पूर्णिया: जिले में एक प्रखंड साधन सेवी के वायरल वीडियो के मामले में त्वरित कार्रवाई की गई है। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके फलस्वरूप, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएम पोषण योजना, पूर्णिया ने दिनेश कुमार रजक को डगरूआ प्रखंड साधन सेवी के पद से हटा दिया है। उनके स्थान पर प्रखंड साधन सेवी के नगर को डगरूआ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

जिला पदाधिकारी ने नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों के अनुसार कारण पृच्छा करने और उसके बाद नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कर्मचारी का प्रतिकूल आचरण स्वीकार नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने दिनेश कुमार रजक से कारण पृच्छा की है। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि कारण पृच्छा का जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

0Shares

डीआरआई पटना ने विदेशी मूल की 3,74,000 सिगरेट की खेप पकड़ी

पटना:  डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की पटना ईकाई ने परसौनी खेम टोल प्लाजा पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए विदेशी मूल की 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की है,जिसकी अनुमानित कीमत 63 लाख 58 हजार रुपये बताई जा रही है। इस दौरान ट्रक को भी जब्त कर ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीआरआई पटना तस्करी के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में चकिया के परसौनी खेम टोल प्लाजा पर एक संदिग्ध कंटेनर ट्रक को शनिवार रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान चालक की सीट के पीछे विशेष रूप से बनाए गए कैविटी में छिपाकर रखे गए 3,74,000 सिगरेट की खेप बरामद की गई। ट्रक के चालक और खलासी ने स्वीकार किया कि ये सिगरेट विदेशी मूल की हैं और म्यांमार से तस्करी कर लाई गई हैं।

स्थानीय सिगरेट उद्योग ने म्यांमार से सिगरेट की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर डीआरआई ने अमल किया है। पिछले एक महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है जिसमें तस्करी की गई सिगरेट की खेप पकड़ी गई है। डीआरआई अधिकारियों का मानना है कि यह खेप किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच से इस नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आएगी।

0Shares

बिहार के नालंदा जा रही थी शराब मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने पकड़ा

लखनऊ:  लखनऊ के बक्शी का तालाब (बीकेटी) पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सीतापुर रोड पर कोनरेसन रेस्टाेरेंट के सामने एक डीसीएम को पकड़ा गया। डीसीएम में 73 बोरियां हरियाणा मेड शराब बरामद हुईं। इसके बाद चालक इन्द्रजीत एवं हेल्पर रमेश को बीकेटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों लोग बिहार के नालन्दा निवासी है।

बिहार के नालन्दा जिले के तेलमर थाना निवासी इन्द्रजीत एवं रमेश अपनी डीसीएम (बीआर 01 जीएन 3320) लेकर हरियाणा गये थे। हरियाणा के सोनीपत से दोनों ने रॉयल स्टैग सेलेक्ट विस्की और प्रिमियम विस्की की सोलह सौ अट्ठहत्तर बोतलों को तिहत्तर बोरियों में भरकर डीसीएम में लादा और वहां से बिहार के​ लिए वापस चल दिये। इस दौरान लखनऊ में दोनों भोजन करने के लिए रुके थे, तभी मुखबिर की सूचना पर दोनों गिरफ्तार कर लिये गये।

आबकारी विभाग के निरीक्षकों अभिषेक सिंह, रामअवध सरोज, संजीव तिवारी, विजय, कौशलेन्द्र रावत, अखिल कुमार गुप्ता, शिखर कुमार सहित टीम के सदस्यों ओंकारनाथ, अर्जुन सिंह, राघवेन्द्र प्रताप, सुधीर कुमार, प्रद्युम्न कुमार श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा ने सूचना पर घेरेबंदी कर गिरफ्तारी करने का कार्य किया। इसमें बीकेटी के सिपाहियों अंकुर राणा, दिलीप, सचिन, देवराज, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र मिश्र एवं एसटीएफ के सिपाही अमित कुमार ने उनकी मदद की।

0Shares

कटिहार, 9 अगस्त (हि.स.)। कटिहार रेलमंडल क्षेत्र के कुमेदपुर जंक्शन के समीप सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर आ रही मालगाड़ी के पांच तेल टैंकर डिरेल हो गए।

इस हादसे में किसी भी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। परंतु कटिहार बारसोई, मालदा और न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे ट्रैक पर रेल परिचालन प्रभावित हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही कटिहार रेलमंडल के तकनीकी विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रेक को क्लियर करने में जुट गए हैं।

इस संदर्भ में कटिहार रेलमंडल के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धीरज चंद कलिता ने बताया कि पेट्रोलियम से भरी मालगाड़ी ट्रेन आजमनगर और कुमेदपुर के बीच बेपटरी होने से इस रेल रूट की अप और डाउन रूट की सभी गाड़ियां प्रभावित हुई हैं। उन्होंने बताया कि इस हादसे के बाद सभी ट्रेन भय मुकुरिया होकर चलाई जा रही हैं।

0Shares

सहरसा, 08 अगस्त (हि.स.)। सहरसा अमृतसर 12203/04 गरीब रथ सुपरफास्ट ट्रेन नए एलएचबी इकोनामिक एसी कोच के साथ गुरुवार को परिचालित किया।इस अवसर पर यात्रियों ने सहरसा से अमृतसर के लिए खुशी जाहिर करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया।

यात्रियों ने बताया कि कोच बदलने से अब पूरी तरह प्रीमियम ट्रेन की लुक और सुविधा इस ट्रेन में मिलने लगी है।नए इकोनामिक कोच में परिवर्तन के बाद सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में पूर्व में लगी में चार एसी चेयर कार कोच को हटा दिया गया है।वही उनकी जगह स्लीपर एसी इकोनामिक कोच लगाए गए हैं।जिसके कारण कोच में बढ़ोतरी हुई है।वही रेल अधिकारियों के अनुसार एलएचबी कोच में कन्वर्ट होने के बाद पुरी ट्रेन में 352 सीट को बढ़ाकर प्रत्येक कोच में बर्थ की संख्या 80 हो गई है।

सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस कोच बदलने के बाद यह ट्रेन अब 22 कोच की हो गई। इसमें 20 कोच थर्ड एसी इकोनामिक एलएचबी आरक्षित श्रेणी इसके अलावा दो कोच पावर ब्रेक कार कोच उपलब्ध है।एलएचबी कोच लगने के बाद ट्रेन की स्पीड भी बढ़ गई है।जो पू रीतरह से साउंड प्रूफ होगा।पहले कोच की तुलना में अब नए कोच में मिडिल बर्थ हटा दिया गया है।आईसीएफ कोच के मुकाबले एलएचबी कोच में यात्रियों को आधुनिक सुविधा मिलेगी।

एसी इकोनामिक कोच से गरीब रथ चलने के बाद किराया में कोई अंतर नहीं होगा। पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली सभी गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को एलएचबी कोच में कन्वर्ट कर दिया जाएगा।ज्ञात हो कि सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन का सप्ताह में तीन दिन रविवार सोमवार और गुरुवार को परिचालन होता है। पूर्व में आईसीएफ कोच के साथ सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में वर्तमान में 18 कोच चलाई जा रही थी इनमें 12 थर्ड एसी कोच और चार चेयर कार कोच शामिल था।

0Shares

बांग्लादेशी नागरिकों ने भारतीय सीमा में घुसने का किया प्रयास, बीएसएफ ने वापस लौटाया

किशनगंज:  बांग्लादेश में जारी हिंसा और उपद्रव को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट घोषित किया गया है। बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंसा जारी है। उपद्रव और हिंसा के भय से बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी नागरिक देश छोड़ने की कोशिशों में जुटे हुए है ताकि उनके जान माल की रक्षा हो सके। उसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज से सटे बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र से सटे बांग्लादेश की सीमा पर सैकड़ो बांग्लादेशी नागरिक आ गए और भारत से शरण मांगने लगे।

बांग्लादेशी नागरिकों के बॉर्डर पर जमा होने की सूचना के बाद बीएसएफ कमांडेंट अजय शुक्ला, इस्लामपुर थाने के एसपी जेबी थॉमस पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और हालत का जायजा लेने के साथ साथ अधिकारियो ने बीजीबी के सहयोग से सभी नागरिकों को वापस उनके गांव भेज दिया है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के अधीनस्थ दो बीओपी पर घुसपैठ की कोशिश की गई। जहां अधिकारियो और जवानों द्वारा समझा बुझाकर सभी को वापस भेज दिया गया है।

बीएसएफ द्वारा बताया गया की स्थिति को देखते हुए सभी बीओपी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है और आपात स्थिति से निपटने के लिए 24 घंटे सख्त निगरानी का निर्देश दिया गया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है की बीएसएफ उत्तर बंगाल फ्रंटियर सीमा सुरक्षा बनाए रखने और क्षेत्र में सभी व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी सेनाएं स्थिति पर बारीकी से नजर रख रही हैं और किसी भी घटनाक्रम का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

0Shares

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का हिंदू युवा वाहिनी ने किया स्वागत

पूर्णिया: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल के आगमन पर इनके सम्मान के लिए विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह का आयोजन किया।

पूर्णिया की पावन धरती पर भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का आगमन हुआ। इनके स्वागत के लिए विश्व हिन्दू युवा वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी के दिशा निर्देश पर संगठन के महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गूंजा बेगानी, प्रदेश अध्यक्ष विक्की गोस्वामी, जिला अध्यक्ष विजय साह , जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमार नगर अध्यक्ष अमर चौधरी एवं अन्य के देखरेख में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया।

इस सम्मान कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी नें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल जी के साथ पूर्णिया पशुपालन चौक स्थित महात्मा गाँधी स्मारक पर माल्यार्पण किया और साथ ही आशीष गोस्वामी नें प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल को भगवा वस्त्र और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी बुके और माला पहना कर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने इस कार्यक्रम का सम्मान किया और साथ ही संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से मिलकर अपनी खुशी जाहिर की ।

0Shares

महावीरी झंडा को लेकर निकला फ्लैग मार्च

पूर्वी चंपारण: महावीरी झंडे को लेकर गुरूवार को मोतिहारी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं दर्जनों सुरक्षा बल शहर के विभिन चौक चौराहा से गुजरते हुए नगर थाना पहुँचे। डीएसपी सह नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें स्पष्ट रूप से संदेश दिया गया कि किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले बख्शे नही जाएंगे।

महावीरी झंडे के दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहेगा और पूरे जुलूस का वीडियोग्राफी भी अनिवार्य किया गया है। जिसे सम्बंधित संगठन द्वारा कराया जाएगा। फ्लैग मार्च शहर के मीना बाजार , हेनरी बाजार , ज्ञानबाबू चौक आदि जगह से गुजरते हुए नगर थाना तक पहुंचा। जिसमे एसआई जब्बार हुसैन,श्रीराम राम , दिनेश ओझा,अफरोज आलम के अलावें अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।

0Shares

पुरानी पेंशन योजना को मिली कैबिनेट से मंजूरी, शिक्षकों के चेहरे पर दिखी खुशी

रामगढ़:  शिक्षकों के पुरानी पेंशन योजना को हेमंत सोरेन की सरकार ने कैबिनेट में मंजूरी देती है। सरकार के इस निर्णय का असर विद्यालयों में दिखाई दे रहा है। गुरुवार को रामगढ़ महाविद्यालय में शिक्षकों ने एक दूसरे को बधाई दी और हेमंत सोरेन की सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

रामगढ़ शिक्षक संघ की अध्यक्ष प्रोफेसर रोज उरांव ने कहा कि हेमंत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को लागू कर शिक्षकों का मनोबल ऊंचा किया है। वर्तमान राज्य सरकार पर शिक्षकों का विश्वास बढ़ा है और सरकार से उम्मीद है कि प्रोन्नति के संबंध में भी सरकार शीघ्र निर्णय लेगी। सचिव डा. प्रीति कमल ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना की झारखंड कैबिनेट में स्वीकृति झारखंड सरकार की नेकनीयती एवं दृढ इच्छाशक्ति का परिचायक है।

ऐसे ही निर्णय उच्च शिक्षा कर्मियों के उस सुनिश्चित भविष्य का भी आश्वसन देते हैं कि झारखंड सरकार संवेदनशीलता के साथ उनकी अन्य समस्याओं का निराकरण भी अवश्य करेगी। उपाध्यक्ष डाॅ. रामाज्ञा सिंह ने सरकार की इस फैसले को स्वागत योग्य बतलाया। प्रवक्ता अनामिका ने कहा कि इस ऐतिहासिक कदम के लिए हम शिक्षक सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं।

0Shares

PATNA: बिहार में रिटायरमेंट के करीब पहुंचे 644 दारोगा का ट्रांसफर उनके गृह जिले में या आस-पास के क्षेत्रों में किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने बड़े पैमाने पर सेवा अवधि से रिटायमेंट के करीब पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है। बिहार पुलिस अधिनियम की धारा-10 में वर्णित प्रावधानों के अनुसार पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित स्थानान्तरण समिति ने रिटायरमेंट के निकटता के आधार पर क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/ उप महानिरीक्षक की अनुशंसा पर विचार के लिए 31 जुलाई 2024 को स्थानान्तरण समिति की बैठक बुलाई।

इस बैठक में ही यह फैसला लिया गया कि जो पुलिस पदाधिकारी रिटायरमेंट के के करीब पहुंच चुके हैं उन्हें उनके च्वाइंस किये गये जिले में स्थानान्तरित किया जाएगा। बिहार पुलिस मुख्यालय ने  644 दारोगा का ट्रांसफर उनके गृह जिले में या आस-पास के क्षेत्रों में किया है। वैशाली के रहने वाले पुलिस अवर निरीक्षक मदन गोपाल सिंह जिनकी जन्मतिथि 10-02-65 हैं वो अपने गृह जिले में ही ट्रांसफर चाहते थे। इसी तरह 643 पुलिस पदाधिकारी भी गृह क्षेत्र में या आस पास में तबादला चाहते थे। आज पुलिस मुख्यालय ने 644 पुलिस पदाधिकारी की सूची जारी कर दी है।

0Shares

विवेक ठाकुर ने संसद में उठाया अपर सकरी परियोजना का मुद्दा

नवादा:  भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने गुरुवार को लोक सभा में शून्य काल के दौरान अति महत्वाकांक्षी योजना “अपर सकरी जलाशय परियोजना” के क्रियान्वयन का मुद्दा उठाया। विवेक ठाकुर ने कहा पूरे नवादा लोकसभा में सिंचाई और पेयजल की गंभीर समस्या है। इसके निदान को लेकर सदन में सरकार के समक्ष इस विषय को रखा है।

सांसद विवेक ठाकुर ने कहा अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन नवादा, शेखपुरा, जमुई और नालंदा जिले के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए वरदान साबित होगा। यहां किसान प्रकृति प्रदत पानी के भरोसे हैं। यह परियोजना कागजी कोरम से शुरू हुई लेकिन आगे जमीन पर यह कभी नहीं आ सकी। इस परियोजना के क्रियान्वयन को लेकर बिहार और झारखंड सरकार में समन्वय नहीं हो पाने के कारण तकनीकी दिक्कतें आड़े आ रही है, जिससे अब तक इस योजना की शुरूआत नहीं हो सकी और किसानों के खेत सुखे पड़े हैं।

सांसद विवेक ठाकुर ने सदन में बिहार राज्य के साथ न्याय का आग्रह करते हुए कहा कि केंद्रीय जल आयोग बिहार और झारखंड दोनों की मांग का निष्पक्षता से आकलन करे। क्योंकि सवाल समस्या का नहीं अप्रोच का है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है केंद्र सरकार के पहल से अपर सकरी जलाशय परियोजना का क्रियान्वयन होगा और नवादा लोकसभा सहित आसपास के सूखा प्रभावित क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा।

0Shares

स्कार्पियो सवार अंतरजिला नोट डबलिंग गैग के दो सदस्य गिरफ्तार
-दो फेंक गड्डी,दो स्मार्ट फोन जब्त
-तीन अन्य सहयोगी हुए फरार

पूर्वी चंपारण:  जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के दीपऊ मोड़ के पास पुलिस ने गुप्त सूचना पर नोट डबलिंग के अंतरजिला गैंग के दो सदस्यों को स्कार्पियो के साथ गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नोट डब्लर गोपालगंज जिले के भरपहिया भोरे का कृष्ण कुमार व परसा थाने के बलभद्र गाव का कौशल मिश्रा बताया गया है।जिसके पास से स्कार्पियो गाड़ी के अलावें , दो स्मार्ट फोन , नोट की दो फेंक गड्डी , जिसके ऊपर नीचे पांच सौ का नोट लगा है और बीच मे नोट के साइज का कागज डाल कर गड्डी बनाई गई है , बरामद किया गया है। वही तीन नोट डब्लर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार नोट डब्लर ने पुलिस को बताया है कि वे लोग बैंकों के नजदीक रहकर और भोले-भाले लोगो को झांसा देकर फेक गड्डी थमाकर उनका रुपया उड़ा कर चलते बनते हैं।

थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया है कि पुलिस गिरफ्तार नोट डब्लर से पुछताछ कर रही है और उनका फोन खंगालने में जुटी है। माना जा रहा है कि नोट डबलिंग का यह अंतरजिला सिंडिकेट मोतिहारी के अलावें कई और जिलों में काम कर लोगो को चुना लगाता है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावे एसआई हरेश शर्मा,अंकित कुमार,एएसआई हरेंद्र कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

0Shares