पटना, 22 फरवरी (हि.स.)। बिहार विधानसभा में गुरुवार को बजट सत्र के 7वें दिन भी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर सदन के अंदर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सदन के बाहर वाम दलों ने प्रदर्शन किया। विधायकों ने कहा है कि सदन के अंदर भी ये मुद्दा उठाएंगे। ऐसे में उन्होंने यह मुद्दा सदन के अंदर उठाया और इसी को लेकर जमकर हंगामा हुआ।

बिहार विधानसभा सत्र के सातवें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि सदन के पटल पर एक सूचना रखते हैं, उसके बाद विधानसभा के स्पीकर ने उन्हें कहा कि क्या सूचना है आप बताएं। चंद्रशेखर ने कहा कि सीएम साहब ने कल ही निर्देश दिया था कि सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक 15 मिनट पहले पहुंचेंगे, उनके आदेशों का पालन नहीं किया जा रहा है। उनकी सूचना सुन स्पीकर ने कहा कि यह मामला शून्य काल में उठेगा और उसे सुना जाएगा। अभी प्रश्न काल चल रहा है और अभी उसी से संबंधित सवाल लिया जाएगा।

अपनी सूचना पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होते देखा विपक्ष के विधायक वेल में आ गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि आप लोग अपनी जगह पर जाइए, वेल से कही गई कोई भी बात प्रोसिडिंग का हिस्सा नहीं होती है, यह बात आप भी जानते हैं इसलिए अपनी जगह पर जाइए और शून्य काल के दौरान इस सवाल को उठाइए।

हंगामा बढ़ता देख मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में जो घोषणा की है उसे सरकार सुनिश्चित कराएगी, आप लोग इस बात के लिए निश्चित रहें।

0Shares

पटना, 21 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार विधानसभा में कहा कि आप (विपक्ष) लोगों को जितना बाद मेरे खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगाना है लगाइये, हम आप लोगों का जिंदाबाद करेंगे। ताकि आप जिंदा रहिये।

दरअसल बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी विधायक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। राजद, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों के विधायक वेल में आ गये और नारेबाजी करने लगे। वे नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। उस दौरान सदन में प्रश्नोत्तर काल चल रहा था और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा पथ निर्माण से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे।

सदन में हंगामे के बीच नीतीश कुमार अचानक बोलने के लिए उठ खड़े हुए। नीतीश कुमार ने बोलना शुरू किया-आप मेरा मुर्दाबाद का नारा लगाते रहिये, हम आपका जिंदाबाद करते रहेंगे। जितना बार आप मुर्दाबाद करियेगा, हम उतना ही बार जिंदाबाद करेंगे। आप जिंदा रहिये और हमको मुर्दा करते रहिये। जितना हमको मुर्दा करते रहियेगा, उतना ही खत्म हो जाइयेगा।

नीतीश कुमार ने राजद विधायकों की ओर इशारा करके कहा-सारा गड़बड़ आप ही लोग कर रहे थे।. अभी मैंने सारा ठीक कर दिया। अब आप लोग बोल रहे हैं। स्कूलों की टाइमिंग को लेकर कल ही हमने कह दिया और लागू हो गया। अब कहियेगा कि अधिकारी को हटाओ। ये आपको अधिकार है? सरकारी अधिकारी को हटाने की मांग करना गलत है। ईमानदार आदमी के खिलाफ आप लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जो सबसे ईमानदार है, उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ऐसे अधिकारी जो किसी का धंधा नहीं चलने देता है। इधर उधर नहीं करता है। उसी के खिलाफ एक्शन लेने की बात करते हैं, ये बिल्कुल गलत बात है। आप लोगों को जितना हंगामा करना है करिये। हंगामा करते करते आप लोग दो साल के अंदर क्षेत्र में ही हंगामा करते रहियेगा।

0Shares

पटना, 17 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार दोबारा ‘इंडिया’ गठबंधन में आते हैं, तो देखेंगे। लालू के इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लालू के बयान का कोई मतलब नहीं है। हम लोग इधर आ गए हैं और आराम से काम कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि आपके जाने के बाद इंडिया गठबंधन में कई लोग निकल गए हैं तो उन्होंने कहा कि अब आईएनडीआईए गठबंधन खत्म हो गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि जातिगत गणना को लेकर राहुल गांधी अपना नाम ले रहे हैं तो सीएम ने कहा कि मीटिंग में जब हम बोलते थे तो कभी कुछ बोलना नहीं था और हम तो शुरू से कह रहे हैं कि जातिगत गणना मेरा किया हुआ है।

इसके आलावा सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के 400 पर वाली गरांटी को लेकर कहा कि इस बार एनडीए पिछले बार से ज्यादा सीट जीतेगी प्रधानमंत्री ने बिल्कुल ठीक कहा है। नीतीश कुमार ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने शराबबंदी किया था और अब उनके जाने के बाद हम उनके रास्ते पर चलकर फिर से शराबबंदी कर चुके हैं और कितना अच्छा काम हो रहा है।

0Shares

17 और 18 को गोरखपुर से वाराणसी सिटी तक चलेगी परीक्षा स्पेशल

वाराणसी 16 फरवरी, 2024; रेलवे प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु 05129/05130 गोरखपुर-वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी गोरखपुर एवं वाराणसी सिटी से 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को निम्नवत चलाई जायेगी।

05129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को गोरखपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर कैंट से 14.07 बजे, कुसम्ही से 14.20 बजे, सरदार नगर से 14.30 बजे, चौरी चौरा से 14.40 बजे, गौरी बाजार से 14.52 बजे, बैतालपुर से 15.02 बजे, देवरिया सदर से 15.13 बजे, नूनखार से 15.30 बजे, भटनी से 15.40 बजे, पिवकोल से 15.50 बजे, सलेमपुर से 15.57 बजे, लार रोड से 16.10 बजे, बेल्थरा रोड से 16.27 बजे, किड़िहारापुर से 16.47 बजे, इंदारा से 17.02 बजे, मऊ से 17.25 बजे, पिपरीडीह से 17.42 बजे, दुल्लहपुर से 17.54 बजे, जखनियां से 18.05 बजे, सदात से 18.17 बजे, माहपुर से 18.30 बजे, औंड़िहार से 18.47 बजे, रजवाड़ी से 19.02 बजे, कादीपुर से 19.15 बजे तथा सारनाथ से 19.37 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 20.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 05130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर परीक्षा विशेष गाड़ी 17 एवं 18 फरवरी, 2024 को वाराणसी सिटी से 23.30 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 23.47 बजे दूसरे दिन कादीपुर से 00.05 बजे, रजवारी से 00.17 बजे, औंड़िहार से 00.32 बजे, माहपुर से 00.47 बजे, सादात से 01.02 बजे जखनियां से 01.12 बजे, दुल्लहपुर से 01.25 बजे, पीपरीडीह से 01.37 बजे, मऊ से 02.00 बजे, इंदारा से 02.12 बजे, किड़िहरापुर से 02.25 बजे, बेल्थरा रोड से 02.42 बजे, लार रोड से 03.00 बजे, सलेमपुर से 03.15 बजे, पिवकोल से 03.22 बजे, भटनी से 03.40 बजे, नूनखार से 03.50 बजे, देवरिया सदर से 04.03 बजे, बैतालपुर से 04.12 बजे, गौरी बाजार से 04.22 बजे, चौरी चौरा से 04.37 बजे, सरदार नगर से 04.47 बजे, कुसम्ही से 04.57 बजे तथा गोरखपुर कैंट से 05.12 बजे छूटकर गोरखपुर 05.30 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी के रेक संरचना में एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 एवं साधारण द्वितीय श्रेणी के 12 कोच सहित कुल 14 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक ने वाराणसी मंडल के स्टार परफार्मर ऑफ़ द ईयर-2024 पुरस्कार से कर्मियों को किया पुरस्कृत

वाराणसी: महाप्रबंधक स्तर पर वाराणसी मंडल के स्टार परफार्मर ऑफ़ द ईयर-2024 पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नाम निम्नलिखित हैं-

1. विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी

2. अभिषेक राय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ट्रेन सेट/औड़िहार

3. कुलदीप कुमार सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सिगनल/प्लानिंग/वाराणसी

4.  अशोक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी/वाराणसी

5.  अभय कुमार राय, निरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/वाराणसी

6. सरफराज अहमद अंसारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर/पीवे/आजमगढ़

7. अजय कुमार सरोज, वरिष्ठ टिकट परीक्षक/एथलेटिक्स/प्रयागराज रामबाग

8. सुयश द्विवेदी, सहायक मंडल इंजीनियर/बलिया

0Shares

वाराणसी मंडल को सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड समेत दस कार्यकुशलता शील्ड प्राप्त हुई

चार रेल अधिकारियों एवं पांच कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्राप्त हुआ

बनारस स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का पुरस्कार

कादीपुर स्टेशन को डी एवं ई श्रेणी में सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्राफी प्राप्त हुई

गाड़ी सं-15025/15026 मऊ-आनन्द विहार ट. एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित एवं साफ-सुथरा रेक शील्ड

मंडल रेल प्रबंधक,वाराणसी समेत आठ कर्मचारियों/अधिकारीयों को स्टार परफार्मर ऑफ़ द ईयर-2024 पुरस्कार

वाराणसी: पूर्वोत्तर रेलवे पर संरक्षा, सुरक्षा, समय पालन, दुर्घटना बचाने, रेल राजस्व वृद्धि सहित रेल परिचालन के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले वाराणसी मंडल के 17 रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महाप्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर द्वारा 16 फरवरी, 2024 को सैयद मोदी स्टेडियम स्थित प्रेक्षागृह, गोरखपुर में अपराह्न 03:00 बजे से आयोजित 68 वें रेल सप्ताह पुरस्कार वितरण समारोह-2024 में नगद पुरस्कार, पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वाराणसी मंडल को सर्वांगीण कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय जनसम्पर्क कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय यांत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा) कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय फ्यूल सेविंग कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय सुरक्षा कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय टेलीकॉम कार्यकुशलता शील्ड, अन्तर्मण्डलीय भण्डार कार्यकुशलता शील्ड, स्वच्छता वाणिज्य कार्यकुशलता शील्ड,अन्तर्मण्डलीय सौर ऊर्जा कार्यकुशलता शील्ड एवं अन्तर्मण्डलीय नागरिक केन्द्रित सेवा दक्षता शील्ड मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं शाखाधिकारियों को प्रदान किया । इसके अतिरिक्त वाराणसी मंडल के बनारस स्टेशन को विशिष्ट श्रेणी में द्वितीय सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन का प्रमाण-पत्र , गाड़ी सं-15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को सर्वाधिक व्यवस्थित साफ-सुथरा रेक शील्ड प्रमाण-पत्र तथा कादीपुर स्टेशन को (डी श्रेणी) सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन की ट्रॉफी का पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है ।

इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस समारोह में पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार एवं मंडल रेल प्रबंधक/इज्जतनगर रेखा यादव समेत मुख्यालय एवं तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारीगण, पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के परिजन एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे।

0Shares

पटना, 15 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बिहार सचिवालय सेवा अंतर्गत 1,333 सहायक प्रशाखा पदाधिकारियों तथा विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत 228 सहायक प्राध्यापकों एवं 572 व्याख्याताओं सहित कुल 2,133 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया।

मुख्यमंत्री ने सांकेतिक रूप से सहायक प्रशाखा पदाधिकारी मनीष कुमार, दीपिका कुमारी, जितेंद्र कुमार मंडल, सरिता कुमारी, सुशील कुमार, रूपा कुमारी, नीलम कुमारी तथा व्याख्याता पीयूष कुमार पाठक, शिप्रा भदानी एवं सहायक प्राध्यापक सारिका कुशवाहा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में 50 अभ्यर्थियों को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने भी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

0Shares

Chhapra: आगामी राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव, 2024 के लिए एनडीए उम्मीदवार के रूप में संजय झा, डॉ. भीम सिंह और धर्मशीला गुप्ता ने नामांकन दाखिल किया।  
इस मौके पर जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, जद (यू) सांसद ललन सिंह, भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी सहित बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान पार्षद एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

0Shares

पटना, 14 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग पूरे उत्साह एवं श्रद्धा के साथ ऋतुराज बसंत के आगमन पर बसंत पंचमी तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री माँ सरस्वती की पूजा एवं आराधना करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैलेगा और बिहार अपने पुराने गौरवशाली इतिहास को प्राप्त करने में सफल होगा।

मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे पारस्परिक सौहार्द्र के साथ बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनायें। साथ ही यह उम्मीद भी जतायी कि यह पर्व समस्त प्रदेशवासियों के लिए सुख, शान्ति, समृद्धि और सौहार्द्र का अनुपम उपहार देगा तथा प्रदेश में ज्ञान का स्वर्णिम प्रकाश अधिकाधिक विस्तारित होगा।

0Shares

बिहार की 40 लोकसभा सीट पर कितने मतदाता करेंगे मतदान, आ गया आंकड़ा

Patna: बिहार की 40 लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू है. मतदाता सूची का प्रकाशन हो चुका है ऐसे में किस लोकसभा सीट पर कितने मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान करेंगे इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है.

बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में वोटरों की अपडेट संख्‍या

1. वाल्‍मीकिनगर — 18150732

2. पश्चिम चंपारण — 1741105

3. पूर्वी चंपारण — 1776305

4. शिवहर — 1814961

5. सीतामढ़ी — 1904566

6. मधुबनी — 1918763

7. झंझारपुर — 1986590

8. सुपौल — 1911396

9. अररिया — 1985549

10. किशनगंज — 1820318

11. कटिहार — 1812246

12. पूर्णिया — 1881293

13. मधेपुरा — 2057837

14. दरभंगा — 1771584

15. मुजफ्फरपुर — 1849028

16. वैशाली — 1848911

17. गोपालगंज — 2010682

18. सीवान —1881115

19. महाराजगंज — 1924476

20. सारण — 1789914

21. हाजीपुर — 1949189

22. उजियारपुर — 1724753

23. समस्‍तीपुर — 1800893

24. बेगूसराय — 2178221

25. खगडि़या — 1824990

26. भागलपुर — 1926316

27. बांका — 1838957

28. मुंगेर — 2027616

29. नालंदा — 2272519

30. पटना साहिब — 2263319

31. पाटलिपुत्र — 2052596

32. आरा — 2156040

33. बक्‍सर — 1913488

34. सासाराम — 1898970

35. काराकाट — 1868138

36. जहानाबाद — 1660460

37. औरंगाबाद — 1862027

38. गया — 1803744

39. नवादा — 1990464

40. जमुई — 1899003

0Shares

नई दिल्ली, 12 फरवरी (हि.स.)। जननायक और बिहार के दिवंगत समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर के परिजनों ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुए लिखा, “भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई। कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा।”

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति ने 23 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करने की घोषणा की थी। कर्पूरी ठाकुर भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनेता तथा बिहार राज्य के दूसरे उपमुख्यमंत्री तथा दो बार मुख्यमंत्री थे। लोकप्रियता के कारण उन्हें ”जननायक” कहा जाता है।

0Shares

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार की एनडीए सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। विश्वास मत के पक्ष में 129 मत पड़े जबकि विपक्ष में शून्य मत पड़े।

विपक्ष के विश्वश मत में भाग नहीं लेने के बाद सत्ता पक्ष के अनुरोध पर मतदान कराया गया। सत्ता पक्ष का कहना था कि मतों की सही सख्या से जनता को यह पता चल सकेगा की सरकार कितनी मजबूत स्थिति में है।  अध्यक्ष को लेकर कुल 130 मत पड़े। 

बिहार विधानसभा में सोमवार को नीतीश सरकार ने फ्लोर टेस्ट पास कर लिया। मतदान से पहले ही विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया था। सत्ता पक्ष की मांग पर वोटिंग करवाई गई। इसमें समर्थन में 129 वोट पड़े। विपक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

नीतीश कुमार की सरकार के विश्वास मत पर वोटिंग से पहले विपक्ष ने सदन का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सीएम नीतीश के कहने पर उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने पक्ष में विधायकों को खड़ा होने कहा और उनकी गिनती करवाई। सरकार के समर्थन में 129 वोट पड़े। स्पीकर को हटाने के वक्त सरकार के पक्ष में 125 वोट ही पड़े थे। विश्वास मत पर वोटिंग के दौरान चार और वोट सरकार के पक्ष में बढ़ गए।

इस बहस से पहले बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार के रखे विश्वास मत प्रस्ताव पर बहस के दौरान सदन को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने सदन में विश्वास मत का प्रस्ताव रखा, जिस पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी बात रखी है। जितने लोगों ने अपनी बात रखी है, उन्हें मैं धन्यवाद देता हूं। नीतीश कुमार ने कहा कि आरजेडी को जब शिक्षा मंत्रालय दिया तो गड़बड़ी करने लगे। ये लोग कमाने में लग गए और यह बात मुझे मालूम चला तो अलग हो गए। अब सबका हम जांच करवाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में भी नीतीश कुमार के पक्ष में 125 और विपक्ष में 112 विधायकों ने वोट किया है।

इसे भी पढ़ें:  उप्र: मथुरा एक्सप्रेस-वे हादसा, बिहार नम्बर की बस से टक्कर, कार में सवार पांच लोग जिंदा जले

0Shares