ऊर्जा दक्षता और संरक्षण पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण और जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
Chhapra: बिहार अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ब्रेडा), एक बिहार राज्य नामित एजेंसी (एसडीए) है जो बिहार में ऊर्जा संरक्षण प्रावधानों को लागू करने के लिए नगरपालिका अधिकारियों और अन्य संबंधित हितधारकों के लिए Municipal Demand Side Management (Mu-DSM) के तहत ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यशाला का आयोजन होटल मयूर में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोशन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, दिघवारा नगर पंचायत इसके अलावा रजनीश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, परसा नगर पंचायत, रमन राज, कार्यपालक पदाधिकारी, एकमा बाजार नगर पंचायत, मोहम्मद शाहनवाज राजा, कार्यपालक पदाधिकारी, मशरख नगर पंचायत और रक्षा लोहिया, कार्यपालक पदाधिकारी, मांझी नगर पंचायत ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई।
इस कार्यशाला में 55 से अधिक नगर निगम के अधिकारियों और अन्य हितधारको ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षक जितेंद्र व्यास एवं प्रभाकर झा थे। प्रतिभागियों को ऊर्जा क्षेत्र में ऊर्जा खपत के खर्च को कम करने के लिए ऊर्जा संरक्षण और ऊर्जा दक्षता, जल संरक्षण, ऊर्जा कुशल मोटर और पंपिंग सिस्टम, नवीकरणीय ऊर्जा के एकीकरण के महत्व, Sustainable भवन निर्माण, कुशल और संरक्षण तकनीक के महत्व से अवगत कराया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में, प्रशिक्षक ने नगरपालिका माग पक्ष पर विभिन्न केस स्टडी के माध्यम से नगरपालिका क्षेत्र में DSM के महत्व विभिन्न Demand Side Management गतिविधियों की निगरानी और सत्यापन कैसे कार्यान्वित किया जाए।
मुख्य अतिथि रोशन कुमार ने ब्रेडा द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की सराहना की। इसके अलावा, नगरपालिका के अधिकारियों को नगरपालिका के संचालन में ऊर्जा दक्षता और सरक्षण को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।