Chhapra: छपरा के नगरपालिका चौक स्थित मोबाइल जोन में सैमसंग कंपनी द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित करके कंपनी के स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को कई उपहार दिए जाएंगे. इस मौके पर क्विज कांटेस्ट का भी आयोजन किया गया है. इसमें सही जवाब देने वाले विजेताओं को कई विशेष उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर सैमसंग स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को लकी ड्रा उपहार भी दिया गया. जिसमें किशन बरनवाल को नो 10 प्लस खरीदने पर A10S मॉडल उपहार में दिया गया. वहीं दूसरा पुरस्कार पूजा कुमारी को A10 मॉडल स्मार्टफोन गिफ्ट दिया गया. वहीं तीसरा पुरस्कार दीपक कुमार शर्मा को भी A10 S स्मार्टफोन गिफ्ट दिया गया.

इस दौरान शोरूम के मालिक अजय सिंह ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्हें बधाइयां दी. शोरूम के मालिक ने बताया कि सैमसंग द्वारा ऑफर चल रहा है.जिसमें कोई भी स्मार्टफोन खरीदने पर लकी ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को मेगा गिफ्ट के साथ स्मार्टफोन व कई और गिफ्ट दिए जा रहे हैं. धनतेरस में भी यह गिफ्ट लोगों को दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: त्योहारों को लेकर छपरा के विभिन्न दुकानदारों ने ग्रहकों के लिए कई ऑफर्स पर निकाले हैं. इसी तरह स्मार्ट फोन बाजार की पूरी तरह से गरमा गया है. लोग स्मार्टफोन खरीदारी को लेकर तमाम दुकानों में पहुंच रहे हैं और दुकानों से भी स्मार्टफोन की बिक्री खूब हो रही है.

छपरा के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी द्वारा धनतेरस पर एक से बढ़कर एक ऑफर्स, ग्राहकों के लिए निकाले गए हैं. दुकान के मालिक आशीष ने बताया कि धनतेरस के दौरान किसी भी ब्रांड का मोबाइल खरीदने पर सुनिश्चित उपहार दिया जा रहा है .साथ ही साथ विशेष छूट दी जा रही है, जो और कहीं नहीं मिल रही.

जीत सकते हैं कई उपहार

आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को लकी ड्रॉ में भी शामिल किया जा रहा है. इसके तहत कोई भी मोबाइल खरीदने पर ग्राहक एलईडी टीवी, फ्रीज, मोबाइल, गैलेक्सी वॉच, जीत सकते हैं. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 31 अक्टूबर तक है. ऐसे लोग जिनके पास मोबाइल खरीदने के लिए बजट की कमी है उनके लिए विशेष तौर पर मात्र ₹600 डाउन पेमेंट पर मोबाइल उपलब्ध कराया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: स्मार्टफोन की ऑनलाइन शॉपिंग के लिए छपरा के युवकों ने chaprabuy.com नाम से वेबसाइट लॉन्च की है. इस वेबसाइट पर विभिन्न ब्रांडों के स्मार्टफोन उपलब्ध है. लोग ऑनलाइन आर्डर करके स्मार्टफोन मंगा सकते हैं. Chaprabuy.com पर दिवाली सेल भी शुरू किया गया है, जिसमें स्मार्टफोन्स की शॉपिंग पर कई दमदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं.

इसके अलावा खरीदारी के दौरान ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है, जिसमें MI के फोन पर खरीदारी पर MI200 यूज कर आप ₹200 तक की छूट पा सकते हैं. वही ऑनलाइन सेल 30 अक्टूबर तक चलेगा.

यहां ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद 24 घंटे के भीतर स्मार्टफोन की डिलीवरी घर पर की जा रही है. फिलहाल यह सेवा छपरा शहर के लिए ही है.आने वाले दिनों में पूरे जिले में सेवा को शुरू की जाएगी

इस वेबसाइट को बनाने वाले समीर कुमार सिंह ने बताया कि बड़े-बड़े ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनियों से कम कीमत पर यहां स्मार्टफोन उपलब्ध है. जल्द ही क्लॉथिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे.

शनिवार को छपरा के यंत्रम मोबाइल में chaprabuy की लॉन्चिंग की गई. इस दौरान पहले दिन ही कई लोगों ने ऑनलाइन आर्डर भी किया.

0Shares

Chhapra: धनतेरस से पहले बाजार धीरे-धीरे गुलजार हो रहे हैं. दुकानदार भी पूरी तरह तैयारियों में लगे हुए हैं. ग्राहकों को रिझाने के लिए कई दुकानदार एक से एक तरकीब अपना रहे. इसी क्रम में कुछ दुकानदार विभिन्न मामलों में जागरूकता फैला कर ग्राहकों का आकर्षण अपनी तरफ खींच रहे हैं. छपरा के एक Smartphone दुकानदार द्वारा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाया जा रहा है.

सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से शहर के मोबाइल शॉप मोबिलिटी द मोबाइल स्टोर द्वारा Smartphone खरीदने वालों को Free Helmet बांटें गए. इस दुकान से Smartphone खरीदने वाले ग्राहकों को सारण एसपी हरकिशोर राय ने हेलमेट बांटे और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने को कहा.

दुकान ने ऑनर सनिष अर्णव ने बताया कि ग्राहक हेलमेट के बिना सुरक्षित नहीं है. इसलिए हेलमेट बहुत जरूरी है. लोग कई बार हेलमेट नहीं खरीद पाते हैं और अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं. ऐसे में हेलमेट गिफ्ट देने से लोगों का चालान नहीं कटेगा तो दूसरी तरफ उनकी सुरक्षा भी रहेगी.

सनिष ने बताया कि धनतेरस दिवाली के मौके पर ग्राहकों को स्मार्ट फोन खरीदने पर फ्री हेलमेट दिया जाएगा. इसमें ट्रैफिक पुलिस भी उनका सहयोग कर रही है. उन्होंने बताया कि लोगों के बीच ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह एक अच्छा कदम है.

0Shares

Chhapra: धनतेरस और दिवाली के मौके पर छपरा के साढ़ा स्थित महिंद्रा फर्स्ट चॉइस (गोपाल सर्विसेज) ने गाड़ियों की सर्विसिंग को लेकर कोई ऑफर्स निकाले हैं. इसके तहत शनिवार को गोपाल सर्विसेस द्वारा कूपन लांच किया गया. इस कूपन के तहत कोई भी ग्राहक 1500 रुपए में रुपये में 20 हज़ार रुपये तक की सर्विस मुफ्त में करा सकता है.

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस के सूरज प्रकाश ने बताया कि इस कूपन के अंतर्गत आप गोपाल सर्विसेस आकर किसी भी कंपनी के वाहन का फुल सर्विसिंग बिल्कुल मुफ्त में करा सकते हैं, इसके अलावा 2 बार व्हील बैलेंसिंग का काम , दो बार व्हील एलाइनमेंट का काम, साथ ही साथ पांच बार फुल कार वाशिंग, दो बार गाड़ी की चेकअप, एक बार एसी चेकअप दो बार कार स्कैनिंग, एक बार नाइट्रोजन गैस, एक बार एंटीट्रस्ट, एक बार रॉबिन पॉलिश, एक बार ड्राई क्लीनिंग, एक बार इंजन कोटिंग, एक बार सस्पेंशन का काम, एक बार क्लच का काम और फुल बॉडी पेंट का काम करवा सकते हैं.

किसी भी कम्पनी के गाड़ियों की होगी सर्विसिंग

उन्होंने बताया कि गोपाल सर्विस में किसी भी ब्रांड के गाड़ियों की सर्विसिंग की जाती है. यह सारण में एक अलग ही नाम है. हाल ही ने इसे बेस्ट कस्टमर सर्टिफिकेशन अवार्ड भी मिला था. इसके बाद इसकी खूब प्रशंसा भी हुई थी. गोपाल सर्विसेस के मालिक ने बताया कि यह ऑफर बेहद कम समय के लिए है.जल्द से जल्द ग्रहकों को इसका लाभ उठाना चाहिए.

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को शहर के नगरपालिका चौक पर MI Store का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान ग्रहकों ने जमकर MI के Smart Phone व Smart TV की खरीदारी की. शुभारम्भ के बाद दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रही. इस दौरान देर शाम तक ग्राहकों ने स्टोर से विभिन्न प्रोडक्ट्स की खरीदारी की. साथ ही साथ ग्रहकों ने विभिन्न ऑफरों का लाभ भी उठाया. यही नहीं प्रत्येक खरीद पर ग्राहकों को गिफ्ट भी दिया जाएगा.

इस मौके पर MI के डीलर अंकुर गुप्ता ने बताया कि छपरा के लोगों को इस धनतेरस व दीवाली, अब MI के Smart Phone और Smart TV की खरीदारी के लिए Online Sale का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 

नगरपालिका चौक समीप स्थित साईं मन्दिर के सामने MI कम्पनी का एक्सकलुसिव स्टोर खुल गया है. 

ये हैं खास प्रोडक्टस

इस स्टोर में एमआई का सभी प्रोडक्टस मिलेंगे. इसमें स्मार्ट टीवी, स्मार्टफोन, एंड्रॉयड टीवी के साथ आईपी कैमरा, चार्जर, बल्ब, ट्रॉली बैग, स्मार्टवॉच,वाटर प्यूरीफायर, पावर बैंक, साउंड बार के साथ एमआई कम्पनी के बहुत सारे प्रोडक्ट आसानी से मिल रहे हैं.

 

दुकानदार ने बताया कि एमआई के स्मार्ट फोन व स्मार्ट टीवी के साथ अन्य प्रोडक्ट्स की बजार में धूम है. स्टोर खुल जाने से लोग इस धनतेरस व दीवाली एमआई के प्रोडक्ट्स की जमकर खरीदारी कर सकेंगे.

एमआई स्टोर के मालिक अमित गुप्ता ने बताया कि यहाँ स्मार्टफोन, टीवी समेत विभिन्न प्रोडक्ट्स बेहद किफायती दामों में आसानी से उपलब्ध हैं. अब लोगों को ऑनलाइन सेल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं अभी से प्रोडक्ट्स की बुकिंग भी चालू है.

0Shares

Chhapra: आयशर इंजन, छपरा में मेगा कॉम्बिंग इवेंट की शुक्रवार को Eicher Engines, Tafe Motors and Tractors Ltd (TMTL) की एक इकाई ने बिहार के छपरा में अपने मेगा कॉम्बिंग इवेंट को हरी झंडी दिखाई. इस अवसर पर ऑल इंडिया एग्रो इंडस्ट्रियल इंजन सेल्स एंड मार्केटिंग हेड जसमीत दोसांझ ने भाग लिया.

उन्होंने बताया कि आयशर इंजन एग्रो एंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रतिबद्ध है और इस वार्षिक कार्यक्रम मे सभी किसानों को आयशर इंजन के उपयोग बारे में सूचित करता है. विभिन्न एप्लिकेशन मे आयशर इंजन उनके लिए आय के वैकल्पिक साधनों के लिए मोबाइल हॉलर, ऑयल एक्सपेलर, ब्रिक किल्न, स्टोन क्रशर आदि मे उपयोगी है.

जोनल मैनेजर ईस्ट आर के सिन्हा ने बताया कि आयशर इंजन 12 hp से 56 hp की रेंज में आते हैं और वर्तमान में सभी किसानों की पहली पसंद हैं क्योंकि वे एयर-कूल्ड हैं और इसलिए रखरखाव मुक्त हैं. इसके अलावा इसमें सबसे कम ईंधन की खपत है और सबसे अधिक किफायती हैं. नित्यानंद प्रसाद, क्षेत्रीय प्रबंधक बिहार और झारखंड ने इस योजना के बारे में बताया.

इस अवसर पर ग्राहकों के लिए आयशर इंजन डीलर्स की ओर से एक स्क्रैच कार्ड योजना की शुभारंभ हुई जिसमें 1000/-रुपये जीतने की गारंटी है. प्रत्येक आयशर इंजन की खरीद पर कूपन स्क्रैच करने पे ₹ 1000/- से ₹ 51000/- तक पा सकते है. यह योजना 31 अक्टूबर तक या पिछले स्टॉक तक, जो भी पहले हो, तक मान्य है. इस स्कीम के तहत 6 इंजन की डिलीवरी हुई जिसका लाभ राधा कृष्ण इंटरप्राइजेज को ₹ 2000/- ₹ 1000 क्रमशः मिला और उदय चौधरी को ₹ 1000/-मिला सभी का स्वागत मेसर्स विनोद मशीनरी स्टोर्स के प्रोपराइटर विनोद कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन कुणाल कुमार ने किया.

0Shares

Chhapra: शनिवार को अंबे होंडा द्वारा PWO मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें छपरा शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के मैकेनिक एवं पार्ट्स दुकान संचालकों के साथ होंडा के एरिया इंचार्ज दीपक कुमार, MD पंकज कुमार, सेल्स मैनेजर नीतीश कुमार, अनुराग कुमार सुशील कुमार व अन्य शोरूम कर्मियों ने मीटिंग की.


इस मीटिंग में हौंडा की नई लांच होने वाली एक्टिवा 125 BS6 Q के नई तकनीक के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम को लेकर पंकज कुमार ने बताया कि आज बाइक मैकेनिकों से बात किया गया. उसके हौंडा के प्रोडक्ट और खामियों के बारे चर्चा की गई. लेकिन सभी हौंडा के प्रोडक्ट को लेकर काफी संतुष्ट नजर आए और. खासकर होंडा का इंजन और गाड़ी लो मेंटेनेंस गाड़ी है.


जिसके कारण हमारे यहां बहुत कम ही कीमत में होंडा की गाड़ियां मिल रहीं. इसके इंजन में भी शिकायत कम आती हैं. साथ ही साथ होंडा की गाड़ी बाकी गाड़ियों की तुलना में काफी कम कीमत में आती है जिससे हमारे जिला के सारे मैकेनिक संतुष्ट हैं. कार्य्रकम के दौरन आने वाले त्यौहार पर स्कीम के बारे में बताया गया.

0Shares

छपरा के हथुआ मार्केट के पीएनबी बैंक के समीप स्थित ज्वेलरी शॉप प्रकाश ऑर्नामनेट्स में हुए भारतीय मानक ब्यूरो(बीआईएस टीम) के निरीक्षण का रिपोर्ट आ गया है. बीआईएस टीम अपने निरीक्षण में पीएनबी के समीप स्थित प्रकाश ऑर्नामनेट्स से जांच के लिए सैम्पल ले गयी थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि यहां बेचे जाने वाले ज्वेलरी बीआईएस मानकों पर खड़ा उतरे हैं.

इसको लेकर प्रकाश ऑर्नामनेट्स के मालिक अरुण प्रकाश ने बताया कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनके यहां से ग्रहको को शुद्ध गहने बेचे जाते हैं. उन्होंने बताया कि जनवरी में टीम उनके दुकान पर ज्वेलरी के मानकों व शुद्धता के लिए निरीक्षण करने आई थी इसी दौरान वो आने साथ जांच के लिए सैम्पल भी ले गए थे. लगभग 8 महीने बाद आज रिपोर्ट आई है जिसमें हमारे सैम्पल को बिल्कुल सही पाया गया है.

उन्होंने बताया कि हथुआ मार्केट के पीएनबी बैंक से सटे उनकी दुकान प्रकाश ऑर्नामनेट्स शहर का एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शॉप है. यहां ग्राहकों को सिर्फ 916 गहने बेचे जाते हैं. उन्होंने बताया कि सोना बहुत महंगी धातु है , उन्होंने बताया कि दुकानदार बाहर से अपना माल मंगाते हैं लेकिन शुद्धता को परखने के लिए दोबारा से गहनों की टेस्टिंग कराई जाती है. जिसमें काफी खर्च भी आता है. ताकि कस्टमर को शुद्ध गहने बेचे जा सके. इन सब से परे ग्राहकों का विश्वास ही है, जो हमें इतना आगे बढ़ाया है.

आपको बता दें कि पूरे देश मे सोने में मिलावट को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. ऐसे में अन्य राज्यों में डुप्लीकेट हॉलमार्क के भी मामले सामने आए हैं. इसी क्रम में हॉलमार्क गहनों की जांच के लिए बीआईएस टीम विभिन्न राज्यों में घूम घूम कर दुकानों का निरीक्षण कर रही है. साथ ही वहाँ के सैम्पल भी जांच के लिए ले जा रही है.

0Shares

Chhapra: त्यौहार शुरू होने से पहले शहर के विभिन्न मोबाइल आउटलेट पर कई ऑफर निकाले जा रहे हैं. इसके तहत छपरा के यंत्रम मोबाइल ने भी कई ऑफर्स निकाले हैं. जिसमें ग्राहकों को स्मार्टफोन खरीद पर 0% या EMI की सुविधा दी जा रही है.

यही नहीं जिनके पास प्रॉपर डॉक्यूमेंट नहीं है उनके लिए भी यह EMI क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध कराया जा रहा है. यह ऑफर वीवो, ओप्पो, सैमसंग, MI स्मार्टफोन पर लोगों को दी जा रही है.

यदि कोई ग्राहक स्मार्टफोन खरीदना चाहता है तो उसे 30 परसेंट डाउन पेमेंट पर फोन दिया जा रहा है. हालांकि यह सुविधा सिर्फ छपरा शहर के लिए ही है। साथ ही त्यौहार के विशेष उपहार भी दिए जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: ज्वेलर्स के राष्ट्रीय संगठन इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के सारण जिला इकाई के अध्यक्ष के रूप में श्री प्रकाश आर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश, सचिव प्रकाश अलंकार के ओनर ओम प्रकाश गुप्ता और कोषाध्यक्ष पृथ्वी चंद ज्वेलर्स के ओनर राजेश नाथ प्रसाद का नाम चयन किया गया है.

मनोनीत अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने कहा कि इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वीराज कोठारी है, वही महासचिव सुरेंद्र मेहता है, बिहार के अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा है. उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को छपरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नाम की घोषणा की जाएगी.

 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में इंडिया बुलियन के पदाधिकारी गण एवं ट्रेनर्स द्वारा गोदरेज, एम. सी. एक्स, जिया, एक ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘प्राइस रिस्क मैनेजमेंट थ्रू ऑप्शन’ कराई जाएगी.

इस कार्यक्रम के दौरान कुछ ज्वेलर्स व्यवसायियों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की घोषणा भी की जाएगी. साथ ही साथ इस कार्यक्रम के दौरान बड़े शहरों की तर्ज पर बच्चों द्वारा ज्वेलरी फैशन शो, नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी.

उन्होंने बताया कि सारण के सारे सोना चांदी के व्यवसाई इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. इस तरीके का कार्यक्रम छपरा में पहली बार हो रहा है. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे होंगे. वहीं जिला प्रशासन के पदाधिकारी का विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे.

0Shares

Chhapra: विभिन्न वाहनों के सर्विसिंग के लिए इसी साल छपरा के साढ़ा में खुले महिंद्र फर्स्ट चॉइस, गोपाल सर्विसेस को पूरे बिहार-झारखंड में बेस्ट सीएसआई अवार्ड से सम्मानित किया गया है. हाल ही में जमशेदपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें छपरा के फर्स्ट चॉइस को बिहार और झारखंड का बेस्ट सीएसआई अवार्ड मिला. बेस्ट सीएसआई का मतलब है बेस्ट कस्टमर सटिस्फेक्शन इंडेक्स. यानी की यहां की सर्विस से ग्राहक हमेशा सन्तुष्ट रहे हैं. यहां विभिन्न गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए आने वाले लोगों को बेहतरीन सर्विस देकर पूरी तरह संतुष्ट किया जाता है.

इसको लेकर गोपाल सर्विसेस के मालिक सूरज प्रकाश ने बताया कि गोपाल सर्विसेज 6 महीने पहले छपरा में खुला था. और यहां किसी भी प्रकार की वाहनों का सर्विसिंग किया जाता है. यह सेंटर गाड़ियों की सर्विसिंग के लिए अब लोगों के पहली पसंद बन गया है. यहां किसी भी कंपनी की गाड़ी की सर्विसिंग बेहद आधुनिक तरीके से की जा रही है. यहां एक ही छत के नीचे हर ब्रांड की गाड़ियों की सर्विसिंग हो रही है. वाशिंग, एलाइनमेंट, गाड़ियों का इंश्योरेंस, बॉडी, इंजन का काम तरह से कंप्यूटराइज बेस्ड किया जा रहा है.

गोपाल सर्विसेज के मालिक सूरज प्रकाश ने बताया कि पहले गाड़ी की सर्विसिंग के लिए लोगों को बाहर सर्विस सेंटर में जाना पड़ता था. लेकिन छपरा में गोपाल सर्विसेज खुल जाने से से लोगों को गाड़ियों की सर्विसिंग कराना और भी आसान हो गया.

0Shares