पटना , 14 अगस्त (हि.स.)। 78वें स्वतंत्रता दिवस पर केंद्र सरकार बिहार के पांच पुलिसकर्मियों को वीरता पुरस्कार यानी गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित करेगी। केंद्र सरकार सभी राज्यों से कुछ चुने हुए पुलिसकर्मी को यह अवार्ड देती है। केंद्र ने इसकी लिस्ट जारी की है।
जारी लिस्ट के अनुसार राष्ट्रपति के हाथों गैलेंट्री अवॉर्ड प्राप्त करने वालों में बिहार के एक सब इंस्पेक्टर और चार कॉन्स्टेबल शामिल हैं। बिहार से जिन्हें वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे इनमें स्वर्गीय आशीष कुमार सिंह को मारणोपरांत गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा। दुर्गेश कुमार यादव, रोहित कुमार रंजन, अक्षय कुमार और विजेंद्र कुमार को गैलेंट्री अवॉर्ड मिलेगा जबकि एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह को और डीएसपी राजेश कुमार शर्मा को लोक सेवा पदक यानी पीएसएम अवॉर्ड मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र बलों, अन्य कानूनी रूप से गठित बलों और नागरिकों के अधिकारियों और कर्मियों की बहादुरी और बलिदान के सम्मान के रूप में गैलेंट्री अवॉर्ड दिए जाते हैं।