सीवान (DNMS): चंपारण सत्याग्रह के स्वर्ण जयंती वर्ष के पावन अवसर पर स्वतन्त्र भारत के प्रथम नागरिक डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के जन्म स्थल जीरादेई में सोमवार को बिहार के महामहिम राज्यपाल रामनाथ कोविन्द का पूर्वाह्न 10:00 बजे हवाई मार्ग से पदार्पण हुआ. जहा उन्होंने प्रथम राष्टपति के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बंगले व परिसर को देखा व जाना.

अपने सीवान प्रवास के दूसरे चरण में महामहिम ने शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महात्मा बुध तथा बाबा साहेब के जीवन दर्शन पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अम्बेडकर महात्मा बुद्ध के आधुनिक अवतार थे’ हालाँकि दोनों महान विभूतियो के जीवनकाल में लगभग 2500 सौ वर्षो के समय अंतराल के बावजूद दोनों की सख्शियतो में अदभुत तारतम्य है. जहाँ एक ने अतिसुख में तो दूसरे ने अतिदुःख में समाज के लिये अपने जीवन को समर्पित किया.

सेमिनार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, सांसद ओमप्रकाश यादव, विधान पार्षद केदार पाण्डेय व जयप्रकाश विश्वविद्दालय के कुलपति डाक्टर लोकेश चंद्र प्रसाद ने भी संबोधित किया. सेमिनार के पूर्व  कालेज के सचिव जफ़र अहमद गनि तथा शासी इकाई के सदस्यों  ने महामहिम व अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों  पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन, सीवान संसद ओमप्रकाश यादव, एमएलसी केदारनाथ पाण्डेय, एमएलए शकील अहमद खान, वीसी जेपी विश्वविद्यालय छपरा लोकेश चंद्र प्रसाद आदि को मोमेंटो, अंगवस्त्रम, पुष्पगुच्छ व बुके दे स्वागत किया.

वही सेमिनार का उदघाटन महामहिम तथा अन्य गणमान्य अतिथियों  द्वारा दिप प्रज्वलित कर किया गया. सेमिनार का संचालन  कालेज के व्याख्याता डॉ0 अशोक प्रियंबद व संस्थान के सचिव ज़फर अहमद गनी ने संयुक्त रूप से किया. सेमिनार के पूर्वा महामहिम के महाविद्यालय पहुंचने पर राष्ट्रीय कैडेट कोर के सदस्यों ने गॉड अॉफ आनंर दिया वहीं महामहिम ने महाविद्यालय के नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया.

  • देशरत्न डाक्टर राजेन्द्र बाबू के पैतृक गाँव जाकर महामहिम राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
  • सीवान के इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेमिनार को किया संबोधित व प्रशासनिक भवन का किया उदघाटन
  • दयानंद आयुर्वेदिक चिकित्सा महाविद्यालय में महामहिम ने  कन्या छात्रावास का उद्घाटन व पी.जी. रिसर्च सेन्टर का किया  शिलान्यास
0Shares

सीवान(DNMS): सीवान के वरिष्ठ पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के खिलाफ में सीवान के जेपी चौक पर  NDA ने धरना दिया. धरना का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पाण्डेय ने किया.
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष लालाबाबू प्रसाद,  सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रोफेसर अभिमन्यू सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद मनोज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, पूर्व विधायक रामायण मांझी, लोजपा के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अवधेश कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  प्रदीप कुमार रोज, भाजपा के जिला मंत्री  राहुल तिवारी, नगर पार्षद देवेन्द्र गुप्त सहित सैकड़ों की संख्या में NDA के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

0Shares

छपरा से सटे सीवान में शुक्रवार को दिनदहाड़े कुछ अज्ञात अपराधियों ने ‘हिंदुस्तान’ अखबार के स्थानीय ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस हत्या के कारणों की जांच और अपराधियों के गिरफ्तारी की कोशिशों में जुट गई है.

राजदेव की हत्या सीवान शहर में स्थित फल मंडी के पास की गई जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और पत्रकारों में काफी रोष है.

0Shares

पटना: जनता दल यूनाइटेड से निष्कासित विधान पार्षद मनोरमा देवी ने कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्ज़ी दी है. मनोरमा देवी के घर से शराब की बोतलें मिली थीं. साथ ही उनके घर से एक बाल मज़दूर भी मिला था, जिसके बाद पुलिस ने उनकी गिरफ़्तारी के आदेश दिए थे. फ़िलहाल मनोरमा देवी फ़रार हैं.

गौरलब है कि मनोरमा देवी बिहार के बहुचर्चित ओवरटेक मामले में हत्या के आरोपी रॉकी यादव की मां हैं.

0Shares

छपरा: महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बुधवार को संसद में अपने संसदीय क्षेत्र महाराजगंज में स्वास्थ्य सम्बंधित बुनियादी समस्याओं का मामला उठाया.

उन्होंने कहा कि मेरा संसदीय क्षेत्र दो जिलों सारण एवं सिवान में पड़ता है. यह क्षेत्र हर दृष्टिकोण से अंत्यंत ही पिछड़ा है. इसलिए स्वास्थ्य सम्बंधित बुनियादी समस्याएँ  यहाँ अत्यंत ही अधिक है. यही कारण है कि यहाँ के लोगों की स्वास्थ्य सम्बन्धी बुनियादी समस्याओं के निराकरण में दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती है.

इस क्षेत्र की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की दशा दयनीय है. योग्य डॉक्टरों का अभाव तो है ही एवं जो डॉक्टर उपलब्ध है उनकी उपस्थिति न के बराबर है. दवाइयां जो मिलनी चाहिए वो नही मिलती है. जाँच कराने के लिए प्राइवेट लेबोरेट्रिज़ में जाना पड़ता है. इस प्रकार हर दृष्टिकोण से यहाँ के बच्चे, बुजुर्गों, महिला तथा अन्य लोगों को अपनी बीमारी के इलाज हेतु अधिक परेशानियाँ झेलनी पड़ती है.

उन्होंने से सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की स्वास्थ्य सम्बंधित बुनियादी समस्याओं को सुधारने हेतु बिहार सरकार को आवश्यक दिशा-निर्देश देने का कष्ट करें.

फाइल फोटो 

0Shares

वाराणसी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित किया. नीतीश ने इसके साथ ही आगामी यूपी चुनाव का बिगुल फूंक दिया.

जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताया. केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि सरकार आर्थिक मोर्चे पर नाकाम रही है. भाजपा सरकार ने जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.

नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी का मुद्दा भी लोगों के सामने रखा और कहा कि इस फैसले से महिलाएं बहुत खुश हैं.

0Shares

नई दिल्ली(नीरज सोनी): बिहार के उप मुख्यमंत्री, तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को बिहार की लंबित रेल परियोजनाओ को गति देने के लिए रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की. उन्होंने मंत्रालय से मांग की है कि पटना-दीघा रेल लाइन की जमीन बिहार सरकार को शीघ्र हस्तान्तरित की जाए. श्री यादव ने कहा कि विगत 24.7.2015 को मुख्य मंत्री जी एवं रेल मंत्री के बीच सहमति बनी थी कि जमीन बिना किसी मुआवजा के राज्य सरकार को हस्तांतरित की जाएगी। बदले में राज्य सरकार द्वारा पूर्व में जमीन हस्तान्तरण के मुआवजे स्वरूप प्राप्त राशि वापस लौटा दी जाएगी। जबकि रेल मंत्रालय द्वारा 71 एकड़ जमीन कुल रु॰ 896 करोड़ भुगतान के आधार पर हस्तान्तरण की सहमति दी गई है.

श्री यादव ने नई दिल्ली स्थित रेल भवन में रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात के उपरान्त संवाददाताओ से पूछे गए सवाल का जबाव देते हुए बताया कि राज्य में रेल मंत्रालय से संबंधित बहुत सारी परियोजनाएं छोटी-छोटी सहमति के अभाव में लम्बित है, जिसके शीघ्र निराकरण हेतु रेल मंत्री जी से अनुरोध करने आया था. उन्होंने बताया कि बिहार में राज्य उच्च पथ एवं वृहत जिला पथ पर कुल 53 मात्र रेल ओवर ब्रीज के निर्माण हेतु 50ः50 की औसत व्यय वहन के आधार पर राज्य सरकार अपनी सहमति दे चुकी है, जबकि रेल ओवर ब्रीज के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजन रिपोर्ट बनाने हेतु एजेन्सी का चयन नही हो पाने के कारण निर्माण प्रगति लम्बित है.
सड़क परिवहन एवं उच्च पथ मंत्रालय एवं रेल मंत्रालय के बीच हुए अनुबन्ध के अनुरूप सामान्य व्यवस्था रेखांकन आदि तैयार किया जाए. उपमुख्यमंत्री ने राज्य उच्च पथ पर डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर की चर्चा करते हुए कहा कि यह रेलवे की हरित क्षेत्र परियोजना है, फलस्वरूप राष्ट्रीय उच्च पथ के अनुरूप राज्य उच्च पथ पर होने वाले व्यय का वहन भी रेल मंत्रालय द्वारा किया जाना चाहिए.
बिहार में रेलवे की निर्माणाधीन योजनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि गोरखपुर-गुवाहाटी रेल लाइन की लम्बे समय से लम्बित विद्युतीकरण कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए. साथ ही उपमुख्यमंत्री ने राज्य के कुछ आवश्यक रेल लाइनों का कार्य शीघ्र पूरा कराने का भी रेल मंत्री से अनुरोध किया
यथा-
हाजीपुर-वैशाली-सुगौली का कुल 148.30 कि0मी0, छपरा-मुजफ्फरपुर के बीच कुल 84.65 कि0मी0,. सोनपुर-हाजीपुर दोहरीकरण, गंडक पुल सहित कुल 5.50 कि0मी0, हाजीपुर-रामदयालु नगर के कुल 47.72 कि0मी0 तथा हाजीपुर-बछवारा के कुल 72 कि0मी0 रेल लाइन का निर्माण शीघ्र वाँछित है.

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व रेलवे द्वारा पाकुड़ से उत्तर बिहार के लिए स्टोन चिप्स की रैक बुकिंग भी शीघ्र प्रारम्भ किया जाना आवश्यक है. उन्होंने मोकामा एवं बरौनी के बीच गंगा नदी पर अवस्थित पुराने राजेन्द्र सेतु को पुनर्निमाण के उपरान्त दिनांक-15 जून 2016 तक खोलने का भी अनुरोध किया. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आश्वासन दिया कि अगले माह मैं स्वयं आकर इसका शुभारंभ करूँगा.

0Shares

गया: व्यापारी के पुत्र की रोडरेज में हत्या के मामले में आरोपी रॉकी यादव की मां और JDU एमएलसी मनोरमा देवी को पार्टी ने मंगलवार को JDU से सस्पेंड कर दिया. इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक्शन लेने का जबरदस्त दबाव था. मुख्यमंत्री विपक्ष के निशाने पर थे.

इससे पहले गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मंगलवार को ही रॉकी यादव को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्याय‍िक हिरासत में भेज दिया गया.

0Shares

गया: कार को साइड न देने पर एक स्टूडेंट को गोली मारने वाले जेडीयू एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट्स की माने तो रॉकी को जिस घर से गिरफ्तार किया गया है वह उसके पिता बिंदी यादव का है.

पुलिस ने करीब 3 घंटे चली छापेमारी के बाद रॉकी को गिरफ्तार किया. छापेमारी के लिए गया सुप्रिटेंडेंट अकाश कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था.

आपको बता दें कि एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने साइड ना देने पर एक बिजनेसमैन के बेटे आदित्य सचदेव को गोली मार दी थी. घटना के बाद से ही वे फरार था. इस मामले में पुलिस ने मनोरमा के पति बिंदी यादव और उसके बॉडीगार्ड को पहले ही अरेस्ट कर लिया है.

0Shares

गया: सूबे की सरकार के द्वारा सुशासन के दावे भले ही बढ़ चढ़कर किए जा हो रहे हो पर हकीकत कुछ और ही है. महागठबंधन में शामिल दल के ही माननीय लोग और उनके रिश्तेदार कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला गया जिले से जेडीयू की एमएलसी मनोरमा देवी का है. जिनके बिगड़ैल बेटे की करतूत ने फिर नीतीश सरकार को बैकफुट पर ला दिया है.

एमएलसी मनोरम देवी के बेटे रॉकी यादव ने शनिवार रात अपनी नई लैंडरोवर गाड़ी को पास नहीं देने पर एक स्विफ्ट कार सवार को गोली मार दी. इस वारदात में युवक आदित्य राज सचदेवा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. आदित्य गया के एक बड़े कारोबारी का बेटा है, जो अपने दोस्तों के साथ बोधगया से अपने घर लौट रहा था.

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मनोरमा देवी के बेटे की गाड़ी को एमएलसी के गया आवास से बरामद तो कर लिया, लेकिन बिगड़ैल बेटा रॉकी यादव फरार है. पुलिस ने मनोरमा देवी के पति और बाहुबली माने जाने वाले बिंदी यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही एक बॉडीगार्ड को भी हिरासत में लिया गया है.

वारदात शनिवार रात बोधगया के पास का है जब जेडीयू विधान पार्षद मनोरमा देवी के बेटे और बॉडीगार्ड ने सड़क पर पास नहीं देने पर गोली चलाई. गोली लगने से 12वीं के छात्र आदित्य राज की मौत हो गई. आदित्य अपने कुछ दोस्तों के साथ बोधगया से एक बर्थडे पार्टी से स्विफ्ट कार से लौट रहा था. बताया जाता है कि स्विफ्ट को ओवरटेक करने की कोशिश में कामयाब नहीं होने पर आगे जाकर पार्षद के बेटे ने गाड़ी रुकवाकर आदित्य और उसके दोस्तों की पहले पिटाई की और फिर हवाई फायरिंग की.

दूसरी ओर हत्या के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. महागठबंधन की नई नीतीश सरकार के छह महीने के कार्यकाल में अबतक दर्जनभर से ज्यादा विधायकों और उनके परिजनों की ऐसी करतूत सामने आ चुकी है. बता दें कि आरजेडी विधायक राजबल्लभ यादव पहले ही नाबालिग लड़की के साथ रेप के आरोप में जेल में बंद हैं. जबकि कांग्रेस विधायक सरफराज आलम ट्रेन में महिला के साथ छेड़खानी में फिलहाल जमानत पर हैं.

0Shares

प्रभात किरण हिमांशु

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के मुख्य सलाहकार एवं रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार चुनाव में मिली कामयाबी के बाद उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के चुनावी रथ को रोकने की तैयारी में हैं.

प्रशांत किशोर 2015 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के काफी करीबी थे और उनकी बनाई रणनीति ने भाजपा को केंद्र की सत्ता तक पंहुचाने का मार्ग प्रशस्त किया था किन्तु समय के साथ परिस्थितियां बदलीं और प्रशांत किशोर ने मतभेदों का हवाला देते हुए पार्टी और पीएम मोदी का साथ छोड़ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हाथ मिला लिया. प्रशांत किशोर की जबरदस्त रणनीति और कार्य प्रणाली का ही नतीजा हुआ की नीतीश कुमार एक बार फिर राजद-कांग्रेस गठबंधन के सहारे बिहार में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता पर काबिज हुए.

प्रशांत किशोर के कार्यकुशलता को देखते हुए अब कांग्रेस पार्टी ने उन्हें उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनावों में अपने प्रयोगों और चुनावी रणनीतियों के माध्यम से नरेंद्र मोदी के विजयी रथ को रोकने का जिम्मा सौंपा है.

गौरतलब हो कि लोकसभा चुनाव में वर्तमान भाजपा अध्यक्ष एवं प्रशांत किशोर की संयुक्त रणनीति के कारण ही बीजेपी उत्तर प्रदेश से सर्वाधिक सीट जितने में सफल रही थी.कांग्रेस पार्टी ये भली-भांति जानती है की उत्तर-प्रदेश में प्रशांत किशोर की रणनीति कितनी कारगर हो सकती है.

प्रशांत किशोर ने भी उत्तर-प्रदेश में भाजपा और पीएम मोदी को विधानसभा चुनाव में चुनौती पेश करने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है.सूत्रों से मिली खबर के अनुसार प्रशांत ने हाल ही में उत्तर-प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ एक बैठक कर आगामी योजनाओं पर मंत्रणा की है.कुछ लोगों का कहना ये भी है कि प्रशांत यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के किसी खास चेहरे को आगे कर अपनी रणनीति बनाना चाहते है.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी या उनकी बहन प्रियंका गांधी का चेहरा यूपी चुनाव के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है,हालाँकि पार्टी आलाकमान ने इन अटकलों को सिरे से ख़ारिज करते हुए कहा है कि राहुल या प्रियंका पीएम बनने के योग्य है और उत्तर-प्रदेश में उनके मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनने का कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता.

हालांकि चुनावी विशेषज्ञों का मानना है कि प्रशांत किशोर राहुल-प्रियंका को आगे कर यूपी विधानसभा चुनाव में पार्टी को 200 का आंकड़ा पार कराने की योजना बना रहे है.फिलहाल इस विषय में उनकी पार्टी नेतृत्व से कोई खास बात नहीं हुई है पर प्रशांत किशोर की छवि और उनकी बेजोड़ रणनीति को दखते हुए कांग्रेस पार्टी उनके सुझावों को नजरअंदाज भी नहीं कर सकती है.

आने वाला समय बताएगा कि यूपी की चुनावी गणित किस करवट बैठती है,पर फिलहाल ये बात तो तय है कि प्रशांत की रणनीति भाजपा और पीएम मोदी के उत्तर-प्रदेश में सत्ता पर काबिज होने की राह में एक मजबूत दीवार बन सकती है

0Shares

रतलाम: कभी अपनी महंगाई से सरकार तक को गिराने और लोगों को महंगाई के आंसू रुलाने वाले प्याज को आज कोई पूछने वाला नहीं है. हालत तो यह है कि अब किसान इसे फ्री में ग्राहकों को दे रहे है. जी हां, मध्य प्रदेश के रतलाम में प्याज इन दिनों 20 पैसे प्रति किलो से लेकर 80 पैसे प्रति किलो के बीच बिक रहा है.

प्याज की गिरती कीमतों से नाराज ये किसान रतलाम के थोक बाजार में अपनी ट्रैक्टर ट्राली पर प्याज लेकर पहुंच गए और विरोध में मुफ्त में ही प्याज बांटना शुरु कर दिया. किसानों ने आरोप लगया है कि कि प्याज उगाने में एक किलो प्याज पर लागत 5-7 रुपए आई है, जबकि मंडी में प्याज के भाव 50- से 80 रुपए प्रति क्विंटल मिल रहे है. 

किसानों ने कहा कि इस मामले पर सरकार खामोश है. मुफ्त में प्याज बांट कर विरोध जताने वाले किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने हमारी समस्या का जल्द से जल्द नहीं सुलझाया तो वो ऐसे ही मुफ्त में प्याज बांटकर विरोध जताते रहेंगे.

एक तरफ सरकार प्याज की पैदावार के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है तो दूसरी किसानों को प्याज की सही कीमत दिलाने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही.

रतलाम से लेकर नासिक तक प्याज 20 रुपए प्रति किलो बिक रही है तो उधर देश के दूसरे हिस्से में प्याज अभी भी 20 से 25 रुपए प्रति किलो ही बिक रहा है.

असल में प्याज की बंपर पैदावार की वजह से थोक कारोबारियों के पास प्याज रखने की जगह नहीं है. पैदावार की तुलना में मांग कई गुना कम होने की वजह से कीमते लगातार गिर रही है. लेकिन सवाल ये है कि अगर नासिक से लेकर रतलाम तक प्याज की कीमतों में इतनी ज्यादा गिरावट आई है तो उसकी तुलना में देश के दूसरे शहरों मे प्याज की कीमतों में कमी क्यों नहीं हुई है.

0Shares