बिहार के पूर्वी चंपारण में प्रेमी जोड़े की हथौड़ा से पीट-पीट कर हत्या

पूर्वी चंपारण: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित त्रिलोकवां गांव में गुरूवार की देर रात प्रेमी-प्रेमिका की हथौड़े से सिर पर मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी लड़का अपने प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था।जहां प्रेमिका के भाई ने दोनों को एक साथ एक कमरे में देखने के बाद गुस्से में आकर दोनों की मार कर हत्या कर दिया। दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैला हुआ है। पुलिस ने त्वतरित कारवाई करते हुए प्रेमिका के भाई अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान विकास कुमार (24) और प्रिया कुमारी (22) के रूप में हुई है।

घटनास्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में जुटी है। मृतक विकास की मां चिंता देवी ने बताया कि गुरुवार की रात 10 बजे के करीब मेरे बेटे विकास के फोन पर एक कॉल आया। जिसके बाद उसने कहा कि मां मैं प्रिया से मिलने जा रहा हूं। यह कहकर मेरे रोकने के बाबजूद रात में हो रही बारिश के बीच ही वह निकल गया।लगभग एक घंटे बाद विकास का फोन आया। उसने घबराते हुए कहा मां, मुझे प्रिया के घरवालों ने एक कमरे में बंद कर दिया है, भैया को भेजकर मुझे बचा लो। इसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। बारिश तेज हो रही थी, इस वजह से मेरा दूसरा बेटा लड़की के घर नहीं जा सका। शुक्रवार की सुबह पता चला कि प्रिया के पिता और भाई ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है।

मृतक की मां ने बताया कि विकास और प्रिया के बीच प्रेम प्रसंग पिछले तीन साल से चल रहा था।विकास अक्सर प्रिया से मिलने उसके गांव आया जाया करता था।इस बात की जानकारी प्रिया के परिवार वालो को भी थी,लेकिन विकास के अपराधिक छवि के डर से यह लोग कुछ भी बोल नही पा रहे थे। हालांकि परिजनो ने प्रिया को बहुत समझाया कि विकास अपराधी प्रवृत्ति का है उस पर कई मामले दर्ज हैं। लेकिन प्रिया नहीं मानी। दोनों शादी करना चाह रहे थे।
घटना को लेकर चकिया डीएसपी सतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रेमिका के भाई आरोपी अमन को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।इसके साथ ही एफएसएल की टीम भी पहुंच कर साक्ष्य जुटाने में लगी है।डीएसपी ने बताया कि मृतक विकास कुमार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह आर्म्स एक्ट व वाहन चोरी मामले में 2022, 2024 में जेल भी जा चुका है। दो महीने पहले फरवरी में जमानत पर रिहा हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

0Shares

कांग्रेस की पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के दौरान भारी हंगामा, पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक

पटना:  राजधानी पटना में कांग्रेस की पलायन रोको-नौकरी दो पदयात्रा के दौरान आज भारी हंगामा हुआ है। पटना के डाकबंगला चौराहा पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई है।

कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

कांग्रेस ने बिहार में पलायन रोकने और युवाओं को नौकरी देने को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने के लिए पदयात्रा की शुरुआत की थी।

पिछले दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बेगूसराय पहुंचे थे और इस पदयात्रा में शामिल हुए थे। आज पटना में इस पदय़ात्रा का समापन होना है। कांग्रेस नेता कन्हैया के नेतृत्व में निकाले गए इश पदयात्रा में बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं।

पदयात्रा के दौरान कांग्रेसी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करनेवाले थे। जैसे ही कांग्रेस नेता मुख्यमंत्री आवास की तरफ बढ़े डाकबंगला चौराहा पर पुलिस ने उन्हे आगे जाने से रोक दिया।

पुलिस के रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र हो गए और पुलिस से नोकझोंक शुरू कर दी। देखते ही देखते कांग्रेस कार्यकर्ता बेकाबू हो गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।

पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं को तितर-बितर कर दिया है हालांकि वह पीछे हटने को तैयार नहीं है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को हिरासत में ले लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहा पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

—————

0Shares

विधानसभा चुनाव 2025 की सफलता को लेकर जदयू ने की बैठक

नवादा:  जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारियों की संयुक्त बैठक आज कर्पूरी सभागार नवादा में हुई।अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने किया ।बैठक में जिला संगठन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा एवं जिले के पांचो विधानसभा प्रभारी उपस्थित हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मदे नजर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने तैयारी की समीक्षा सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पांचो विधानसभा प्रभारी के साथ किया ।

जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड में सभी मतदान केंद्रों पर 10 साथियों को साथ लेकर बुथ कमेटी निर्माण दो सप्ताह के अंदर पूरा करने का काम करेंगे। साथ ही नव मनोनीत प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष तथा सभी सम्मानित 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। साथ ही कहा कि आप लोग बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूरा करने में सहयोग करेंगे, जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में फिर एक बार हम लोगों के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में छूटे हुए कार्यों को पूरा करने का अवसर मिल सके।

0Shares

सीपीआई(एम) ने 23 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

अररिया:  फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्यव्यापी आह्वान पर अंचल सचिव कामरेड प्रमोद सिंह के नेतृत्व एवं चांदनी देवी के अध्यक्षता में 23 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन के दौरान सीपीआई एम के कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के उपरांत एक शिष्टमंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को 23 सूत्री मांगों का एक मांग पत्र सौंपा गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में जिला सचिव राम विनय राय ने कहा कि पूरे बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीब मजदूर लोगों का बिना रिश्वत का काम नहीं हो रहा है। सरकार बदलो बिहार बदलो नारों के साथ आज 23 सूत्री मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया है।


मांगो में मुख्य रूप से सभी भूमिहीन को आवास के लिए पांच डिसमील जमीन का पर्चा एवं आवास देने, पर्चाधारियों को पर्चा की जमीन का जमाबंदी दर्ज कर रशीद दिया देने, जमीन पर से बेदखल पर्चाधारियों को उक्त जमीन पर दखल दिलाने, दाखिल खारीज जमाबंदी सुधार और परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी एवं उनके मुंशी और अंचलकर्मी द्वारा लोगों से मांगे जा रहे रिश्वत पर रोक लगाने, नगर परिषद् और नगर पंचायत में वास विहीन लोगों को वास व आवास की व्यवस्था करने, किसानों के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था करने, सहित अन्य मांगे शामिल है। मौके पर नकुल पासवान, राजु रिषिदेव, रामानंद रिषिदेव, ज्ञान देव पासवान, सत्यनारायण रिषिदेव, कैली देवी, रानी कुमारी आदि मौजूद थे।

0Shares

भीषण गर्मी से निपटने को स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, लू पीड़ितों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम

•अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड,कूल रूम और चिकित्सा टीमों की व्यवस्था
•बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान

छपरा: गर्मियों के बढ़ते कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लू से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के लिए व्यापक तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों, सदर अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। विभाग ने निर्देश जारी कर कहा है कि इन संस्थानों में ओआरएस पैकेट, आई. वी. फ्लूड और जीवन रक्षक दवाइयाँ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए।

अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था :

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि अत्यधिक गर्मी से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आवश्यकतानुसार अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की जायेगी। लू से पीड़ित बच्चों, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्रों में स्टैटिक एवं चलंत चिकित्सा दल भी तैनात किए जाएंगे। लू से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने हेतु स्थानीय स्तर पर मुद्रित IEC सामग्री जैसे पम्पलेट और पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। साथ ही, स्थानीय प्रचार माध्यमों का भी उपयोग करने की बात कही गई है।

कूल रूम में व्यवस्था की जाएगी:

डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि सभी अस्पतालों में स्वच्छ पेयजल, शीतल छत समाधान और कूल रूम की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लू से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज के लिए प्राथमिकता से कूल रूम में व्यवस्था की जाएगी। इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि गर्मी के मौसम में लू से होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकेगा।

0Shares

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह पहुंचे मंत्रियों के पास, प्रधान सचिव से भी की मुलाकात

पटना:  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह से ही सक्रिय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह अचानक कई मंत्रियों के आवास पर पहुंच गए। इसके साथ ही प्रधान सचिव से भी उन्हाेंने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्री अशोक चौधरी और विजय चौधरी के आवास पर सुबह पहुंचे। उन्होंने दोनों मंत्रियों से मुलाकात की। इसके साथ ही उन्हाेंने प्रधान सचिव दीपक कुमार के भी आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।फिलहाल मुख्यमंत्रीने दाे मंत्रियाें और प्रधान सचिव से मुलाकात का कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है लेकिन मुख्यमंत्री के अचानक मंत्रियाें के आवास पहुंचने से राज्य की राजनीति में हलचल तेज है।

सीएम नीतीश के अचानक मंत्रियों की मुलाकात से सियासी हलचल तेज है।

0Shares

मौसम में बदलाव के बाद तापमान में आई गिरावट,गर्मी से मिली राहत

Patna/ arariya : अररिया में मौसम ने करवट बदली और देर रात से ही 40 से 50 किलोमीटर स्पीड से चली हवा के बाद गुरुवार काे सुबह से मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ हुई बारिश ने गर्मी से लोगों को राहत दी।ठंडी हवा के साथ हुई बारिश से तापमान में गिरावट आयी है और लोगों को गर्मी से सुकून मिला।

पिछले एक पखवाड़े से तापमान में लगातार हाे रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगा और अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में करीबन पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आई।

हालांकि भारतीय मौसम विभाग ने पहले ही 10 अप्रैल से 13 अप्रैल तक को लेकर सूबे के 24 जिलों के लिए मेघ गर्जन,ओलावृष्टि,वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने का निर्देश दिया था।मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव और पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से यह बदलाव आया।साथ ही, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश से होकर उत्तर बिहार और बांग्लादेश तक फैली द्रोणिका के कारण वर्षा होने की संभावना जताई गई थी।

मौसम में बदलाव ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।खेतों में रबी फसलें कटाई की स्थिति में है।खेत में गेहूं के फसल पाक चुके हैं और किसानों उसे काटने की तैयारी में ही थे कि बारिश से गेहूं सहित अन्य रबी फसलों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।

0Shares

पटना, 9 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के कई जिलाें में बुधवार सुबह बारिश हुई। मधुबनी और दरभंगा जिले में बारिश के बीच वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गई। इनमें

मधुबनी जिले में पिता-पुत्री समेत तीन लोग और दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में एक बुजुर्ग शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें : बिहार में राज्यमंत्रियों की बल्ले बल्ले, वेतन भत्ता, क्षेत्रीय भत्ता के साथ दैनिक और यात्रा भत्ता में हुई बढ़ोतरी
आज तेज बारिश के बीच वज्रपात से मधुबनी जिले के दो थाना क्षेत्र में घटना हुई है। पहली घटना झंझारपुर थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत वार्ड 4 में हुई। ग्रामीण रमन कुमार महतो की पत्नी दुर्गा देवी (47 वर्ष) बारिश में अपने गोइथा (गोबर से बने उपले) को ढकने के लिए गई थी, तभी व्रजपात की चपेट में आ गई और उसकी माैके पर माैत हाे गई। दुर्गा देवी के पति रमन कुमार महतो दो दिन पूर्व ही मजदूरी करने पंजाब गए हुए थे। अररिया संग्राम थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मौत की सूचना आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को दी गई है।

दूसरी घटना अंधराठाढ़ी प्रखंड के रुद्रपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ननौर पंचायत के अलपुरा गांव में हुई। बादल को देखकर घर से लगभग 300 मीटर दूर कटे पड़े गेहूं के बोझ को पॉलिथीन से ढकने के लिए पिता-पुत्री खेत गए थे। उनके साथ उनका पुत्र भी गया था। अचानक वज्रपात की चपेट में पिता-पुत्री दोनों आ गए और दोनों की वहीं पर मौत हो गई, जबकि पुत्र बाल-बाल बच गया। रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। शव काे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो कटैया गांव में लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपालखेत से गेहूं उठानेके अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से जवाहर की घटनास्थल पर ही माैत हो गई। मृतक स्व. लखन चौपाल के 68 वर्षीय पुत्र जवाहर चौपाल थे। बारिश के दौरान वह खेत थ्रेसरिंग हुई गेहूं लाने गए थे। इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गए।

इसके अलावा बारिश के दाैरान नवादा जिले के वारिसलीगंज में वज्रपात की चपेट में आने से चार लोग झुलस गए हैं। थाना क्षेत्र के मिल्की गांव स्थित दो मंजिला मकान पर बुधवार की सुबह घटना हुई है। इसमें घर में रहे चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। घर का चार एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पीएचसी में इलाज के बाद सभी चारों को सदर अस्पताल नवादा रेफर किया गया है।

0Shares

Patna: बिहार सरकार के मंत्रियों के वेतन में अब वृद्धि की मंजूरी मिल गई है. सरकार के मंत्रियों के वेतन में इजाफा हुआ है साथ ही साथ उनके क्षेत्रीय भत्ता को भी बढ़ा दिया गया है. जिसके बाद से अब मंत्रियों को 50 हजार की बजाय 65 हजार और क्षेत्रीय भत्ता में 55 हजार की बजाय 70 हजार कर दिया गया है. इसके अलावे दैनिक भत्ता, आतिथ्य भत्ता और यात्रा भत्ता में भी वृद्धि की गई है.

वित्त विभाग ने सप्तम राज्य वित्त आयोग के गठन को अपनी स्वीकृत दे दी है. इसके तहत आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और अन्य सदस्यों को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया हैं. बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली-2006 में संशोधन करते हुए राज्यमंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्ता में वृद्धि की गई है. अब उप मंत्रियों और राज्यमंत्रियों का वेतन 50 हजार रुपये से बढ़कर 65 हजार रुपये हो जाएगा. इसके साथ ही उनको मिलने वाले क्षेत्रीय भत्ता को 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दिया गया है, जबकि उनके दैनिक भत्ता को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है.

इतना ही नहीं राज्यमंत्रियों के आतिथ्य भत्ता को 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 29,500 रुपये और उपमंत्री को मिलने वाले आतिथ्य भत्ता को 23,500 रुपये से बढ़ाकर 29000 रुपये कर दिया गया है. सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अनुमान यात्रा भत्ता को 15 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है.

0Shares

-मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

पटना, 8 अप्रैल (हि.स.)। बिहार सरकार ने सरकारी नौकरियों का पिटारा खोल दिया है। मंगलवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें 27,370 से भी अधिक पदों पर नई नियुक्तियों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने कई योजनाओं को भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है, जिसके तहत राज्य में विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

इससे पहले विगत 19 मार्च को कैबिनेट की बैठक में कुल 38 प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी थी। इसकी जानकारी मंत्रिमंडल के समन्वय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में कृषि विभाग में लिपिक संवर्ग नियमावली-2024 के आलोक में कुल 2,590 पदों के पुनर्गठन की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। इसके अलावा बिहार कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटरों के कुल 35 नए पदों पर बहाली के प्रस्ताव को भी मंत्रिमंडल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी।

इसी तरह मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अंतर्गत राज्य के कुल छह जिलों -रोहतास, औरंगाबाद, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, किशनगंज और गोपालगंज में स्थायी रूप से एक-एक नया उत्पाद रसायन प्रयोगशाला खोला जाएगा। इन प्रयोगशालाओं में परीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, निम्न वर्गीय लिपिक और उत्पाद एवं कार्यालय परिचारी के कुल 48 नए पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नये पदों का सृजन

मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन के प्रस्ताव पर भी अपनी मुहर लगा दी है। इसमें कुल 20,016 नये पदों का सृजन किया गया है। इसके तहत कुल तीन निदेशक बनाए जाएंगे। शैयायुक्त आयुष अस्पताल, नवाब मंजिल, पटना के संचालन के लिए भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के आलोक में राजपत्रित और अराजपत्रित संवर्ग के कुल 36 नए पदों का सृजन किया गया है। सरकार ने राज्य में संचालित प्राथमिक से उच्च माध्यमिक स्तर तक के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने का फैसला लिया है। इसके तहत प्रखंड स्तर पर एक सुदृढ़ प्रशासनिक संरचना विकसित किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्गीय नियमावली-2025 के गठन की स्वीकृति दे दी है।

मंत्रिमंडल ने बिहार राज्य उर्दू अनुवादक संवर्ग नियमावली-2016 के अधीन सहायक उर्दू अनुवादक के कुल 1653 पदों के सृजन को अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि अब राज्य में सहायक उर्दू अनुवादक के पदों की संख्या को बढ़ाकर 3,306 की जाएगी। केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन के अंतर्गत बक्सर जलापूर्ति परियोजना के लिए कुल 156 करोड़ एक लाख 32 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है, जबकि बिहार दंत शिक्षा सेवा संवर्ग नियमावली-2025 को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। बिहार आकस्मिकता निधि के स्थायी कार्य जो 350 करोड़ रुपये हैं, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 30 मार्च 2026 तक के लिए और अस्थायी रूप से बढ़ाकर 10,000 करोड़ करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

राज्यमंत्रियों के बढ़े वेतन-भत्ते

वित्त विभाग ने सप्तम राज्य वित्त आयोग के गठन को अपनी स्वीकृत दे दी है। इसके तहत आयोग के अध्यक्ष को मंत्री और अन्य सदस्यों को राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है। बिहार के मंत्री वेतन एवं भत्ता नियमावली-2006 में संशोधन करते हुए राज्यमंत्रियों और उप मंत्रियों के वेतन-भत्ता में वृद्धि की गई है। अब उप मंत्रियों और राज्यमंत्रियों का वेतन 50 हजार रुपये से बढ़कर 65 हजार रुपये हो जाएगा। इसके साथ ही उनको मिलने वाले क्षेत्रीय भत्ता को 55 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये कर दिया गया है, जबकि उनके दैनिक भत्ता को तीन हजार रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया है। इतना ही नहीं राज्यमंत्रियों के आतिथ्य भत्ता को 24 हजार रुपये से बढ़ाकर 29,500 रुपये और उपमंत्री को मिलने वाले आतिथ्य भत्ता को 23,500 रुपये से बढ़ाकर 29000 रुपये कर दिया गया है। सरकारी कर्तव्यों के निर्वहन के लिए अनुमान यात्रा भत्ता को 15 रुपये प्रति किलोमीटर के स्थान पर अब 25 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है।

0Shares

पटना, 8 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में विधानसभा चुनाव हाेने से पूर्व बिहार के सुपर कॉप कहे जाने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आखिकार राजनीति में अपना कदम रख दिया है। इसके लिए उन्हाेंने अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनायी है जिसका नाम हिंद सेना रखा गया है। पार्टी के ऐलान के साथ शिवदीप लांडे ने यह भी ऐलान किया है कि उनकी पार्टी बिहार के 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

शिवदीप लांडे ने मंगलवार काे पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनकी पार्टी बिहार में कास्ट फैक्टर से हटकर सभी धर्म जात के लोगों के लिए काम करेगी और पार्टी में सभी को एक समान मौका मिलेगी। उनकी पार्टी 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी। 243 सीट पर उम्मीदवार कोई भी हो चुनाव शिव दीप लांडे ही लड़ेंगे।

पूर्व आईपीएस अधिकारी ने बताया कि उनकी ‘हिंद सेना पार्टी’ पार्टी लोगों के लिए काम करेगी। पार्टी का उद्देश्य जात-पात, धर्म और वोट बैंक की राजनीति से हटकर एक साफ-सुथरी व्यवस्था देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश को अब एक नए नेतृत्व की आवश्कता है जो ईमानदारी, ऊर्जा और विकास की बात करे, न कि पुराने नारों से लोगों को बहकाए।

शिवदीप लांडे ने कहा कि जिस तरह उन्होंने बिहार पुलिस में अपने कार्यकाल के दौरान सभी के लिए एक समान काम किया। वैसे ही वो राजनीति में भी हर क्षेत्र और हर तबके के लोगों के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वो पुलिस विभाग में सेवा दे रहे थे तब वो केवल एक जिला तक ही सीमित थे अन्य लोगों के भलाई के लिए वो कुछ भी नहीं कर पाते थे तब से उन्होंने ने राजनीति में आने का मन बनाया था।

शिवदीप लांडे के इस्तीफा सौंपने के बाद से ही उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही थी हालांकि शिवदीप लांडे लगातार अपनी राजनीति में एंट्री को गलत बता रहे थे। कुछ दिन पहले ही लांडे ने “रन फॉर सेल्फ” नामक एनजीओ भी शुरु किया था। जिसके तहत वो सभी जिलों में युवाओं के साथ दौड़ लगा रहे थे। अब उन्होंने ऑफिशियली राजनीति में एंट्री ले ली है।

0Shares

पटना, 07 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में आगामी अक्टूबर-नवम्बर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसी कड़ी में इस वर्ष तीसरी बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार आ रहे हैं। इससे पूर्व वह जनवरी और फरवरी में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं।

राहुल गांधी सुबह पौने दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से वह रोजगार दो, पलायन रोको यात्रा में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से बेगूसराय पहुंचेंगे। उनकी अगवानी एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया करेंगे।

राहुल गांधी का सुबह करीब 10ः10 बजे बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा पहुचेंगे। वह सुभाष चौक से इस यात्रा में शामिल होंगे। राहुल करीब दो से चार किलोमीटर पैदल चलेंगे। इस दौरान युवाओं से संवाद का भी उनका कार्यक्रम है।

बेगूसराय से करीब एक बजे राहुल गांधी पटना लौटेंगे और कुछ देर विश्राम के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे। वहां वह बापू के नमक सत्याग्रह से जाति जनगणना क्यों जरूरी जैसे विषय पर अपने विचार रखेंगे।इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे। यह वह पार्टी नेताओं के साथ हर घर झंडा कार्यक्रम, चुनावी तैयारियों के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे। इसके बाद उनका दिल्ली प्रस्थान का कार्यक्रम है।

बिहार की अपनी यात्रा के पूर्व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर युवाओं को एक संदेश दिया है। उन्होंने अपील की है कि उनके व्हाइट टी-शर्ट अभियान से जुड़ें। राहुल ने पोस्ट में युवा साथियों से कहा कि वह सात अप्रैल को बेगूसराय आ रहे हैं। पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे।

0Shares