महावीरी झंडा को लेकर निकला फ्लैग मार्च
पूर्वी चंपारण: महावीरी झंडे को लेकर गुरूवार को मोतिहारी शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस पदाधिकारी एवं दर्जनों सुरक्षा बल शहर के विभिन चौक चौराहा से गुजरते हुए नगर थाना पहुँचे। डीएसपी सह नगर थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। जिसमें स्पष्ट रूप से संदेश दिया गया कि किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले बख्शे नही जाएंगे।
महावीरी झंडे के दौरान सुरक्षा का व्यापक प्रबंध रहेगा और पूरे जुलूस का वीडियोग्राफी भी अनिवार्य किया गया है। जिसे सम्बंधित संगठन द्वारा कराया जाएगा। फ्लैग मार्च शहर के मीना बाजार , हेनरी बाजार , ज्ञानबाबू चौक आदि जगह से गुजरते हुए नगर थाना तक पहुंचा। जिसमे एसआई जब्बार हुसैन,श्रीराम राम , दिनेश ओझा,अफरोज आलम के अलावें अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।