नवनियुक्त शिक्षकों को मिला विद्यालय, 11 तक शिक्षण कार्य उसके बाद होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम

Chhapra: बीपीएससी द्वारा चयनित शिक्षकों को स्कूल का निर्धारण करते हुए विद्यालयों में योगदान देने का निर्देश दे दिया गया है.

सारण डीईओ ने पत्र जारी करते हुए सभी माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के नवनियुक्त शिक्षको को 11 नवंबर तक विद्यालयों में योगदान देकर शैक्षणिक कार्य करने का निर्देश दिया है. हालांकि यह वैसे नवनियुक्त शिक्षकों की सूची जारी की गई है . जो पहली बार शिक्षक बने है.

ऐसे नवनियुक्त शिक्षकों के लिए आवंटित प्रखंड में आगामी 13 से 18 तक आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम में भाग लेना होगा.

डीईओ के जारी पत्र में सारण जिले के 20 प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विभिन्न विषयों के 852 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित करते हुए नियुक्ति की गई है. इसके बाद शेष बचे नवनियुक्त शिक्षक जो पूर्व से किसी न किसी विद्यालय में कार्यरत है उनको विद्यालय आवंटित किया जायेगा. विषयवार शिक्षक की उपयोगिता के अनुसार ही सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय आवंटन में ज्यादातर शिक्षकों को अपग्रेड विद्यालय आवंटित किए गए है जहां पूर्व से एक भी शिक्षक नहीं थे.

0Shares

बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम -2015 के तहत अपील की डीएम ने की सुनवाई

Chhapra: मंगलावार को जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम-2015 के तहत कुल 17 अपीलाथिॅयों के द्वारा किए गए द्वितीय अपील वाद की सुनवाई समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय कक्ष में की गई।

जिला पदाधिकारी के द्वारा कुल 17 विभिन्न तरह के मामलों के लोक शिकायत निवारण से संबंधित मामलों की द्वितीय अपील की सुनवाई कार्यालय कक्ष में परिवादकर्ता के उपस्थिति में एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित पदाधिकारियों के उपस्थिति में की गई। इनमें से 12 मामलों पर अंतिम रूप से आदेश पारित करते हुए शेष 05 मामलों पर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से प्रतिवेदन की मांग करने का आदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

0Shares

सारण में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का कटा वेतन

Chhapra: शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के के पाठक के आने के बाद जुलाई से लगातार विद्यालयों का गहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसके बाद विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुधरी साथ ही साथ बिना सूचना के कोई शिक्षक विद्यालय से गैरहाजिर नहीं रह रहा है. लेकिन इतनी कराई के बाद भी कई ऐसे शिक्षक है जो अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं ला रहे है. लेकिन विभाग चुस्त दुरुस्त है और अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटा जा रहा है.

विगत 29 सितंबर 23 से 26 अक्टूबर 23 तक सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में जांच के दौरान अनुपस्थित मिले 262 शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश डीईओ ने जारी किया है. सारण के 20 प्रखंड में जांच के दौरान स्कूलों से बिना सूचना अनुपस्थित रहे शिक्षकों का वेतन कटा है. इस सूची में कई ऐसे शिक्षक भी है जो उक्त तिथि के अंदर किए गए जांच के दौरान लगातार अनुपस्थित है यानी एक ही शिक्षक बार बार बिना सूचना के अनुपस्थित है. लिहाजा अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय नही जाता होगा.

0Shares

पंचांग के अनुसार धनतेरस कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. धन तेरस को अलग अलग नाम से जाना जाता है. इन्हें कही धनतेरस, धन्वंतरी जयंती के नाम से भी जानते है. इस दिन आयुर्वेद चिकित्सक पद्धति के जनक कहे जाने वाले धन्वंतरी देव इसी दिन समुन्द्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रगट हुए थे. इसलिए इस दिन को धनतेरस यानी धन्वंतरी कहा जाता है. इस दिन बर्तन खरीदने का परंपरा है क्योंकि धन्वंतरी देव समुन्द्र मंथन से जब प्रगट हुए तब उनके हाथ में अमृत से भरा कलश था इसलिए इस दिन बर्तन खरीदा जाता है. इस दिन से दीपावली की शुरुआत हो जाती है.

धनतेरस का पूजा मुहुर्त
10 नवंबर दिन शुक्रवार संध्या 05:21 मिनट से 07:18 मिनट तक रहेगा. कुल अवधि 01:57 मिनट

त्रयोदशी तिथि का आरंभ 10 नवंबर 2023 दोपहर 12:35 से
त्रयोदशी तिथि का समाप्त 11 नवम्बर 2023 दोपहर 01:57 तक

प्रदोष काल संध्या 05:03 से 07:39 संध्या तक रहेगा .
वृषभ काल संध्या 05:21 से 07:18 संध्या तक रहेगा.

यम का दीप 10 नवम्बर 2023 दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा

धनतेरस पर क्या खरीदे, क्या नहीं खरीदे

इस दिन सोना, चांदी, पीतल खरीदना चाहिए, धनिया तथा झाडू खरीदना शुभ माना जाता है.  इस दिन काला रंग के वस्तु, कांच से बनी वस्तु, चीनी मिट्टी से बनी, वस्तु लोहे तथा अल्मीनियम से बने हुए वस्तु की खरीदारी नहीं करे.

धनतेरस के दिन झाडू का खरीदारी क्यों करना चाहिए?

धनतेरस के दिन झाडू खरीदने के पीछे जुडी मान्यता के अनुसार इससे घर में माँ लक्ष्मी का आगमन होता है. आपके घर के नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाते है। इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न रहती है घर में धन- धान्य में वृद्धि होगा. झाडू विषम संख्या में खरीदे

इस दिन शंख का पूजन करने का विशेष महत्व है
कहा जाता है भगवान धन्वंतरी देव भी समुंद्र मंथन से प्रगट हुए थे। शंख भी समुंद्र से प्रगट हुए है। शंख को भगवान विष्णु का प्रतीक माना जाता है। कार्तिक मास में भगवान विष्णु का विशेष पूजन किया जाता है, इसलिए शंख का पूजन करे। धन का लाभ होगा। याद रखे शंख का पूजन करे लेकीन शंख को अपने पूजन में बजाए नही इससे भगवान विष्णु नाराज होते है.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

0Shares

 

Chhapra: सारण जिला में विधि व्यवस्था के मद्देनजर 20 थानाध्यक्षों समेत 56 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।

भगवान बाजार थानाध्यक्ष का तबादला करते हुए विकास कुमार सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वे फिलहाल जनता बाजार के थानाध्यक्ष हैं।

इसके साथ ही। मढ़ौरा, गरखा, बनियापुर, रिविलगंज, एकमा, जनता बाजार, मकेर, दिघवारा, भेलडी, अवतार नगर, गौरा ओपी और नयागांव के थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है।

देखिए सूची

0Shares

Chhapra: छपरा और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए।

भूकंप करीब साढ़े ग्यारह बजे महसूस किया गया। आम तौर पर लोग सो चुके थे। भूकंप से जाम माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

Earthquake of Magnitude:6.4, Occurred on 03-11-2023, 23:32:54 IST, Lat: 28.84 & Long: 82.19, Depth: 10 Km ,Location: Nepal.

0Shares

Chhapra:  दरियापुर थानान्तर्गत मस्तीचक गांव में आयोजित यज्ञ के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 06:00 बजे दुर्घटना हुई और दो महिलाओं की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया।

प्रशासन ने बताया कि घटना के सी०सी०टी०वी० फुटेज से स्पष्ट है कि घटना यज्ञशाला के प्रवेश द्वार के पास हुई है। सी०सी०टी०वी० फुटेज में दृष्टव्य है कि न तो वहाँ कोई भगदड़ हुई है और न हीं ज्यादा भीड़ थी।

प्रवेश द्वार के पास करीब 150 लोग प्रवेश का इन्तेजार कर रहे थे, जिनमें अधिकांश महिलायें थी।

घटना के समय उपस्थित लोगों के द्वारा बताया गया है कि प्रवेश द्वार के पास उपस्थित 02 वृद्ध व अस्वस्थ महिलाये 1 रामकली देवी, उम्र 65 वर्ष, पति रामप्यारे राम सा० बड़काविघा थाना दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद, 2 पार्वती देवी, उम्र 70 वर्ष, पति मोतिलाल राम, सा० कनाप, थाना दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद धक्के से गिर पड़ी, जिस कारण अन्य कुछ लोग भी गिर पड़े। उपरोक्त 02 वृद्ध महिलायें की मृत्यु हो गई एवं अन्य 05 जख्मी इलाजरत है।

मृतिकाओं के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को घटना के संबंध में जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रशासन ने स्थिति को सामान्य एवं नियंत्रण में बताया है।

 

0Shares

छपरा के निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान महिला की मौत, चिकित्सक और कर्मी फरार

Chhapra: छपरा के एक निजी नर्सिंग होम में एक बार फिर इलाज में लापरवाही के बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला ने विगत दिनों ही एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद गुरुवार को उसकी मौत हो गई. पीड़ित परिवार महिला के मौत का कारण पूछ रहा है वही नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी फरार हो गए है. हालांकि अस्पताल सूत्रों के अनुसार महिला की मौत हार्ट अटैक से बताई जा रही है.

पीड़ित परिवार गुदरी राय चौक निवासी राजेश कुमार ने बताया कि विगत दिन अतुल्य वर्मा की पत्नी को डिलवेरी के लिए ब्रह्मपुर श्यामचक के संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. जहां महिला ने सर्जरी के बाद एक बच्चे को जन्म दिया था. जिसका इलाज फिलहाल पटना में चल रहा है. वही गुरुवार की सुबह नाश्ते करने के बाद से ही महिला की स्थिति बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.

पीड़ित परिवार अस्पताल के कर्मियों को खोज रहा है लेकिन नर्सिंग होम के चिकित्सक और कर्मी गायब है. पीड़ित परिवार का कहना है कि नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण उनके मरीज की मौत हुई है. अगर इलाज में अस्पताल लापरवाही नहीं करता तो उसकी मौत नही होती.

फिलहाल नर्सिंग होम का कोई चिकत्सक और कर्मी इस मामले में कुछ कहने से बच रहे है.

0Shares

नाव दुर्घटना में दो मृतकों के परिजनों को आश्रित अनुदान के तहत मिले चार-चार लाख रुपए के चेक

Manjhi: विगत 1 नवंबर 2023 को 6:00 बजे अपराह्न में सारण के मांझी अंचल अंतर्गत मटियार गांव में सरयू नदी पर नाव दुर्घटना घटित हुई उक्त नाव में प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 लोग सवार थे। वे सभी मटियार दियारा खेती के कामकाज से गए हुए थे। वापसी के दौरान बीच नदी में नाव में छेद रहने के कारण पानी नाव में भर गया एवं दुर्घटना घटित हुई। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में दो महिला की मृत्यु डूबने से हो गई। 13 लोगों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया एवं चार लापता लोगों की खोज अभी भी जारी है। लापता लोगों में एक पुरुष एवं तीन महिला है।

जिला प्रशासन ने बताया कि दो मृतकों के शव की पहचान उनके परिजनों के द्वारा कर ली गई है। तत्पश्चात विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर के आदेशानुसार मृतक के परिजनों को आश्रित अनुदान के रूप में चार- चार लाख की राशि उपलब्ध करा दी गई है।

विगत दिन नाव दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला पदाधिकारी सारण एवं पुलिस अधीक्षक सारण देर रात्रि तक घटनास्थल नदी के किनारे स्वयं मौजूद रहकर बचाव कार्य का अनुश्रवण कर रहे थे। बचाव दल में एस डी आर एफ का दो टीम कमांडर के साथ तथा एसडीआरएफ के दो गोताखोर लगातार लापता लोगों की खोज जारी रखे हुए हैं।

0Shares

Chhapra:  जिला के प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग सुमित कुमार सिंह ने राजेंद्र स्टेडियम में जिले के नव नियुक्त शिक्षक, शिक्षिकाओं को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

गौरतलब हो कि जिले के 2800 शिक्षक / शिक्षिकाओं की काउंसलिंग हुई है। इन शिक्षक / शिक्षिकाओं में से 1000 शिक्षक / शिक्षिकाओं को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा गांधी मैदान में आयोजित समारोह में औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

शेष 1800 शिक्षक / शिक्षिकाओं को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित वितरण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री सह मंत्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, उप विकास आयुक्त सारण एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

प्रभारी मंत्री ने उपस्थित सभी नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी गंभीरता से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर बिहार के विकास एवं लोगो को रोजगार के लिए प्रयासरत है। सरकार महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रारंभ से प्रयासरत है। बिहार देश का पहला राज्य है,जिसने इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही दूसरे फेज की भी शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया तेजी से शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि इतनी अल्प अवधि में इतनी बड़ी संख्या में पूरी पारदर्शिता के साथ शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर बिहार ने देश के सामने एक मिसाल कायम किया है। BPSC ने विज्ञप्ति संख्या 26 / 2023दिनांक 30.05.2023 को जारी किया एवं 15 जुलाई 2023 तक ONLINE आवेदन प्राप्त कर लाखों अभ्यर्थियों को परीक्षा में भाग लेने का अवसर दिया।

24, 25 एवं 26 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई एवं बहुत ही अच्छे तरीके से इतनी बड़ी परीक्षा का आयोजन भी काबिल-ए-तारीफ है। बहुत ही जल्द 17–19 अक्टूबर तक परिणाम प्रकाशित कर अभ्यर्थियों की 18 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक काउन्सिलिंग करायी गयी और आज 2 नवंबर 23 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने का अवसर आप सभी को प्राप्त हुआ सबों के आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था भी कर दी गई है।

पूरे बिहार में कुल 120336 ( एक लाख बीस हजार तीन सौ छत्तीस) शिक्षकों का चयन हुआ है ।जिसमें 57854 (सन्तावन हजार आठ सौ चौवन) महिला शिक्षक है। जो 48 प्रतिशत है, यह आधी आबादी के प्रतिनिधित्व को दर्शाता है।

बिहार (चयनित )

प्राथमिक शिक्षक 70545

माध्यमिक शिक्षक26089

उच्चतर माध्यमिक शिक् 23702

कुल : 120336 जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अविभावकों से भी ज्यादा है,अतःसभी से आशा है कि जो जबाबदेही आपको सौपी गई है, उसे आप सभी सफलता पूर्वक निभाएंगे।

0Shares

दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन मेला का श्रम मंत्री ने किया उद्घाटन

Chhapra: श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2023 में राजेंद्र कॉलेज छपरा के प्रांगण में दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्घाटन सुरेंद्र राम मंत्री श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा किया गया।

साथ मंच पर रामानुज प्रसाद विधायक सोनपुर, प्रोo विधानचंद्र भारती प्राचार्य राजेंद्र कॉलेज, प्रियंका रानी उप विकास आयुक्त छपरा , संजय सिन्हा उप निदेशक (नियोजन ) , पटना, अमित कुमार उप निदेशक , सारण प्रमंडल, अश्वाजीत पराशर, सहायक निदेशक, पटना, शोभा कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, पिंकी भारती, नियोजन पदाधिकारी, गोपालगंज, राजेश कुमार, नियोजन पदाधिकारी, सीवान मौजूद थे।

रोजगार मेला में कुल 25 निजी कंपनी ने भाग लिया। श्रम संसाधन विभाग की तरफ से कुल 12 स्टॉल लगाए गए थे । मेला में माननीय मंत्री के द्वारा लाभुकों को टूल किट, स्टडी किट, KYP प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। नियोजक के द्वारा कुल 970 Biodata प्राप्त किया गया जिसमें कुल 144 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। निजी क्षेत्र में आईटीआई, डिप्लोमा, सेल्स, मार्केटिंग, सिक्युरिटी गार्ड की कंपनी ने भाग लिया। यह चयन प्रक्रिया 02/11/2023 को भी जारी रहेगी।

0Shares

Chhapra/Mashrak: मशरख थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सारण पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार दिनांक- 31.10.23 को मशरख थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि सा०- चकला स्थित ब्रहम स्थान के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है।

पुलिस ने उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधियों के पास से 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस, 01 चाकू एवं 02 मोबाइल को जप्त किया गया।

इस संबंध में मशरख थाना कांड सं0-544/23, दिनांक-31.10.23, धारा-399 / 402/414 भा0द0वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स अधि0 दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा पानापुर थाना कांड संख्या-224 / 23 में मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं 08 मोबाईल को बरामद किया गया है।

घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

– गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1. विकास महतो, पिता सत्येन्द्र महतो, सा०-डीह छपिया, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

2. रिपु गिरी, पिता रामबाबू गिरी, सा०-डीह छपिया थाना-तरैया, जिला- सारण।

3. विराट कुमार ओझा, पिता राज कुमार ओझा सा०-जैयथर, थाना-तरैया, जिला- सारण।

4. राजा राय, पिता विशुनदेव राय सा०- गुनराजपुर, थाना-तरैया, जिला- सारण ।

जब्त, बरामद सामानों की विवरणी

देशी कट्टा -01, जिंदा कारतूस 02, मोबाईल 10 चाकू 01 एवं लूट गई मोटरसाईकिल-02 >

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी

थानाध्यक्ष, मशरख थाना, थानाध्यक्ष, पानापुर थाना पु०अ०नि० प्रवेश कुमार तरैया थाना पु०अ०नि० नवलेश कुमार इसुआपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी ।

0Shares