Chhapra: शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर MI Store का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान ग्रहकों ने जमकर MI के Smart Phone व Smart TV की खरीदारी की. शुभारम्भ के बाद दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इस दौरान देर शाम तक ग्राहकों ने स्टोर से विभिन्न प्रोडक्ट्स की खरीदारी की. साथ ही साथ ग्रहकों ने विभिन्न ऑफरों का लाभ भी उठाया. यही नहीं प्रत्येक खरीद पर ग्राहकों को गिफ्ट भी दिया जाएगा.

इस मौके पर MI के डीलर अंकुर गुप्ता ने बताया कि छपरा के लोगों को इस धनतेरस व दीवाली, अब MI के Smart Phone और Smart TV की खरीदारी के लिए Online Sale का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

नगरपालिका चौक समीप स्थित साईं मन्दिर के सामने MI कम्पनी का एक्सकलुसिव स्टोर खुल गया है. 

ये हैं खास प्रोडक्टस

इस स्टोर में एमआई का सभी प्रोडक्टस मिलेंगे. इसमें स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, एंड्रॉयड टीवी के साथ आईपी कैमरा, चार्जर, बल्ब, ट्रॉली बैग, स्मार्टवॉच,वाटर प्यूरीफायर, पावर बैंक, साउंड बार के साथ एमआई कम्पनी के बहुत सारे प्रोडक्ट आसानी से मिल रहे हैं.

 

दुकानदार ने बताया कि एमआई के स्मार्ट फोन व स्मार्ट टीवी के साथ अन्य प्रोडक्ट्स की बजार में धूम है. स्टोर खुल जाने से लोग इस धनतेरस व दीवाली एमआई के प्रोडक्ट्स की जमकर खरीदारी कर सकेंगे.

एमआई स्टोर के मालिक अमित गुप्ता ने बताया कि यहाँ स्मार्टफोन, टीवी समेत विभिन्न प्रोडक्ट्स बेहद किफायती दामों में आसानी से उपलब्ध हैं. अब लोगों को ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं अभी से प्रोडक्ट्स की बुकिंग भी चालू है.

0Shares

Chhapra: आयशर इंजन, छपरा में मेगा कॉम्बिंग इवेंट की शुक्रवार को Eicher Engines, Tafe Motors and Tractors Ltd (TMTL) की एक इकाई ने बिहार के छपरा में अपने मेगा कॉम्बिंग इवेंट को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर ऑल इंडिया एग्रो इंडस्ट्रियल इंजन सेल्स एंड मार्केटिंग हेड जसमीत दोसांझ ने भाग लिया.

उन्होंने बताया कि आयशर इंजन एग्रो एंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रतिबद्ध है और इस वार्षिक कार्यक्रम मे सभी किसानों को आयशर इंजन के उपयोग बारे में सूचित करता है. विभिन्न एप्लिकेशन मे आयशर इंजन उनके लिए आय के वैकल्पिक साधनों के लिए मोबाइल हॉलर, ऑयल एक्सपेलर, ब्रिक किल्न, स्टोन क्रशर आदि मे उपयोगी है.

जोनल मैनेजर ईस्ट आर के सिन्हा ने बताया कि आयशर इंजन 12 hp से 56 hp की रेंज में आते हैं और वर्तमान में सभी किसानों की पहली पसंद हैं क्योंकि वे एयर-कूल्ड हैं और इसलिए रखरखाव मुक्त हैं. इसके अलावा इसमें सबसे कम ईंधन की खपत है और सबसे अधिक किफायती हैं. नित्यानंद प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार और झारखंड ने इस योजना के बारे में बताया.

इस अवसर पर ग्राहकों के लिए आयशर इंजन डीलर्स की ओर से एक स्क्रैच कार्ड योजना की शुभारंभ हुई जिसमें 1000/-रुपये जीतने की गारंटी है. प्रत्येक आयशर इंजन की खरीद पर कूपन स्क्रैच करने पे ₹ 1000/- से ₹ 51000/- तक पा सकते है. यह योजना 31 अक्टूबर तक या पिछले स्टॉक तक, जो भी पहले हो, तक मान्य है. इस स्कीम के तहत 6 इंजन की डिलीवरी हुई जिसका लाभ राधा कृष्ण इंटरप्राइजेज को ₹ 2000/- ₹ 1000 क्रमशः मिला और उदय चौधरी को ₹ 1000/-मिला सभी का स्वागत मेसर्स विनोद मशीनरी स्टोर्स के प्रोपराइटर विनोद कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कुणाल कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: शनिवार को अंबे होंडा द्वारा PWO मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मैकेनिक एवं पार्ट्स दुकान संचालकों के साथ होंडा के एरिया इंचार्ज दीपक कुमार, MD पंकज कुमार, सेल्स मैनेजर नीतीश कुमार, अनुराग कुमार सुशील कुमार व अन्य शोरूम कर्मियों ने मीटिंग की.


इस मीटिंग में हौंडा की नई लांच होने वाली एक्टिवा 125 BS6 Q के नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम को लेकर पंकज कुमार ने बताया कि आज बाइक मैकेनिकों से बात किया गया. उसके हौंडा के प्रोडक्ट और खामियों के बारे चर्चा की गई. लेकिन सभी हौंडा के प्रोडक्ट को लेकर काफी संतुष्ट नजर आए और. खासकर होंडा का इंजन और गाड़ी लो मेंटेनेंस गाड़ी है.


जिसके कारण हमारे यहां बहुत कम ही कीमत में होंडा की गाड़ियां मिल रहीं. इसके इंजन में भी शिकायत कम आती हैं. साथ ही साथ होंडा की गाड़ी बाकी गाड़ियों की तुलना में काफी कम कीमत में आती है जिससे हमारे जिला के सारे मैकेनिक संतुष्ट हैं. कार्य्रकम के दौरन आने वाले त्यौहार पर स्कीम के बारे में बताया गया.

0Shares

छपरा के हथुआ मार्केट के पीएनबी बैंक के समीप स्थित ज्वेलरी शॉप प्रकाश ऑर्नामनेट्स में हुए भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस टीम) के निरीक्षण का रिपोर्ट आ गया है. बीआईएस टीम अपने निरीक्षण में पीएनबी के समीप स्थित प्रकाश ऑर्नामनेट्स से जांच के लिए सैम्पल ले गयी थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां बेचे जाने वाले ज्वेलरी बीआईएस मानकों पर खड़ा उतरे हैं.

इसको लेकर प्रकाश ऑर्नामनेट्स के मालिक अरुण प्रकाश ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके यहां से ग्रहको को शुद्ध गहने बेचे जाते हैं. उन्होंने बताया कि जनवरी में टीम उनके दुकान पर ज्वेलरी के मानकों व शुद्धता के लिए निरीक्षण करने आई थी इसी दौरान वो आने साथ जांच के लिए सैम्पल भी ले गए थे. लगभग 8 महीने बाद आज रिपोर्ट आई है जिसमें हमारे सैम्पल को बिल्कुल सही पाया गया है.

उन्होंने बताया कि हथुआ मार्केट के पीएनबी बैंक से सटे उनकी दुकान प्रकाश ऑर्नामनेट्स शहर का एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप है. यहां ग्राहकों को सिर्फ 916 गहने बेचे जाते हैं. उन्होंने बताया कि सोना बहुत महंगी धातु है , उन्होंने बताया कि दुकानदार बाहर से अपना माल मंगाते हैं लेकिन शुद्धता को परखने के लिए दोबारा से गहनों की टेस्टिंग कराई जाती है. जिसमें काफी खर्च भी आता है. ताकि कस्टमर को शुद्ध गहने बेचे जा सके. इन सब से परे ग्राहकों का विश्वास ही है, जो हमें इतना आगे बढ़ाया है.

आपको बता दें कि पूरे देश मे सोने में मिलावट को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अन्य राज्यों में डुप्लीकेट हॉलमार्क के भी मामले सामने आए हैं. इसी क्रम में हॉलमार्क गहनों की जांच के लिए बीआईएस टीम विभिन्न राज्यों में घूम घूम कर दुकानों का निरीक्षण कर रही है. साथ ही वहाँ के सैम्पल भी जांच के लिए ले जा रही है.

0Shares

Chhapra: त्यौहार शुरू होने से पहले शहर के विभिन्न मोबाइल आउटलेट पर कई ऑफर निकाले जा रहे हैं. इसके तहत छपरा के यंत्रम मोबाइल ने भी कई ऑफर्स निकाले हैं. जिसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीद पर 0% या EMI की सुविधा दी जा रही है.

यही नहीं जिनके पास प्रॉपर डॉक्यूमेंट नहीं है उनके लिए भी यह EMI क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऑफर वीवो, ओप्पो, सैमसंग, MI स्मार्टफोन पर लोगों को दी जा रही है.

यदि कोई ग्राहक स्मार्टफोन खरीदना चाहता है तो उसे 30 परसेंट डाउन पेमेंट पर फोन दिया जा रहा है. हालांकि यह सुविधा सिर्फ छपरा शहर के लिए ही है। साथ ही त्यौहार के विशेष उपहार भी दिए जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: ज्वेलर्स के राष्ट्रीय संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सारण जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में श्री प्रकाश आर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश, सचिव प्रकाश अलंकार के ओनर ओम प्रकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष पृथ्वी चंद ज्वेलर्स के ओनर राजेश नाथ प्रसाद का नाम चयन किया गया है.

मनोनीत अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी है, वही महासचिव सुरेंद्र मेहता है, बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा है. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को छपरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नाम की घोषणा की जाएगी.

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इंडिया बुलियन के पदाधिकारी गण एवं ट्रेनर्स द्वारा गोदरेज, एम. सी. एक्स, जिया, एक ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘प्राइस रिस्क मैनेजमेंट थ्रू ऑप्शन’ कराई जाएगी.

इस कार्यक्रम के दौरान कुछ ज्वेलर्स व्यवसायियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की घोषणा भी की जाएगी. साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान बड़े शहरों की तर्ज पर बच्चों द्वारा ज्वेलरी फैशन शो, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि सारण के सारे सोना चांदी के व्यवसाई इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इस तरीके का कार्यक्रम छपरा में पहली बार हो रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे होंगे. वहीं जिला प्रशासन के पदाधिकारी का विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: विभिन्न वाहनों के सर्विसिंग के लिए इसी साल छपरा के साढ़ा में खुले महिंद्र फर्स्ट चॉइस, गोपाल सर्विसेस को पूरे बिहार-झारखंड में बेस्ट सीएसआई अवार्ड से सम्मानित किया गया है. हाल ही में जमशेदपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें छपरा के फर्स्ट चॉइस को बिहार और झारखंड का बेस्ट सीएसआई अवार्ड मिला. बेस्ट सीएसआई का मतलब है बेस्ट कस्टमर सटिस्फेक्शन इंडेक्स. यानी की यहां की सर्विस से ग्राहक हमेशा सन्तुष्ट रहे हैं. यहां विभिन्न गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए आने वाले लोगों को बेहतरीन सर्विस देकर पूरी तरह संतुष्ट किया जाता है.

इसको लेकर गोपाल सर्विसेस के मालिक सूरज प्रकाश ने बताया कि गोपाल सर्विसेज 6 महीने पहले छपरा में खुला था. और यहां किसी भी प्रकार की वाहनों का सर्विसिंग किया जाता है. यह सेंटर गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए अब लोगों के पहली पसंद बन गया है. यहां किसी भी कंपनी की गाड़ी की सर्विसिंग बेहद आधुनिक तरीके से की जा रही है. यहां एक ही छत के नीचे हर ब्रांड की गाड़ियों की सर्विसिंग हो रही है. वाशिंग, एलाइनमेंट, गाड़ियों का इंश्योरेंस, बॉडी, इंजन का काम तरह से कंप्यूटराइज बेस्ड किया जा रहा है.

गोपाल सर्विसेज के मालिक सूरज प्रकाश ने बताया कि पहले गाड़ी की सर्विसिंग के लिए लोगों को बाहर सर्विस सेंटर में जाना पड़ता था. लेकिन छपरा में गोपाल सर्विसेज खुल जाने से से लोगों को गाड़ियों की सर्विसिंग कराना और भी आसान हो गया.

0Shares

Chhapra: शहर के नगरपालिका चौक स्थित प्रतिष्ठित स्मार्टफोन आउटलेट Mobility द्वारा बुधवार को आयोजित Lucky Draw के विजेताओं को उपहार दिए गए.

इस दौरान एक विजेता को सैमसंग का A10 Smartphone इनाम में दिया गया. मोबाइल पाकर ग्राहक काफी खुश नजर आया. Lucky Draw को लेकर Mobility के सनिष अर्णव ने बताया कि उनके दुकान में समय-समय पर Offer निकाले जाते हैं. हालांकि यह Lucky Draw Offer Samsung Smartphone की खरीदारी पर था.

सनिष ने बताया कि त्योहार शुरू हो रहे हैं. अभी से Smartphone बाजार में पूरी तैयारी चल रही है. इस बार दशहरा व दीपावली में ग्रहकों के लिए कई शानदार ऑफर निकाले जाएंगे. उन्होंने कहा कि Mobility Mobile Store पूरे सारण में एक अलग ही नाम और विश्वास है.

 

0Shares

नई दिल्ली: आर्थिक मंदी की खबरों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार शाम प्रेस वार्ता कर कहा कि आर्थिक सुधार सरकार के एजेंडा में सबसे ऊपर है, सुधारों की प्रक्रिया जारी है, इसकी रफ्तार थमी नहीं है.’ प्रेस वार्ता में सीतारमण ने जानकारी दी कि चीन, अमेरिका, जर्मनी, यूके, फ्रांस, कनाडा, इटली, जापान जैसे देशों से भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट ज्यादा है.

सीतारमण ने कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध तथा मुद्रा अवमूल्यन के चलते वैश्विक व्यापार में काफी उतार-चढ़ाव वाली स्थिति पैदा हुई है. सीतारमण ने कहा कि अब होम, ऑटो और अन्य लोन पर ईएमआई घटाई जाएगी.

सीतारमण ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को देने पर सभी बैंक सहमत हो गए हैं. वे होम, ऑटो और अन्य लोन पर ईएमआई घटाएंगे. रेपो रेट में कटौती के मुताबिक एमसीएलआर में कटौती होगी. सरकारी बैंकों को लोन पूरा होने के 15 दिन के भीतर डॉक्यूमेंट ग्राहकों को देने पड़ेंगे. सभी तरह के लोन अप्लीकेशन ऑनलाइन होंगे. लोन अप्लीकेशन की ऑनलाइन ट्रैकिंग होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा के विभिन्न घरों में इन दिनों मॉड्यूलर किचन लगवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ता जा रहा है. छपरा की कई गृहणियां अपने अपने घरों में मॉड्यूलर किचन लगवा रही है. आम भाषा मे बोले तो मोड्यूलर किचन यानी की आधुनिक रसोई. पहले सिर्फ बड़े शहरों व बड़े घरों ही मोड्यूलर किचन देखने को मिलता था, लेकिन अब यह छपरा में भी खूब प्रचलित हो रहा है.

छपरा के Shankar Plywood के माध्यम से लगवाए आधुनिक किचन 

रसोई में खानपान के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए छपरा के नगरपालिका चौक स्थित Shankar Plywood के मालिक आशुतोष अग्रवाल, जो छपरा में कई घरों में मोड्यूलर किचन लगवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि हर गृहिणी की पहली इच्छा होती है कि उसके घर का किचन उसकी इच्छा के अनुरूप सुव्यवस्थित तरीके से बनाया जाए. मोड्यूलर किचन बनवाने से पूरे किचन का लुक बदल जाता है.

घर में मॉड्यूलर किचन लगवाने के लिए कॉल करें: 9472011820, शंकर प्लाई वुड, नगरपालिका चौक, छपरा

ऐसा होता है मॉड्यूलर किचन

यह आधुनिक किचन बेहद आकर्षक, सुसज्जित, टेक्नोलॉजी से लैस एवं साफसुथरा दिखता है. यहां चूल्हे के ऊपर चिमनी भी लगाई जाती है, जो धुंआ को ऑब्सर्व कर घर से बाहर निकाल देता है.मॉड्यूलर किचन का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि छोटी जगहों में किराने का ज्यादा से ज्यादा सामान रखा जा सके.

ऐसे बनवा सकते हैं मोड्यूलर किचन

रसोई घर के नाप के अनुसार और ग्राहक की जरूरत के अनुसार मॉड्यूलर बनाए जाते हैं, जो कि लेमिनेटेड पार्टीकल बोर्ड से बने होते हैं. यह मजबूत व टिकाऊ तो होते ही हैं, साथ ही इसमें सफाई भी आसानी से होती है और दीमक व कॉकरोच की भी समस्या नहीं होती. इसमें हर बर्तन के लिए निश्चित जगह होती है, जैसे भारी बर्तन के लिए रोलिंग स्टैण्ड, हल्के बर्तन के लिए अगल स्टैण्ड. साथ ही सिंक यूनिट एवं बड़े डिब्बों के लिए बड़ी जगह वाली यूनिट एवं छोटे डिब्बों के लिए कम जगह वाली यूनिट लगाई जाती है.

इस तरह का किचन बनवाने के लिए घर में तोड़फोड़ की भी जरूरत नहीं पड़ती. इस तरह का किचन 800 रु. प्रति वर्गफुट के हिसाब से बनता है.अलग-अलग यूनिट के उपकरण लगाए जाते हैं. जिस दिन रसोई घर बनकर तैयार होता है, उसी दिन से खाना पकाने का काम शुरू किया जा सकता है.

मॉड्यूलर किचन बनवाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए-

1. किचन निर्माण में जो भी सामान इस्तेमाल किया गया है, वह पानी और आग रोधक हो.
2. जो भी हार्डवेयर्स इस्तेमाल में लाएं, जैसे हैंडल, ड्राअर स्लाइड्स इत्यादि सभी अच्छी क्वालिटी के हों.
3. रसोई घर में सामान रखने के लिए भरपूर स्टोरेज स्पेस हो.
4. रखरखाव आसान हो, बेस यूनिट बाहर निकलने वाली या ट्रॉलीनुमा हो जिससे उनकी सफाई आसानी से की जा सके.
5. किचन का स्लैब या प्लेटफॉर्म आपकी लंबाई के अनुसार हो, न अधिक नीचा और न ही बहुत ऊंचा, दोनों ही स्थिति में थकावट अधिक होगी.
6. डिश वाशर के नीचे एक प्लेटफॉर्म बनाएं, जिससे वह लगभग 6 इंच ऊंचा हो जाए, इससे बर्तन धोते समय आपकी कमर पर जोर नहीं पड़ेगा.
7. किचन में फ्रिज, कुकिंग रेंज और सिंक पास ही हों. यह तीनों ही अत्यधिक प्रयोग में आने वाले आइटम हैं. यदि इनके बीच दूरी ज्यादा होगी तो आप अनावश्यक रूप से थकेंगी
8. प्लेटफॉर्म दाग, धब्बेरहित एवं स्क्रेचप्रूफ हो। किचन हवादार और रोशनी से भरपूर हो।
9. एग्जास्ट फैन जरूर लगवाएं.इस तरह के किचन बनवाकर आप अपने किचन को आकर्षक बना सकते हैं.

0Shares

Chhapra: त्योहारों से पहले शहर के दरोगा राह चौक स्थित ए टू जेड जेड सुपर मार्केट में अभी से महाबचत ऑफर के साथ लकी ड्रॉ आफर शुरू कर दिया गया है.15 अगस्त रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दौरान विभिन्न सामानों की खरीदारी करने पर लोगों को विशेष ऑफर के साथ साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी दिया जाएगा. फ्री होम 
डिलीवरी के लिये काल करें 8505885051 पर काल करें.
मैनेजर ने बताया कि 11 से 15 अगस्त तक 5 दिन महाबचत ऑफर चलेगा. जिसमें प्रत्येक खरीदारी पर लोगों को लकी ड्रा कूपन दिया जाएगा. साथ ही साथ लकी ड्रॉ गिफ्ट भी उन्हें दिया जाएगा. इसके तहत लोगों को एयर बैग, इंडक्शन चूल्हा, स्मार्टफोन, स्पीकर समेत कई उपहार दिए जाएंगे.
मैनेजर ने बताया कि प्रत्येक वस्तु की खरीदारी पर काफी ज्यादा छूट दी जा रही है. खाने-पीने से लेकर मार्केट में पांच हज़ार से अधिक प्रोडक्ट्स मौजूद है. जिसमें लोग खरीदारी का मजा ले सकते हैं. उन्होंने बताया कि छपरा का ए टू जेड सुपर मार्केट किस महीने में पूरे जिले में मशहूर हो गया है हर रोज यहां बड़ी संख्या में लो खरीदारी करने पहुंच रहे हैं लोगों को या मार्केट काफी पसंद आ रहा है.
0Shares

Chhapra: वो दिन बीत गए जब लोगों को MI के स्मार्टफोन और LED टीवी खरीदने के लिए ऑनलाइन सेल शुरू होने का इंतजार करना पड़ता था. छपरा के साहेबगंज स्थित Yantram में MI का पहला प्रिफर्ड पार्टनर स्टोर खुल गया है. अब लोगों को किसी प्रकार के ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना होगा. यहां MI के तमाम तरह के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है.

 

इसके तहत MI के सभी मॉडल के स्मार्टफोन के साथ साथ MI LED TV के साथ चार्जर, स्पीकर आदि इस स्टोर में आसानी से उपलब्ध हैं. इसके अलावा फोन की गारंटी वारंटी में भी ग्राहकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आएगी. इसके अलावा MI के बैग शूज, पावर बैंक के साथ साथ 50 अलग-अलग तरह के गैजेट आसानी से उपलब्ध है.

रक्षा बंधन और 15 अगस्त ऑफर सेल हुआ शुरू

स्टोर के मालिक अनिकेत कश्यप ने बताया कि रक्षाबंधन और 15 अगस्त सेल शुरू हो गया है. जिसमें भारी छूट दी जा रही है.उसके तहत सभी भाई अपनी बहनों के लिए यहां से गिफ्ट खरीद सकते हैं.

MI का है लोगों में क्रेज

आपको बता दें कि छपरा के बाजार में भी MI का लोगों के बीच एक अलग ही क्रेज है. लोगों को हमेशा इसके ऑनलाइन सेल का इंतजार रहता था. ताकि आसानी से सस्ते स्मार्टफोन के साथ साथ टीवी आदि की खरीदारी की जा सके. लेकिन छपरा में स्टोर खुल जाने से लोगों को ऑनलाइन सेल के इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लोग अब आसानी से स्टोर में जाकर किसी प्रकार के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं.

इस स्टोर में MI ही नहीं OPPO, VIVO, RealMe, Samsung समेत सभी ब्रांडों के फोन पहले से ही आसानी से उपलब्ध हैं.

0Shares