देशी-विदेशी शराब के साथ महिला सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, पिकअप व दो बाइक जब्त
गोपालगंज: एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिले के कई थानों के पुलिस ने शराब के विरूद्ध छापेमारी कर 611 ली देशी विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार पिकअप व दो बाइक जब्त किया गया।
गोपालपुर थाना क्षेत्र के सपहा नहर पुल के पास से एक मोटर साइकिल एवं 368 लीटर देशी शराब बरामद तथा बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के प्यारेपुर में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी कर एक पिकअप गाड़ी पर लदा 207.360 लीटर विदेशी शराब के साथ मनीष कुमार प्यारेपुर थाना बैकुंठपुर को गिरफ्तार एवं विशंभरपुर थाने के काला मटिहनिया से एक मोटर साइकिल पर कुर्सी बेचने के आड़ में कुर्सी में तहखाना बनाकर शराब की तस्करी करते आकाश कुमार बुधिमानपुर थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर को 36.02 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस शुक्रवार की देर शाम छापेमारी कर 43 बोतल देशी शराब के साथ महिला तस्कर सहित दो को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष ने बताया की पुलिस ने थाना क्षेत्र के कबिलासपुर गांव के 25 बोतल शराब के साथ तस्कर बुलेट कुमार और 18 बोतल शराब के साथ महिला तस्कर गणपति देवी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।