रविवार सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे नीतीश, शाम 4 बजे लेंगे शपथ, सब कुछ हो चूका है तय

Patna: राज्य में पिछले तीन दिनों की सियासी हलचल के बीच ताजा खबरें सामने आ रही है. नीतीश कुमार कल रविवार 28 जनवरी को सुबह 10 बजे इस्तीफा देंगे और उसी दिन शाम के 4 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ भी लेंगे। नए समीकरण में पुनः बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम पर विचार चल रहा है।

इस मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है जिसमें मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमे नहीं पता कि नीतीश जी इस्तीफा देंगे। फिलहाल उनसे संपर्क साधने की कोशिश हो रही है।

वही राजद के तेजस्वी यादव ने कहा है कि जनता ही न्याय करेगी।शपथग्रहण को लेकर राजभवन सचिवालय में कार्यरत अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।

इसका मतलब साफ है कि शपथग्रहण कार्यक्रम को लेकर जिन अधिकारियों की जरूरत होती है उन सभी लोगों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है ताकि किसी भी तरह का कोई भी व्यवधान उत्पन्न ना हो सके। इसके अलावे नीतीश कैबिनेट में राजद कोटे के मंत्री रहे नेताओं ने अपनी सभी सरकार सुविधाओं को वापस कर दिया है।

0Shares

अर्थशास्त्र के नोबल पुरस्कार पर राजेंद्र कॉलेज में हुआ व्याख्यान

Chhapra: राजेन्द्र कॉलेज एकेडमिक मंडल एवं आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार 27 जनवरी, 2024 नोबेल पुरुस्कार लेक्चर सीरीज की अंतिम कड़ी में अर्थशास्त्र में महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने के लिए कलाउडिया डेल गोल्डीन को मिले नोबेल सम्मान पर लेक्चर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के आरंभ में सभा को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा पाठ्यक्रम के अलावा ऐसे व्याख्यानों का अवश्य लाभ उठाएं। इससे उनमें दृष्टि का विकास होगा और जानकारी में व्यापकता आएगी।

उन्होंने शीघ्र ही विद्यार्थियों के हित में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु कॉलेज में कक्षाएं आरंभ कराने की भी बात कही। उन्होंने संदर्भित विषय की प्रासंगिकता का जिक्र करते हुए श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न आयामों के इतिहास पर प्रकाश डाला।

तत्पश्चात् मुख्य वक्ता रमेश कुमार ने सर्वप्रथम अर्थशास्त्र में दिए जाने वाले नोबेल पुरस्कारों की संक्षिप्त ऐतिहासिक पृष्ठभूमि से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात 2023 में अर्थशास्त्र नोबल पुरस्कार विजेता हार्वर्ड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर गोल्डन क्लाउडिया के जीवनी, पुस्तकें अंडरस्टैंडिंग द जेंडर गैप, कैरियर एंड फैमिली आदि के साथ ही महिलाओं की श्रम बाजार में भागीदारी में परिवर्तन के कारणों के साथ-साथ लैंगिक अंतर के मुख्य स्त्रोतों पर विस्तार से छात्र छात्राओं को अवगत कराया।

उन्होंने पुनः छात्रों का ज्ञानवर्द्धन करते हुए बताया की इस बार यह पुरस्कार प्रो. क्लाउडिया को महिलाओं के श्रम बाजार के परिणामों के बारे में हमारी समझ को उन्नत करने हेतु दिया गया। उनके इस शोध कार्य में श्रम बाजार में स्त्री पुरुष के बीच वेतन अंतर को समझने हेतु तीन बिंदुओं पर अधिक ध्यान आकृष्ट किया गया- विवाह, पैरेंटहुड एवं गर्भ निरोधक गोलियां। इस निष्कर्ष ने अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों को इस ज्वलंत मुद्दे पर और कार्य करने हेतु प्रेरित किया। मंच का संचालन अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष शादाब हाशमी ने किया अपने संचालन में उन्होंन श्रम बाजार में महिलाओं के प्रति उत्पन्न भेदभाव पर प्रकाश डाला उनके अनुसार एक रिपोर्ट में यह बात उजागर की गई है कि भारत के श्रम बाजार में उत्पन्न आय में महिलाओं का योगदान सिर्फ 18 प्रतिशत है। तदुपरांत हिन्दी पखवाड़ा पर हुईं विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। ‘‘हमारी हिन्दी हमारी समझ: एक प्रश्नोत्तरी’’ में प्रथम पुरस्कार स्नातक तृतीय सेमेस्टर हिन्दी के छात्र शिवम आनंद को मिला। द्वितीय पुरस्कार स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा रुचि कुमारी को एवं तृतीय पुरस्कार स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर हिंदी की छात्रा सुरभि कुमारी, स्नातक प्रथम सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की अंशु कुमारी और 11वीं आर्ट्स की छात्रा संस्कृत कुमारी को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। इसी कड़ी में श्रुतिलेख प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक तृतीय वर्ष मनोविज्ञान की छात्रा फिजा नाज को प्रथम पुरस्कार, स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग के प्रशांत कुमार को द्वितीय एवं स्नातक तृतीय वर्ष इतिहास विभाग की छात्रा श्रेया कुमारी और स्नानतकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अंग्रेजी विभाग की छात्रा अनामिका पटेल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। आशु भाषण प्रतियोगिता के अंतर्गत स्नातक प्रथम वर्ष हिंदी विभाग के छात्र रत्नेश राज स्नातक प्रथम सेमेस्टर राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा शिवांगी शुक्ला को द्वितीय स्थान एवं स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र विभाग की प्रीति शर्मा और स्नातक तृतीय वर्ष वाणिज्य विभाग की नेहा कुमारी को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सुशील कुमार श्रीवास्तव ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र कॉलेज अकादमिक मंडल के सचिव डॉ. विशाल कुमार सिंह ने किया कार्यक्रम के दौरान मंच पर एकेडमिक मंडल के अध्यक्ष डॉ. संजय कुमार सिंह एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अशोक कुमार सिन्हा के अलावा सभागार में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. पूनम, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ. रवि प्रकाश नाथ त्रिपाठी, डॉ. रूपा मुखर्जी, डॉ. सुनील कुमार पांडेय, डॉ. ऋचा मिश्रा, डॉ. रजनीश कुमार यादव, डॉ. बेठियार सिंह साहू, डॉ. गौरव सिंह, डॉ. कन्हैया कुमार, अब्दु के. रशीद, डॉ. अलाउद्दीन खान, डॉ. देवेश रंजन, डॉ. आलोक वर्मा सहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों सहित सभी संकायों में अध्ययनरत स्नातक एवं स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग को हस्तांतरित जिला स्कूल कैम्पस अवस्थित राजेन्द्र पार्क का शुभारंभ किया गया।

वन प्रमंडल पदाधिकारी, रामसुन्दर एम. द्वारा बताया गया कि राजेन्द्र पार्क का हस्तांतरण, सारण वन प्रमंडल, छपरा को माह जून, 2023 में किया गया। तत्पश्चात राजेन्द्र पार्क के रख-रखाव का कार्य करते हुए क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, मुजफ्फरपुर के निदेशानुसार 26 जनवरी से आम जनता के लिए शुभ आरम्भ कर दिया गया है।

राजेन्द्र पार्क के शुभ आरम्भ होते ही काफी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं आम जनता पार्क देखने के लिए उमड़ पड़े। पार्क संचालक बांके पासवान, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, छपरा के द्वारा बताया गया कि पार्क प्रतिदिन आम जनता को सुबह टहलने के लिए 6ः00 बजे प्रातः से 9ः00 बजे तक निःषुल्क रहेगा तथा दिन में सामान्य प्रवेश का समय प्रतिदिन 10ः30 बजे प्रातः से 5ः00 बजे संध्या तक सशुल्क रहेगा।

विभाग से टिकट का मूल्य निर्धारण की कार्रवाई की जा रही है। दिनांक – 26.01.2024 से 28.01.2024 तक निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक सोमवार को राजेन्द्र पार्क में सप्ताहिक बंदी रहेगी।

0Shares

डीएम ने रिविलगंज के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, एक माह में सुधार का दिया निर्देश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा गुरूवार को रिविलगंज स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान उक्त विद्यालय में व्याप्त त्रुटियों के निराकरण हेतु एक माह का समय देते हुए वार्डन एवम् शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गया.

जिलाधिकारी ने विद्यालय के रसोईघर में बनने वाले खाने के बारे में जानकारी ली. वही उपस्थित छात्राओं से पढ़ाई, रहने और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली. मौके पर उपस्थित डीपीओ को भी विद्यालयों में सुधार के निर्देश दिए.

0Shares

मतदाता दिवस के अवसर पर प्रथम बार मतदान करने जा रहे नव मतदाता को बीजेपी ने किया सम्मानित

Chhapra: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बीजेपी खेल प्रकोष्ठ के द्वारा प्रथम बार मतदान करने जा रहे युवा मतदाताओं को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर विशाल कुमार सिंह, रोशनी कुमारी, कैमूर अख्तर, तृप्ति कुमारी, ओम प्रकाश कुशवाहा, नितीश दुबे, राकेश राम, नफीस अहमद को सम्मानित किया गया. जो इस बार के लोकसभा चुनाव में प्रथम बार मतदान करेंगे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीनिवास सिंह ने की.

इस अवसर पर अमरेंद्र कुमार सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, अजीत सिंह, अभिषेक कुमार, सौरभ कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, शंभूनाथ सिंह आदि उपस्थित थे

0Shares

चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी जरूरी:  आयुक्त

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में हुआ कार्यक्रम

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और युवा देश

Chhapra: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मतदान के महत्व पर चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि-सह-आयुक्त सर्वानन एम के द्वारा कार्यक्रम का उ‌द्घाटन करते हुए कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित है। सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के पहले से बननी चाहिए। लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए।

आयुक्त के द्वारा सभा में उपस्थित सभी लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। उन्होंने समाहरणालय परिसर से गुब्बारा उड़ाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। वहीं सैंड आर्ट कलाकृति का लोकार्पण और प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर नवपंजीकृत मतदाताओं में जोश भरने का कार्य भी किया।उन्होंने कहा कि बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बुनियादी जरूरत है। उन्होंने सबसे लंबे गणतंत्र अमेरिका के तीसरे प्रेसिडेंट जफरसन का जिक्र करते हुए कहा कि 220 साल पहले अमेरिका का संविधान लिखते समय लोकतंत्र को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए उनकी कोशिशों को उद्धृत किया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सारण ने बेहतर कार्य किया है। जिसकी सराहना आयोग के स्तर पर भी की गयी है। सारण ने नए मतदाता जोड़ने, शुद्धीकरण और लिंगानुपात सुधारने में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के ईआरओ सह डीडीसी प्रियंका रानी, एकमा के ईआरओ सह डीपीआरओ राजू कुमार, मांझी के ईआरओ सह डीसीएलआर गौरव शंकर, गरखा ईआरओ सह डीएलओजार राजेश कुमार, मढ़ौरा की ईआरओ सह एसडीओ प्रेरणा सिंह तथा एकमा एईआरओ सह बीडीओ सत्येंद्र पराशर, मढ़ौरा एईआरओ सह बीडीओ सुधीर कुमार, छपरा एईआरओ सह बीडीओ विनोद आनंद, बनियापुर एईआरओ सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, मशरख एईआरओ सह बीडीओ मो आसिफ और सोनपुर एईआरओ सह बीडीओ डॉ सुदर्शन के साथ एकमा बीएलओ निर्भय कुमार सिंह, मांझी बीएलओ जवाहर लाल राम, बनियापुर बीएलओ इमाम हुसैन अंसारी, इसुआपुर बीएलओ रंजीत रंजन सिंह, मढ़ौरा बीएलओ अनिल कुमार, छपरा सदर बीएलओ संतोष कुमार ठाकुर, गरखा बीएलओ रविन्द्र कुमार रवि, अमनौर बीएलओ उमेश प्रसाद राय, दरियापुर बीएलओ गजेंद्र भारती और सोनपुर बीएलओ शैलेन्द्र कुमार राम को को मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया। वहीं कुल सात नव निर्वाचक सीमा कुमारी, आयूग, अक्षय कुमार, दीपक कुमार, हरिओम गुप्ता मो अलीजान और से इमतेयाज अली को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि सह निदेशक सीपीएस ग्रुप ऑफ एजूकेशन डॉ हरेंद्र सिंह और डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी को कार्यक्रम को सफल बनाने के उपलक्ष्य में मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। एडीएम मो मुमताज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सीपीएस के बच्चों ने जागरूक मतदाता, बेहतर सरकार विषयक लघु नाटिका का मंचन किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जमयमित्री देवी, नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार एडीएम विभागीय जांच राजेश कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धगण, स्कूली बच्चे व नवपंजीकृत निर्वाचक उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल मुख्यालय में पदस्थापित, सहायक कमांडेंट विश्वरंजन को इस वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित किया गया है।

श्री विश्वरंजन को यह सम्मान उनकी कुशलता और योग्यता के साथ दीर्घवधिक सेवा सहित संसाधन और कर्तव्य के प्रति समर्पण से सुसज्जित मूल्यवान सेवा को मान्यता देते हुए प्रदान किया गया है।

इस उपलब्धि से छपरा का नाम रौशन हुआ है।

श्री विश्वरंजन छपरा के मूल निवासी हैं। वे राजेंद्र कॉलेज के अवकाश प्राप्त प्रोफेसर स्वर्गीय के के वर्मा के कनिष्ठ पुत्र हैं।

0Shares

सड़क सुरक्षा माह अभियान के तहत जागरुकता रथ को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Chhapra: जिलाधिकारी सारण अमन समीर के द्वारा जिला परिवहन विभाग के तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा माह अभियान के के तहत जागरुकता रथ को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटर यान निरीक्षक, जिला परिवहन कार्यालय के सभी कर्मियों के साथ समाहरणालय के कर्मीगण उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व की वर्षा की भांति इस वर्ष भी सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। जो 14 फरवरी 2024 तक अभियान की तरह मनाया जाएगा। इस अभियान के दौरान जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य शिक्षा, विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं, पथ निर्माण, नगर निकाय, परिवहन संघ से जुड़े वाहन विक्रेताओं, वाहन प्रशिक्षण स्कूल, आटोमोबाईल एसोसिएशन, स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ-साथ आमलोगों की सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा भारत पोर्टल का वेबपेज विकसित किया गया है। जिसपर राज्य एवं जिलास्तर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित होने वाले गतिविधियों को अपलोड किया जा रहा है।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत विभिन्न तरह की जागरुकता गतिविधियों को आयोजन किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों के पदाधिकारी एवं कर्मी, सरकारी एवं निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा यातायात नियमों के अनुपालन हेतु शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। वाहन चालक प्रशिक्षण, रिफ्रेशर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नुक्कड़ नाटक एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से दुर्घटना में पीड़ितों के बचाव हेतु आमलोगों को प्री हॉस्पीटल प्रशिक्षण कराया जाएगा। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर सभी सरकारी अस्पतालों एवं जिला समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय एवं थानों में गुड सेमेरिटन (अच्छे मद्दगार व्यक्ति) से संबंधित प्रावधानों एवं नियमों को व्यापक रुप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। माइकिंग के माध्यम से सड़क सुरक्षा हेतु जागरुकता का आयोजन होगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष वाहन जाँच अभियान चलाकर सड़क दुर्घटना के बचाव हेतु सुरक्षा के सभी उपायों की जानकारी दी जाएगी। इस अभियान में हेलमेट, सीट बेल्ट, गलत दिशा में वाहन चलाने के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। साथ की बाईक चलाते समय राईडर एवं पीलियन राईडर दोनों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाएगी। सड़क सुरक्षा हेतु जागरुकता रैली, एम्ब्रेला मार्च, पैदल मार्च एवं मैराथन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विद्यालय / महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा संबंधी पेंटिंग, स्लोगन एवं क्वीज प्रतियोगिता का आयोजित किया जाएगा। वॉल पेटिंग, ट्रैफिक गेम, प्रदूषण फिटनेस कैम्प का आयोजन, रोको-टोको अभियान, नेत्र एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर, चौक- चौराहे पर सड़क सुरक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसके अलावे सड़क संबंधी संभावित दुर्घटना से बचाव हेतु जिला के चिन्हित दुर्घटना स्थलों पर लघुकालिक परिमार्जन के उपाय, संधि स्थलों पर ट्रैफिक कॉमिंग मेजर्स, रोड साईनेज एवं लेन मार्किंग, क्षतिग्रस्त क्रैश बैरियर की मरम्मति, स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन करवाया जाएगा। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।

0Shares

विधिक जागरुकता शिविर का होगा आयोजन

Chhapra: अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण, छपरा के द्वारा बताया गया है कि बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक जागरुकता समिति सारण, छपरा के तत्वाधान में दिनांक 28.01.2024 रविवार को पूर्वाहन 12:00 बजे से Legal Awareness Programme on the topic of Juvenile Justice Act-2015 and POCSO Act & Legal Awareness Programme on MV Amendment Rules 2022 विषय पर एक विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन महाराजगंज पंचायत भवन, सारण में किया गया है। जागरुकता शिविर के सफल संचालन हेतु पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयं सेवक की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

0Shares

राष्ट्रीय बालिका दिवस-2024 के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से संबंधित कार्यक्रम का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

Chhapra: राष्ट्रीय बालिका दिवस-2024 के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अन्तर्गत कार्यक्रम की शुरूआत जिलाधिकारी, सारण द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई।

जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वर्तमान समय में बालिकाओं द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है, जैसे शिक्षा, चिकित्सा, खेल इत्यादि में बालिकाएँ अच्छा प्रदर्शन कर रही है। लड़की लड़का के तुलना में किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं है।

जिलाधिकारी द्वारा बताया कि बालिकाओं का प्रदर्शन प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर हो रहा है। आज विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में महिला का स्थान टॉप दस में अधिकतर हो रहा है। बी०पी०एस०सी० द्वारा नियुक्त शिक्षक में पचास प्रतिशत से अधिक महिलाएं है। बालिका प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। वर्तमान में सारण जिले के लिंगानुपात पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। इसके लिए बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने एवं उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान की आवश्यकता पर बल दिया जाए। इसके लिए सभी बालिकाओं को स्वयं सशक्त होने की आवश्यकता है। तभी हम बेटियों को समाज में समान अधिकार दे पायेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा कन्या जन्मोत्सव के तहत 16 महिलाओं को बेबी कीट देकर सम्मनित किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा खेल के क्षेत्र में राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 21 बालिकाओं को मोमेन्टो, ट्रैकसूट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

छपरा नगर अन्तर्गत सरकारी विद्यालय के कक्षा-09 से 12वीं के 300 बालिकाओं को बैग एवं एम.एच.एम. कीट दिया गया और उनके साथ पैक्सों एक्ट पर परिचर्चा की गई। इस एक्ट के अन्तर्गत बालक एवं बालिका के लैंगिक उत्पीडन एवं उसके लिए क्या-क्या दण्ड निर्धारित है, की जानकारी दी गई। बच्चे अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें इसपर भी चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, केन्द्र प्रशासक, वन स्टॉप सेन्टर, जिला मिशन समन्वयक, लैंगिक विशेषज्ञ, जिला समन्वयक एवं जिला परियोजना सहायक, पोषण अभियान, महिला पर्यवेक्षिका एवं आई०सी०डी०एस० के अन्य कर्मी आदि उपस्थित हुए।

0Shares

समाज सुधारक जननायक थे भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर : रणजीत कुमार सिंह

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 100वी जयंती बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मनाएंगी। इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि समाज सुधारक जननायक थे पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी। उनके जन्मदिवस के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उन्हें भारत रत्न देकर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है।

पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि पिछड़ों दलितों और शोषितों की आवाज थे। किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा कि जननायक पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर जी को भारत सरकार ने भारत रत्न देकर बिहार के दलित पिछड़ों और शोषितों का सम्मान और मान बढ़ाने का काम किया। पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जी पिछड़ों की आवाज थे। पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर जी ने समाज के दबे कुचलों लोगों को मुख्य धारा में लाने का काम किया है। आज कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न मिलने पर पूरे समाज और बिहार में हर्ष का वातावरण है। सभी लोग भारत सरकार एवं प्रधानमंत्री को बधाई एवं धन्यवाद दे रहे हैं।

जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी पूरे बिहार के विकास में एवं दलित पिछड़ों के मार्गदर्शक है। जयंती समारोह कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सेंगर, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धर्मेंद्र साह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, नगर संयोजक अनिल यादव, महामंत्री अनूप यादव, शत्रुघ्न चौधरी उपस्थिति थे।

0Shares

छपरा नगर निगम उप-चुनाव किसको कितना मिला वोट

1. अब्दुल क्यूम अंसारी :- 1231

2. अमरेंद्र कुमार सिंह :- 592

3. चाँदनी प्रकाश :- 4270

4. ज्ञानी कुमार शर्मा :- 260

5. नंद किशोर जयसवाल :- 351

6. मिंटू सिंह :- 11,999

7. मो. रफी इकबाल :- 10,976

8. रवि रौशन उर्फ गुड्डू :- 3286

9. राजेश फैशन :- 3836

10. राजीव रंजन उपाध्याय :- 543

11. लक्ष्मी नारायण गुप्ता (विजेता) :- 17,456

12. सन्नी कुमार ब्याहुत :- 299

13. संजू सोनी :- 357

14. सिया राम सिंह :- 691

15. सुनीता देवी :- 10,797

16. सुनील कुमार सिंह :- 923

17. सोनू कुमार :- 437

5457 वोट से लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने दर्ज की जीत, बने छपरा नगर निगम के मेयर।

दूसरे स्थान पर रहे मिंटू सिंह को मिला 11,999वोट तो वहीं तीसरे स्थान पर मो. रफी इकबाल को मिला 10,976वोट और चौथे स्थान पर रहीं सुनीता देवी को मिला 10,797 वोट।

0Shares