#Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी को सोशल मीडिया पर अपशब्द कहने और गोलीकांड को लेकर विवादित बयान देने वाले भोजपुरी गायक संतोष रेणु यादव को सारण पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया है।

संतोष रेणु यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद सह भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रुडी को धमकी दी थी। जिसके बाद शिकायत दर्ज कि गई थी। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने राजधानी पटना से उसे गिरफ्तार किया है।   

 #Saran

0Shares

जिलाधिकारी ने पर्यवेक्षण गृह सह बाल सुधार गृह छपरा का किया निरीक्षण, कमियों को दूर करने का दिया निदेश

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर ने आज छपरा स्थित पर्यवेक्षण गृह सह बाल सुधार गृह का निरीक्षण किया।
50 की क्षमता वाले पर्यवेक्षण गृह में फिलहाल 24 बच्चे रह रहे हैं। निरीक्षण के क्रम में सभी बच्चे शिक्षक द्वारा पढ़ते हुये पाये गए।

जिलाधिकारी ने आवासित बच्चों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की। बच्चों ने रहने तथा खाने-पीने की व्यवस्था के प्रति संतोष प्रकट किया। साथ ही बताया कि समय समय पर चिकित्सक द्वारा गृह में आकर बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की जाती है। जिलाधिकारी ने प्रत्येक दो दिनों पर बेडशीट की सफाई सुनिश्चित कराने का निदेश दिया।

पर्यवेक्षण गृह में 21 सीसीटीवी कैमरे लगे पाये गये। प्रतिनियुक्त सुरक्षा कर्मियों को गृह के प्रवेश द्वार एवं परिसर में लगातार नजर रखने का निदेश दिया गया।

बच्चों के शयनकक्ष के दरवाजों में लोहे के ग्रिल का गेट लगाने तथा रात्रि में इसे बंद रखने का निदेश दिया गया।
गृह के भवन की आवश्यक मरम्मती हेतु कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को प्राक्कलन तैयार करने का निदेश दिया गया।
आवासित बच्चों के लिये गृह के अंदर पुस्तकालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।
निरीक्षण के क्रम में सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई, पर्यवेक्षण गृह के अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे|

0Shares

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर मनाया गया मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे 

Chhapra : सेहत केंद्र, राजेंद्र कॉलेज के तत्वावधान में मंगलवार दिनांक 28 मई 2024 को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस अर्थात मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार श्रीवास्तव ने करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि आज के दिवस की सार्थकता इस बात में हैं कि माहवारी से जुड़ी मिथ्या धारणाओं से आज की युवतियों को जागरूक करने एवम उनकी जरूरतों पर खुल कर चर्चा करने में हैं।

कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ जया कुमारी पांडेय ने कहा कि माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जिससे हर महिला को हर महीने जुजरना पड़ता हैं।यह महिलाओं के लिए एक नितांत आवश्यक मानी जाने वाली प्रक्रिया हैं, हालाकि इस दौरान उन्हें कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। इस दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए, अन्यथा कई तरह की गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार लगभग 50 प्रतिशत महिलाएं माहवारी के दिनों में कपड़े से काम चलाती हैं, जिसे स्वच्छ और सुरक्षित नहीं माना गया है, इस अज्ञानता से स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं हो सकती हैं और यहां तक कि सर्वाइकल कैंसर, प्रजनन मार्ग में संक्रमण, सहित कई अन्य गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। इसके लिए हम सभी को सम्मिलित प्रयास द्वारा अपने आस पास की महिलाओं को जागरूक करना होगा।

मुख्य वक्ता डॉ रश्मि ने विस्तार से माहवारी के दौरान क्या क्या विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, जैसे कि संतुलित आहार, साफ सफाई, योग एवम व्यायाम पर प्रकाश डाला। साथ ही युवतियों को प्राकृतिक रूप से जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जिससे उनका शारीरिक एवम मानसिक स्वास्थ्य अच्छा हो और वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कर सके। इस कार्यक्रम में सम्मिलित छात्राओं ने अपने माहवारी से संबंधित व्यक्तिगत प्रश्न पूछे, जिसका प्रो. पूनम एवम डॉ. रश्मि ने जवाब दिया। साथ ही अंत में प्रो. पूनम ने कहा की माहवारी के दौरान स्वच्छता एक महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र हैं, जिसके माध्यम से वंचित महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारा जा सकता हैं। इसके लिए सरकारी प्रयासों के साथ ही हम सभी को अपने आस पास की महिलाओं को सजग बनाना होगा। जिससे समावेशी समाज की संकल्पना साकार हो।

0Shares

बलिया, 28 मई (हि. स.)। सपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री नारद राय का भाजपा में जाना तय हो गया है। सपा से नाता तोड़ने के बाद नारद राय ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा कर जय श्रीराम बोला है।

1984 में विधानसभा का चुनाव लड़कर राजनीति में कदम रखने वाले नारद राय जुझारू छवि रखते हैं। सपा सरकार में दो-दो बार मंत्री रहे नारद राय मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी रहे। हाल के दिनों में सपा में उपेक्षा का शिकार थे। सोमवार को उन्होंने अपने समर्थकों की जुटान कर सपा को अलविदा कह दिया। साथ ही जय श्रीराम का नारा लगाकर भाजपा में जाने का ऐलान भी कर दिया। बीते देर शाम वाराणसी में उनकी अमित शाह से मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा कर नारद राय में लिखा ‘दुनिया में भारत का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारत के गृह मंत्री, राजनीति के चाणक्य अमित शाह के संकल्प की समाज के अंतिम पंक्ति में बसे ग़रीब को मज़बूत करने वाली सोच और राष्ट्रवादी विचारधारा को मज़बूत करूँगा। जय जय श्रीराम।’

भाजपा सूत्रों की मानें तो 29 मई को नारद रायअमित शाह की बलिया में होने वाली सभा में औपचारिक रूप से शामिल होंगे। उधर, इस घटनाक्रम के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा सांसद नीरज शेखर ने मंगलवार को कहा कि नारद राय का राजनीतिक जीवन चालीस-पैंतालीस साल का है। उनके काफी समर्थक हैं। उनके आने से भाजपा को बहुत फायदा होगा। मैं जानता था कि जहां सम्मान नहीं मिलता, वहां से व्यक्ति छोड़कर आता है। उनको ज्यादा समय लग गया, बल्कि पहले आ जाना चाहिए था।

0Shares

रेलवे ने यात्रियों के बीच बांटे कॉटन बैग्स

Chhapra: मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अपूर्व स्वर्णकार के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के पहले आम जनमानस को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने और अपना नैतिक दायित्व निभाने के लिए वाराणसी मंडल पर जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत यात्रियों को स्वच्छता कायम रखने, पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।

इसी क्रम में सोमवार दिनांक 27.05.24 को मिशन लाइफ के तहत बनारस स्टेशन पर पौध रोपण से सम्बन्धित रैली निकालकर यात्रियों को यह संदेश दिया गया कि पृथ्वी पर हो रहे जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौध रोपण कार्य करने की आवश्यकता है। इसके अलावा यात्रियों को प्लास्टिक बैग्स का उपयोग न करने हेतु जागरूक किया गया तथा यात्रियों के बीच कॉटन बैग्स का वितरण किया गया।

इसी क्रम में सोमवार दिनांक 27.05.2024 को छपरा जं पर मिशन लाइफ फार पर्यावरण संरक्षण के तहत फूड स्टॉल पर खाद्य पदार्थ की क्वालिटी चेक किया गया, खाद्य पदार्थ की एक्सपायरी, स्टाल और वेंडर की साफ-सफाई चेक किया गया तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने के लिए कहा गया और उसके उपयोग से पर्यावरण को होने वाले हानि के बारे में बताया गया । प्लास्टिक इस्तेमाल करने से कैंसर, त्वचा संबंधित बिमारी हो सकती है। यात्रियों को साफ -सुथरा और स्वच्छ खाद्य पदार्थ मिले इसके लिए स्टाल और वेंडर को दिशा-निर्देश दिए गए तथा यात्रियों को स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया ।

इसी क्रम में आज दिनांक 27/05/24 को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर विश्व पर्यावरण संरक्षण हेतु “पेङ लगाओ पर्यावरण बचाओ” के नारे के साथ, प्लास्टिक बैग के बजाय कपङे के थैले का उपयोग करने हेतु यात्रियों के बीच कपङे के थैले वितरित कर जागरूक किया गया । साथ ही पर्यावरण रैली निकली गई जिसमें रेल कर्मचारी एवं अन्य यात्रियों ने बढ चढ कर भाग लिया।

इसके साथ ही सोमवार दिनांक 27/05/24 को मऊ रेलवे स्टेशन पर जागरूकता रैली निकली गयी जिसमे यात्रियों एवं कारमचारियों को पर्यावरण को बचाने के प्रति जागरुक किया गया। इसके साथ-साथ मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा रेलवे कर्मचारियों एवं रेल यात्रियों को पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली के अपनाने लिए शपथ दिलाई गयी कि “मैं प्रतिज्ञा करता/करती हूँ कि पर्यावरण को बचाने के लिए अपनी दैनिक जीवन में हर संभव बदलाव लाऊंगा / लाऊंगी। मैं यह भी वचन देता / देती हूँ कि अपने परिवार, मित्रों और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों और व्यवहारों के महत्व के विषय में सतत रूप से प्रेरित करूंगा/करूंगी।”

इस अभियान के दौरान उक्त स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षक,स्वास्थ्य निरीक्षक समेत सभी विभागों के सुपरवाइजरों एवं स्टेशन के कर्मचारियों ने सराहनीय योगदान दिया।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने गड़खा थाना क्षेत्र से अपराध की योजना बनाते चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि प्रेस-विज्ञप्ति दिनांक-26-05-24 को समय 19:20 बजे थानाध्यक्ष गरखा को गुप्त सुचना मिली कि गरखा थाना क्षेत्र स्थित भैसमारा नहर के पास कुछ अपराध कर्मी अवैध अग्नेयास्त्र वे साथ एकत्रित होकर अपराध/ डकैती की योजना बना रहे है।

इसे भी पढ़ें: जनता के सहयोग से जनता के लिए की जाएगी बेहतर पुलिसिंग: डॉ कुमार आशीष

इस सूचना पर गरखा थाना के थानाध्यक्ष एवं साथ के पुलिस पदाधिकारियों द्वारा छापेमारी कर चार व्यक्तियों अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान तीन अपराधकर्मी भागने में सफत रहे।

पकड़े गए अभियुक्तों के पास से दो देशी कट्टा, चार गोली, एक मोटरसाइकिल, 10 हजार रुपया, पांच मोबाईल एवं एयर बैग जिसमे एक रजिस्टर, आधार कार्ड जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में स्वीकारोक्ति बयान में गरखा थाना अंतर्गत दिनांक-17-05-24 को हुए 4 लाख 10 हजार रुपये लूट में अपनी संलिप्ता स्वीकार किये है।

गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट के 10 हजार रुपए और वादी से लूटे गए एयर बैग और CSP का रजिस्टर भी बरामद किया गया है। घटना के समय अभियुक्तों के द्वारा प्रयोग में लाया गया मोबाईल भी बरामद किया गया।

इस प्रकार गरखा कांड सं०-284/24 दिनांक-18-05-24 धारा-392 भा०द०वि० का सफल उन्द्रेद्दन किया गया। तथा पकडाए अभियुक्तों के विरुद्ध गरखा थाना कांड सं०-294/24 दिनांक-26-05-24 धारा-399/402 भा०६०वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्यवाई की जा रही है।

गिरफतार अपराधियों में दंगल राय पे० स्व० बजरंगी राय सा० खोरीपाकर थाना गरखा जिला सारण, आकाश कुमार पे० गिरधारी राय सा० कोरेया थाना भेल्दी जिला सारण, सोनू कुमार पे० संजय शर्मा सा० मुरली सिरिसिया थाना भेल्दी जिला सारण और सोनू पासवान उम्र 24 वर्ष पे० लम्बू पासवान सा० बहरेवा गाछी थाना नयागांव जिला सारण शामिल हैं।

फरार अपराधकर्मियों में मंगल कुमार उर्फ जानू पे० संतोष साह सा० मणि सिरिसिया थाना अमनौर जिला सारण, प्रीतम कुमार पे० उपेन्द्र राय उर्फ़ व्यास सा० जहरी पकड़ी थाना अमनौर और मनीष कुमार पे० मौजी लाल राय सा० कुदरबाधा थाना गरखा शामिल हैं।

 ये खबर  अपडेट हो रही है, रिफ्रेश करते रहे…. 

0Shares

Chhapra: सारण के नए पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। पदभार ग्रहण करने के बाद chhapratoday.com से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण प्राथमिकता होगी। जिले में जो भी अच्छे कार्य हुए हैं उन्हें जारी रखा जाएगा। जहां पुलिस नाका की आवश्यकता है उसे बढ़ाया जाएगा। जनता के सहयोग से, जनता के लिए पुलिसिंग किया जाएगा।

जिले में अमन और शांति के साथ सभी रहें इसके लिए पुलिसिंग को प्राथमिकता देते हुए एक अच्छा माहौल स्थापित किया जाएगा।

सारण के एसपी के रूप में योगदान करते ही उन्होंने अपराध नियंत्रण और अन्य विषय पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें टास्क दिया है। उन्होंने बताया कि जिले में तैनात सभी डीएसपी और SDPO को अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग के लिए टास्क दिए गए हैं। कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दास्त नहीं की जाएगी, साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग के निर्देश पर पूर्व एसपी डॉ गौरव मंगला को हटाया गया था। जिसके बाद भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी डॉ कुमार आशीष को पदभार सौंपा गया था। वे इसके पहले नालंदा, पूर्वी चंपारण और रेल एसपी के पद पर रहते हुए अपने स्मार्ट पुलिसिंग लिए चर्चा में रहे हैं।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्ति शिक्षक संघ की बैठक रविवार को ब्रजकिशोर स्कूल के प्रांगण में अध्यक्ष प्रो मृदुल कुमार शरण की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में समय पर पेंशन भुगतान और संबंधित अन्य भुगतान के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही लाइफ सर्टिफिकेट के डिजिटल विधि से जमा करने पर विचार किया गया। फॉर्म 16 की समय उपलब्धता बेसिक पेंशन के साथ नए पीपीओ का वितरण और जेपीयू आरटीए के नाम से बैंक अकाउंट पर विचार हुआ। इसके साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

अध्यक्ष डॉ मृदुल कुमार शरण ने बताया कि कई शिक्षक शहर से बाहर रहते हैं, ऐसे में उन्हें लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने में परेशानी होती है। डिजिटल माध्यम से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर कुलपति से संघ का एक शिष्टमंडल मिलेगा और अपनी बातों को उनके समक्ष रखेगा।

बैठक में संघबके महासचिव डा कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ एच के वर्मा, प्रो कुमार वीरेश्वर सिन्हा, डॉ विजय कुमार सिन्हा, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ कन्हैया जी वर्मा, डॉ केके दिवेदी, डा अजति कुमार सिन्हा और डॉ कामेश्वर सिंह उपस्थित थें।

0Shares

Chhapra: चुनाव आयोग के निर्देशानुसार गृह विभाग ने सारण के पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला का स्थानांतरण कर दिया है।  उन्हें स्थानांतरित करते हुए मुख्यालय में योगदान करने का निर्देश दिया गया है।

साथ ही उनकी जगह डॉ० कुमार आशीष को सारण का एसपी बनाया गया है। डॉ कुमार आशीष, भारतीय पुलिस सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं। वे फिलहाल रेल पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरपुर के पद पर पदस्थापित हैं।    

आपको बात दें कि विगत दिनों सारण लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन बूथ पर भाजपा और राजद कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद हुआ था। जिसने अगले दिन चुनावी रंजिश का रूप ले लिया था और भाजपा समर्थकों पर राजद के समर्थकों पर फायरिंग करने का आरोप लगा था। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य घायल हो गए थें। इस घटना के कारण उपजे तनाव के मद्देनजर सारण जिले में इंटरनेट को 4 दिनों के लिए बंद रखना पड़ा था।

चुनाव आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसपर संज्ञान लिया और कार्रवाई करते हुए तबादले का आदेश दिया। जिसके बाद गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

0Shares

Chhapra: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार के महाराजगंज लोकसभा सीट पर शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा सीटों पर जमकर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के छः विधानसभा क्षेत्र में होने चुनाव के दौरान शाम 6 बजे तक कुल 51.27  प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें

111 गोरेयाकोठी:  
112 महाराजगंज:  
113 एकमा :  
114 मांझी :  
115 बनियापुर: 
116 तरैया : 
मतदान सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक हुआ।

0Shares

Chhapra: आसन्न लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के छः विधानसभा क्षेत्र में होने चुनाव के दौरान शाम 5 बजे तक 49.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें

111 गोरेयाकोठी: 49.56 प्रतिशत
112 महाराजगंज: 49.93 प्रतिशत
113 एकमा : 45.82 प्रतिशत
114 मांझी : 48.93 प्रतिशत
115 बनियापुर: 49.73 प्रतिशत
116 तरैया : 50.80 प्रतिशत
सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे ज्यादा 116 तरैया विधानसभा में 50.80 प्रतिशत हुआ।  सबसे कम 113 एकमा विधानसभा में 45.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

0Shares

Chhapra: आसन्न लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान की प्रक्रिया चल रही है।

महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के छः विधानसभा क्षेत्र में होने चुनाव के दौरान सुबह के 11 बजे तक 23:57 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें

111 गोरेयाकोठी में 11: 00 AM 25.30 प्रतिशत,

112 महाराजगंज में 11: 00 AM 24 प्रतिशत,

113 एकमा में 11: 00 AM 23.20 प्रतिशत,

114 मांझी में 11: AM 24.23 प्रतिशत ,

115 बनियापुर में 11:00 AM – 22.20 प्रतिशत जबकि

116 तरैयां में 11:AM – 22.42 प्रतिशत मतदान हुआ है। सुबह के 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। सबसे ज्यादा 111- गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र में 11: 00 बजे तक 25. 30 प्रतिशत तो सबसे कम 115- बनियापुर में 11:00 बजे तक 22. 20 प्रतिशत मतदान हुआ है।

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के निवर्तमान सांसद सह प्रत्याशी जानार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने गृह स्थान मिश्रवलिया गांव के मतदान केंद्र पर अपनी पत्नी शिवकुमारी देवी के साथ पहुंचे और उन्होंने अपना मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने ऊंगली पर लगी स्याही को दिखाया, इस दौरान उन्होंने कहा की महाराजगंज क्षेत्र की जनता देश को मजबूत और विश्वगुरु बनाने को लेकर इस बार बढ़ चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। क्योंकि लोगो को मोदी की गारंटी से बहुत ज्यादा उम्मीद है। वही अपना भारत मजबूत नेतृत्वकर्ता के हाथों में जनता सौपना चाहती है। इसलिए इस बार मोदी सरकार के लिए ही जनता वोट कर रही है। साथ ही उन्होंने अपनी जीत को सुनिश्चित बताते हुए कहा कि अबकी बार बिहार में 40 तो देश में 400 पार बताया है।

0Shares