसाद भी उपस्थित रहे। इस दौरान बाबू ब्रजेन्द्र बहादुर की जीवनी से सम्बन्धित एक पत्रक भी वितरित किया गया।

उक्त अवसर पर राजेन्द्र कालेज, जय प्रकाश महिला कालेज एवं राजेन्द्र कॉलेजिएट स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

इस कर्यक्रम के आयोजन ज्ञानेश कुमार वर्मा ने सक्रीय रूप से अपना योगदान दिया।

0Shares

Chhapra: 03-सारण शिक्षक और स्नातक निर्वाचन की मतगणना राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुई । मतगणना को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी गई। साथ ही मतगणना स्थल के बाहर और अंदर और बाहर कड़ी बंदोबस्त थी।

विधान परिषद की सारण शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी आफाक अहमद ने जीत दर्ज की। उन्हें प्रथम वरीयता के 3055 मत मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर रहे.

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र सीट पर डा वीरेंद्र नारायण यादव ने जीत दर्ज की है। वे इस सीट से लगातार दूसरी बार चुने गए हैं।

 

फोटो साभार: जिला प्रशासन सारण

0Shares

Chhapra: 03 सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 03-सारण शिक्षक निर्वाचन द्विवार्षिक, उप निर्वाचन-2023 की मतगणनाप्रातः 08:00 बजे से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में हो रही है। मतगणना को स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की विडियोग्राफी करायी जा रही है। साथ ही मतगणना स्थल के बाहर और अंदर औरक्ष के कड़ी बंदोबस्त हैं। सड़क पर किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा है। जगह जगह दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रति नियुक्ति हुई है।     

मतपत्रों के बंडल बनाने की प्रक्रिया के बाद गिनती शुरू।   परिणाम दोपहर में आने की संभावना है।  

03- सारण स्नातक एवं 03 – सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना हेतु राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाया गया है, जिसमें 14-14-गणना टेबुल एवं 01 ए.आर.ओ. टेबुल लगाये गये हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आलोक में प्रत्येक गणना टेबुल के लिए एक पर्यवक्षक एवं दो गणना सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ सही मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त सभी सहायकों एवं कर्मियों को उनके कार्यों एवं दायित्वों की विस्तृत जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दे दिया गया है।

उन्हें निदेशित किया गया है कि मत  1 गणना टेबुल चार्ट के अनुसार बजगृह से मतदान केन्द्र से संबंधित मतपेटिकाओं का ऑडेसिंग टैग से मिलान कर मतपेटिकाओं को प्राप्त करेंगे। मतपेटिका को खोलते समय पेपर सील को मतगणना अभिकर्त्ताओं को दिखाना होगा। आपत्ति होने पर इसकी जानकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे। गणना चार्ट के आधार पर गणना टेबुल पर फोल्ड +मतपेटिकायें रखवाने, प्रत्येक गणना टेबुल से प्राप्त प्राथमिक गणना परिणाम एवं विस्तृत गणना परिणाम को संकलित करने और चक्रवार परिणाम तैयार करने से संबंधित सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है।

03- सारण स्नातक एवं 03- सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हॉल में एक-एक ए.आर.ओ टेबल स्थापित किया जाता है। 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतगणना हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी होंगे जबकि 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सीवान को नामित किया गया है। मतगणना केन्द्र पर विधि-व्यवस्था के प्रभार में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, सारण एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला रहेंगे।

 

0Shares

गुजरात में फैक्ट्री लगने के नाम पर आप वोट करते है तो वहां फैक्ट्री लग ही रही है और बिहार के लड़के वहां जाकर मजदूरी कर ही रहे हैं: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप जिन चीजों पर वोट देते हैं, कम चाहे ज्यादा आपको वो मिलता है.

आप वोट देते हैं जाति के नाम पर तो जाति की चर्चा बिहार में हर जगह होती है. आप वोट देते हैं राम मंदिर के नाम पर तो 30 वर्ष के बाद ही सही लेकिन राम मंदिर बन तो रहा है. आप वोट देते हैं 5 किलो अनाज के नाम पर तो बिहार में भ्रष्टाचार ही सही, एक किलो अनाज की चोरी हो रही है, लेकिन आपको 4 किलो अनाज मिलता तो है.

आप वोट देते हैं मोदी जी के 56 इंच के सीने को देखकर तो सुबह-शाम आपको टीवी पर मोदी जी का सीना फूलता हुआ दिखता ही है. आप वोट देते है गुजरात का विकास देखकर तो गुजरात में जो फैक्ट्री लगी हुई है, उनमें बिहार के लड़के जाकर मजदूरी कर ही रहे हैं. ये लोकतंत्र की ताकत है जिस मुद्दे पर वोट दीजिएगा वो कम या ज्यादा आपको मिलेगा.

आप बच्चों की पढ़ाई के नाम पर और रोजगार के नाम पर वोट देते ही नहीं हैं, तो बिहार की दशा कैसे सुधरेगी.

0Shares

सारण जिला जनता दल यू के दूसरी बार जिला प्रवक्ता बने मो फिरोज़

Chhapra: सारण जिला जनता दल यू की नई कार्यकारिणी गठित हो चुकी है. नई कमिटी में जिला मो. फिरोज को एक बार फिर जिला प्रवक्ता बनाया गया है. मो फिरोज 2007 से लगातार सारण जिला जदयू में जिला प्रवक्ता व मीडिया सेल की भूमिका निभाते आ रहे है. इन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी और बेहतर ढंग से निभाया हैं. यही कारण है कि 2023 में भी सारण जिला जदयू ने फिर इन्हें जिला प्रवक्ता के रूप में स्थान दिया है.

वही इनके कार्यकाल की बात की जाए तो 5 जुलाई 2007 से 11 मार्च 11 तक सारण जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में जिला महासचिव व प्रवक्ता रुप में कार्य किये. दिसंबर 2016 से सितंबर 19 तक में जिला कार्यकारिणी कमेटी में कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर मिला. अक्टूबर 2019 से अक्टूबर 22 तक जिला संयोजक एवं मीडिया सेल की भूमिका में दिखे.

पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता मोहम्मद फिरोज की बात की जाए तो जनवरी 2022 से 20 नवंबर 22 तक जिला प्रवक्ता के रूप में इनक बेहतर प्रबंधन रहा. सारण जिला जनता दल यू द्वारा हाल ही में जिला कमेटी गठित की गई है, जिसमें फिर इन्हें जिला प्रवक्ता के रूप में सुशोभित किया गया है. मोहम्मद फिरोज ने 2007 से अब तक लगभग 16 वर्षों तक एक ही पार्टी में रहकर समर्पित भावना से कार्य किया.

जिला प्रवक्ता सह मीडिया सेल की भूमिका में इनका अहम योगदान रहा है. बतादें कि जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज का मीडिया से बेहतर तालमेल रहा. जिला प्रवक्ता मो.फिरोज पार्टी के प्रति वफादार और एक मजबूत सिपाही के रूप में रहकर पार्टी की सेवा की. इन्हें जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू पूर्व विधायक धूमल सिंह, ललन देव तिवारी, आंनद किशोर सिंह, सुरेश कुमार सिंह, महेश सिंह, अरशद परवेज उर्फ मुन्नीजी, काजिम रजा रिजवी, मो0 परवेज़, ई0 प्रभास शंकर, पवन वर्मा, रमेश किशन कुशवाहा, इम्तेयाज परवेज, कुसुम देवी, शिवनारायण सिंह पटेल, चांदनी सिंह, शादाब आलम मुननु ,गुड्डू खान, दिलीप ठाकुर, फैज अकरम, मनोज सिंह, राजीव सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह, जहागीर आलम मुन्ना, हसनैन अंसारी, कुमारी गुड्डी जयसवाल, लालमुनी देवी, शकीला बानो, अध्यक्ष सहित नवगठित जिला कमिटी एवं प्रखंड कमेटी के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मुबारकबाद दी है.

0Shares

छपरा शहर के विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मनाई गई “महावीर जयंती” 

Chhapra: स्थानीय विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को “भगवान महावीर” की जयंती भावपूर्ण रीति से मनाई गई. विद्यालय परिसर में भगवान महावीर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई.

इस आयोजन में विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य, समस्त शिक्षकगण समेत उपस्थित सभी विद्यार्थियों ने क्रमानुसार पुष्प अर्पित की.

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक सह रिविलगंज प्रखंड प्रमुख तथा बिहार भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने इस मौके पर सभी को भगवान महावीर के मार्ग-दर्शन पर चलने के लिए प्रेरित किया तथा उन्होंने यह भी कहा कि भगवान महावीर ने अपने विचारों और आदर्शों से समाज को मानवता, सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया। उनके द्वारा दी गयी शिक्षाएँ एवं सिद्धान्त समाज को सदैव प्रेरित करते रहेंगे। भगवान महावीर का संदेश “अहिंसा परमो धर्मः” आज विश्व में सबसे ज्यादा प्रासंगिक है। उनके शिष्ट व्यवहारों एवं सद्गुणों की जितनी बखान की जाय, वह कम ही होगी।

अंततः उन्होंने कहा कि हम सभी को उनके आदर्शो को अपनाना चाहिए तभी हम जीवन में अपनी अलग पहचान बनाते हुए लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर अध्यक्ष विपिन सिंह, निदेशक महोदय डॉ० राहुल राज, प्राचार्या, शिक्षक, शिक्षिका समेत अनेको लोग उपस्थित हुए.

0Shares

स्वच्छ एवं शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा मतगणना कार्य

Chhapra: सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, 03 सारण स्नातक/शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह-सारण जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि मतगणना स्वच्छ एवं शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जाएगा।

सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिहार विधान परिषद के 03-सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं 03 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से द्विवार्षिक उप निर्वाचन-2023 हेतु दिनांक 31.03.2023 को संपन्न मतदान का मतगणना कार्य दिनांक 05.04.2023, बुधवार को प्रातः 8 बजे से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में स्थापित मतगणना हाल में प्रारंभ होगी।

मतगणना के अवसर पर मतगणना केन्द्र, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में विधि व्यवस्था संधारण एवं यातायात नियंत्रण हेतु पालीवार दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है।

सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आज दिनांक 04.04.2023 को 4.00 बजे अपराह्न में राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा परिसर में निर्मित पंडाल में मतगणना से संबंधित दायित्वों से संयुक्त ब्रीफिंग के जरिए भली-भाँति अवगत कराया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बताया गया कि मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों का दायित्व होगा कि वें मतगणना केन्द्र के प्रवेश द्वारों पर यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना केंद्र में मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत व्यक्ति, निर्वाचन कार्य से संबंधित लोक सेवक, अभ्यर्थी के अलावा किसी भी परिस्थिति में अन्य लोगों को मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे।

वे यह भी सुनिश्चित करेगें कि केवल पहचान पत्र धारकों को ही अन्दर प्रवेश करने दिया जाए। मतगणना के लिए प्रतिनियुक्त अभिकर्त्ताओं/ निर्वाचन अभिकर्त्ताओं को प्रवेश पत्र की जांच कर संतुष्ट होने के उपरान्त ही प्रवेश करने देंगे।

कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री यथा अस्त्र- शस्त्र दियासलाई, लाईटर जैसी ज्वलनशील वस्तु, विस्फोटक पदार्थ आदि ले कर अन्दर प्रवेश नहीं करने पायेंगे। मतगणना कार्य से जुड़े पदाधिकारीगण जिन्हें मोबाईल फोन ले जाना अनुमान्य है, को छोड़कर अन्य किसी को भी हॉल के अंदर मोबाईल फोन ले जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा। मतगणना के उपरान्त विजयी प्रत्याशी या उनके समर्थकों द्वारा अनावश्यक नारा नहीं लगाया जाएगा और न ही जुलूस निकाला जाएगा।

राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के सामने या उसके निकट मुख्य सड़क पर सभी प्रतिनियुक्त दण्डधिकारी/पुलिस पदाधिकारी/ पुलिस बल अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पालीवार समयानुसार उपस्थित रहेंगे।

ड्राप गेट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि मुख्य पथ पर यातायात सामान्य रूप से संचालित होता रहे। असामान्य भीड़ होने की स्थिति में वे यातायात को नियंत्रित करने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

मतगणना केंद्र मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी अपने साथ हैण्ड हेल्ड साउण्ड सिस्टम रखेंगे। जिसका उपयोग आवश्यकतानुसार करने का निर्देश दिया गया है।

संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी इसके लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है।

अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, छपरा को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में विजय जुलूस नहीं निकाला जायगा। यदि इस आदेश के उल्लंघन का कोई मामला प्रकाश में आता है तो ये पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराते हुए नियमानुसार कानूनी कार्रवाई कर इसकी सूचना निर्वाची पदाधिकारी /सहायक निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।जिला अग्निशमन पदाधिकारी, सारण एक फायर टेंडर मतगणना हाल के पास प्रातः 6 बजे से मतगणना की समाप्ति तक उपलब्ध रखेंगे।

पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), पुलिस केन्द्र, छपरा सभी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर समुचित संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

साथ ही मतगणना के दिन प्रातः 6:00 बजे से राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के पास बज्र वाहन को प्रतिनियुक्त करेगें जो मतगणना समाप्ति के 2 घंटे बाद तक प्रतिनियुक्त रहेंगे। अरूण कुमार सिंह, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर, छपरा- 9473191269 और सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सारण, मोबाईल – 8544428112 लगातार भ्रमणशील रह कर विधि व्यवस्था पर सतर्क नजर रखेंगे।

वे यह सुनिश्चित करेंगे कि मतगणना हॉल, राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा के सामने मुख्य पथ सहित पूरे शहर में कहीं भी भीड़-भाड़ नहीं हो तथा यातायात निर्वाध रूप से संचालित होता रहे। किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर ये अविलंब आवश्यक कार्रवाई करते हुए कृत कार्रवाई से अधोहस्ताक्षरी को देंगे। असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण मतगणना तिथि को मतगणना परिसर में जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सकों का एक दल एवं एम्बुलेन्स की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे, जो मतगणना समाप्ति के एक घंटे बाद तक रहेगा। सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, सारण जिला अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अत्यन्त ही सतर्कता बरतते हुए विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

सम्पूर्ण मतगणना परिसर की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में डॉ0 गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण, मोबाईल – 9473191268 एवं मनोज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ( रक्षित) पुलिस केन्द्र, छपरा, मो0 9431822425 रहेंगे।

0Shares

रेलवे ट्रैक पर राहगीर से लूटपाट करने के मामले में 3 अभियुक्त गिरफ्तार

Chhapra: छपरा जंक्शन स्थित जीआरपी पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर राहगीर से हुई लूट के दर्ज मामले पर कार्यवाई करते हुए 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके पास से दो मोबाइल और रुपए के साथ चाकू भी बरामद किया गया.

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि 3 अप्रैल को दो राहगीर मशरख निवासी विशाल कुमार उम्र -20 वर्ष, पिता-राजकुमार राय, सा0-जजौली तथा अरुण कुमार पिता जवाहिर प्रसाद, सा0-करहनु, थाना जीरादेई, जिला – सिवान छपरा स्टेशन से ट्रेन से उतरकर रेलवे ट्रैक होते हुए छपरा कचहरी स्टेशन जा रहे थे. इसी बीच 100 मीटर पूरब रेलवे ट्रैक के बीचो बीच 05 (पांच) अज्ञात व्यक्ति द्वारा पकड़कर चाकू से भय दिखाकर विशाल कुमार से रियल मी कंपनी का मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम लगा एवं नगद 400 रुपए छीनने के बाद में चाकू मारकर जख्मी कर दिया तथा अरुण कुमार का बायां जांघ एवं हाथ में चाकू मारकर रियलमी कंपनी का मोबाइल एयरटेल कंपनी का सिम लगा छीन लिया गया.

जख्मी विशाल कुमार के फर्द बयान के आधार पर थाना छपरा कांड संख्या-82/23 दिनांक -03/04/2023 धारा -395/397 भादवि के तहत कांड दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त तीन अभियुक्त (1) सूरज कुमार उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष पे0 – अनिल सिंह,सा0-दहियावां टोला, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने गए पैंट के पॉकेट से एक सुंदरी खातून के नाम लिखा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड एक पीला रंग का गन जैसा फोल्डर चाकू बरामद (2) सिद्धार्थ पांडेय, पे0-भगवान पांडेय ,सा0-कामता सखी मठ प्रभुनाथ नगर, थाना-मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने पेंट के पॉकेट से विशाल कुमार के नाम से निर्गत आधार कार्ड जिसका नंबर-477426143929, स्लेटी रंग का एक रियलमी कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल एवं एक काला रंग का फोल्डर चाकू बरामद (3) रिशु कुमार पे0-सुजीत कुमार, सा0-साढा खेमाजी टोला बस स्टैंड पुल के बगल थाना मुफस्सिल, जिला-सारण के द्वारा पहने पैंट के पॉकेट से एक सिल्वर रंग का रियलमी कंपनी का मोबाइल एयरटेल का सिम लगा एवं एक काला रंग लकड़ी का मुड़ा फोल्डर चाकू एवं नगद 100-100 का 4 नोट कुल ₹400 बरामद को निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. वही इसके आगे की कार्यवाइ की जा रही है.

0Shares