पटना: महात्मा गांधी सेतु के पाया नंबर- 35 के समीप एक चलती कार में बुधवार की अहले सुबह आग लग गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी. सूचना पर हाजीपुर से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. फिलहाल गंगाब्रिज थाने की पुलिस ने जली कार को जब्त कर लिया है.advt

जानकारी के मुताबिक कार पटना से सीतामढ़ी जा रही थी. इसी दौरान हादसे का शिकार हो गयी. गंगाब्रिज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चलती कार में आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. मामले में जांच जारी है. उन्होंने बताया कि कार पर चालक सहित चार लोग सवार थे.

0Shares

छपरा: सीवान के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के द्वारा सीवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजे जाने के फैसले के बाद सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहा कि कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निकम्मेपन के कारण हत्या के आरोपी को जेल में तमाम सुविधाएं मिल रही थी. उन्होंने शहाबुद्दीन को आदमखोर बताते हुए कहा कि इंसानियत कलंकित करने वाले को कोर्ट द्वारा तिहाड़ शिफ्ट किये जाने के फैसले से सीवान की जनता खुश है.

श्री यादव सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के एनडीए प्रत्याशी डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह के नामांकन में शामिल होने छपरा पहुंचे थे.

0Shares

छपरा: पूर्व मंत्री महाचन्द्र सिंह के नामांकन में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की मुख्यमंत्री नितीश कुमार दबाव की राजनीति में हैं और जल्द ही मुझे ऐसा लगता है कि वह NDA के साथ होंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का NDA में स्वागत है. लालच वस पीएम की कुर्सी के लिए उन्होंने NDA छोड़ा था लेकिन जिनके साथ वो हैं वहां कुछ राह नही दिख रहा.

advt

इसे भी पढ़े: कार्यो के आधार पर होगी प्रत्याशी की जीत : जीतन राम मांझी

उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश के चुनाव में सौ उम्मीदवार तय थे. लेकिन वहां एक भी उम्मीदवार उन्होंने खड़ा नही किया. जिससे महसूस हो रहा है वह मेरी बातों के पक्ष में हैं. जेडीयू प्रत्याशी के ना होने से भाजपा को फायदा मिलेगा. पार्टी दो-तिहाई बहुमत से जीत रही है.

0Shares

पटना: अब सोमवार को जहानाबाद में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लड़कियों में गुलाब देने की होड़ लग गयी. दरअसल तेजस्वी को पटना से किसी कार्यक्रम के लिए गया जाना था और इसी क्रम में जहानाबाद के बीएड कॉलेज की लड़कियों को जब पता चला कि तेजस्वी यादव यहां से गुजरने वाले हैं तो कई लड़कियां गुलाब का फूल लेकर उनके स्वागत के लिए कॉलेज के बाहर खड़ी हो गयीं.

सड़क किनारे जब लड़कियों को तेजस्वी ने देखा तो उन्होंने अपने काफिला को रोकने का आदेश दिया. तेजस्वी ने कार से उतर कर 30-40 लड़कियों से गुलाब के फूल भी लिए. लड़कियों ने इस मौके पर तेजस्वी को वैलेन्टाइन्स डे की बधाई भी दी. तेजस्वी ने कार में रवाना होने से पहले सभी का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और कईयों ने तेजस्वी के साथ सेल्फी भी ली.

0Shares

छपरा: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा 12 फरवरी को सूबे के 35 जिलों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थी का आना प्रारम्भ हो गया है. सूबे के मात्र 3 जिलों को छोड़कर सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए है.परीक्षार्थियों को केंद्र का बंटवारा भी रणनीति के तहत किया गया है. शायद ही कोई ऐसा परीक्षार्थी होगा जिसका परीक्षा केंद्र 50 या 100 किलोंमीटर की दुरी पर हो. BPSS की परीक्षा रविवार दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जायेगी.परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियो द्वारा सभी होटलों की बुकिंग पहले ही की जा चुकी है. ट्रेन और बस के अलावे परीक्षार्थी हवाई जहाज से भी आ रहे है.
0Shares

पटना: राज्य के शहरों में फुटपाथी दुकानदारों को अब लाइसेंस दिया जायेगा, ताकि उन्हें कोई प्रताड़ित न कर सके. मंगलवार को कैबिनेट ने बिहार राज्य फुटपाथ विक्रेता जीविका संरक्षण और फुटपाथ विक्रय विनियमन नियमावली, 2017 को मंजूरी दी.
 
कैबिनेट सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इसके लागू होने से जहां फुटपाथी दुकानदारों के अधिकार और जीविका की सुरक्षा होगी, वहीं उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र स्थलों से हटाने के बाद दूसरी जगह पर दुकान चलाने का स्थान आवंटित किया जायेगा. उन्हें लाइसेंस देने के लिए नगर निकायों में एक समिति गठित होगी, जिसके अध्यक्ष नगर आयुक्त होंगे. इसमें फुटपाथ दुकानदारों के प्रतिनिधि और एनजीओ के सदस्य शामिल होंगे.

लाइसेंस के लिए न्यूनतम 150 रुपये और अधिकतम 500 रुपये शुल्क लिया जायेगा. समिति को लाइसेंस की अवधि तय करने और इसे रद्द करने का भी अधिकार होगा. समिति फुटपाथ दुकानदारों की जीविका की सुरक्षा के लिए नीति बनाने के अलावा इन दुकानदारों की कोटि का भी निर्धारण करेगी. इनमें स्थायी, अस्थायी या चलंत फुटपाथी दुकानदार होंगे.

0Shares

पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में एस आई टी के मनु महाराज ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक मामले में प्रथम दृष्टया सत्य साबित हुआ है. जाँच के दौरान BSSC के सचिव परमेश्वर राम और कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से इस प्रश्न पत्र लीक मामले में शामिल होने के साक्ष्य मिले है. एसएसपी मनु महाराज ने कहा कि 5 फरवरी की परीक्षा को लेकर प्रश्न पत्र के उत्तर सोशल मिडिया और मार्केट में जो मिले थे वह एक दूसरे से मिल रहे है. इसके आधार पर कहा जा सकता है कि प्रश्न पत्र ट्रेजरी से लीक नही हुए है. उन्होंने कहा कि जाँच चल रही है और जल्द ही इसके नतीजे सामने आएंगे.

0Shares

सीवान(नवीन सिंह परमार): जिले में अपराधियों ने कानून व्यवस्था को धत्ता बताते हुए पिछले 24 घंटे के अंदर एक पूर्व मुखिया, एक शिक्षक सहित तीन लोगों को गोली मार कर हत्या कर दी.

घटना के संबंध में बताया जाता है सोमवार को सायंकाल सीवान रसीदचक के गया दास कबीर उच्च विद्यालय  के शिक्षक को घर जाने के दौरान रघुनाथपुर आन्दर मार्ग के अमवारी गांव स्थित  टुन टुन सिह के ईंटभाठा के समीप अपराधियों ने  गोली मार कर हत्या कर दी.  घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने सीवान सदर अस्पताल लाया जहाँ से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. रास्ते में ही शिक्षक दम तोड़ दिया.

गौरतलब हो कि गया दास कबीर उच्च विद्यालय रसिद्चक सीवान के शिक्षक राजेन्द्र राम (30वर्ष) अपने सोमवार की शाम अपने घर रघुनाथपुर थाना के आदमपुर जा रहे थे.

 

अमवारी ईंट भट्ठा के पास अपराधियों ने गोली मार दी. बताया जाता है कि मृतक अपने भाई को पैसा देने के लिए रघुनाथपुर बुलाया था. घटना के पहले उसने अमवारी पहुचने की बात कही थी. जब आने में लेट हुआ तो मृतक का भाई अमवारी आया तो देखा की सड़क किनारे उसका गाड़ी खड़ा था और उसपर हेमलेट रखा था. जब पास आकर देखा तो उसका भाई जमीन पर गिरा पड़ा था. परिजनों को फोन कर सदर अस्पताल ले गया. जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. पटना जाने के क्रम में मशरक में ही दम तोड़ दिया.

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को स्टेट हाइवे जाम कर प्रदर्शन करने लगे. वही मृतक की पत्नी का रो-रो कर हार बुरा था. वहीं मंगलवार को जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के हड़सा टाली गांव में दिनदहाड़े अपराधियों ने

पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया हरेंद्र यादव व उनके साथी अजय कुमार को दौड़ाकर गोली मार दी. पूर्व मुखिया की मौत मौके पर ही गयी जबकि उनके साथी का मौत ईलाज के लिए ले जाने के क्रम  में हो गया. घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि एमएच नगर हसनपुरा प्रखण्ड के पकड़ी पंचायत के पूर्व मुखिया व डिब्बी गांव निवासी हरेंद्र यादव (40वर्ष) अपने एक साथी अजय कुमार को बाइक से हड़साटाली गांव निवासी विधान पार्षद शिवप्रसन्न यादव से मिलने उनके गांव मंगलवार की सुबह 9 बजे निकले. जैसे ही महुवल दारौंदा मुख्य पथ पर आये घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पल्सर बाइक से छह अपराधी पीछे करने लगे. पीछे करते अपराधियों ने फायरिंग भी करने लगे. राजकीय प्राथमिक विद्यालय हड़साटाली के पास बाइक से उतर मुखिया व् उनके साथी खेत में भागने  लगे. अपराधियों ने दौड़ाकर पूर्व मुखिया को सिर व् सीने में गोली मार दी. जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनके साथी अजय को भी दो गोली मार अपराधी फरार हो गए. गोली की आवाज सुन आये ग्रामीणों ने अजय को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही दारौंदा पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में ले लिया और मामले की पड़ताल में जुट गयी. घटना जंगल की आग की तरह फैल गया और काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए.

0Shares

सिवान: जेल के अंदर से मोहमद शहाबुद्दीन की वायरल फोटो के मामला उजागर होने के बाद मंगलवार को सिवान के सीजेएम कोर्ट में शहाबुद्दीन में पेशी हुयी. कोर्ट में चली सुनवाई के बाद उन्हें इस मामले में जमानत मिल गई है.

मंगलवार सुबह से ही कोर्ट के बाहर काफी भीड़-भाड़ लगी थी. पुलिस जब शहाबुद्दीन को लेकर कोर्ट पहुंची तो वो उसी लुक में नजर आए जिस लुक में तस्वीरें वायरल हुई थीं.

पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए शहाबुद्दीन से पूछताछ को आवश्यक बताते हुए रिमांड पर लेने के लिए भी कोर्ट में आवेदन दिया था. इसी आलोक में न्यायालय ने सात फरवरी को शहाबुद्दीन को पेश करने का आदेश जारी किया था.

विदित हो कि पिछले महीने जेल से शहाबुद्दीन की तीन फोटो नए लुक में सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. इस पर जेल आइजी के आदेश पर डीएम द्वारा एसडीओ भूपेंद्र कुमार यादव व एएसपी कार्तिकेय शर्मा से कराई गई जांच में साबित हुआ था कि फोटो जेल से ही वायरल हुई थी.

इसके बाद जेल अधीक्षक विधु भारद्वाज ने इस मामले में शहाबुद्दीन और एक अज्ञात के खिलाफ मुफ्फसिल थाने में एफआइआर दर्ज कराई थी. पुलिस का मानना है कि उस अज्ञात शख्स के बारे में शहाबुद्दीन ही बता सकते हैं. एसपी के निर्देश पर आइओ ने शहाबुद्दीन को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया था.

0Shares

पटना: बिहार एसएससी की परीक्षा के पेपर लीक होने की लगातार आ रही ख़बरों के बाद सोमवार को छात्रों का गुस्सा आयोग के सचिव पर फुट पड़ा. विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े छात्रों ने आयोग कार्यालय पहुँच बिहार एसएससी के सचिव परमेश्वर राम को निशाना बनाया और उनके साथ मारपीट की.

झड़प के दौरान पुलिस को भी छात्रों को नियंत्रित करने के लिये बल का प्रयोग करना पड़ा. छात्रों ने इस दौरान दफ्तर का गेट भी तोड़ दिया और जम कर नारेबाजी की.

बताते चले कि रविवार को बिहार एसएससी की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इस मामले में आयोग से पूछा गया था तो आयोग के अधिकारियों ने इसे महज अफवाह बताते हुए पल्ला झाड़ लिया था. आयोग ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.

0Shares

पटना: बिहार विधान परिषद की 4 सीटों के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गयी है. मतदान 9 मार्च को और मतगणना 15 मार्च को होगी.

इन चार सीटों में सारण और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एवं गया और कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे. नामांकन 13 फ़रवरी से 20 फ़रवरी तक होगा. चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद प्रत्याशियों ने  जनसंपर्क तेज़ कर दिया है. सभी मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में जुटे है.   

0Shares

पटना: सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य व्यस्था को लेकर मरीजों के लिए नई सुविधा प्रदान की है. पालीगंज में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के सभी छोटे-बड़े अस्पतालों में सतरंगी चादरें बिछायी जायेंगी.

सप्ताह के सातों दिनों के लिए अलग-अलग रंगों की चादरें होंगी. बेड पर रोजाना चादरों को बदला जायेगा. ये सभी चादरें हैंडलूम की होंगी. इससे जहाँ एक ओर बुनकरों को रोजगार मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी वही दूसरी ओर अस्पताल के मरीज रोजाना स्वच्छ रहेंगे.

उन्होंने सूबे में लागू शराबबंदी को लेकर कहा कि शराब को संरक्षण देनेवालों को बख्शा नहीं जायेगा. चाहे वह हमारे तंत्र का लोग ही क्यो न हो.

0Shares