New Delhi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोक सभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. अपने भाषण में उन्होंने सरकार की योजनाओं और देश के विकाश के लिए किए जा रहे प्रयाशों की चर्चा की.
https://www.facebook.com/408219679233862/posts/2680047752051032/

#Budget वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कश्मीर की एक कविता पढ़ी – हमारा वतन खिलते हुए शालीमार जैसा, हमारा वतन डल में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा, मेरा वतन – तेरा वतन हमारा वतन दुनिया का सबसे प्यारा वतन

निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रहीं हैं बजट, कहा-लोगों ने मोदी सरकार को जनादेश दिया, लोगों ने हमारी आर्थिक नीति पर भी भरोसा किया – @nsitharaman
#Budget2020

वित्त मंत्री #NirmalaSitharaman के भाषण की अब तक की बड़ी बातें

– सरकारी योजनाओं से गांव के लोगों को फायदा हुआ
– घरेलू खर्च में 4 प्रतिशत की कमी आई
– इंस्पेक्टर राज को खत्म करने में मदद मिली
– महंगाई को काबू रखने में सरकार को सफलता मिली
#Budget2020

यहां देखें LIVE

https://www.facebook.com/chhapratoday/videos/564770824112787/

 

 

 

0Shares

Chhapra: देशभर में पिज़्ज़ा के लिए मशहूर ब्रांड लजीज द्वारा छपरा के नगरपालिका चौक पर प्रताप गन हाउस बिल्डिंग में आउटलेट का शुभारंभ किया गया. लजीज पिज़्ज़ा का उद्घाटन छपरा नगर निगम की मेयर प्रिया सिंह ने फीता काटकर किया. आउटलेट के मालिक अनुराग सिंह ने बताया कि लजीज पिज़्ज़ा देशभर में मशहूर है. छपरा के लोगों के लिए अब यह एक बेहतर चीज है.उन्होंने बताया कि स्वादिष्ट पिज़्ज़ा के लिए छपरा में कोई भी ब्रांड नहीं है, यहां के लोग स्वादिष्ट पिज़्ज़ा खाने के लिए पटना जाया करते थे, लेकिन छपरा में लजीज पिज्जा खुल जाने से लोगों को अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा.

उन्होंने बताया कि यहां एक से बढ़कर एक वैरायटी के पिज़्ज़ा मिलेंगे. जिसमें वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के होंगे. इसके अलावा फ्रेंच फ्राइज, फ्रेंच चीज, बर्गर के साथ-साथ चिकन टिक्का आदि तरह के भी फ़ूड आइटम्स आसानी से मिलेंगे. प्रत्येक पिज़्ज़ा की कीमत ₹120 से शुरू होकर ₹400 तक है, उद्घाटन के बाद पिज़्ज़ा खाने वालों की भीड़ लग गई. लोगों ने स्वादिष्ट व स्पाइसी पिज़्ज़ा का आनंद उठाया साथ एक से बढ़कर एक फूड आइटम्स का मजा लिया. इस मौके पर मेयर पति व समाजसेवी मिंटू सिंह, प्रताप गन हाउस के मालिक उदय प्रताप सिंह के साथ विभिन्न वार्ड पार्षद मौजूद रहे.

0Shares

शहर के नगरपालिका चौक स्थित द मोबाइल सिटी में ग्राहकों को स्मार्टफोन की खरीदारी पर पांच हज़ार पांच सौ पचपन रुपये तक के कैशबैक व गिफ्ट वाउचर दिए जा रहे हैं.इसको लेकर दुकान के ओनर आशीष ने बताया कि स्मार्ट फोन खरीदने वाले ग्रहकों को 155-5555 तक का कैशबैक व गिफ्ट वाऊचर दिया जा रहा है. शनिवार को कई ग्रहकों को 2000 से 5000 तक के गिफ्त वाऊचर मिले.

आशीष ने बताया कि स्मार्टफोन की शॉपिंग पर ग्राहकों को शॉपिंग पर एक लिंक दिया जा रहा है, लिंक ओपन होने के बाद जो भी लकी ग्राहक होंगे उन्हें गिफ्ट वाउचर व कैशबैक दिया जा जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ऑफर 1 फरवरी तक है. पांच हज़ार तक कैशबैक पाने वाले ग्राहक काफी खुश नजर आए व कई ग्रहकों को हज़ार से दो हज़ार तक का भी कैशबैक मिला.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: बुधवार को छ्परा के पहले आधुनिक जिम बॉम्बे जिम का चौथा सालगिरह मनाया गया. इस मौके पर मारवाड़ी धर्मशाला स्थित जिम के पहले ब्रांच में केक काटकर जश्न मनाया गया. वहीं 2019 में शुरू हुए भरतमिलाप चौक स्थित जिम के दूसरे ब्रांच पर पहला साल गिरह मनाया गया. इस दैरान वहाँ भी जिम मेंबर्स ने केक काटे.

चार साल पहले छ्परा में खुला बोम्बे जिम आज फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग के लिए काफी लोकप्रिय है. जिम शुरू होने के बाद छ्परा के लोग फिटनेस व बॉडी बिल्डिंग को लेकर काफी जागरूक भी हुए, इसका परिणाम यह हुआ कि लोगों में खुद की फिटनेस को लेकर एक अलग ही क्रेज बढ़ा, काफी संख्या में लोग जिम जाकर पसीना बहाते हैं व खुद को फिट रखने का काम करते हैं. फिटनेस को लेकर महिलाएं भी पीछे नहीं है.
हर दिन सैकड़ों महिलाएं यहाँ आकर पसीना बहाती हैं.

जिम के एमडी अतुल कुमार ने कहा कि समय समय पर यहां फिटनेस व हेल्थ वर्कशॉप का भी आयोजन होता रहता है. हाल में क्रोसफिट भी बनाया गया है, जहां स्पेशल तौर पर जुम्बा, योग समेत तमाम तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिम करके बहुत सारे लोगों को बहुत फायदा हुआ है. लोग डाइट व एक्सरसाइज को लेकर बहुत सचेत हो गए हैं.

0Shares

Chhapra: देश भर में हो रही ऑनलाइन स्मार्ट फोन की बिक्री के खिलाफ बुधवार को देश के कई हिस्से में स्मार्टफोन दुकानदारों ने एक दिन के लिए दुकान बन्द कर विरोध जताया. इसका असर सारण में भी देखने को मिला.

बुधवार को शहर के साथ जिलेभर के स्मार्टफोन दुकानदार हड़ताल पर रहे. ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ दुकानें बन्द रही और दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. दुकानदारों ने छ्परा मोबाइल रिटेलर असोसिएशन के तत्वावधान में प्रदर्शन किया. इस दौरान मोबिलिटी मोबाइल स्टोर, थ्री जी मोबाइल कैफ़े, द मोबाइल सिटी समेत दर्जनों स्मार्टफोन दुकानों का शटर गिरा रहा.

दुकानदारों का कहना है कि तमाम वेबसाइट पर ऑनलाइन सेल होने से यहां छोटे दुकानदार का व्यवसाय काफी डाउन हुआ है. ऑफलाइन बेच रहे दुकानदारों का व्यवसाय पूरी तरह चरमरा गया है.

इस दौरान दुकानदारों ने मांग किया की जो भी कम्पनी ऑनलाइन फोन बेच रही है. वहीं स्मार्टफोन उसी समय ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध रहे. ऑनलाइन ओर ऑफलाइन दोनों के मूल्य में कोई अंतर न हो. जो भी ऑफर ऑनलाइन वेबसाइट पर दिया जाता है कम्पनी वही ऑफर ऑफ़लाइन स्टोर के लिए दे. तभी जाकर छोटे दुकानदारों के व्यवसाय में सुधार आएगा.

प्रदर्शन के दौरान अमित गुप्ता, विनय सिंह, अनिकेत, आशीष समेत तमाम दुकानदार मौजूद थे.

0Shares

क्रिसमस को लेकर शहर में रौनक बढ़ गई है. इस दौरान विभिन्न बेकरी शॉप पर केक की बिक्री बढ़ गयी है. हाल में छ्परा में खुले प्रसिद्ध ब्रांड Monginis Cake Shop में बिक रहे फैंसी केक ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं.

दुकान के मालिक अजीत सिंह ने बताया कि क्रिसमस को लेकर काफी तैयारियां की गई हैं, यहां क्रिसमस स्पेशल केक के बहुत सारे रेंज उपलब्ध है. यहां चीज़ केक, फ्रूट केक, चॉकलेट केक, फ्रेस क्रीम केक, प्लम केक के साथ बहुत सारे आइटम उपलब्ध है.

0Shares

Chhapra: प्याज की बढ़ती कीमतों के बीच छपरा का सुपरमार्केट अपने ग्राहकों को मुफ्त प्याज दे रहा है. छपरा के दरोगा राय चौक स्थित A To Z सुपरमार्केट से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को 2 kg तक प्याज मुफ्त दिया जा रहा है. फिलहाल छपरा में प्याज का भाव 120 रुपये/किलो से ऊपर है. A To Z सुपरमार्केट के इस ऑफर ने ग्रहकों का काफी ध्यान आकृष्ट किया है.

सुपरमार्केट से खरीदारी कर ग्राहक मुफ्त में प्याज पाकर खुश नजर आ रहे हैं. ग्राहकों के लिए यह ऑफर रविवार को शुरू किया गया है. जो पूरे एक हफ्ते तक चलेगा. वहीं ग्राहकों ने इसे एक अच्छी पहल बताया है. दरअसल अनुमान से कम उत्पादन होने की वजह से पिछले कुछ महीनों से प्याज के भाव मे जबरदस्त उछाल आया है. जिसके बाद काफी लोगों के घरों के किचन से प्याज नदारद है.

प्रीपेड कार्ड बनवाने पर दो हज़ार की फ्री शॉपिंग

A To Z सुपरमार्केट के मैनेजर ने बताया कि ग्राहकों के लिए प्रीपेड कार्ड बनाया जा रहा है.इसके तहत ग्रहकों को 2 हज़ार रुपये तक की फ्री शॉपिंग कर सकते हैं. यह योजना कुछ दिनों पहले शुरू हुई है. प्रीपेड कार्ड बनवा ग्राहक काफी फायदा उठा सकते हैं. वहीं अबतक पांच सौ से अधिक लोगों ने प्रीपेड लॉयल्टी कार्ड बनवाया है.

इसके अनेक फायदे हैं, जिसमें हर 100 रुपये की खरीदारी पर ग्रहकों को पॉइंट दिया जा रहा है.प्रत्येक पॉइंट की वैल्यू एक रुपये है. जिसे ग्राहक कभी भी रिडीम कर सकते हैं.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में मुंबई की लोकप्रिय ब्रांड Monginis Cake शॉप का उद्घाटन किया गया. शुक्रवार को शहर के नगर पालिका चौक पर युवराज सुधीर सिंह ने इस ब्रांडेड बेकरी शॉप का उद्घाटन किया. छ्परा में अबतक एक भी ब्रांडेड बेकरी का दुकान नही था. Monginis के खुलते ही यहां दिन भर ग्राहकों की भीड़ लगी रह रही है.

आपको बता दें कि Monginis पूरे भारत का एक प्रसिद्ध बेकरी ब्रांड है. जो केक, पेस्ट्रीज, कुकीज़, पैन पिज्जा, बिस्कट, बर्गर के साथ कई अन्य बेकरी प्रोडक्ट्स बेचने का काम करती है.

छ्परा में दुकान के मालिक अजीत सिंह ने बताया कि Monginis अपने क़्वालिटी के लिए मशहूर है. यहां हर तरह का ब्रांडेड बेकरी आइटम उपलब्ध है.

0Shares

नई दिल्ली: आज के पूंजीवादी दौर में जब हर उद्यम में केवल लाभ प्राप्ति की होड़ है. कुछ ऐसी भी कंपनियां है जो अपने व्यापार के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का भी बखूबी निर्वहन कर रही है. उनमें से एक है माइक्रो काउंट इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड.

बिहार की राजधानी पटना के निवासी प्रशांत कुमार ने समाज के समावेशी विकास को समर्पित माइक्रो काउंट इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नामक एक उद्यम खड़ा किया है जो सन 2005 से लगातार सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है.

इस कंपनी के माध्यम से कारोबार के साथ सामाजिक समस्या को सुलझाने के प्रयास इसके निर्देशक प्रशान्त सिन्हा के मन में आया. अक्सर यह माना गया है कि व्यापार करने वाले समाज सुधार का कार्य कम ही लोग करते है. व्यापार एवं समाज सुधार जैसे दो विचार धारा का मिलना सम्भव नहीं है परंतु प्रशान्त सिन्हा मानते हैं कि सामाजिक चुनौतियों को सुलझाने के लिए व्यापार का ज़रिया भी चुना जा सकता है, जहाँ पैसा कमाने के साथ साथ समाज सुधार एवं पर्यावरण को बचाने का कार्य भी कर सकते है.

प्रशान्त सिन्हा एमबीए हैं और दिल्ली और जयपुर जैसे शहरों में बड़ी बड़ी कम्पनीयों में काम कर चुके हैं. इनकी पढ़ाई पटना के तब के प्रतिष्ठित पाटलिपुत्र उच्च विद्यालय एवं पटना विश्वविद्यालय से हुई है. कुछ वर्षों की नौकरी के बाद इन्होंने दीपक कुमार के साथ माइक्रो काउंट इंफो सिस्टम प्रा॰ लि॰ कम्पनी की शुरुआत की जो सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़े लोगों को रोज़गार दे रहा है.

प्रशान्त सिन्हा का कहना है कि “समाज में पिछड़े लोगों को Reservation नहीं Representation की ज़रूरत है”. उन्होंने बताया कि माइक्रो काउंट में लगभग 50 कर्मचारी हैं. जिसमें 75% कर्मचारी पिछड़े वर्ग से आते हैं.

प्रशान्त सिन्हा के प्रशिक्षण एवं प्रयास से आज वे समाज में बराबरी का स्थान पा चुके हैं. कुछ कर्मचारी गाड़ी फ़्लैट प्लॉट के मालिक हैं. प्रशान्त सिन्हा एवं उनके कम्पनी के लोग पर्यावरण के प्रति भी जागरूक हैं. कंपनी के द्वारा समय समय पर पौधारोपण एवं जल संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

इस कार्य के लिए प्रशान्त सिन्हा को कई NGO ने समय समय पर सम्मानित भी किया है. अभी हाल में दिल्ली के कॉन्स्टिटूशन क्लब में NPJSS द्वारा जल संरक्षण पर आयोजित जल संसद कार्यक्रम में उल्लेखनीय कार्यों के निर्मित ‘राजग जल प्रहरी सम्मान’ से अलंकृत किया गया है.

आज ऐसे कुछ लोग हैं जो अपनी विचार और सोच से लोगों के कल्याण में चुपचाप जुटे हैं. ज़रूरत है कि ऐसी लोगों की संख्या और बढ़े और समाज का कल्याण हो सके.

0Shares

Chhapra: शहर के बस स्टैंड में बड़े शहरों के तर्ज पर बने होटल मयूर एंड रेस्तरां का भव्य शुभारंभ किया गया. एकमा विधायक धूमल सिंह ने शनिवार को इसका उद्घाटन वहीं लोगो के सहुलियत के लिए लिफ्ट भी लगाए गए हैं. . मैनेजर ने बताया कि यह छ्परा में अबतक कक सबसे बेस्ट होटल है. यहां हर सुविधाएं आधुनिक रूप से लैश. इस होटल में कुल 17 डीलक्स व सुइट्स रूम का प्रबंध किया गया. हर रूम अपने आप में बेहद आकर्षक है. उदघाट्न से पहले ही विभिन्न आयोजनों व अन्य प्रयोजनों के लिए इस होटल की बुकिंग शुरू कर दी गई थी. शुरुआती ऑफर में होटल में कमरो की बुकिंग पर 20 प्रतिशत तक कि छूट दी जा रही है.

यह है खासियत

इस बेहद आकर्षक होटल में बेहद बड़ा बैंकेट हाल है. जिसमें किसी भी तरह के आयोजन भव्य तरीके से किये जा सकते हैं. साथ ही साथ यह पूरी तरह से एसी है. होटल का इंटिरियर व बाहरी लुक बेहद खूबसूरत है. यहीं नहीं होटल के ऊपरी मंजिल पर मल्टी कुशन रेस्त्रां भी खोला गया है. जिसमे लोग देशी व विदेसी भोजन का आनन्द ले सकते हैं. मैनेजर योगेंद्र शर्मा ने बताया की यह बेहद प्राइम लोकेशन पर खुला है. यहां लोगों डीलक्स कमरों की बुकिंग ठहरने के लिए कर सकते हैं. साथ ही शादी विवाह, समेत कॉरपोरेट मीटिंग व अन्य प्रयोजनों के लिए यह होटल बेहद शानदार है. वहीं लोगो के सहुलियत के लिए लिफ्ट भी लगाए गए हैं.

0Shares

MI के नंबर वन स्मार्ट फोन ब्रांड बनने पर छपरा के विभिन्न Mi स्टोर में केक काटकर दुकानदारों ने जश्न मनाया. इस दौरान छपरा के नगरपालिका चौक स्थित MI स्टोर में डीलर अंकुर गुप्ता व दुकानदार अमित गुप्ता ने ग्राहकों के साथ केक काटकर एक दूसरे को Mi की इस सफलता पर बधाइयां दी.


दुकानदार ने बताया कि देश भर में अब तक एमआई के 8.3 मिलियन स्मार्टफोंस बेचे जा चुके हैं. जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इकोनामिक स्लोडाउन के बाद भी Mi का इतना जबरदस्त ग्रोथ हुआ है. फिलहाल MI का मार्केट शेयर 26 परसेंट है, यह आंकड़े काउंटरप्वाइंट मार्केट मॉनिटर रिसर्च Q3 2019 के अनुसार हैं.

वही दुकानदार अमित गुप्ता ने बताया कि Mi बहुत आगे निकल चुका है, अन्य ब्रांडों की तुलना में छपरा में भी MI को लेकर काफी क्रेज है. यहां सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन और स्मार्ट टीवी की मांग हो रही है. स्थिति ऐसी है कि कभी-कभी स्मार्ट टीवी आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहा है.

वही डीलर अंकुर गुप्ता ने बताया कि जिस तरह से मांगे बढ़ी है, MI के सस्ते स्मार्टफोंस और सस्ते स्मार्ट टीवी ने लोगों में अपनी एक जगह बना ली है.

0Shares

Chhapra: धनतेरस के आते ही छपरा के बाजारों में रौनक छा गई है. पिछले एक डेढ़ महीने से गिरा बाजार फिर से उठने लगा है. छपरा के दुकानों में भी चमक-दमक बढ़ गई है. लोग खरीदारी करने के लिए बाजार पहुंच रहे हैं.

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बाजार काफी सुस्त था लेकिन त्यौहार आते हैं बाजार में कारोबार में थोड़ा सुधार हुआ है, तो दूसरी तरफ व्यापारी और अन्य कारोबारी भी खुश नजर आ रहे हैं.

छपरा के मुख्य बाजार साहेबगंज, हथुआ मार्केट, गुदरी बाजार, सरकारी बाजार, मौना चौक सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. कोई पूजा की तैयारी कर रहा है तो फिर कोई आने वाले पर्व को लेकर अभी से खरीदारी कर रहा है.

बाजार विशेषज्ञों की मानें तो आने वाले दिनों में व्यापार और बढ़ने की उम्मीद है. पिछले कुछ महीनों से बाजार बिल्कुल धीमा था.जिससे व्यापारियों में मायूसी थी. तो घाटा भी बहुत हो रहा था. लेकिन धनतेरस आते ही बाजार गुलजार हो गए हैं। यह व्यापारियों और कारोबारियों के लिए एक अच्छा संकेत है.

सर्राफा मंडी में आया सुधार

छपरा के सर्राफा बाजार में भी रौनक छा गई है. चांदी और सोने की कीमतों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के बीच सराफा बाजार फिर से गुलजार हो गया है. गहनों की दुकानों पर लोगों की भीड़ नजर आ रही है. लोग गहनों की खरीदारी के लिए सुनार पट्टियों में पहुंच रहे हैं.

मार्केट को लेकर श्री प्रकाश ऑर्नामनेट्स के वरुण प्रकाश ने बताया कि दीपावली आ रहा है. अभी से ही लोग खरीदारी कर रहे हैं. आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ने की उम्मीद है. लोग अभी से खरीदारी करके उचित समझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों में बाजार में बहुत सुधार हुआ है. 

 

स्वर्ण व्यापारी व छपरा के न्यू जे अलंकार ज्वेलर्स के मालिक मनोज कुमार ने बताया कि मार्केट काफी पहले से बेहतर हो गया है. त्यौहार में लोग गहनों की खरीदारी करने के लिए दुकानों में पहुंच रहे हैं. 

यहीं नहीं किराना दुकानों, रेडीमेड कपड़ों के मार्केट के साथ अन्य जगहों पर भी लोग खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं.

0Shares