Chhapra/Patna: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात्रि हुए भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 
इस घटना में मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रूपये एवं घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में लोगों की हुई मृत्यु अत्यंत दुखद: मुख्यमंत्री @NitishKumar
मुख्यमंत्री ने बिहार के रहनेवाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रूपये एवं घायलों को 50 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की। 
0Shares

पटना, 14 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दाैरान शुक्रवार काे जहानाबाद जिले में काको प्रखंड के धरहरा ग्राम स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका 10+2 उच्च विद्यालय परिसर से 241.20 करोड़ रुपये की कुल 88 विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें 154.72 करोड़ रुपये की 55 योजनाओं का उ‌द्घाटन और 86.48 करोड़ रुपये की 33 योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने जहानाबाद में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 46.35 कराेड़ रुपये से अधिक की लागत से राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका 10+2 उच्च विद्यालय, धरहरा का शिलापट्ट अनावरण एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने विद्यालय के प्रशासनिक एवं शैक्षणिक भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दाैरान मुख्यमंत्री ने बच्चियों से बातचीत की। उन्हाेंने कहा कि जीवन में उत्साहित होकर ठीक से पढ़ाई करें। बच्चियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत ताली बजाकर किया। मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में बनाए गए छात्रावास मेस के संबंध में भी जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्हाेंने उद्योग विभाग, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्टार्टअप योजना, मुख्यमंत्री निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति (अत्याचार) निवारण अधिनियम, मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत संचालित योजना के लाभांविताें स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, उद्यान योजना के लाभांविताें को सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने बिहार लघु उद्यमी योजना के तहत लाभांवित को 1 करोड़ 36 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियों द्वारा जीविकोपार्जन के लिए की जा रही विभिन्न गतिविधियों एवं उत्पादों की जानकारी ली।

 

मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 811 स्वयं सहायता समूह को 4 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों के स्टॉल पर लगाए गए विभिन्न उत्पादों को देखा और जीविका दीदियों से बातचीत की।

मुख्यमंत्री ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत धरहरा में 13.90 लाख रुपये लागत से निर्मित गांधी पार्क का लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने काको प्रखंड के काजीसराय ग्राम में 103.76 लाख रुपये लागत के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय के नवनिर्मित भवन का फीता काटकर एवं शिलापट अनावरण कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने विद्यालय का निरीक्षण किया और वहां के छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुये कहा कि ठीक से पढ़ाई करें और आगे बढ़ें।

 

मुख्यमंत्री ने जहानाबाद शहर के राजा बाजार स्थित अंडर पास के करीब प्रस्तावित आरओबी का स्थल निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को एनएच-33 को एनएच-83 से जोड़ने वाले आरओबी के निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी दी।

 

मुख्यमंत्री ने मलहचक में प्रस्तावित इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम सह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का स्थल निरीक्षण किया और इसके निर्माण कार्य के मॉडल को देखा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे बेहतर ढंग से बनाएं ताकि खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं मिले और वे इसका लाभ उठा सकें। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्द्धन किया। मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को अपना हस्ताक्षर कर बास्केट बॉल प्रदान किया। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बाणावर में पर्यटकीय विकास को लेकर कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी।

0Shares

रांची के श्री महावीर मंदिर का वार्षिकोत्सव 21 फरवरी से, भव्य आयोजन की तैयारी

रांची:  बूटी स्थित श्री महावीर मंदिर का तीसरा वार्षिकोत्सव 21 फरवरी से धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री महावीर मंडल के अध्यक्ष श्रवण कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस वर्ष वार्षिकोत्सव भव्य रूप से आयोजित होगा।

उन्हाेंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 21 फरवरी को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल होंगे। सुबह आठ बजे कलश यात्रा निकलेगी। दोपहर एक बजे वेदी पूजन के बाद मंडप प्रवेश होगा। संध्या आरती के बाद खीर भोग का वितरण किया जाएगा।

22 फरवरी को मंडप परिक्रमा, मंडप पूजन और संध्या आरती के बाद खिचड़ी वितरण के साथ अखंड कीर्तन शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक किया जाएगा। 23 फरवरी को मंडप परिक्रमा, देव पूजन, रुद्राभिषेक, हवन, महाआरती, ब्राह्मण विदाई के बाद भव्य भंडारा किया जाएगा। शाम सात बजे से जगराता आयोजित की जायेगी।

0Shares

एसएसबी ने शिविर लगाकर जरूरतमंदों का किया स्वास्थ्य जांच,ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक

अररिया: पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर शुक्रवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी 56वीं) वाहिनी की ओर से मुख्यालय में स्थित वाहिनी चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इसमें एसएसबी के चिकित्सकों ने आम जरूरतमंद ग्रामीणों का मुफ्त इलाज और चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाएं दी।कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के निर्देश पर आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने एसएसबी के चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।कमांडेंट चिकित्सक डॉ एच.के.शिंदे एवं संयुक्त चिकित्सालय बथनाहा के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार भारतीय ने चिकित्सीय परामर्श के साथ ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

चिकित्सकों के द्वारा विटामिन के प्रकार और उनकी शरीर में आवश्यकता के साथ श्रोत को लेकर लोगों को जागरूक किया।इसके अलावे ग्रामीणों से साफ सफाई और मोटे अनाज की उपयोगिता को लेकर भी जानकारी दी।मौके पर मरीजों का ब्लड प्रेशर,डायबिटीज टेस्ट भी किया गया।

0Shares

पुलवामा शहीद दिवस पर एसएसबी जवानों ने जरूरतमंदों के लिए दिया रक्त

अररिया: पुलवामा शहीद दिवस के मौके पर लायंस क्लब फारबिसंज की ओर से शुक्रवार को एसएसबी के बथनाहा स्थित 56वीं बटालियन कैंप में एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे दर्जनों एसएसबी के जवानों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।एसएसबी की ओर से दान किए गए रक्त को फारबिसगंज स्थित लायंस ब्लड सेंटर में जरूरतमंदों के लिए जमा किया जायेगा।

एसएसबी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम और लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह के पहल पर रक्तदान शिविर लगाया गया।जिसमे बड़े उत्साह से एसएसबी जवानों ने रक्तदान के लिए सामने आए।चिकित्सकों के दल के द्वारा मेडिकल चेकअप के बाद रक्तदाताओं से रक्त लिया गया।मौके पर लायंस क्लब की ओर से रक्तवारों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।मौके पर लायंस क्लब ऑफ फारबिसगंज के अध्यक्ष जयकुमार अग्रवाल, चेयरपर्सन डॉ अजय कुमार सिंह,अरुण कुमार सिंह,अमित शर्मा,दीपक अग्रवाल,लक्ष्मण शर्मा समेत एसएसबी के अधिकारी और लायंस क्लब के सदस्य मौजूद थे।

0Shares

सामाजिक समरसता के महानायक संत रविदास की जयंती मनी

भागलपुर: सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में बुधवार को संत रविदास की जयंती मनाई गई। प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, जयंती प्रमुख उत्तम कुमार मिश्रा, चंदन पांडे एवं छात्रों ने संयुक्त रूप से उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती का शुभारंभ किया।

मौके पर जयंती प्रमुख उत्तम कुमार मिश्र ने कहा कि भारत संत और महात्माओं का देश है। इन्होंने अपने ज्ञान एवं विवेक से भारत के मन को बढ़ाने का प्रयत्न किया है। संत शिरोमणि रविदास ने मानवता के लिए संदेश दिया कि जीवन में कर्म ही महान होता है। सफलता के लिए आदर्श दिनचर्या और कठिन परिश्रम आवश्यक होता है। महान समाज सुधारक, श्रेष्ठ विचारक एवं संत रविदास का संदेश हम मानव जाति के लिए अनुकरण के योग्य है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि संत रविदास का जीवन, चरित्र एवं कर्म अनुशासन पर ही निर्भर था। छात्रों के सफलता के लिए भी कठिन परिश्रम एवं अनुशासन आवश्यक होता है। जात-पात उच्च नीच के साथ अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सामाजिक समरसता का भाव विकसित करने वाले कर्म की प्रधानता देने वाले समानता एवं एकता का भाव का विकास करने वाले संत रविदास का जीवन हम सभी के लिए अनुकरण के योग्य है। इस अवसर पर राज सिंघानिया, खुशी प्रिया, आराध्या के अतिरिक्त अनेक छात्रों ने अपना भाव व्यक्त किया। पवन पंजियार के द्वारा तुम चंदन हम पानी गीत भी प्रस्तुत किया गया। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, पुष्कर झा एवं सभी आचार्य बंधु उपस्थित थे।

0Shares

माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब

भागलपुर:  माघी पूर्णिमा को लेकर बुधवार को जिले के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़‌ पड़ी। बरारी सीढ़ी घाट, पुल घाट, मुसहरी घाट आदि स्थानों पर स्नान करने के लिए मध्यरात्रि के बाद से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने मां गंगा, भगवान सूर्य आदि देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की। सुबह 10 बजे तक गंगा घाट जाने वालों मार्गों पर भीड़ लगी रही। हालांकि, व्यवस्था बरकरार रखने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे। माघी पूर्णिमा पर कहीं भगवान सत्यनारायण की पूजा, तो कहीं माता त्रिपुर सुंदरी की पूजा विधि-विधान से की गयी।

सुलतानगंज स्थित पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए नेपाल, यूपी, झारखंड, बिहार के कई जिला सहित मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। अहले सुबह से ही भक्तों की भीड़ गंगा तट पर पहुंचने लगी। लोगों की भीड़ लगने का सिलसिला दोपहर बाद तक जारी रहा। श्रद्धालुओं ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा में डुबकी लगा पूजा-अर्चना किया। उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षित स्नान को लेकर नगर परिषद की ओर से बांस की बैरिकेडिंग करायी गयी थी। घाट पर साफ-सफाई को लेकर विशेष इंतजाम था।

कई जिले से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मनोवांछित फल की प्राप्ति पर सैकड़ों मुंडन संस्कार कराया। गंगा में पाठी प्रवाहित किया। जगह-जगह पुलिस बल के अलावा महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी। पूर्णिमा पर दूर दराज से आये भक्तों ने बाबा अजगैबीनाथ की पूजा की। भक्तों ने बाबा का जलाभिषेक किया।

0Shares

भारतीय जनता पार्टी ने धूमधाम से मनाया संत रविदास की जयंती

किशनगंज:  भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुरगंज नगर गोथरा दलित बस्ती मे संत शिरोमणि रवि दास जी की जयंती धूमधाम से मनाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अतुल सिंह नें किया। भाजपा कार्यकर्त्ता नें संत रविदास की चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिए। नगर अध्यक्ष अतुल सिंह कहा कि संत रविदास का इतिहास भक्ति आंदोलन से जुड़ा है।

वें एक कवि, समाज सुधारक और आध्यात्मिक व्यक्ति थे। उन्होंने जातिवाद और लिंगवाद का भेदभाव दूर करने की शिक्षा दी। मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष अतुल सिंह, कार्यक्रम प्रभारी अरुण सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश जैन, लोजपा नेता किशनबाबू पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

0Shares

पटना, 10 फ़रवरी (हि.स.)। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बच्चों से बात की। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण में बिहार के गया के रहने वाले विराज ने प्रधानमंत्री से बातचीत की। इस दाैरान विराज के पूछे गये सवाल पर प्रधानमंत्री बिहार के मुरीद हो गए। बिहार से इस कार्यक्रम में गया के छात्र विराज कुमार ने पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

गया के टी मॉडल स्कूल में पढ़ाई करने वाला 11वीं के छात्र विराज ने अपने आत्मविश्वास और शानदार सवाल से न सिर्फ कार्यक्रम में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि बिहार का नाम भी रोशन किया। बिहार से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने वाला अकेला छात्र था।

कार्यक्रम के दौरान विराज ने प्रधानमंत्री से लीडरशिप पर सवाल किया। उन्होंने पूछा, आप लंबे समय से पीएम हैं और ग्लोबल लीडर भी। क्या वह दो-तीन बातें हैं जो हम बच्चों के लिए जरूरी हैं? इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि बिहार का लड़का राजनीति से जुड़ा सवाल न पूछे, यह हो ही नहीं सकता। पीएम ने लीडरशिप के लिए बेहतर ज्ञान, समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत और एक मजबूत दृष्टिकोण को अहम बताया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तिल से निर्मित मिठाई भी सभी बच्चों को भेंट किया।

विराज ने बताया कि शुरू में किसी को यह जानकारी नहीं थी कि परीक्षा पर चर्चा में भाग लेना है। स्कूल स्तर पर टेस्ट हुआ और वह चयनित हो गया। इसके बाद मुंबई में यशराज स्टूडियो में दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग की गई। शूटिंग शानदार रही और इसके बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन हुआ। इस बात को गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए थे और विराज ने इसका पूरी तरह पालन किया।

विराज की इस उपलब्धि ने उनके परिवार को गर्व से भर दिया। कार्यक्रम को पूरे परिवार ने साथ बैठकर देखा। उनके दादा राम लखन स्वर्णकार, दादी सावित्री देवी, मां संगीता देवी, भाभी और बुआ ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सभी ने विराज की मेहनत और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत को सराहा।

0Shares

नवादा में सीएम ने किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन, पुल व डिग्री कॉलेज की दी सौगात

नवादा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नवादा जिले के करी गांव में आयोजित प्रगति यात्रा कार्यक्रम में करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया ।गोविंदपुर के महावरा में सकरी नदी पर पुल तथा रजौली में डिग्री कॉलेज की भी सौगात दी । जिस पुल के लिए नवादावासी लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।अपने निर्धारित समय पर 10:30 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोविंदपुर प्रखंड के महावरा पहुंचे। वहां स्थल निरीक्षण कर वहां प्रतिक्षित 55 करोड़ की लागत से बनने वाले सकरी नदी के पुल का शिलान्यास किया ।उसके बाद मुख्यमंत्री रजौली प्रखंड के करीगांव पहुंचे, जहां प्रगति यात्रा के तहत बनाए गए विभिन्न स्थलों का निरीक्षण के साथ ही रजौली में डिग्री कॉलेज का शिलान्यास तथा तालाब का उद्घाटन किया ।

मुख्यमंत्री ने करीगांव में जीविका दीदियों द्वारा बनाए जा रहे कंबल ,बेडशीट ,आसानी तथा विभिन्न कपड़े के स्टालों का निरीक्षण किया ।बकरी, पालन मत्स्य पालन ,पर्यावरण ,बाल विकास परियोजना ,महादलित कल्याण ,वन एवं पर्यावरण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण सहित स्थापित किए गए अन्य स्टालों का निरीक्षण कर बेहतर कार्य के लिए जीविका दीदियों के कार्यो की सराहना की।

मुख्यमंत्री तीसरे कार्यक्रम के तहत अकबरपुर प्रखंड के हुडराही – रूनीपुर गांव पहुंचे ,जहां लाखों की लागत से बनाए गए खेल मैदान का उन्होंने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री उसके बाद नवादा पहुंचे,जहां नवादा शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से अकौना के पास कादिरगंज को जाने वाले बाईपास का स्थल निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने नवादा के डीआरडीए सभागार पहुंचकर मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री विकास योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को कई विशेष निर्देश दिए गए ।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों की बैठक में घर-घर नल योजना ,आवास योजना ,कन्या उत्थान योजना,मुख्यमंत्री कल्याण योजना से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा किया। इस अवसर पर नवादा जिला के प्रभारी मंत्री डॉ प्रेम कुमार ,स्थानीय सांसद विवेक ठाकुर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री को पटना से उच्च अधिकारियों ने ही स्टॉल के पास ले जाकर कई तथ्यों को रखा।

0Shares

मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण के तहत टीकाकरण हुआ शुरू

पूर्वी चंपारण:  मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत सदर अस्पताल स्थित एमसीएच भवन में सोमवार को टीकाकरण शुरू हुआ। मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल भी उपस्थित रहे। इस योजना के तहत 9 से 14 साल की लड़कियों को बच्चेदानी के मुँह के कैंसर से बचाव लिए मुफ्त में एचपीवी वैक्सीन दी जा रहीं है।आज वैक्सीन कस्तूरबा विधालय, नवोदय, एमजे के, जेएमएस छतौनी विद्यालय के छात्राओं को हेड नर्स मीरा सिन्हा, सुप्रिया कुमारी द्वारा दी जा रहीं है।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह वैक्सीन 98 प्रतिशत तक सर्वाइकल कैंसर से बचाव करती है। बच्चियों को सर्वाइकल यानी बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से सुरक्षित करने के लिए इसे लेना आवश्यक है। वहीं सीएस डीआईओ, ने कहा की पहले राउंड में 740 लड़कियों को टीका दिया जाएगा।

मौके पर नोडल चिकित्सक डॉ मोहसिन हकीम ने बताया कि महिलाओं को होने वाले कैंसर में से 17 प्रतिशत को बच्चेदानी के मुंह का कैंसर होता है। इससे मृत्युदर बहुत अधिक है। ऐसे में राज्य सरकार ने निशुल्क एचपीवी टीका लगवाने का निर्णय लिया है। एचपीवी की दो डोज देने से 98 प्रतिशत तक बचाव होता है। मौके पर सीएस डॉ रविभूषण श्रीवास्तव, डीआईओ डॉ शरत चंद्र शर्मा, डीएस डॉ विजय कुमार, नोडल डॉ मोहसिन हकीम व अन्य लोग उपस्थित थें।

0Shares

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे भागलपुर, दौरे को लेकर तैयारियों की हुई समीक्षा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी की बैठक में गाया गाना, कहा-तेजस्वी को मौका मिला तो खजाना लूटेंगे

किशनगंज: भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को पार्टी की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष का एक अलग अंदाज दिखा। उन्होंने गीत गाकर एनडीए सरकार और नीतीश कुमार की उपलब्धियां बताई। डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल ने गाया ‘हरा बा की भगवा बा, ब्लू बा की लाल बा। बिहार में का बा। नीतीश कुमार के राज बा, कानून के राज बा, किसान खुशहाल बा। यही नीतीश कुमार के राज बा। बिहार में और का बा। आज भी है और कल भी रहेगा।

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भागलपुर आने वाले हैं। उनके दौरे को लेकर बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। मीडिया से बातचीत करते हुए डा. दिलीप कुमार जायसवाल ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘दिल्ली के नतीजे सबके सामने हैं। केजरीवाल ने मुफ्त की दुकान खोल रखी थी। छत्तीसगढ़ में भी बघेल ने मुफ्त की रेवड़ी का वादा किया था। बिहार में भी कुछ लोग केजरीवाल के चेले बने हैं। जगह-जगह माई बहिन योजना की होर्डिंग लगा रहे थे। केजरीवाल वाली नाव पर चले थे। बिहार में इनका अब कुछ नहीं होना है। दिल्ली में जनता ने मुफ्त की जगह पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है।

‘प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ‘तेजस्वी को अगर मौका मिला तो पूरा बिहार खाली कर देंगे। जनता भ्रष्ट नेताओं को सबक सीखा रही है। जब मौका मिला तो नौकरी के नाम पर जमीन लिखवाने लगेंगे। तेजस्वी जैसे लोग चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। परिवार के लोग ही सीएम पद का उम्मीदवार होंगे, यही उनका समाजवाद है। अगर हिम्मत है तो लालू यादव घोषणा करें कि गरीब का बेटा ही नेता बनेगा।’ तेजस्वी ने बिहार की जनता को एक बार मौका देने की बात कही थी। इस पर रिएक्शन देते हुए डाॅ. दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि ‘ठीक बोल रहे हैं, एक बार मौका दें और पूरा बिहार खाली कर दें। तेजस्वी एक ही मौका में सब खाली कर देंगे। आज बिहार में एक राक्षस मरता है तो सौ पैदा हो रहे हैं। ऐसी प्रवृत्ति पैदा करने वाले यही गठबंधन के नेता हैं।’

पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ साथ सभी मंत्री, विधायक, पदाधिकारी और भागलपुर के सीमावर्ती 15 जिलों के जिलाध्यक्ष मौजूद थे।

0Shares