विधानसभा चुनाव 2025 की सफलता को लेकर जदयू ने की बैठक
नवादा: जनता दल यू के प्रखंड अध्यक्ष एवं विधानसभा प्रभारियों की संयुक्त बैठक आज कर्पूरी सभागार नवादा में हुई।अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने किया ।बैठक में जिला संगठन प्रभारी अरुण कुमार वर्मा एवं जिले के पांचो विधानसभा प्रभारी उपस्थित हुए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मदे नजर पार्टी के जिला अध्यक्ष ने तैयारी की समीक्षा सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पांचो विधानसभा प्रभारी के साथ किया ।
जिला अध्यक्ष मुकेश विद्यार्थी ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष अपने-अपने प्रखंड में सभी मतदान केंद्रों पर 10 साथियों को साथ लेकर बुथ कमेटी निर्माण दो सप्ताह के अंदर पूरा करने का काम करेंगे। साथ ही नव मनोनीत प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष एवं प्रखंड 20 सूत्री उपाध्यक्ष तथा सभी सम्मानित 20 सूत्री कार्यक्रम समिति के सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ बधाई दी। साथ ही कहा कि आप लोग बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा के साथ ही पारदर्शिता के साथ कार्यों को पूरा करने में सहयोग करेंगे, जिससे कि आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में फिर एक बार हम लोगों के नेता नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में छूटे हुए कार्यों को पूरा करने का अवसर मिल सके।