जिलाधिकारी ने गेहूँ फसल कटनी प्रयोग का किया निरीक्षण

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा गुरूवार सदर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी तेलपा पंचायत में अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय द्वारा प्रायोजित “गेहूँ फसल कटनी प्रयोग” का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्वी तेलपा के किसान बलदेव सिंह के खेत में स्वयं हँसिया चला कर इसका शुभारंभ किया।

कटनी के उपरान्त 10 मीटर X 05 मीटर क्षेत्रफल (50 वर्ग मीटर) से 14 किलो 270 ग्राम गेहूं प्राप्त किया गया।जिसका प्रति हेक्टेयर उत्पादन 28.54 क्विंटल पाया गया।

जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता,जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य प्राधिकृत पदाधिकारियों को फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।

फसल कटनी प्रयोग में मानक उपकरणों का ही प्रयोग सुनिश्चित करने को कहा गया। जिला स्तर से प्रत्येक प्रखंड में तीन सेट मानक उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी तथा संबंधित किसान उपस्थित रहे।

0Shares

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कार्यों की की समीक्षा, फाइनल तैयारी को लेकर दिया महत्वपूर्ण दिशा निदेश

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन-2024 को लेकर सभी संबंधित कोषांगों द्वारा विभिन्न स्तरों पर धीरे धीरे तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा लगातार विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है।

इसी क्रम में आज उन्होंने विभिन्न कोषांगों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की।

नाम निर्देशन कोषांग के संदर्भ में बताया गया कि नॉमिनेशन हेतु एनआर जिला निर्वाचन शाखा से काटा जायेगा। सारण लोकसभा चुनाव हेतु 26 अप्रैल तथा महाराजगंज लोकसभा चुनाव हेतु 29 अप्रैल को अधिसूचना निर्गत होगी। नामांकन के अवसर पर समाहरणालय परिसर एवं निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष के आसपास की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निदेश दिया गया। नामांकन के अवसर पर छपरा में यातायात व्यवस्था को लेकर स्पष्ट प्लान तैयार करने का निदेश दिया गया। हेल्प डेस्क, पी ए सिस्टम, डिजिटल दीवाल घड़ी, वीडियोग्राफी आदि की व्यवस्था को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

ईवीएम कोषांग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रथम रैंडमाइजेशन में मतदान केंद्रों की संख्या से 20 प्रतिशत अधिक ईवीएम का रैंडमाइजेशन किया गया है। आयोग के निदेशानुसार एफएलसी हो चुके शेष ईवीएम का भी रैंडमाइजेशन किया जाना है। ऐसे लगभग शेष 6 प्रतिशत ईवीएम का सप्लीमेंट्री रैंडमाइजेशन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कर इसे संबंधित विधानसभा के लिये पूर्व के प्रथम रैंडमाइजेशन से चिन्हित ईवीएम के साथ शामिल कर दिया जायेगा।

द्वितीय रैंडमाइजेशन से पूर्व विधानसभा वार पृथक किये गये ईवीएम को संबंधित विधानसभा के लिये निर्धारित डिस्पैच सेंटर के वज्रगृह में ले जाया जायेगा। वज्रगृह में प्रतिदिन संबंधित एआरओ एवं अनुमंडल पदाधिकारी स्वयं जाकर निरीक्षण करेंगे।

प्रशिक्षण कोषांग के संदर्भ में द्वितीय चरण के प्रशिक्षण हेतु ईवीएम से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी हेतु छोटे छोटे वीडियो क्लिप तैयार करने को कहा गया। मेडिकल ग्राउंड पर निर्वाचन कार्य से मुक्त करने हेतु प्राप्त आवेदनों के आधार पर संबंधित कर्मी के स्वास्थ्य की जाँच हेतु मेडिकल बोर्ड गठित किया गया है। मेडिकल बोर्ड द्वारा 19, 20 एवं 22 अप्रैल को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सर्किट हाउस के सभागार में कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।

सामग्री कोषांग को सामग्रियों की ससमय आपूर्त्ति सुनिश्चित करने को कहा गया।सभी सामग्रियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।

विधि व्यवस्था कोषांग को नामांकन, डिस्पैच, ईवीएम संग्रहण एवं मतगणना के अवसर के लिये विधि व्यवस्था से संबंधित संयुक्तादेश निर्धारित समय पर तैयार करने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता शंभु शरण पांडेय, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत संजय कुमार सहित सभी संबंधित कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares

VIDEO: रामनवमी शोभा यात्रा: 21 आकर्षक झांकियों के साथ श्रीराम की 14 फिट ऊंची प्रतिमा होगी आकर्षण का केंद्र

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर सदर अनुमंडल अंतर्गत रिविलगंज एवं मांझी प्रखंड के उत्तरप्रदेश राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रों का जिलाधिकारी सारण अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० गौरव मंगला द्वारा आज संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।

रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत सिताबदियारा पंचायत तथा मांझी प्रखंड के नदियों से सटे क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से मतदान प्रक्रिया के सफलतापूर्वक संचालन हेतु मध्य विद्यालय, सिताबदियारा, जयप्रभा कन्या उच्च विद्यालय छोटका बैजू टोला, बबन माधव मध्य विद्यालय गरीब टोला, माधव प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय बैजू टोला के डेरा तथा मांझी प्रखंड अवस्थित मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में पहुंच पथ, मतदान केंद्रों पर आधारभूत तथा शेड की सुविधा एवम् सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। साथ ही उक्त मतदान केंद्रों के स्थानीय मतदाताओं से वार्ता कर भेद्य टोलों एवम् अपना मत का प्रयोग करने में होनेवाली समस्याओं की जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिए गए।

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण जारी है। जिला मुख्यालय छपरा में पाँच अलग अलग प्रशिक्षण केन्द्रों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी अमन समीर ने जिला स्कूल, बी सेमिनरी , सारण एकेडमी सहित अन्य सभी प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोगों से संवाद भी किया। उनके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित छोटी छोटी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से प्रश्न भी पूछे।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग की वरीय प्रभारी उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए कय्यूम अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0Shares

Chhapra:  चैत्र मास में मनाया जाने वाला चैती छठ उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। सोमवार की सुबह उगते सूर्य का छठव्रतियों ने लोक परम्परा के अनुसार पूजा अर्चना की और भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान किया।

घाट, नहर के साथ ही पोखर में छठव्रतियों ने पूजा अर्चना की और भगवान भास्कर की अराधना करते हुआ अर्घ्य प्रदान किया। मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जमा हुए थे।

प्रकृति को समर्पित प्राकृतिक समानों के साथ घर में बने पकवान को सूप में लेकर जल में खड़े होकर छठव्रतियों ने पूजा अर्चना की। लोक आस्था का महापर्व छठ की छटा अब चैत्र मास को मनाए जाने वाले चैती छठ को लेकर बढ़ रही है। बड़ी संख्या में चैती छठ भी छठव्रती करने लगे हैं। पूजा उपरांत लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के दाउदपुर थानांतर्गत डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस को दिनांक-13.04.2024 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दाउदपुर थानान्तर्गत पिलुई नहर के मुड़ाव सड़क के पास कुछ अज्ञात अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर लूट या डकैती की योजना बना रहे हैं।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्यवाई करते हुए पिलुई नहर से 03 अपराधियों को एक लोडेड देशी पिस्टल व चोरी का मोटरसाइकिल के साथ पकड लिया गया जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहा।

इस सम्बन्ध में दाउदपुर थाना काण्ड संख्या- 84/24, दिनांक-13.04.2024, धारा- 399/402/34 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु पुलिस द्वारा कार्यवाई की जा रही है।

पकडाये अपराधियों द्वारा पूछताछ के क्रम में पैसे लूट की योजना बनाने की बात को स्वीकार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उम्र-40 वर्ष, पिता- मकेश्वर सिंह, सा०- मझवलिया, थाना- कोपा, जिला- सारण |

2- रुपेश सिंह, उम्र-35 वर्ष, पिता स्व० श्यामानारायण सिंह, सा०- बंगरा चौहान टोला, थाना- मशरख, जिला-

सारण |

3. अनिश कुमार सिंह, उम्र 21 वर्ष, पिता- योगेन्द्र सिंह, सा०- रामनगर, थाना- कोपा, जिला- सारण |

0Shares

Chhapra: बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती परिगणित कल्याण संघ के तत्वावधान में अंबेडकर स्थल पर मनाई गई।  जिसकी अध्यक्षता अजीत कुमार मांझी ने किया।

 इस अवसर पर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित पूर्णिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश निशांत कुमार प्रियदर्शी ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने अधिकार प्राप्त करने के लिए शिक्षा की तरफ अग्रसर हों. उन्होंने प्रत्येक शिक्षाविद को अपने समाज के गरीब होनहार  5 बच्चों को गोद ले उनकी शिक्षा का जिम्मा उठाने की सलाह दी.

प्रो लालबाबू यादव ने समाज के वंचित वर्ग में हो रहे शैक्षिक सामाजिक, राजनैतिक और बौद्धिक परिवर्तन को रेखांकित किया और बाबसाहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला.

कार्यक्रम में लाल बाबू यादव, भगवान राम ,डी एन दता, शिवप्रसाद मांझी,  विनोद कुमार चौधरी, गणेश चौधरी, सत्य प्रकाश मांझी, रंजीत मांझी, शंभु मांझी, योगेंद्र प्रसाद मांझी ने अपने भाषण से लोगो को संबोधित किया तथा मंच का संचालन अनिल कुमार मांझी अधिवक्ता ने किया।

0Shares

लोकसभा आम चुनाव: सारण और महाराजगंज के डीएम एसपी ने की बैठक

Chhapra: लोकसभा आम चुनाव के अवसर पर महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले सिवान जिला के महाराजगंज एवं गोरियाकोठी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व तैयारी एवं मतदान के दिन की व्यवस्था हेतु समन्वय को लेकर शनिवार को सारण एवं सिवान जिला के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं दोनों विधानसभा के एआरओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक आहुत की गई।

निर्वाचन के व्यवस्थित ढंग से आयोजन को लेकर आवश्यक समन्वय के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिया। लिये गए निर्णय के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

नाम निर्देशन हेतु निर्वाचक सूची एवं अंतिम समेकित निर्वाचक सूची की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

स्ट्रांग रूम एवं डिस्पैच सेंटर के संबंध में संबंधित एआरओ से विस्तृत जानकारी ली गई। सभी व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानक एसओपी के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा गया। मतदान के दिन बाजार समिति छपरा स्थित ईवीएम संग्रहण केंद्र पर ईवीएम प्राप्त करने के लिए कर्मियों एवं पदाधिकारियों को समय से वहाँ पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। दोनों विधानसभा क्षेत्र के एआरओ को भी समय से बाजार समिति में उपस्थित रहने को कहा गया।

ईवीएम कमिशनिंग हेतु एवं मतदान दल को दी जाने वाली सामग्रियों के बारे में सिवान जिला एवं आरओ स्तर से सारण से दी जाने वाली सामग्रियों के बारे में स्पष्टता से बताया गया।

वाहन टैगिंग हेतु विधानसभा क्षेत्र वार अलग अलग रंगों के स्टीकर का उपयोग करने का निदेश दिया गया।

इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिये महाराजगंज लोकसभा के प्रेक्षक के लिये अलग से एक लायजनिंग पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने को कहा गया ताकि प्रेक्षक के भ्रमण के दौरान समन्वय का आभाव नहीं हो।

इन दोनों विधान सभा के भेद्य एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र एवं कारक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली गई। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में शस्त्रों के सत्यापन के संबंध में रिपोर्ट भेजने को कहा गया।

पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान के संबंध में प्रतिदिन का रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा गया। पोस्टल बैलट से मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत सभी सील्ड मतपत्रों को निर्धारित सुरक्षा के मानकों के अनुपालन के साथ महराजगंज लोकसभा के निर्वाची पदाधिकारी के पास भेजने को कहा गया।

सिवान एवं सारण जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक सिवान द्वारा बताया गया कि दोनों जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सिवान जिला में 8 चेकपोस्ट बनाये गये हैं। इन चेकपोस्टों पर निरंतर वाहन चेकिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सारण अमन समीर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सिवान मुकुल कुमार गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सारण डॉ० गौरव मंगला, पुलिस अधीक्षक सिवान अमितेश कुमार, उपविकास आयुक्त सारण प्रियंका रानी, नगर आयुक्त छपरा सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज अनिल कुमार (एआरओ महाराजगंज), भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता महाराजगंज राम रंजन सिंह (एआरओ गोरियाकोठी), अनुमंडल पदाधिकारी मढ़ौरा डॉ० प्रेरणा सिंह, दोनों जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी, सीमावर्ती प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

0Shares

चुनाव प्रशिक्षण कार्य का डीडीसी ने किया निरीक्षण

Chhapra: उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सारण द्वारा शनिवार को 19-महाराजगंज लोक सभा आम निर्वाचन – 2024 एवं 20- सारण लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित L.N.B. हाई स्कूल, छपरा में आयोजित मतदान कर्मियों का यथा- PO, P1,P2,P3, MO के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के क्रम में मतदान कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आशंकाओं का समाधान किया गया। साथ ही निदेशित किया गया कि सभी कर्मी समुचित ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे ताकि मतदान की तिथि को निर्वाचन संबंधी कार्यो एवं दायित्वों के सम्यक निर्वहन में कोई कठिनाई उत्पन्न न हो और सुगमता पूर्वक मतदान की प्रक्रिया संपन्न की जा सके।

0Shares

इवीएम का विधान सभा वार विखण्डीकरण शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया तन्मयता से कार्य का निदेश

Chhapra: लोक सभा आम चुनाव के निमित्त शनिवार को इवीएम का विखण्डन कार्य शुरू किया गया। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने राजनीतिक दलों की उपस्थिति में सदर प्रखंड के निकट अवस्थित इवीएम वेयरहाउस का सील खुलवाया।

उन्होंने बताया कि इवीएम की पारदर्शिता को बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग के स्तर पर फूलप्रूफ व्यवस्था की गयी है। अभी तक जिला को उपलब्ध सभी मशीनें डीईओ के लॉगइन में हैं। अर्थात इनका कस्टोडियन मैं हूँ। जैसे ही यह मशीनें विधान सभा वार विखण्डित होकर चुनाव आयोग के विशेष ऐप ईएमएस पर स्कैन होंगी उक्त मशीनें उस विधान सभा में प्रदर्शित होने लगेंगी।इसके साथ ही उन मशीनों के कस्टोडियन संबंधित एआरओ हो जाएंगे। इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद मशीनों को संबंधित विधान सभा के डिस्पैच सेंटर को भिजवा दिए जाएंगे।

डीएम श्री समीर ने बताया कि एक बॉक्स में 10 मशीन रखे गए हैं। परंतु कौन सी मशीन कहां गयी इसको सॉफ्ट वेयर रैंडमाइजेशन के द्वारा तय करता है। उसमें कोई भी काम मैनुअल नहीं होता। न ही इसमें कोई बदलाव किया जा सकता है। इसी प्रकार किस बूथ पर किन मशीनों का सेट जाएगा इसे भी द्वितीय रैंडमाइजेशन में ऐप ही सुनिश्चत करता है। उन्होंने शुक्रवार को रैंडमाइज्ड सूची से कौन सी मशीन किस विधान सभा को अलॉट की गयी है, इसे खोज कर दिखाया।उन्होंने कहा कि प्रत्येक ईवीएम मशीन की मशीन यूनिक आईडी पूरे देश में इकलौती है। इसे चुनाव आयोग ईएमएस ऐप द्वारा ट्रैक कर सकता है कि कौन सी विशिष्ट मशीन किस राज्य, जिला, विधान सभा और बूथ पर है।

उन्होंने कहा कि यह सब इवीएम के प्रयोग में पारदर्शिता लाने के लिए किया गया है। उन्होंने कार्य में लगाए गए अधिकारियों और कर्मियों को सूक्ष्मता और संयम के साथ त्रुटि रहित कार्य करने का निदेश दिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, डीएमडब्लूओ रवि प्रकाश, डीसीओ हरिशंकर प्रसाद, राजद के उपेंद्र यादव, एलजेपीआर के दीपक कुमार सिंह, भाजपा के सत्या सिंह आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी विद्यालयों में दीक्षांत समारोह -सह- अभिभावक गोष्ठी का आयोजन 8 अप्रैल को करने का आदेश दिया गया था। इस समारोह का आयोजन प्रभावी आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये करने का स्पष्ट रूप से निदेश दिया गया था।

सभी सरकारी विद्यालयों में 8 अप्रैल को दीक्षांत समारोह सह अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

के०एस० उच्च विद्यालय इसुआपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर मंच पर आसीन किया गया। इस मामले की जाँच कराई गई। जाँच में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक (जिला परिषद शिक्षक) विनोद कुमार साह को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन हेतु दोषी पाया गया। उक्त आलोक में श्री साह के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर इसुआपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

0Shares