बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन परीक्षा सात अगस्त से

कटिहार:  जिले में बिहार पुलिस एवं अन्य इकाईयों में “सिपाही” के पदों पर चयन हेतु 07 अगस्त ,11अगस्त, 18 अगस्त, 21अगस्त, 25 अगस्त एवं 28 अगस्त को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा एकल पाली में होनी है। उक्त परीक्षा के लिए जिले में कुल 22 सेंटर बनाया गया है, जिसमें लगभग 7,847 अभ्यर्थियों की उपस्थित होने की संभावना है।

उक्त छह दिवसीय परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त आयोजित कराने को लेकर शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से केन्द्र हेतु नामित नोडल पदाधिकारी, जोनल सह गश्ती दंडाधिकारी, स्टैटिक दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की।

इस संदर्भ में सहायक परीक्षा संयोजक-सह-अपर समाहर्ता ने सभी केंद्राधीक्षक एवं मजिस्ट्रेट को अवगत कराया कि परीक्षा केन्द्र पर सम्बन्धित सभी उम्मीदवारों को ई एडमिट कार्ड पर छपे फोटो एवं पहचान पत्र के साथ मिलान करते हुए परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जाए। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, रिस्ट वॉच इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री तथा व्हाइटनर, इरेज़र एवं ब्लेड जैसी सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी। किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामग्री पाये जाने पर उसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी तथा इस परीक्षा सहित आगामी पाँच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जायेगा।

उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक ने सभी पदाधिकारियों को निदेशित करते हुए कहा कि सभी महिला परिक्षार्थियों का महिला कर्मियों द्वारा तथा पुरुष अभ्यर्थियों को पुरूष कर्मियों के द्वारा अच्छी से फ्रिस्किंग की जाय। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह- प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी की उपस्थिति में परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 09:30 बजे तक पहुंच जाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभ्यर्थियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे से पहले अपने-अपने निर्धारित आवंटित रौल नम्बर-सह-फोटो स्टीकर पर अंकित रौल नम्बर एवं फोटो के अनुरूप बैठाये जायेंगे ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं भी की जा सके।

0Shares

छात्रों की पिटाई के मामले में शिक्षक के खिलाफ अभिभावकों ने किया रोष प्रकट,स्कूल पहुंची पुलिस

अररिया:  फारबिसगंज के गोढियारी चौक स्थित कन्या मध्य विद्यालय में पदस्थापित एक शिक्षक द्वारा एक दिन पहले गुरुवार को आधा दर्जन छात्रों की पिटाई मामले में अभिभावकों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर हंगामा मचाया। छात्रों और अभिभावकों द्वारा शुक्रवार को विद्यालय में हो-हंगामा किये जाने के बाद सूचना पर डायल 112 की टीम पुलिस मौके पर पहुंचकर गुस्साये छात्रों और अभिभावकों को समझा बुझा कर शांत कराया।

आरोपित शिक्षक निर्मल देव ने बताया कि वे गुरुवार को कक्षा छह के छात्रों की क्लास ले रहे थे।इसी दौरान कुछ शरारती बच्चों के द्वारा क्लास रूम में उनके ऊपर कदम्ब का फल फेंका गया। जिस पर उनके द्वारा कुछ छात्रों की पिटाई की गई थी। वहीं दूसरी ओर पिटाई हुए छात्र मो.सरवर ,दीपेश कुमार सहित अन्य छात्रों ने शिक्षक पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया।

मौके पर मौजूद अभिभावक मो.मुस्लिम,नन्हें सम्राट आदि ने कहा कि शिक्षक को बच्चों को पहले समझना चाहिए था, इसपर भी बच्चे नहीं समझते है तो अभिभावकों को इसकी सूचना देनी चाहिए थी,न कि बच्चों की पिटाई करनी चाहिये। मामले की जानकारी मिलने के बाद राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव ई.आयुष कुमार भी विद्यालय पहुंच कर मामले की जानकारी प्राप्त की।

सूचना पर डायल 112 के प्रभारी निरीक्षक अमरदीप कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर आरोपी शिक्षक ,प्राचार्य दामोदर प्रसाद यादव, छात्रों एवं अभिभावकों संग बैठक कर मामले की शांत कराया। इस संबंध में विद्यालय के प्राचार्य दामोदर प्रसाद यादव ने बताया कि शिक्षक सहित अभिभावकों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है।

0Shares

पटना, 02 अगस्त (हि.स.)। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि भाजपा वालों ने बिहार में आरक्षण को बढ़ने से रोकने का काम किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार अध्यादेश लाकर इसके विसंगतियों को दूर करें।

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भी इशारों ही इशारों में ऑफर देते हुए कहा कि यदि केंद्र की सरकार नीतीश कुमार की बात नहीं मान रही है तो नीतीश कुमार सरकार गिरा दें। तेजस्वी ने कहा कि राज्यसभा में सांसद मनोज झा ने आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने को लेकर प्रश्न पूछा था लेकिन भाजपा की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।

तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने देश में पहली बार किसी राज्य में जाति आधारित गणना करवाई और 65 प्रतिशत आरक्षण व्यवस्था लागू की लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लोग अपने आदमियों से कोर्ट में खड़ा कराकर इसे रोकने करने का प्रयास किया।

हम तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार से सवाल करना चाहते हैं कि जातीय गणना पूरे देश में होना चाहिए यही मुख्यमंत्री ने भी कहा था। उसके बाद हम उनसे यह पूछना चाहते हैं कि क्या सीएम पूरे देश में जातीय गणना चाहते या नहीं ? अगर इस बार भी केंद्र सरकार उनकी बात नहीं मानती है तो उनको सरकार गिरा देना चाहिए लेकिन, वो सिर्फ सत्ता का मौज ले रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत बढ़ाने को लेकर उन लोगों ने केंद्र सरकार से अपील की थी इसे 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। तमिलनाडु की तर्ज पर इसे भी 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। ताकि इसके साथ कोई छेड़छाड़ ना कर सके।

तेजस्वी ने कहा कि केंद्र में नीतीश कुमार ताकतवर हैं और भी साथ थे तभी आरक्षण का दायरा बढ़ा था। ऐसे में उनको भाजपा पर दवाब बनाना चाहिए और बात नहीं मानी जाती है तो सरकार गिरा देना चाहिए ।

0Shares

पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। बिहार में बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई। औरंगाबाद में चार ,जहानाबाद में तीन, सारण में तीन, नालंदा में दो और जमुई में एक व्यक्ति की मौत हुई है।

मृतकों में औरंगाबाद जिले की तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। साथ ही जिले के कुछ लोग गंभीर रूप से भी घायल हुए हैं। उनका इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान बारूण थाना क्षेत्र के छक्कन बिगहा गांव निवासी राम अवतार सिंह की पत्नी सोनहल देवी (60), रेड़िया गांव निवासी विनय पाल की पत्नी जैतरी देवी, मदनपुर थाना क्षेत्र के पिरवां गांव निवासी राजगीर महतों के पुत्र महेश प्रसाद (40) तथा टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव निवासी रामदहीन पासवान की पत्नी इंद्रावती देवी (55) के रूप में हुई है।

जहानाबाद के टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव में बारिश के साथ आसमानी आफत कहर बनकर टूटी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन किशोरों की मौत हो गई। मृतकों में 12 वर्षीय गोपाल मांझी, 14 साल का पवन कुमार, 15 साल का चंदन दास शामिल है। बताया गया है कि तीनों बुधवार शाम पांच बजे गांव से दूर खेत में गए थे, अचानक तेज बारिश होने लगी जिससे बचने के लिए सभी बच्चे पेड़ के नीचे चले गए। तभी अचानक बिजली गिर गई, जिसमें तीनों झुलस गए। यह देखकर घर-परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के नरवन गांव में बुधवार शाम आकाशीय बिजली के गिरने से एक पशुपालक की मौत हो गई। बताया गया है कि नरवन गांव के निवासी व पशुपालक ललन यादव (48 वर्ष) अपने गांव के चंवर में मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरने से ललन यादव उसकी चपेट में आ गए। नगरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कला गांव के पास वज्रपात की चपेट में आकर 16 वर्षीय मिथलेश राय की भी मौत हो गई। इसी जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव में 14 वर्षीय अंकित कुमार की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना में तीन अन्य झुलस गए।

0Shares

विद्यालय की गलती करीब पचास छात्रो का भविष्य लटका अधर में

पूर्वी चंपारण: बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा जारी प्रथम चयन सूची के आधार पर 11 वी में नामांकन लेने के बाद पोर्टल पर विद्यालय द्वारा अपडेट नही कराने के कारण पचास छात्रों के भविष्य पर खतरा मंडराता दिख रहा हैं ।

मामला जिले के संग्रामपुर प्रखंड के माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर का है ।छात्रों ने अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग को मेल से पत्र भेज नमांकन अपडेट कराने की मांग की है। उक्त विद्यालय के छात्र पलक प्रिया कुमारी,सोनाली कुमारी, गरिमा कुमारी, चांदनी कुमारी, राहुल कुमार, रूपेश कुमार,,रोहित कुमार, रवि रंजन कुमार,दीपक कुमार ,गोलू कुमार आदि ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 11 वी में नामांकन के लिए प्रथम चयन सूची के अनुसार नामांकन लिया विद्यालय द्वारा नामांकन के बाद रसीद भी दिया गया हैं । लेकिन उस समय जानकारी मोबाइल पर परीक्षा समिति के मैसेज मिला कि आप ने नामांकन नही लिया है ।

जब सभी छात्र व छात्रा विधालय पहुंचे तो प्रभारी प्रचार्य अनिता कुमारी ने बताया कि 52 छात्रों का नामांकन किया गया था जिसका पोर्टल पर अपडेट के लिए विद्यालय के शिक्षक कृष्ण बिहारी प्रसाद को दिया गया था लेकिन उनके द्वारा मात्र दो छात्रों का ही अपडेट कराया गया जिससे पचास छात्रो का नाम पोर्टल पर नही दिख रहा ।विधालय के इस कारगुजारी से अपने भविष्य के लिए चिंतित छात्र व छात्राओ ने इसकी जानकारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियो को पत्र के माध्यम से दी है।

0Shares

इंडिगो एयरलाइंस के विमान की एसी में आई खराबी, यात्रियों का हंगामा

Patna: पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस विमान की एसी साेमवार काे खराब हाे गयी। पटना से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट की एसी टेकऑफ से ठीक पहले खराब हो गई। एसी के खराब होने के बाद फ्लाइट में सवार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विमान कंपनी की लापरवाही के खिलाफ यात्रियों ने पटना एयरपोर्ट पर जोरदार हंगामा किया।

इंडिगो की फ्लाइट पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी। सभी यात्री अपनी-अपनी सीट पर बैठ चुके थे। फ्लाइट के टेकऑफ की तैयारी हो रही थी, तभी विमान का एसी खराब हो गया। एसी खराब होने के बाद यात्रियों को परेशानी होने लगी, जिसके बाद यात्रियों को विमान से नीचे उतार दिया गया। विमान से उतारे जाने से नाराज यात्रियों ने इंडिगो के खिलाफ एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। इस बीच इंजीनियरों की टीम ने खराब हुए एसी को ठीक कर दिया। करीब डेढ़ घंटा देरी के बाद विमान को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया।

0Shares

बिहार के वैशाली में ट्रक और ऑटो की टक्कर में चार की मौत, चार की हालत नाजुक

Patna: बिहार के वैशाली जिले में सोमवार को हाजीपुर के हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा-अर्चना कर ऑटो में सवार होकर श्रद्धालु मुजफ्फरपुर लौट रहे थे। इस बीच ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं। दो की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई।

घटना वैशाली थाना क्षेत्र के भगवानपुर रत्ती गांव स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास की है। सभी मृतक मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर के रहने वाले हैं। घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सदर अस्पताल भेजा। सभी हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत हरोली बूढ़ी माई स्थान से पूजा कर लौट रहे थे। स्थानीय वैशाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सभी घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है।

इस संबंध में वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में सामने से ठोकर मार दिया। चार की मौत हुई है और चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

0Shares

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे में चार लोगों की मौत पर शोक जताया

Panta: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली जिले के चकवस कोल्ड स्टोरेज के पास सोमवार सुबह ट्रक-ऑटो की टक्कर में चार लोगों की हुयी मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह घटना अत्यंत दुखद है। उन्होंने इस घटना में घायल लोगों का समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

0Shares

लोजपा (आर) अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का सम्मान समारोह संपन्न

Patna: पटना के आई.बी.एम हाल मे लोक जन शक्ति पार्टी (रामविलास पासवान) के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा जिला अध्यक्ष पदाधिकारी सचिव महासचिव आदि कार्यकर्ताओं का 2024 के लोकसभा चुनाव में महती भूमिका निभाने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ सत्यानंद शर्मा लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास पासवान के राष्ट्रीय महासचिव और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित थे। साथ ही सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र विवेक भी उपस्थित हुए।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉ. विधान चंद्र भारती प्रदेश उपाध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ भी उपस्थित हुए। साथ ही इस सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल पासवान युवा महासचिव की उपस्थित हुए।

इस सम्मेलन में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के तहत कार्यकर्ताओं को सम्मान प्रदान किया गया और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए विचार व्यक्त किए गए साथ ही आगामी बिहार विधानसभा के लिए कैसे अति पिछड़ा प्रकोष्ठ और मजबूती से कार्य करें इस पर विभिन्न पदाधिकारियों के द्वारा विचार व्यक्त किया गया।

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के दौरान प्रोफेसर डॉ. विधानचंद्र भारती ने अपने उद्बोधन में गोस्वामी समाज को केंद्र में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की पुरानी मांग को एक बार फिर से दोहराया। इस सम्मेलन में डॉ. प्रभात कुमार निराला प्रदेश महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ,डॉ मुकुंद कुमार पूर्वी पटना जिला अध्यक्ष, राजन गिरी, दीपक गिरी प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, वीरेंद्र गिरि प्रदेश महासचिव लोजपा (आर ) पिछड़ा प्रकोष्ठ, बलरामपुरी, दिलीप यादव, अनिल गिरी, शैलेश पर्वत सांवलिया गिरी , जगत गिरि ,मनोरंजन पुरी, पारस गिरी, प्रदीप कुमार ,बबन गिरी रामकिशोर गिरी ,डॉ नरेश कुमार दिलीप यादव संजय गिरी सुरेंद्र गिरी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार के द्वारा किया गया साथ ही सम्मेलन का संचालन गुड्डू जी के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन शंकर शर्मा के द्वारा किया गया।

0Shares

पटना, 29 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना समेत प्रदेश के 11 जिलो में आंशिक बादल छाए रहने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है। उत्तर बिहार के पश्चिमी भाग (पूर्वी चंपारण-पश्चिमी चंपारण) के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात व हल्की वर्षा को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पश्चिम चंपारण जिले के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है। दो से दिनों के दौरान राज्य के तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार के ऊपर मानसून की गतिविधि नहीं बनने के कारण झमाझम वर्षा में कमी आई है। ऐसे में दिन के तापमान व हवा में नमी की वृद्धि होने से लोगों को उमस भरी गर्मी अभी कुछ दिनों तक परेशान करेगी। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग भागों में हल्की तो कहीं छिटपुट वर्षा दर्ज की गई। फारबिसगंज में 33.3 मिमी सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई।

रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 38.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में प्रदेश का सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज हुआ। रविवार को सबसे अधिक बारिश फारबिसगंज में 33.3 मिमी, औरंगाबाद के मदनपुर में 28.2 मिमी, सुपौल के छातापुर में 24.2 मिमी, किशनगंज के चरघरिया में 22.2 मिमी, रोहतास के चेनारी में 20.0 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 17.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

0Shares

पटना/समस्तीपुर, 29 (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के खुदीराम बोस (पूसारोड) स्टेशन के पास सोमवार 10:30 बजे गांड़ी संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन दो हिस्सों में बंट गयी। ट्रेन इंजन के साथ एक जनरल बोगी को लेकर आगे बढ़ गयी जबकि 19 बोगियां वहीं छूट गयीं।

दरभंगा से 8:30 बजे नई दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रेन समस्तीपुर जंक्शन से सुबह 09:55 बजे चली। इसके बाद ट्रेन कर्पूरीग्राम स्टेशन से रन थ्रू पास करते हुए किमी संख्या 46/11 के समीप इंजन अन्य बोगियों से अलग होकर आगे निकल गया। बोगियां बिना इंजन के पीछे खिसकने लगीं।

इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट को भी तुरंत इसका पता चल गया। उसने तत्काल ट्रेन रोक दी। इंजन और बोगी को जोड़ने वाली कपलिंग की जांच की। इसके बाद इंजन को बोगी से जोड़कर ट्रेन को रवाना किया। ट्रेन को पूसा स्टेशन पर जांच के लिए रोका गया। इससे ट्रेन के परिचालन में तीन घंटा विलंब हुआ।

समस्तीपुर रेल मंडल के रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में हादसा कंपलिंग टूटने की वजह से हुआ। इसके कारण ट्रेन के परिचालन में एक घंटे से अधिक विलंब हुई। इसको लेकर सीनियर डीएसटीई को पूरे मामले की जांच का आदेश दिया गया है।

इंजन 19 बोगियों को छोड़कर आगे निकला

ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कर्पूरीग्राम स्टेशन से रन थ्रू पास करते हुए पूसा स्टेशन से कुछ पहले पहुंची थी। इस बीच ट्रेन का इंजन एक जनरल कोच को लेकर आगे बढ़ गया जबकि 19 बोगियां पीछे छूट गईं। बिना इंजन आगे बढ़ रही बोगी रुकी तो ट्रेन में सवार बड़ी संख्या में यात्री नीचे उतर गए। हालांकि, बाद में ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन और एक बोगी को पीछे किया। अलग हो चुकी उन बोगियों को जोड़कर पूसा स्टेशन पर आकर ट्रेन को लगा दी। रेलवे कर्मियों ने पूरे ट्रेन के कपलिंग की जांच की।

0Shares

ससुराल में युवक की पीट पीटकर ह”त्या

Nalanda : युवक की सुसराल में पीटकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना नालंदा के बिहार थाना इलाके के खंदकपर मोहल्ले का बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल कायम हो गया है. इस घटना में मृतक की पहचान रहुई थाना के निजायबिगहा निवासी किशोरी यादव का 27 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है.

दरसअल, पिंटू सूरत में साड़ी फैक्ट्री में काम करता था 25 दिन पूर्व ससुराल आया था. पत्नी और ससुर कमाए हुए रुपए की मांग कर रहा था रुपए देने के बाद भी उसके साथ मारपीट किया गया. इतना ही नहीं पिंटू के ससुराल वाले ने उसके घर फ़ोन कर यह जानकारी दी की पिंटू की तबियत खराब है और उसे हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है.

उसके बाद जब पिंटू के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां कोई भी नहीं मिला. इसके बाद वहां से निकलकर लोग पिंटू के ससुराल पहुंचे तो देखा कि पिंटू कमरे में मृत पड़ा था। उसके बाएं हाथ और दाहिने पैर में प्लास्टर किया हुआ है और गले में फंदे का निशान है. वहीं,पिंटू का शव देखने के बाद परिवार वाले आशंका जाहिर कर रहे हैं कि पीट-पीट कर हत्या करने के बाद आत्महत्या दिखाने के लिए पलंग से फंदा लगाकर आत्महत्या की बता रहे हैं पर जिसका हाथ और पैर टूटा हुआ हो वह व्यक्ति कैसे लगा सकता है. युवक के शव को कमरे में छोड़ पत्नी और ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं.

पुलिस पलंग से फंदा लगाकर आत्महत्या की बात बता रही है जबकि परिजनों का आरोप है कि मारकर उसके शव को फंदे से लटका दिया गया।बताया जाता है कि युवक की पहली पत्नी की 6 साल पहले बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उसके बाद उसने दूसरी शादी अपनी साली से रचाई थी। दोनों पत्नी से एक-एक पुत्र है. पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. बुधवार को जब वह स्कूल से पढ़कर आया तो घर में सब रो रहे थे. थोड़ी देर बाद छोटे भाई को लेकर सब घर से चले गए.

उधर, इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने बताया कि युवक ने पलंग से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है. परिवार वाले के आरोपों की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा.

0Shares