पटना, 12 अगस्त (हि.स.)। कश्मीर में अनंतनाग जिले के अहलान गगरमांडू वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए बिहार के सारण जिला के आर्मी जवान हवलदार दीपक कुमार यादव को आर्मी अधिकारी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला ग्राम निवासी सुरेश राय के 30 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार यादव ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूत दी है।
शहीद जवान दीपक यादव भारतीय सेना में हवलदार के पद पर कार्यरत थें। शनिवार की रात सेना ने अनंतनाग के कोकेरनाग जंगल मे दो आतंकियों के छुपे होने की सूचना पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमे दोनों आतंकियों को सेना के जवानों द्वारा घेर लिया गया। दोनों तरफ से हुई क्रॉस फायरिंग में सेना के जवान हवलदार दीपक यादव को गोली लगी। गोली लगने के बावजूद अदम्य साहस का परिचय देते हुए दीपक यादव अपनी अंतिम सांस तक आतंकियों पर गोली बरसाते रहे। बाद में वही पर शहीद हो गए।
हवलदार दीपक यादव के शहीद होने की खबर जब घर वालों को मिली तो कोहराम मच गया। पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। शहीद जवान की शादी करीब दस साल पहले अनिता यादव के साथ हुई थी। उन्हें एक नौ साल का पुत्र रोहन है।
जवान के पार्थिव शरीर को आज उनके घर लाया जाएगा। जिसके बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।