-यूनियन बजट मोबाइल ऐप http:ndiabudget.gov.in कर सकते हैं डाउनलोड

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट पेपरलेस रूप में पेश करेंगी। वह 1 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे संसद में केंद्रीय बजट पेश करेंगी। जाे आने वाले वित्त वर्ष में सरकार की आर्थिक नीतियों की दशा और दिशा को तय करेगा।

इस बार आम बजट आपके मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। यूनियन बजट मोबाइल ऐप का उपयोग करने लिए कोई भी व्यक्ति http:ndiabudget.gov.in से इसे डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से भी आप इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

वित्त वर्ष 2022-23 के आम बजट का लाइव प्रसारण डीडी न्यूज और संसद टीवी पर भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही यह डीडी न्यूज, संसद टीवी, और अन्य समाचार चैनलों पर भी उपलब्ध होगा। इसके साथ ही सरकार के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, जैसे फेसबुक, वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल और यूट्यूब पर भी आम बजट का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट भाषण जब पूरा कर लेंगी, तब मोबाइल ऐप पर आम बजट के डॉक्यूमेंट उपलब्ध होंगे। यह मोबाइल ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में है, जो एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। गौरतलब है कि सरकार ने साल 2021 में पहली बार पेपरलेस बजट पेश किया था। उस वक्त संसद सदस्यों और आम जनता को बजट डॉक्यूमेंट एक्सेस कराने के लिए यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया था।

उल्लेखनीय है कि इस बार वित्त वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट से विभिन्न सेक्टर को बड़ी उम्मीदें हैं। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में सरकार का मुख्य फोकस स्वास्थ्य और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास था लेकिन इस साल कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। कोरोना और महंगाई की दोहरी मार झेल रहे आम आदमी को भी इस बार बजट से बड़ी उम्मीदें हैं। ऐसे में देश की जनता के जख्मों पर सरकार आम बजट के जरिए अवश्य मरहम लगाने का काम करेगी।

0Shares

Chhapra: चर्चित युवा नेता सह वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह द्वारा शुक्रवार को शहर के दरोगा राय चौक स्थित शिव भवानी बजाज में बजाज की नई पल्सर मॉडल को लांच किया. इस दौरान युवराज सुधीर सिंह ने पल्सर N250 और  NS350 का भव्य रूप से लांच किया.

इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि पल्सर सीरीज में 250 सीसी की यह पहली बाइक है. कीमत क्रमश 1.45 लाख, 1.40 लाख है. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि यह बाइक अपने आप मे बेहद खास है. उन्होंने बताया कि पल्सर के इस मॉडल में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा दी गयी है. साथ ही साथ यह 35 किमी माइलेज के साथ बाइक में स्लीपर क्लच के साथ इनफिनिटी डिस्पले व एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक की खासियत है.

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ग्राहक भी गाड़ियों की बुकिंग व खरीदारी करने पहुंचे. वही शिव भवानी बजाज के एमडी अभिषेक सिंह ने

बताया कि पल्सर का यह नया मॉडल लोगों को बेहद पसंद आएगा. इस मौके पर रूपेश सिंह, मशरख प्रमुख मंटू सिंह, पानापुर प्रमुख लोटा सिंह, अजीत सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, शो रूम मैनेजर अमरेश कुमार सिंह, राजकुमार राय आदि मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra:  शादियों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे मेंं सोने और चांदी के गहनों की बिक्री बढ़ जाता है. बिक्री बढ़ने के साथ सरांफ़ा बाजार में गहनों के दामों में भी तेजी आई है.

सोना और चांदी के भाव अचानक तेजी से उछल गये. चांदी का भाव 2000 रुपये प्रति किलो बढ़ गया तो सोना के भाव में भी 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल आई. इसके पीछे बड़ा कारण शादी-विवाह के लग्न की मांग को माना जा रहा है. 14 नवंबर से वैवाहिक मुहूर्त शुरू होने वाले हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी की मांग और बढ़ेगी, जिस कारण उनके दाम भी और बढ़ेंगे.

छठ महापर्व के दो दिवसीय अवकाश के बाद शुक्रवार को सराफा बाजार भारी बढ़त के साथ खुला. चांदी का भाव 2000 रुपये प्रति किलो बढ़कर 68,000 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह सोना बिठूर का भाव 750 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50,500 रुपये पर पहुंच गया. सोना 22 कैरेट का भाव भी 750 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50,350 रुपये पर पहुंच गया. अचानक इस बड़ी तेजी का कारण शादी-विवाह के लग्न की मांग है.

नवंबर एवं दिसंबर के दौरान शुभ मुहूर्त कम हैं, लेकिन शादियों की संख्या ज्यादा है. बाजार सूत्रों का कहना है कि कोरोना के कारण वर्ष 2020 से ही शादियां टल रहीं हैं. तीन सीजन की शादियां टलीं हैं, इसलिए बाजार का आकार भी तीन गुना बढ़ा है. आभूषणों की बिक्री में तीन गुना ग्रोथ की वजह से सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.

0Shares

Chhapra: कोरोना काल में मंद पड़े व्यापार बाजार को संजीवनी मिली है. बाजार के लिए धनतेरस पर्व मंगलकारी साबित हुआ. पर्व पर मंगलवार को आटोमोबाइल्स, सराफा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, रीयल स्टेट, फूलमाला और मिष्ठान के अलावा बर्तनों के बाजार में धन की जमकर बारिश हुई.

पर्व पर अपरान्ह से ही बाजारों में खरीददारों की भीड़ उमड़ने लगी. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में शाम ढलते-ढलते खरीदारों का सैलाब उमड़ पड़ा. स्वर्ण आभूषण, आटोमोबाइल, फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक्स सामान, स्टील के बर्तन, लाई, लावा, चूड़ा व रेवड़ी के साथ साथ चीनी का खिलौना व गट्टों की भी खूब बिक्री हुई.

झालरों व बच्चों के खिलौनों,पटाखों की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही. खरीददारों की देर रात तक ठसाठस भीड़ रही. पटरियों पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियों, विद्युत झालरों, फूल-माला, बर्तनों की भी खूब बिक्री हुई. लोगों ने स्टील के चम्मच से लेकर घर-मकान, गाड़ी तक खरीदे. दुकानों पर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आकर्षक इलेक्ट्रिक झालरों से प्रतिष्ठानों की शानदार सजावट की गई थी. सराफा बाजार में सोने-चांदी के सिक्के की बिक्री जमकर हुई. लोगों ने पहले बुकिंग करा कर सिक्के लिए. लक्ष्मी-गणेश के साथ पुराने सिक्के जिसमें विक्टोरिया की मांग सबसे ज्यादा रही. दीपावली पर उपहार देने व पूजा करने के लिए सोने व चांदी के सिक्के खूब बिके.

ऑटोमोबाइल शोरूम में भी भारी भीड़ रही. इसमें दो पहिया, चार पहिया के साथ ट्रैक्टर व कामर्शियल वाहन भी बिके. टीवी, होम थिएटर, फ्रीज, एसी, वाशिंग मशीन, ओवन, होम अप्लाइंसेस, किचन अप्लाइंसेस आदि सामान लेने के लिए लोग बेहद उत्सुक दिखे. विभिन्न कंपनियों ने शून्य फीसद ब्याज पर सामान देने के साथ कैशबैक ऑफर, स्कीम, निश्चित उपहार की घोषणा भी की थी.

लगातार दो साल कोरोना काल के चलते चौपट हो चुकी अर्थव्यवस्था में धनतेरस बाजार ने नयी जान फूंक दी. कोरोना के खौफ को भुलाकर लोगों ने खरीददारी की. 

0Shares

Patna: धनतेरस पर कार बाजार ऊंचाइयों को छू रहा है. कार खरीदने को बिहार में करीब 7000 लोगों ने बुकिंग कराई है. हालांकि महज 2000 से 2200 लोगों को ही कार मिलनी संभव होगी. शेष खाली हाथ रह जाएंगे. वजह यह कि शोरूमों में कारों की कमी है. कंपनियों से जितनी डिमांड की गई थी, उसके अनुरूप कारों की आपूर्ति ही नहीं हो सकी.

मारुति के अधिकृत डीलर अलंकार आटोमोबाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि शोरूम में 1000 कारों की बुकिंग है. महज 440 ग्राहकों को धनतेरस पर डिलीवरी दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि मारुति कारों के लिए सिर्फ पटना में करीब 1800 बुकिंग मिली है.

सभी कंपनियों को मिलाकर पटना में 3500 कारों के लिए बुकिंग का अनुमान है. इसी तरह से पूरे बिहार में 7000 के करीब ग्राहकों ने कारों के लिए बुकिंग कराई है. फाडा के सदस्य व महिंद्रा एंड महिंद्रा के अधिकृत डीलर लीडर आटोमोबाइल्स के निदेशक पुष्पेश सरस ने कहा कि पटना में 1000 से 1200 कारों की ही डिलीवरी हो पाएगी. अशोक प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में 2000 से 2200 ग्राहकों को कारें मिल पाएंगी. शेष ग्राहकों को बाद में डिलीवरी होगी.

उन्होंने कहा कि मारुति के पास सीएनजी वर्जन है लेकिन इसका भी शार्टेज है. हुंडई के डीलर इम्पेरियल शोरूम के निदेशक उदय शंकर ओझा ने कहा कि औरा, सेंट्रो का सीएनजी वर्जन के लिए एक माह की वेङ्क्षटग हैं. धनतेरस पर कुल 50 गाडियों की ही डिलीवरी हो पाएगी इसमें 12 सीएनजी माडल है. मेरे यहां कुल  175 बुकिंग हुई है. 125 ग्राहकों को गाड़ी नहीं दे पाएंगे.

0Shares

नई दिल्ली: दिवाली से ठीक पहले कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अंशधारकों को तोहफा दिया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दे दी है। सरकार के इस फैसले से 5 करोड़ से ज्यादा अंशधारकों को फायदा मिलेगा। वित्त मंत्रालय से इसको मंजूरी मिल गई है, जिसे जल्द ही अधिसूचित कर दिया जाएगा।

श्रम मंत्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) ने इस साल मार्च में चालू वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज की दर 8.5 फीसदी तय की थी। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी, जिसके मुताबिक वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ईपीएफ पर ब्याज दर की पुष्टि कर दी है। नई ब्याज दर को अब 5 करोड़ से ज्यादा अंशधारकों के खातों में जमा किया जाएगा।

गौरतलब है कि केंद्रीय न्यासी बोर्ड भविष्य निधि जमा पर ब्याज की दर तय करती है, जिसको सरकार से मंजूरी के बाद लागू किया जाता है। पिछले साल ईपीएफओ ने भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए घटाकर 7 साल के निचले स्तर 8.5 फीसदी कर दिया था। जबकि, ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2018-19 में भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर बढ़ाकर 8.65 फीसदी कर दिया था।

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2019-20 के लिए दी गई कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दर वित्त वर्ष 2012-13 के बाद से सबसे कम थी, जब इसे घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया गया था। ईपीएफओ ने अपने अंशधारकों को वित्त वर्ष 2016-17 में 8.65 फीसदी और वित्त वर्ष 2017-18 में 8.55 फीसदी ब्याज दिया था, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में ब्याज दर 8.8 फीसदी से थोड़ी अधिक थी।

0Shares

Chhapra: ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन पटना में किया गया। सारण जिला से प्रतिनिधि के रूप में राखी गुप्ता शामिल हुई. भारत सरकार के उपभोक्ता मामले के मंत्री अश्वनी चौबे जी का सम्मान समारोह आयोजन किया गया।

इस सम्मान समारोह में ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन के द्वारा व्यापारियों की हर समस्या पर चर्चा हुई। नए हॉल मार्किंग नियमो को लेकर कार्यक्रम में शामिल व्यपारियो को जानकारी भी दी गयी। सारण प्रमंडल के अध्यक्ष वरुण प्रकाश के अनुपस्थिति में राखी गुप्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुई ।

पूर्व केंद्रीय मंत्री से मिलकर राखी गुप्ता ने व्यापारियों हर मुद्दे पर विस्तृत जानकारी साझा की। इस अवसर पर अशोक वर्मा, विकास गिरी सहित राज्य के कई जिलों से आए व्यापारी उपस्थित थे।

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार ने आज शानदार मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की है। कारोबार शुरू होने के पांच मिनट में ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने एकबार फिर तेजी का नया इतिहास रचते हुए 55 हजार का स्तर पार कर लिया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी पहली बार 16,400 अंक के स्तर को पार कर लिया।

सेंसेक्स ने सिर्फ सात कारोबारी दिनों के अंतराल में ही 54 हजार के स्तर से 55 हजार के स्तर में आने में कामयाबी हासिल की है। सेंसेक्स 4 अगस्त को पहली बार 54 हजार के दायरे में पहुंचा था। 4 अगस्त को सेंसेक्स ने 54,071.22 अंक के स्तर पर ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए कारोबार की शुरुआत की थी और कारोबार के अंत में 546.41 अंक की तेजी के साथ 54,369.77 अंक के स्तर पर दैनिक कारोबार का अंत किया था।

आज बीएसई का सेंसेक्स 67.97 अंक की तेजी के साथ ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 54,911.95 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 21.30 अंक की बढ़त के साथ 16,385.70 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।

इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी ने दिन भर के कारोबार में नया ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड बनाने के बाद शानदार मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया था। बीएसई का सेंसेक्स 318.05 अंक की मजबूती के साथ 54,843.98 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं एनएसई का निफ्टी 82.15 अंक की बढ़त के साथ 16,364.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

मिले जुले संकेतों के बीच आज प्री-ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत ही थी। सेंसेक्स 98.60 अंक की मजबूती के साथ 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 54,942.58 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं, प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.05 फीसदी की छलांग के साथ 8.40 अंक मजबूत होकर 16,372.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

0Shares

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट का रुख रहा, जिसकी वजह से घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 27वें दिन भी दोनों ईंधनों की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया। दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। गौरतलब है बीते 18 जुलाई से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के वायरस डेल्टा वैरिएंट फिर फैल रहा है, जिसकी वजह से ग्लोबल ऑयल डिमांड में रिकवरी नहीं हो पा रही है। अमेरिका में भी कच्चे तेल की मांग अभी भी सामान्य नहीं हुई है। कारोबार बंद होते वक्त कल डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.16 डॉलर घटकर 69.09 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 0.13 डॉलर टूटकर 71.31 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।

0Shares

Chhapra: क्षेत्र के व्यवसायिक विकास और रोजगार के नए अवसर को पैदा करने के उद्देश्य से नए प्रतिष्ठानों का खुलना अति महत्व है। उक्त बातें बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन ने छपरा के नया बायपास स्थित महिंदा एंड महिंद्रा के आधिकारिक शोरूम श्री सुभाष ऑटोमोबाइल के उद्घाटन के अवसर पर कही। 

उन्होंने कहा कि बिहार में व्यावसायिक विकास और रोजगार के अवसर के लिए सरकार प्रयत्नशील है। ऐसे में प्रत्येक जिलों का व्यवसायिक विकास क्षेत्र में नई संभावनाओं के मार्ग को प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा की रोजगार के क्षेत्र में सरकार अवसर उपलब्ध करा रही है. बिहार तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है. बिहार में उद्योग लगाने के लिए  लिए व्यवसायी निवेश कर रहे हैं। छपरा में इस तरह का शोरूम खोलना व्यवसायिक दृष्टिकोण से बहुत जरूरी था।

उन्होंने प्रतिष्ठान के निदेशक धंनजय श्रीवास्तव को भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू, सांसद प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह, भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राणा यशवंत, चरण दास आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: छपरा में महादेव ग्रुप कंपनी को हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड का डिस्ट्रीब्यूटर बनाया गया है. बुधवार को एसबीआई के रीजनल मैनेजर संजीत कुमार व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने इसका संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. एचयूएल का डिस्ट्रीब्यूटरशिप मिलने के बाद छपरा शहर में इसके प्रोडक्ट आसानी से दुकानदारों तक पहुंचाया जा सकेंगे.

दुकानदार शिखर ऐप के मदद से हिंदुस्तान यूनिवर लिमिटेड के सारे प्रोडक्ट ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. वही एचयूएल के आशीष चौहान ने बताया कि छपरा में हमारी सर्विस पहले से और बेहतर हो जाएगी दुकानदारों तक डायरेक्ट सर्विस पहुंचाई जाएगी हॉर्लिक्स आदि ब्रांड जुड़ने के बाद हमारे प्रोडक्ट्स आसानी से दुकानों तक पहुंचेगी.

सारण के विकास में अहम भूमिका निभा है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: आरएम

उद्घाटन के दौरान एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि सारण के नए उद्यमियों को एसबीआई की ओर से हमेशा से वित्तीय मदद की जाती रही है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के पीएम सेवा निधि योजना के तहत छपरा शहर के स्ट्रीट वेंडरों को ₹10 हज़ार का लोन दिया जा रहा है  एसबीआई नहीं सबसे ज्यादा वेंडरों को लोन पास किया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 के दौरान  ऑक्सीजन प्लांट लगाने में भी एसबीआई मदद कर रहा है. इसके अलावा हॉस्पिटल व नर्सिंग होम के लिए इक्विपमेंट्स खरीदने के लिए एसबीआई ने आरोग्यं की स्किम शुरू की है. उन्होंने कहा कि सारण के विकास के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हर संभव मदद कर रहा है.
इस मौके पर सिद्धार्थ ठाकुर, परमानंद शुक्ला, एसबीआई सीएसपी के सन्तोष कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली: अगस्त महीने के पहले ही दिन रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 73.50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर एक हजार, 623 रुपये का हो गया है।

हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने आम लोगों को राहत देते हुए उनके उपयोग वाले 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में ही डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के भाव 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे। इस वक्त दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 834.50 रुपये का मिल रहा है।

राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर बिना बदलाव के 834.50 रुपये, कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये में मिल रहा है। उधर, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में 73.50 रुपये की वृद्धि की है। सबसे ज्यादा वृद्धि चेन्नई में हुई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 73 रुपये बढ़कर एक हजार, 623.50 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 72.50 रुपये बढ़कर एक हजार,623 पर पहुंच गया है। मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब एक हजार,579.50 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर एक हजार, 761 रुपये हो गई है।

0Shares