आमी घाट से 10 फिट के घड़ियाल को किया गया रेस्क्यू 

Chhapra: सारण जिला के दिघवारा धामी घाट पर नदी से बाहर निकल आए एक घड़ियाल को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। सूचना पर वनपाल भीम कुमार, वन रक्षक मनीषा कुमारी और सुवेन्दु शेखर मौके पर पहुंचे और घड़ियाल को बचाया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण, रामसुंदर ने कहा कि पशु चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक निरीक्षण और टैगिंग के बाद इसे वापस गंडक नदी में छोड़ दिया जाएगा।

बचाया गया घड़ियाल 10 फीट लंबा है और लोग आमतौर पर इसे मगरमच्छ समझ लेते हैं। घड़ियाल प्राकृतिक रूप से गंडक नदी में पाया जाता है और यह सूर्य की रोशनी के लिए नदी से बाहर किनारों पर आता है। घड़ियाल मछली खाने वाला है, यह आमतौर पर हानिरहित होता है और मनुष्यों पर हमला नहीं करता है। उकसाए जाने पर यह हमला कर सकता है।

यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित है और घड़ियाल को नुकसान पहुंचाने पर 3 साल की जेल और जुर्माना लगेगा।

0Shares

दिशा समिति की बैठक बुधवार को, जिले के विकास में राज्य व केंद्र सरकार प्रायोजित 27000 करोड़ रुपये की योजनाओं की होगी समीक्षा

Chhapra: सारण में विकास से संबंधित और योजनागत समीक्षा से संबंधित दिशा की दो दिवसीय बैठक बुधवार को आयोजित की जाएगी. इस संदर्भ में सारण जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) के अध्यक्ष स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुडी के कार्यालय से बताया गया कि दिशा की बैठक दिनांक 18 अक्टूबर को आयोजित होगी.

सांसद रुडी ने बताया कि सारण में राज्य सरकार और केंद्र सरकार प्रायोजित 27 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं-परियोजनाओं का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इन सभी योजनाओं की समीक्षा इस बैठक में होगी।

जिला में जिलाधिकारी अमन समीर, आरक्षी अधीक्षक डॉ॰ गौरव मांगला, उप विकास आयुक्त और जिला परिषद सदस्यों के साथ ही योजनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विकासपरक योजनाओं पर बैठक में चर्चा किया जायेगा।

सांसद कार्यालय से बताया गया कि बैठक में पशुपालकों किसानों के लिए पशुपालन डेयरी और मत्स्य पालन क्षेत्र की योजनाओं के कार्यान्वयन के साथ ही अन्य विकासपरक योजनाओं पर चर्चा होगी।

बैठक में तमाम विभागों के प्रमुख अधिकारी, जिलाधिकारी व जिले के सभी विधायक विकासपरक योजनाओं पर पूरे दिन मंथन करेंगे।

दो सत्र में चलने वाली इस बैठक में पूर्ववर्ती बैठकों में शामिल विभिन्न योजनाओं के अनुपालन के साथ ही जिले के विकास के लिए निर्धारित प्रमुख योजनाओं के लिए विभिन्न विषयों पर गहन विमर्श होगा।

इसमें यातायात, पेयजल, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, सिंचाई समेत तमाम विभिन्न आयामों पर गहन चर्चा कर जनता की इच्छा के अनुरूप विकास की योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ योजनाओं को संचालित भी किया जायेगा।

0Shares

कोर्ट केस के मामलों में तत्परता से करें कार्य, अन्यथा होगी अनुशासनिक कार्रवाई जिलाधिकारी

जिला में चलेगा सफाई हेतु विशेष अभियान

Chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गयी। बैठक में लंबित कोर्ट केसों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निदेश दिया कि सी. डब्लू. जे. सी. एवं एम. जे.सी. से संबंधित चादों पर तत्परता से वांछित एस.ओ.एफ. उच्च न्यायालय में दाखिल कर आय लेना सुनिश्चित करें। अनावश्यक विलम्ब के लिए संबंधित दोषी पदाधिकारी पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की चेतावनी भी दी गयी।

निजी गाड़ियों पर मानवाधिकार का अवैध बोर्ड लगाने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी, सारण को दिया गया।

जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पूरे जिले में जाँच अभियान चलाकर वांछित प्रतिवेदन जिलाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को देने का निदेश दिया।

मतदान सूची में 01 जनवरी 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को आहर्त्ता तिथि मानकर 18 वर्ष पूरा करने वाले युवाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विशेष अभियान चलाने का निदेश दिया गया। मतदाता सूची में लिंगानुपात के अंदर को समाप्त करने हेतु विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला के सभी आर.टी.पी.एस. केन्द्रों की जाँच करने का निदेश जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सारण को दिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने जाँचोपरांत विस्तृत प्रतिवेदन देने का निदेश दिया। ताकि कर्तव्यहीन पदाधिकारी एवं कर्मीगण की पहचान कर अनुशासनिक कार्रवाई की जा सके।

प्रखंड स्तर से जिलास्तर तक सफाई का विशेष अभियान प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। इस कार्य में सामाजिक कार्य करने वाले संगठनों से भी सहयोग करने की अपील जिलाधिकारी महोदय के द्वारा की गयी। सभी प्रखंडों के वैसे पंचायत को प्राथमिकता देने का निदेश दिया गया जहाँ डब्बलू.पी. यू. का निर्माण हो चुका है।

खनुआ नाला पर सभी अतिक्रमण को शत-प्रतिशत हटाया जाएगा। बताया गया कि इसके लिए विशेष अभियान, नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के देखरेख में चलाया जाएगा। खनुआ नाला निर्माण कार्य युद्धस्तर पर कराया जा सके।

बैठक में नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम, सुमित कुमार, सहायक समाहर्त्ता, श्रेया श्री. जिलास्तरीय पदाधिकारीगण सभागार में एवं वीडियो कॉफेसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: बिहार में एशियाई जलपक्षी जनगणना को मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा दिनांक–08.10.2023 को प्रकाशित किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी, रामसुंदर के द्वारा बताया गया कि इनमे सारण जिला अंतर्गत अवस्थित अटानगर चंवर, बहियारा चंवर, हल्दिया चंवर एवं फुरवारिया चंवर में जनवरी–फरवरी माह में पक्षियों की गणना सारण वन प्रमंडल द्वारा करवाई गई थी।

इस वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार सारण जिला अंतर्गत कुल 98 पक्षियों की प्रजाति दर्ज किया गया है जिनमे से परवासी पक्षियों की संख्या 37 है। 1246 जलपक्षियों, 68 जल निर्भर पक्षियों तथा 190 भूमि पर निर्भर पक्षियों दर्ज किए। कॉमन पोचर्ड तथा फेरुजिनस बत्तख महत्वपूर्ण मध्य एशिया फ्लाईवे प्रवासी पक्षी है उसे भी सारण जिला में जनगणना के दौरान दर्ज किया। बिहार में सर्वाधिक पक्षियों के प्रजाति वाले आद्रभूमि में बहियरा चौड़ का 10 प्रमुख में 8वे स्थान पर है। हर वर्ष एशियाई जलपक्षी जनगणना किया जाता है जिसमे पूरे एशिया के आद्रभुमि में जलपक्षी का जनगणना किया जाता है। इस जनगणना के द्वारा प्रत्येक आद्रभुमि में कितने तरह के जलपक्षी है इससे इन आद्रभूमि की गुणवत्ता का भी पता चलता है।

वन प्रमंडल पदाधिकारी सारण ने कहा कि सारण जैसे जिले में जहां वन क्षेत्र काफी कम है, वहां पक्षी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पक्षी परागण में मदद करते हैं, कृषि फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीड़ों की आबादी को नियंत्रित रखते हैं, जैव विविधता को संतुलित करते हैं और स्वस्थ पर्यावरण के संकेतक के रूप में कार्य करते हैं। इस सर्दी के मौसम में सारण वन प्रमंडल प्रवासी पक्षियों के महत्व के बारे में स्कूल और कॉलेज के छात्रों तक पहुंचेगा।

0Shares

प्रयागराज में प्लेटफार्म उन्नयन कार्य को लेकर दर्जनों ट्रेन रद्द, कई के मार्ग बदले, यात्रा करने से पहले पढ़ें पूरी ख़बर

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं. स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 9 एवं 10 के उन्नयन कार्य के परिप्रेक्ष्य में गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

निरस्तीकरण-

– दादर से 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 अक्टूबर, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 नवम्बर, 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 18, 20, 22, 25, 27, 29 अक्टूबर, 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 नवम्बर, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 एवं 31 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– दादर से 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29, 31 अक्टूबर, 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 नवम्बर, 02, 03, 05, 07, 09, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– गोरखपुर से 19, 21, 23, 24, 26, 28, 30, 31 अक्टूबर, 02, 04, 06, 07, 09, 11, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 23, 25, 27, 28, 30 नवम्बर, 02, 04, 05, 07, 09, 11, 12, 14, 16, 18, 19, 21, 23, 25, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2023 एवं 01 जनवरी, 2024 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– बलिया से 19, 26 अक्टूबर, 02, 09, 16, 23, 30 नवम्बर, 07, 14, 21 एवं 28 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनल से 18, 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22, 29 नवम्बर, 06, 13, 20 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 04055 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– जालना से 18, 25 अक्टूबर, 01, 08, 15, 22, 29 नवम्बर, 06, 13, 20 एवं 27 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– छपरा से 20, 27 अक्टूबर, 03, 10, 17, 24 नवम्बर, 01, 08, 15, 22 एवं 29 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– ओखा से 17, 24, 31 अक्टूबर, 07, 14, 21, 28 नवम्बर, 05, 12, 19 एवं 26 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

– नाहरलगुन से 21, 28 अक्टूबर, 04, 11, 18, 25 नवम्बर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 दिसम्बर, 2023 को चलने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन-

– दरभंगा से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.16 बजे पहुँचकर 07.18 बजे प्रस्थान करेगी।

– अहमदाबाद से 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुँचकर 20.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– गोरखपुर से 16 अक्टूबर से 31 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.18 बजे पहुँचकर 16.20 बजे प्रस्थान करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 15 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे प्रस्थान करेगी।

– रक्सौल से 21 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुँचकर 07.20 बजे प्रस्थान करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16 अक्टूबर से 25 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 19 अक्टूबर से 28 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी।

– गोरखपुर से 21 अक्टूबर से 30 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.00 बजे पहुँचकर 01.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुँचकर 15.52 बजे प्रस्थान करेगी।

– दरभंगा से 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुँचकर 07.22 बजे प्रस्थान करेगी।

– राँची से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.28 बजे पहुँचकर 10.30 बजे प्रस्थान करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 20 अक्टूबर से 29 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुँचकर 16.02 बजे प्रस्थान करेगी।

– पुणे से 16 अक्टूबर से 25 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुँचकर 16.12 बजे प्रस्थान करेगी।

– बनारस से 18 अक्टूबर से 27 दिसम्बर, 2023 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का परिवर्तित मार्ग पर स्थित प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.30 बजे पहुँचकर 07.32 बजे प्रस्थान करेगी।

0Shares

छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहर में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को एवं 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर ये 24 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोंडा से 23.20 बजे, दूसरे दिन बादशाहनगर से 01.43 बजे, ऐशबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.30 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रागौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, जबलपुर से 04.50 बजे, कटनी से 07.00 बजे, सतना से 08.40 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐशबाग से 19.00 बजे, बादशाहनगर से 19.47 बजे, गोंडा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 लगाये जायेंगे।

0Shares

या देवी सर्वभूतेषु के मंत्र के साथ हुई कलश स्थापना, भक्तिमय हुआ वातावरण

Chhapra: नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र को लेकर रविवार को कलश स्थापना की गई. कलश स्थापना के साथ ही शहर से लेकर गांव तक या देवी सर्वभूतेषु के मंत्र गुजने लगे. जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया है. अगले नौ दिनों तक शक्ति की देवी मां दुर्गा को आराधना की जाएगी.

छपरा शहर के सभी चौक चौराहों पर पंडाल का निर्माण अब अंतिम चरण में है. रविवार की सुबह नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा, साहेबगंज, भगवान बाजार, गुदरी, मौना चौक, ढाला सहित कई अन्य स्थानों पर माता की पूजा के लिए कलश स्थापना की गई.

वही सभी माता के मंदिरों में भी कलश स्थापना के साथ पूजा प्रारंभ हो चुकी है. इसके अलावे दिघवारा के मां अंबिका भवानी मंदिर, मढ़ौरा के गढ़देवी मंदिर, अमनौर के माता वैष्णो देवी मंदिर में कलश स्थापना की गई. जहां पूजा के लिए माता के भक्त माता शक्ति की आराधना करेगे.

0Shares

इसुआपुर केजीवीपी का डीपीओ ने किया निरीक्षण, छात्राओं के साथ किया भोजन

इसुआपुर: शनिवार को समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी धनंजय पासवान ने प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. 

इस दौरान छात्राओं की कम उपस्थिति पर उन्होंने खेद जाहिर करते हुए वार्डन को आवश्यक निर्देश दिए. विद्यालय में निरीक्षण के दौरान नामांकित 100 छात्राओं में मात्र 17 छात्राएं ही उपस्थित थी.

निरीक्षण के दौरान छात्राओं के रखरखाव व सुरक्षा को लेकर भी कई कमियां पाई गई. छात्राओं के सोने एवं भवन की जीर्णशीर्ण अवस्था से डीपीओ असंतुष्ट दिखे. वही मुख्य गेट टूटा हुआ था तथा कमरों का फर्श भी टूटा हुआ था. कमरों में बिजली की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. सुरक्षा के लिए लगे सीसीटीवी भी क्रियाशील नहीं पाए गए.

निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने पाया कि चाइल्ड प्रोफाइल एवं महत्वपूर्ण व्यक्तियों के मोबाइल नंबर विद्यालय में अंकित नहीं किए गए थे.  

जिसको लेकर डीपीओ ने विद्यालय की वार्डेन एवं संचालिका को विभाग द्वारा अधिकृत वेंडर से समन्वय स्थापित कर सभी कर्मियों को 15 दिनों के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। जांचों के दौरान डीपीओ ने छात्राओं के साथ बैठकर भोजन भी किया. मौके पर बीईओ राम कुमार सिंह भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक कार्यकारी महापौर रागनी कुमारी की अध्यक्षता में आहूत की गयी. जिसमे शहर के सभी वार्डो मे साफ सफाई एवं नाला सफाई पर चर्चा की गयी.

सभी सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों के द्वारा सफाई एजेंसी को दशहरा पर्व को देखते हुए युद्ध स्तर पर सफाई कराने हेतु सख्त आदेश दिये गए.

साथ ही जलजमाव वाले स्थान में 24 घण्टे के अंदर विशेष अभियान चला जल जाम मुक्त किए जाने का निर्देश दिया गया. पूजा पंडाल में विशेष सफाई की व्यवस्था रहेगी. इसके लिए विशेष टीम तैयार की गई जो रात 11 बजे के बाद निकलेगी औऱ पूजा पंडाल में जाकर सफाई करेगी. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर एवं चुना का छिड़काव करेगी.

मेयर द्वारा बताया गया कि खनुआ नाले के ऊपर बने दुकान टूटने से लगभग 1000 परिवार विस्थापित हो गए हैं. उनके ऊपर रोजी-रोटी का खतरा उत्पन्न हो गया है. दुकानदारों के लिए जिला प्रशासन से मांग की गई कि उन्हें पुर्नस्थापित करने के लिए जगह आवंटित कर दुकान बना उन्हें पुर्नस्थापित किया जाए.

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में एन्टी लार्वा का छिड़काव हेतु 8 टीम तैयार की गई, जो एक दिन में 8 वार्डो में एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी.

साथ ही फॉगिंग को सुचारू रूप से किया जाए. 1 से 45 वार्डो में लाइट रिपेरिंग करने के 15 टीम बनाई गई है. जिसमे एक टेक्नीशियन और एक हेल्पर रहेगा हर तीन वार्ड पर एक टीम काम कर रही है, जो स्ट्रीट लाइट रिपेयरिंग का काम करेगी.

साथ ही मुंख्य पथ के खराब पड़े लाइट के लिए 2 स्पेशल टीम बनाया गया जो मुख्य पथ के खराब पड़े स्ट्रीट लाइट की मरम्मती करेगी. शहर के मुख्य चौक चौराहे पर आरो का मशीन लगा पानी पीने की व्यवस्था की जाएगी, वार्ड पार्षद 10 की बबीता सिंह ने बताया कि बचपन स्कूल के द्वारा रोड पर ही पानी लगा दिया जाता है. जिसके कारण आम जनता को बहुत दिक्क़त होती है.

जिसके लिए सशक्त स्थायी समिति के सदस्य वार्ड 10 के बबिता देवी द्वारा स्कूल मे जाकर भी बोला गया लेकिन स्कूल प्रबंधन के द्वारा इस विषय पर कोई सकरात्मक पहल नहीं की गयी. जिसके लिए उस स्कूल को नगर निगम से नोटिस किया जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी.

बैठक मे कृष्णा शर्मा, सुजीत कुमार मोर, हेमंत कुमार, हेमंत राय,बबिता देवी, आशमा खातून, उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सहायक अभियंता राज श्री, कुंदन कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज झा, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, कनीय अभियंता, अभय कुमार, नविन कुमार, सफाई एजेंसी के प्रतिनिधि शामिल थे.

0Shares

सोनपुर मेला-2023 के सफलतापूर्ण आयोजन हेतु विभिन्न कोषागों का किया गया गठन

सोनपुर मेला-2023 के गठित कोषांगों की बैठक में जिलाधिकारी ने दिये महत्वपूर्ण दिशा-निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 के शातिपूर्ण एवं सफल आयोजन हेतु गठित कोषांगों के पदाधिकारीगणों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 की भाॅति इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला-2023 का आयोजन पर्यटन विभाग बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन सारण द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। इस वर्ष मेला दिनांक 25.11.2023 से 26.12.2023 तक आयोजित किया जाएगा। मेला का उद्घाटन दिनांक 25.11.2023 को होगा

जिलाधिकारी द्वारा कोषांगों के सभी वरीय पदाधिकारियों को ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया। उनके कार्यों एवं दायित्वों की जानकारी भी दी गई। बताया गया कि स्वागत समिति कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहता सदर छपरा को नामित किया गया है। इस कोषांग का प्रमुख कार्य मेला में आये हुए विशिष्ट एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत करना होगा। मेला के उद्घाटन के अवसर पर सभी गणमान्य को सम्मानित करने का कार्य इस कोषांग द्वारा सम्पन्न किया जायेगा।

उद्घाटन एवं समापन समारोह आयोजन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता. सोनपुर को नामित किया गया। इस कोषांग का मुख्य कार्य मेले का सुव्यवस्थित ढंग से समय उद्घाटन एवं समापन कराना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सारण को नामित किया गया है। इस कोषांग का मुख्य कार्य सोनपुर मेला-2022 की तरह प्रत्येक दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना होगा। इस कोषांग के अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सारण को दायित्व दिया गया कि वे पर्यटन विमान, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से समन्वय स्थापित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम से संबंधित सभी कार्यों का निष्पादन ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सम्पूर्ण मेला अवधि अर्थात 32 दिनों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन हेतु विस्तृत समय सारणी का प्रकाशन करायेंगे। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, सारण मेला अवधि में आयोजन होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा समय पर तैयार कर इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मिडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिचित करेंगे।

साफ-सफाई एवं पेयजल आपूर्ति कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सोनपुर को नामित किया गया। हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 के अवसर पर सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को दो जोन और 10 सब जोन में बाटते हुए सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2023 में सफाई का कार्य करवाया जाएगा। बैरिकेडिंग स्नानघाट निर्माण एवं घाट सुरक्षा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सारण छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा शाखा, सारण छपरा एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल सारण, छपरा को नामित किया गया। सोनपुर मेला में सोनपुर गंडक नदी के सभी घाटों एवं पहलेजा घाट में स्नानघाट निर्माण एवं इसकी सुरक्षा हेतु बारकेडिंग का कार्य जिला प्रशासन द्वारा कराया जाएगा। इस कोषांग का प्रमुख कार्य बारकेडिंग के लिए चिह्नित क्षेत्र एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षात्मक कार्यों की सतत् निगरानी करना होगा।

अस्थायी विद्युतीकरण कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, सोनपुर को नामित किया गया है। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अस्थायी विद्युतीकरण हेतु जिला प्रशासन द्वारा संवेदक का चयन किया जाएगा। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था संबंधी कार्यों का अनुश्रवण इस कोषांग द्वारा किया जायेगा। सरकारी गैर सरकारी प्रदर्शनी स्टॉल एवं दुकान अनुश्रवण कोषांग के वरीय प्रभारी के रूप में अपर समाहर्ता, सारण, छपरा रहेंगे एवं प्रभारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, सारण, छपरा को नामित किया गया है। इस वर्ष सरकारी प्रदर्शनी/स्टॉल नखास क्षेत्र में पूर्व से कर्णाकित स्थल पर लगाये जायेंगे। प्रभारी पदाधिकारी, पर्यटन विभाग, इवेंट मैनेजर से समन्वय स्थापित कर संबंधित विभागो, संस्थाओं को प्रदर्शनी स्टॉल लगाने हेतु अनुमति देने के समय इनके गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखेंगे आउटडोर कार्यक्रम आयोजन कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण, छपरा तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अवर निबंधक सोनपुर एवं अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा / स्थापना) सारण को नामित किया गया। कार्यक्रमों के सफल योजनार्थ स्थल चयन की कार्रवाई इस कोषांग द्वारा की जायेगी। नौका दौड़, कुश्ती, पतंगबाजी आदि अन्य विविध खेल कूद संबंधी कार्यक्रम को विस्तृत रूप रेखा तथा दौड़ के समय सभी सुरक्षात्मक उपाय कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

चिकित्सा कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक दण्डाधिकारी, सोनपुर तथा अतिरिक्त प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी, सारण को नामित किया गया। विधि व्यवस्था कोषाग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी, सोनपुर तथा प्रभारी पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्य शाखा, सारण, छपरा को नामित किया गया । प्रचार- प्रसार, विज्ञापन एवं मीडिया कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सारण, छपरा एवं प्रभारी पदाधिकारी के रूप में जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी को नामित किया गया। सम्पूर्ण हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2022 के अवधि के दौरान प्रचार-प्रसार विज्ञापन एवं मीडिया को सूचना उपलब्ध कराने का हेतु कार्यों का निर्वहन इस कोषांग द्वारा किया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला, अपर समाहर्ता सारण मो मुमताज आलम, अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर एवं सभी को कोषांगों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares

लायंस क्लब छपरा सारण ने डेंटल चेकअप कैंप का किया आयोजन

छपरा : अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा शुक्रवार को गांधी चौक बिचला तेलपा स्थित एक विद्यालय में निःशुल्क दांत जांच शिविर का आयोजन किया गया। दंत चिकित्सक लायन डा. संतोष कुमार ने लगभग तीन सौ बच्चों के दांतों का चेकअप किया। उन्होंने बच्चों को अपने दांतों की देखभाल, बीमारियों से बचाव के टिप्स दिए।

उन्होंने कहा कि चेहरे खूबसूरती के साथ अच्छी सेहत का संबंध सुंदर व स्वस्थ्य दांतों से है। उन्होंने कहा कि किसी भी मायने में नेचुरल दांत कृत्रिम दांत कोई मुकाबला ही नहीं। कृत्रिम दांत चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के साथ भोजन चबाने में मदद कर सकता है लेकिन नेचुरल दांत से भोजन का मिलने वाला स्वाद कृत्रिम दांत से नहीं मिल सकता। शरीर के अन्य अंग के साथ दांतों की हिफाजत किया जाना कहीं आवश्यक है।

मौके पर सभी बच्चों को क्लब के द्वारा नि:शुल्क दवा, टूथ ब्रश, माउथ फ्रेशनर एवं पेस्ट का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष लायन रणधीर जायसवाल, डा यू के पाठक, सचिव मनीष सिन्हा, कोषाध्यक्ष वासुदेव गुप्ता, सुधीर कुमार, आशुतोष शर्मा, अमर कुमार, गणेश पाठक, जगदीश शर्मा, पीआरओ साकेत श्रीवास्तव, विजय कुमार, बृजेंद्र किशोर, सुभाष कुमार, सुमित चांदगोठिया, प्राचार्या जोगीता मित्रा, शिक्षक मनीष सोनी, रोहिणी वर्मा, आशीष कुमार सिंह आदि मौजूद रहें।

0Shares

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत अपील की डीएम ने की सुनवाई

Chhapra: शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम- 2015 के तहत कुल 19 अपीलाथिॅयों के द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला पदाधिकारी के द्वारा कुल 19 विभिन्न तरह के मामलों के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय अपील की सुनवाई कार्यालय कक्ष में परिवादकर्ता के उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गई।

इनमें से 10 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 09 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

0Shares