पटना: चलती ट्रेन में मनचले युवक को युवती से छेड़खानी करना महंगा पड़ गया. छेड़खानी की शिकार युवती ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट कर मदद की गुहार लगायी. जिसके बाद चंद मिनटों में ही छेड़खानी करने का आरोपी युवक पकड़ लिया गया. मामला 12304 डाउन नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस का है.

शिकायत पर पहुंची दानापुर जीआरपी की टीम ट्रेन में छेड़खानी करने वाले युवक को पकड़ती इससे पहले ही लोगों ने भी उसकी जमकर पिटाई कर दी. फिर उसे दानापुर जीआरपी के हवाले कर दिया. जानकारी के मुताबिक छेड़खानी का शिकार हुई युवती ने रेल मंत्रालय को ट्वीट कर इस घटना की जानकारी दी थी. जिसके बाद रेल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और संबंधित थाने को सौंपा.

बताया जाता है कि पीड़ित युवती दिल्ली से अपने ग्रुप के साथ कोलकाता जा रही थी. इस बीच युवक आरा में ट्रेन में सवार हुआ और जबरन लड़की की सीट पर बैठने का प्रयास करने लगा. इसी दौरान सीट पर बैठने के विवाद में कहासुनी हुई, बाद में विवाद के झगड़े ने छेड़खानी का रूप ले लिया.

0Shares

छपरा/कुतुबपुर: भिखारी ठाकुर की 129वीं जयंती उनके पैतृक गाँव कुतुबपुर दियारा में राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी.

इस अवसर पर सूबे के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी को दुनिया में पहचान दिलाई. उनकी रचनाओं ने समाज में फैली कुरीतियों को उजागर किया. मंत्री ने कहा कि उनके गाँव के विकास के लिए हर संभव कार्य किये जायेंगे. इससे पहले मंत्री ने भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर मशहूर लोक गायिका कल्पना ने भी शिरकत की. उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से भिखारी ठाकुर को किया याद. उनके गीत सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध हो गए.

0Shares

छपरा/बोकारो: झारखण्ड के बोकारी में आयोजित भोजपुरी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की घोषणा कभी भी हो सकती है.

सिग्रीवाल ने कहा कि अनुसूची में शामिल करने की सारी प्रक्रियाएं करीब पूरी कर ली गई है. सांसद ने कहा कि संविधान में शामिल होते ही भोजपुरी भाषा हर क्षेत्र में विकसित हो जाएगी और संघ लोक सेवा में भी भोजपुरी के छात्र परीक्षा में शामिल होने लगेंगे. 

भिखारी ठाकुर जयन्ती पर आयोजित इस सम्मेलन में सारण जिले के लोकगायक रामेश्वर गोप ने भिखारी के बिदेसिया, बेटीबेचवा आदि गीत-संगीत से भी धमाल मचाया.   

0Shares

पटना: हाई कोर्ट ने TET पास शिक्षकों के पक्ष में निर्णय देते हुए जमुई DEO और सरकार के खिलाफ आदेश दिया है. माननीय न्यायमूर्ति ए के त्रिपाठी ने अपने आदेश में कहा है कि निजी कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सभी TET शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश दिया जाये.

ज्ञात हो कि जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निजी ट्रेनिंग कॉलेज से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को सवैतनिक अवकाश देने पर रोक लगा दी थी.

जमुई DEO और सरकार के खिलाफ वरीय अधिवक्ता पीके साही और मृत्युंजय कुमार के द्वारा बहस किया गया. विदित हो कि बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव आंनद कौशल एवं 75 शिक्षकों के द्वारा याचिका दायर की गयी थी. याचिका CWJC 16775/2016 के फैसले से TET पास सभी शिक्षकों ने ख़ुशी व्यक्त की है.

माननीय हाई कोर्ट द्वारा TET पास शिक्षकों के पक्ष में आये निर्णय से वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक राज्य के किसी भी निजी प्रशिक्षण कॉलेज से सवैतनिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है.

0Shares

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में एसबीआई के एक एटीएम से दो हजार के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद एटीएम को सीज कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक जिले के किसान पंकज कुमार ने सिमरा गांव के एसबीआइ एटीएम से पैसे निकाले. बाद में पता चला कि पंकज को 2000 हजार का नोट नकली मिला है. नोट मिलने के बाद पंकज ने इसकी शिकायत सीतामढ़ी के डुमरा थाने के अलावा बैंक प्रबंधन से भी की है. पंकज ने मीडिया को बताया कि उन्हें पहले तो किसी तरह का संदेह नहीं हुआ लेकिन जब उन्होंने उस नोट को बाजार में देने की कोशिश की तो दुकानदारों ने लेने से इनकार कर दिया. उसके बाद उन्होंने बैंक प्रबंधन से इसकी शिकायत की.

0Shares

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के कर्मचारियों के लिये बड़ी सौगात दी है. सरकार ने कर्मचारियों को वर्ष 2017 की छुट्टियों में काफी इजाफा किया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में वर्ष 2017 की छुट्टियों को मंजूरी दी गयी. अब नये साल में कर्मचारियों को 35 की वजाए 40 छुट्टियां मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की बैठक में इन छुट्टियों को मंजूरी देते हुए सरकार की ओर से बताया गया कि अब सभी कर्मचारियों को साल में चालीस अवकाश मिलेंगे. सरकार ने गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती पर आयोजित प्रकाशोत्सव को लेकर राज्य सरकार ने तीन दिन की छुट्टी घोषित की है. यह छुट्टी तीन से पांच जनवरी तक रहेगी. साथ ही गांधी की चंपारण यात्रा के शताब्दी समारोह को भी लेकर दो दिनों का एक्सट्रा अवकाश कर्मचारियों को दिया गया है.

जानें कौन से दिन मिलेगी कौन सी छुट्टी

गुरु गोविंद सिंह का प्रकाशोत्सव – 3, 4 और 5 जनवरी
गुरु गोविंद सिंह की जयंती – 5 जनवरी
गणतंत्र दिवस- 26 जनवरी
वसंत पंचमी- 1 फरवरी
महाशिवरात्रि- 24 फरवरी
होली- 13, 14 मार्च
बिहार दिवस- 22 मार्च
सम्राट अशोक अष्टमी- 4 अप्रैल
रामनवमी- 5 अप्रैल
महावीर जयंती- 9 अप्रैल
गुड फ्राइडे- 14 अप्रैल
भीम राव अंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष – 17, 18 अप्रैल
वीर कुंवर सिंह जयंती- 13 अप्रैल
मई दिवस – 1 मई
जानकी नवमी- 4 मई
बुद्ध पूर्णिमा- 10 मई
सब -ए-बरात- 12 मई
कबीर जयंती- 9 जून
इद-उल फीतर- 26 जून
श्रीकृष्ण जनमाष्टमी- 14 अगस्त
स्वतंत्रता दिवस- 15 अगस्त
बकरीद- 2 सितंबर
दुर्गा पूजा – 27 से 30 सितंबर
मोहर्रम- 1 अक्तूबर
गांधी जयंती- 2 अक्तूबर
दीपावली- 19 अक्तूबर
चित्रगुप्त पूजा-भाई दूज- 21 अक्तूबर
छठ पूजा- 26 -27 अक्तूबर
चेहल्लूम- 10 नवंबर
हजरत मुहम्मद जयंती- 2 दिसंबर
क्रिसमस- 25 दिसंबर
गुरु गोविंद जन्म दिवस- 25 दिसंबर
प्रतिबंधित छुट्टी
नव वर्ष- 1 जनवरी
मकर संक्रांति- 14 जनवरी
कर्पूरी ठाकुर जयंती- 24 जनवरी
संत रविदास जयंती- 10 फरवरी
होली- 12 मार्च
अनुग्रह नारायण सिंह जयंती- 18 जून
रमजान का अंतिम जुमा- 23 जून
ईद- 27 जून
अंतिम श्रावणी सोमवार- 7 अगस्त
रक्षाबंधन- 7 अगस्त
बकरीद- 3 सितंबर
अनंत चतुर्दशी- 5 सितंबर
विश्वकर्मा पूजा- 17 सितंबर
दुर्गा पूजा कलश स्थापन- 21 सितंबर
दुर्गा पूजा- 1 अक्तूबर
मुहर्रम- 2 अक्तूबर
जयप्रकाश नारायण जयंती- 11 अक्तूबर
श्रीकृष्ष्ण सिंह जयंती- 21 अक्तूबर
छठ पूजा, खरना- 25 अक्तूबर
गुरु नानक जयंती- 4 नवंबर
डा राजेंद्र प्रसाद जयंती- 3 दिसंबर
क्रिशमस- 24 दिसंबर

0Shares

पटना/छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्राध्यापक प्रो० (डॉ०) कुमार मोती अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष बनाये गए है. वही दीपक कुमार को प्रदेश मंत्री बनाया गया है.  

श्री मोती इससे पहले भी परिषद् के कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर चुके है. छपरा टुडे डॉट कॉम को जानकारी देते हुए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आगामी 24 से 27 दिसम्बर को मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के पूर्व अध्यक्ष और प्रांत मंत्री के नामों की घोषणा की गयी है.   

श्री कुमार के अध्यक्ष बनने पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने ख़ुशी जाहिर की है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चरण दास, नवलेश सिंह, प्रतिक कुमार, अभिषेक शर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी है.

0Shares

पटना: हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर सोमवार को बिहार में बैंक खुले रहेंगे. आप बैंक में जाकर पैसे का लेन-देन कर सकेंगे. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जो सोमवार की छुट्टी से संबंधित अधिसूचना जारी की गयी है उसमें तमाम सरकारी कार्यालय और संस्थान को बंद करने की सूचना है, लेकिन इस छुट्टी को एनआइ (नेगोसिएवल इंस्ट्रूमेंटल) एक्ट में इसे शामिल नहीं करने की वजह से राज्य के बैंकों में यह छुट्टी नहीं है.

 

फोटो: फाइल

0Shares

पटना: बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान का असर बिहार में भी देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है. वातावरण में घना कोहरा छाये रहने की वजह से तापमान में भी गिरावट होने की आशंका जाहिर की गयी है.

मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में यह भी कहा गया है कि बिहार की राजधानी पटना के अलावा गया, औरंगाबाद, मधुबनी, सहरसा, नालंदा, राजगीर, छपरा, पूर्णिया, फारबिसगंज आदि जिलों में भी आगामी दो दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा.

इसी तरह शुक्रवार को भी तापमान में गिरावट का रुख रहेगा और सुबह के समय आसमान में कोहरा छाया रहेगा. दोपहर बाद आसमान साफ रहने का अनुमान है, लेकिन रात में फिर घना कोहरा छाया रहेगा. वहीं, मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि शनिवार से आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी.

0Shares

पटना: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं जे. जयललिता के निधन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजश्वी यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दुख जताया है. नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता जी का निधन दुखद. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. बिहार में एक दिन का राजकीय शोक घोषित.

गौरतलब हो कि तमिलनाडु की सीएम और एआइडीएमके प्रमुख जे. जयललिता का सोमवार को रात साढ़े 11 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. जयललिता 68 साल की थीं और छह बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं थी.

0Shares

छपरा: शराबबंदी  में सारण जिला ने प्रथम स्थान पाया है. यह स्थान उसे अब तक के किये गये कार्यो के अनुसार मिला है. प्रेस वार्ता के जरिये इस आशय की जानकारी देते हुए के आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि शराबबंदी के बाद से किये गये कार्यो के आधार पर पुरे राज्य में सारण जिले ने पहला स्थान हासिल किया है.

विगत एक अप्रैल से लेकर 30 नवम्बर तक जिले में कुल 37 हजार 817 लीटर देशी विदेशी अवैध शराब को जब्ती हुयी है साथ ही अब तक सैकड़ो लोगो को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि 15389 लीटर देसी शराब, 2465 लीटर महुआ निर्मित शराब, 15806 लीटर अंग्रेगी शराब एवं 4210 लीटर कच्चा स्प्रीट बरामद किया है. इसके अलावे जिले में अब तक 312 लोगों की गिरफ़्तारी और 298 लोगों के उपर आरोप पत्र दाखिल किया गया है.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य कर्मियों को 7 प्रतिशत की वृद्धि से DA देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. जिसके अनुसार अब राज्य के सभी कार्यरत और पेंशनर कर्मियों को 125 प्रतिशत से बढाकर 132 प्रतिशत DA मिलेगा.

इस कार्य से सरकारी खजाने पर 565 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व केंद्र सरकार ने अपने कर्मियों के वेतन में 7 प्रतिशत के DA बढ़ोतरी की घोषणा की थी.

0Shares