नई दिल्ली: आध्यात्मिक, सामाजिक प्रगति का मूल है योग. भारतीय सभ्यता की इस अमुल्य देन से हम न केवल अपने भौतिक शरीर को बल्कि सूक्ष्म व कारण शरीर को भी आध्यात्मिक सुंदरता दे सकते है.

एक सर्वे के अनुसार भारत में योग के प्रति लोगों का रूझान बढ़ता जा रहा है और लोग योग के शरीर और मस्तिष्क पर पडऩे वाले बेहतर और सकारात्मक प्रभाव के कारण इसे अपना रहे है. उक्त बातें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में नागालैण्ड पहंूचे केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रुडी ने कही.


उन्होने कहा कि भारत में वैदिक काल से मौजूद योग विद्या एक जीवन शैली है जिसे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नया मुकाम दिलाया. ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अन्तरराष्ट्रीय मान्यता दिलाने के लिए सन 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रस्ताव दिया था. प्रधानमंत्री के प्रस्ताव के मात्र तीन महीने के अंदर हींे संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने को मंजूरी दे दी, जिसका 177 देशों ने समर्थन किया. इसी के साथ भारत की सेहत से भरपूर प्राचीन विद्या योग को वैश्विक मान्यता मिल गई है.

विश्व योग दिवस के कार्यक्रम के लिए नागालैण्ड पहुंचे केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री ने उन्होंने कहा कि भारतीय सभ्यता की महत्वपूर्ण देन योग को वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाने वाले माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिनके प्रयास से आज विश्व ने तीसरा योग दिवस मनाया.

श्री रुडी ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व मे हमारा देश अपनी पुरानी विश्वगुरु की छवि पाने व पुनः सोने की चिडिया बनने की तरफ अग्रसर है. इसके लिए युवाओं को देश के विकास में अपनी भागीदारी समझनी चाहिए. हमें भी अपनी आनेवाली पीढ़ी को बताना होगा, समझाना होगा, हमारी प्राचीन उन्नत परंपरा के बारे में हमारे गौरवशाली इतिहास के बारें, हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा प्रदत ज्ञान के बारे में.

0Shares

वाराणसी/छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के इलाहाबाद-छपरा रेल खण्ड पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य की प्रगति की सदस्य कर्षण (Member Traction), रेलवे बोर्ड घनश्याम सिंह ने समीक्षा की. मंडल में विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण कार्यों के निष्पादन में होने वाली विभिन्न भौतिक एवं व्यवहारिक बाधाओं का निस्तारण कर योजनाओं को तय समय पर पूरा करने हेतु मंडल कार्यालय पर सामीक्षा बैठक की.

उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण एवं दोहरीकरण के पश्चात वाराणसी मंडल पर नई गाड़ियों के परिचालन और गाड़ियों के समयबध्द संचलन में सुविधा होगी. उन्होने निर्माण संगठन के अधिकारियों कार्य को पूरा करने मे आने वाली व्यवहारिक समस्याओं को दूर करने के अनेक सुझाव दिये. उन्होने निर्देश दिया कि यह विद्युतीकरण कार्य निर्धारित समय सीमा पर पुरा करना सूनिश्चित करें. निर्माण संगठन एवं रेल विकास निगम लिमिटेड विभागों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की और विद्युतीकरण निर्माण कार्य में उनके द्वारा अपनायी जाने वाली विभिन्न प्रक्रियाओं पर उन्होने संतोष व्यक्त किया.

बैठक में मुख्य इंजीनियर/निर्माण/पूर्वोत्तर रेलवे ए.एम.रिजवी ने पावर प्वांइट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से वाराणसी मंडल विद्युतीकरण के दौरान नवनिर्मित इन्फ्रास्ट्रक्चर, विद्युत पोलों, ट्रैक्शन लाइन तथा प्रस्तावित विद्युत सब स्टेशनों की प्रगति से सदस्य कर्षण को अवगत कराया.

0Shares

पटना: विधान मंडल का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होगा. मानसून सत्र 3 अगस्त तक चलेगा. मॉनसून सत्र में कुल 5 बैठकें होंगी. 

0Shares

नई दिल्ली: बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पश्चिम बंगाल के गवर्नर केशरी नाथ त्रिपाठी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि बिहार के राज्यपाल का इस्तीफा राष्ट्रपति ने मंजूर कर लिया है. वही पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को अपने कार्य के अतिरिक्त बिहार के गवर्नर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया था जिसके बाद रामनाथ कोविंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

0Shares

पटना: रामनाथ कोविंद का जन्म 1 अक्टूबर 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में हुआ था. वर्तमान में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद यूपी से दो बार राज्यसभा सदस्य रहे हैं. श्री कोविंद वर्ष 1994 से 2006 तक राज्य सभा के सदस्य रहे.

इसे भी पढ़े: राजग प्रत्याशी बनाये जाने पर सांसद रुडी ने दी राज्यपाल रामनाथ कोविंद को बधाई

पेशे से वकील कोविंद ऑल इंडिया कोली समाज के अध्यक्ष के रूप में दलितों गरीबों के बीच कार्य करते रहे है. इस दौरान श्री कोविंद ने गरीब-दलितों के लिए मुफ्त में कानूनी लड़ाई लड़ी. राज्यसभा की सदस्य के रुप में अनुसूचित जाति और जनजाति की कल्याण समितियों के सदस्य थे. इसके अतिरिक्त वह गृह, पेट्रोलियम और अन्य समितियों के सदस्य रहे. वह राज्य सभा की हाउसिंग कमेटी के भी अध्यक्ष थे. 

 

2010 में जब नितिन गडकरी भाजपा के अध्यक्ष थे तो उन्हें भाजपा का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. 8 अगस्त 2015 को उन्हें बिहार का गवर्नर नियुक्त किया गया. और अब राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन (राजग) ने उन्हें राष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.

0Shares

दरभंगा: मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर दरभंगा में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान योगी आदित्यनाथ तीन तलाक, बिहार के युवा, मोदी सरकार और अयोध्या मुद्दे पर भी बोलने से नहीं चुके. मंच से उन्होंने नीतीश कुमार को ललकारने वाले अंदाज में कहा कि 2019 में बिहार में बीजेपी की सरकार होगी.

पहली बार बुलेटप्रूफ शीशे में दिखे
दरभंगा रैली में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहली बार बुलेटप्रूफ शीशे की ओट में नजर आए. यूपी की रैलियों में योगी आदित्यनाथ के लिए ऐसी सुरक्षा देखने में नहीं आई. माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ पर हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों ने यह कदम उठाया है. बुलेटप्रूफ शीशे की ओट से योगी आदित्यनाथ ने जब रैली को संबोधित करना शुरू किया. उसी वक्त उनके तेवर काफी आक्रामक थे. उन्होंने सीधे-सीधे मौजूदा जेडीयू-आरजेडी गठबंधन को चेतावनी देते हुए कहा, “बिहार बेमेल शादी बर्दाश्त नहीं करेगा. 2019 में हम बीजेपी की सरकार बना के रहेंगे.”

0Shares

पटना: सूबे के 8 IAS अधिकारियों का राज्य सरकार ने तबादला का दिया है. मंगलवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है. पूर्णिया के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल को श्रम संसाधन विभाग का अपर सचिव बनाया गया है. कपिल अशोक को मधुबनी का डीएम बनाया गया है जबकि प्रदीप कुमार पूर्णिया के डीएम बने हैं.

आईएएस प्रतिमा एस वर्मा को जल परिषद् का अतिरिक्त प्रभार मिला है जबकि राहुल रंजन महिवाल को ग्रामीण विकास विभाग का अपर सचिव बनया गया हैं. संजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का अपर सचिव बनाया गया है जबकि गिरिवर दयाल को शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.

0Shares

पटना: राज्य सरकार की आहूत कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण कार्यो की स्वीकृति के साथ साथ शिक्षकों के वेतन के लिए राशि भी स्वीकृति प्रदान की गई है.

कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य के राजकीय प्रस्वीकृत 1119 मदरसा एवं 09 बालिका मदरसा में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को वेतन भुगतान हेतु 2 अरब की स्वीकृति प्रदान की गई है.

वही राज्य के राजकीय प्रस्वीकृत 2460 कोटि के मदरसा के अंतर्गत 609 मदरसा में कार्यरत शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 में देय नियत वेतन के लिए अनुदान की राशि 45 करोड़ की राशि स्वीकृत एवं तत्काल 35 करोड़ विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

इसके अलावे राज्य के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में राज्य सरकार के अधीन स्वीकृत 66104 पद के लिए वित्तीय वर्ष 2017-2018 के लिए नगर निकाय, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत को सहायक अनुदान मद में 13 अरब 77 करोड़ की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है.

वही 22741 माध्यमिक शिक्षक, 11588 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 1896 पुस्तकालयाध्यक्ष के वेतन के लिए 11 अरब 67 करोड़ 71 लाख 06 हजार 735 रुपये स्वीकृत करते हुए तत्काल 10 अरब 45 करोड़ 79 लाख 20 हजार की राशि विमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की गई है.

File Photo

0Shares

छपरा/डोरीगंज: छपरा आरा पुल के उद्घाटन के उपरांत आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला.

इसे भी पढ़े: उपमुख्यमंत्री ने पुल के लिए बिहार के मजदूरों को किया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि बड़े मोदी तो बड़े मोदी, छोटे मोदी का सपना था कि बिहार का मुख्यमंत्री बन जाएँ लेकिन इनका सपना चकनाचूर हो गया. जब बिहार की जनता ने उन्हें चुनाव में नकार दिया.

इसे भी पढ़े: छपरा के दो विकास सेतु जनता को समर्पित

तेजस्वी ने कहा कि वो जिंदगी भर सीएम इन वेटिंग ही रह जायेंगे. अब उन्हें रिटायर्ड ले लेना चाहिए. जाते जाते भाजपा का विनाश कर के जायेंगे.  उन्होंने कहा कि बिहार के दो बड़े नेता गरीबों, पिछड़ों के लिए एक साथ आये. दो पिछड़ों के बेटे ने एक साथ मिलकर जब से सरकार बनाई है कुछ लोगो को अनपच हो रहा है. उन्होंने पिछले दिनों पड़े सीबीआई रेड पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा कि हम यादव समाज में जन्मे है सीबीआई रेड से नही डरने वाले.

इसे भी पढ़ें: वीर कुंवर सिंह सेतु के नाम से जाना जाएगा छपरा-आरा पुल

0Shares

छपरा: छपरा सहित पूरे सूबे के लिए महात्मा गांधी सेतु के बाद दो नई लाइफ लाइन पुल का उद्घाटन होने के बाद जनता को समर्पित कर दिया गया.

छपरा- आरा वीर कुंवर सिंह पुल और पहलेजा (सोनपुर)-दीघा सड़क जय प्रकाश नारायण पुल राज्य की जनता के लिए सरकार की ओर से सौगात है. जिससे ना सिर्फ बिहार में व्यावसायिक आयाम का अवसर बढ़ गया है. वही इसके साथ साथ सामाजिक जीवन मे भी यह दोनों पुल अहम योगदान निभाएगा.

राजद सुप्रीमों के 70 वे जन्मदिन पर सरकार की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहलेजा- दीघा और आरा छपरा पुल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के दौरान जहां सरकार ने अपने जनहित के कार्यो की सराहना की वही केंद्र सरकार को कटघरे में भी खड़ा करते हुए जनता से किये गए वादों को पूरा करने के लिए कहा.

पहलेजा-दीघा सड़क पुल का काम पूरा होने में अभी महीनों लगेंगे लेकिन महात्मा गांधी सेतु की दिन प्रतिदिन खराब होती हालत में यह पुल वाहन चालक को काफी राहत देगी. गोपालगंज, सिवान, छपरा, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर की तरफ से आने वाले वाहन इस सड़क पुल का उपयोग कर सकते है. जिससे समय की बचत होगी.

वही आरा छपरा पुल पर भी फिलहाल आम जनता छोटे वाहनों से सिर्फ एक ही लेन का प्रयोग कर सकेंगे. बड़े वाहनों के परिचालन में अभी दो महीनों से अधिक का समय लगेगा. इस पुल से छपरा, सिवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और उत्तर प्रदेश के कई जिलों से व्यपार के नए आयाम प्रशस्त होंगे वही यातायात के भी मार्ग प्रशस्त होंगे.

0Shares

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज 70 साल के हो गए. उनके जन्म दिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. वही लालू ने अपने परिवार के साथ केक काट कर अपना जन्मदिन मनाया.

बिहार के उपमुख्यमंत्री और उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से केक काटते हुए तस्वीर शेयर की है. जिसमें वो अपने बेटा-बेटी के अलावा नाती और नतनियों के साथ केक काटते दिख रहे हैं.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके घर पहुंचे और उनको जन्मदिन की बधाई दी. लालू के जन्मदिन को लेकर बिहार में राजद कार्यकर्ताओं की तैयारी जोरो पर है.

0Shares

छपरा: छपरा से आरा के बीच गंगा नदी पर बने छपरा-आरा पुल का नाम 1857 के क्रांति के वीर स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम पर होगा. 

इसे भी पढ़े: दो जिले ही नहीं दिलों को भी जोड़ेगा छपरा-आरा पुल

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल पर ग्रामीणों ने 3 सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना

इसे भी पढ़े: छपरा-आरा पुल के उद्घाटन की तैयारियां अंतिम चरण में

पुल के नाम को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच हुई बातचीत के बाद यह निर्णय लिया गया. इसके साथ ही छपरा में बनने वाले डबल डेकर ब्रिज का नाम भिखारी ठाकुर के नाम पर रखे जाने का आश्वासन दिया गया है.

पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव करें.

सारण जिला प्रशासन ने उद्घाटन समारोह को लेकर सभी तैयारियां पूरी का कर है. मुख्य मंच और अन्य सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

0Shares