पटना , 14 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार बिहार के पांच पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार यानी गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित करेगी। केंद्र सरकार सभी राज्यों से कुछ चुने हुए पुलिसकर्मी को यह अवार्ड देती है। केंद्र ने इसकी लिस्ट जारी की है।

जारी लिस्ट के अनुसार राष्ट्रपति के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड प्राप्त करने वालों में बिहार के एक सब इंस्पेक्टर और चार कॉन्स्टेबल शामिल हैं। बिहार से जिन्हें वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे इनमें स्वर्गीय आशीष कुमार सिंह को मारणोपरांत गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा। दुर्गेश कुमार यादव, रोहित कुमार रंजन, अक्षय कुमार और विजेंद्र कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा जबकि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह को और डीएसपी राजेश कुमार शर्मा को लोक सेवा पदक यानी पीएसएम अवॉर्ड मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि सशस्त्र बलों, अन्य कानूनी रूप से गठित बलों और नागरिकों के अधिकारियों और कर्मियों की बहादुरी और बलिदान के सम्मान के रूप में गैलेंट्री अवॉर्ड दिए जाते हैं।

0Shares

पटना, 13 अगस्त (हि.स.)। नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार में वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर बड़ा फैसला किया है। बिहार सरकार सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड के तहत पंजीकृत संपत्तियों के विकास के लिए बहुउद्देशीय भवन, विवाह भवन, बाजार परिसर और अन्य संरचनाओं के निर्माण की तैयारी कर रही है। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि सरकार ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में 21 नए मदरसे स्थापित करने का भी निर्णय लिया है।

पटना, पूर्णिया, कैमूर, कटिहार, किशनगंज, नवादा और सीवान में 2023-24 में बहुउद्देश्यीय भवन, बाजार परिसर और पुस्तकालय के निर्माण के लिए दस परियोजनाएं प्रस्तावित की गई थी। इन परियोजनाओं के लिए 105.13 करोड़ रुपये की राशि प्रस्तावित की गई थी। उन्होंने कहा कि 2024-25 में सीवान और भागलपुर जिलों में बहुउद्देशीय भवनों, गेस्ट हाउस, विवाह भवन, वक्फ कार्यालय भवनों और बाजार परिसरों का निर्माण किया जाएगा। बिहार राज्य वक्फ विकास योजना के तहत यह काम किया जा रहा है। इसके अलावा बिहार राज्य मदरसा सुदृढीकरण योजना (बीआरएमएसवाई) के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 21 नए मदरसे बनाने का फैसला किया है। हाल ही में राज्य में दस मदरसों का निर्माण कार्य पूरा किया गया है।

वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा के बारे में राज्य सरकार चिंतित है। बीआरएमएसवाई के तहत मदरसों के बुनियादी ढांचे और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के साथ पेयजल, पुस्तकालय, उपकरण, शौचालय, कंप्यूटर साइंस लैब आदि जैसी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इस योजना की शुरुआत 2018-19 में की गई थी। पिछले साल पूर्णिया में दो तथा नालंदा और पूर्वी चंपारण में एक-एक मदरसों के सुदृढ़ीकरण के लिए 32.39 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी।

0Shares

पटना, 12 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर में अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिहार के सारण जिला के आर्मी जवान हवलदार दीपक कुमार यादव को आर्मी अधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला ग्राम निवासी सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार यादव ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूत दी है।

शहीद जवान दीपक यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थें। शनिवार की रात सेना ने अनंतनाग के कोकेरनाग जंगल मे दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमे दोनों आतंकियों को सेना के जवानों द्वारा घेर लिया गया। दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में सेना के जवान हवलदार दीपक यादव को गोली लगी। गोली लगने के बावजूद अदम्य साहस का परिचय देते हुए दीपक यादव अपनी अंतिम सांस तक आतंकियों पर गोली बरसाते रहे। बाद में वही पर शहीद हो गए।

हवलदार दीपक यादव के शहीद होने की खबर जब घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान की शादी करीब दस साल पहले अनिता यादव के साथ हुई थी। उन्हें एक नौ साल का पुत्र रोहन है।

जवान के पार्थिव शरीर को आज उनके घर लाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

 

0Shares

पटना, 12 अगस्त (हि.स.)। बिहार में जहानाबाद जिले के वाणावर पहाड़ी पर स्थित बाबा सिद्धनाथ मंदिर में लगभग मध्य रात्रि को मची भगदड़ में आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच महिला और तीन पुरुष हैं। दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। इनमें तीस की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह जानकारी पुलिस ने दी। यह मंदिर मखदुमपुर प्रखंड में स्थित है।

पुलिस के मुताबिक, इस भगदड़ में सुशीला देवी, पूनम देवी, निशा कुमारी, निशा देवी, राजू कुमार और प्यारे पासवान की जान चली गई। पूनम गया जिले के मोर टेकरी, निशा कुमारी मखदुमपुर थाना क्षेत्र के लडौआ गांव, सुशीला जल बीघा नाडोल, निशा देवी नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव और प्यारे पासवान स्थानीय निवासी है। दो लोगों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

लोगों का कहना है कि सावन का सोमवार होने के कारण श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी। श्रद्धालु संकरे गंगा एवं गऊघाट मार्ग से बाबा सिद्धनाथ के दर्शन करने के लिए पहाड़ पर पहुंचे। अचानक मंदिर के पास अफरातफरी मची और लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान कई महिलाएं और पुरुष गिर गए। जिन लोगों को गंभीर चोट आई है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। लोगों का आरोप है कि लाठीचार्ज की वजह से भगदड़ मची।

नगर थाना प्रभारी दिवाकर विश्वकर्मा का कहना है कि कई स्रोत से जानकारी प्राप्त हुई है कि भीड़ नियंत्रण में कई तरह की खामी रही। वरीय अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। घटना दुखद है। जांच में दोषी पाए गए लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

0Shares

नई दिल्ली, 11 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान लांस नायक और हवलदार के बलिदान को भारतीय सेना ने सलाम किया है। भारतीय सेना ने सीमा पार से घुसे 50-55 पाकिस्तानी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जम्मू क्षेत्र में लगभग 500 पैरा एसएफ कमांडो तैनात किए हैं। इसके अलावा लगभग 2500 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करके दक्षिण कश्मीर में ऑपरेशन ‘सर्प विनाश’ चलाया जा रहा है।

सेना का कहना है कि मानवीय और तकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर यह पुष्टि हुई है कि 5 अगस्त को किश्तवाड़ रेंज से घुसपैठ करके आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के कपरान गरोल इलाके में आए थे। राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस तब से लगातार उन पर नजर रख रही थी। शनिवार को दोपहर करीब दो बजे मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें सेना के हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा और दो आम नागरिक घायल हो गए। सभी को तुरंत मौके से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन हवलदार और लांस नायक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। आतंकियों की गोलीबारी में घायल एक नागरिक ने भी रविवार सुबह दम तोड़ दिया।

सेना की चिनार कॉर्प्स ने रविवार को एक बयान में कहा कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (सीडीएस) अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर हवलदार दीपक कुमार यादव और लांस नायक प्रवीण शर्मा के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। भारतीय सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है। अनंतनाग के कोकरनाग के जंगल में आतंकवादियों के साथ यह मुठभेड़ उसी इलाके में हुई, जहां हमने पिछले साल सितम्बर में आतंकवादी हमले में कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोनक, जम्मू-कश्मीर पुलिस के डिप्टी एसपी हुमायूं भट को खो दिया था।

भारतीय सेना ने क्षेत्र में घुसे 50-55 पाकिस्तानी आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जम्मू क्षेत्र में लगभग 500 पैरा एसएफ कमांडो तैनात किए हैं। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के बाहर से लगभग 2500 सैनिकों को तैनात किया गया है। सेना की 9वीं कोर ने कठुआ क्षेत्र में पहले ही तैनाती बढ़ा दी है और जम्मू के विभिन्न स्थानों डोडा, भद्रवाह, किश्तवाड़, कठुआ, राजौरी, पुंछ, नौशेरा और अन्य क्षेत्रों में और अधिक सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) जवानों को शामिल किया है। सेना, पुलिस और सीएपीएफ जवानों के जरिए दक्षिण कश्मीर में ऑपरेशन ‘सर्प विनाश’ चलाया जा रहा है। कठुआ पुलिस ने 04 आतंकवादियों के स्केच जारी करके पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया है, जिन्हें आखिरी बार मल्हार, बानी और सोजधार के जंगलों में देखा गया था।

0Shares

पटना, 11 अगस्त (हि.स.)। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर गोपी किशन को तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से राजद उम्मीदवार बनाया गया है।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने उनकी उम्मीदवारी की जानकारी दी। गोपी किशन के पिता केदारनाथ प्रसाद हैं।

तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जदयू के नवनिर्वाचित सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एमएलसी थे। उनके लोकसभा चुनाव में सीतामढ़ी से जीत के बाद तिरहुत स्नातक कोटे की यह सीट खाली हुई है। पिछले 22 साल से तिरहुत स्नातक सीट पर जदयू का कब्जा रहा है। जदयू ने इस उपचुनाव के लिए पार्टी प्रवक्ता अभिषेक झा को एनडीए समर्थित उम्मीदवार बनाया है। अब झा की टक्कर राजद के गोपी किशन से होगी।

0Shares

अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन शतरंज में आरुष, वेदांश, समर्थ, रेयांश और अर्शी ने मारी बाजी

kishanganj: जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स ने प्रशिक्षुओं के बीच एक निःशुल्क ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें विदेश के 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया। अपने-अपने विभागों में दुबई के आरुष चौधरी, यूएसए के वेदांश शर्मा, कनाडा के समर्थ आनंद, बेल्जियम के रेयांश वैश्य एवं शारजाह के आरशी तिवारी ने बाजी मारी।

यह जानकारी जिला शतरंज संघ के वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में विजेताओं के अलावा दुबई की नीतू छोरिया, हृहान, विन्मयी सूर्वे, ज्ञान आकाश, कनाडा के निकितेश बदानी, ईशान रेड्डी, रिशान दाश, जियाना रहमान, आर्या अम्बष्ठ, सिद्धार्थ अय्यर, अयांश गुप्ता, यूएसए के अनाया साह, सुब्रया किजक्कर, श्रुति कुट्टीगड्डे, वेदांत उमेश, अथर्व शर्मा, आरिन गुप्ता एवं अन्य ने भी भाग लिया।

जिला शतरंज संघ परिवार के जिला शतरंज संघ परिवार के आसिफ इकबाल, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डॉ. अशोक प्रसाद, डॉ. केके कश्यप, अविनाश अग्रवाल, डॉ. शैलेंद्र, रफी अहमद, रिंकी झा, सुरेश तामांग, बासुकी नाथ गुप्ता, आयेशा खातून, विशाल जैन, एजाज सोहेल, राकेश रंजन जायसवाल, निशान सिंह, हृदय रंजन घोष, सुजीत कुमार सहित कई अन्य लोगों ने इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को सफलता की शुभकामनाएं दी।

0Shares

पश्चिमी चंपारण: बिहार में एक तरफ जहां शराब माफिया पुलिसकर्मियों को निशाना बना रहे हैं तो दूसरी तरफ बालू माफिया के हौसले भी लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। बेखौफ बालू माफिया सरकारी अधिकारियों की जान लेने की कोशिश कर रहे हैं। पश्चिमी चंपारण के मधुबनी स्थित देवीपुर में शुक्रवार को छापेमारी करने पहुंचे सीओ को बालू माफिया के लोगों ने ट्रैक्टर से रौंदने की कोशिश की हालांकि सीओ की जान जाते-जाते बची।

जानकारी के मुताबिक, अवैध बालू खनन की सूचना मिलने के बाद सीओ नंदलाल राम छापेमारी करने के लिए देवीपुर गांव के पास पहुंचे थे। अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का छापेमारी दल ने पीछा किया। जिसके बाद ट्रैक्टर के ड्राइवर ने सीओ की गाड़ी में ठोकर मारने की कोशिश की। जिसके बाद सीओ और अंचल गार्ड ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटनास्थल पर डायल 112 की पुलिस टीम के पहुंचते ही ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया

सीओ के बयान पर बालू माफिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेने की बात कही है। उधर, अवैध बालू मंडी में भी शुक्रवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान दो दर्जन से अधिक बालू माफिया ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया और पुलिसकर्मियों से हाथापाई कर जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गए थे. 

 

0Shares

तिथि भोज के तहत स्कूल में बच्चों को मध्याह्न भोजन में खिलाया गया खीर- पूरी

अररिया : फारबिसगंज प्रखंड के तिरसकुंड पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला मधुरा में शनिवार को विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन के द्वारा घरी पर्व के अवसर पर बच्चों, विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य, पंचायत के जन प्रतिनिधि गण के बीच तिथि भोज का आयोजन किया गया।

तिथि भोज में भोजन के रूप में पूरी, खीर सब्जी और सलाद बांटे गए।विद्यालय प्रधान कुमार राजीव रंजन ने कहा कि तिथि भोज विद्यालय में बच्चों को मध्यान भोजन मीनू से अलग भोजन खिलाया जाता है,जिसमें बच्चे भारतीय परंपरा एवं हमारी संस्कृति के बारे में रुचि लेते हैं।

तिथि भोज में तिरसकुंड पंचायत की पूर्व उप मुखिया मुंशी मरांडी, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र सोरेन, सरपंच प्रतिनिधि बबलू मंडल, उप सरपंच अरुण कुमार विश्वास,वार्ड सदस्य मोदानंद दास, मुकेश मंडल, रामू सोरेन, अध्यक्ष ममता देवी, सचिव सुशीला देवी, भू दाता अंबिकानंद ठाकुर , पूनम, करुणा देवी,सामाजिक पंडित शिबू हेंब्रम, बेटाका मुर्मू सहित दर्जनों अभिभावक और सैकड़ो स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

0Shares

देशी-विदेशी शराब के साथ महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, पिकअप व दो बाइक जब्त

गोपालगंज:  एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के कई थानों के पुलिस ने शराब के विरूद्ध छापेमारी कर 611 ली देशी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पिकअप व दो बाइक जब्त किया गया।

गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा नहर पुल के पास से एक मोटर साइकिल एवं 368 लीटर देशी शराब बरामद तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर एक पिकअप गाड़ी पर लदा 207.360 लीटर विदेशी शराब के साथ मनीष कुमार प्यारेपुर थाना बैकुंठपुर को गिरफ्तार एवं विशंभरपुर थाने के काला मटिहनिया से एक मोटर साइकिल पर कुर्सी बेचने के आड़ में कुर्सी में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते आकाश कुमार बुधिमानपुर थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर को 36.02 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर 43 बोतल देशी शराब के साथ महिला तस्कर सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव के 25 बोतल शराब के साथ तस्कर बुलेट कुमार और 18 बोतल शराब के साथ महिला तस्कर गणपति देवी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

0Shares

मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी सुश्री काजल रानी मुख्यमंत्री नितीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की

पटना:  मिस इंडिया यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए चयनित बिहार की बेटी सुश्री काजल रानी मुख्यमंत्री नितीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने उनका हालचाल जाना साथ ही भविष्य के लिए शुभकामनाये दी.

0Shares

261 ग्राम स्मैक के साथ दो कारोबारी गिरफ्तार

किशनगंज:  स्मैक कारोबारी के विरुद्ध सदर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर गठित टीम ने खगड़ा में आरोपित के ठिकाने पर छापेमारी की। टीम ने 261 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपिताें में एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने खगड़ा निवासी रहमान अंसारी उर्फ मोहम्मद रहमान उर्फ सुबोध व जहनाज खातून उर्फ डॉली को गिरफ्तार किया है। जब्त स्मैक की कीमत 55 लाख रुपये आंकी गई है।

एसपी सागर कुमार ने शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि शहर में लगातार स्मैक बेचे जाने की सूचना मिल रही थी। जिससे युवा वर्ग नशे के आदि हो रहे थे। सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। टीम ने खगड़ा में आरोपी के आवास में छापेमारी कर स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने 1 लाख 40 हजार रुपये, एक मोबाइल व रजिस्ट्री से सम्बंधित तीन दस्तावेज बरामद किया है।

पुलिस पकड़े गए आरोपिताें से पूछताछ कर रही है। पुलिस की टीम के द्वारा जब आरोपित के घर छापेमारी की गई तब पुलिस भी यह देख कर हैरान रह गई की स्मैक की डिलिवरी के लिए स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया को तैयार किया जा रहा था। स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया तैयार कर इसे बेचा जाता है। एक एक पुड़िया की कीमत 250 से 400 होती है।

0Shares