निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या निजात के लिए डीएम की मैराथन, स्थलीय निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

Chhapra: डीएम अमन समीर के द्वारा छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को देखते हुए जल निकासी में आ रहे व्यवधानों की पहचान कर उनके निराकरण हेतु पहल करने के निमित स्थल भ्रमण किया गया।

जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल छपरा, ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल छपरा-01, वरीय परियोजना अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, बुडको के अभियंता, अंचलाधिकारी सदर, रेलवे के अधिकारी एवं नगर निगम छपरा के अभियंता एवं कर्मीगण उपस्थित थे.

निरीक्षण के क्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी, भगवान बाजार थाना रोड पहुँचे, वहाँ नालों की नियमित सफाई हेतु नगर आयुक्त को दिशा-निर्देश दिया गया। क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण पथ निर्माण विभाग को करवाने हेतु निदेशित किया गया। स्टेशन रोड के अंतिम छोर पर पाया गया कि स्टेशन रोड के पश्चिम दिशा में रेलवे के द्वारा दीवार बनाकर नाला को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसके कारण नाले की सफाई में समस्या आ रही है। दीवार को रेलवे एवं नगर निगम के सहयोग से तोड़ने का निदेश दिया गया।

स्टेशन रोड से आर.पी.एफ बैरक होते हुए सहायक विद्यत मंडल इंजीनियर तक के नाला को रेलवे द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया।

बीच-बीच में रेलवे द्वारा निर्मित नालों की नियमित सफाई नहीं होने के कारण जल निकासी में समस्या की बात बतायी गयी।

इस पर जिलाधिकारी के द्वारा नालों की तत्काल सफाई करवाने का निदेश रेलवे को दिया गया। बिन टोली रोड के किनारे बुढिया माई मंदिर के सामने नाला को रेलवे के द्वारा बंद कर देने से उत्पन्न स्थिति पर रेलवे द्वारा ह्यूम पाइप लगाकर तत्काल मुख्य नाला के प्रवाह को चालू करवाने का निदेश दिया गया। बिन टोली में बने पुलिया से जल निकासी हेतु ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। जगदम्ब कॉलेज ढाला रोड आर.डी.एस. पब्लिक स्कूल के सामने बंद हयूम पाइप को नगर निगम द्वारा चालू कर नाला की सफाई करवाने का निदेश दिया गया।

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता का पूराने ह्यूम पाइप को हटवाने का निदेश दिया गया।

साधनापुरी रेलवे पुलिया जाम रहने के कारण पानी का प्रवाह अवरुद्ध पाया गया। इस पर रेलवे द्वारा पुलिया की सफाई एवं गेट मरम्मति करवाने का निदेश दिया गया। रेलवे पुलिया से सारण एकेडमी ढाला तक रेलवे लाइन के किनारे जलकुम्भी एवं जाम को बुडको के द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया। इसमें रेलवे के अंतर्गत पड़ने वाले नाला की सफाई रेलवे को करवाने का निदेश दिया गया। साढ़ा ढाला फ्लाईओवर के नीचे रेलवे के पुलिया को रेलवे द्वारा सफाई करवाने एवं पुलिया के मुहाने पर नगर निगम द्वारा सफाई करवाने का निदेश दिया गया। साढ़ा ढाला रोड मे दुकान के नीचे बने नाला की सफाई बुडको द्वारा करवाने का निदेश दिया गया। मौना मोहन नगर से साढ़ा ढाला रेलवे लाइन पुलिया तक नाला की सफाई रेलवे के द्वारा अथवा छपरा नगर निगम के संसाधन को ले जाने हेत आवश्यक रास्ता उपलब्ध करवाने का निदेश रेलवे को दिया गया।

जिलाधिकारी के द्वारा स्पष्ट एवं सख्त लहजों में निदेश देते हुए कहा गया कि दिये गये निर्देशालोक में सभी विभागों को तत्पर होकर समन्वय स्थापित कर साफ-सफाई का कार्य हर हाल में सुनिश्चित करना होगा। तभी नगर को जलजमाव से निजात दिलाया जा सकेगा।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के अंतर्गत शहर के मौना बाजार में सघन छापेमारी की गई।

छापेमारी में कई दुकानों से एकल उपयोग प्लास्टिक जैसे कि थर्माकोल के प्लेट, प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास एवं पॉलिथीन बैग को ज़ब्त किया गया।

इस अभियान के तहत तकरीबन 100 किलो एकल उपयोग प्लास्टिक ज़ब्त किया गया। इसके साथ ही दुकानदारों से ₹8100 का जुर्माना वसूला गया।

छापेमारी में पर्यावरण पदाधिकारी दीपक विशाल, रविशंकर, अरविंद, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर नितेश चौहान, नसीम आरिफ, अभिनव कुमार, सुनील यादव व थाना के पुलिस अफसर व सशस्त्र पुलिस बल और निगम के कई कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के भगवान बाज़ार थानान्तर्गत डकैती का योजना बना रहे 6 अपराधियों को अवैध अग्नेयशास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

इस संबंध में सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक 07.07.2023 को भगवान बाजार थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ब्रह्मपुर पुल ढाला स्थित रविकिशन उर्फ लालू, पिता स्व० मदन साह के घर पर कुछ अपराधकर्मी अवैध अग्नेयशास्त्र के साथ इकट्ठा हुए हैं, जो डकैती की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है।

उक्त गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी के क्रम में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से 6 मोबाइल, 2 देशी कट्टा एवं 2 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

पूछ-ताछ एवं जाँच के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा दिनांक 25.06.23 को भगवान बाजार थाना कांड संख्या 264/ 23 में ग्राम-श्यामचक नियर जगलाल कॉलेज के पास स्थित एक घर में चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गयी तथा उनके पास से चोरी की गयी एक मोबाइल, एक सोने का मंगलसूत्र, दो सोने का अंगूठी – एवं नगद राशि रु०-36670/ बरामद किया गया।

इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 281/23, दिनांक 07.07.23, धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने इस मामले में 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार

1. रविकिशन उर्फ लालू, पिता स्व० मदन साह, सा०- ब्रह्मपुर पुल ढाला, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण

2. ऋतिक चौधरी, पिता- छट्टू चौधरी, सा०- ब्रहमपुर पुल ढाला, थाना- भगवान बाज़ार, जिला- सारण

3. मुकेश कुमार, पिता- नन्द कुमार सोनी, सा०- बड़ा ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला- सारण 4. मुन्ना कुमार यादव, पिता- राजनाथ राय, सा० नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण 5. गुलशन कुमार, पिता सुरेन्द्र राय, सा०- नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला सारण

6. राहुल कुमार,पिता-स्व० कामोद राय, सा०- नई बस्ती ब्रह्मपुर, थाना- भगवान बाज़ार, जिला – सारण

को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त गुलशन कुमार का अपराधिक इतिहास :- भगवान बाजार थाना कांड संख्या- 469/22, दिनांक-02.10.22 धारा 379 भा० द०वि० है.

0Shares

Chhapra: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोर लेन वाटर पार्क के पास पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

बताया जाता है कि गोपालगंज पुलिस कुछ अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा कर रही थी। इसी बीच मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाटर पार्क के पास अपराधियों ने वाहन को रोका जिसके बाद गोपालगंज पुलिस ने मुफस्सिल थाना पुलिस के सहयोग से उन्हें पकड़ना चाहा. जिस पर अपराधी पास के गांव में भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने 3 अपराधियों को दौरा कर पकड़ लिया।  वहीं कुछ भागने में सफल रहे.

बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी शातिर अपराधी हैं। गोपालगंज पुलिस ने उन्हे अपनी अभिरक्षा में ले लिया है।

0Shares

Chhapra: सारण जिले के गरखा थन क्षेत्र में ट्रक के ठोकर से पुलिस वाहन में सवार एक होम गार्ड की मौत हो गई। जबकि  दो अन्य जवान घायल हो गए हैं। हादसा शुक्रवार रात्रि को तब हुआ जब पुलिस वाहन गस्ति पर थी।  

इस दुर्घटना में नगरा निवासी होम गार्ड जवान तारकेश्वर प्रसाद पिता किसुन साह की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य होम गार्ड जवान चंचल कुमार और अजय कुमार सिंह घायल हैं जिनका इलाज सादर अस्पताल में चल रहा है।    

इस घटना के बाद से होम गार्ड संघ में आक्रोश व्याप्त है। होम गार्ड के जवानों का कहना है कि लगातार होम गार्ड के जवानों की मौत हो रही है। इसपर अंकुश नहीं लगाया गया तो आंदोलन को बढ़ी होंगे।    

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा इस वर्ष गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम 3 जुलाई से 16 जुलाई के बीच संपन्न किया जाएगा । इसी क्रम में 7 जुलाई को गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम भगवान बाजार स्थित स्नेही भवन में आयोजित किया गया है। 

जिला कार्रवाह सरोज ने बताया कि गुरु दक्षिण कार्यक्रम का आयोजन छपरा में श्रावण कृष्ण पंचमी, शुक्रवार (7 जुलाई, 2023) को सायं 5:00 बजे से स्नेही भवन, भगवान बाजार में होगा।  इस अवसर पर संघ के सह क्षेत्र प्रचारक  रामकुमार का बौद्धिक स्वयंसेवकों को सुनने को मिलेगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से  गुरु दक्षिणा में सम्मिलित होकर अपना समर्पण करने का आग्रह किया है। 

0Shares

बीआरसी में BRP की बहाली, सेवानिवृत शिक्षकों का होगा चयन मिलेंगे 20 हजार प्रतिमाह, पढ़ें पूरी खबर

Chhapra: राज्य के 537 बीआरसी यानी प्रखंड संसाधन केंद्र पर बीआरपी की बहाली होगी. चयनित बीआरपी को 20 हजार प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. इस आशय से संबंधित पत्र निर्गत हो चुका है. हालाकि यह चयन डीईओ द्वारा किया जायेगा. जिसमे सिर्फ 65 वर्ष तक की आयु वाले सेवानिवृत शिक्षक ही शामिल हो सकेंगे.

बिहार शिक्षा परियोजना ने इसके लिए गाइड लाइन जारी कर दिया है. चयन का अधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुए एक चयन कमिटी बनाई जानी है. जिसमे पत्र के आलोक में अर्हता पूरी करने वाले सेवा निवृत शिक्षकों को ही चयनित किया जायेगा. इस चयन के लिए 31 जुलाई आखिरी तिथि है.

चयन के लिए सभी प्रखंड में 3 पद निर्धारित है जिनके लिए बीईओ द्वारा पैनल निर्माण कर जिला को भेजा जायेगा. 3 पदो पर एक प्राथमिक, एक उच्च और एक माध्यमिक विद्यालय के सेवा निवृत शिक्षक चयनित होंगे.

0Shares

छपरा के विवेकानंद इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में मनाई गई डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती

Chhapra: सारण के फार्मेसी संस्थान विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में गुरूवार को संस्थान के सभी सदस्यों के बीच भारतीय जनसंघ के पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक, रिविलगंज प्रखण्ड प्रमुख सह प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य डॉ० राहुल राज ने डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। ततपश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें स्मरण किया।

इस दौरान निदेशक के साथ-साथ विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक, प्राचार्य तथा अन्य सभी कर्मचारीगणो ने भी क्रमानुसार डॉ० मुखर्जी को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया।

श्रद्धा सुमन अर्पण के पश्चात डॉ० राहुल राज ने अपने मंतव्यों में कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय जनसंघ पार्टी के पहले अध्यक्ष रहे हैं, जिनका जन्म 06 जुलाई 1901 को कोलकाता में हुआ था और इनकी मृत्यु 51 वर्ष की आयु में वर्ष 1953 में 23 जून को कारावास में हुई थी, जिस दिन को आज भी भाजपा बलिदान दिवस के रूप में मानती आ रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि वे एक भारतीय राजनीतिज्ञ, बैरिस्टर और शिक्षाविद भी थे जिन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया।

उपस्थित शिक्षको ने अपने सम्बोधन में कहा कि वर्ष 1934 में 33 वर्ष की आयु में, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने। इस दौरान विद्यालय परिसर में उपस्थित सभी सदस्यों ने मुखर्जी को याद करते हुए उनके जीवन काल, संघर्ष और बलिदान को याद किया।।

0Shares

सरकारी शिक्षकों का बनेगा आईकार्ड, डीपीओ ने जारी किया आदेश

Chhapra: जिले के सरकारी विद्यालय के शिक्षक अब प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की तरह आईकार्ड लगाकर स्कूलों में जायेगे. इस आशय से संबंधित पत्र जारी करते हुए डीपीओ ने सभी बीईओ कार्यालय में प्रपत्र जमा करने का निर्देश दिया है.

डीपीओ ने एक प्रपत्र जारी करते हुए सभी प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय के सभी शिक्षकों से प्रपत्र भरकर तीन दिनों के अंदर बीइओ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है.

वही डीपीओ ने बीईओ को निर्देश दिया है कि चार दिनों के अंदर विद्यालयों से प्राप्त प्रपत्र को जिला कार्यालय में उपलब्ध करावे.

0Shares

Chhapra: प्रायः ऐसा पाया जा रहा है कि भूमि विवाद के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या तो होती ही है. साथ ही साथ कई आपराधिक घटनाओं के मूल में भी भूमि विवाद ही होता है। भूमि विवादों के निराकरण हेतु विभागीय निदेशानुसार प्रत्येक थाना पर प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद संबंधी मामलों की सुनवाई अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष के स्तर पर एवं प्रत्येक 15 दिनों पर अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारीगण के स्तर से की जाती है।
जिला स्तर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा भूमि विवाद संबंधी मामलों की मासिक समीक्षा की जाती है। परन्तु यह पाया जा रहा है कि प्रत्येक दिन जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष भूमि विवाद संबंधी मामले लगातार आते रहते हैं, जिसमें कुछ गंभीर प्रकृति अर्थात अवैध कब्जा, अवैध निर्माण, जातिगत हिंसा उत्पन्न कराने वाले, साम्प्रदायिक विवाद फैलाने वाले आदि-आदि होते हैं, जिनका त्वरित निष्पादन करना बहुत ही आवश्यक है। इन्हीं सब वास्तविकताओं के आलोक में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सारण प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को मध्याह्न 12.00 बजे से अपराह्न 02:00 बजे तक भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारा हेतु जनता दरबार में उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस क्रम में प्रथम जनता दरबार दिनांक 14.07.2023 को मध्याह्न 12.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जनता दरबार के निर्धारित समय पर सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने अनुमण्डल, प्रखंड मुख्यालय के वीडियो क्रॉफेसिंग कक्ष में ऑनलाइन उपस्थित रहेंगे। बताया गया कि जनता दरबार में आवेदनों की समीक्षा दो श्रेणियों में की जाएगी।
विगत माह में सभी माध्यमों से प्राप्त आवेदनों को संवेदनशीलता के आधार पर वर्गीकृत करते हुए कम से कम 40 आवेदनों को चिन्हित किया जाएगा जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त कम से कम 20 आवेदन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त कम से कम 20 आवेदन शामिल होंगे। अपर समाहर्त्ता, सारण सभी आवेदनों के संबंध में संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी स्तर से एवं अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष स्तर से कृत कार्रवाई का प्रतिवेदन संकलित करते हुए समीक्षा बैठक में प्रस्तुत करेंगे।
प्रस्तावित तिथि एवं समय पर आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित मामलों में दिए गए निदेशों के अनुपालन की समीक्षा अपर समाहर्त्ता, सारण द्वारा साप्ताहिक रूप से की जाएगी।
0Shares

Chhapra: बिहार सरकार द्वारा शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई, नियोजित शिक्षकों को पूर्ण सरकारी शिक्षक का दर्जा व सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ में 13 जुलाई को गांधी मैदान से चलकर विधानसभा तक पैदल मार्च करेगी।

उक्त बातें विधायक जनक सिंह ने प्रेस वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के गलत निर्णय के कारण है अपनी मांगों को लेकर धरना देने पटना पहुंचे शिक्षक अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज कर उनकी बुरी तरह पिटाई की गई। उन्होंने यह भी कहा कि जब शिक्षक पात्रता परीक्षा पास अभ्यर्थी को भी बीपीएससी का परीक्षा पास करना पड़ेगा ऐसा निर्णय सरकार का बिल्कुल ग़लत निर्णय है।

उन्होंने कहा कि आज बिहार के कई मंत्रियों के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री पर भी चार्जशीट दाखिल हो गया है और नीतीश कुमार ने उनको हटाना तो दूर अभी तक उनके विषय पर कुछ बोलने से भी परहेज कर रहे हैं। यह सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रतीक है।

वही अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि हम लोग सारण जिला के तमाम आवाम से आग्रह और अनुरोध करते हैं कि आप सभी लोग सरकार के गलत निर्णय और सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ 13 जुलाई को होने वाले विधानसभा घेराव शामिल होने की कृपा करें। जिससे सरकार के गलत नीति के निर्णय का विरोध हो सके और सरकार भी सोचने पर मजबूर हो जाए।

जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि सरकार केंद्र कितना भ्रष्टाचार बढ़ा हुआ है कि गौरव का पुल गिर जाता है पर सरकार को इसका तनिक भी चिंता नहीं है और ना ही इसका जांच कराने के विषय में विचार करें सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार क्या है यह सब प्रतीक है उन्होंने कहा कि भाजपा सभी शिक्षक अभ्यर्थी नियोजित शिक्षक एवं सारण जिला के तमाम आवाम से आग्रह करती है कि सभी लोग 13 जुलाई के विधानसभा घेराव में शामिल होकर सरकार की गलत नीति एवं नियत का विरोध करें।

वहीं पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि सरकार नियोजित शिक्षक को भी सरकार के गलत नीति के कारण आज प्रताड़ित किया जा रहा है। उनको नियोजन कब का हो चुका है पर आज उनको भी बीपीएससी की परीक्षा में बैठना पड़ेगा। सरकार के निर्णय नियोजित शिक्षक के खिलाफ है हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी नियोजित शिक्षक को पूर्ण शिक्षक का दर्जा दे।

पूर्व जिला अध्यक्ष एवं गोपालगंज के प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार में फिर एक बार जंगलराज स्थापित हो चुका है चारों ओर लूट का सूट एवं भ्रष्टाचार मचा है शिक्षकों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

पूर्व प्रत्याशी एवं लोकसभा के संयोजक डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि यह सरकार शिक्षा एवं शिक्षक दोनों की विरोधी है ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

प्रेस वार्ता में उपाध्यक्ष अनु सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, अर्द्धेन्दु शेखर, मिडिया प्रभारी बलवंत सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, नगर उपाध्यक्ष अजीत सोनी, नगर महामंत्री अनुप यादव, सदर पूर्वी मंडल अध्यक्ष मुन्ना शाह आदि लोग शामिल हुए।

0Shares

Chhapra (Surabhit Dutt) : आधुनिकता के दौर में हम सब अपने पीछे बहुत कुछ छोड़ आए हैं, जिन्हें भावी पीढ़ियों की जानकारी के लिए हमें संजोना था।

बदलते दौर के साथ संगीत को सुनने के यंत्रों में भी बदलाव हुए हैं। ग्रामोफोन से शुरू हुई संगीत प्रेमियों की यात्रा अब, कैसेट, सीडी के दौर से गुजरते हुए माइक्रो चिप और सीधे इंटरनेट से सुनने के युग में प्रवेश कर गई है। ऐसे में कुछ गीत और संगीत प्रेमी ऐसे हैं जिन्होंने इस पूरे यात्रा को अब तक संजोया है। इन्हीं में से एक हैं छपरा शहर के शिव बाजार मुहल्ला निवासी अविनाश कुमार।

अविनाश कुमार ने अपने घर के एक कमरे को छोटा संगीत संग्रहालय बना रखा है। जहां उन्होंने ग्रामोफोन, कैसेट प्लेयर, सीडी प्लेयर, वीडीओ कैसेट प्लेयर, म्यूजिक डेक से लेकर आधुनिक ब्लू रे सीडी प्लेयर को संग्रहीत कर रखा है। सबसे बड़ी बात यह हैं कि ग्रामोफोन से लेकर आधुनिक उपकरण चालू हालत में हैं। इस के साथ ही इनके संग्रह में ग्रामोफोन के हजारों LP से लेकर Audio Cassette, VHF Cassette संग्रहीत हैं।  

उन्होंने बताया कि उनके बाबूजी स्व कमला प्रसाद को देख कर उनका शौक जगा। समय के साथ उनके बड़े भाई राजेश फैशन ने उनका उत्साह बढ़ाया और सपना साकार हुआ और शौक को संग्रहालय का रूप मिला। उन्होंने बताया कि घर में जब भी कोई मेहमान आता है वे उसे इस संग्रह को जरूर दिखाते हैं।

अपने बड़े भाई राजेश कुमार के साथ अविनाश कुमार

अविनाश का कहना है कि संगीत पहले था अब समाप्त हो गया है। पहले लोगों में संगीत सुनने के प्रति ललक थी पर अब नहीं है। आधुनिक युग में एक क्लिक में कोई भी गीत को सुना जा सकता है लेकिन पुराने गीतों के जैसी बात अब नहीं रही। उन्होंने बताया कि आने वाली पीढ़ियों को उनके संग्रह से यह देखने को मिलेगा कि कैसे संगीत श्रवण यंत्रों का क्रमागत विकास हुआ। 

नि:संदेह अविनाश का शौक पुराने जमाने का अवलोकन ही नहीं बल्कि यह भी बता रहा है कि कैसे जो अभी नया है समय बदलने के साथ पुराना हो जाएगा। लेकिन जरूरत है सभी को संजोकर रखने की।        

0Shares