Chhapra: छपरा जंक्शन पर शुक्रवार को पवन एक्सप्रेस के यात्रियों के हंगामा किया। बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन Platform नंबर तीन पर आकार लगी यात्री हंगामा करने लगे। यात्रियों कि शिकायत थी कि ट्रेन के AC कोच  B 2 का एसी काम नही कर रहा है। जिसे ठीक करने को लेकर यात्री नाराज थे।
यात्रियों के हँगामें के बाद वहाँ रेल के अधिकारी और RPF के जवान पहुंचे। यात्री समस्या का समाधान करने या बोगी को बदलने की मांग पर अड़े थें। बोगी को बदलने में रैलकर्मियों ने असमर्थता जताई।  काफी समय था नोकझोंक के बाद रेलकर्मियों ने नाराज यात्रियों को समझा बुझाकर ट्रेन को रवाना कराया.
0Shares

केंद्र भेज रहा 5 किलो राशन बिहार में लाभुक को मिल रहा 4 किलो राशन, गरीबों के पेट की रोटी काटी जा रही है यह राज्य का दुर्भाग्य

Chhapra: भारत सरकार के उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास, राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति बिहार दौरे पर है. शुक्रवार को छपरा पहुंची राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास संबंधी मामलों में राज्य में लचर स्थिति पर सरकार को घेरा.

राज्य के लाभुकों के लिए राशन वितरण, शौचालय निर्माण और आवास निर्माण में व्याप्त भ्रष्टाचार में सरकार को घेरते हुए उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार संभालने की नसीहत भी दी डाली.

साध्वी ने कहा कि बिहार में गरीबों की हकमारी हो रही है. राज्य के गरीब लाभुकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा 5 किलो अनाज भेजा जाता है लेकिन बिहार और पश्चिम बंगाल में की गरीब जनता को 4 किलो अनाज दिया जाता है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि वह विगत 3 दिनों से लगातार बिहार में 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत भ्रमण कर रहे हैं और हर जगह उन्हें यह जानकारी मिल रही है कि लाभुकों को 4 किलो ही अनाज दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में यह खेल हो रहा है और यह एक बड़ा घोटाला है. बिना सरकार के नुमाइंदों के यह इतनी बड़ी कटौती नहीं की जा सकती है. गरीबों के पेट की रोटी काटी जा रही है यह राज्य का दुर्भाग्य है.

राज्य में केंद्र द्वारा शौचालय का पैसा दिया गया लेकिन शौचालय नहीं बना, केंद्र आवास के लिए पैसे भेज रही है लेकिन उसमें लाभुकों से पैसों की उगाही का काम किया जा रहा है. आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है, किसान सम्मान निधि की राशि खाते में आए इसके लिए राज्य सरकार की जिम्मेवारी बनती है कि वह किसानों का डाटा लेकर अपलोड करें. जब इतना काम राज्य सरकार से नही हो रहा है तो वह केंद्र सरकार का सपना छोड़ दें.

0Shares

छपरा से लोकमान्य तिलक समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि बढ़ाई गई

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 16 जून, 2023 को चलायी जाने वाली 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 23 जून, 2023 को एवं 18 जून, 2023 को चलायी जाने वाली 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 25 जून, 2023 को एक अतिरिक्त फेरे के लिये बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों की अत्यधिक मांग पर इस गाड़ी का संचलन 01 अतिरिक्त फेरें के लिये निम्नवत् बढ़ाया जा रहा है। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

यात्रियों की अत्यधिक मांग के फलस्वरूप अब 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 16 एवं 23 जून, 2023 को छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.20 बजे दूसरे दिन बादषाहनगर से 01.43 बजे, ऐषबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.15 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रागौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुँचेगी ।

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 एवं 25 जून, 2023 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, जबलपुर से 04.45 बजे, कटनी से 06.35 बजे, सतना से 08.35 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐषबाग से 19.25 बजे, बादषाहनगर से 19.47 बजे, गोण्डा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुँचेगी ।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 18 कोचों सहित कुल 20 लगाये जायेगे।

0Shares

सिनेमा हॉल में  फिल्म चल रही थी, तभी खिड़की पर आ गया बंदर, उसे देख हॉल में बैठे लोग जयश्रीराम के नारे लगाने लगे। 

दरअसल  में फिल्म  के शो के दौरान खिड़की पर एक बंदर आ गया। जो हॉल के अंदर झांकने लगा। इतने में किसी ने उसके उपर टॉर्च से रौशनी दी तो हॉल में बैठे सभी दर्शकों की नजर उस बंदर पर पड़ी। बंदर को देख सभी जयश्रीराम के नारे लगाने लगे। इसे महज एक संयोग ही कहेंगे, लेकिन लोग बंदर के यहाँ पहुँचने के अलग अलग मायने निकालने लगे। हालांकि यह वीडियो कहा का है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। 

देखिए वीडियो

0Shares

Chhapra: भीषण गर्मी एवं लू के प्रभाव को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 1 से कक्षा 12 की पढ़ाई को दिनांक 18 जून 2023 तक के लिए स्थगित रखने का आदेश जारी कर दिया है।

0Shares

सावधान! राहगीरों को मौत की दावत दे रहा मशरक नगर परिषद द्वारा जलाया जा रहा कूड़ा

Chhapra: सावधान! अगर आप अगर आप छपरा मसरख मुख्य मार्ग पर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन से यात्रा कर रहे हैं इस यात्रा के दौरान मसरख नगर परिषद क्षेत्र में हनुमानगंज से प्रवेश करते हैं आपको सतर्क रहने की जरूरत है वरना आपकी दुर्घटना के बाद जान भी जा सकती है.

छपरा मसरख मार्ग पर हनुमानगंज गांव से आ गए मुख्य मार्ग के बगल में ही विगत महीनों से मसरख नगर परिषद द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के पूरा कचड़ा लाकर फेंक दिया जा रहा है. इस रास्ते से होकर गुजरने वालों को दुर्गन से सांस लेने में परेशानी हो रही है, लेकिन हद तो तब हो जाती है जब इस कचरे के ढेर में आग लगा दी जाती है. आग लगने से पूरा वातावरण प्रदूषित होता है साथ ही साथ हवा के थपेड़ों पर आग से निकलने वाला धुआं मुख्य मार्ग पर ही पसरा रहता है.

इसके कारण मसरख से छपरा की तरफ आने एवं हनुमानगंज से मसरख की तरफ जाने के दौरान बीच सड़क पर धुए कि एक मजबूत दीवार बन जाती है. जिससे इधर के राहगीर उधर देख पाते हैं और ना ही उधर के राहगीर इधर देख पाते हैं. इस कारण इस स्थान पर दुर्घटना की शत प्रतिशत आशंका रहती है. कई बार मोटरसाइकिल चालक की टक्कर भी हो चुकी है, लेकिन नगर परिषद प्रशासन द्वारा इसके लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.

बताते चलें कि छपरा मसरख बालू ट्रक, ट्रैक्टर सवारी गाड़ी की आवाजाही पूरे दिन होती है. वही रात में ट्रक की संख्या दुगनी हो जाती है. कचरे में लगी आग के बाद निकलने वाले वाहन चालकों को सामने कुछ दिखाई नहीं दे पाता है जिससे अप्रिय घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़ी घटना घटित होने का इंतजार कर रही है. पूरे नगर परिषद क्षेत्र का कचड़ा यहां लाकर फेंका जा रहा है, वही उसमें आग भी लगाया जा रहा है. जिससे कि पूरी हवा प्रदूषित हो चुकी है. आस-पास के गांव में रहने वाले लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई हो रही है.

वही बगल में केंद्रीय विद्यालय ही अवस्थित है जिसमें गर्मी की छुट्टियों के बाद पठन-पाठन संचालित होने वाला है. प्रशासन को इस पर ध्यान देकर अभिलंब कचरा प्रबंधन के लिए प्रस्थान करते हुए इसका निष्पादन करने की योजना बनानी चाहिए.

0Shares

विभागीय प्रावधान के अनुरूप होगी महिला पर्यवेक्षिका की भर्ती, झांसे में ना आए अभ्यार्थी

Chhapra:  जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. सारण, कुमारी अनुपमा के द्वारा अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थियों को सूचित करते हुए बताया गया है कि सारण जिलान्तर्गत अनुबंध आधारित महिला पर्यवेक्षिका के सीधी भर्ती के माध्यम से रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों के ऑनलाईन आवेदन के आधार पर औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन, आपत्ति प्राप्ति हेतु जिले के सारण जिला के वेबसाईट saran.nic.in पर किया गया था।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई सी डी एस ने बताया कि ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही है कि अभ्यर्थियों को उक्त पद हेतु काउन्सिलिंग कराने तथा नियोजन कराने के नाम पर अवैध राशि की माँग अवांछित लोगों के द्वारा की जा रही है। इस संबंध में सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ऐसे गैर कानूनी कृत्य एवं अवांछित लोगों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

इस संबंध में पुनः सभी अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन से संबंधित किसी प्रकार के कॉल या व्यक्ति द्वारा सम्पर्क कर अवैध राशि की माँग किये जाने पर सर्तकता बरतते हुए ऐसे किसी भी प्रलोभन में नहीं फंसे । साथ ही पुनः यह स्पष्ट किया गया है कि उक्त चयन जिला स्तर पर ऑनलाईन निर्मित मेधा सूची एवं जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के द्वारा विभागीय प्रावधान के अनुरूप ही किया जायेगा।

0Shares

कृषि वानिकी योजना: 1.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य

Chhapra: पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार की ओर से किसानों की आमदनी बढ़ाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से कृषि वानिकी योजना का शुभारंभ किया गया है। सारण जिला में इस वित्तीय वर्ष 2023 -24 में किसानों की भूमि पर 1.50 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य रखा गया है।

कृषि वानिकी मृदा-प्रबन्धन की एक ऐसी पध्दति है जिसके अन्तर्गत एक ही भूखण्ड पर कृषि फसलें एवं बहुउद्देश्यीय वृक्षो झाड़ियों के उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन व्यवसाय को लगातार या मबध्द विधि से संरक्षित किया जाता है और इससे भूमि की उपजाऊ शक्ति में वृध्दि की जा सकती है।

जिले के एकमा, मांझी, जलालपुर, मशरख, मढ़ौरा, तरैया, अमनौर, परसा, सोनपुर, छपरा सदर प्रखण्डों में वन विभाग के पौधशाला में मुख्य प्रजाति क्रमशः महोगनी, सागवान, युकेलिप्टस, शीशम, कालाशीशम, अर्जुन, जामुन, सेमल इत्यादि के पौधे उपलब्ध है। इस योजना के तहत विभाग द्वारा किसानों से 10/- रू0 प्रति पौधा जमानत राशि के रूप में लिया जाता है तथा तीन वर्षों के पश्चात् पौधों की 50 प्रतिशत से अधिक उतरजीविता के आधार पर 60/- रू0 प्रति पौधा के दर से भुगतान किया जाता है। साथ हीं जमानत राशि भी किसानों को वापस कर दिया जाता है।

इस वर्ष किसानों को अन्य प्रजाति के पौधों के अतिरिक्त पॉप्लर एवं बांस के पौधों का भी किसानों की भूमि पर वृक्षारोण हेतु सरकार के द्वारा सुनहरा कदम उठाया गया है जिससे किसानों को कम समय में अधिक आर्थिक लाभ होगा। इस योजना में किसानों को सम्मिलित होने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30.06.2023 निर्धारित किया गया है। किसान पौधा लेने से संबंधित जानकरी हेतु मो0 नं0-7858998981 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कृषि-वन पध्दति: इस पध्दति में बहुउद्देश्यीय वृक्ष जैसे शीशम, सागौन, नीम, महोगनी, यूकेलिप्टस के साथ-साथ रिक्त स्थान में खरीफ में संकर वार, संकर बाजरा, अरहर, मूंग, उरद, लोबिया तथा रबी में गेहूँ, चना, सरसों और अलसी की खेती की जा सकती है . इस पध्दति के अपनाने से इमारती लकड़ी, जलाऊ लकड़ी, खाद्यान्न, दालें व तिलहनों की प्राप्ति होती है . पशुओं को चारा भी उपलब्ध होता है .

मेड़ों पर वृक्षारोपण- इस पध्दति ने खेतों के चारों ओर निर्मित मेड़ों पर जामुन, नीम, सहजन, महोगनी, पॉपुलर, सेमल इत्यादि की अतिरिक्त उपज प्राप्त् की जा सकती है . साथ ही चारा, ईंधन इमारती लकड़ी भी प्राप्त् होती हैं और भूमि सरंक्षण भी होता है .

कृषि-वानिकी से सम्बन्धित प्रमुख उद्योग:

1. कागज उद्योग- इस उद्योग में विभिन्न प्रकार के पौधों जैसे-बांस, पॉपलर, चीड़ इत्यादि का प्रयोग किया जाता है.

2. विभिन्न प्रकार के औषधीय वृक्षों को भी कृषि-वानिकी के अंतर्गत लगाया जाता है. जिनमें आंवला, बेल, अशोक, अर्जुन, नीम, करंज, हरड़, बहेड़ा इत्यादि प्रमुख हैं.

3. माचिस की तीली बनाने में प्रयोग किये जाने वाले वृक्षों में सेमल एवं पॉपलर प्रमुख हैं, इन्हें भी कृषि-वानिकी में उगाया जाता है.

4. कृषि-वानिकी पद्धति के अंतर्गत उगाये जाने वाले पौधों से ईधन के साथ-साथ बहुयोगी इमारती लकड़ी भी प्राप्त होती है . जिसका प्रयोग फर्नीचर, नाव, पानी के जहाज, खिलौनों इत्यादि में किया जाता है . इसमें साल, सागौन, शीशम, चीड़ इत्यादि की लकड़ियाँ प्रमुख रूप से उगायी की जाती हैं।

0Shares

Chhapra: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण  के द्वारा बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में दिनांक-18.06.2023 को पूर्वाह्न 10:00 बजे में Legal Awareness Programme on Bihar Victim Compensation Scheme-2014 हेतु एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन शेरपुर पंचायत, सदर छपरा, सारण में किया गया है।

जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

0Shares

पटना, 14 जून (हि.स.)। बिहार में रोहतास जिले के डेहरी शहर के अपह्त पिता-पुत्र व्यवसायी अपहरण मामले में तीन करोड़ की फिरौती की मांग अपराधियों ने की थी। पुलिस दबाव में आकर अपहृत को छोड़कर अपराधी फरार हो गए। अपहरण में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । इस घटना को अंजाम देने के लिए रोहतास, औरंगाबाद और झारखंड के अपराधी शामिल थे।

एसपी विनीत कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि पाली रोड के मोटर पार्ट्स व्यवसायी अख्तर हुसैन व आशिफ रजा को शनिवार रात अपने गांव औरंगाबाद जिले के बारुण थाना के सिरीस बाइक से लौटते समय अज्ञात अपराधियों ने सोन पुल से अपहरण कर लिया था। उसी रात पुलिस ने बाइक सोन पुल से बरामद किया था।

एसपी ने बताया कि परिजनों की सूचना के आधार पर डेहरी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया। अपहृत पिता पुत्र की बरामदगी व अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तारी को एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें जिला पुलिस व एसटीएफ भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने अपहृत व्यवसायी के पुत्र शादाब अख्तर के मोबाइल पर कॉल पर तीन करोड़ के फिरौती की मांग की।

औरंगाबाद और रोहतास पुलिस ने समन्वय स्थापित कर मामले की जांच शुरू की। इसमें एसआईटी व एसटीएफ के करीब 12 अधिकारी शामिल थे। उन्होंने बताया कि डेहरी नगर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो आदिल बेलाल के नेतृत्व में गठित टीम ने दबाव में अपहृत को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा तालाब में छोड़ दिया गया।

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के रहने वाले अशोक साह उर्फ अशोक मास्टर और सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले छोटू राम शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपितों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। छोटू राम पर बिहार के रोहतास जिले के अलावा यूपी के जौनपुर, गाजीपुर सहित अन्य जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपितों के पास से घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल हुई अपाची मोटरसाइकिल, चार मोबाइल, अपहरण के लिए बनाया गया रूट चार्ट सहित घटना का लिखा ब्योरा भी बरामद किया गया है। एसआईटी को डीआईयू टीम और एसटीएफ पटना का भी सहयोग मिला है। घटना में शामिल अशोक साह के दिए सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना में रोहतास, औरंगाबाद के अलावा झारखंड के 13 अपराधी शामिल थे।

0Shares

जन समस्याओं का त्वरित निपटारा हो: जिला पदाधिकारी

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में मढ़ौरा प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ संभावित बाढ़- सुखाड़ आपदा के पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड सभागार में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं जनसमस्याओं को भी सुना।

प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की जनसमस्याओं का निपटारा पंचायत, प्रखंड अथवा अनुमंडल स्तर से यथासंभव निष्पादित किया जाए। साथ ही ऐसी समस्याएं जो इससे ऊपर स्तर की हो उसे जिला भेजा जाए ताकि जन समस्याओं का निपटारा स समय किया जा सके। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि वह स्वयं पंचायतों में भी जाकर जन समस्याओं को सुनेंगे और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर सुचारू रूप से लाने का कार्य करेंगे।

जिसमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी अति आवश्यक है। क्योंकि जनप्रतिनिधियों के सहभागिता से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फलाफल एवं गुणवत्ता अच्छी होती है।

बैठक में प्रखंड के प्रमुख, सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य जिला परिषद सदस्य, नगर पंचायत के मुख्य पार्षद उपस्थित थे। बैठक में जनप्रतिनिधियों में काफी उत्साह देखा गया।

बैठक के पश्चात प्रखंड परिसर में जिला पदाधिकारी के द्वारा वृक्षारोपण का कार्य भी किया गया। प्रखंड में पहुंचे आम जनों से मिलकर जनसमस्याओं की जानकारी भी ली गई।

0Shares

अमनौर प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण कै क्रम में जिलाधिकारी ने किया जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ पर प्रखण्ड सभागार, अमनौर में जिला परिषद, प्रमुख, पंचायत समिति एवं मुखिया के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी, मढौरा, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड के अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात जिला पदाधिकारी उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से बाढ़-सुखाड़, पेंशन, राशन कार्ड, विधि व्यवस्था, आपदा के कारण मृत्युपरान्त मुआवजा राशि और श्रम विभाग एवं मनरेगा के कार्य से संबंधित समस्याओं से रूबरू हुए। जिला पदाधिकारी ने प्रखण्ड में कार्यरत पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों में आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को संपन्न करने की आवश्यकता बताई ।

जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक तीन माह पर इस तरह की बैठक प्रखण्ड स्तर पर करने की बात बतायी गयी। बैठक के पश्चात जिला पदाधिकारी ने अमनौर प्रखंड का निरीक्षण भी किया निरीक्षण उपरांत प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यरत कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

0Shares