Chhapra: शहर के कटहरी बाग मुहल्ला में जनसुराज पार्टी के द्वारा छपरा नगर कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया।

जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया

इस अवसर पर आयोजित जनसभा को ई० अजीत सिंह ने संबोधित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने जनसुराज की विचारधारा, पार्टी की नीतियों तथा आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की।

उद्घाटन समारोह में पार्टी के कई वरिष्ठ एवं गणमान्य नेता भी मौजूद रहे।

इसके साथ ही जनसुराज परिवार कार्ड कैंप का भी आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भागीदारी की और अपने परिवार कार्ड बनवाए।

0Shares

Chhapra: स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सामाजिक संस्था लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा राजेंद्र कॉलेज खेल मैदान में सुबह सुबह निःशुल्क शुगर एवं बीपी जांच कैंप लगाया गया। जिसमें सुबह टहलने और व्यायाम करने आए हुए लगभग 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया गया।

क्लब के द्वारा जागरूक करने के उद्देश्य से कैंप लगाए जाते हैं

जांच शिविर में डा. मकेश्वर चौधरी और ओ टी असिस्टेंट डॉ. संदीप गुप्ता ने मुख्य भूमिका निभाई। अध्यक्ष विशाल भास्कर ने बताया कि क्लब के द्वारा समय समय पर कैंप मरीजों के शुगर स्तर की जांच करने, मुफ्त स्वास्थ्य सलाह प्रदान करने, मधुमेह से संबंधित शिक्षा देने और स्वस्थ जीवनशैली के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए जाते हैं।

उक्त अवसर पर लियो चेयरपर्सन लायन प्रमोद मिश्रा, लायंस अध्यक्ष संजय आर्या, लियो सचिव सम्राट मोनू, लियो पंकज, लियो भोला सोनी, लियो सुप्रीम, लियो प्रकाश,लियो मनोज के साथ साथ लायन सदस्य मनोज वर्मा संकल्प, नागेन्द्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, गणेश पाठक, अमर कुमार, रणधीर जायसवाल, आनंद अग्रहरि आदि मौजूद रहें।

0Shares

Chhapra: लियो क्लब छपरा टाउन के युवाओं की टीम के द्वारा सदर अस्पताल के रक्त कोष विभाग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है

इस संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि संस्था हर वर्ष लगभग आठ बार स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन करती है, जिसमें संस्था के दस सदस्य साल में चार बार रक्तदान कर बिहार सरकार से पुरस्कृत भी हुए है। अध्यक्ष अमित सोनी ने बताया कि जरूरत के दौरान क्लब के वाट्सअप ग्रुप में भेजी जाती है और जिस सदस्य का रक्त मरीज के ब्लड ग्रुप से मिलता है उनसे आग्रह कर रक्तदान भी कराया जाता है और रक्तदाताओं के डोनर कार्ड से भी उपलब्ध कराया जाता है। जिससे मरीजों के परिजनों को शुकून मिलता है। ये सेवा पूरी तरह से फ्री है।

आज के शिविर में लियो अध्यक्ष अमित सोनी, रक्तदान चेयरपर्सन अभिषेक गुप्ता, लायन गोविंद सोनी, अली अहमद, आशुतोष पाण्डेय, नितेश प्रताप, अंकित वर्मा, दीपक कुमार, दीपक पटेल, अविनाश कुमार, सर्वेश रंजन आदि ने रक्तदान किया

कार्यक्रम की जानकारी सचिव लायन मनीष कुमार मणि ने दी। रक्तदान शिविर में लायन राखी गुप्ता, कुंवर जायसवाल, लियो चेयरपर्सन विकास गुप्ता, अमरेंद्र सिंह प्राचार्य ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया।

0Shares

Chhapra: वोटर अधिकार यात्रा के 14वें दिन लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा छपरा से होकर गुजरी।

छपरा शहर में नेताओं को देखने के लिए वैसे तो लोग सड़क के दोनों ओर खड़े देखे गए, लेकिन शहर में कहीं पर भी कांग्रेस या राजद के नेताओं के द्वारा लोगों को संबोधित नहीं किया गया।

रैली श्याम चौक से शुरू होकर भगवान बाजार, थाना चौक, नगर पालिका चौक, योगिनियां कोठी होते हुए शहर से बाहर निकली। कांग्रेस, राजद और महागठबंधन के अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह अपने नेताओं का स्वागत किया। 

रैली में खुली जीप पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुकेश सहनी, रोहिणी आचार्य समेत कई नेता सवार थे।

वहीं दूसरी ओर टेकनिवास में समाजवादी पार्टी के बलिया सांसद सनातन पाण्डेय के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल हुए।

0Shares

Chhapra: कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को लेकर अपर थानाध्यक्ष, डेरनी को निलंबित किया गया है।

 

सारण जिला बल के पु०अ०नि० सुनील कुमार वर्तमान पदस्थापन अपर थानाध्यक्ष, डेरनी के पद पर योगदान देने के उपरांत दिनांक-20.08.2025 को जलालपुर थाना पर कांडों का प्रभार देने हेतु प्रस्थान किये परन्तु वे आज दिनांक-29.08.2025 अपराह्न 12:05 बजे तक उन्होंने लगभग 65-70 लंबित कांडों में से एक भी कांड का प्रभार नही सौपें और न ही वे जलालपुर थाना पर उपस्थित पाए गए। उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर यह स्पष्ट हुआ कि वे जलालपुर थाना से अपने घर चले गए हैं तथा अब तक उनके द्वारा किसी भी कांड का प्रभार नहीं सौंपा गया है।

इस प्रकार का आचरण कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही, मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है, जो एक पुलिस पदाधिकारी के लिए कदापि स्वीकार्य नहीं है।

इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर से प्राप्त जाँच प्रतिवेदन के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा पु०अ०नि० सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष डेरनी थाना को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित किया गया है तथा उक्त बरती गयी लापरवाही के विरूद्ध 3 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। यदि ससमय स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है, तो उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई स्वतः प्रारंभ कर दी जाएगी।

सारण पुलिस स्पष्ट करना चाहती है कि कर्तव्यों की अनदेखी अथवा अनुशासनहीनता की किसी भी घटना को गंभीरता से लिया जाएगा तथा दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सारण पुलिस अपने कर्मियों के आचरण एवं कर्तव्यनिष्ठा के प्रति प्रतिबद्ध है तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

0Shares

Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा- अहमदाबाद सरायमीर स्टेशन, गाड़ी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस खोरासन रोड़ एवं सरायमीर स्टेशन पर 02 मिनट तथा गाड़ी संख्या 13509/13510 आसनसोल-गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस का मुहम्मदाबाद स्टेशन पर 02 मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 05 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 07:40 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:42 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 03 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 14:25 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 14:27 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर 2025 से खोरासन रोड़ पर 03:01 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 03:03 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 03:11 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 03:13 बजे प्रस्थान करेगी।

गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोण्डा साप्ताहिक गाड़ी दिनांक 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद स्टेशन पर 05:15 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:17 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 13510 गोण्डा-आसनसोल साप्ताहिक गाड़ी दिनांक 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद स्टेशन पर रात 22:08 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 22:10 बजे प्रस्थान करेगी।

0Shares

अब गाजीपुर में भी 2 मिनट रूकेगी बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस

Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19051/19052 बलसाड़-मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस का 02 मिनट का स्थाई ठहराव गाजीपुर सिटी स्टेशन पर प्रदान किया गया है।

परिणामस्वरूप साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19051 बलसाड़-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक श्रमिक एक्सप्रेस दिनांक 08 सितम्बर 2025 से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 00:59 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 01:01 बजे प्रस्थान करेगी।

वापसी यात्रा में साप्ताहिक गाड़ी संख्या 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड़ श्रमिक एक्सप्रेस दिनांक 09 सितम्बर 2025 से गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 01:05 बजे पहुँचक दो मिनट का ठहराव लेकर 01:07 बजे प्रस्थान करेगी।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया गया। इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा महागठबंधन के नेताओं का विरोध किया गया।

जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के माता को अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जिसकी जितना निंदा किया जाए कम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के ही नहीं विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की माता के लिए अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग भारतीय संस्कृति को कलंकित करने वाली है और जो बिहार सहित पूरे भारत के मातृशक्ति को अपमान करना है।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा कि इस अपमानित भाषा का उपयोग बिल्कुल ही गलत है। इससे जाहिर होता है कि बिहार में फिर जंगल राज लाना चाहते हैं पर इस बार जनता दोनों युवराज को सबक सिखाएगी।

इस दौरान मुख्य रूप से ओम कुमार सिंह, महामंत्री धर्मेंद्र शाह, कमल किशोर सिंह कार्यालय मंत्री अर्द्धेन्दु शेखर, चरण दास, शांतनु सिंह, बलवंत सिंह, भारत मांझी, चंदू जी, राजेंद्र कुमार, युवा मोर्चा, क्षेत्रीय प्रभारी राजीव तिवारी राकेश शाह, प्रिंस गुप्ता, सूर्यश श्रीवास्तव, चंदन कुमार गुप्ता, कृष्ण कन्हैया, अंकित मिश्रा, प्रिंस सोनी, जुली गुप्ता, सनी कुमार ब्याहूत, रवि कुमार, कंचन गुप्ता, पंकज कुमार, आलोक कुमार, पिन्टु सिंह सहित तमाम युवा मोर्चा व जिला के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

0Shares

Chhapra: रिविलगंज प्रखंड परिसर में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा किया गया। इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. राहुल राज, प्रखंड प्रमुख, रिविलगंज द्वारा किया गया।

अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने चयनित उम्मीदवारों को शुभकामनाएँ देते हुए प्रेरित किया कि वे अपने कार्यस्थल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रिविलगंज का नाम रोशन करें। साथ ही उन्होंने कंपनियों को भी बधाई दी कि वे रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रिविलगंज की धरती पर आए।

इस शिविर में एमआरएफ लिमिटेड तथा चैतन्य माइक्रोफाइनेंस ने भाग लिया। एमआरएफ लिमिटेड ने मशीन ऑपरेटर के पद हेतु चयन प्रक्रिया चलाई, जिसमें 25 अभ्यर्थियों का चयन हुआ और उन्हें गुजरात एवं हैदराबाद में पदस्थापित किया जाएगा। वहीं चैतन्य माइक्रोफाइनेंस ने फील्ड ऑफिसर के पद हेतु 20 अभ्यर्थियों का चयन किया, जिनकी कार्यस्थली सारण जिले के विभिन्न प्रखंडों में ही रहेगी।

मौके पर नियोजन पदाधिकारी पिंकी भारती ने उपस्थित अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया तथा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत रूप से परामर्श और मार्गदर्शन भी प्रदान किया।

कुल मिलाकर इस रोजगार शिविर में 45 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। शिविर की सफलता में जिला कौशल प्रबंधक विजेंद्र कुमार तथा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के कर्मियों की भी सराहनीय भूमिका रही।

0Shares

Chhapra: छपरा के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के सहायक कमांडेंट विश्वरंजन, जो वर्तमान में ग्रुप सेंटर, सीआरपीएफ, ग्वालियर में पदस्थापित हैं, को राष्ट्र सेवा में उनके उत्कृष्ट एवं विशिष्ट योगदान के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

यह पुरस्कार उन्हें प्रवीन वशिष्ठ, विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा), गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शौर्य ऑडिटोरियम, वसंत कुंज, नई दिल्ली में दिनांक 28 अगस्त 2025 को आयोजित भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

इस अवसर पर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, आईपीएस, महानिदेशक, सीआरपीएफ, वितूल कुमार, आईपीएस, विशेष महानिदेशक (ऑपरेशंस) सीआरपीएफ सहित सीआरपीएफ के सैकड़ों वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

श्री विश्वरंजन का सीआरपीएफ में करियर अद्वितीय समर्पण, प्रशासनिक उत्कृष्टता और कठिन परिस्थितियों में नेतृत्व के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने पूरे कार्यकाल में अनुशासन और पेशेवराना दक्षता का उच्च मानक स्थापित किया है।

यह सम्मान न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाता है, बल्कि छपरा के लिए भी गर्व का विषय है, जो अपने उस सपूत की सफलता का जश्न मना रहा है जिसने अपना जीवन राष्ट्र की सेवा को समर्पित किया है। श्री विश्वरंजन ने कैबिनेट सचिवालय के अंतर्गत प्रतिष्ठित स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप एवं सीआरपीएफ मुख्यालय में लंबे समय तक सेवा दी है और उन्हें गृह मंत्री तथा महानिदेशक द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा पदक एवं अनेक अवसरों पर महानिदेशक प्रशंसा डिस्क से सम्मानित किया जा चुका है।

0Shares

गहन पुनरीक्षण अभियान में हमारी भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन

गंगा सिंह कालेज के छात्र व शिक्षकों ने लिया भाग, गठित होगा इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब

Chhapra: भारत निर्वाचन आयोग के महती कार्यक्रम स्वीप के तहत शुक्रवार को शहर के गंगा सिंह कालेज में शुक्रवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय ‘गहन पुनरीक्षण अभियान में हमारी भूमिका-कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं’ था।

मुख्य वक्ता उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने छात्रों से समान्य ज्ञान के विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर आकर्षक ढंग से विषय प्रवेश कराया। उन्होंने मतदाता बनना क्यों आवश्यक है, मतदाता बनने की योग्यता क्या है, कैसे अपना नाम निर्वाचक सूची में शामिल कराएं आदि विषयों पर बिन्दुवार प्रकाश डाला।

उन्होंने गहन पुनरीक्षण अभियान के विषय में जानकारी देते हुए इसकी आवश्यकता, उद्देश, प्रक्रिया और उसके प्रतिफल से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एक अगस्त को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। आगामी एक सितंबर तक दावा-आपत्ति की अवधि है। उन्होंने नए नाम जोड़ने, किसी प्रकार के सुधार आदि में छात्रों को सहयोग करने की विधि बतायी।

इसके लिए फॉर्म भरने, बीएलओ से संपर्क करने, विशेष कैंप की मदद लेने और मोबाईल ऐप के ईस्तेमाल की जानकारी आकर्षक ढंग से दी। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता के लिए हमें ज्ञान आधारित शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता है। इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स को अभिशाप और समय बर्बाद करने वाला बनाने की बजाय उपयोगी बनाना होगा।

मौके पर प्राचार्य प्रो डाॅ प्रमेन्द्र रंजन ने छात्रों को इस आयोजन को ज्ञानवर्धन का अवसर बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए सभी लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक है। जितना जरूरी मतदाता बनना है उतना ही आवश्यक निर्वाचन में भागीदारी है। किसी भी विषय की जानकारी सम्पूर्णता के साथ ग्रहण किया जाना चाहिए। आज के समय में डिग्री से अधिक कौशल महत्वपूर्ण है।

रिसोर्स पर्सन नदीम अहमद ने एसआईआर की विस्तार से जानकारी देते हुए स्वीप कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। उन्होंने इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (इएलसी) के गठन, क्रियाकलाप और संचालन को समझाते हुए कालेज प्रशासन से इसका गठन करने और कैंपस एंबेसडर बनाने का अनुरोध किया। उन्होंने वोटर हेल्प लाईन मोबाईल ऐप का परिचय करते हुए उसके उपयोग की विधि बतायी।

कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने और धन्यवाद ज्ञापन प्रो अंजर आलम ने किया। परिचर्चा में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, नलिन रंजन, राजीव कुमार गिरी, डॉ हरिमोहन पिंटू, डॉ फिरोज आलम, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ विजया वैजयंती, डॉ कुमकुम रे, डॉ सुमनलता सिंह, डॉ नीलेश झा, डॉ दिनेश यादव, डॉ फ़ख्र शायान, डॉ पुनीत पांडेय, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, डॉ राजेश मांझी, डॉ रुद्र नारायण शर्मा, डॉ नारायण दत्त शर्मा, डॉ बशिष्ठ कुमार शर्मा स्वीप कोषांग के राकेश कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, विनय कुमार आदि के अलावा 100 से अधिक छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

0Shares

Chhapra: स्वतंत्रता संग्राम के नायक बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर बिहटा में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम रखने की मांग महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह  सिग्रीवाल ने की है।

इस आशय को लेकर विगत दिनों महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की थी एवं बिहटा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा को वीर बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से करने हेतु पत्र उड्डयन मंत्री को दिया था।

इस पर नागरिक उद्यान मंत्री ने सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को आश्वस्त किया था कि उनकी मांग पर अवश्य ध्यान देंगे। मंत्री ने इससे संबंधित एक पत्र सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल नागरिक उड्डयन मंत्री ने भेजा।  जिसमें बताया गया है कि बिहटा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बाबू वीर कुंवर सिंह पर करने हेतु उनकी मांग को संबंधित विभाग को अग्रेषित कार्रवाई हेतु भेज दिया गया है। 

इसके लिए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु को धन्यवाद दिया और कहा कि यह बाबू वीर कुंवर सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

 

फाइल फोटो 

0Shares