Chhapra में खुला फर्नीचर ब्रांड DAMRO का शोरूम

Chhapra में खुला फर्नीचर ब्रांड DAMRO का शोरूम

Chhapra:फर्नीचर ब्रांड DAMRO का पहला शोरूम अपने शहर #Chhapra में खुल गया है। DAMRO के शोरूम का उद्घाटन विधान पार्षद राधा चरण साह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।    
इस अवसर पर विधान पार्षद राधा चरण साह ने कहा कि अच्छे क्वालिटी का समान अब छपरा में भी मिलेगा। उन्होंने शोरूम संचालक को शुभकामनाएं दी।  
DAMRO बिहार ब्रांच हेड शुभजीत सिन्हा ने बताया कि DAMRO Trusted ब्रांड है। बिहार में 13 Exclusive शोरूम है। अब छपरा में भी ब्रांड आ गया है। छपरा में खुले शोरूम में घर के लिए सभी तरह के फर्नीचर प्रीमियम क्वालिटी और कम दाम में उपलब्ध है।
वहीं शोरूम के फ्रेंचाईजी ऑनर रौनक साह ने बताया कि सभी तरह के फर्नीचर आप यहाँ पाएंगे, हम लोग आपके घर को अच्छे तरीके से सजाएंगे। एक बार जरूर आयें। 
अब पाएँ प्रीमियम क्वालिटी फर्नीचर
Stylish Sofas | Royal Beds | Elegant Dining Sets | Modern Wardrobes | Office Furniture  और भी बहुत कुछ, सब एक ही छत के नीचे।
Grand Opening Offers | Easy EMI via Bajaj Finance | Parking Available
अपने घर को दीजिए एक नया अंदाज़, सिर्फ Damro के साथ। अभी संपर्क करें: 91425 68330

 

 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें