नई दिल्ली, 06 जून (हि.स)। महंगाई दर में नरमी के बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने नीतिगत ब्‍याज दर (रेपो रेट) को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। रिजर्व बैंक गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने आज द्वैमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह एलान मुंबई में किया। आरबीआई के इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ हो गया है। हालांकि, ऐसा बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कटौती के एलान के बाद ही हो पाएगा।

इस फैसले से होम लोन और कार लोन की ईएमआई कम होने का रास्ता साफ

आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा ने एमपीसी बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महंगाई दर में नरमी के बीच आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था को गति देने के मकसद से प्रमुख नीतिगत ब्‍याज दर रेपो रेट को 0.50 फीसदी घटाकर 5.50 फीसदी कर दिया है। आरबीआई गवर्नर ने कहा, “चालू वित्‍त वर्ष 2025-2026 के लिए वास्तविक सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) वृद्धि दर 6.50 फीसदी रहने का अनुमान है, जो हमारे पहले के पूर्वानुमान के अनुसार जारी रहेगी, जिसमें पहली तिमाही 6.50 फीसदी, दूसरी तिमाही 6.7 फीसदी, तीसरी तिमाही 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही 6.4 फीसदी रहेगी। “

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने साल 2025 में लगातार तीसरी बार एमएमसी की बैठक में नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में कटौती का एलान किया है। इससे पहले आरबीआई ने इस वर्ष फरवरी और अप्रैल में लगातार दो बार रेपो रेट में 0.25-0.25 फीसदी तक की कटौती की थी, जिससे यह घटकर 6 फीसदी पर आ गई थी, जो इस बार की कटौती के बाद घटकर 5.50 फीसदी हो गई है।

0Shares

आरबीआई की एमपीसी बैठक शुरू, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती संभव

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की तीन दिवसीय द्विमासिक समीक्षा बैठक बुधवार को मुंबई में आरबीआई के गवर्नर संजय मल्‍होत्रा की अध्‍यक्षता में शुरू हो गई है। जानकारों का मानना है कि रिजर्व बैंक लगातार तीसरी बार नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की और कटौती कर सकता है।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक मुंबई में शुरू हो गई है। छह सदस्यीय समिति गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में हो रही बैठक के निर्णय की घोषणा शुक्रवार, 6 जून को करेगी। एक्‍सपर्ट कहा कहना है कि आरबीआई लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दरों रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। इसकी वजह महंगाई दर में नरमी, आर्थिक वृद्धि दर को और बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किया है, ताकि अमेरिकी टैरिफ से उत्पन्न वैश्विक अनिश्चितता के बीच विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

आर्थिक मामलों के जानकारों को मानना है कि मौजूदा समय में महंगाई दर संतुलित स्थिति में है। रिजर्व बैंक ने तरलता की स्थिति को कई उपायों के माध्‍यम से काफी सहज बना दिया है। ऐसे में उम्मीद है कि आरबीआई 4-6 जून तक चलने वाली एमपीसी की बैठक में रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का निर्णय ले सकती है। इसके अलावा इस बैठक में आरबीआई अपनी विकास दर और महंगाई दर के अनुमान को भी संशोधित कर सकता है। इसकी वजह देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महुंगाई दर अप्रैल में घटकर छह साल के निचले स्तर पर आ गई है। मार्च में खुदरा महंगाई दर 3.34 फीसदी और फरवरी में 3.61 फीसदी रही थी।

उल्‍लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने चालू वित्‍त वर्ष 2025-26 की पहली और वित्‍त वर्ष 2024-25 की अंतिम एमपीसी की बैठक यानी इस वर्ष फरवरी और अप्रैल में लगातार दो बार प्रमुख ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.25-0.25 फीसदी तक की कटौती की, जिससे यह 6.50 फीसदी से 6 फीसदी पर आ गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) ग्रोथ घटकर 6.5 फीसदी रह गई, जो पिछले वित्‍त वर्ष में 9.2 फीसदी थी। हालांकि, जनवरी-मार्च तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था 7.4 फीसदी की विकास दर हासिल किया है, जो कि विश्लेषकों की अपेक्षा से अधिक था। वहीं महंगाई दर फिलहाल 4 फीसदी लक्ष्य के अंदर बनी हुई है।

0Shares

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स की स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री, खरीदारी के सपोर्ट से फायदे में आईपीओ निवेशक

नई दिल्ली: सप्लाई चेन सॉल्यूशंस और लॉजिस्टिक सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में बढ़त के साथ एंट्री हुई। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 135 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉम पर इसकी एंट्री 4.44 प्रतिशत लिस्टिंग गेन के साथ 141 रुपये के स्तर पर हुई। लिस्टिंग के साथ ही खरीदारी शुरू हो गई, जिसके कारण पहले दो घंटे का कारोबार होने के बाद दोपहर 11:15 बजे ये शेयर 8.15 प्रतिशत के मुनाफे के साथ उछल कर 146 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था।

ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का 40.50 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 से 29 मई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से एवरेज रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 9.36 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 14.04 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 9.87 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 6.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 30 लाख नए शेयर जारी किए गए हैं। आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी नई गाड़ियों की खरीदारी करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी।

कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी को 1.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2022-23 में बढ़कर 5.94 करोड़ रुपये और 2023-24 में 10.67 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 41 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउमंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 196.29 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

0Shares

Chhapra: जाँच आयुक्त, रेरा, बिहार एवं जिलाधिकारी, सारण द्वारा संयुक्त रूप से रेरा से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।

जाँच आयुक्त द्वारा बताया गया कि किसी भी क्षेत्रान्तर्गत यदि 500 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति अथवा डेवलपर कंपनी प्लॉट की बिक्री करता है अथवा किसी भी क्षेत्र में एक बड़े प्लॉट के तहत छोटे-छोटे प्लॉटों की संख्या 8 से ज्यादा है तथा किसी भी निर्माण कराये जा रहे अर्पाटमेंट में फ्लैटों की संख्या 8 से ज्यादा है तो उसे प्लॉट/फ्‌लैट बिक्री करने से पूर्व निश्चित रूप से रेरा से निबंधन कराना होगा। नहीं तो रेरा एक्ट के सेक्शन 3 के तहत संबंधित पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी।

साथ ही कोई भी व्यक्ति अथवा डेवलपर कंपनी निबंधन से पूर्व प्लॉट बिक्री के संबंध में कहीं भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं कर सकता है, न कोई नोटिस निर्गत कर सकता है, न दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित करा सकता है, न ऑनलाइन विज्ञापन दे सकता है और न ही सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकता है।

यदि कोई डेवलपर कंपनी यह दावा करता है कि वो रेरा से पूर्व से ही निबंधित है तथा निबंधन के पश्चात् ही जमीन की बिक्री करने का कार्य कर रहा है तो उसे रेरा एक्ट के तहत संबंधित प्लॉट पर कम से कम 5 फीट x 4 फीट का एक बोर्ड लगाना अनिवार्य है, जिसमें रेरा द्वारा निबंधित कराये गये रेरा निबंधन संख्या तथा QR Code निश्चित रूप से प्रदर्शित रहना चाहिए ताकि QR Code के माध्यम से संबंधित डेवलपर एवं उनसे जुड़े सभी व्यक्तियों का नाम, संपर्क सूत्र, उनके द्वारा कराये जाने वाले कार्य आदि से संबंधित सभी सूचनाएँ आमजनों को आसानी से प्राप्त हो सके।

उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी मामले प्रकाश में आये हैं, जिनमें किसी व्यक्ति द्वारा एजेन्ट के नाम पर रेरा से निबंधन कराकर उसका संबंधित प्रोजेक्ट में इस्तेमाल कर आमजनों को भ्रमित कर भूमि बिक्री की कार्रवाई की जा रही है। इसमें आमजनों से आग्रह है कि वे यह अवश्य देख लें कि यदि एजेन्ट के नाम रेरा से निबंधन किया गया है तो उसका निबंधन संख्या BRERA A से प्रारंभ होगा तथा किसी डेवलपर द्वारा प्रोजेक्ट संचालन के लिए रेरा से निबंधन किया गया है तो उसका निबंधन संख्या BRERA P से प्रारंभ होगा। आमजनों से आग्रह है कि वे निबंधन संख्या में A एवं P का अंतर देखकर ही भूमि क्रय की कार्रवाई करें।

जिला प्रशासन एवं रेरा की तीन टीमों द्वारा किया गया निरीक्षण 
इसी क्रम में दिनांक 31.05.2025 को जिला प्रशासन एवं रेरा की तीन टीमों द्वारा अलग-अलग रूप से छपरा सदर, सोनपुर, दिघवारा एवं दरियापुर के डेवलपर्स कंपनी द्वारा भूमि बिक्री किये जा रहे प्लॉटों पर जाकर निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण में पाया गया कि निम्न कुल 21 डेवलपर कंपनी द्वारा बिना रेरा से निबंधन कराये भूमि की बिक्री की जा रही है, जो रेरा एक्ट के तहत सेक्शन 3 का उल्लंघन है, जिसके लिए सभी डेवलपर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी 21 डेवलपर जिन पर छपरा सदर, सोनपुर, दिघवारा एवं दरियापुर में हुई कार्रवाई
गौतम बुद्ध नगर (Divine Buildcon Pvt. Ltd.), शीतल ग्रीन सिटी (Shital Buildcon Pvt. Ltd.), Big Dream (Shree Punya city pvt. Ltd.), Green Park (Green Homes Buildtech Pvt. Ltd.), Highway Pride (Dream Amazing Realtech Pvt. Ltd.), लावण्या Town Phase – 2 (Lavanya Infra Pvt. Ltd.), Fresh Land (Bold India Infra Pvt. Ltd.), Plots by Phenomenal Project Pvt. Ltd.,  Plots by Daksh Enterprise, Evergreen Homes (Maa Ambey Trader Pvt. Ltd., RA V Residency (RAV Global Solution Pvt. Ltd.), Sheetal Greeen City – NGRP, Sheetal Green City – NGBP, The Sai Green,  Nidhi One Homes, Evergreen Homes, Dream Village, Saran Properties, Yashraj & Company, Arya City, Bhola Hardware & Construction.

क्या है RERA 

RERA का पूरा नाम है Real Estate (Regulation and Development) Act, 2016। इसे भारत सरकार ने 2016 में पारित किया था और इसका मुख्य उद्देश्य रियल एस्टेट सेक्टर को पारदर्शी बनाना, खरीदारों की सुरक्षा करना, और डेवलपर्स तथा ग्राहकों के बीच विश्वास बहाल करना है।

0Shares

नई दिल्ली/मुंबई, 29 मई (हि.स)। देश चालू वित्त वर्ष 2025-26 में भी दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। भारतीय अर्थव्यवस्था को खपत में वृद्धि, बैंकों और कॉरपोरेट्स की स्वस्थ बैलेंस शीट से मदद मिलेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में यह बात कही है। आरबीआई ने गुरुवार को जारी अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अपने मजबूत वृहद आर्थिक बुनियादी ढांचे, मजबूत वित्तीय क्षेत्र और सतत विकास के प्रति प्रतिबद्धता का लाभ उठाकर चालू वित्‍त वर्ष 2025-26 में सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बनी रहेगी।

केंद्रीय बैंक के अनुसार व्यय पक्ष पर उपभोग मांग और शुद्ध निर्यात में सुधार

रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक यह स्थिति तब है जब वैश्विक वित्तीय बाजार में अस्थिरता, भू-राजनीतिक तनाव, व्यापार विखंडन, आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान और जलवायु-प्रेरित अनिश्चितताएं विकास के दृष्टिकोण के लिए नकारात्मक जोखिम और मुद्रास्फीति के दृष्टिकोण के लिए सकारात्मक जोखिम पैदा कर रही हैं। केंद्रीय बैंक के अनुसार व्यय पक्ष पर उपभोग मांग और शुद्ध निर्यात में सुधार तथा आपूर्ति पक्ष पर सेवा क्षेत्र में तेजी और कृषि उत्पादन में सुधार से भारत की आर्थिक गतिविधि को बल मिला है।

उल्‍लेखनीय है कि देश की वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर वित्‍त वर्ष 2024-25 में 6.5 फीसदी तक कम होने के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली बड़ी अर्थव्यवस्था बना हुआ है। केंद्र सरकार शुक्रवार, 30 मई को वित्‍त विर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के लिए जीडीपी का डेटा जारी करने वाली है।

0Shares

Chhapra:फर्नीचर ब्रांड DAMRO का पहला शोरूम अपने शहर #Chhapra में खुल गया है। DAMRO के शोरूम का उद्घाटन विधान पार्षद राधा चरण साह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।    
इस अवसर पर विधान पार्षद राधा चरण साह ने कहा कि अच्छे क्वालिटी का समान अब छपरा में भी मिलेगा। उन्होंने शोरूम संचालक को शुभकामनाएं दी।  
DAMRO बिहार ब्रांच हेड शुभजीत सिन्हा ने बताया कि DAMRO Trusted ब्रांड है। बिहार में 13 Exclusive शोरूम है। अब छपरा में भी ब्रांड आ गया है। छपरा में खुले शोरूम में घर के लिए सभी तरह के फर्नीचर प्रीमियम क्वालिटी और कम दाम में उपलब्ध है।
वहीं शोरूम के फ्रेंचाईजी ऑनर रौनक साह ने बताया कि सभी तरह के फर्नीचर आप यहाँ पाएंगे, हम लोग आपके घर को अच्छे तरीके से सजाएंगे। एक बार जरूर आयें। 
अब पाएँ प्रीमियम क्वालिटी फर्नीचर
Stylish Sofas | Royal Beds | Elegant Dining Sets | Modern Wardrobes | Office Furniture  और भी बहुत कुछ, सब एक ही छत के नीचे।
Grand Opening Offers | Easy EMI via Bajaj Finance | Parking Available
अपने घर को दीजिए एक नया अंदाज़, सिर्फ Damro के साथ। अभी संपर्क करें: 91425 68330

 

 

0Shares

नई दिल्ली, 24 मई (हि.स)। केंद्र सरकार ने वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी है। इससे ईपीएफओ अपने 7 करोड़ से अधिक अंशधारकों के भविष्य निधि पर वार्षिक ब्याज को जमा कर सकेगा। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है।

श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को ईपीएफओ को इस बारे में एक पत्र भेजा है

श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि वित्त मंत्रालय ने वित्‍त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ पर 8.25 फीसदी ब्याज दर पर अपनी सहमति दे दी है। श्रम मंत्रालय ने गुरुवार को ईपीएफओ को इस बारे में एक पत्र भेजा है। दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ईपीएफ जमा पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रखने का फैसला किया था। ये इससे पिछले वित्त वर्ष में दिये गये ब्याज दर के बराबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने 28 फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर बरकरार रखने का फैसला किया था, जो पिछले वित्त वर्ष में दी गई दर के बराबर है। 2024-25 के लिए स्वीकृत ब्याज दर को वित्त मंत्रालय की सहमति के लिए भेजा गया था।

पीएफ अकाउंट में राशि जमा करने का क्‍या है हिसाब?

ईपीएफओ एक्ट के तहत कर्मचारी की बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता का 12 फीसदी राशि ईपीएफ अकाउंट में जाता है। कंपनी भी कर्मचारी की बेसिक सैलरी+महंगाई भत्ता का 12 फीसदी जमा करती है। कंपनी के 12 फीसदी हिस्से में से 3.67 फीसदी पीएफ अकाउंट में जाता है, जबकि बाकी 8.33 फीसदी धनराशि पेंशन स्कीम में जाता है। वहीं, कर्मचारी के हिस्से का सारा पैसा ईपीएफ अकाउंट में जाता है। दरअसल 2022 में ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2021-22 के लिए अपने सात करोड़ से अधिक ग्राहकों के लिए ईपीएफ पर ब्याज को घटाकर चार दशक से ज्‍यादा के निचले स्तर 8.10 फीसदी कर दिया था। वित्‍त वर्ष 2020-21 में यह ब्याज दर 8.5 फीसदी थी। ईपीएफ पर 8.10 फीसदी ब्याज दर 1977-78 के बाद से सबसे कम थी, उस वक्त ये दर सिर्फ आठ फीसदी थी। ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2019-20 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर घटाकर सात साल के निचले स्तर 8.5 फीसदी कर दिया था, जो वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए 8.65 प्रतिशत था।

उल्‍लेखनीय है कि ईपीएफओ ने वित्‍त वर्ष 2016-17 में अपने कर्मचारियों को ईपीएफ जमा पर 8.65 फीसदी और वित्‍त वर्ष 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दर प्रदान किया था। वित्‍त वर्ष 2015-16 में ब्याज दर थोड़ी ज्‍यादा 8.80 फीसदी थी। सेवानिवृत्ति निधि निकाय ने वित्‍त वर्ष 2013-14 और वित्‍त वर्ष 2014-15 में 8.75 फीसदी का ब्याज दिया था, जो वित्‍त वर्ष 2012-13 के 8.5 फीसदी से अधिक था। वित्‍त वर्ष 2011-12 में ब्याज दर 8.25 फीसदी थी।

0Shares

Chhapra: फर्नीचर ब्रांड Damro का पहला शोरूम अपने शहर #Chhapra में खुलने जा रहा है। Damro के शोरूम भव्य उद्घाटन रविवार, 25 मई, सुबह 11:00 बजे
से बाज़ार समिति के सामने, दुर्गा मंदिर के पास होगा।

अब पाएँ प्रीमियम क्वालिटी फर्नीचर
Stylish Sofas | Royal Beds | Elegant Dining Sets | Modern Wardrobes | Office Furniture  और भी बहुत कुछ, सब एक ही छत के नीचे।
Grand Opening Offers | Easy EMI via Bajaj Finance | Parking Available
अपने घर को दीजिए एक नया अंदाज़, सिर्फ Damro के साथ। अभी संपर्क करें: 91425 68330

 

 

0Shares

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

नई दिल्ली:  घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान कमजोरी की स्थिति बनी हुई है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद बिकवाली का दबाव बन गया, जिसके कारण शेयर बाजार लगातार नीचे गिरता चला गया। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत और निफ्टी 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प, आयशर मोटर्स, भारती एयरटेल और नेस्ले के शेयर 2.76 प्रतिशत से लेकर 1.33 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल, सिप्ला, अडाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर 2.31 प्रतिशत से लेकर 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,392 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 649 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,743 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 16 शेयर हरे निशान में और 34 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 110.40 अंक उछल कर 80,907.24 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण यह सूचकांक 80,518.57 अंक तक गिर गया। हालांकि खरीदार बीच-बीच में लिवाली का जोर बना कर बाजार को सपोर्ट करने की कोशिश भी करते रहे। इसके बावजूद शुरुआती कारोबार में बिकवालों का पलड़ा लगातार भारी बना रहा। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 239.65 अंक टूट कर 80,557.19 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 39.60 अंक की बढ़त के साथ 24,500.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही मुनाफा वसूली का दबाव बन जाने के कारण यह सूचकांक गिर कर 24,369.10 अंक के स्तर तक आ गया। खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करने की कोशिश भी की, लेकिन उनकी यह कोशिश सफल नहीं हो सकी। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद निफ्टी 77.15 अंक की कमजोरी के साथ 24,384 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 294.85 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की मजबूती के साथ 80,796.84 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 114.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की उछाल के साथ 24,461.15 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

0Shares

2,730 रुपये तक महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में मामूली गिरावट

नई दिल्ली:  घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी का रुख नजर आ रहा है। दूसरी ओर चांदी की कीमत में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। सर्राफा बाजारों में सोना आज 2,500 रुपये से लेकर 2,730 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। कीमत में आई तेजी के कारण देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये से लेकर 98,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना आज 90,250 रुपये से लेकर 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चांदी के भाव में आज गिरावट आने के कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में 96,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है।

दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 98,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 90,300 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 98,460 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 98,460 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 98,610 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 98,510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 90,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 98,610 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 90,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना महंगा हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 98,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 90,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।

0Shares

Chhapra: बाजारों में अक्षय तृतीया की तैयारियों को लेकर रौनक दिखने लगी है। इस बार यह 30 अप्रैल को है। लोगों ने गंगा स्नान, दान और खरीदारी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोग सोने, चांदी के बने गहने, बर्तन और सिक्के खरीदते हैं। इस वर्ष लगन मुहूर्त भी काफी हैं। सर्राफा व्यवसायियों को अनुमान है कि पिछले साल से बेहतर व्यापार हो सकता है।

वरुण प्रकाश ने कहा कि अक्षय तृतीया शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। मान्यता है कि इस दिन आभूषणों की खरीदारी शुभ होती है। श्रीप्रकाश ऑर्नामेंट्स में विशेष तैयारियां की गई हैं।

30 से 35 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट, डायमंड पर 15 से 25 प्रतिशत तक फ्लैट डिस्काउंट, ऑफर 28 मई तक

राखी गुप्ता ने कहा कि लगन को देख चूड़ी, कंगन, ब्रेसलेट पर 30 से 35 प्रतिशत तक मेकिंग चार्ज में छूट डी जा रही है। परंपरागत ज्वेलरी में नई डिजाइन के साथ-साथ कई आधुनिक मशीनों कि कारीगरी के गहनों की बड़ी रेंज उपलब्ध है। आप सभी ग्राहकों को अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनायें।

 

ADVT

0Shares

लगातार तीसरे दिन मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, शुरुआती दबाव के बाद उछले सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली:  घरेलू शेयर बाजार आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन हरे निशान में बंद होने में सफल रहा। आज दिन के पहले सत्र में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा। मजबूती के साथ खुलने के बावजूद बिकवाली का दबाव बनने पर शेयर बाजार कुछ देर के लिए गिरकर लाल निशान में भी आया, लेकिन दोपहर 2 बजे के करीब खरीदार पूरी तरह से हावी हो गए। खरीदारी के सपोर्ट से शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली और सेंसेक्स 77 हजार अंक के स्तर को पार कर गया। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए।

आज दिनभर के कारोबार के दौरान ऑयल एंड गैस, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज और एनर्जी सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसी तरह एफएमसीजी, रियल्टी, बैंकिंग, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल और कैपिटल गुड्स सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली होती रही। ब्रॉडर मार्केट में भी आज लगातार खरीदारी होती रही, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में पौने तीन लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 415 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 412.24 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 2.76 लाख करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।

आज दिनभर के कारोबार में बीएसई में 4,078 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 2,636 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 1,309 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 133 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,556 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,857 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 699 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 18 शेयर बढ़त के साथ और 12 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 33 शेयर हरे निशान और 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का सेंसेक्स आज 261.89 अंक उछल कर 76,996.78 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बन गई। बिकवाली के दबाव में यह सूचकांक 191.12 अंक की कमजोरी के साथ 76,543.77 अंक तक गिर गया। हालांकि दोपहर 2 बजे के करीब खरीदारों ने मोर्चा संभाला, जिसके कारण यह सूचकांक निचले स्तर से 560 अंक से अधिक उछाल कर 375.34 अंक की तेजी के साथ 77,110.23 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी वक्त में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण हुई बिकवाली की वजह से सेंसेक्स ऊपरी स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 309.40 अंक की बढ़त के साथ 77,044.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह एनएसई के निफ्टी ने आज 15.55 अंक की मामूली मजबूती के साथ 23,344.10 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के बाद लिवालों और बिकवालों के बीच एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में भी उतार-चढ़ाव होने लगा। बिकवाली के दबाव में यह सूचकांक 55.50 अंक की कमजोरी के साथ 23,273.05 अंक के स्तर तक गिर गया। हालांकि आज का कारोबार खत्म होने के डेढ़ घंटा पहले खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे यह सूचकांक निचले स्तर से 175 अंक से अधिक उछल कर 123.65 अंक की तेजी के साथ 23,452.20 अंक तक पहुंचने में सफल रहा। पूरे दिन के कारोबार के बाद निफ्टी 108.65 अंक की मजबूती के साथ 23,437.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिनभर हुई खरीद-बिक्री के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक 7.11 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 4.36 प्रतिशत, ओएनजीसी 3.67 प्रतिशत, ट्रेंट लिमिटेड 3.25 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 1.83 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, मारुति सुजुकी 1.61 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.25 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.99 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.92 प्रतिशत और लार्सन एंड टूब्रो 0.92 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

0Shares