पटना, 20 जून (हि.स.)। बिहार विधानमंडल का सत्र आगामी 22 से 26 जुलाई तक चलेगा। सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी।बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के लिए सरकार ने अपनी स्वीकृति दे दी है। कैबिनेट से स्वीकृति मिलने के बाद अब विधानसभा सचिवालय जल्द ही पूरा शेड्यूल जारी करेगा।

पांच दिनों तक चलने वाले सत्र के दौरान सरकार कई अहम विधेयकों को सदन के पटल पर रखेगी और दोनों सदनों से उन्हें पारित कराने की कोशिश करेगी। 22 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ ही मानसून सत्र की शुरूआज होगी। सोमवार से शुरू होकर शुक्रवार तक चलने वाले मानसून सत्र के दौरान विपक्ष विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।

0Shares

पटना, 19 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के नेट जीरो ग्रीन कैंपस का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद 800 साल के बाद इस विश्वविद्यालय का गौरव लौटा है। पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मौजूद रहे है।

प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के वैभव को पुनः स्थापित करने की पहल के तहत नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैम्पस का बुधवार को उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में किया गया है।

राजगीर की पंच पहाड़ियों में शुमार वैभारगिरि की तलहटी में नए नालंदा विश्वविद्यालय का निर्माण हुआ है। नालंदा विश्वविद्यालय के नये परिसर का निर्माण 455 एकड़ के विशाल भूखंड पर किया गया है।

नये कैंपस में कुल 24 बड़ी इमारत, 450 क्षमता का निवास हॉल, महिलाओं के लिए तथागत निवास हॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व फूड कोर्ट, 40 हेक्टेयर में जलाशय, अखाड़ा, ध्यान कक्ष, 300 क्षमता का ऑडिटोरियम, योग परिसर, स्पोर्ट्स स्टेडियम, एथलेटिक ट्रैक के साथ आउटडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम, व्यायामशाला, अस्पताल, पारंपरिक आहर-पइन जल नेटवर्क, सोलर फार्म आदि हैं।

0Shares

-बिहार के राजगीर में इस अवसर के साक्षी बनेंगे 17 देशों के मिशन प्रमुख

नई दिल्ली, 19 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह बिहार के दौरे पर पहुंचे। यहाँ उन्होंने विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय का नया परिसर राष्ट्र को समर्पित किया।

इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नालंदा भग्नावशेष का भ्रमण कर अवलोकन किया।

भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में कहा गया है कि नालंदा विश्वविद्यालय के नवीन परिसर का उद्घाटन समारोह बिहार के राजगीर में होगा। इसकी परिकल्पना भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के देशों के बीच संयुक्त सहयोग के रूप में की गई है। इस उद्घाटन समारोह में 17 देशों के मिशन प्रमुखों सहित कई लब्ध प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहेंगे।

परिसर में 40 कक्षाओं वाले दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं। इनकी कुल बैठने की क्षमता लगभग 1900 है। इसमें 300 सीटों की क्षमता वाले दो सभागार हैं। इसमें लगभग 550 छात्रों की क्षमता वाला एक छात्रावास है। इसमें अंतरराष्ट्रीय केंद्र, 2000 व्यक्तियों तक की क्षमता वाला एम्फी थियेटर, फैकल्टी क्लब और खेल परिसर सहित कई अन्य सुविधाएं भी हैं।

यह परिसर नेट जीरो ग्रीन कैंपस है। यह सौर संयंत्र, घरेलू और पेयजल शोधन संयंत्र, अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग के लिए जल पुनर्चक्रण संयंत्र, 100 एकड़ जल निकाय और कई अन्य पर्यावरण अनुकूल सुविधाओं के साथ आत्मनिर्भर रूप से कार्य करता है। नालंदा विश्वविद्यालय का इतिहास से गहरा संबंध है। लगभग 1600 वर्ष पूर्व स्थापित किए गए मूल नालंदा विश्वविद्यालय को विश्व के प्रथम आवासीय विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। वर्ष 2016 में नालंदा के भग्नावशेष को संयुक्त राष्ट्र विरासत स्थल घोषित किया जा चुका है।

0Shares

पटना, 18 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जून को बिहार आएंगे। वे राजगीर स्थित नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री का हवाई जहाज गया में लैंड करेगा, जहां से वे राजगीर पहुचेंगे। वे सबसे पहले 09 बजकर 45 मिनट पर प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष देखेंगे। इसके बाद नालंदा यूनिवर्सिटी जाएंगे। पीएम के साथ मंच पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे।

नालंदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने कहा कि यह हमारी यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही यादगार क्षण होगा। यह हमारे लिए उत्सव जैसा है। पीएम के आगमन को लेकर राजगीर में सुरक्षा के लिहाज से हेलीकॉप्टर से रिहर्सल किया गया। एसपीजी के अधिकारी चप्पे-चप्पे की जांच कर रहे हैं। पीएम के आगमन के पहले एसपीजी नालंदा पहुंच गई है।

कुल 455 एकड़ के विश्वविद्यालय में 100 एकड़ में फैला है जलाशय

यह विश्वविद्यालय भारत और पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन देशों के बीच हुए समझौते के तहत विकसित किया गया है। कुल 455 एकड़ में फैले विश्वविद्यालय के इस परिसर में 100 एकड़ में तमाम तरह के जलाशय फैले हुए हैं। इसलिए इस परिसर को कार्बन न्यूट्रल बताया जा रहा है। परिसर को परंपरागत और आधुनिक कला के मिश्रण से बनाया गया है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है। यहां पढ़ने और पढ़ाने के लिए देश-विदेश से छात्र और शिक्षक आएंगे।

0Shares

बिहार : अररिया में बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल गिरा

फारबिसगंज/अररिया, 18 जून (हि.स.)। बिहार के अररिया जिले के सिखटी और कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल निर्माण के दौरान ही बकरा नदी में समा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विभागीय अधिकारी के आंखों पर संवेदक की मेहरबानी का पर्दा नहीं पड़ता तो आज बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल नदी के गर्भ में नहीं समाता।

लोगों ने कहा कि इस पुल पर आवागमन के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षारत हैं। यह पुल जब बना तो पहली बार नदी का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया था। इसके बाद 12 करोड़ रुपये की लागत से नदी के किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ लेकिन विभागीय लापरवाही और संवेदक की अनियमितता से पुल गिर गया और करोड़ों रुपये के साथ लोगों को उम्मीदें भी नदी में बह गईं।

0Shares

पूर्व विधायक बीमा भारती के बेटे की गिरफ्तारी के लिए पटना स्थित आवास पर पुलिस की छापेमारी

पटना, 18 जून (हि.स.)। पूर्व विधायक बीमा भारती के पटना स्थित आवास पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस पूर्णिया के भवानीपुर में दो जून को व्यवसायी गोपाल यादुका की दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में बीमा भारती के बेटे को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन उनका बेटा वहां नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार ने ही व्यवसायी की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी दी थी। इस मामले में मंगलवार सुबह पटना स्थित बीमा भारती के आवास पर रुपौली थाना की पुलिस पहुंची।धमदाहा एसडीपीओ संजीव गोल्डी ने बताया कि पूर्व विधायक के पुत्र का नाम सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।इस मामले में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है। भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के मुताबिक जमीन ब्रोकर संजय भगत भी हिरासत में लिया गया है।

बीमा भारती ने पूरे मामले में उनके बेटे को फंसाने की बात कही है। इसके पहले रुपौली में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजद से टिकट पाने के लिए बीमा ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से आज मुलाकात की। इसके कुछ घंटे बाद ही उनके आवास पर पुलिस ने धावा बोला।

0Shares

पटना, 17 जून (हि.स.)। बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान पांच जिले में 13 लोगों की मौत हो गई। दक्षिण बिहार के औरंगाबाद जिले में सबसे अधिक पांच लोगों की मौत की पुष्टि की गई है।

बिहार आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार सारण और गया में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। रोहतास और भोजपुर एक-एक लोगों की मौत हुई। इनके परिजनों का दावा है कि लू लगने के कारण तेज बुखार के साथ उल्टी होने लगी। अस्पताल ले गए लेकिन जान नहीं बचा पाए। इधर, सबसे अधिक बक्सर में गर्मी पड़ी। यहां का अधिकतम तापमान 46 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

पिछले 24 घंटे के दौरान जिन जिला में तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज किए गए, उनके नाम पटना 43.3, गया 45.2, छपरा 42.8, डेहरी 45.6, शेखपुरा 44.5, गोपालगंज 42.0, जमुई 42.8, बक्सर 46.0,भोजपुर 45.2, औरंगाबाद 45.5, नवादा 44.5, राजगीर 44.6, जीरादेई 43.1, अरवल 44.8, बिक्रमगंज 44.5 और मुंगेर 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए इसके साथ ही भागलपुर 37.2, पूर्णिया 32.4, मुजफ्फरपुर 36.0, दरभंगा 35.2, सुपौल 32.6 ,मधुबनी 34.2, मोतिहारी 36.0 बेगूसराय 37.2, बांका 38.6, कटिहार 32.4, अररिया 30.5 और बाल्मीकि नगर 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए गए।

मौसम विभाग का मानना है कि राज्य के उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य एवं दक्षिण भाग के एक से दो स्थान पर रविवार को गर्म दिन रहने की संभावना के साथ ही येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण पश्चिम मौनसून की उतरी सीमा में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। यह अभी भी उप हिमालय पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर में बना हुआ है लेकिन, अगले चार से पांच दिनों के दौरान इसे बिहार के कुछ भाग विशेष कर उत्तर पूर्व बिहार एवं हिमालय की तलहटी वाले जिलों में आगे बढ़ाने की संभावना है। पूर्वी पश्चिमी टर्फ रेखा अब मध्य उत्तर प्रदेश से उत्तर पश्चिम बिहार से होते हुए 0.9 किलोमीटर समुद्र तल से ऊपर मेघालय तक में बनी हुई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में बिहार के दक्षिण-पश्चिम भाग एवं दक्षिण-मध्य के कुछ भाग में भीषण उष्ण लहर के आसार हैं। वहीं उत्तर-पश्चिम एवं दक्षिण पूर्व के एक या दो जिलों में उष्ण लहर और आर्द्र दिवस का पूर्वानुमान है। प्रदेश के उत्तर पूर्व भागों के जिलों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर के वर्षा का पूर्वानुमान है। अगले 48 घंटो के दौरान प्रदेश के दिन के तापमान मे कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नही है।

 

प्रतीकात्मक चित्र 

0Shares

पटना, 16 जून (हि.स.)। भीषण गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को अभी और चार दिन उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ेगी, क्योंकि मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार में मॉनसून के प्रवेश करने की आधिकारिक घोषणा 20 जून को की है।अगले दो-तीन दिनों तक दक्षिण बिहार के लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना होगा लेकिन उत्तर बिहार में गर्मी से आंशिक तौर पर राहत मिलेगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 जून को मॉनसून उत्तर-पूर्वी भाग से बिहार में प्रवेश करेगा। इसके एक दिन पहले यानी 19 जून की शाम से बादल छाये रहने की संभावना है। 20 जून से बिहार के अधिकतर हिस्सों में गरज, चमक व तेज हवा के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होगी। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

हालांकि दो दिनों से शाम में चलने वाली तेज हवाओं में शीतलता से मॉनसून के आगमन का संकेत मिल रहा है। सूबे में मॉनसून का प्रवेश किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते होता है। यहां पिछले दो दिनों से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है।

0Shares

पटना, 15 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं। शनिवार की सुबह खुद के स्वास्थ्य में हो रही समस्या को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार हॉस्पिटल पहुंचे हैं।

सीएम नीतीश कुमार सुबह जब सो कर उठे तो उनके हाथ में दर्द हुआ ,जिसके इलाज के लिए सीएम पटना के मेदांता हॉस्पिटल गए हैं। मेदांता अस्पताल के ऑर्थो डिपार्टमेंट में उनका इलाज किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी सीएम नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीमार हो गए थे। इसके बाद उनका उपचार हुआ और तब स्वस्थ महसूस करने के बाद एक्टिव नजर आए। चुनाव रिजल्ट आने के बाद सीएम दिल्ली गए और सरकार गठन के साथ ही मंत्रिमंडल में अपनी पार्टी से दो नेताओं को जगह भी दिलवाएं। उसके बाद वो वापस लौटे तो बिहार में कैबिनेट की बैठक किया।

29 जून को जदयू की तरफ से राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है।  इस बैठक की अध्यक्षता के नीतीश कुमार को ही करनी है। एसएमएस बैठक से पहले नीतीश कुमार खुद को स्वस्थ महसूस करना चाहते हैं ताकि बैठक के दौरान उन्हें स्वास्थ्य को लेकर कोई समस्या ना उठानी पड़े।

0Shares

नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को एन. चंद्रबाबू नायडू को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर समारोह की तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, “आंध्र प्रदेश की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुआ। एन चंद्रबाबू नायडू गारू को मुख्यमंत्री बनने पर बधाई और सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले अन्य सभी लोगों को भी बधाई।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि टीडीपी, जन सेना और भाजपा सरकार आंध्र प्रदेश को गौरव की नई ऊंचाइयों पर ले जाने और राज्य के युवाओं की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। समारोह में टीडीपी से 20, जनसेना पार्टी से पवन कल्याण समेत दो विधायकों और भाजपा से एक विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

0Shares

वाराणसी, 10 जून, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं. स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य के साथ प्लेटफार्म संख्या-04 एवं 05 को बंद करने के परिप्रेक्ष्य में ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

– दरभंगा से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुंचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 12 जून से 26 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.18 बजे पहुंचकर 16.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचकर 07.22 बजे छूटेगी।

– रक्सौल से 15 जून से 20 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 जून से 22 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुंचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– पुणे से 13 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 15 जून से 20 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.00 बजे पहुंचकर 01.02 बजे छूटेगी।

– पुणे से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.52 बजे छूटेगी।

दरभंगा से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– राँची से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.28 बजे पहुंचकर 10.30 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुंचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– पुणे से 17 जून से 22 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुंचकर 16.12 बजे छूटेगी।

– बनारस से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 16 जून से 21 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुंचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– पटना जं. से 18 जून से 23 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.40 बजे पहुंचकर 18.42 बजे छूटेगी।

– दादर से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.32 बजे पहुंचकर 18.34 बजे छूटेगी।

– बलिया से 12 जून से 26 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.51 बजे पहुंचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– दादर से 11 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.35 बजे पहुंचकर 18.37 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 13 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.51 बजे पहुंचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– जलना से 13 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 07651 जलना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुंचकर 21.47 बजे छूटेगी।

– छपरा से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 07652 छपरा-जलना विशेष गाड़़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05.26 बजे पहुंचकर 05.28 बजे छूटेगी।

– छपरा से 13 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.19 बजे पहुंचकर 22.21 बजे छूटेगी।

– पनवेल से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.24 बजे पहुंचकर 01.29 बजे छूटेगी।

0Shares

जम्मू, 10 जून (हि.स.)। रियासी जिले में रविवार को श्रद्धालुओं की एक बस पर हुए आतंकी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी। जांच एजेंसी की टीम सोमवार को पुलिस की मदद करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए रियासी पहुंच गई है। एनआईए की फोरेंसिक टीम भी जमीनी स्तर से साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है।

दूसरी ओर, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है। इसमें ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद भी ली जा रही है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान चल रहा है।

0Shares