Chhapra: महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना में शामिल कर विकसित किया जाएगा।

इस संबंध में सांसद महाराजगंज जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि इस सम्बन्ध में रेल मंत्री को दिनांक -13/03/2023 को, जो अनुरोध पत्र मैंने मिलकर दिया था उस सम्बन्ध में रेल मंत्री के यहाँ से पत्र के माध्यम से मुझे अवगत कराया गया है कि “अमृत भारत स्टेशन” योजना के तहत एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन को विकसित करने हेतु चिन्हित कर लिया गया है ।

रेल मंत्रालय द्वारा इन दोनों स्टेशनों को विकसित करने के लिए चिन्हित करने पर सांसद सीग्रीवाल ने रेल मंत्री को धन्यवाद दिया है। 

सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने यह भी बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार की रेल यात्रियों को अधिक से अधिक आधुनिक जन सुविधा प्रदान करने की एक बहुत ही बड़ी महत्वकांक्षी योजना है।  उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र के एकमा एवं मशरक रेलवे स्टेशन का अब बहुत ही अच्छी तरह से विकास हो जायेगा। जन सुविधा के लिए अनेकों प्रकार का कार्य इन स्टेशनों पर किया जायेगा

सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि मशरक एवं एकमा रेलवे स्टेशन/परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत यात्रियों को स्टेशन पहुचने के लिए अच्छी सड़क, आधुनिक प्रतीक्षालय, शौचालय, लिफ्ट, एक्सलेटर, दिव्यांग जनों के लिए सुविधायें, स्वच्छता, वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोश्क जैसी सुविधाओं के साथ-साथ बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, व्यवसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भूनिर्माण, ईमारत में सुधार, स्टेशन के दोनों किनारे पर आवागमन के लिए सुविधाजनक व्यवस्था आने वाले समय में किया जायेगा। 

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आयोजन इस वर्ष पौराणिक गरिमा के अनुरुप व्यवस्थित रुप से किया जाएगा।

जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के आयोजन से संबंधित बैठक सोनपुर अनुमंडल के सभागार में आहूत की गई। बैठक में विधायक परसा छोटेलाल राय के साथ स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि एवं मेला कमेटी के स्थानीय सदस्य गण उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बैठक के दौरान स्थानीय मेला कमेटी के सदस्य गणों से उनके विचारों से जिला पदाधिकारी अवगत हुए। सबों ने एकमत से पौराणिक सोनपुर मेला को भव्य एवं वृहद रूप में सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने का आग्रह किया। मेला क्षेत्र में अवस्थित सड़कों का मेला पूर्व जीर्णोद्धार व मरम्मति कार्य करवाने एवं मेला क्षेत्र में पूर्व से लगाए गए स्ट्रीट लाइटों की मरम्मति मेला पूर्व कराने का अनुरोध सबों ने जिला पदाधिकारी से किया। यातायात की व्यवस्था सुचारू ढंग से करवाने एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से बड़े पैमाने पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी आग्रह किया गया। बदलते हुए समय की मांग के अनुसार मेला को नए कलेवर एवं थीम के साथ आयोजित करवाने एवं व्यापक प्रचार प्रसार करवाने का आग्रह भी सबों ने किया।सबों के विचार एवं आग्रह को जिला पदाधिकारी ने गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात सबों को आश्वासन दिया कि मेला के पूर्व सभी प्रशासनिक तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाएगी ।इस बार मेला व्यवस्थित एवं भव्य ढंग से मनाए जाने हेतु सभी कार्य समय पूर्ण कर लिया जाएगा।

जिला के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ मेला की तैयारियां के निमित्त हुई प्रशासनिक बैठक 

सोनुपर मेला के आयोजन हेतु प्रशासनिक तैयारियों के निमित आयोजित बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने पूर्व के वर्षों की भांति, विभिन्न कार्यों के निमित कोषांगों का गठन करने का निर्देश अपर समाहर्त्ता सारण को दिया गया। बताया गया कि अगली बैठक में कोषांग वार दिये गये दायित्वों से संबंधित कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी। मेले को पौराणिक क्लेवर के संग आधुनिकता का पुट भी दिया जाएगा। इससे सभी आयुवर्गों के लिए मनोरंजन एवं ज्ञानवर्द्धन का मेला बनाने हेतु कार्य योजना बनाने का निदेश दिया गया। पारंपरिक पशु मेला, विभिन्न सरकारी विभागों की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वादिष्ट व्यंजन स्टॉल, कारीगरों को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न निजी आकर्षक स्टॉलों के साथ-साथ मनोरंजन की पुरजोर व्यवस्था की जाएगी। नयी शुरुआत के रुप में इस वर्ष मेले में पुस्तक मेला का आयोजन करने का निदेश जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया। मेले में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद रखा जाएगा। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, छपरा को पेयजल की प्रर्याप्त व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल छपरा को विधि व्यवस्था हेतु मजबूत बैरिकेडिंग करने का निदेश दिया गया।

मुख्य पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ इन्वेस्टर मीट, टॉक शो, पैनल डिस्कशन का भी आयोजन इस वर्ष मेले में किया जाएगा। वैसे सारण जिला के निवासी जिन्होंने देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ उपलब्धि हासिल कर रखी है। उनके संबंध में भी जानकारी वीडियो फिल्म के माध्यम से दी जाएगी। मेला की तैयारी हेतु सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारी प्रारंभ कर दिने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। अगली बैठक शीघ्र ही बुलाने का भी निदेश दिया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला,उप विकास आयुक्त सारण, प्रियंका रानी, अपर समाहत्ता सारण, मो० मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के साथ जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra/Rivilganj: सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के पौहारी बाबा मठ से चोरों ने करोड़ों रुपये मूल्य की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति की चोरी की है।

चोरों ने मठ के गर्भ गृह से हनुमान जी की डेढ़ फीट ऊंची अष्टधातु की सैकड़ो वर्ष प्राचीन मूर्ति चुरा ली है।

चोरी की इस घटना को अज्ञात चोरों द्वारा अंजाम दिया गया है। बुधवार को घटना की सूचना मिलने के बाद मठ में स्थानीय लोगो की भीड़ जमा हो गई। मठ के महंत इन्द्रमणी दास की माने तो बीती संध्या आरती कर पूजा घर में ताला लगा चाभी को बगल में रख वह सोने चले गए थे। जब सुबह में तीन बजे वह साफ सफाई के लिए आये तो उन्हें चाभी नही मिली। उन्हें शक हुआ और टार्च की रौशनी में पूजा घर के अंदर देखा तो मूर्ति गायब मिली।

महंत की माने तो वर्षों पूर्व भी मठ में दो बार चोरी की घटना हुई थी। जिसमे श्रीराम, लक्ष्मण और सीता माता की मूर्ति चोर ले गए थे। पहली चोरी में तो मूर्तिया मठ के बगीचे से ही जमीन में दबी हुई मिली थी, लेकिन उसके बाद हुई चोरी में मूर्तिया बरामद नही हो सकी।

बहरहाल चोरी की घटना के बाद मौके पर रिविलगंज थाना की टीम पहुंची और छानबीन शुरू कर चुकी है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ समय के लिए छपरा माँझी मुख्य मार्ग को जाम कर अपना आक्रोश जताया।

विगत कुछ वर्षों में सारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों के मंदिरों और मठों में स्थापित प्राचीन और बहुमूल्य मूर्तियों पर चोरों की नजर रही है। कई मामलेओन में अबतक मूर्तियों की बरामदगी नहीं हो सकी है।

0Shares

जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी ने दिए महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश

Chhapra: जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति के बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई।

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सारण ने जानकारी दी की जिला में उर्वरक की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा सभी प्रकार के उर्वरक निर्धारित मूल्य पर कृषकों को आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराया जा रहा है।

उर्वरक का निर्धारित मूल्य इस प्रकार है-यूरिया नीम कोटेड 266 रुपए 50 पैसे 45 किलो प्रति बोरा, डी ए पी 1350 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एम ओ पी 1700 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी के(12:32:16) 1470 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एन पी 1550 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, ए पी एस 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा,ए पी एस इफको 1250 रुपए 50 किलो प्रति बोरा, एस एस पी 645 रुपए 50 किलो प्रति बोरा। जानकारी दी गई की इफको के द्वारा जिला में कुल मांग का 20 से 22% तक उर्वरक की आपूर्ति की जाती है।

इस मात्रा को बढ़ाने हेतु अनुरोध पत्र लिखने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। उर्वरक के कालाबाजारी को रोकने हेतु कृषि विभाग के पदाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय गठित टीम के द्वारा निरंतर जांच एवं छापामारी किये जाने की जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा दी गई।

जिला में मिट्टी की जांच रिपोर्ट के अनुसार अच्छी फसल हेतु खाद देने की अनुशंसा करने का निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया।

बैठक में विधायक अमनौर कृष्ण कुमार मंटू, जिला परिषद अध्यक्ष जय मित्रा देवी, उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला कृषि पदाधिकारी, विधायक के प्रतिनिधि गण एवं उर्वरक निगरानी समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।

0Shares

सांसद पंचायत एम्बुलेंस सेवा के तहत संचालित एम्बुलेंस के परिचालन की डीडीसी ने की समीक्षा

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण के सभागार में आयोजित जिला एंबुलेंस संचालन समिति की बैठक में ‘‘सांसद पंचायत एम्बुलेंस सेवा’’ के तहत संचालित होने वाले एम्बुलेंस के परिचालन की विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक में बताया गया कि एम्बुलेंस का संचालन, लेखा-जोखा, Mileage अकाउंट, देख-रेख, इंश्योरेंस इत्यादि की पूरी व्यवस्था पंचायत स्तर पर संबंधित पंचायत सचिव के द्वारा सुनिश्चित किया जाना है।

एम्बुलेंस के उपयोग के लिए निर्धारित शुल्क, मानकों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया ताकि एम्बुलेंस के परिचालन हेतु रोड टैक्स, इंश्योरेंस आदि के साथ-साथ चालक की उपलब्धता बनी रहे।

एम्बुलेंस के संचालन से संबंधित विवरण, आय एवं व्यय की अलग-अलग पंजी तथा आवश्यकतानुसार अलग-अलग बैंक खाता का संधारण करने का निदेश दिया गया। एम्बुलेंस में GPS का अधिष्ठापन एवं उसका आवश्यक रख-रखाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

0Shares

अभियान चलाकर होगा लंबित नीलाम पत्र वादों का निष्पादित: डीएम

Chhapra: सारण समाहर्त्ता अमन समीर के द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 36000 नीलाम पत्र वाद लंबित है। जिसमें लगभग 466 करोड़ की राशि सन्निहित है, जो काफी अधिक है।

समाहर्त्ता ने कहा कि सारण के आयुक्त से प्राप्त निदेश के आलोक में लंबित नीलाम पत्र वाद का निष्पादन अभियान चलाकर किया जाना है। हर हाल में संपूर्ण राशि की वसूली करने का निदेश प्राप्त हुआ है। बताया गया कि एक विशेष अभियान के अंतर्गत सभी लंबित वादों को निष्पादित करने की कार्रवाई निश्चित की जाएगी। इसके लिए आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया है।

समाहर्त्ता के द्वारा प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र शाखा को निदेश दिया गया कि नवपदस्थापित पदाधिकारियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी की शक्ति प्रदत्त करने हेतु प्रस्ताव आयुक्त, सारण प्रमण्डल को अविलंब प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

दिनांक 22.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को प्रपत्र के माध्यम से शत-प्रतिशत Certificate Defaulter को नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। दिनांक 27.09.2023 तक निश्चित रूप से सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी चौकीदार, पंचायत रोजगार सेवक, आवास सहायक आदि के माध्यम से संबंधित को नोटिस का तामिला कराकर तामिला प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 28.09.2023 से दिनांक 04.10.2023 तक सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी संबंधित वादों की सुनवाई करते हुए यह आकलन करना सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित समयावधि में कितने Defaulter उपस्थित हुए तथा कितने अनुपस्थित रहे। दिनांक 04.10.2023 के पश्चात् दिनांक 10.10.2023 तक सभी नीलाम पदाधिकारी सभी अनुपस्थित Defaulter को विहित प्रपत्र में बॉडी वारंट निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। दिनांक 10.10.2023 तक प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा प्रत्येक नीलाम पत्र पदाधिकारी से निर्गत किये गये प्रमुख 5-5 बॉडी वारंट पूर्ण विवरणी के साथ प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे तथा प्राप्त सभी वारंटों को थानावार समेकित कर समाहर्त्ता सारण एवं पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

दिनांक 11.10.2023 को समाहर्त्ता एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सभी थानाध्यक्षों के साथ बैठक आयोजित की जायेगी तथा उक्त बैठक में संबंधित वारंटियों को नीलाम पत्र पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित कराने का निदेश सबंधित थानाध्यक्षों को दिया जायेगा। दिनांक 17.10.2023 तक अभियान चलाकर थाना के माध्यम से सभी संबंधित Defaulter को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जायेगी तथा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का उनके नाम, पता के साथ पूर्ण विवरणी समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी जायेगी ताकि अन्य Defaulter पर इसका प्रभाव पड़ सके। प्रभारी पदाधिकारी, जिला नीलाम पत्र शाखा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों की पूर्ण विवरणी प्राप्त कर उसे समेकित करते हुए जिला सूचना एवं जन-संपर्क पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसे सभी दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित किया जा सके। इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस तरह के अभियान प्रत्येक तीन माह पर संचालित किया जायेगा ताकि संपूर्ण राशि की वसूली की कार्रवाई की जा सके। सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी नियमित रूप से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे से 1 बजे तक लंबित नीलाम पत्र वादों की सुनवाई करना सुनिश्चित करेंगे। Defaulter से बसूल की गयी राशि के जमा होने के उपरान्त संबंधित बैंकों द्वारा दिये जानेवाले बकाया Court fee की राशि की भी बैठक में समीक्षा की जायेगी ताकि लंबित बादों का पूर्ण रूप से निष्पादन हो सके। प्रभारी पदाधिकारी, नीलाम पत्र यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक माह पंजी 9 एवं पंजी-10 के मिलान हेतु कैम्प आयोजित किये जायें।

0Shares

डेंगू के मामलों एवं रोकथाम हेतु समीक्षात्मक बैठक में उप विकास आयुक्त ने दिए कई आवश्यक निर्देश

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में डेंगू के मामलों एवं रोकथाम हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं पंचायत सचिव के साथ जि0ग्रा0वि0अभि0, सारण के सभागार में समीक्षा की गयी।

बैठक में सिविल सर्जन, सारण, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपस्थित थे।

प्रखण्डवार डेंगू के मरीजों के वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज पाये जा रहे है, वहां फागिंग करने का निदेश दिया गया। जल जमाव वाले स्थानों पर लार्वा नाशक दवा छिड़काव करने का निदेश दिया गया। डेंगू से बचाव हेतु जल जमाव नहीं होने मच्छरदानी का प्रयोग इत्यादि संदेश आम लोगों तक पहुंचा कर जन जागरूकता फैलाने का निदेश दिया गया।

0Shares

मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंतर को दूर करने के लिए चलेगा व्यापक जन जागरूकता अभियान: उप विकास आयुक्त

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी की अध्यक्षता में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या में अपेक्षाकृत बढ़ोतरी हेतु जिला में व्यापक जन जागरूकता अभियान प्रारंभ करने हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया।

जन जागरूकता अभियान की शुरुआत 22 सितंबर शुक्रवार को गरखा प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से प्रारंभ की जाएगी। जन जागरूकता अभियान में आयुक्त सारण प्रमंडल, सारण भी शामिल होंगे। इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा निर्देश उप विकास आयुक्त के द्वारा दिया गया।

बैठक में निर्देश दिया गया कि पूरे जिला में पंचायत बार कैलेंडर बनाकर विभिन्न विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाएंगे। ताकि आगामी चुनाव में महिलाओं की सहभागिता पुरुषों के समान ही सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस के साथ अन्य विभागों के पदाधिकारी गण एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत आयुष्मन भव अभियान की शुरुआत की गई है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता उपेन्द्र सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना की तीसरा फेज (आयुष्मान 3.0) 17 सितंबर से शुरू हो चुका है। तीसरे फेज में कार्ड बनवाने की की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। अब बार आप खुद ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे।

आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन पर भी आयुष्मान कार्ड ऐप के जरिए अप्लाई करने की सुविधा दी है। ऐप डाउनलोड करने के बाद लाभार्थी को मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यहां आपको जरूरी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड या अन्य अपलोड करना होगा। इसके बाद सरकार आपके आवेदन को सत्यापित करने के बाद आपका नाम योजना में जोड़ देगी।

उन्होंने बताया की इस योजना के तहत अब तक साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा लोग अपना इलाज करा चुके हैं। देश के 27 हजार से ज्यादा अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज की सुविधा मिलती है। अब तक 24 करोड़ 82 लाख से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य देश के हर गांव और कस्बों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है। लोगों को अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य चेकअप और इलाज किया जाएगा। इस कैंपेन के तहत देश भर में एक लाख 17 हजार से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान मेला लगाया जाएगा, जहां हेल्थ की जांच की जाएगी। आयुष्मान भव अभियान के जरिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना को घर-घर तक पहुंचाने में जुटी हुई है।

श्री सिंह ने कहा कि अब गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के लोग इलाज के लिए बेचैन नहीं होते हैं। इलाज के दौरान पैसों के अभाव में लोगों की जान नहीं जाती है। यह योजना चिकित्सा उपचार के लिए जेब खर्च को कम करके गरीब और कमजोर परिवारों के करोड़ों लाभार्थियों की आर्थिक मदद कर रही है।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, जिला महामंत्री, विवेक सिंह, मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान, पूर्व महांमत्री श्रीनिवास सिंह, कार्यक्रम मंत्री अर्धेन्धु शेखर, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन आदि कार्यकर्ता शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम शहर के मंदिर एवं धार्मिक स्थलों की सफाई के लिए प्रत्येक रविवार को मिशन संडे एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रत्येक रविवार को नगर निगम के सफाई कर्मी शहर के विभिन्न मंदिरों तथा धार्मिक स्थल तक पहुंचेंगे। जहां पहले से जमा अपशिष्ट पदार्थ बेकार पड़े फूल, पत्ते इत्यादि को संग्रह करेंगे। जिससे बाद में खाद बनाने की प्रक्रिया की जाएगी।

प्रभारी महापौर रागिनी कुमारी ने बताया कि छपरा को सुंदर और साफ बनाया जाए के लिए लगातार प्रयास कर रही हूं। छपरा नगर निगम क्षेत्र के मंदिर एवं धार्मिक स्थलों के लिए ऐसी व्यवस्था पूर्व में नहीं थी। फूल, पत्र को जहां तहां इकट्ठा कर दिया जाता था। मेरा प्रयास हैं कि मंदिरों से निकलने वाले अपशिष्ट को बायो कंपोस्ट खाद बनाया जाएगा। इस अभियान की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है, सितंबर के अंतिम सप्ताह से यह योजना शुरू हो जाएगी। सभी प्रमुख मंदिरों एवं धार्मिक स्थलों की लिस्ट अपडेट की जा रही है। वहां का संपर्क नंबर भी मंगाया जा रहा है।

इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति को 6299188929 नंबर पर फोन कर अपने मंदिर औऱ धार्मिक स्थल के बारें में बताना होगा कि इस स्थल से उठाव करना है, ताकि हम एक सूची बना सकें कि किस किस मंदिर को इसकी जरूरत है। फिर सूची के अनुसार चढ़ाये हुए फूल पत्र इकट्ठा करने रविवार को गाड़ी पहुँचेगी,फिर उस अपशिष्ट पदार्थ को खाद बनाने में प्रयोग किया जाएगा।

प्रभारी मेयर ने बताया कि शहर में जांच अभियान के दौरान यह देखा गया है कि अधिकतर मंदिर एवं धार्मिक स्थलों में जमा कचरे को धार्मिक स्थलों के आसपास ही डंप कर दिया जा रहा है। जिसे धार्मिक स्थल आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है। शहर के कई ऐसे मंदिर जो निचले इलाके में है। वहां नदी किनारे भी कचरा फेंक दिया जा रहा है, ऐसे में पर्यावरण को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है।

फूल पत्तियों के अपशिष्ट से बनेगा खाद
प्रभारी मेयर रागिनी कुमारी ने बताया कि निगम के पास इस समय अपना कचरा प्रबंधन प्लांट नहीं है। जल्द ही उसे शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। मिशन संडे एक्सप्रेस के तहत मंदिर व धार्मिक स्थल से इकट्ठा किए गए कचरे जिसमें फूल पत्तियों के अपशिष्ट की मात्रा अधिक होगी उसे खाद बनाने में प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए कोई भी किसान नगर निगम से संपर्क कर न्यूनतम शुल्क देकर फूल पत्तियों के अपशिष्ट को खरीद सकते हैं। जैविक खाद बनाने वाले लोग भी नगर निगम में आकर फूल पत्तियों के अपशिष्ट को प्राप्त कर सकते हैं।

0Shares

◼️बेहतरीन कार्यप्रणाली के लिए पूर्व अध्यक्ष इरशाद एवं अभिषेक का हुआ विशेष सम्मान
◼️म्यूजिकल चेयर गेम का सबने खूब उठाया लुफ्त
◼️अलग अलग कई अवार्ड से क्लब सदस्य हुए सम्मानित

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी के 7 वें चार्टर डे का आयोजन स्थानीय जन्नत पैलेस के सभागार में धूमधाम से मनाया गया.

कार्यक्रम की शुरुवात राष्ट्रगान से होने के बाद एवं मुख्य अतिथि डीआरडीए के निदेशक बलदेव चौधरी,अध्यक्ष महताब आलम,सचिव सैनिक कुमार, आरसीसी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया.कार्यक्रम के दौरान चार्टर सदस्य निकुंज कुमार, इरशाद अंसारी, अभिषेक श्रीवास्तव, अलोक कुमार सिंह, महताब आलम को सम्मानित किया गया.

क्लब के द्वारा बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन का अवार्ड क्रमशः राजेश फैशन, सोहन गुप्ता, सुरेंदर गुप्ता, अजय गुप्ता, अजय कुमार, राजू जायसवाल, महेश गुप्ता, अशोक कुमार, विकाश कुमार को दिया गया. वही रोट्रैक्टर ऑफ़ मंथ का ख़िताब अनिल सोनी, अविनाश कुमार, अभिषेक श्रीवास्तव, राजा कुमार, अवध बिहारी को दिया गया.

सचिव का प्रतिवेदन सैनिक कुमार ने प्रस्तुत किया. वही अपने बेहतरीन कार्यशैली से क्लब को नया आयाम देने के लिए पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी और अभिषेक श्रीवास्तव को विशेष सम्मान क्लब के पूर्व अध्यक्ष निकुंज कुमार के तरफ से दिया गया.

मंच का संचालन मास्टर ऑफ़ सेरेमनी पूर्व अध्यक्ष निशांत पांडेय ने किया वही पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी को इवेंट चेयरमैन अवध बिहारी प्रसाद ने किया.

कार्यक्रम में म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन हुआ जिसके विजेता संयुक्त रूप से सोहन गुप्ता एवं अजय गुप्ता रहे. इस दौरान क्लब में दो नए सदस्य अजित कुमार, मोहित गौतम को सम्मिलित कराया गया.

आगत अतिथियों का सम्मान बुके एवं मोमेंटो देकर किया गया. धन्यवाद् ज्ञापन कोषाध्यक्ष गुलाम जिलानी ने किया.

इस दौरान अध्यक्ष महताब आलम, सचिव सैनिक कुमार, अवध बिहारी, गुलाम जिलानी, राजा कुमार, धीरज कुमार, आलोक कुमार सिंह, अभिषेक गुप्ता, अनूप कुमार सिंह, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, अनिल सोनी, निशांत पांडेय, समाजसेवी धर्मेंदर सिंह चौहान, सुशिल सिंह, लायंस, लियो, इनर व्हील, रोटरी छपरा समेत दर्जनों आम लोग उपस्थित थे.

0Shares

जी -20 शिखर सम्मेलन में अनेक मुद्दों पर चर्चा में जलवायु खतरों से निपटने के उपायों का एजेंडा भी शामिल किया गया। जैसे ही भारत ने दिसंबर 2022में इंडोनेशिया से अध्यक्षता की पदभार संभाला भारत लाइफ आंदोलन पर ध्यान केन्द्रित करने के साथ अमृत काल के माध्यम से सभी के लिए एक साझा वैश्विक भविष्य लाने के मिशन पर निकल पड़ा। जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरुक प्रथाओं और जीवन जीने के एक स्थायी तरीके को बढ़ावा देना है। भारत का ध्यान जलवायु परिर्वतन पर है, जिसमे जलवायु वित्त और प्रौद्योगिकी पर विशेष जोर दिया गया है, साथ ही विकासशील देशों के लिए उचित ऊर्जा परिर्वतन सुनिश्चित किया गया है।

भारत ने जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन की शुरूआत करते हुए सभी देशों से इससे जुड़ने का आह्वान किया। इसके तहत पेट्रोल में एथनॉल या किसी अन्य जैव ईंधन को 20 फीसदी तक मिश्रित करने का प्रावधान है। इसका मकसद जलवायु खतरों से निपटने के लिए हरित इंघन के इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। प्रधान मंत्री मोदी ने जी -20 के पहले सत्र में यह प्रस्ताव रखा कि सभी देश पेट्रोल में इथेनॉल ( मिश्रण ) लेडिंग को वैश्विक स्तर पर 20 फीसदी तक ले जाने के लिए पहल करें।

2050 तक नेट जीरो एमिशन लक्ष्य के लिए सस्टेनेबल बायो फ्यूल महत्वपूर्ण है। इसे देखते हुए ग्लोबल बायो फ्यूल लॉन्च किया गया जो सराहनीय है। भारत, ब्राजील, इटली, कनाडा, अर्जेंटीना और दक्षिण अफ्रीका इसकेसंस्थापक सदस्य है। प्रधान मंत्री मोदी ने ग्रीन क्रेडिट इनिशिएटिव की शुरूआत करने की भी सलाह दी। जी -20 की 18वीं बैठक में विभिन्न देशों ने ठोस प्रतिबद्धताएं दिखाई और जलवायु संकट से निपटने में अपने प्रयासों का गति देने की बात कही। जी – 20 घोषणा पत्र में पहली बार रिव्यूनेवल एनर्जी आधारित अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ने के लिए फाइनेंस की जरूरत पर फोकस किया गया है।

जी – 20 में हुए ग्रीन डेवलपमेंट फॉर ए सस्टेनेबल फ्यूचर ( सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता ) में इस बात को स्वीकार किया गया कि मौजूदा और भावी पीढियां तभी समृद्ध हो सकती है जब मौजूदा विकास और अन्य नीतियों में पर्यावरण की दृष्टि से सस्टेनेबल तरीका और समावेशी आर्थिक विकास को अपनाया समझौते में यह भी कहा गया कि दुनिया के सभी देश पेरिस समझौते के तहत उत्सर्जन कम करने के लक्ष्य पर आगे नहीं बढ़े हैं इसलिए आवश्यक है कि सभी देश इस मुद्दे पर आगे आएं। कॉप 26 में भारत ने हरित ग्रिड इनिशिएटिव वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड लॉन्च किया था। आज भारत उन देशों में है जहां बहुत बड़े पैमाने पर सोलर क्रांति हो रही है।

भारत के करोड़ों किसान अब प्राकृतिक खेती को अपना रहे हैं। यह मानव स्वास्थ्य के साथ भूमि तथा पृथ्वी के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने का भी बड़ा अभियान है। भारत के साथ साथ ग्लोबल साउथ के सभी देशों को खुशी है कि विकसित देशों ने इस साल यानि 2023 में एक अहम सकारात्मक पहल की है। विकसित देशों ने जलवायु वित्त के लिए अपने अरब डॉलर के वादे को पूरा करने के लिए पहली बार इच्छा ज़ाहिर की है। हरित विकास समझौते को अपना कर जी -20 ने सस्टेनेबल और हरित ऊर्जा विकास के प्रति अपने दायित्व को निर्वाहन किया है।

0Shares