Traffic Police की बड़ी कार्रवाई, प्रतिबंधित क्षेत्र में खड़े वाहनों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कटा चालाना
Chhapra: यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर यातायात थाना छपरा द्वारा अभियान चलाया गया।
छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 15 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से एवं 37 वाहनों से 57 हजार रुपये की जुर्माना राशि वसूल
सारण पुलिस ने सभी से सहयोग और समर्थन की अपील की है। साथ ही ट्रैफिक नियमों का पालन करने सड़क के काले हिस्से पर किसी तरह का अतिक्रमण ना करें, किसी भी परिस्थिति में सड़क पर ठेला, खोमचा, दोपहिया चारपहिया गाडी, दुकान का सामान ना लगाएं, सड़क की पूरी काली पिच को खाली रखेंगे ताकि आम लोगों के आवागमन में दिक्कत नहीं हो। यातायात को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करने की अपील की है।