महीने के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 73.50 रुपये बढ़े

महीने के पहले दिन ही कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 73.50 रुपये बढ़े

नई दिल्ली: अगस्त महीने के पहले ही दिन रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव 73.50 रुपये बढ़ा दिए हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर एक हजार, 623 रुपये का हो गया है।

हालांकि, पेट्रोलियम कंपनियों ने आम लोगों को राहत देते हुए उनके उपयोग वाले 14.2 किलो के घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। गौरतलब है कि पिछले महीने जुलाई में ही डोमेस्टिक एलपीजी सिलेंडर के भाव 25.50 रुपये बढ़ाए गए थे। इस वक्त दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 834.50 रुपये का मिल रहा है।

राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर बिना बदलाव के 834.50 रुपये, कोलकाता में 861 रुपये, मुंबई में 834.50 रुपये और चेन्नई में 850.50 रुपये में मिल रहा है। उधर, सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में 73.50 रुपये की वृद्धि की है। सबसे ज्यादा वृद्धि चेन्नई में हुई है। दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 73 रुपये बढ़कर एक हजार, 623.50 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 72.50 रुपये बढ़कर एक हजार,623 पर पहुंच गया है। मुंबई में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब एक हजार,579.50 रुपये और चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर एक हजार, 761 रुपये हो गई है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें