सोनपुर: केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को सोनपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट नमामि गंगे के तहत विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया.
“निर्मल गंगा” प्रधानमंत्री का आह्वान ही हमारी प्रेरणा, सोनपुर में आज आमजन संग “नमामि गंगे” को हमारा भी सक्रिय सहयोग| pic.twitter.com/krPzy9PeOr
— Rajiv Pratap Rudy (@RajivPratapRudy) July 7, 2016
इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत हरिहर क्षेत्र सोनपुर के विभिन्न घाटों के निर्माण, जीर्णोद्धार, शौचालय और शवदाह का निर्माण करोड़ों की लागत से होगा.
प्रोजेक्ट के पहले चरण में पांच कच्चे घाटों का निर्माण और छह घाटों का जीर्णोधार होना है. इसके साथ ही नवीनतम तकनीक वाला एक शव दाह गृह का निर्माण भी होगा.
दूसरी और केन्द्रीय मंत्री ने अमनौर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की सारण में शुरुआत की. इस योजना के अंतर्गत सारण जिले की की 2.2 लाख BPL महिलाओं को निःशुल्क LPG गैस कनेक्शन मिलेंगे.