सीपीआई(एम) ने 23 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन
अररिया: फारबिसगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के राज्यव्यापी आह्वान पर अंचल सचिव कामरेड प्रमोद सिंह के नेतृत्व एवं चांदनी देवी के अध्यक्षता में 23 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।धरना प्रदर्शन के दौरान सीपीआई एम के कार्यकर्ताओं ने अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन के उपरांत एक शिष्टमंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को 23 सूत्री मांगों का एक मांग पत्र सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में जिला सचिव राम विनय राय ने कहा कि पूरे बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। गरीब मजदूर लोगों का बिना रिश्वत का काम नहीं हो रहा है। सरकार बदलो बिहार बदलो नारों के साथ आज 23 सूत्री मांग के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया है।
मांगो में मुख्य रूप से सभी भूमिहीन को आवास के लिए पांच डिसमील जमीन का पर्चा एवं आवास देने, पर्चाधारियों को पर्चा की जमीन का जमाबंदी दर्ज कर रशीद दिया देने, जमीन पर से बेदखल पर्चाधारियों को उक्त जमीन पर दखल दिलाने, दाखिल खारीज जमाबंदी सुधार और परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी एवं उनके मुंशी और अंचलकर्मी द्वारा लोगों से मांगे जा रहे रिश्वत पर रोक लगाने, नगर परिषद् और नगर पंचायत में वास विहीन लोगों को वास व आवास की व्यवस्था करने, किसानों के लिए मुफ्त बिजली की व्यवस्था करने, सहित अन्य मांगे शामिल है। मौके पर नकुल पासवान, राजु रिषिदेव, रामानंद रिषिदेव, ज्ञान देव पासवान, सत्यनारायण रिषिदेव, कैली देवी, रानी कुमारी आदि मौजूद थे।