पटना: भाकपा माले ने सोमवार को बिहार बंद रखा. बंद टॉपर्स घोटाले की न्यायिक जांच कराने की मांग को लेकर बुलाई गयी थी.

बंद समर्थकों ने इस दौरान कई जिलों में सड़क जाम किया. वही कई जगह से ट्रेनों के रोके जाने की खबर मिली.

बिहार बंद के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

0Shares

गोपालगंज: जिले के हथुआ राज की महारानी दुर्गेश्वरी शाही का रविवार को पटना में निधन हो गया. 85 वर्षीय महारानी कुछ दिनों पूर्व से बिमार थी और उनका इलाज चल रहा था लेकिन रविवार को उनका निधन हो गया.

बताते चलें कि महारानी दुर्गेश्वरी देवी का जन्म बिहार के नवादा जिले के सांम्बे स्टेट में हुआ था. उनका विवाह हथुआ के तत्कालीन महाराज गोपेश्वर शाही से हुआ था. महाराज गोपेश्वर साही के निधन के बाद दुर्गेश्वरी देवी ने  हथुआ राज का कमान सँभाला व हथुआ राज को नई बुंलदियों पर पहुँचाया.

उनके निधन के बाद हथुआ में मातम छा गया है.

साभार: श्रीनारद न्यूज एजेंसी, सीवान

 

0Shares

सीवान: भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर शेखपुरा जिले के सदाशिव शाखा बरबीघा के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस मौके पर परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रो० शिव भगवान गुप्त ने कहां कि अगर हम पर्यावरण की चिंता नहीं करेंगे तो हमारा भविष्य अंधेरे में समा जाएगा. उन्होंने कहा कि हमें अपने भविष्य को बचाने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा. स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्ष में कम से कम दो पौधा लगाने का संकल्प लिया.

इस मौके पर डॉ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, दयानन्द प्रसाद सरार्फ, नवीन कुमार सहित दर्जनों की संख्या में बरबीघा शाखा के सदस्य व समाज के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे.
श्रीनारद न्यूज एजेंसी, सीवान

0Shares

सीवान: गोरेयाकोठी प्रखंड के  पिपरा मंदिर सह मठ  से 200 साल प्राचीन मूर्ति जो पिछले दिनों चोरी कर ली गई थी, उसे शनिवार को सुबह गोरेयाकोठी बाजार के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया.

चोरी हुई मूर्तियां बोरी में बंद कर बाजार के पास फेकी हुई थी. मूर्तियों के चोरी के इस मामले में पुलिस ने मंदिर के पुजारी समेत 3 लोगो को पहले से गिरफ्तार किया है.

ग्रामीणों की मानें तो मठ के मंदिर में सैकड़ों वर्षों से स्थापित अष्ठधातु की मूर्तियां लाखों रुपये मूल्य की है. ग्रामीणों की मानें तो मठ के पुजारी के मिलीभगत से अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह ने मूर्तियों को चोरी किया था लेकिन पुलिस के सक्रियता के चलते वे मूर्तियों को गोरेयाकोठी से बाहर नहीं ले जा सकें और बोरी में भर कर शुक्रवार की रात्रि बाजार के पास फेंक दिया. जिसे शनिवार को ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने बरामद कर लिया.

साभार: श्रीनारद न्यूज एजेंसी, सीवान

0Shares

सीवान (नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट): जिले के दक्षिणांचल में स्थित रघुनाथपुर हमेशा अपने गतिविधियों से सीवान  ही नहीं आस-पास के जिलों में भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. वह चाहे रघुनाथपुर के नरहन व मुरापट्टी गांव का दशहरा की विशाल शोभा यात्रा, रघुनाथपुर में सामाजिक स्तर पर आयोजित होने वाला रघुनाथपुर महोत्सव हो या रघुनाथपुर के पजंवार में प्रतिवर्ष 3 दिसम्बर को आयोजित होने वाला अंतरराष्ट्रीय आयोजन भोजपुरिया स्वाभिमान सम्मेलन हो.

रघुनाथपुर का हर सामाजिक, साहित्यिक व राजनैतिक आयोजन अपने आप में समाज को एक विशेष प्रकार का संदेश ही नहीं देता बल्कि वर्तमान सामाजिक व राजनैतिक व्यवस्थाओं को एक सकारात्मक नेतृत्व भी प्रदान करने का प्रयास भी करता है.fb

शनिवार को रघुनाथपुर के गौरवशाली परम्परा को आगे बढातें हुए नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख देवेन्ती देवी व उनके पुत्र मंटू सिंह ने एक और कृतिमान स्थापित करते  प्रखंड प्रमुख के कार्यालय का उद्घाटन समाज के अंतिम पायदान पर खङे व्यक्ति स्थानीय बाजार के एक मजदूर व ठेला चालक रामपूजन साह से करवा कर वर्तमान सामाजिक व राजनैतिक व्यवस्था को एक नया संदेश देने का प्रयास किया.

इस मौके पर दूसरी बार प्रखंड प्रमुख बनीं देवेन्ती देवी ने कहां कि समाज के अंतिम पायदान पर खङे हर एक व्यक्ति को सम्मान देने के साथ- साथ उसके जीवन में खुशहाली लाना सरकार सभी विकास योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचना ही मेरी प्रथम व अंतिम कार्य योजना है.fb

उद्घाटन के मौके पर प्रखंड प्रमुख के प्रतिनिधि मंटू सिंह ने समारोह के मुख्य अतिथि ठेला चालक रामपूजन साह सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रघुनाथपुर प्रखंड के हर एक व्यक्ति के कल्याण व सर्वांगीण विकास के लिए प्रखंड प्रमुख का कार्यालय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 24×7 घंटे कार्य करेगा.

इस मौके पर जिला पार्षद व भाजपा नेता  राजबली  माझी, जिला पार्षद सुशीला देबी ,उप प्रमुख रोहित कुमार यादव, एन.डी.ए संयोजक नागेन्र्द सिंह, पूर्व उप प्रमुख दिलीप भगत, मुखिया गोपाल सिंह, पूर्व मुरिवया  आश कर्ण सिह,   पूर्व मुरिवया विश्वनाथ  यादव, पंचायत समिति सदस्य नागेन्र्द मिश्रा, विजय प्रताप सिह, ललन सिह , महिपाल सिह, विमलेश प्रसाद, मुखिया अजीत सिह,  मोरव्तार सिह सहित सैकडो की संख्या में समाज के प्रबुद्ध नागरिक व जनप्रतिनिधि मौजूद थे. संचालन विनोद कुमार सिह ने किया.

0Shares

बलिया: बीती रात यूपी के बलिया जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र में एक ट्रक और बोलेरो में टक्कर हो गयी. टकराने के बाद ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे परिवार को रौंद डाला. इस हादसे मे परिवार के चार सदस्यों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी.

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा चौराहे पर कल रात सिलिंडरों से भरे ट्रक की बलिया जा रही बोलेरो से टक्कर हो गयी. इसके बाद अनियंत्रित हुए ट्रक ने चौराहे के पास घर के बाहर सड़क किनारे चारपाई पर सो रहे एक परिवार को रौंद दिया.

उन्होंने बताया कि इस हादसे में उमा राजभर, उनकी पत्नी विद्यावती, बेटा विशाल, बेटी बबीता और ट्रक चालक की मौत हो गयी तथा छह अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

0Shares

पटना: हाल में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने स्मृति ईरानी को महत्वपूर्ण मानव संसाधन मंत्रालय से कपड़ा मंत्रालय में भेजे जाने पर उनके प्रति हमदर्दी जताई और कहा कि ‘स्मृति ईरानी इनोसेंट महिला हैं,  जिसने अपने पूर्व के मंत्रालय मानव संसाधन विभाग में कुछ अच्छे काम किए’.

लालू ने यह भी कहा कि वे बाद में अपने मुख्य कार्यों की कीमत पर अन्य चीजों को लेकर आक्रमक हो गई थीं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में हाल में फेरबदल में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी बनाई गई हैं, कपड़ा मंत्रालय बारे में लालू ने कहा ‘यह मंत्रालय डूब चुका है’. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में फेरबदल में हालांकि प्रधानमंत्री का क्षेत्राधिकार होता है. इसलिए स्मृति इस निर्णय के खिलाफ कुछ भी नहीं कर सकती हैं.

0Shares

सोनपुर: केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को सोनपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे के तहत विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया.


इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हरिहर क्षेत्र सोनपुर के विभिन्न घाटों के निर्माण, जीर्णोद्धार, शौचालय और शवदाह का निर्माण करोड़ों की लागत से होगा.

प्रोजेक्ट के पहले चरण में पांच कच्चे घाटों का निर्माण और छह घाटों का जीर्णोधार होना है. इसके साथ ही नवीनतम तकनीक वाला एक शव दाह गृह का निर्माण भी होगा. amnour

दूसरी और केन्द्रीय मंत्री ने अमनौर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सारण में शुरुआत की. इस योजना के अंतर्गत सारण जिले की की 2.2 लाख BPL महिलाओं को निःशुल्क LPG गैस कनेक्शन मिलेंगे.

0Shares

पटना: सरकार मेधा घोटाला का अनुसंधान कर रही एसआईटी को जांच का दायरा बढ़ाकर मदरसों और सरकारी सहायता प्राप्त अन्य अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थानों तक विस्तारित करने के लिए निर्देश करे. उक्त बातें वरिष्ठ भाजपा नेता सह लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के साथ संस्कृत बोर्ड पहले से मेधा घोटाला की जांच के जद में है.

भाजपा नेता ने कहा कि हाल के वर्षो में बिहार की पूरी व्यवस्था चौपट हो गई है. चारो तरफ आराजकता का माहौल बना हुआ है. बीएसईबी और संस्कृत बोर्ड की परीक्षाओं में गड़बड़ी की खबरों के साथ ही अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्थानों में भी धांधली का मामला प्रकाश में आ रहा है. एसआईटी अगर अनुसंधान का दायरा बढ़ाकर उन संस्थानों को भी जद में लाये तो मेधा घोटाला की जांच विश्वसनीय हो पायेगी.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष मंगलवार को औद्योगिक निवेश नीति 2016 के प्रारूप का प्रस्तुतीकरण दिया गया. बिहार औद्योगिक निवेश नीति 2016 से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश् दिया गया.
इस अवसर पर उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश, प्रधान सचिव विज्ञान एवं प्रावैधिकी अरूण कुमार सिंह, प्रधान सचिव वित रवि मितल, प्रधान सचिव स्वास्थ्य आर.के महाजन, प्रधान सचिव डी.एस. गंगवार,प्रबंध निदेशक बियाडा अंजली आर्या, प्रधान सचिव ऊर्जा प्रत्यय अमृत, प्रधान सचिव उद्योग डाॅ.एस.सिद्धार्थ, प्रधान सचिव श्रम संसाधन दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, प्रधान सचिव पर्यटन हरजोत कौर, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चन्द्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

पटना: केन्द्रीय खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान का 70 वाँ जन्म दिन पार्टी मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया.

इस अवसर पर पार्टी के वरीय नेता सत्यानंद शर्मा ने केक काटकर रामविलास पासवान को उनके जन्म दिन पर बधाई दी.उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान देश के अद्वितिय नेता है जिनकी सोच गरीबों, दलितों और शोषित पीड़ित लोगों को देश के मुख्य धारा में जोड़ने की रही है.

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, प्रवक्ता असरफ अंसारी,  रणजीत कुमार, उपेन्द्र यादव, रणजीत पासवान, ललन पासवान, कन्हाई लाल पासवान समेत कई नेता उपस्थित रहे.

0Shares

सीवान: बिहार पुलिस की STF व सीवान पुलिस की सयुंक्त कार्रवाई में सोमवार को उस वक्त एक बङी सफलता मिली. पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच में हथियारों के जखीरा के साथ अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के चार तस्कर धर दबोच लिए गए.

सीवान के प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को मीडिया को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहार पुलिस की STF व सीवान पुलिस ने सोमवार को सीवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सुता फैक्ट्री के पास उत्तर प्रदेश के कानपुर से फर्जी शस्त्र अनुज्ञप्ति के आधार पर हथियार खरीदकर ले जा रहें तस्करों को धर दबोचा. fb


         
SP सीवान ने बताया कि पकङे गए तस्करों के पास से 315 बोर 09 रेग्युलर रायफल, 100 चक्र जिंदा कारतूस, 09 फर्जी शस्त्र अनुज्ञप्ति, 08 फर्जी वोटर आई. डी. 06 फर्जी आधार कार्ड, 02 ATM कार्ड, 03 मोबाईल फोन, 02 चालक अनुज्ञप्ति, 01 केनरा बैंक का चेक-बुक व एक टोयोटा इटियोस कार नंबर- UP 78 D2/ 3546 बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि तस्कर फर्जी शस्त्र अनुज्ञप्ति के आधार पर कानपुर के लाइसेंसी शस्त्र दुकान से हथियार खरीदकर बिहार में बेचने का कार्य करते हैं.

SP ने बताया कि पूरी कार्रवाई STF के पु.अ.नि. अमरेंद्र किशोर व सीवान मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया है. गिरफ्तार तस्करों में  विजय कुमार उर्फ बिजली यादव खगङिया जिला में आर्म एक्ट के एक मामले में आरोपी है, वहीं राजकिशोर राय व चन्द्रशेखर सिंह दोनो खगङिया जिला के ही निवासी है जबकि संदीप वशिष्ठ कानपुर का निवासी है और कार चला रहा था.
       
SP ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ किया जा रहा है साथ उत्तर प्रदेश के कानपुर व खगङिया पुलिस से सम्पर्क कर के इन लोगों का अपराधिक इतिहास प्राप्त किया जा रहा है.

सीवान से नवीन सिंह परमार की रिपोर्ट fb

0Shares