Chhapra: बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। कर्नाटक विधान सभा चुनाव में कांग्रेस के घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन किए जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर समाज को बांटने और उन्माद फैलाने वालों के खिलाफ करवाई होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केवल बजरंग दल ही नही बल्कि पीएफआई पर भी बैन लगाने की बातें कही है। उन्होंने कहा कि हालाकि कर्नाटक में जैसे हालात होंगे उसी आधार पर वहां के नेताओं ने अपने घोषणा पत्र में इसे शामिल किया होगा। बिहार के सवाल पर उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर लोगों की भावना से खेलकर राजनीति करने वालों के खिलाफ कानून संगत कार्रवाई होगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा को हराने के लिए वोटों के बिखराव को रोकने के लिए नीतीश कुमार विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर भाजपा के विरुद्ध मोर्चा बनाने में जुटे हैं.

मंत्री अशोक चौधरी एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंचे थे।

इस दौरान जदयू के नेता दिनेश सिंह, बैद्यनाथ सिंह विकल आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम क्षेत्र के आमजन की समस्या के रू-ब-रू होने हेतु नगर निगम के आयुक्त सुमित कुमार (IAS) ने नई पहल की है।

नगर निगम द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जन साक्षात्कार कार्यक्रम के तहत आम लोगों से उनकी समस्याओं को जाना जाएगा।

नगर आयुक्त के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जन साक्षात्कार के समय उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, कुन्दन कुमार, सहायक अभियंता (यांत्रिक), नवीन कुमार, कनीय अभियंता, अभय कुमार, कनीय अभियंता उपस्थित रहेंगे।

साथ ही असगर अली कार्यवाह लिपिक एवं अनुप कुमार, कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा जन साक्षात्कार के समय प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों को पंजीबद्ध किया जायेगा।

इसके साथ ही जन साक्षात्कार में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन एवं क्रियान्वयन के बिन्दु पर प्रत्येक बुधवार को होने वाली समन्वय समिति की बैठक में समीक्षा की जायेगी।

0Shares

Chhapra: बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत विभिन्न अपीलाथिॅयों के द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में जिलाधिकारी अमन समीर ने की।
इस दौरान लोक शिकायत निवारण से संबंधित कुल 12 मामलों की सुनवाई कार्यालय कक्ष में उपस्थित एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों के साथ की गई। इनमें से 4 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 8 मामलों पर वरीय पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है।
0Shares

Chhapra: जिले के लगभग सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के द्वारा लोन मेला का आयोजन 26 मई को एकता भवन में  किया जाएगा। मेले में बैंक के द्वारा दिये जाने वाले सभी तरह के लोन जिसमें सरकारी सब्सिडी वाले लोन के साथ (पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन आदि देने की व्यवस्था की जाएगी।

मेला के आयोजन हेतु किये जा रहे तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में आहूत की गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोन मेला में भाग लेने वाले सभी बैंक आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दें। मेला में सभी तरह के बैंक से लोन लेने में आनेवाली परेशानियों के बारे में शिकायत पेटिका रखने को भी निदेशित किया गया। ताकि लोन लेने हेतु इच्छुक व्यक्तियों के परेशानी का हल निकाला जा सके। मेला के प्रवेश द्वार के समीप हेल्प डेस्क की व्यवस्था करने को कहा गया। जहाँ मेले के बारे मे सभी जानकारी एक जगह पर ही उपलब्ध करायी जाएगी। सभी बैंक अपने-अपने बैंक से संबंधित सभी तरह के लोन की विस्तृत जानकारी फ्लैक्स एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचारित करेंगे।

उद्योग विभाग बैंक से लोन प्राप्त कर सफल रुप से उद्योग चलाने वालों को आमंत्रित करेगा। वे अन्य लोगों को प्रेरित करेंगे। मेले में कृषि, मत्स्य, डेयरी, बागवानी से संबंधित सब्सिडी वाले लोन की भी जानकारी देने के साथ लोन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मेला में आने वाले लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में सहायता हेतु मिलने वाली राशि की जानकारी आसान तरीके से दी जाएगी। सभी बैंक अपने-अपने बैंक में प्रयुक्त किये जा रहे नवीनतम तकनीक, ऐप की जानकारी मेला में आनेवाले लोगों को देंगे। वर्तमान समय में साइबर क्राईम में अप्रत्याशित बढ़ातरी को देखेत हुए साइबर सिक्योरिटी से संबंधित जानकारी विशेषज्ञ के द्वारा देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

जिलाधिकारी के द्वारा प्रत्येक महीने इस तरह के लोन मेले को आयोजित करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश अग्रणी बैंक प्रबंधक सारण को दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अग्रणी बैंक प्रबंधक सारण, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, बैंक के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: महाराणा प्रताप की जयंती भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष राजेश फैशन के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। 

कार्यक्रम में मुख्य वक्ता पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद एवं अशोक कुमार थे। रणजीत कुमार सिंह अपने कहा कि महाराणा प्रताप भारत के स्वाभिमान हैं। आज भी भारत के युवाओं के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।

वहीं अशोक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि महाराणा प्रताप के सपनों के भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे हैं। आज भारत को सशक्त, स्वाभिमानी, शक्तिशाली बनाने का काम कर रहे हैं। 

कार्यक्रम में जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धमेंद्र साह, शत्रुघ्न भगत, रंजन यादव, अनु सिंह आदि उपस्थित थे। 

0Shares

Chhapra: गंगा, सरयू और सोन के संगम पर स्थित विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक धरोहर सारण के चिरांद महोत्सव में इस वर्ष प्रकृति के सान्निध्य में विकास की संस्कृति जीवंत होगी। डेढ़ दशक की अनवरत यात्रा के बाद चिरांद महोत्सव में गंगा महाआरती, गंगा गरिमा रक्षा संकल्प के साथ सारण के लोक व शास्त्रीय कलाकार गंगा के आंचल में पलने वाली समृद्ध सभ्यता व जीवन पद्धति से साक्षात्कार करायेगे।

ज्येष्ठ पूर्णिमा को होने वाला यह आयोजन इस वर्ष 3 जून 23 को होगा। आयोजन की तैयारी को लेकर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष व चिरांद विकास परिषद के संस्थापक सदस्य राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को चिरांद में एक बैठक हुई जिसमें इस वार्षिकोत्सव को गंगा गरिमा व पर्यावरण रक्षा संकल्प पर्व के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने आयोजन के उद्येश्यों का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि चिरांद एक ऐसा प्राचीन स्थल है जहां जल संरक्षण एवं प्रकृति कह अनुकूलता के साथ सुखद एवं आनंदपूर्ण जीवन व्यवस्था का प्रमाण मिला है। ऐसी विरासत के साथ हम गंगा व इसकी सहायक नदियों के समक्ष आए अस्तित्व संकट का समाधान करने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। यह महान कार्य गंगा के सहारे जीवन वसर करने वाले किसानों, गोपालकों, नाविकों व मजदूरों के सहयोग के बिना संभव नहीं है। अपने इस अभियान में हम इनके साथ-साथ विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों, विद्यालयों एवं स्थानीय स्वशासन इकाइयों को भी शामिल करेंगे।

छपरा के सुविख्यात संगीतज्ञ धनंजय मिश्र के मार्गदर्शन में सारण के कलाकार चिरांद व गंगा को लेकर चलने वाले इस अभियान के लिए लोक चेतना जागृत करने वाले कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। सोशल मीडिया के सहारे इन प्रस्तुतियों को देश-विदेश के लोगों तक पहुंचाकर एक सामाजिक व बौद्धिक वातावरण का निर्माण की पहल करेंगे जिससे पर्यावरण संरक्षण के इस अभियान को बल मिले।

file photo 

0Shares

Chhapra: अवैध खनन और भंडारण,ओवरलोड बालू के परिवहन के रोकथाम को लेकर जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के संयुक्त नेतृत्व में डोरीगंज थाना अंतर्गत दरियावगंज, बंगाली घाट, लोदीपुर इलाकों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया.

इस दौरान प्रशासन ने 21 ट्रक, 9 लोडर, 4 ट्रैक्टर को जब्त किया. जबकि 24 लोगों की गिरफ्तारी की गयी।

बालू के अवैध खनन भंडारण एवं ओवरलोड वाहनों के साथ परिवहन करने वाले लोगों पर एफ एफ आई आर दर्ज करने के साथ-साथ बालू भंडारण वाले स्थलों के जमीन मालिकों पर भी एफ आई आर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इसमें लोदीपुर में 19 जमीन मालिक, चिरांद बदलपुरा में 38 एवं ब्रह्मपुरा में 14 जमीन मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। करोड़ों रुपए के बालू को जब्त करने के साथ खनन विभाग एवं परिवहन विभाग के द्वारा करोड़ों रुपए का जुर्माना, दंड भी लगाया गया है।

इस संबंध में जिला पदाधिकारी सारण ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई लगातार तब तक की जाती रहेगी जब तक कि अवैध बालू का भंडारण, परिवहन पूरी तरह बंद ना हो जाए।

अभियान सुबह 4:00 बजे से लगभग 12:00 अपराहन तक किया गया।

0Shares

छपरा में मनाया गया विश्व रेडक्रॉस दिवस

छपरा : विश्व रेडक्रॉस दिवस प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी मनाया गया. रेडक्रॉस दिवस 8 मई को मनाया जाता है. छपरा में भी रेड क्रॉस दिवस सादगी पूर्ण तरीके से होली क्रॉस कैम्पस में मनाया गया.

8 मई को स्विटजरलैंड के नागरिक हेनरी डूनान्त का जन्म दिवस है. 1863 में हेनरी ने मानवीय सेवेदनाओं के कारण, मानवीय सहायता के लिए रेडक्रॉस आंदोलन प्रारम्भ किया. जो धीरे-धीरे पूरे विश्व में सहायक संस्था के रूप में स्थापित हो गया. संकट के समय स्वास्थ्य सेवा के लिए यह एक उपयोगी संस्था साबित हो रहा है.

रेडक्रॉस चाहे बीमारी हो या सूखा या सडक दुर्घटना हो या प्राकृतिक आपदा, आतंकी हमला हो या युद्ध, रेडक्रॉस संस्था की गाड़ी स्वास्थ्य सहायता (सामग्री लेकर हर जगह अपनी उपस्थिति दिखाती है.

दुनिया भर में लगभग 200 रेडक्रॉस संस्थाएँ है जो संकटकाल में मानवीय सहायता प्रदान करती हैं. सारण जिला रेड क्रॉस संस्था उसकी इकाई है. प्रत्येक वर्ष, संस्था, मानव स्वास्थ्य जाँच, प्राकृतिक आपदा में कंबल वितरण, (खाने पीने का समान प्रदान करना, आग से प्रभावित लोगों को खाना बनाने वाला कीट प्रदान करन, बाढ़ के दिनों में भी आम जन को खाना बनाने वाला किट प्रदान करना आदि प्रमुख कार्य है.

उक्त अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह, अमन राज, अमन सिंह , डा ज्वेल पैट्रिक, प्रणव आदि लोग मौजूद थे.

0Shares

टीडीसी प्रथम वर्ष सत्र 2021-24 की परीक्षा में 28 निष्कासित

Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा टीडीसी पार्ट वन के एग्जाम का निरीक्षण कुलपति द्वारा किया किया. इस दौरान छपरा, सिवान एवं गोपालगंज तीनों जिलों में कुल 28 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया.

जेपी विवि के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली द्वारा रामजयपाल महाविद्यालय में औचक निरीक्षण किया. कुलपति पूर्व में ही सभी छात्र एवं अभिभावकों से सहयोग करने की अपील कर चुके हैं और इसका प्रभाव भी दिखने लगा है.

शनिवार को छपरा से 17, सीवान 6 और गोपालगंज से कुल 5 निष्कासन हुआ.

इस अवसर पर प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद, प्रोफेसर इरफान अली प्राचार्य रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु लखनऊ मण्डल के गोरखपुर कैण्ट स्टेशन पर इंजीनियरिंग कार्य हेतु दिये गये ब्लाक की अवधि बढ़ाये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.

निरस्तीकरण

– गोरखपुर एवं छपरा से 06 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 05156/05155 गोरखपुर-छपरा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी । 

– वाराणसी सिटी 07 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– गोरखपुर से 08 एवं 09 मई,2023 को चलने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– वाराणसी सिटी से 07 एवं 08 मई,2023 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– गोरखपुर से 07 से 09 मई,2023 तक चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

– प्रयागराज रामबाग एवं मुजफ्फरपुर से 08 मई,2023 को चलने वाली 12538/12537 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी । 

0Shares

पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल चैंपियनशिप 2023 का हुआ शुभारंभ

8 राज्य के प्रतिभागी इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुए शामिल

छपरा: पांचवा राष्ट्रीय आइन बॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल चांदमारी रोड के खेल मैदान में शनिवार को शुभारंभ हुआ।इस राष्ट्रीय खेल का विधिवत उद्घाटन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० फारूक अली एवं मुख्य संरक्षक सह चेयरमैन सीपीएस ग्रुप डॉ० हरेंद्र सिंह,एसडीएस महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह,ई० ललित सिंह,ई०चांदनी प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा की इस तरह के नए खेल का बढ़ावा देना स्थानीय स्तर में बच्चों को प्रतिभाओं को निखरेगा और विभिन्न प्रदेश के आए हुए खिलाड़ियों को अपने और विश्वविद्यालय के तरह से स्वागत किया।

वहीं मुख्य संरक्षक सह सीपीएस ग्रुप के चैयरमैन डॉ० हरेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि इस राष्ट्रीय खेल में पूरे देश से 8 राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमें 6 पुरुष तथा 6 महिला होती हैं।प्रत्येक खेल का समय 10 मिनट का होता है।

0Shares

यातायात को सुगम बनाने, जाम से मुक्ति के लिए परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लावें: डीएम

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिले में चल रहे विकासात्मक कार्यो की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी।

बैठक में विभिन्न कार्य एजेंसीयों को आपस में समन्वय स्थापित कर तेजी से कार्यों को सम्पादित करने का निदेश दिया गया। नमामि गंगे, अमृत जल योजना, गैस पाइप लाइन बिछाने वाले एजेन्सियों को अपने-अपने एजेंसी के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी एक दूसरे को देने के साथ आपसी समन्वय के साथ कार्य पूर्ण करने को कहा गया। ताकि लक्षित कार्य में अनाआवश्यक विलंब एवं नुकसान ना हो।

जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को लंबित भुगतान हेतु लगातार विशेष कैम्प का आयोजन संबंधित क्षेत्र में करने को कहा गया। सभी कार्य एजेंसी को अपने विभाग की सबसे अधिक अतिक्रमण वाले स्थल को चिन्हित कर नाम भेजने को कहा गया। ताकि वहाँ प्रमुखता से अतिक्रमण हटवाया जा सके ताकि आम जनों को जाम से मुक्ति मिल सके। निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। जल्द ही पुनः सभी कार्य विभागों के बीच समन्वय हेतु बैठक बुलाकर दिये गये निदेश की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, सभी कार्य विभाग के अभियंतागण एवं कार्यकारी एजेंसी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

0Shares