बिहार : अररिया में बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल गिरा
फारबिसगंज/अररिया, 18 जून (हि.स.)। बिहार के अररिया जिले के सिखटी और कुर्साकाटा प्रखंड को जोड़ने वाला पड़रिया पुल निर्माण के दौरान ही बकरा नदी में समा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि विभागीय अधिकारी के आंखों पर संवेदक की मेहरबानी का पर्दा नहीं पड़ता तो आज बकरा नदी पर बन रहा पड़रिया पुल नदी के गर्भ में नहीं समाता।
लोगों ने कहा कि इस पुल पर आवागमन के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षारत हैं। यह पुल जब बना तो पहली बार नदी का किनारा बाढ़ के कारण दूर हो गया था। इसके बाद 12 करोड़ रुपये की लागत से नदी के किनारे तक को जोड़ने के लिए पुल का निर्माण शुरू हुआ लेकिन विभागीय लापरवाही और संवेदक की अनियमितता से पुल गिर गया और करोड़ों रुपये के साथ लोगों को उम्मीदें भी नदी में बह गईं।