डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Chhapra: सारण जिले के बनियापुर एवं दाउदपुर थाना लूट कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है।

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक-16.01.24 को बनियापुर थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली की सा०-नगडीहा स्थित बगीचा के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है। उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 06 अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, तीन मोटरसाईकिल एवं 9 मोबाइल को जब्त किया गया।

इस संबंध में बनियापुर थाना कांड सं0-23/24, दिनांक-16.01.24, धारा-399/402/413/414 भा0द0वि0 एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है।

पकड़ाये अपराधियों के द्वारा बनियापुर थाना कांड संख्या-17/24 में दिनांक 10.01.24 को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है।

साथ ही दाउदपुर थाना कांड संख्या-12/24 में दिनांक 12.01.24 को मोटरसाईकिल एवं मोबाइल लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इनके निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाईल को बरामद किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्‌तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. सुदीप कुमार शर्मा, पिता स्व० ओमप्रकाश शर्मा, सा०-भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

2. सोनू कुमार शर्मा, पिता सत्येंदर शर्मा, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

3. नंदू राय, पिता चंद्रमा राय, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

4. संदीप कुमार, पिता अजय राम, सा०- भटकेशरी, थाना-जलालपुर, जिला-सारण।

5. मुन्ना कुमार, पिता योगेन्द्र मांझी, सा०-हंसराजपुर, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

6. सत्या कुमार, पिता संजय गिरी, सा०-नगडीहा, थाना-बनियापुर, जिला-सारण।

➤ जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः

देशी कट्टा-03, जिंदा कारतूस-03, मोबाइल -07 लूट की मोबाईल-02, एवं लूट की मोटरसाईकिल-03|

संदीप कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या-66 /23, धारा-30 (a)/41 बि० म० नि0 एवं उत्पाद अधि०।

2. जलालपुर थाना कांड संख्या-266/22, धारा-30 (a)/41 बि० म० नि0 एवं उत्पाद अधि०

नंदू राय का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 116/22, धारा-342/307/34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स अधि0 |

2. जलालपुर थाना कांड संख्या-263/22, धारा-147/148/149/295/497/353/504 भा0द0वि0 1/2

> सुदीप कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 19/22, धारा-366 (ए)/34 भा0द0वि0

मुन्ना कुमार का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास:-

1. जलालपुर थाना कांड संख्या 209/20, धारा-414/34 भा0द0वि0

0Shares

डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने तरैया थाना में गुप्त सूचना के आधार पर 3 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

पुलिस ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की रामबाग गांव स्थित नहर पुल के पास कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है।

इनके पास से एक देशी कट्टा,एक जिंदा कारतूस, एक कट्टर मशीन, एक गलेन्डर मशीन, एक कम्प्यूटर कांटा, एक कार एवं दी मोबाइल को जब्त किया गया है।

इस संबंध में तरैया थाना कांड सं0-20/24, दिनांक-15.01.24, धारा-399 / 402 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स अधि० दर्ज किया गया है। घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

➤ गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. अभिजित कुमार, पिता अनिल सिंह, सा०-छपिया, थाना-तरैया, जिला-सारण।

2. चन्दन कुमार शर्मा, पिता राज कुमार शर्मा, सा०-तरैया, थाना-तरैया, जिला-सारण।

3. अरुण कुमार मांझी, पिता महेश मांझी सा०-खराही, थाना-तरैया, जिला-सारण।

0Shares

Chhapra: सारण जिला में पर रहे कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला दंडाधिकारी अमन समीर ने जिला के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों के वर्ग 1 से लेकर वर्ग 8 तक आंगनबाड़ी केंद्रों के सहित की पढ़ाई को स्थगित रखने से संबंधित आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में बताया गया है कि वर्ग एक से लेकर वर्ग आठ तक की कक्षाएं 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी 2024 तक स्थगित रहेंगी। आदेश में बताया गया है कि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाएं 10:00 बजे प्रातः काल से 3:30 अपराह्न तक चलेंगी ।मिशन दक्ष एवं बोर्ड परीक्षा से संबंधित कक्षाएं पूर्वक चलेंगी।

 

0Shares

Chhapra: ई वी एम के भौतिक प्रदर्शन एवं डिजिटल तरीके से मतदाताओं को ई वी एम से परिचित कराने एवं उनमें जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए चलंत प्रदर्शन गाड़ी (मोबाइल डेमोंसट्रेशन वैन) को आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त  प्रियंका रानी, अपर समाहर्ता मो मुमताज आलम एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल उपस्थित थे।

मोबाईल डोमेस्ट्रेशन वैन चुनाव संबंधी विभिन्न प्रकार की जानकारी वाले शाइनेज और साउंड सिस्टम से सुसज्जित है।

प्रत्येक वैन पर इवीएम डेमोंस्ट्रेशन और वोटिंग कराने के लिए मैजिस्ट्रेट के रूप में एक मास्टर ट्रेनर, सहयोगी के रूप में एक कार्यपालक सहायक और सुरक्षाकर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे. प्रत्येक अनुमंडल को एक वैन प्रदान किया गया है। जो रोस्टर के अनुसार सभी विधानसभा के प्रत्येक बूथ का भ्रमण करेंगेवैन इवीएम लेकर प्रत्येक बूथ पर पहुंचेंगे.सारण जिले के सभी 3029 बूथ पर डमी मतदान का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान लोग वास्तविक इवीएम पर वोट डालेंगे.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा विभागीय आदेश के आलोक में 14 से 21 जनवरी 2024 तक सभी धार्मिक स्थलों पर स्वच्छ तीर्थ कैपेन् आयोजन कराने के लिए उप नगर आयुक्त ओम प्रकाश सिंह, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, स्वच्छता पदाधिकारी सुमित कुमार ,संजीव कुमार मिश्रा, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु को आदेश जारी किया है। 

स्वच्छ तीर्थ कैपेन का शुभारम्भ कार्यकारी महापौर रागनी देवी के द्वारा पंच मंदिर भगवान बाजार के स्वच्छता अभियान के साथ शुरू किया गया।

स्वच्छ तीर्थ कैपेन में सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों मे साफ- सफाई, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बंद, पोस्टर बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार एवं सफाई ड्राइव के पहले एवं बाद का फोटोग्राफ स्वच्छतम पोर्टल पर अपलोड करना है।

कार्यक्रम में कार्यकारी महापौर रागनी देवी, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा, सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु, स्वछता पदाधिकारी सुमित कुमार, संजीव कुमार मिश्रा, मंदिर के पुजारी, स्थानीय नागरिक एवं सफाई एजेंसी के सफाई कर्मी  उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 50 हजार के इनामी कुख्यात एवं वांछित अपराधी राकेश उर्फ परदेशी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने मढ़ौरा थाना कांड संख्या-487/22, धारा-394 भा0द0वि0 में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उसके विरूद्ध पूर्व से मढ़ौरा थानान्तर्गत लूट एवं डकैती जैसे कई कांड दर्ज हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त राकेश कुमार उर्फ परदेशी का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहासः-

1. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-811/20, धारा-399/402/414 भा0द0वि0 एवं 25 (CLA) (IAA) (IB)AB/26(i) (ii)/38 आर्म्स अधि० ।

2. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-738/21, धारा-395 भा०द० वि० ।

3. मढ़ौरा थाना कांड संख्या-543/23, धारा-413/414/34 भा०द०वि० ।

4. छपरा रेल थाना कांड संख्या-77/21, धारा-414 भा०द०वि० ।

 

0Shares

ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में ब्रजकिशोर बाबू की 146वी जयंती मनाई गई

Chhapra: स्थानीय ब्रजकिशोर किंडर गार्डन में ब्रजकिशोर बाबू की 146वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर विद्यालय के संयुक्त सचिव डॉक्टर नीरज कुमार प्राचार्य मुकेश श्रीवास्तव, उप प्राचार्य अजीत कुमार एवं विद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा ब्रजकिशोर बाबू के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए माल्यार्पण किया गया. वही विद्यालय की छात्राओं द्वारा ब्रजकिशोर वंदन एवं भजन की प्रस्तुति भी दी गई.

इस अवसर पर प्रचार ने ब्रज किशोर बाबू को नमन करते हुए कहा कि ब्रजकिशोर नाम एक पहचान उनके समर्पण, त्याग, अच्छाई और समाज की भलाई का प्रतीक है. जिसके चलते विद्यालय ने उनके नाम को अंगीकार किया. हम सब उस महान विभूति की भावनाओं एवं उद्देश्य को ध्यान में रखकर अग्रसर होना है.

विद्यालय के संयुक्त सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि ब्रजकिशोर बाबू को चंपारण का गांधी भी कहा गया है. देश के प्रति उनका त्याग समर्पण अतुलनीय रहा सहनशीलता एवं ईमानदारी के साथ आजादी की लड़ाई में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण थी साथ ही शिक्षा समाज एवं संस्कृति के लिए उनका योगदान अभूतपूर्व रहा. कुछ करने की इच्छा कलवित हो. उन्होंने शिक्षकों से यह अपील की कि जिन आदर्शों पर यह विद्यालय स्थापित हुआ है उन आदर्शों को आप दिल से पूरा करें.

वहीं उप प्राचार्य ने ब्रजकिशोर बाबू के चित्र व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया.

0Shares

चिरांद में गंगा, सरयू और सोन के संगम से अयोध्या भेजा गया पवित्र जल और मिट्टी

डोरीगंज : अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर नव निर्माण तथा 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को ले चिरांद स्थित गंगा-सरयू और सोन के संगम का पवित्र जल और मिट्टी अयोध्या भेजी गई।

बिहार के सारण जिले में चिरांद के निकट गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम से चिरांद विकास परिषद एवं गंगा समग्र के तत्वावधान में पवित्र जल और मिट्टीअयोध्या भेजी गई। इस पुनीत अवसर पर महंत श्रीकृष्णा गिरी उपाख्या नागा बाबा के संरक्षण में पूजन व संक्षिप्त समारोह का आयोजन किया गया।

श्रीराम से चिरांद के संगम का गहरा नाता

मौके पर नागा बाबा ने कहा कि अयोध्या से चलकर प्रभु श्रीराम और लक्ष्मणजी अपने गुरू विश्वामित्र के साथ बिहार के सारण जिले में स्थित गंगा, सरयू और सोन नदी के संगम पर पहुंचे थे। इस स्थान का नाम धर्मनगरी चिरांद है। इस समारोह के लिए भेजे अपने वीडियो संदेश में केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि महर्षि विश्वामित्र ने इसी स्थान पर श्रीराम और लक्ष्मण को बला और अतिबला विद्या प्रदान करने के बाद उन्हें लेकर सिद्धाश्रम की ओर प्रस्थान किया था।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दिया वीडियो संदेश

विश्व के दुर्लभ पुरातात्विक स्थलों में से एक, इस स्थान पर नवपाषाण कालीन ऐसे धरोहर मिले हैं जो रामायण कथा को पुरातात्विक प्रमाण से परिपुष्ट करते हैं। यह स्थान ऋषि श्रृंगी की तपस्थली थी जिन्होंने राजा दशरथ का पुत्रेष्टि यज्ञ सम्पन्न कराया था। इस स्थान की गरिमा को फिर से स्थापित करने के लिए वर्ष 2009 में ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन से चिरांद चेतना महोत्सव और गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह का आयोजन कर अभियान की शुरूआत की गयी थी। चिरांद विेकास परिषद के उस प्रथम आयोजन का उद्घाटन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ था।

अयोध्या के संतों एवं श्रीराम मंदिर निर्माण न्यास के आग्रह पर चिरांद विकास परिषद व गंगा समग्र के तत्वावधान में गंगा, सरयू और सोन इन तीन नदियों के संगम का जल कलश पूजन समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को सौंपा गया जिसे लेकर वे पटना से बक्सर होते हुए अयोध्या के लिए रवाना हुए। चिराद विकास परिषद, गंगा समग्र के लोगों ने लिया भाग लिया।

उक्त अवसर पर चिरांद विकास परिषद के सचिव व गंगासमग्र के उत्तर बिहार के सह संयोजक श्रीराम तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीराम के दिव्य जीवन को प्रेरणापूुंज बनाकर समाज को संकटमुक्त रखना है तो चिरांद, बक्सर व सीता जन्मस्थान को भी भव्य और विराट बनाना होगा। इस अवसर पर जिला संयोजक डाॅ कुमारी किरणसिंह, सह संयोजक राशेश्वरसिंह , रघुनाथ सिंह, राज किशोर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, जयदिनेश पाण्डेय, उदय चौधरी, श्रीकांत पांडेय,तारकेश्वर सिंह,डाॅ शम्भू नाथ तिवारी,कुमार आनंद,, सुमन साह, बिट्टू तिवारी, जयराम राय, मोहन पासवान, शंकर पासवान, शत्रुघ्न माझी, मनीष कुमार, सुखल साह सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।

0Shares

बढ़ते ठंड और शीतलहर के बीच स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सिविल सर्जन के दिशा निर्देश में दो सदस्यीय टीम ने परसा और अमनौर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Chhapra: बढ़ते ठंड और शीतलहर के बीच स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से सभी तरह की तैयारी कर लिया है। लेकिन सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के दिशा निर्देश में दो सदस्यीय टीम के द्वारा शनिवार की रात्रि को जिले के परसा और अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का जायजा लेने पहुंची। जहां विभागीय स्तर पर की गई तैयारी से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। लेकिन सफाई को लेकर अलग से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि अस्पताल में आने वाले मरीज और अभिभावकों को संक्रमण से बचाया जा सके। जिला स्तर पर दो सदस्यीय टीम में जिला योजना समन्यवक (डीपीसी) रमेश चंद्र कुमार और राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम (आरबीएसके) के जिला समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से जिले के परसा और अमनौर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया।

-रात्रि के समय इमरजेंसी, एंबुलेंस, दवा काउंटर सहित चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से होना चाहिए: डीपीसी

जिला योजना समन्यवक (डीपीसी) रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार खुद मौजूद थे। जबकि अमनौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शमीम परवेज अपने रोस्टर ड्यूटी के अनुसार उपस्थित थे। वही इनके नेतृत्व में इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस, दवा काउंटर, प्रसव कक्ष ने रोस्टर के अनुसार सभी जीएनएम, एएनएम सहित अन्य कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए मौजूद थे। दिन में तो सफाई पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है। लेकिन रात्रि के समय में सफाई को लेकर विशेष रूप से आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ठंड के मौसम में आवश्यक तैयारियों को लेकर विभागीय स्तर पर आवश्यक दिया निर्देश मिला हुआ है। साथ ही रात्रि के समय में इमरजेंसी सेवा, एंबुलेंस, दवा काउंटर के अलावा चिकित्सकों की शत प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जिसको लेकर रात्रि में औचक निरीक्षण किया जा रहा है।

0Shares

छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के दोहरीकरण का सीआरएस ने किया निरीक्षण

Chhapra:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर परिचालन की सुगमता हेतु इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के क्रम में छपरा-बलिया दोहरीकरण परियोजना के अन्तर्गत छपरा-गौतमस्थान स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण तथा छपरा कचहरी-छपरा स्टेशनों के मध्य तीसरी लाइन निर्माण का कार्य विद्युतीकरण के साथ पूर्ण होने के उपरान्त आज 14 जनवरी, 2024 रविवार को रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर परिमंडल प्रणजीव सक्सेना द्वारा इस नई दोहरीकृत रेल खंड एवं तीसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण किया गया।इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण एस सी श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव समेत मुख्यालय एवं मंडल के वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

रेल संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले छपरा जं के नए आर आर आई भवन, स्टेशन यार्ड, स्टेशन पैनल एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छपरा जं पर यार्ड रिमॉडलिंग प्लान के मुताबिक सुधार कार्यों यथा स्टेशन पैनल,नए रिले रूम, इंटीग्रेटेड पावर सप्लाई सिस्टम, रुट रिले इंटर लॉकिंग के अप ग्रेडेशन, प्लेटफॉर्म क्लियरेंस, पैदल उपरगामी पुल का ओवरहेड लाइन से क्लियरेंस, प्रवेश एवं निकास का क्लियरेंस, स्टेशन में संस्थापित नए उपकरणों समेत स्टेशन वर्किंग रूल के बदलाव का निरीक्षण किया।

इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त ने छपरा कचहरी से पुश ट्रॉली से नई लाइन का संरक्षा निरीक्षण आरम्भ किया। ट्रॉली निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्रिज सं 57,कर्व संo C,समपार फाटक सं 46spl, 51C एवं 53C का संरक्षा निरीक्षण किया,तिहरी लाइन के खण्ड के मानक के अनुसार मापन किया साथ ही गेट मैनो का संरक्षा ज्ञान परखा। इसके बाद उन्होंने कर्व सं 1A से 1 B के इंडेन्ट का मापन किया साथ ही लिमिटेड हाइट सब वे( LHS) 1 A

एवं मेजर ब्रिज सं o 1 का निरीक्षण किया। इसके पश्चात रेल संरक्षा आयुक्त मोटर ट्रॉली से कर्व सं 1C तथा 1 B का मेजर मेंट किया।

इसी क्रम ने उन्होंने ब्रिज संo 2 सीमित ऊंचाई के सबवे LHS 2Aएवं कर्वेचर सं 1 E एवं 1 F,मेजर ब्रिज संo 3,कर्व सं 1 H,ब्रिज संo 4, LHS सं4A, ब्रिज संo 5 एवं समपार फाटक सं 57 C का निरीक्षण करते हुए गौतम स्थान पहुँचे।

रेल संरक्षा आयुक्त ने गौतम स्थान रेलवे स्टेशन का दोहरीकरण के मानकों के अनुसार संरक्षा निरीक्षण किया।

उक्त निरीक्षण में रेल संरक्षा आयुक्त ने रेल पथ की जड़ाई, लाइन फिटिंग्स, सिग्नलों का संस्थापन, बैलास्ट की कुशनिंग, बैलास्ट फैलाई, रेल पथ के लाइनर, रेल पथ से विद्युत ट्रैक्शन लाइन व पोलों की मानक दूरी, ओवर हेड लाइन के सपोर्ट एवं पोलों की मानक स्थिती एवं रेल खण्ड में पड़ने वाले पुल पुलियाओं पर संरक्षा के सभी मानदंडों को परखा।

0Shares

Chhapra: छपरा निगर निगम के मुख्य पार्षद के पद के लिए 22 जनवरी 2024 को होने वाले चुनाव के सफलतापूर्ण संचालन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न)-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ गौरव मंगला के द्वारा संयुक्तादेश के जरिए मतदान हेतु प्रतिनियुक्त सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त रुप से ब्रीफिंग समाहरणालय सभागार में आयोजित की गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (न०) सह-जिला पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गयी कि छपरा नगर निगम के मुख्य पार्षद पद के निर्वाचन हेतु कुल 196 मतदान केन्द्र बनाये गये है। चुनाव के सफल संचालन हेतु निमित कुल 21 सेक्टर बनाये गये है। नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाये स्खने हेतु सेक्टर से सम्बद्ध मतदान केन्द्रों के लिए सेक्टर दण्डाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

सेक्टर दंडाधिकारी अपने सेक्टर से संबंद्ध मतदान केन्द्रों विशेषकर अनुसूचित जाति एवं कमजोर वर्गों के मुहल्लों का भ्रमण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत सभी आदेशों निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन संबंधित सेक्टर दंडाधिकारी सुनिश्चित करेंगे। सेक्टर दंडाधिकारी विशेष रूप से भेद्य टोलों के मतदाताओं की पहचान, उनके कारकों की पहचान एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में ध्यान केन्द्रित करेंगे एवं संबंधित थानाध्यक्ष से विमर्श कर प्रतिवेदन निर्वाची पदाधिकारी, छपरा नगर निगम एवं संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित करेंगे। संबंधित सैक्टर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी मतदान समाप्ति तक संबंधित क्षेत्र में कार्यरत रहेंगे एवं अपने कार्यों में निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से निष्पादित करेंगे। निर्वाची पदाधिकारी अपने क्षेत्राधीन प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पर पूर्ण नियंत्रण रखते हुए उनके कार्यों का गहन एवं नियमित अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा मतदान तिथि के पूर्व सेक्टर पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और इसके फलाफल से वे तत्काल संबंधित निर्वाची पदाधिकारी / विधि व्यवस्था कोषांग को भी अवगत करायेंगे। सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों की आधारभूत संरचना तथा उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करेंगे। मतदान केन्द्र के निकट रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिनसे विभिन्न प्रकार की जानकारियों मिल सके के नाम, पता, दूरभाष संख्या मोबाईल संख्या आदि की जानकारी सेक्टर पदाधिकारी अपने स्तर से ज्ञात कर लेंगे ताकि मतदान केन्द्र की जानकारी हर समय उनको मिल सके।

बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी अपने सेक्टर क्षेत्र के अंतर्गत बिना अनुमति के चुनाव कार्य हेतु उपयोग में लाये जा रहे वाहन, बिना अनुमति के चुनावी सभी का आयोजन, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले, सरकारी सेवकों का आचरण आदि पर बिन्दुओं पर ध्यान रखेंगे। सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान क्षेत्र के लिए मतदान केन्द्रवार भेद्यता मानचित्र की तैयारी करनी होगी करनी है। जिसमें सेक्टर पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करना है। इन भ्रमण के दौरान उन्हें मतदाताओं के बीच आत्मविश्वास जागृत करना है। सेक्टर पदाधिकारी वार्ड में ऐसे मतदाताओं की पहचान करेंगे, जिन्हें भय अथवा प्रलोभन से प्रभावित करने का प्रयास किये जाने की संभावना हो। ऐसे भेद्य मतदाताओं को, जिन व्यक्तियों, समूहों द्वारा भयभीत किया जा सकता है अथवा प्रलोभन दिया जा सकता है, उनका नाम ज्ञात कर अनुमण्डल पदाधिकारी सदर, छपरा अथवा निर्वाची पदाधिकारी को देने का निदेश दिया गया, ताकि निरोधात्मक कार्रवाई की जा सके।

मतदान हेतु निर्धारित तिथि के पूर्व के दिन सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी द्वारा किये जाने वाले कार्य को जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करना है कि उनके सेक्टर क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले सभी मतदान केन्द्रों पुलिस बल एवं मतदान दल के सभी सदस्य सभी मतदान सामग्री के साथ पहुंच गये है अथवा नहीं। सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारियों द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वे मतदान प्रारम्भ होने की सूचना नियंत्रण कक्ष को अवश्य देगें। यह सुनिश्चित करेंगे कि मतदान केन्द्र स्थल पर पुलिस बल अपने स्थान पर तैनात हैं। मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति / अनुपस्थिति के संबंध में सूचना देंगें। उन्हें यह देखते रहना कि मतदान दल के सभी कर्मी मतदान केन्द्र के अन्दर आयोग द्वारा निर्धारित पद्धति से कार्य कर रहे हैं। मतदान प्रतिशत के विषय में समय-समय पर प्रतिवेदन देना। मतदान समाप्ति पर सेक्टर पदाधिकारी इस बात का ध्यान रखेंगे कि पीठासीन पदाधिकारी द्वारा पीठासीन पदाधिकारी की डायरी को पूर्ण रूप से भरा गया हो। ई०वी०एम० की सीलिग भलीभांति की गई है। रजिस्टर 17 ए पूर्ण रूप से भर गया हो । मतदान के बाद सेक्टर पदाधिकारी अपना प्रतिवेदन ई०वी०एम० संग्रहण स्थल पर निर्वाची पदाधिकारी को देना सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त सभी लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए नगरपालिका उप निर्वाचन, 2023 को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा के द्वारा शहर के जन्नत पैलेश मे विवेकानंद की जयंती मनाया गया। कार्यक्रम का विद्वत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अभाविप बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी है, बी. सिद्धार्थ, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क अवध किशोर मिश्रा ने किया।

इस मौके पर चार सौ से अधिक युवा विभिन्न शिक्षण संस्थानों से शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रूप मे अभाविप बिहार के प्रान्त के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ममता कुमारी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से विवेकानंद जयंती कार्यक्रम करते आ रही है।  इस वर्ष विद्यार्थी परिषद ने युवा दिवस के अवसर पर पूरे देश भर में विशेष अभियान चलो परिसर की ओर का शुभारंभ युवा दिवस पर करने जा रहा है। जिसके माध्यम से शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों को उपस्थिति बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। 

SDS इवनिंग कालेज के डाइरेक्टर अरुण सिंह ने कहा कि युवा ही सब कुछ है यह बात चाहे तो देश समाज में परिवर्तन कुछ भी कर सकता है। बलदेव सिद्धार्थ ने कहा कि बिहार में बेरोजगारी के समस्या को समाधान करने के लिए के युवा स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे आना चाहिए ताकि हमारा राज्य सांस्कृतिक,आर्थिक दृष्टिकोण से विकसित हो विधार्थी परिषद के माध्यम से कहना चाहूंगा इस प्रकार का युवा संगम का कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए ताकि युवा जब एकत्रित होते हैं, तो मंथन होता है मंथन के बाद राज्य देश के लिए एक नई ऊर्जा नहीं सोच विकसित होता है। 

वही अवध किशोर मिश्र ने अपने सम्बोधन मे कहा कि विवेकानंद के पथ पर चल कर ही युवाओ का जीवन सार्थक हो सकता है। सभी अतिथि के सम्बोधन के बाद नगर मंत्री युवराज कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

अभाविप द्वारा विवेकानंद जयंती के अवसर पर चलो कैम्पस की और अभियान की शुरुआत किया गया और मंच संचालन रितेश प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्य विश्वविद्यालय सह कार्य प्रमुख रजनीकांत सिंह, वि.वि सयोजक, प्रशांत कुमार, वि.वि संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला सयोंजक रविशंकर चौबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमर पांडे, नीरज यादव ,सचिन चौरसिया, नगर सह मंत्री रोहित ठाकुर नितेश कुमार दुबे दिव्या कुमारी अविनाश कुमार अखिलेश कुमार शशि रंजन कुमार ओमप्रकाश गुप्ता, दीपक कुमार सुजीत पुरी, गुलशन कुमार ई.अभिषेक कुमार , राजीव, नितेश महाराज ,आशीष कुमार अंशु कुमार, अंकित राज, अजीत कुमार रवि राणा, प्रवीण प्रभाकर, नवलेश कुमार, कुंदन कुमार, नेहा दुबे, निशा कुमारी, कविता कुमारी, वंदना कुमारी, प्राध्यापक मोती कुमार, प्राध्यापक बबीता वर्धन, नगर अध्यक्ष जया पांडे, नगर उपाध्यक्ष रमन कुमार, संतोष कुमार, विकास कुमार, प्रकाश कुमार बादल, आकाश राज, अंशु कुमार, मेघा कुमारी सहित अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

0Shares