छपरा/वाराणसी: रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु छपरा जं. का यार्ड रिमाडलिंग, छपरा जं.-गौतमस्थान के मध्य 09 किमी. तक का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य तथा छपरा-छपरा कचहरी के मध्य तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
छपरा जंक्शन पर अब होंगे 8 प्लेटफार्म 
परिणामस्वरूप छपरा जंक्शन पर तीन नये प्लेटफार्म उपलब्ध होंगे फलस्वरूप यात्रियों की सुविधा के लिये कुल आठ अदद प्लेटफार्म उपलब्ध हो जाएंगे, जिससे और अधिक यात्री गाड़ियों का संचलन करना संभव हो सकेगा। इन कार्यों के हो जाने पर लाइन क्षमता में वृद्धि होगी तथा गाड़ियां तीव्र गति से चलाई जा सकेगी। छपरा जंक्शन का गुड्स यार्ड, जो अब तक नॉन इंटरलॉक था और गाड़ियों को मैनुअली संचालित किया जाता था, वह इंटरलॉक हो जायेगा, जिससे अधिक गुड्स गाड़ियों को अपेक्षाकृत कम समय में रिसीव एवं डिस्पैच किया जा सकेगा।
आउटर पर नहीं रोकी जाएगी ट्रेनें  
परिणामस्वरूप मालगाड़ियों के संचलन समय  में कमी आयेगी। यात्री गाड़ियों का संचालन और अधिक सुचारू हो जायेगा तथा ट्रेन परिचालन सुगम होगा जिससे समयपालन में सुधार होगा। गौतम स्थान और छपरा कचहरी की तरफ से आने वाली यात्री गाड़ियों को प्लेटफार्मों के अभाव में आउटर पर रोकने आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे यात्रियों के समय की बचत होगी। इन कार्यों के किये जाने के कारण पूर्व से की गई कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा नियंत्रण/पुनर्निधारण बढ़ाया जा रहा है।
निरस्तीकरण-
– सोनपुर से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05241 सोनपुर-पंचदेवरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– पंचदेवरी से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05242 पंचदेवरी-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा कचहरी से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05124 छपरा कचहरी-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सोनपुर एवं छपरा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05245/05246 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सोनपुर एवं छपरा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05247/05248 सोनपुर-छपरा-सोनपुर अनारक्षित मेमू विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– थावे से 09 से 17 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05121 थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी एवं छपरा से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05446/05445 वाराणसी सिटी-छपरा-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– थावे एवं मसरख से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05440/05441 थावे-मसरख-थावे अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– औंड़िहार से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 09 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05154 गोरखपुर-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा कचहरी एवं थावे से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05122/05123 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा कचहरी एवं थावे से 09 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05163/05164 छपरा कचहरी-थावे-छपरा कचहरी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– छपरा से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05145 छपरा-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– सीवान से 10 से 16 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 05153 सीवान-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
– गोरखपुर से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– हटिया से 10 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– वाराणसी सिटी से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– छपरा से 10 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– कोलकाता से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– आजमगढ़ से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– सियालदह से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– बलिया से 10 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– अहमदाबाद से 07, 10 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19165 अहमदबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
– दरभंगा से 10, 13 एवं 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
मार्ग परिवर्तन-
– अमृतसर से 08, 12 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– कटिहार से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– नई दिल्ली से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– बरौनी से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 09 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– भागलपुर से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– गुवाहाटी से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– टाटानगर से 08, 09, 11 एवं 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18181 टाटानगर-थावे एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-छपरा-सीवान-थावे के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-मसरख-गोपालगंज-थावे के रास्ते चलाई जायेगी।
– थावे से 10, 11, 13 एवं 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग थावे-सीवान-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग थावे-गोपालगंज-मसरख-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
– हावड़ा से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– वाराणसी सिटी से 11 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी सिटी-औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– न्यू जलपाईगुड़ी से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 04553 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-मऊ-बलिया-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
– डिब्रूगढ़ से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15903-डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– दरभंगा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– सहरसा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-गोरखपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– नई दिल्ली से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– बरौनी से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग सोनपुर-छपरा ग्रामीण-औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी-मिर्जापुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलीपुत्र-दानापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्जापुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– गोंदिया से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मिर्जापुर-वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मिर्जापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– नई दिल्ली से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 से 13 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– पुणे से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी-औंड़िहार-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15280 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-पनियहवा-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15622 आनन्द विहार टर्मिनस-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-सीवान-छपरा-छपरा ग्रामीण के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-कप्तानगंज-थावे-खैरा-छपरा ग्रामीण के रास्ते चलाई जायेगी।
– नाहरलागुन से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 22411 नाहरलागुन-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा ग्रामीण-छपरा-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा ग्रामीण-खैरा-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जायेगी।
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग औंड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
– मुम्बई सेन्ट्रल से 06 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09189 मुम्बई सेन्ट्रल-कटिहार विशेष गाड़ी पूर्व में परिवर्तित मार्ग लखनऊ-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के स्थान पर वर्तमान में परिवर्तित मार्ग वाराणसी-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-दानापुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– कटिहार से 09 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09190 कटिहार-मुम्बई सेन्ट्रल विशेष गाड़ी पूर्व में परिवर्तित मार्ग छपरा-वाराणसी सिटी-वाराणसी-लखनऊ के स्थान पर वर्तमान में परिवर्तित मार्ग सोनपुर-पाटलीपुत्र-दानापुर-पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी के रास्ते चलाई जायेगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन-
– मऊ से 09 से 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 05444 मऊ-छपरा वाया भटनी विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सीवान से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– छपरा से 09 से 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 05443 छपरा-मऊ विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से सीवान के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– सूरत से 08, 10, 11, 12 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर आजमगढ़ में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी आजमगढ़ से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– छपरा से 09, 10, 12, 13, 14 एवं 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09046 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर आजमगढ़ से चलाई जायेगी। यह गाड़ी छपरा से आजमगढ़ के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– सूरत से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– छपरा से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 09, 11 एवं 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर सीवान में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी सीवान से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– छपरा से 08, 11, 13 एवं 15 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर सीवान से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से सीवान के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– जालना से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 07651 जालना-छपरा विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– छपरा से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 07652 छपरा-जालना विशेष गाड़ी छपरा के स्थान पर गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– दुर्ग से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– छपरा से 12 एवं 14 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर बलिया से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– छपरा से 10 से 15 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी से चलायी जायेगी। यह गाड़ी छपरा से भटनी के मध्य निरस्त रहेेगी। 
– नौतनवा से 09 से 14 जनवरी, 2024 तक चलने वाली 15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस छपरा के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी भटनी से छपरा के मध्य निरस्त रहेेगी। 
नियंत्रण/पुनर्निधारण-
– डिब्रूगढ़ से 08 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
– गोरखपुर से 10 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
– जम्मूतवी से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12492 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस जम्मूतवी से 180 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
– अमृतसर से 12 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस अमृतसर से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
– न्यू जलपाईगुड़ी से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
– जयनगर से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 11062 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस जयनगर से 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
– डिब्रूगढ़ से 13 जनवरी, 2024 को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 150 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी।
उन्नयन कार्य हेतु दिये गये ब्लॉक अवधि में अन्य गाड़ियां आवश्यकतानुसार नियंत्रित कर चलायी जायेगी।
0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम उपचुनाव के लिए आगामी 22 जनवरी को मतदान होना है। चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

छपरा नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी राजेश कुमार उर्फ राजेश फैशन ने शुक्रवार को  प्रेसवार्ता कर कहा कि छपरा की जनता सक्षम और योग्य व्यक्ति के हाथ निगम की बागडोर सौंपना चाहिए।  उन्होंने 22 जनवरी को छपरा की जनता से ईवीएम के क्रम संख्या 9 चरखा छाप पर बटन दबाकर जीताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि जितने मेयर प्रत्याशी अभी चुनाव लड़ रहे हैं उनमें से 2 प्रत्याशी छपरा नगर निगम के मेयर पद पर रह चुके हैं। छपरा की जनता उनके कार्यकाल में कितना विकास हुआ है उसको जानती है। इन लोगों के कार्यकाल में हुए कार्य को नकारा था 

इसे भी पढ़ें: छपरा नगर निगम मेयर चुनाव: प्रत्याशियों को जारी हुआ चुनाव चिन्ह, देखिए सूची 

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम चुनाव के मेयर पद के चुनाव के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है।

निर्वाची पदाधिकारी ने शुक्रवार को चुनाव चिन्ह जारी कर दिया है। मेयर चुनाव में कुल 17 प्रत्याशी मैदान में हैं।

प्रत्याशियों के नाम और चुनाव चिन्ह

1. अब्दुल कयूम अंसारी – कप प्लेट

2. अमरेंद्र कुमार सिंह – मोटर साइकिल

3. चांदनी प्रकाश शर्राफ – नल

4. ज्ञानी कुमार शर्मा – ताला चाबी

5. नंद किशोर जयसवाल – टमटम

6. मिंटू सिंह – प्रेशर कुकर

7. मोहम्मद रफी इकबाल – सिलाई मशीन

8. रवि रौशन – कबूतर

9. राजेश कुमार – चरखा

10. राजीव रंजन उपाध्याय – चारपाई

11. लक्ष्मी नारायण गुप्ता – टाइपराइटर

12. शम्मी कुमार ब्याहुत – मछली

13. संजू सोनी – वैन

14. सियाराम सिंह – मेज 

15. सुनीता देवी – टेबुल लैंप

16. सुशील कुमार सिंह – रेल का इंजन

17. सोनू कुमार – गैस सिलेंडर

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस परेड 2024 में विशिष्ठ अतिथि के रूप में छपरा नगर निगम की दो स्वच्छता कर्मियों को शामिल होने का निमंत्रण मिला है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा बिहार के नगर निगमों से इस अवसर पर शामिल होने के लिए स्वच्छता कर्मियों का चयन किया गया है। जिनमें छपरा नगर निगम की स्वच्छता कर्मी रूबी देवी और राधा देवी शामिल हैं।

छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त सुमित कुमार के द्वारा सभी स्वच्छता कर्मियों के कार्यो के समीक्षा उपरांत दो महिला स्वच्छता कर्मी का नाम भारत सरकार के 26 जनवरी के परेड देखने के लिए भेजा गया था। जिसके बाद भारत सरकार की ओर से दोनो महिला कर्मी का चयन किया गया है।

जिनमें रूबी देवी पति विक्की राम एवं राधा देवी पति संतोष राम को नई दिल्ली बुलाया गया है। जिसके लिए आने जाने के लिए विभागीय खर्चे पर उनको दिल्ली ले जाया जायेगा।

नगर निगम के दोनो स्वच्छता कर्मी के नाम चयन होने पर सभी स्वच्छता कर्मियों में खुशी का माहौल है। सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, नीरज कुमार झा के द्वारा सफाई कर्मी के चयन होने पर उन्हें बधाई दिया गया है।

0Shares

Chhapra: भारतीय रेलवे द्वारा कोहरे के मौसम के दौरान सुचारू रूप से ट्रेन परिचालन सुनिश्चित करने के लिये सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर 19742 फाग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया है। पूर्वोत्तर रेलवे पर कुल 1091 फाग सेफ डिवाइस का प्रावधान किया गया है जिसमें वाराणसी मण्डल को 476 फाग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराया गया है। फाग सेफ डिवाइस से ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता बढ़ती है और यह विलम्बन को कम करता है तथा समग्र सुरक्षा एवं संरक्षा सुनिश्चित करता है।

प्रति वर्ष कोहरे के मौसम में उत्तर भारत में गाड़ियों का संचलन प्रभावित होता है। कोहरे के मौसम में सुचारू रूप से ट्रेन संचलन हेतु भारतीय रेल पर 19742 फाग सेफ डिवाइस उपलब्ध कराया गया है। इस कदम से ट्रेन सेवाओं की विश्वसनीयता में सुधार होने के साथ विलम्बन में कमी आयी है तथा रेल संरक्षा सुदृढ़ हुई है।

जी.पी.एस. आधारित फाग सेफ डिवाइस सभी प्रकार के सिंगल लाइन, डबल लाइन, विद्युतीकृत और गैर विद्युतीकृत रेल खण्डों पर सभी प्रकार के विद्युत एवं डीजल इंजनों, ई.एम.यू./मेमू/डेमू गाड़ियों के लिये उपयुक्त है, जो घने कोहरे में गाड़ी चलाने में काफी उपयोगी है। लोको पायलट को यह डिवाइस निर्धारित लैंड मार्क जैसे- सिगनल, समपार फाटक, स्थाई गति अवरोधक, न्यूट्रल सेक्शन की ऑनबोर्ड रियल टाइम इन्फार्मेशन उपलब्ध कराता है तथा 500 मीटर में आगे आने वाले तीन निर्धारित लैंड मार्क की सूचना वॉयस मैसेज के साथ प्रदर्शित करता है। इस डिवाइस में 18 घंटे के लिये इन-विल्ट रीचार्जेबल बैटरी बैक-अप का प्रावधान किया गया है। यह डिवाइस आकार में छोटा तथा वजन में हल्का व मजबूत बनाया गया है, जिसे लोको पायलट अपनी ड्यूटी शुरू करने पर अपने साथ आसानी से इंजन तक ले जा सकते हैं तथा इसे इंजन के कैब डेस्क पर आसानी से रख सकते हैं। यह आधुनिक फाग सेफ डिवाइस कोहरे, बारिश या धूप जैसे मौसम से अप्रभावित रहता है, जिससे गाड़ियों की सुरक्षा तथा संरक्षा बढ़ाई जा सकती है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर कोहरे के मौसम में जिसमें दृश्यता कम होती है, इस आधुनिक फाग सेफ डिवाइस की सहायता से गाड़ियों का संचलन सुरक्षित एवं संरक्षित ढंग से किया जा रहा है।

0Shares

मिशन बुनियाद: ग्रामीण इलाकों में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने के लिए पहल की हुई शुरुआत

पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक संचालित होगें सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र: डीपीएम

Chhapra: सदर अस्पताल सहित प्रमुख अस्पतालों में बुनियादी सेवाओं की बहाली व आधारभूत संरचना के विकास को लेकर संचालित मिशन 60 दिन के तर्ज पर अब ग्रामीण इलाकों में अवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों की बेहतरी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन बुनियाद शुरू किया गया है। इसके तहत स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर आम जनमानस को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण का प्रयास किया जाएगा। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है।

मिशन बुनियाद की सफलता के लिए जिलास्तरीय टीम का होगा गठन: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि मिशन बुनियाद के तहत जिले के सभी पीएचसी, एपीएचसी, एचएससी स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाना है। मिशन बुनियाद के तहत ग्रामीण इलाके के अवस्थित अस्पताल भवनों को सुंदर बनाने, साफ-सफाई का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराने, आवश्यकता अनुरूप सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता, दवा, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का प्रयास किया जाएगा। हालांकि इस अभियान को मिशन मोड में संचालित किया जाना है। मिशन बुनियाद की सफलता के लिए जिलास्तर से अधिकारियों की टीम गठित की जाएगी। जो संबंधित कार्यों का अनुश्रवण व इसकी बेहतरी के लिए जिम्मेदार होंगे।

पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक संचालित होगें सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र: डीपीएम

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद के तहत ग्रामीण इलाकों में अवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों को प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कराया जाना है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए जिले के सभी एचएससी व एपीएचसी का संचालन पूर्वाह्न 09 बजे से अपराह्न 05 बजे तक संचालन सुनिश्चित कराने का आदेश प्राप्त हुआ है। फिलहाल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की कमी को देखते हुए सभी सीएचओ को पदस्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्र के अतिरिक्त एक अन्य नजदीकी स्वास्थ्य उपकेंद्र का अतिरिक्त प्रभार देने का आदेश मिला है। ताकि सप्ताह में कम से कम तीन दिन दोनों केंद्रों पर चिकित्सकीय कार्य संपन्न हो सके। सीएचओ व स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर पदस्थापित एएनएम की सभी प्रकार की जिलास्तर से की गयी प्रतिनियुक्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है।

मिशन बुनियाद के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराना पहली प्राथमिकता: डीपीसी

जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) रमेश चंद्र कुमार ने बताया कि मिशन बुनियाद के तहत स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाना है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश प्राप्त हुआ हैं। जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर पदस्थापित एएनएम अब अवकाश से संबंधित आवेदन संबंधित सीएचओ को देंगी। उनके माध्यम से इसे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अग्रसरित किया जाएगा। सीएचओ द्वारा अग्रसरित नहीं किया जाने वाला आवेदन मान्य नहीं होगा। जबकि राष्ट्रीय महत्व के कार्याक्रमों की सफलता में पूर्व की तरह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अपने स्तर से एएनएम से कार्य पूर्ववत ले सकेंगे। हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर के स्तर पर आकस्मिक पंजी का संधारण किया जाएगा। प्रखंड स्तर पर होने वाली आशा व एएनएम की साप्ताहिक बैठक दो सप्ताह में एक बार आयोजित होगा। इस तरह सीएचओ की भी नियमित बैठक आयोजित करने का निर्देश विभागीय स्तर से प्राप्त है।

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के साहेबगंज मंदिर के पास गैस पाइप लाइन लीकेज से आग लगने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई।

बेहद सघन और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में लगी आग देखते ही देखते बढ़ने लगे। स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे पर काबू होता नही देख फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे तीन फायर टेंडर ने आग काबू पाया।

इस घटना में एक फुटपाथी दुकानदार सुनील साह घायल हो गए हैं।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में बन रहे बिहार के पहले डबल डेकर ब्रिज के निर्माण में लगी एजेंसी के द्वारा लापरवाही सामने आई है। बिना किसी सुरक्षा प्रबंध के सड़क के ऊपर ढलाई का कार्य कर रही एजेंसी की लापरवाही उस समय सामने आ गई जब बुधवार की सुबह बड़ा तेलपा टेंपू स्टैंड के पास पुल की ढलाई के बाद सेटिंग के टूटने के कारण ढलाई का मालवा नीचे आ गिरा। नीचे आसपास के नागरिकों ने इसको लेकर हंगामा किया और एजेंसी के अधिकारियों को सूचना दी।

मौके पर पहुंची मीडिया को देखते ही एजेंसी के अधिकारी वहां से भाग खड़े हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण एजेंसी बिना किसी सुरक्षा मानक का ध्यान दिए हुए निर्माण में व्यस्त है। नीचे से सड़क गुजरती है जबकि आसपास में घर है जहां लगातार लोग बैठे रहते हैं, वाहनों का आना-जाना होता है। ऐसे में यदि ऊपर से कुछ भी गिरता है तो लोगों की जान माल को नुकसान पहुंच सकता है।

सुबह ढलाई के बाद जिस तरह से सेटिंग के टूटने से मालवा नीचे गिरा है यदि कोई वहां नीचे होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार या जिला प्रशासन निर्माण कर रही एजेंसी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिस कारण से इस तरह के हादसों को निमंत्रण दिया जा रहा है। आज गनीमत रही की कोई घायल नही हुआ।

डबल डेकर की सेटिंग कैसे टूटी इसकी जानकारी को लेकर निर्माण एजेंसी के अधिकारी से संपर्क किया गया लेकिन संपर्क नही हो सकी।

0Shares

बीपीएससी चयनित अध्यापकों की 8 जनवरी तक होगी काउंसलिंग

Chhapra: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक शिक्षक नियुक्ति 2 के अंतर्गत चयनित शिक्षकों को आगामी 8 जनवरी तक अपना काउंसलिंग कर लेने का निर्देश विभाग ने दिया है.

शिक्षा विभाग के निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि बिहार लोक सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 27/ 2023 TRE 2 एवं विज्ञापन संख्या 26/2023 TRE-1 से चयनित विद्यालय अध्यापकों का काउंसलिंग शहर उन्मुखीकरण का कार्य सभी जिलों में किया जा रहा है. काउंसलिंग सह उन्मुखीकरण की अंतिम तिथि 8 जनवरी को संध्या 6:00 बजे तक विभाग द्वारा निर्धारित की गई है.

जिसमें सभी योग्य अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के अंदर अपना काउंसलिंग सह उन्मुखीकरण अपने-अपने आवंटित जिला में करा ले. निर्धारित तिथि के बाद काउंसलिंग सह उन्मुखीकरण का कार्य नहीं किया जाएगा.

0Shares

वर्ष के पहले दिन वाहन चालकों की हड़ताल से यात्रियों के छूटे पसीने

Chhapra: सड़क दुर्घटना पर नए कानून का विरोध हो रहा है, सोमवार को जिले के सभी सड़कों से बसे और ट्रक नदारद दिखी. जिससे दैनिक और आम यात्रियों की परेशानी बढ़ गई. विभिन्न सरकारी कार्यालयों में जाने वाले कर्मचारी हलकान रहे वही दूर दराज से अपने घर आने जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि छोटे छोटे ऑटो और अन्य वाहन चालक छिपते छिपाते यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाते दिखे.

बताते चले कि सरकार ने सड़क हादसे पर बनाए नए कानून में चालक को 10 साल की सजा का प्रावधान किया है. वाहन चालक इसका विरोध कर रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को छपरा में वाहन चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी, जिससे बस, ट्रक समेत निजी सवारी वाहनों का चक्का जाम हो गया, जिससे नए साल के पहले ही दिन लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ा. छपरा में वाहन चालकों की हड़ताल से नए साल के पहले दिन ही वाहनों के पहिए थम गए. इस दौरान लोगों को गंतव्य तक जाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा.

वाहन चालकों ने गरखा मुख्य मार्ग पर आगजनी कर यातायात को बाधित रखा. काफी प्रयास के बाद पुलिस ने मालवा हटवाकर रास्ता खुलवाया. कुछ अन्य स्थानों पर भी जाम लगाया गया.

चालकों का कहना था कि इस कानून से तो गाड़ी चलाना ही मुश्किल हो जाएगा. कोई भी जानबूझकर टक्कर नहीं मारता. इसके अलावा टाटा मैजिक, इको आदि डग्गामार गाड़ियां भी नहीं चली.

इससे लोगों का आवागमन के लिए कोई वाहन नहीं मिल सका. लोग जहां थे वहीं फंसे रह गए. वाहन चालकों की हड़ताल 2 और 3 जनवरी को भी प्रस्तावित है.

0Shares

मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ लोगों ने की नववर्ष की शुरुआत

Chhapra: नववर्ष पर शहर से लेकर गांव तक सभी मंदिरों में पूजा के लिए भक्तों की भारी भीड़ जुटी. शहर के धर्मनाथ मंदिर, जगदंबा मंदिर, पंकज सिनेमा, मारुति मानस मंदिर, कचहरी स्टेशन, बुढ़िया माई मंदिर नगरपालिका चौक स्थित साई मंदिर में पूजा के लिए हजारों लोग उपस्थित थे.

वही पार्वती आश्रम, नैनी स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में हजारों लोगों ने वर्ष के प्रथम दिन पूजा कर इसे खास बनाया.

मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार लग चुकी थी. वही कई मंदिरों के आसपास मेला भी लगा था. बुढ़िया माई में लंगर का आयोजन कर प्रसाद वितरित किया गया. वही नैनी स्थित द्वारिकाधीस मंदिर में भीड़ ज्यादा रही. जहां सभी वर्गो के लोग पूजा के साथ मेले का आनंद लेते हुए खान पान कर रहे थे.

वही ग्रामीण इलाको में भी अंबिका भवानी मंदिर में भक्तों की कतार नही थम रही थी. मढ़ौरा के गढ़देवी, शिलौरी, परसा, गौरा के खबसी मंदिर, मशरक के दुर्गा मंदिर, तरैया के पंचामंदिर, बनियापुर के साथ लहलादपुर स्थित प्रसिद्ध ढोंढनाथ, रसूलपुर के महेंद्रनाथ मंदिर में भक्तों की भीड़ रही.

0Shares

लियो क्लब छपरा टाउन के सदस्यो ने किया रक्तदान

छपरा: अंतराष्टीय स्वयं सेवी संस्था लायंस क्लब छपरा टाउन की युवा इकाई लियो क्लब के सचिव अमित सोनी और उपाध्यक्ष आदर्श सिंह के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में रक्तदान किया गया, लियो सचिव अमित सोनी ने कहा की रक्तदान करने से हम जीवन बचा सकते हैं, साथ ही रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।

लियो अध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, मनीष कुमार मनी और प्रकाश कुमार ने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया।

0Shares