Chhapra: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन पर प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह व सीआईबी छपरा निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार निगरानी व चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 01 के पश्चिमी छोर पर एक संदिग्ध व्यक्ति मैनेजर कुमार s/o ढोढा राय, उम्र 30 वर्ष, r/o नेमपुरी का टोला, थाना- खैरा, जिला- छपरा को 01 चोरित Narzo मोबाइल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामद 01 Narzo मोबाइल को उसके द्वारा दिनांक- 02.10.23 की रात्रि में Tn. 15270 जनसाधारण एक्सप्रेस के यात्री मुन्ना कुमार यादव s/o लालदेव प्रसाद यादव, r/o बेरो, थाना- लभता, जिला- सहरसा से चुराया गया था।

अपराध का तरीका- रेलवे स्टेशन पर यात्रीगाड़ियों में यात्रियों के चढ़ते व उतरते व रात्रि के समय भीड़भाड़ का फायदा उठाकर रेलयात्रियों के कीमती सामानों, गहने, मोबाइल, पैसे आदि की झपट्टा मारकर चोरी करना।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नामपता विवरण- मैनेजर कुमार s/o ढोढा राय, उम्र 30 वर्ष, r/o नेमपुरी का टोला, थाना- खैरा, जिला- छपरा

बरामद सामान का विवरण कुल 01 अदद Narzo मोबाइल फोन कीमती करीब 15000 रुपये

अपराधिक इतिहास अभी प्राप्त नही

अपराध का पंजीकरण- राजकीय रेल थाना छपरा कांड संख्या- 216/23 दि. 02.10.23 धारा 414 IPC

0Shares

जमीनी विवाद को लेकर संगम बाबा पर मारपीट और गलत नीयत से कपड़ा खींचने का महिला ने लगाया आरोप

इसुआपुर: प्रखंड कार्यालय के समीप जमीनी विवाद को लेकर पूर्व मुखिया सरोज कुमार गिरी उर्फ संगम बाबा पर महिला ने मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है.

थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी अजीत शर्मा की पत्नी सुमन देवी ने थाने में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया है.

सुमन देवी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि सोमवार को वह प्रखंड कार्यालय के बगल में स्थित अपनी जमीन की साफ सफाई करने गई थी. इसी बीच पूर्व मुखिया संगम बाबा अपने सहयोगी लौंवा निवासी पिंटू कुमार यादव सहित 10 अज्ञात लोगों के साथ पहुंचे और पूछने लगे कि तुम यहां क्या कर रही हो, जिसपर मैने कहा कि यह मेरा खानदानी जमीन है इसकी सफाई कर रही हूं. इतना सुनते ही वह गाली देते हुए मुझे धक्का मारकर गिरा दिया लात घुसा से मारने लगे और कपड़े फाड़कर गलत हरकत करने लगे. उनके साथ आए हुए लोगों ने भी मुझे पकड़कर थप्पड़ मारा. इसीबीच मैंने उनका बाल पकड़ा और बचाव में चप्पल जड़ दिया.

इसी दौरान मारपीट होता देख मेरे पड़ोसी मीना देवी और भगवानपुर निवासी उपेंद्र गिरी वहां पहुंचे और बीच बचाव किया. जिसके बाद मैं भागकर थाने पहुंची.

सुमन कुमारी ने यह भी कहा है कि जमीन के इस विवाद को लेकर पूर्व में भी पूर्व मुखिया से मारपीट की गई थी जिसको लेकर थाना में 226/22 के तहत मामला दर्ज है. पूर्व मुखिया द्वारा बार बार यह कहा जाता है और धमकी दी जाती है कि तुम अपना जमीन भूल जाओ नही तो प्रतिष्ठा में जमीन और जान दोनो गवानी पड़ेगी.

उधर इस मामले में भगवानपुर गांव निवासी विश्वकर्मा साह की पत्नी कुंती देवी ने भी थाने में आवेदन देते हुए सुमन देवी सहित अन्य लोगों को नामजद करते हुए मारपीट और सोने के मंगलसूत्र छिनने का आरोप लगाया है.

कुंती देवी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वह सोमवार की सुबह करीब 9:30 बजे बिशनपुर दुसाध टोली के समीप अपने पति को नाश्ता देने गई थी. इस दौरान उसने देखा कि सुमन देवी 5- 6 लोगों के साथ पहुंची और उनके पति से गाली गलौज करने लगी। उनके साथ लोगों द्वारा उनके पति को मारा पीटा जा रहा था जिसे वह बचाने लगी.

इसी बीच गुंजन शर्मा और प्रदीप शर्मा ने गलत नीयत से उनका कपड़ा खींचने लगे वह किसी तरह जान बचाने लगी. मौका पाकर वहां उपस्थित कुछ ने उनके गले की मंगलसूत्र को भी नोच लिया. वही अजीत शर्मा और संतोष शर्मा ने उनके पति को बेरहमी से मारा.

इसी बीच रास्ते से गुजर रहे पूर्व मुखिया संगम बाबा ने मारपीट की घटना में बीच बचाव किया गया. जिसमे वहां खड़े सभी भाग खड़े हुए.

वही इस मामले में पूर्व मुखिया संगम बाबा ने कहा कि इस मामले में अनुमंडलीय कोर्ट से महिला के द्वारा दायर वाद को खारिज कर दिया है. वह अपनी जमीन पर देख रेख के लिए जाते है. सुमन देवी का इस जमीन से कोई वास्ता नहीं.

बताते चले कि प्रखंड कार्यालय के दक्षिण एक जमीन के प्लॉट की खरीददारी संगम बाबा द्वारा वर्ष 2022 में की गई थी. जिसपर महिला सुमन देवी अपना बताती है. गलत तरीके से उक्त जमीन को उनके संबंधी द्वारा बेचा गया जिसे संगम बाबा के पत्नी के नाम से रजिस्ट्री की गई है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने रविवार को आयोजित केंद्रीय चयन पार्षद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कदाचार में संलिप्त 21 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार परीक्षार्थियों के पास से 2 मोबाइल, 10 इयरफोन, 8 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 1 वॉकी टॉकी, 4 वॉच बैट्री, 5 आधार कार्ड, 3 पैन कार्ड, 4 एडमिट कार्ड के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक डा गौरव मंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर प्रतिबंधित सामानों के साथ परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों को पकड़ा गया है. कुछ परीक्षार्थी चिट पुर्जे के साथ कदाचार में पकड़े गए है. वही कुछ परीक्षार्थी दूसरे की जगह भी परीक्षा दे रहे थे उन्हें भी हिरासत में लिया गया है.

उन्होंने बताया कि कुल 21 परीक्षार्थियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके ऊपर विभिन्न धाराओं में मामला भी दर्ज किया गया है.

जिसमे नगर थाना में 15, भगवान बाजार थाना में 4 और मुफस्सिल थाना में 2 मामले दर्ज किए गए है. मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है.

0Shares

बनारस रेलवे स्टेशन पर वाराणसी – नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस की 14 मिनट में चमत्कारी सफाई

Varanashi: भारतीय रेल के साथ-साथ मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) अनुभव पाठक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2023 तक चल रहे ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के क्रम रविवार 01 अक्टूबर 2023 को बनारस रेलवे स्टेशन पर वाराणसी – नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस को 14 मिनट में चमत्कारी सफाई (Miracle Cleaning) अभियान के अन्तर्गत बनारस- स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 08 पर सम्पूर्ण सफाई किया गया । इस चमत्कारी अभियान में 16 कोच की वन्दे भारत कोच में 64 कर्मचारियों लगाए गए ।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव ने स्वयं उस्थित होकर इस चमत्कारी सफाई अभियान का नेतृत्व किया। इस सफाई के उपरान्त वन्दे भारत के यात्रियों ने इस त्वरित सफाई अभियान एवं (Miracle Cleaning) चमत्कारी सफाई की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी ।

इस अभियान के पूर्व मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी द्वारा कैरेज एण्ड वैगन तथा सफाई कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई । उक्त अभियान में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन ) अनुभव पाठक एवं कोचिंग डिपो अधिकारी विनीत सिंह के पर्यवेक्षण में वन्दे भारत एक्सप्रेस गाड़ी के प्रत्येक कोच में आधुनिक संसाधनों से युक्त तीन कर्मचारी एवं एक पर्यवेक्षक लगाया गया था जिन्होंने अल्प समय में कोचों की इंटेंसिव सफाई को अंजाम दिया ।

गाँधी जी स्वच्छांजलि देने हेतु “एक तारीख एक घण्टे दस बजे” अभियान के अंतर्गत आज जयन्ती के एक दिन पूर्व आज 01 अक्टूबर,2023 को वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर “स्वच्छता ही सेवा “ अभियान के अंतर्गत आज सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एक साथ एक घंटा स्वछता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्टेशनों पर सामूहिक श्रमदान, पौधा रोपण, नुक्कड़ नाटक, कपडे के थैलों का वितिरण, पर्यावरण अनुकुल कार्यो का पम्पलेट वितिरण, डस्टबिन का वितिरण, कार्टून के माध्यम से जागरूकता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

0Shares

छपरा जंक्शन परिसर में रेलवे कर्मियों के साथ छपरा विद्यायक ने किया श्रमदान

Chhapra: “महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि देने के लिए “एक तारीख एक घण्टे दस बजे” अभियान के अंतर्गत आज 01 अक्टूबर 2023 को छपरा जं. रेलवे स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि छपरा विधायक डा सी. एन. गुप्ता एवं छपरा कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार द्वारा रेलवे कर्मचारियों के साथ प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सामूहिक श्रमदान कर व्यापक सफाई की गई । इस अवसर पर छपरा स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ दोहराई.

छपरा स्टेशन परिसर में विधायक, कोचिंग डिपो अधिकारी/छपरा एवं अधिकारियों द्वारा पर्यवरण की शुद्धता के लिए व्यापक वृक्षारोपण किया गया. वही छपरा स्टेशन पर आयोजित स्वच्छ्ता दौड़ में कोचिंग डिपो अधिकारी एवं कर्मचारियो ने भाग लिया.

इस अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक को रोकने हेतु माननीय विधायक द्वारा यात्रियों को जूट एवं सूती झोलों का वितरण किया गया. इस अवसर पर रेल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को पर्यवरण अनुकूल व्यवहार अपनाने एवं कृत्रिम संसाधनों को त्यागने की जानकारी युक्त पम्पलेटों का वितरण किया गया.

बताते चले कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवाहन पर पूरे देश मे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री ने हमेशा स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया है. सामाज के हर वर्ग की भागीदार के बिना स्वच्छता के मूल उद्देश्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसीलिए स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए पूरे देश के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने इस देशव्यापी अभियान मे शामिल होकर स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु अपना योगदान दिया.

उक्त कार्यक्रम में सी.डी.ओ. छपरा अजीत कुमार, रेलवे कर्मचारी, N.C.C. केडेट्स, NGOs के सदस्य, पार्षद सदस्य, स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक, स्काउट्स एवं गाइड के बच्चे इत्यादि सम्मिलित हुए.

गाँधी जी स्वच्छांजलि देने हेतु “एक तारीख एक घण्टे दस बजे” अभियान के अंतर्गत रविवार को जयन्ती के एक दिन पूर्व आज 01 अक्टूबर 2023 को वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर “स्वच्छता ही सेवा “ अभियान के अंतर्गत आज सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एक साथ एक घंटा स्वछता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्टेशनों पर सामूहिक श्रमदान, पौधा रोपण, नुक्कड़ नाटक, कपडे के थैलों का वितिरण, पर्यावरण अनुकुल कार्यो का पम्पलेट वितिरण, डस्टबिन का वितिरण, कार्टून के माध्यम से जागरूकता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

0Shares

44 वी सारण जिला भारतोलन प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

Chhapra: 44 वी सारण जिला भारतोलन प्रतियोगिता का अयोजन एक विवाह भवन में किया गया. जिसका उद्घाटन विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

एमएलसी श्री राय ने कहा कि खेल में खिलाड़ी अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करें. खेल में हार जीत होती है लेकिन उससे खेल में निखार आता है. प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों के आलावे गांवों से आए 125 उत्साही प्रतिभागी शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं ने ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा का परिचय दिलाने का मंच प्रदान किया जो काबिले तारीफ है.

इस मौके पर अमरेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, संजीत कुमार उर्फ ननची, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ एच के वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

जेपीएम और राजेंद्र कॉलेज में एनएसएस सदस्यों ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत किया श्रमदान

Chhapra: जयप्रकाश महिला महाविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट- एक के स्वयंसेविकाओं द्वारा प्राचार्या डॉ मंजू कुमारी सिन्हा एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर अर्चना सिन्हा के निर्देशन में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अंतर्गत दिनांक 1 अक्टूबर को 10:00 बजे से 1 घंटे श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

स्वयं सेविकाओं ने अपना श्रमदान कर पूरे महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की एवं महाविद्यालय में लगे पौधों को व्यवस्थित किया। स्वयं सेविकाओं ने ‘स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत का नारा लगाकर’ सभी को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक किया। सभी व्यक्ति स्वच्छता के लिए अपना श्रमदान कर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के निर्माण में बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं।

स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम में प्रीति, नेहा, रूपाली, विनीता, शैलजा, सृष्टि, नित्या, श्रेया, तनु, अनुष्का, खुशी आदि स्वयंसेविकाओं ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

वही राजेंद्र कॉलेज छपरा के तत्वावधान में एनएसएस सदस्यों द्वारा प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत श्रमदान, वृक्षारोपण एवम प्लास्टिक फ्री कैंपेन जैसे कार्य किए गए। महाविद्यालय परिसर, राजेंद्र उद्यान सहित आस पास के क्षेत्रो में श्रमदान के जरिए स्वच्छता का कार्य किया गया।

प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ शरीर का विकास होता है। विदित है भारत में हर जगह इस प्रकार की जागरूकता कैंपेन चलाए जा रहे हैं ताकि स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जा सके।

इस सुअवसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ. जया कुमारी पांडेय, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. कन्हैया प्रसाद स्वयंसेवकों का नेतृत्व करते हुए श्रमदान महादान का संदेश जन जन तक पहुंचाने की अपील की।

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा आज से सात अक्टूबर तक चलाया जाएगा, जिसमे वे विभिन्न समुदायों के बीच जाकर इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में अपना योगदान देंगे। कार्यक्रम में अनेक स्वयं सेवकों ने अपनी महती भूमिका निभाई, जिसमें विकास कुमार, रूपेश कुमार निषाद, रॉबिन सिंह, मो. तौहीद, आस्था कुमारी, बिट्टू, प्रवीण, अर्चना भारती आदि थे।

0Shares

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित

Chhapra: 1 अक्टूबर 2023 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 80 प्लस आयु के मतदाताओं तथा 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किए जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा वरिष्ठ मतदाताओं को उनके घर पर जाकर सम्मानित किया गया।

साथ ही साथ भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश पत्र भी उन्हें दिया गया।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों में भी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा सम्मान कार्यक्रम में वरिष्ठ मतदाताओं को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

0Shares

New Delhi: रिजर्व बैंक ने एक बयान में बताया कि नोट बदलने की प्रक्रिया आज समाप्‍त हो रही थी और एक समीक्षा के आधार पर 2000 रूपये के नोट जमा करने या बदलने की वर्तमान व्‍यवस्‍था को 7 अक्‍तूबर तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

बैंको से प्राप्‍त आंकडों के अनुसार 19 मई 2023 की स्‍थति के अनुसार 2000 रूपये के 3 लाख 56 हजार करोड रूपये के कुल मूल्‍य के नोट प्रचलन में थे, इसमें से तीन लाख 42 हजार करोड रूपये के नोट वापस आ गये हैं और 29 सितंबर 2023 को कारोबार की समाप्ति के समय केवल 14 हजार करोड रूपये के नोट प्रचलन में हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रूपये के नोट वापस लेने की घोषणा करते हुए कहा था कि इनकी वैधता इस साल तीस सितम्‍बर तक बनी रहेगी।

0Shares

इसुआपुर में 8 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप्प, पानी के लिए लोग हलकान

इसुआपुर: शनिवार की दोपहर तेज आंधी पानी के समय से ही विद्युत आपूर्ति ठप्प है. हालात यह है कि अब लोग पानी के लिए हलकान है. उधर विद्युत विभाग आंधी पानी के दौरान क्षतिग्रस्त विद्युत खंभों को ठीक करने में जुटी है.

बताते चले कि शनिवार दोपहर 1 बजे तेज आधी पानी के साथ मौसम ने करवट ली. तेज़ हवाओं के कारण प्रखंड के कई क्षेत्रों सहित मसरख में कई स्थानों पर बिजली के खंबे जमीदोज हो गए. जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बाधित है. 8 घंटे बीत जाने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नही हो पाई है. अब लोगों की टंकी में पानी समाप्त है चुका है जिसके कारण उनकी परेशानी बढ़ गई है. बिजली के नही रहने के कारण सन्नाटा बढ़ गया वही बाजारों में भी अंधेरा छाया रहा.

बिजली विभाग का कहना है कि काम चल रहा है और जल्द ही सेवा बहाल हो जायेगी. लेकिन ट्रायल के बाद ही सेवा सुचारू होगी. वही कुछ इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित भी रह सकती है.

0Shares

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा गाड़ी सं० सं०15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस को कपतंगज-थावे रेल खण्ड पर पड़ने वाले रामकोला रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रायोगिक ठहराव प्रदान किये गया है ।

इस अवसर पर शनिवार को रामकोला स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद(कुशीनगर) विजय कुमार दूबे द्वारा गाड़ी संo 15113 गोमतीनगर– छपरा कचहरी एक्सप्रेस के रामकोला स्टेशन पर ठहराव का औपचारिक शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर आयोजित उदघाटन समारोह में सांसद विजय कुमार दूबे ने अपने सम्बोधन में गोमतीनगर- छपरा कचहरी के ठहराव के लिए रेलमंत्री एवं रेल प्रशासन का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि इस गाड़ी का रामकोला स्टेशन पर ठहराव हो जाने से रामकोला परिक्षेत्र में निवास करने वाली साठ हजार जनता जैसे अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग करने में काफी सुविधा होगी, दूसरे जिलों में नौकरी एवं रोजगार हेतु जाने वालों तथा गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजो को भी इलाज के लिए आने जाने में बहुत सुविधा होगी। इस अवसर पर सांसद ने क्षेत्रीय जनता से अपील की अधिक से अधिक यात्री अपना टिकट लेकर यात्रा करें जिससे इस स्टेशन पर इस गाड़ी को स्थाई ठहराव मिल सके । बौद्ध सर्किट में आने वाले कुशीनगर जिले के रामकोला स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल रामकोला के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए देवरिया, महराजगंज एवं गोपालगंज जिले के हजारों लोगों को समेत आस-पास की जनता को गोमतीनगर, बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक सीधी यात्रा का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा साथ ही स्थानीय यात्रियों को आने-जाने में बहुत सुविधा होगी विशेष रूप से रोजगार, इलाज एवं शिक्षा के लिए यात्रा करने वालों को लाभ मिलेगा ।

एक बार पुनः इस गाड़ी की ठहराव के लिए रेल विभाग को बहुत बहुत बधाई देते हुए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री, रेल मंत्री तथा रेल प्रशासन के अथक प्रयास के परिणामस्वरूप NH730 पर कप्तानगंज में रेल ओवर ब्रिज के निर्माण को गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

इसके पूर्व माननीय अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कैशलेस सिंह ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्री प्रधान मंडल है जो अपने यात्रियों को उन्नत सुख सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु लगातार प्रयासरत है। इसी क्रम में रामकोला के यात्रियों की माँग एवं सांसद विजय कुमार दूबे के प्रयासों के परिणामस्वरूप रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस को कप्तानगंज-थावे रेल खण्ड पर पड़ने वाले रामकोला रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । जिसके अनुसार 30 सितम्बर, 2023 को गोमतीनगर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी सं- 15113 गोमतीनगर – छपरा कचहरी एक्सप्रेस गाड़ी 01 अक्टूबर,2023 को 04:00 बजे रामकोला स्टेशन पर पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 04:02 बजे छपरा कचहरी के लिए प्रस्थान करेगी। इस गाड़ी के ठहराव से कुशीनगर जिले के रामकोला स्टेशन पर गोमतीनगर एक्सप्रेस के ठहराव से न केवल रामकोला के निवासियों को सुविधा होगी बल्कि इससे सटे हुए गोपालगंज, महराजगंज एवं देवरिया जिले के लाखो लोगों को भी अब इस गाड़ी से पड़रौना, थावे, गोपालगंज, मसरख एवं छपरा कचहरी तक आने-जाने में सहूलियत होगी ।

इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक(गतिशक्ति) कैशलेस सिंह, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुष्कर सिंह रावत, सहायक मंडल इंजीनियर/छपरा जी बी सिंह समेत रेलवे कर्मचारी तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी ।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा किया गया।

0Shares

एबीवीपी का समीक्षा व अगामी कार्यक्रमों की योजना बैठक संपन्न

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद छपरा इकाई का बैठक शहर के एक निजी होटल के सभागार मे शनिवार कोसंपन्न हुआ।

जिसमें बीते सप्ताह हुऐ अमृत महोत्सव समारोह, सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई व आगामी कॉलेज व नगर इकाई पूर्ण गठन पर चर्चा किया गया साथ ही स्वावलंबी भारत अभियान, रानी दुर्गावती जयंती 5 अक्टूबर, रानी लक्ष्मीबाई जयंती, 69 वां राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली मे जो आयोजित होने वाला है, उसको लेकर चर्चा की गई साथ ही बैठक में अगामी कार्यक्रमों की योजना बनी.

इस मौके पर मुख्य रूप से प्रांत संगठन मंत्री धिरज कुमार ने कहा कि विधार्थी परिषद वर्ष भर कैम्पस और समाज मे अपनी गतिविधियां करती रहती है. ताकि नई पीढी़ के छात्रों को परिषद से जुड़ने व उनके व्यक्तित्व विकास हो और उनको देश, समाज के हेतू सही दिशा मिल सके.

बैठक मे राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, राज्य विश्वविद्यालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह,  विश्वविद्यालय संयोजक प्रशांत सिंह, विश्वविघालय संगठन मंत्री पुरूषोतम कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रितेश प्रकाश, नगर सह मंत्री युवराज रंजन, रोहीत कुमार जेपीएम अध्यक्ष नेहा दूबे, सृष्टि कुमारी, प्रांत एसएफएस सह प्रमुख आशीष कुमार सोशल मीडिया प्रमुख नितेश दूबे, कॉलेज सह मंत्री रवि राणा, आदर्श राज, प्रकाश बादल, प्रभाकर भरद्वाज, धिरज कुमार आदि शामिल थे.

0Shares