प्रयागराज जं. स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

प्रयागराज जं. स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

वाराणसी, 10 जून, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज जं. स्टेशन के अपग्रेडेशन कार्य के साथ प्लेटफार्म संख्या-04 एवं 05 को बंद करने के परिप्रेक्ष्य में ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा।

मार्ग परिवर्तन-

– दरभंगा से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुंचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 12 जून से 26 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.18 बजे पहुंचकर 16.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 11 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.20 बजे पहुंचकर 07.22 बजे छूटेगी।

– रक्सौल से 15 जून से 20 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 जून से 22 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुंचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– पुणे से 13 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.52 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 15 जून से 20 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.00 बजे पहुंचकर 01.02 बजे छूटेगी।

– पुणे से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 15.50 बजे पहुंचकर 15.52 बजे छूटेगी।

दरभंगा से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– राँची से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 18609 राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-मिर्ज़ापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10.28 बजे पहुंचकर 10.30 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्ज़ापुर-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.00 बजे पहुंचकर 16.02 बजे छूटेगी।

– पुणे से 17 जून से 22 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 22131 पुणे-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-बनारस के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-बनारस के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 16.10 बजे पहुंचकर 16.12 बजे छूटेगी।

– बनारस से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 22132 बनारस-पुणे एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बनारस-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बनारस-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 07.18 बजे पहुंचकर 07.20 बजे छूटेगी।

– अहमदाबाद से 16 जून से 21 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं.-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पं० दीनदयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 20.00 बजे पहुंचकर 20.02 बजे छूटेगी।

– पटना जं. से 18 जून से 23 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 19422 पटना जं.-अहमदाबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग पं० दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.40 बजे पहुंचकर 18.42 बजे छूटेगी।

– दादर से 12 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01025 दादर-बलिया विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.32 बजे पहुंचकर 18.34 बजे छूटेगी।

– बलिया से 12 जून से 26 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01026 बलिया-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.51 बजे पहुंचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– दादर से 11 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01027 दादर-गोरखपुर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 18.35 बजे पहुंचकर 18.37 बजे छूटेगी।

– गोरखपुर से 13 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.51 बजे पहुंचकर 21.53 बजे छूटेगी।

– जलना से 13 जून से 24 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 07651 जलना-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं. के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 21.45 बजे पहुंचकर 21.47 बजे छूटेगी।

– छपरा से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 07652 छपरा-जलना विशेष गाड़़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 05.26 बजे पहुंचकर 05.28 बजे छूटेगी।

– छपरा से 13 जून से 25 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़़ी निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-प्रयागराज रामबाग-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-वाराणसी जं.-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 22.19 बजे पहुंचकर 22.21 बजे छूटेगी।

– पनवेल से 14 जून से 19 जुलाई, 2024 तक चलने वाली 05194 पनवेल-छपरा विशेष गाड़ी निर्धारित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं.-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-वाराणसी जं.-जौनपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इस गाड़ी का अस्थाई ठहराव प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर दिया गया है। यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 01.24 बजे पहुंचकर 01.29 बजे छूटेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें