पटना, 13 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार में पांच सीटों दरभंगा, बेगूसराय, समस्तीपुर, उजियारपुर और मुंगेर में मतदान चल रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से दाेपहर एक बजे तक कुल 34.44 प्रतिशत मतदान हुआ। मुंगेर में दोपहर एक बजे तक 35.09 प्रतिशत, बेगूसराय में 33.02 प्रतिशत, दरभंगा में 33.13 प्रतिशत, उजियारपुर में 34.90 प्रतिशत और समस्तीपुर में 36.28 प्रतिशत मत पड़े।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में बिहार में कुल 95,83,662 मतदाता हैं। मतदान के लिए 9447 बूथ बनाये गये है। पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। सुबह से ही मतदाताओं में काफी उत्साह है। मौसम ने भी मतदाताओं का खूब साथ दिया है।

चौथे चरण में कुल 55 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। इनमें चार महिलाएं और 51 पुरुष शामिल हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सांसद गोपाल जी ठाकुर, विधायक ललित यादव, शांभवी चौधरी, सनी हजारी, पूर्व मंत्री तथा विधायक आलोक मेहता शामिल हैं।

0Shares

पटना, 12 मई (हि.स.)। राजधानी पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शुरू हो गया है। भट्टाचार्या रोड से शुरू हुए पीएम मोदी के रोड शो में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के साथ बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम मोदी के रथ पर मौजूद हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पटना में पहली बार रोड शो कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी पटना साहिब से भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के पक्ष में लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। तय समय पर पीएम मोदी का काफिला भट्टाचार्या रोड पहुंचा, जहां से वे अपनी गाड़ी छोड़कर भाजपा के रथ पर सवार हुए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के अलावा रविशंकर प्रसाद रथ पर सवार होकर रोड शो के लिए निकले हैं। पटना में जिस रूट से पीएम का रोड शो गुजरने वाला है लोगों की भारी भीड़ मौजूद है। पीएम मोदी और मुख्यमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

पटना के भट्टाचार्य मोड़ से शुरू होकर पीएम मोदी का रोड शो पीरमुहानी, उमा सिनेमा, कदमकुआं, ठाकुरबाड़ी, बाकरगंज होते हुए उद्योग भवन जाकर समाप्त होगा। सड़कों पर की गई बैरिकेडिंग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए बेकरार दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं।

0Shares

पटना, 11 मई (हि.स.)। बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर में एक सनकी दामाद ने अपने ही परिवार के 4 लोगों की हत्या ससुराल में कर दी। सनकी दामाद ने अपनी सास, पत्नी और बच्चों को मौत के घाट उतार दिया है।

इस हत्याकांड के बाद शनिवार सुबह से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच मे जुटी है। सनकी युवक ने सास और पत्नी के साथ अपने 6 माह के नवजात बच्चे और 4 साल की मासूम बेटी को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद युवक फरार है। घटना गोधनपुर गांव की है।

दरभंगा निवासी अवाम गांव के पवन महतो की पत्नी पिछले कुछ माह से अपने मायके झंझारपुर के सूखैत में अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी। उसका पति के साथ कोई विवाद चल रहा था। शुक्रवार की रात पवन महतो अपने एक साथी के साथ आया और उसने सो रही अपनी सास प्रमिला देवी (60), पत्नी पिंकी देवी (26), 4 साल की बेटी प्रिया और छह माह की बेटी प्रीति को जांता (अनाज पीसने का पत्थर का बना सामान) और उसके लकड़ी के हैंडल से मार डाला।

घटना की जानकारी होते ही लोग घटनास्थल में पहुंचने लगे। भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क जाम की स्थिति हो गई थी। एसडीडीपीओ पवन कुमार के अलावा 112 की गाड़ी, झंझारपुर, आरएस एवं लखनौर के एसएचओ दल बल के साथ पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित करने में लगी हुई। स्वर्गीय लखन महतो की पत्नी 60 वर्षीय प्रमिला देवी, अपनी पुत्री 25 वर्षीय हिरण देवी उर्फ पिंकी, अपनी दो नतनी 6 वर्षीय प्रीति कुमारी और 4 वर्षीय प्रिया कुमारी के अलावा दो पोते 8 वर्षीय सुहानी एवं 4 वर्षीय सचिन के साथ वारिस लाल चौक स्थित अपने घर पर सोई थी। उनका दामाद अवाम निवासी पवन महतो भी अपने ससुराल में ही था। रात लगभग 12 से 2:00 बजे के बीच सनकी दामाद किसी विवाद को लेकर अपनी सास पत्नी और अपनी दोनों पुत्री की हत्या कर दी।

हत्यारा के साले संतोष महतो के दो बच्चे सुहानी और सचिन इस घटना के समय डर कर पलंग के नीचे छिप गए थे। इसी घर में पत्नी और दो बच्चे की लाश पड़ी हुई थी। घर के बाहर आंगन की तरफ खेत में निकलने वाले दरवाजे पर उनकी सास की लाश पड़ी हुई थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि दामाद के इस मारपीट वाले रूप को देखकर जब उनकी सास घर से भागने लगी होगी तो उसके दामाद ने उसे खदेड़ कर पकड़ा होगा और वहीं पर उसकी हत्या कर दी होगी। सुबह लगभग 5:00 बजे के बाद संतोष महतो जब अपनी मां के घर पर पहुंचा और आवाज लगाया तो देखा कि सभी लाश पड़ी थी। चौकी के नीचे सहमे बच्चे पिता की आवाज सुनकर बाहर निकले तो उसने बताया कि उनके फूफा ने रात के समय इस घटना को अंजाम दिया है।

एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। हर बिंदु से जांच होने के बाद ही लाश का पंचनामा किया जाएगा। पत्थर का जाता और कुछ ऐसे लकड़ी के टुकड़े व भोथरे सामान से पीट कर हत्या किए जाने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोगों की इस वारदात में शामिल होने की आशंका है। स्पेशल टीम को आवाम की तरफ गिरफ्तारी के लिए भेजा गया है।

0Shares

पटना (बिहार), 08 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 मई को राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। इस रोड शो को भव्य बनाने के लिए प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रशासन ने भी इसकी तैयारी शुरू कर दी है। देश की आजादी के बाद किसी प्रधानमंत्री का पटना में यह पहला रोड शो होगा। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर पटना के लोग भी बेहद उत्साहित हैं।

प्रदेश भाजपा कार्यालय और पटना एसएसपी कार्यालय के मुताबिक पटना में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन से चार किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। इस दौरान खुली गाड़ी पर सवार प्रधानमंत्री जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। इसे लेकर मंगलवार को भाजपा के पटना स्थित कार्यालय में संगठनात्मक बैठक भी हुई।

पीएम का रोड शो पटना हाई कोर्ट के पास आंबेडकर मूर्ति से शुरू होगा जो कदमकुंआ तक जाएगा। हालांकि, अभी पीएमओ के स्तर से इसकी स्वीकृति मिलनी बाकी है। पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार के दौरान पिछले दिनों झारखंड की राजधानी रांची में भी रोड शो किया था लेकिन यहां खास बात यह है कि रोड शो के बाद पीएम पटना में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन बिहार में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और वाराणसी जाकर नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

0Shares

पटना, 08 मई (हि.स.)। मौसम विज्ञान केंद्र के अलर्ट के बाद बुधवार को राजधानी पटना में जोरदार बारिश हुई। तेज आंधी और बारिश होने से पटना का मौसम सुहाना हो गया। विभाग ने वैशाली, नालंदा, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार जिले के लिए भी अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में तेज आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जतायी गयी है। इस दौरान ओलावृष्टि और वज्रपात की भी चेतावनी दी गयी है। भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों के कुछ भागों में मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन, वज्रपात, 30-40 किलोमीटर तक हवा की गति के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें। यदि आप खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान खेतों में ना जाएं एवं मौसम सामान्य होने का इंतजार करें।

0Shares

पटना, 07 मई (हि.स.)। बिहार में तीसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया है। मधुबनी जिले के झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में आज मतदान को लेकर जिला नियंत्रण कक्ष काम कर रहा है । दर्जनों से ज्यादा लगे फोन झंझारपुर लोकसभा के राजनगर ,खजौली ,झंझारपुर ,बाबूबरही ,फुलपरास और लौकहा विधान सभा के कुल 2037 मतदान केद्रों के कर्मियों के संपर्क में है ।

इनमें से 337 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील है जबकि 1065 पर लाइव टेलीकास्ट है । जिले से लगने वाली 130 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है और चौकसी बरती जा रही है । कुल 10 उमीदवार मैदान में हैं । मुख्य मुकाबला राजग गठबंधन के जदयू उमीदवार रामप्रीत मंडल और वीआईपी के सुमन महासेठ के बीच है । कुल मतदाता 20 लाख ,3 हजार ,40 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे ।

सुपौल में तीसरे चरण में अलग-अलग मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल वोटिंग शुरू हो गई है। सुबह के सात बजे ही वोटरों की लंबी कतार लग गई। वोटर लाइन मे खड़े होकर मतदान कर रहे हैं। खासकर महिला मतदाताओं में वोटिंग को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। बूथ संख्या 116 और 117 पर महिला वोटर गोद में अपने मासूम बच्चे को लेकर पहले मतदान फिर जलपान के तर्ज पर वोटिंग करने आई है।

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सहरसा में निर्धारित समय पर मतदान हुआ शुरू। सुबह से मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगी। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है। धीरे धीरे मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे युवा मतदाताओं में काफी उत्साह है। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में बताया कि जो युवाओं के बारे में सोचेगा वैसे ही प्रतिनिधियों का चुनाव करना पसंद करेंगे। सहरसा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्र मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में पड़ते हैं।

सुपौल के छातापुर में बूथ संख्या 194 पर मतदाताओं ने मतों का बहिष्कार किया है। मतदाताओ का कहना कि जबतक जिला प्रशासन नही आएगी तबतक नही मत डालेंगे। लोगों की मांग है कि छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए भेजाना पड़ता है दूर क्योंकि प्राथमिक विद्यालय को दूसरे विद्यालय में मर्ज कर दिया गया है।

0Shares

Patna/NewDelhi: देश की सबसे बड़ी वेब पत्रकारों के संगठन वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से निबंधित स्व नियामक इकाई वेब जर्नलिस्ट्स स्टैंडर्ड अथॉरिटी (डबल्यूजेएसए) का पुनर्गठन करते हुए प्रो0 संजय द्विवेदी पूर्व महानिदेशक भारतीय जनसंचार संस्थान, नई दिल्ली और पूर्व कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल को चेयरमैन मनोनीत किया है। बिहार के सेवानिवृत्त आईपीएस कथाकार, कवि एवं लेखक ध्रुव नारायण गुप्त को सेवानिवृत्त पुलिस उच्चाधिकारी मानद सदस्य और सेवानिवृत्त आईएएस ओम प्रकाश यादव को सेवानिवृत्त प्रशासनिक उच्चाधिकारी मानद सदस्य मनोनीत किया गया है।

केंद्र सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा अपने न्यूज़ पोर्टल सदस्यों के साथ आईटी इंटरमेडिएरी गाईड लाईन्स व डिजिटल मीडिया एथिक्स कोड 2021 की धारा 12 के तहत निबंधित सात सदस्यीय इस एसआरबी में देश के वरिष्ठ पत्रकार उदय चन्द्र सिंह को वरिष्ठ पत्रकार मानद सदस्य और पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता किंकर कुमार को मानद विधिक सदस्य की जिम्मेदारी दी गयी है। पूर्व की भांति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आनन्द कौशल और राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार अधिवक्ता रंगकर्मी डॉ0 अमित रंजन को कार्यालयी सदस्य मनोनीत किया गया है। यह पुनर्गठन संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा किया गया है।

पटना में स्व नियामक इकाई डबल्यूजेएसए की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष आनन्द कौशल ने सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी नियामक इकाई डबल्यूजेएसए इन महानुभावों के साथ वेब पत्रकारिता में पत्रकारिता के उच्च आदर्शों को स्थापित करेगी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की वेब पत्रकारिता को नये आयाम प्रदान करेगी।

राष्ट्रीय महासचिव डॉ0 अमित रंजन ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्वत: सिद्ध पत्रकारिता के अध्यापक ही जब स्व नियामक इकाई के चेयरमैन हैं तब सामाजिक, प्रशासनिक, पुलिसिंग, पत्रकारिता और विधि से जुड़े महानुभावों से सज्जित यह इकाई देश विदेश में वेब पत्रकारिता को वैश्विक पहचान दिलाएगी।

संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 माधो सिंह, डॉ0 लीना, संजीव आहूजा, राष्ट्रीय महासचिव अमिताभ ओझा, राष्ट्रीय सचिव मधूप मणि पिक्कू, चंदन कुमार, विवेक कुमार, सूरज कुमार, संयुक्त सचिव मिथिलेश मिश्रा, शैलेंद्र झा, नलिनी भारद्वाज, चंदन राज, कोषाध्यक्ष मंजेश कुमार, सह कोषाध्यक्ष मनोकामना सिंह, कार्यालय सचिव अकबर इमाम, सह कार्यालय सचिव राम बालक राय, सह सचिव संगठन अभिषेक कुमार सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता मुरली मनोहर श्रीवास्तव, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य, बिहार प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण, उपाध्यक्ष केशव सिंह, आलोक कुमार डब्ल्यू, महासचिव अनूप नारायण सिंह, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पंकज प्रसून सहित बिहार और दिल्ली चैप्टर के सभी पदधारक और संगठन के सभी सदस्यों ने नयी स्व नियामक इकाई को बधाई प्रेषित करते हुए स्वागत किया है।

 

0Shares

प्यार परवान चढ़ा तो दो बच्चों के पिता ने अपनी सास से रचाई शादी

Banka: सूबे के बांका जिले में अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी सास से ही शादी रचा ली. घटना की चर्चा जोड़ों पर है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बांका जिले में एक युवक ने विगत कई दिनों से चले आ रहे प्रेम प्रसंग के बाद अपनी सास से ही शादी रचा ली.

बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी एक वर्ष पूर्व मृत्यु हो गई थी. युवक के दो बच्चे भी हैं. जिसकी देखभाल एवं रखरखाव के लिए वह अपने ससुराल के संपर्क में था. जहां उसे अपनी सास से ही प्रेम हो गया और धीरे-धीरे प्रेम परवान चढ़ने लगा.

इस बात की सूचना जैसे ही युवक के ससुर एवं महिला के पति को लगी उसने काफी सोच विचार कर दोनों की कोर्ट में शादी करवा दी. फिलहाल यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. वही लोग इसके बाद तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

0Shares

गोपालगंज, 28 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के गोपालगंज में सड़क पर खड़ी पुलिस बलों की तीन बसों को पीछे से आ रहे ट्रक ने रविवार को टक्कर मार दी, जिसमें पुलिस लाइन से चुनाव कराने सुपौल जा रहे दो जवानों की मौत हो गई जबकि आठ से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। एक जवान दो बसों के बीच फंस गया था। सभी घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल में चल रहा है जबकि एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार कुल 242 सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए गोपालगंज से सुपौल जा रहे थे। सभी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में लगी थी। जवानों की बस सिधवलिया थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर खड़ी थी। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दो जवानों की मौत हो गई जबकि आठ से अधिक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

0Shares

बिहार: दरभंगा में आग से एक ही परिवार के 06 लोगों की मौत

पटना: बिहार में आग का तांडव जारी है। शुक्रवार देर रात दरभंगा जिले के बहेड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अंटोर गांव में एक शादी समारोह में सिलेंडर व डीजल के स्टॉक में हुए विस्फोट की वजह से एक ही परिवार के 06 लोगो की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक दरभंगा जिले के अंटोर गांव में गुरुवार मध्य रात्रि में रामचंद्र पासवान के घर में रखे डीजल स्टॉक में सिंलेडर विस्फोट के बाद लगी आग में उनके परिवार के 06 लोगों की मौत हो गई। साथ ही तीन मवेशियों की भी जान चली गई। शादी समारोह के लिए बनाए शामियाने में आग लग गयी और उसकी चपेट में आधा दर्जन से अधिक लोग आ गए। घटना अलीनगर प्रखंड के बहेड़ा थाना अंतर्गत अंटोर गांव की है।

दरभंगा के जिलाधिकारी राजीव रौशन ने शुक्रवार को बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और सरकारी स्तर पर पीड़ित परिवार को सभी प्रकार की मदद की जा रही है। इस घटना में 6 लोगों की मौत हुई है। आग की चपेट में आने से तीन मवेशियों की भी मौत हुई है।

0Shares

पटना, 26 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। इन पांच सीटों में भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार शामिल हैं।

इन सभी सीटों में सबसे हॉट सीट पूर्णिया सीट है। इस सीट से पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि लोकसभा चुनाव शुरू होने से कुछ दिन पहले ही वे कांग्रेस में शामिल हुए थे।

बिहार में कांग्रेस का राष्ट्रीय जनता दल से गठबंधन है। ऐसे में गठबंधन के तहत यह सीट राजद के कोटे में गई है और बीमा भारती यहां से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं, जदयू की तरफ से मौजूदा सांसद संतोष कुशवाहा मैदान में हैं। लिहाजा पूर्णिया सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है।

0Shares

पटना, 25 अप्रैल (हि.स.)। राजधानी पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित जंक्शन के पास गुरुवार को पाल होटल में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है। 20 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जबकि 45 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। आग में झुलसे लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है।

गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में आग लगने के बाद चीख पुकार मच गई। देखते ही देखते आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई और दर्जनों लोग उसमें फंस गए। गर्म पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बिल्डिंग के नीचे खड़ी कई गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सबसे पहले दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के फायर स्टेशनों से दमकल की और गाड़ियां मंगाई गईं। करीब दो दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों की मदद से फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल में फंसे 30 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने आग में झुलसे लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस घटना में 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है। पटना के सिटी एसपी सेंट्रल चंद्रप्रकाश ने 6 लोगों की मौत की जानकारी दी है।

सिटी एसपी सेंट्रल ने बताया कि अबतक 6 लोगों की इस अग्निकांड में जलकर मौत हो चुकी है जबकि आग में झुलसे 20 लोगों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 12 लोगों को तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया है। इनमें से तीन की हालत काफी नाजुक है।

अग्निशमन विभाग की डीजी शोभा अहोतकर भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य चल रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल बिल्डिंग और उसके आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पटना पुलिस की टीम और संबंधित अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।

0Shares