बिहार के नालंदा जा रही थी शराब मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने पकड़ा
लखनऊ: लखनऊ के बक्शी का तालाब (बीकेटी) पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सीतापुर रोड पर कोनरेसन रेस्टाेरेंट के सामने एक डीसीएम को पकड़ा गया। डीसीएम में 73 बोरियां हरियाणा मेड शराब बरामद हुईं। इसके बाद चालक इन्द्रजीत एवं हेल्पर रमेश को बीकेटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये दोनों लोग बिहार के नालन्दा निवासी है।
बिहार के नालन्दा जिले के तेलमर थाना निवासी इन्द्रजीत एवं रमेश अपनी डीसीएम (बीआर 01 जीएन 3320) लेकर हरियाणा गये थे। हरियाणा के सोनीपत से दोनों ने रॉयल स्टैग सेलेक्ट विस्की और प्रिमियम विस्की की सोलह सौ अट्ठहत्तर बोतलों को तिहत्तर बोरियों में भरकर डीसीएम में लादा और वहां से बिहार के लिए वापस चल दिये। इस दौरान लखनऊ में दोनों भोजन करने के लिए रुके थे, तभी मुखबिर की सूचना पर दोनों गिरफ्तार कर लिये गये।
आबकारी विभाग के निरीक्षकों अभिषेक सिंह, रामअवध सरोज, संजीव तिवारी, विजय, कौशलेन्द्र रावत, अखिल कुमार गुप्ता, शिखर कुमार सहित टीम के सदस्यों ओंकारनाथ, अर्जुन सिंह, राघवेन्द्र प्रताप, सुधीर कुमार, प्रद्युम्न कुमार श्रीवास्तव, नीरज मिश्रा ने सूचना पर घेरेबंदी कर गिरफ्तारी करने का कार्य किया। इसमें बीकेटी के सिपाहियों अंकुर राणा, दिलीप, सचिन, देवराज, हेड कांस्टेबल शैलेन्द्र मिश्र एवं एसटीएफ के सिपाही अमित कुमार ने उनकी मदद की।