छपरा जंक्शन के द्वितीय प्रवेश द्वार और मांझी रेल पुल का निर्माण इस साल के अंत तक होगा पूरा: डीआरएम

Chhapra: वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरूवार को रेल परिचालन में संरक्षा, यात्रियों की सुरक्षा, यात्री सुख सुविधाओं के विकास कार्यों हेतु वाराणसी सिटी- छपरा रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग संरक्षा निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने गौतमस्थान स्टेशन का निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौतम स्थान स्टेशन पर गुड्ड्स सेड का निरीक्षण किया और वहाँ पर अधिकाधिक माल यातयात को प्रोत्साहित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक विन्डो ट्रेलिंग करते हुए छपरा जं स्टेशन पहुँचे। छपरा जं स्टेशन पर उन्होंने स्टेशन पैनल, प्लेटफार्म, सामान्य यात्री हाल, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म शेड, पैदल उपरिगामी पुल, फूड एवं वेंडिंग स्टाल, विभिन्न श्रेणियों के प्रतीक्षालय, अनारक्षित टिकट काउन्टर, लगेज स्कैनर, सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित यात्री आरक्षण केन्द्र, पार्किंग, साफ-सफाई तथा रख-रखाव आदि का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण कार्यक्रम के अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ़्रा) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कौशलेश सिंह, प्रमुख मुख्य सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर नीलाभ महेश, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल सिंगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केसरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) आर एन सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (गतिशक्ति) आई सी सुभाष, सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन, जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार सहित वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

निरीक्षण के उपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने सारण के विधायक सी एन गुप्ता के साथ छपरा में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और उसे जल्द से जल्द निपटारा करने का आश्वाशन दिया।

इसके पश्चात मंडल रेल प्रबंधक ने एक औपचारिक पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मी से मांझी पूल पर चर्चा करते हुए उसका निर्माण फरवरी 2024 तक पूर्ण करने के लिये कार्य किया जा रहा है। जिससे नई ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। तब पश्चात उन्होंने छपरा सेकण्ड इंट्री गेट का निर्माण दिसम्बर 2023 का पूरा करने के दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने छपरा ग्रामीण स्टेशन का निरीक्षण किया और वहाँ गुड्स सेड का निरीक्षण किया और अधिकाधिक माल यातायात को प्रोत्साहन देने के लिए संबंधित अधिकारियों का दिशा-निर्देश दिया।

मंडल रेल प्रबंधक ने अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान वाराणसी सिटी-छपरा रेल खण्ड पर परिचालन में संरक्षा, विकास कार्यों की प्रगति, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, साफ-सफाई , पेयजल की उपलब्धता, अस्थाई सतर्कता आदेशों का अनुपालन एवं संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण एवं पी एम ई प्रमाण पत्रों की जाँच की।

अपने विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने उक्त रेल खण्ड के रेल पथ, रेल बैलास्ट, ट्रैक स्क्रीनिंग, ओवर हेड ट्रैक्शन एलाइनमेंट, काशन ऑर्डर एवं ट्रैक मेंटेनेंस की संरक्षा परखी।

0Shares

रोटरी छपरा ने ब्राह्मण स्कूल में किया पौधारोपण

Chhapra: पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए रोटरी छपरा द्वारा लक्ष्मी नारायण ब्राह्मण उच्च विद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा के तहत विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.

क्लब द्वारा इस वर्ष 5000 पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रोटरी क्लब के सचिव अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के साथ ही गांव गांव में जागरूकता शिविर चलाया जाएगा और वृक्ष भी लगाए जाएंगे.

अध्यक्ष ई अमरेश मिश्रा ने कहा कि इस साल जिस तरह की गर्मी लोगों ने महसूस किया है, उसके बाद लोगों में स्वत जागरूकता फैल रही है, कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाया जाए, क्योंकि हरियाली कम होने के कारण लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसका एकमात्र समाधान पौधारोपण ही है.

वैश्विक पर्यावरण समस्या को देखते हुए रोटरी क्लब छपरा ने यह निर्णय लिया है कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाए, ताकि लगातार बढ़ता तापमान कम हो सके.

ब्राह्मण स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को भी विद्यालय परिसर में लगाए गए पौधे की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया.

वन विभाग भी इस वक्त पर्यावरण सुरक्षा को लेकर कई अभियान चला रहा है जिसमें रोटरी क्लब छपरा बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

इस मौके पर मौजूद वनरक्षी मनीष कुमार ने बताया कि ग्रामीण कृषि वानिकी योजना के तहत सरकार ₹10 में लोगों को पौधा उपलब्ध करा रही है, जिसमें फलदार वृक्ष भी लोग अपने घरों के आसपास लगा सकते हैं. 3 साल तक अगर पौधे की सुरक्षा करेंगे तो इसमें लोगों को मुनाफा भी होगा, सरकार उनको ₹70 प्रति पौधा के हिसाब से भुगतान करेगी.

इस मौके पर रो सुरेश प्रसाद सिंह, रो हिमांशु किशोर, शंभू नाथ सिंह और वन विभाग के मनीष कुमार वनरक्षक भी मौजूद थे.

0Shares

प्रेम प्रसंग में पिता और भाई ने मिलकर कर दी बेटी और उसके प्रेमी की हत्या

Chhapra: सारण पुलिस ने जिले में दो हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्याकांड में शामिल हत्यारों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्याकांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मिली जानकारी के अनुसार युवक और युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के कारण की गई है. दोनों हत्याओं में मृतका के पिता और भाई शामिल है.

घटना के उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि विगत दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुलदीप नगर ढाला के समीप एक युवती का शव बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा छानबीन के बाद उक्त शव सहजीतपुर के बंगाली पट्टी निवासी भीखम सिंह की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में की गई.

शव की शिनाख्त के साथ ही पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी और जल्द ही जांच के दौरान चौकाने वाले तथ्य सामने आए. साथ ही इस हत्याकांड के साथ सहजीतपुर के बंगाली पट्टी में एक अन्य युवक की हत्या के तार इस घटना के क्रम से जुड़ गए. पुलिस ने इस मामले में मनीषा कुमारी के पिता भीखम सिंह और उनके पुत्र राकेश कुमार सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में पिता और पुत्र ने मनीषा की हत्या गला दबाकर करने और शव को कुलदीप नगर के समीप फेंकने का बात स्वीकारी. साथ ही साथ बंगाली पट्टी निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र कुणाल कुमार सिंह की हत्या कर बंगलीपट्टी नहर के समीप मिट्टी में दबाने की बात स्वीकार की गई.

पिता और पुत्र ने दोनो हत्याओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए कहा कि मनीषा और कुणाल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी मिली जिसके बाद यह घटना कारित की गई.

पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में लेकर न्यायालय में भेज दिया.

0Shares

Chhapra: शहर के मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र से बरामद युवती के शव की शिनाख्त हो गई है। शव की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी गाँव के निवासी भिखम सिंह की पुत्री मनीष कुमारी (22) के रूप में हुई है। प्रथम दृष्ट्या मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत होता है।

बताया जा रहा है कि विगत दिनों उसी गाँव के निवासी लड़की के कथित प्रेमी कुणाल कुमार सिंह की हत्या कर उसके शव को दफन दिया गया था। जिसे बाद में युवक के परिजनों ने पुलिस के सहयोग से बरामद किया। इसी मामले में लड़के के परिवार वालों ने लड़की समेत उसके परिवार वालों को नामजद आरोपी बनाया था और सहाजितपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। लड़की के परिवार वाले लड़का और लड़की दोनों को फरार बता रहे थे। लेकिन पहले लड़के और बाद में लड़की का शव बरामद होने से पूरा मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है। लड़की के परिवार वाले फिलहाल फरार हैं। हालांकि पुलिस मामले की जांच और फरार परिजनों के गिरफ़्तारी के प्रयास में जुटी है।  

इस मामले को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 13अगस्त को एक नवयुवक कुणाल सिंह का शव सहाजितपुर थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था। उसी प्रकरण में बताया गया की एक युवती भी गायब है। जिसका शव मुफ़स्सिल थाना क्षेत्र से बरामद किया गया हैं। लड़की के शव की पुलिस टीम ने शिनाख्त की है। उसका नाम मनीषा कुमारी है। इस मामले में लड़की के एक परिजन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

0Shares

सांसद ने किया वेद विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन

इसुआपुर : प्रखंड के श्यामपुर गांव में महर्षि बाबा लाल दास वेद विद्यालय का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा फीता काटकर किया गया.

मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि वेद विद्यालय संस्कृति को बचाने का ट्रांसफार्मर है जो एक चार्जर की तरह कार्य करता है.

उन्होंने कहा कि संत होने के लिए जाति नहीं बल्कि संस्कार तथा शक्ति की आवश्यकता होती है, लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वेद विद्यालय वाले मिल का पत्थर साबित होगा.

उन्होंने कहा कि आज के समय में संस्कृति तथा वेद जानने वालों की बहुत कमी हो गई है, श्लोक उच्चारण करने वालों की कमी है, वेद पढ़ने के लिए जानने के लिए संस्कृति को बचाने के लिए समाज से लाभ के लिए वेद विद्यालय बहुत जरूरी है. विद्यालय में जो गुरु होते हैं वह अंदर के अंधकार को मिटाकर दिव्य प्रकाश भर देते हैं. जिससे मनुष्य के अंदर ज्ञान का ज्ञान की प्राप्ति होती है.

उन्होंने कहा कि पूज्य अटल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय का शुभारंभ एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है, उन्होंने कहा की संस्कृति और संस्कार को बचाना है तो इस विद्यालय को सबको सहयोग देना होगा. सबको मिलकर इस विद्यालय को बढ़ाना होगा.

उन्होंने कहा कि डॉ स्वर्गीय बीके सिंह ने इस विद्यालय के निर्माण के लिए जो शीला रखी थी आज उसे उनके दोनों पुत्र तथा समाज के लोगों ने मिलकर पूरा किया है. मैं सबको धन्यवाद देता हूं.

इस मौके पर बोलते हुए भाजपा नेत्री सह जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने कहा कि 2014 और 2019 के बाद ही समाज में कार्य हुए हैं उसके पहले सांसद निधि से किया हुआ कोई कार्य हमें तो दिखाई नहीं देता.

उन्होंने सांसद श्री सिग्रीवाल को धरतीपुत्र कहते हुए कहा कि जब से यह सांसद बने हैं महाराजगंज में विकास का कार्य हुआ है.

सभा को संबोधित करने वालों में बद्री नारायण सिंह, पूर्व मुखिया नागेंद्र तिवारी, पूर्व मुखिया संगम बाबा, धीरज सिंह, डॉ संदीप कुमार, डॉ प्रतीक कुमार, विनीत सिंह, एमडी वारिस, शामिल थे.

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश मिश्रा में वेद विद्यालय के बच्चों को संस्कार देने के लिए अपने प्रतिबद्धता व्यक्त किया.

0Shares

स्वतंत्रता दिवस पर 5 लोगों को मिला वासगीत का पर्चा, खेल, शिक्षा और अन्य बेहतर कार्य करने वाले भी सम्मानित

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पांच लोगों को वासगीत पर्चा वितरत किया गया.

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 09 मृत चौकीदार के आश्रितों को अनुकंपा के तहत नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. वही आपदा में मृत व्यक्तियों के 24 आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया.

इसके साथ साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में पुरस्कारों से नवाजे गए 13 छात्र-छात्राओं को भी जिलाधिकारी श्री समीर के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई.

जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे सराहनीय योगदान हेतु 10 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. वर्ष 2023 में मैट्रिक व इंटर परीक्षा में जिला के 07 टॉपर को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

0Shares

शहर से लेकर गांव तक शान से लहराया तिरंगा, लगे जय हिंद के नारे

Chhapra: आजादी की 77वी वर्षगांठ पर भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से लहराया. मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस की सुबह से ही राष्ट्रीय गीत बजने शुरू हो गए. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में जहां ध्वजारोहण के लिए मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. वही जिले के 20 प्रखंड मुख्यालय, थाना परिसर, विद्यालय और महाविद्यालयों सहित विश्विद्यालय में भी राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. राजेंद्र स्टेडियम में जिले के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने परेड ने सलामी दी. साथ ही बेहतर कार्य करने वाले लोगों के साथ साथ गणमान्य लोगों को भी प्रभारी मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसके अलावे आयुक्त कार्यालय में आयुक्त, डीएम कार्यालय में डीएम, एसपी कार्यालय में एसपी, नगर थाना में एसएचओ टाउन, सदर अस्पताल सिविल सर्जन कार्यालय में सिविल सर्जन, विभिन्न अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख और बीडीओ तथा विद्यालयों और महाविद्यालयों में संस्थान प्रमुख द्वारा झंडोतोलन किया गया.

शैक्षणिक संस्थानों के साथ साथ विभिन्न निजी कार्यालयों में भी झंडोतोलन किया गया. वही इस अवसर पर शहर और गांव में लोगों ने अपने अपने घरों की छतों पर झंडोतोलन कर स्वाधीनता दिवस को मनाया.

निजी विद्यालयों में इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया. जिसमे बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां विज्ञान और प्रौधोगिकी सह सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। 

इस अवसर पर उन्होंने परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि जिले में सरकार की सभी योजनाएं जनता तक पहुंचे इसके लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान सारण के आयुक्त, पुलिस उप महा निरीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थें।   

0Shares

(प्रशांत सिन्हा)

देश स्वतंत्रता की 77 वीं वर्षगांठ मना रहा है। 15 अगस्त का दिन हमारे देश के लिए गौरवशाली और ऐतिहासिक दिन है। हमारे देश ने इन सालों में हर नए क्षेत्र में नए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। विकास की दौड़ में हम विकसित देशों के साथ दौड़ लगा रहे हैं। भारत आज विश्व शक्ति बनने के सपने देख रहा है लेकिन इन सबके बीच बहुत कुछ है जो हम खो रहे हैं। विकास की अंधी दौड़ में हम नई नई समस्याएं पैदा कर रहे हैं। हमारे जंगल खत्म हो रहे है , हमारी नदियां प्रदुषित हो चुकी हैं। हमारी हवा सांस लेने लायक नही बची है। खेत और मिट्टी जहरीली हो चुकी है। अब हमें वायु प्रदुषण, गंदे ऊर्जा श्रोतों, रसायनिक खेती, डीजल वाहनों, ट्रैफिक समस्या, जी एम फसलों और कचरे से आज़ादी चाहिए।

इसके निवारण के लिए सभी यही सोचते हैं कि कौन सबसे पहला कदम उठाए। सभी यह सोचते हैं कि हम इससे नही लड़ सकते लेकिन स्वतंत्रता संग्राम सेनापतियों के आज़ादी के लड़ाई से सीख लें कि उस समय कुछ लोग यही सोचते थे कि क्या इतनी बड़ी हुकूमत को हराया जा सकता है। लेकिन हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने भारत को गुलामी की जंजीर से आज़ादी करा दी। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व पर प्रकृति एवं पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों को संकल्प लेना होगा और अपने कर्तव्य का पालन करना होगा।

आमतौर हम देश से अपेक्षाएं रखते हैं लेकिन खुद से कोई अपेक्षा नहीं रखते हैं ये जानते हुए भी हमसे ही बनता है देश। हम देश के लिए कुछ नही करते उसकी आर्थिक, सांस्कृतिक, समृद्धि में योगदान नही करते और देश से अपेक्षा करते हैं कि वह हमारे लिए करे। हमसे ही देश बनता है। हमारे कार्यों से देश प्रगति के रास्ते पर जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के समय जरूर हम लोगों में देश के प्रति देश भक्ति उजागर होने लगती है। रेडियो, टेलीविजन में देशभक्ति के गाने हमें कुछ समय के लिए अपने कर्तव्यों के लिए प्रोत्साहित करते हैं। परन्तु कुछ समय के बाद हमारा मन भी और चीज़ों में उलझ जाता है। दरअसल व्यक्ति पांच स्तरों पर जीता है। आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक तथा अद्ध्यात्मिक स्तरों पर। हर स्तर मे देश की एक प्रमुख भूमिका होती है। हम सब पर देश का उधार है। देश ने हमारी झोली में इतना कुछ दिया है फिर भी हम देश के सामने अपनी मांग ही रखते हैं।

कर्त्तव्यपालन के प्रति सतत जागरुकता से ही हम अपने अधिकारों का निरापद रखने वाले आज़ादी का पर्व सार्थक रूप से मना सकेंगे। तभी लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने का हमारा संकल्प साकार होगा। प्रायः कुछ से सुना जाता है कि स्वतंत्रता के इतने वर्षो के बाद भी हमें देश से कुछ नही मिला लेकिन क्या कुछ लोग यह सोचते हैं कि उन्होंने देश को क्या दिया ? यदि सभी लोग याचना छोड़कर देश के प्रति अपने कर्त्तव्य निभाएं तो देश को उन्नति को कोई नहीं रोक सकता। स्वतंत्रता हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है लेकिन यह अधिकार तब तक अधूरा है जब तक देश के सामने मौजूद चुनौतियां को ख़त्म नहीं कर देते हैं। आज देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती है पर्यावरण। बढ़ते प्रदूषण और वैश्विक तापमान, जलवायु परिर्वतन आदि के कारण पृथ्वी पर संकट मंडराने लगा है।

पर्यावरण संरक्षण आज सबसे ज्यादा आवश्यक हो गया है। अकेले सरकार और नौकरशाहों का ही काम नहीं है बल्कि देश की प्रत्येक जनता को इसमें सहयोग देना होगा। आम लोग पर्यावरण के नुकसान से तो परिचित है लेकिन उन तौर तरीकों को रोकने के लिए सजग नही जो पर्यावरण को प्रदुषित कर रहे हैं। पर्यावरण अनमोल धरोहर है, इसकी सुरक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है। युवाओं को तो इनके बारे में पता तक नहीं है। उन्हें जागरुक करने की जरूरत है। संविधान में अनु• 51 A ( g ) में भी उल्लेख किया गया है कि प्राकृतिक पर्यावरण की, जिसके अंतर्गत वन, झील, नदी एवं वन्य जीव आदि भी हैं रक्षा करें, उनका संवर्धन करें तथा प्राणिमात्र के प्रति दया भाव रखें।
आज़ादी की सार्थकता तभी होगी जब हरेक व्यक्ति को काम, भोजन एवं स्वच्छ पर्यावरण मिले। संविधान में जो हमारे कर्त्तव्य तय किए गए हैं उसका हम सही ढंग से पालन करें तभी हमारा देश भी महान बनेगा। सबसे बड़ी बात अपने अपने मौलिक अधिकारों को पहचाने ही साथ ही अपने मौलिक कर्तव्यों को भी निर्वहन करें। देशभक्ति का भाव किसी अवसर का मोहताज नहीं होता। यह हमारे भीतर का स्थाई भाव होना चाहिए। देशभक्ति का मतलब देश से अपेक्षा नहीं बल्कि देश के लिए देश के लिए कुछ करने की प्रवृति पैदा होना है।

0Shares

तिरंगामय हुआ छपरा शहर, तिरंगा यात्रा में बढ़ चढ़कर शहरवासियों ने लिया भाग

Chhapra: सोमवार को छपरा शहर तिरंगामय हो गया. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और श्रीराम जन्मोंत्सव शोभायात्रा समिति द्वारा संयुक्त रूप से तिरंगा यात्रा निकाली गई थी. जिसमे सभी वर्गो के लोग शामिल थे.

देश की आजादी के जश्न के तौर पर भारतीय ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए युवा जोश से लबरेज थे. सोमवार को शहर के नगरपालिका चौक स्थित नगर निगम परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई. जो योगिनिया कोठी, सांढा ढाला, मोना चौक, मेवालाल चौक, कटहरी बाग होते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से गुजरी.

इस दौरान तिरंगा यात्रा में युवा से लेकर वृद्ध के साथ साथ हर वर्ग के लोग शामिल होकर भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.

वही इस दौरान शहरवासियों ने भी इस तिरंगा यात्रा का भरपूर समर्थन करते हुए अपनी सहभागिता प्रदान की.

इस दौरान आयोजक सदस्य लक्ष्मी गुप्ता ने कहा कि विगत वर्षो से यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. पहली बार 100 मीटर की तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जो आज 150 मीटर से ऊपर की निकाली गई है. तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है कि सभी अपने देश की आजादी का जश्न मनाए साथ ही साथ स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराएं. इससे अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान और बढ़ेगा.

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता दिवसके अवसर पर प्रत्येक वर्ष राजेन्द्र स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन होता है। इस वर्ष भी समारोह को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं।

रविवार को स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले परेड का फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया। जिसका निरीक्षण जिलाधिकारीअमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्त रूप किया गया।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय का मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में होगा। यहाँ बिहार के विज्ञान एवं प्रावैधिकी सह-प्रभारी मंत्री सारण जिला सुमित कुमार सिंह ध्वजारोहण करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में फिलहाल तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन सारण के यूट्यूब, फेसबुक एवं ट्विटर पेज पर किया जाएगा। साथ छपरा टुडे भी अपने दर्शकों के लिए सभी कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेगा।

0Shares

Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सीआईबी/छपरा उप निरीक्षक संजय कुमार राय एवं राजकीय पुलीस/छपरा थानाप्रभारी राजेश कुमार सिंह, LCT 203 गुड़िया सिंह द्वारा छपरा जंक्शन पर निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर मालगोदाम के पास एक संदिग्ध को रेलवे सुरक्षा बल ने पकड़ा।   
पकड़े गए प्रेम कुमार पासवान, पिता स्व. योगेंद्र माझी, उम्र 21 वर्ष, ग्राम- मलकऊली, थाना- सलेमपुर, जिला- देवरिया के पास से 3 चोरी हुए मोबाइल बरामद किया गया।
पूछताछ में पता चला की रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ियों में चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि चोरी कर लेता था  पकड़े गए अभियुक्त के पास से बरामद मोबाइलों को ऑन करने पर उसपर आये कॉल के आधार पर ज्ञात हुआ कि बरामद 01 VIVO मोबाइल को उसके द्वारा दिनांक 11 अगस्त 2023 की रात्रि में गाडी संख्या 15269 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री इंद्रजीत कुमार मंडल पिता -रामसुंदर मंडल, ग्राम- डगहि, थाना- आंध्रामठ, जिला- मधुबनी से चुराया गया था।
पकड़े गए अभियुक्त प्रेम कुमार पासवान को राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या- 182/23,एवं धारा 414 के तहत छपरा को सुपूर्त किया गया ।
0Shares