Chhapra: यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना छपरा द्वारा अभियान चलाया गया।

छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से एवं 37 वाहनों से 57 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल

की गयी।

सारण पुलिस ने सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने सड़क के काले हिस्से पर किसी तरह का अतिक्रमण ना करें, किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ठेला, खोमचा, दोपहिया चारपहिया गाडी, दुकान का सामान ना लगाएं, सड़क की पूरी काली पिच को खाली रखेंगे ताकि आम लोगों के आवागमन में दिक्कत नहीं हो। यातायात को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील की है।

0Shares

Chhapra: नगर आयुक्त छपरा नगर निगम के पत्रांक 1319 दिनांक 08.07.2025 द्वारा सूचित किया गया था कि छपरा नगर निगम अंतर्गत आम जनों द्वारा नाले पर अस्थाई अतिक्रमण किए जाने के कारण लोगों को आने जाने एवं नल की सफाई करने में कठिनाई होती है तथा जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है नगर पालिका अधिनियम की धारा 435 (3) के तहत अतिक्रमित नाले से अतिकमन हटाने हेतु आj साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से सब्जी मंडी होते हुए मौना चौक तक लगभग 100 दुकानों के द्वारा किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान नगर निगम के प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अरविंद कुमार, नगर प्रबंधक वेद प्रकाश बरनवाल एवं सुधीर कुमार हिमांशु नगर मिशन प्रबंधक उपस्थित थे।

मालूम हो कि साहेबगंज पोस्ट ऑफिस से मौना चौक तक सड़क की चौड़ाई लगभग 60 से 70 फिट है जिस पर सब्जी वालों के द्वारा सब्जी का दुकान लगाकर सड़क को जाम कर दिया जाता है, जिसके कारण आवागमन में आम जनों को दिक्कत का सामना करना पड़ता हैI जिससे साफ सफाई नाले की सफाई करने मे दिक्कत का सामान करना पड़ता हैI जिसके मद्देनजर अतिक्रमण हटाया गया I
मालूम हो कि हाल ही में गुदरी बाजार में 50 से 60 दुकानदारों के द्वारा अस्थायी अतिक्रमण कर लिया गया था उसको नगर निगम द्वारा हटाया गया था। नगर निगम के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 जुलाई 2025 को जेल के दक्षिण पश्चिम कोना से कोट देवी तक अतिक्रमण हटाया जायेगा।

अतिक्रमण हटाने में नगर निगम से प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, वेद प्रकाश वर्णवाल, नगर मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, नगर निगम के अमीन प्रवीण कुमार, सामुदायिक संगठक नितेश चौहान, सफाई निरीक्षक संजय कुमार, सफाई कर्मी, नगर थाना से पुलिस पदाधिकारी देव कुमार तिवारी, पुलिस बल के साथ उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के राज्य के 1.11 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जून माह से बढ़े हुये पेंशन की राशि 1227.27 करोड़ रुपये अंतरित की गई। इसमें सारण जिला के 419168 लाभार्थियों के खाते में 46.17 करोड़ रुपए अन्तरित की गई। राजधानी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया।

4 हजार से अधिक जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सारण जिला के  प्रखंड एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगभग 4600 जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी जगह पेंशन योजना के लाभार्थीगण मौजूद थे।

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया

जिला स्तरीय कार्यक्रम भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह, छपरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग सह प्रभारी मंत्री सारण सुमित कुमार सिंह ने भी शिरकत किया। साथ ही जिला परिषद अध्यक्ष, उपमहापौर नगर निगम, छपरा, जिलाधिकारी अमन समीर, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष, उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं सैकडों की संख्या में विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थी गण मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई

सभी पेंशनधारियों को मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बटन दबाते ही पेंशन की राशि लाभार्थियों के खाते में अन्तरित हो गई। खाता में पैसा प्राप्त होने का मैसेज भी लाभार्थियों के मोबाइल पर प्राप्त हुआ। हर महीने की 10 तारीख को नियमित रूप से खाते में पेंशन की राशि आ जायेगी।

4 लाख से अधिक लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं

उपस्थित सभी लाभार्थी काफी खुश एवं संतुष्ट दिखे। उन्होंने पेंशन की राशि 400 प्रतिमाह से 1100 प्रतिमाह किये जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया तथा राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

सारण जिला में बिहार निःशक्तता पेंशन योजना के 42184 लाभार्थी, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना के 7731, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 129696, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 18079, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 37639  तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के 183839 लाभार्थी इससे लाभान्वित हो रहे हैं।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) द्वारा जनसुनवाई की गई। इस दौरान कुल 52 आवेदकों ने भाग लिया और अपनी-अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकारियों ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों के निराकरण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने की बातें कहीं।

बता दें कि वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा नियमित रूप से जनसुनवाई आयोजित कर जनता की समस्याओं को सुना जा रहा है और समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।

0Shares

Chhapra: भारत स्काउट और गाइड सारण के द्वारा आज दूसरे दिन मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत साढ़ा ढाला महादलित टोले में जागरूकता अभियान चलाया गया। भारत स्काउट और गाइड, सारण के स्वयंसेवकों ने एक-एक घर में जाकर लोगों को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अपना अपना फॉर्म बीएलओ के माध्यम से या ऑनलाइन भरने हेतु प्रेरित किया एवं निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जागरूकता पर्चे का वितरण किया। जागरुकता कार्यक्रम में जिला प्रशिक्षक प्रणव,सोनू एवं गाइड खुशी कुमारी,चांदनी कुमारी तथा अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे। 

0Shares

Chhapra: फेडरेशन आफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (FMRAI) के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के एकदिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के तहत बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस यूनियन(BSSRU) छपरा यूनिट के सदस्यों सेल्स प्रमोशन कार्य संपूर्ण बंद रहा।

इस हड़ताल में छपरा यूनिट के 500 से अधिक साथी शामिल हुए। छपरा यूनिट के सदस्यों ने एक रैली का आयोजन किया जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुज़रता हुआ श्री नंदन पथ ( दवा मंडी) में सभा में तब्दील हुआ। 

BSSRU के सभी सदस्यों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन करते हुए बताया कि उनका आंदोलन भारत सरकार की मजदूर एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है। केंद्र एवं राज्य सरकार अपने कानूनी अधिकारों एवं दवा एवं चिकित्सा उपकरणों के मूल्य में कमी तथा उसकी सहज उपलब्धता के लिए BSSRU के सदस्यों सहित कार्य संबंधी मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर रहे। 

इस दौरान रमन कुमार सिंह, राकेश कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, अजय कुमार, बृजमोहन तिवारी, सचिन जादौन प्रवीण कुमार, लव कुमार, देवशरण त्रिपाठी, अभय प्रताप, रोहित कुमार, नित्यानंद तिवारी, रविन्द्र कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार ओझा, CITU जिलासचिव, सुशील कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वनाथ बनर्जी, अक्षय राज, राहुल कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुभाष मित्र, प्रवीण कुमार तथा अन्य शामिल हुए।

केंद्र सरकार से मांगे
1 मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए लागू सेल्स प्रमोशन इंपली एक्ट (कंडीशन ऑफ़ सर्विसेज) 1976 को बरकरार रखते हुए उन्हें लागू किया जाए। 4 श्रम संहिता को खत्म किया जाए। 
2 सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज के काम को वैधानिक नियमावली लागू हो।
3 दवा एवं स्वास्थ्य उपकरणों का दाम कम करो एवं GST समाप्त हो।
4 मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को सरकारी अस्पतालों में काम करने का कानूनी अधिकार की रक्षा हो।
5 डाटा प्राइवेसी की रक्षा हो।

मालिकों से मांगे-
1 सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज का सेल्स के आधार पर उत्पीड़न एवं छटनी बंद हो।
2 ट्रैकिंग एवं निगरानी के जरिए निजता के अधिकार का हनन बंद हो।
3 कार्य क्षेत्र में प्रवेश एवं काम का कानूनी अधिकार को बहाल हो।

राज्य सरकार से मांग:-
1 मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का न्यूनतम मजदूरी 26910 रुपया लागू हो।
2 सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज के लिए 8 घंटे का काम समय सीमा निर्धारित हो।

0Shares

Chhapra: राजद एवं इंडिया गठबंधन के द्वारा आहूत बिहार बंद को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने पूर्णतः विफल बताया है।

रणजीत सिंह ने कहा कि बिहार की जनता राजद एवं उसके गठबंधन के चाल-चरित्र को पहचानती है। यह लोग बिहार को लूटने वाले हैं। बिहार की जनता फिर इन्हें मौका नहीं देने वाली।  इनका बिहार बंद विफल एवं असफल रहा।

भाजपा महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने कहा कि राजद एवं उसके गठबंधन साथियों का बिहार बंद का ऐलान बिहार एवं बिहारीयो के दिलों में डर खौफ एवं जंगल राज की यादें ताजा कर देती है। किस तरह से जब-जब राजद द्वारा बिहार बंद का आह्वान किया जाता है तब तब बिहार के व्यवसाइयों दुकानदारों को लूटा जाता रहा है। राह चलते लोगों पर लाठियां बरसाई जाती है। इन लोगों द्वारा एंबुलेंस के शीशे तक फोड़ दिए जाते रहे हैं। बिहार की जनता यह सब भुली नहीं है। आज बिहार में एनडीए और नीतीश कुमार की सरकार है यह सुशासन की सरकार है बिहार में अब फिर जंगलराज वापस नहीं आने वाला इनका बंद पूर्णतः असफल रहा है।  जनता ने कहीं सहयोग नहीं किया है। डर एवं खौफ से कुछ दुकानों को इन्होंने बंद करने की कोशिश की जिसे प्रशासन एवं आम जनता ने भगा दिया। राजद के चाल एवं चरित्र को जनता जान चुकी है राजद एवं इंडिया गठबंधन का दुकान बिहार में बंद हो चुकी है।

0Shares

Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने महागठबंधन के आज के बिहार बंद पर कहा कि जिस तरह महागठबंधन के नेता असफल है इस तरह आज इनका चक्का जाम भी असफल ही रहा। जनता ने जिस तरह इन्हें नाकार दिया है उसका परिणाम आज अच्छी तरह से देखने को मिला।

विधायक ने कहा कि बिना किसी कारण के लोगों को परेशानी में डालना यह महागठबंधन के नेताओं की पुरानी आदत है. जो कहानी उनके समय था वह जनता कभी मरते दम तक भूलेगी नहीं किसी भी तरह यह चाह रहे हैं कि हम लोग कुछ भी करके सत्ता हथिया ले, लेकिन बिहार की जनता पूरी तरह से इनके चाल चलन को समझती है और जिस तरह से आमजन ने सत्ता से बेदखल करके रखा है इस तरह इस बार भी इन्हें मुंह के खानी पड़ेगी.

विधायक ने कहा कि सड़कों पर महागठबंधन के लोग हुड़दंग कर रहे थे वैसे आमजन को काफी परेशानी हुई हर जगह मजदूर, किसान, बच्चे बूढ़े सभी प्रभावित हुए उनको यात्रा करने में काफी परेशानी हुई इसका खामियाजा इनको आगामी विधानसभा चुनाव में निश्चित ही भुगतना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: बैंक कर्मियों के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन (AIBEA), ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन (AIBOA) एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशनऑफ़ इंडिया (BEFI) के संयुक्त आह्वान पर आयोजित राष्ट्रीयकृत बैंक समेत ग्रामीण बैंकों की शाखों में कामकाज हड़ताल के कारण ठप रहा.

हड़ताली कर्मियों ने भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, सेंट्रल बैंक मुख्य शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ़ बडौदा, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय, बैंक ऑफ़ इंडिया, यूनियन बैंक के सामने प्रदर्शन किया एवं प्राइवेट बैंकों को भी बंद कर दिया.

प्रदर्शन का नेतृत्व मनोज कुमार सिंह, एसएन पाठक, जयशंकर प्रसाद, मनीष कुमार, मोहम्मद शमी उजमा, मनोज कुमार ठाकुर, सुमित कुमार, अमर कुमार, मनोज कुमार राय, सुजीत कुमार श्रीवास्तव, विकास कश्यप, धर्मेंद्र कुमार, जयराम सिंह प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, राहुल राणा, निकुंज वसंत, शशि प्रकाश, यशवर्धन जैन, मंटू शर्मा, अरुण कुमार, श्रीवास्तव कुमार, शशि भूषण, विवेक कुमार, ओम प्रकाश सहित राजेश सिंह, राकेश कुमार, रणविजय सिंह, इंद्रजीत कुमार, दसई लाल, नंदकिशोर प्रसाद, राजीव रंजन, प्रेम कुमार गुप्ता, सोनेलाल शाह, सुनील कुमार राम, गंगा कुमार ओम प्रकाश, राकेश कुमारआदि ने किया.

प्रदर्शनकारी बैंकों का निजीकरण नहीं करने, ठेकेदारी प्रथा बंद करने, कॉर्पोरेट NPA कर्ज वसूली करने, ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला नहीं करना एवं पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने सहित केंद्रीय ट्रेड यूनियन के मांगों का समर्थन किया.

बैंक के अधिकारियों ने बताया कि जिले में सार्वजनिक क्षेत्र के 86 एवं ग्रामीण बैंक 80 शाखाएं हैं. आज के हड़ताल से पांच करोड़ नकदी समेत 25 करोड़ का लेन-देन प्रभावित हुआ। 

0Shares

Voter Verification के विरोध में महागठबंधन का बिहार बंद  

0Shares

Chhapra: गृह रक्षको के नामांकन हेतु औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई हुआ. जिला के वेबसाइट https://saran.nic.in/ पर अभ्यर्थी औपबंधिक मेधा सूची देख सकते हैं।

इस लिंक के माध्यम से https://saran.nic.in/notice/provisional-merit-list-of-home-guard-recuritment-2025-saran/ अभ्यर्थी सीधा देख सकते हैं औपबंधिक मेधा सूची

प्रकशित मेधा सूची के विरुद्ध अभ्यर्थी 15 जुलाई 2025 तक दे सकते हैं दावा/ आपत्ति, इसके बाद किसी भी तरह का दावा/आपत्ति नहीं होगा स्वीकार्य

महानिदेशक-सह-महासमादेष्टा का कार्यालय, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएँ, बिहार पटना द्वारा बिहार के विभिन्न जिलों में स्वयंसेवी गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन हेतु विज्ञापन संख्या-01/2025 निर्गत की गयी है, जिसमें सारण, छपरा जिला हेतु 690 विज्ञापित रिक्त पदों पर गृहरक्षकों का स्वच्छ नामांकन कराया जाना है।

विज्ञापित 690 रिक्त पदों पर गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के विरूद्ध विज्ञापन सं०-01/2025 की कंडिका 11 में दिये गये निदेश के आलोक में गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु रिक्त पद 690 के विरूद्ध 1.5 गुणा (डेढ़ गुणा) अभ्यर्थियों की औपबंधिक मेधा सूची कोटिवार दिनांक 08.07.2025 को विधिवत रूप से घोषित कर दिया गया है। सभी संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपना परिणाम जिला के बेबसाईट https://saran.nic.in/पर देख सकते हैं। यह चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष एवं निर्धारित नियमों के अनुरूप संपन्न की गई है।

प्रकाशित औपबंधिक मेधा सूची के विरूद्ध आपत्ति दिनांक-15.07.2025 को संध्या 05:00 बजे तक कार्यालय, वरीय जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, सारण छपरा में कार्यालय अवधि में हाथों-हाथ या ई-मेल आई०डी० co-hg-chapra-bih@gov.in पर ली जायेगी। इस कार्यालय के अलावा अन्य कार्यालयों में दी गई आपत्ति मान्य नहीं होगी। साथ ही उक्त तिथि के बाद प्राप्त आपत्ति भी मान्य नहीं होगी।

अतः पुनः स्पष्ट किया जाता है कि चयन/नियुक्ति/प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर कोई भी शुल्क/धनराशि देय नहीं है। यदि कोई व्यक्ति या दल आपसे किसी भी प्रकार की राशि की मांग करता है या अनुचित प्रस्ताव देता है. तो कृपया इस प्रकार की सूचना मो0-9473191914 पर तुरंत उपलब्ध कराएँ। आपकी सूचना पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी तथा संबंधित के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें तथा केवल आधिकारिक सूचना श्रोतों पर ही विश्वास करें।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाऊन ने शहर के सेंट जोसफ स्कूल में मासिक धर्म के बारे सीनियर लड़कियों के लिए एक अवेयरनेस कैम्प लगाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निर्देशक लायन अभिषेक सिंह ने किया।

इस कैम्प में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सीमा सिंह ने उपस्थित छात्राओं को मुश्किल दिनों में होने वाली मुश्किलों और उनसे बचाव के बारे विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि औरतो ख़ासकर युवा लड़कियों को इस दिनों में साफ़ सफ़ाई का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए।

कैसे हम इन दिनों में तनाव पर नियंत्रण रखकर खुश रह सकते हैं। हमे आपस में मिलकर इस बारे में बात करके झिझक को दूर करना चाहिए । आज भी समाज में इस बारे में झिझक और शर्म हैं जोकि महिलाओं और आदमियों को आपस में बात करके ख़त्म होनी चाहिए।


क्लब के सचिव लायन मनीष कुमार ने बताया कि हमारे क्लब का ये सिग्नेचर प्रोजेक्ट है और लायंस इंटरनेशनल के जिलापाल प्रदीप खेतान के दिशा निर्देश पर मिशन शक्ति के तहत ये कार्यक्रम अनेक स्कूलों में किया जाएगा, साथ ही सेनेटरी पैड्स की वितरण भी किया जाएगा।

इस अवसर पर लायंस लियो क्लब की लक्ष्मी सिंह, स्कूल की प्राचार्य रोशनी राय के द्वारा लड़कियों को सेनेटरी पैड्स भी दिये गये। लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर ने स्कूल ने अतिथियों का स्वागत पौधा दे कर किया, वही स्कूल की प्रिंसिपल रौशनी राय ने डॉक्टर और सभी लायंस क्लब के सदस्यों का धन्यवाद किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में निरन्तर होते रहना चाहिए इससे समाज जागरूक होगा।

इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष अभिषेक किशोर, गोविंद सोनी, कुंवर जायसवाल, चंदन सिंह, अली अहमद, लियो अध्यक्ष अमित सोनी, लियो सचिव उज्जवल मिश्रा आदि उपस्थित थे ।

0Shares