Chhapra (Surabhit Dutt): गली मुहल्ले में घूमते वक्त अचानक आपकी नजर एक व्यक्ति पर पड़ती है जो अजीब तरह के कपड़े पहने घूम रहा है. कभी काली माँ तो कभी शंकर भगवान, कभी पुलिस के भेष में. ये बहुरूपिये होते है जो अलग अलग भेष बदल कर घूमते है और इसी से अपनी रोजी रोजगार चलाते है. हालांकि वर्तमान समय में शहर ही नहीं गांवों में भी ये बहुरूपिये दीखते नहीं.  

आधुनिक दौर  में बहुरूपिये कही देखने को नहीं मिलते. बहुरूपिया एक ऐसी कला है जिसे अब लोग भूलते जा रहे है. आधुनिकता के दौर में इस कला को अपनी पहचान बचाये रखना चुनौती साबित हो रही है. पीढ़ियों से इस कला से जुड़े कलाकार अब आगे इसे जारी रखने में असमर्थ दिख रहे है.

जोकर की भेष में नौशाद बहुरूपिया

शहर में आयोजित भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह में राजस्थान के दौसा जिले से पहुंचे बहुरूपिया दल से बातचीत में उनके द्वारा जिन चुनौतियों से गुजरना पड़ रहा है विस्तार से बताया.

देखे Video 

जिन्न के भेष में फिरोज बहुरूपिया

अपनी सात पीढ़ियों से बहुरूपिया का भेष धर राजा महाराजा के दरबार से अब के आधुनिक युग तक लोगों का मनोरंजन कर रहे इस परिवार में छह भाई है और सभी अपने पूर्वजों के इस कला को आगे बढ़ रहे है. हालांकि परिवार की वर्तमान और भावी पीढ़ी इस कला को अपनाने में असमर्थता जता रही है.

भोले की भेष में फरीद बहुरूपिया

बातचीत के दौरान बहुरूपिया बने फिरोज, फरीद, शमशाद और नौशाद बहुरूपिया ने बताया कि आज इस कला को जीवित रखना कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा है. संस्कृति मंत्रालय और संगीत नाटक अकादमी के प्रयास से देश में कार्यक्रम के माध्यम से कुछ मौका मिल रहा है जो परिवार के भरण पोषण की व्यवस्था कर रहा है. जबकि आज इस कला को लोग भूलते जा रहे है.

बहुरूपियों के इस दल के सदस्य और भोला शंकर का रूप धारण किये बने फरीद बहुरूपिया ने बताया कि राजस्थान के दौसा जिले के बांदीकुई में उनका परिवार कई पीढ़ियों से इस कला को करता आ रहा है. पहले की पीढ़ियों ने राजा महाराजाओं के दरबार में प्रस्तुति दी. समय बदला और अब मंत्रालय के माध्यम से प्रस्तुती दे रहे है. वे राजस्थान में वेस्ट जोन कल्चर सेंटर से जुड़े है जहाँ से देश के कई शहरों में जाना होता है.

जिन्न का भेष धारण किये फरीद बहुरुपिया ने बताया कि मेकअप और तमाम अन्य खर्च को उठाना अब मुश्किल है. जब लोगों को इसके प्रति कोई रूचि नहीं रही. यहाँ तक की परिवार के बच्चे भी इससे जुड़ना नहीं चाहते और अलग रोजगार तलाश रहे है.

जोकर के भेष में नौशाद बहुरुपिया ने कहा कि आज की पीढ़ी इस परंपरा कला से दूर जा रही है. अनेकों रूप को धरने वाले इस कला को अब लोग भूल रहे है. हमारे परिवार वाले भी इससे दूर जा रहे है. आज के दौर में यह छूट रहा है सरकार कोई ठोस कदम नही उठा रही है.
कलाकार की कला को सब देखते है उसके अन्दर छिपे संघर्ष और चुनौतियों से शायद की कोई वाकिफ हो पाता है.

कुल मिलकर लगभग लुप्त होती इस कला को संजो कर रहने में राजस्थान का यह परिवार तो सफल है पर आने वाली पीढ़ी शायद ही इस कला से अवगत हो पाए.

 

0Shares

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेट्रो रेल का निर्माण चार माह में निर्माण शुरू हो जाएगा. हर स्तर पर बातचीत हो रही है. उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो को लेकर केंद्र सरकार से बातचीत हुई हैं. नयी पॉलिसी के तहत हर चीज पर काम हो रहा है.

स्टेशन रोड प्लाईओवटर के उद्घाटन के मौके पर सीएम ने कहा कि कंकड़बाग के लोग पहले एक तरफ से दूसरी तरफ आने के बाद फिर वापस जाने के लिए हिम्मत नहीं करते थे. उन्होंने पुल निर्माण के लिए विभाग के लोगों को धन्यवाद दिया.

इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद के शासन काल में बिहार की सड़कों की क्या स्थिति थी सभी लोग इस बात से वाकिफ हैं.

इस फ्लाईओवर के निर्माण से लोग स्टेशन रोड पर जाम से बच जाएंगे और आसानी से राजेंद्र नगर और दूसरे इलाकों में आसानी से जा सकेंगे.

0Shares

डोरीगंज: लोक कवि भिखारी ठाकुर के जन्मस्थली सदर प्रखण्ड के कुतुबपुर गाँव स्थित भिखारी आश्रम मे भारत सरकार की संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्थान संगीत नाट्य अकादमी नई दिल्ली, जिला प्रशासन एवं भिखारी ठाकुर रंगमंडल प्रशिक्षण एवं शोध केन्द्र, छपरा के तत्वावधान मे भिखारी ठाकुर रंगमंच शताब्दी समारोह के अवसर पर कलाकारों ने भिखारी ठाकुर द्वारा रचित गीत एवं नाटक की प्रस्तुति कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम का उदघाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर एम एल सी वीरेन्द्र नारायण यादव, सदर एसडीओ चेतनारायण राय, संगीत नाट्य अकादमी नई दिल्ली के सचिव डॉ सुमन कुमार ने किया.

उद्घाटन के बाद अपने संबोधन मे वीरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि भिखारी ठाकुर जी की हरेक रचना समाज को एक सीख देती है. उन्होंने अपनी सभी रचनाओं मे समाज के कुरीतियों को उजागर किया है एवं साथ ही उस पर चोट भी की है. उनकी सभी गीत एवं नाटक समाज के उत्थान के लिए प्रेरित करती है.

इस अवसर पर सदर एसडीओ ने स्व भिखारी ठाकुर के परम शिष्य रामचन्द्र माँझी एवं लखीचन्द माँझी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

वही भिखारी आश्रम के सचिव रामदास राही एवं स्व ठाकुर के प्रपौत्र राकेश ठाकुर एवं सुशील ठाकुर ने नाट्य अकादमी नई दिल्ली के सचिव डॉ सुमन कुमार को सम्मानित किया.

कार्यक्रम की शुरुआत लखीचन्द माँझी ने मंगलाचरण से किया. उसके बाद रामचन्द्र माँझी के द्वारा नेटुआ नाच की प्रस्तुति की गयी. चन्द्रमा राम ने कठघोरवा नृत्य प्रस्तुत किया गया वही पटना से आयी लोक कलाकार डॉ नीतु कुमारी ने लोकगीत गाया.

0Shares

Patna: झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 09-10 मार्च, 2018 को आयोजित द्विवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में बिहार से 100 प्रतिनिधि भाग लेंगे.

नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट्स, बिहार की रविवार को किदवई पूरी स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया. बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय अधिवेधन में भाग लेने वालों की सूची सभी जिला इकाई आगामी 20 जनवरी, 2018 तक प्रदेश कार्यालय को उपलब्ध करा देंगे.

पहली जनवरी से 31 जनवरी तक सदस्यता अभियान चलाने तथा 31 मार्च, 2018 तक सभी जिला इकाइयों के पुनर्गठन का निर्णय लिया गया. प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द कुमार (अरवल) को मगध प्रक्षेत्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी (छपरा) को सारण और तिरहुत, उपाध्यक्ष ददन पांडेय (सासाराम) को शाहाबाद, प्रदेश महासचिव ऋतेश अनुपम को दरभंगा और कोशी प्रमंडल का प्रभार सौंपा गया.

बैठक में संगठन विस्तार पर गम्भीरता से चर्चा की गई तथा पत्रकार हितों को प्राथमिकता देते हुए जिलावार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

बैठक के प्रारम्भ में दिवंगत पत्रकार स्व.ब्रजनंदन और स्व.पारस नाथ तिवारी तथा पूरे देश में 2017 के दौरान हत्या के शिकार 8 पत्रकारों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया.

बैठक में प्रदेश के संगठन संरक्षक आर के बिभाकर, प्रदेश महासचिव ऋतेश अनुपम , उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, कृष्ण कांत ओझा, देवेंद्र कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, सचिव विजय कुमार पांडेय (सिवान), प्रभात भारद्वाज “मुन्ना”, (पटना), संजीव कुमार(पटना), अरवल जिला इकाई के अध्यक्ष अजित कुमार, महासचिव आशुतोष कुमार, पूर्वी चंपारण के अध्यक्ष रंजीत कुमार तिवारी, वैशाली के अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक, महासचिव विनय कुमार, गया से अखिलेश कुमार, छपरा से धर्मेन्द्र कुमार रस्तोगी कार्यसमिति सदस्य सर्वश्री प्रशांत रंजन, दीपक कुमार , राजीव रंजन शर्मा (पटना), मो. सैफुल्लाह (रकसौल , पूर्वी चम्पारण) आदि प्रमुख थे.

बैठक के अंत में प्रदेश अध्यक्ष राकेश प्रवीर ने सभी कार्यसमिति सदस्यों को नव वर्ष की हार्दिक अग्रिम शुभकामना दी.

0Shares

Ranchi: राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें बढ़ गयीं है. चारा घोटला मामले में रांची की विशेष CBI अदालत ने उन्हें दोषी करार दिया है. कोर्ट ने लालू समेत 15 लोगों को दोषी माना है.

कोर्ट ने सजा सुनाने के लिए 3 जनवरी की तारीख तय की है. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा समेत 7 लोगों को कोर्ट ने बरी कर दिया है. फैसले को लेकर सियासी जगत में गहमा गहमी बढ़ गयी है.

फैसला आते ही बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा-जो बोया वो पाया! बोया पेड़ बबूल का तो आम कहा से होई. यहीं तो होना ही था.

राजद नेता जगतानन्द सिंह ने कहा कि CBI कोर्ट के फैसले के खिलाफ राजद हाई कोर्ट में अपील करेगी. वहीं जद(यू) के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह न्याय की जीत है.

वहीं दूसरी ओर राजद खेमे में इस फैसले के बाद मायूसी छा गयी है. कोर्ट के फैसले के बाद लालू यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

0Shares

गोपालगंज: सासामुसा चीनी मिल के बॉयलर टैंक फटने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या छह पहुंच गई है. हादसे में छह मजदूर बुरी तरह से झुलस गये हैं जिनमें तीन की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

मृतकों में कुचायकोट के खजुरी निवासी अर्जुन कुमार कुशवाहा, कुचायकोट के बाणी खजुरी निवासी कृपा यादव और यूपी के पढरौना निवासी 60 वर्षीय मो शमसुद्दीन शामिल हैं. मोहम्मद शमसुद्दीन इस मिल में पिछले 40 साल से टरबाइन चलाने का काम करते थे.

हादसा बुधवार की मध्य रात्रि करीब साढ़े बारह बजे हुआ जब चीनी मिल का बॉयलर टैंक अचानक ओवर हिट होने के कारण फट गया, जिसके चपेट में आने से काम कर रहे मजदूर झुलस गए. गंभीर हालत में लोगों को गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.

इस घटना में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की सरकार ने घोषणा की है. मिल मालिक ने मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों को 5 लाख और नौकरी देने की घोषणा की है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

0Shares

पटना: बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने बुधवार को कहा कि पुरानी नियमावली के तहत प्रदेश में बालू की बंदोबस्ती की जायेगी तथा अब अधिकतम 100 हेक्टेयर ही एक को दिया जायेगा. अंजनी कुमार सिंह ने देर शाम पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बालू की समस्या को लेकर आज यहां एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी, जिसमें बालू की समस्या पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया.

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश में बालू निर्धारित मात्रा से अधिक और अधिक गहराई तक निकाला जा रहा था, जिससे पर्यावरण पर खराब प्रभाव पड़ने के साथ बालू अधिक गहराई तक निकाल लिए जाने के कारण किसानों को खेतों के पटवन में कठिनाई हो रही थी. अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि बालू के अवैध खनन की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2013 में एक बालू नीति बनायी थी और उसके आधार पर इस साल के मध्य में कुछ नियमावली बनायी थी जिस पर वर्तमान में पटना उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन लगाया है. 

अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस बीच यह निर्णय हुआ है कि बालू की बंदोबस्ती पुरानी नियमावली के तहत की जायेगी. उन्होंने कहा कि अवैध खनन, भंडारण और निर्धारित भार से अधिक परिवहन के विरुद्ध जो हमारे पुराने नियम हैं उन्हें सख्ती के साथ लागू कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य में बालू की उपलब्धता बढ़े इसके लिए जो घाट पूर्व में रद्द हो गये थे और कुछ नये घाट जो कि सामने आये हैं, उसकी जल्दी बंदोबस्ती की जायेगी.

0Shares

नई दिल्ली: राज्यसभा में मंगलवार को जदयू के एक सदस्य ने स्वतंत्रता सेनानी और संपूर्ण क्रांति के प्रणेता जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा तक जाने वाली एकमात्र सड़क को दुरुस्त करने की मांग उठायी. शून्यकाल के दौरान जदयू के हरिवंश ने कहा कि जेपी का गांव सिताब दियारा देश के बड़े गांवों में से एक है. कुल 27 टोलों वाला यह गांव उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर है.

उन्होंने कहा कि इसे जयप्रकाश नगर भी कहा जाता है. इस गांव के समीप से बहने वाली घग्घर नदी पर बिहार सरकार की ओर से बांध बनवाया गया है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समुचित व्यवस्था नहीं किये जाने की वजह से इस गांव में अक्सर बाढ़ आती है और गांव की ओर जाने वाली एकमात्र सड़क बदहाल हो चुकी है. हरिवंश ने सरकार से तत्काल इस ओर ध्यान देने की मांग की. विभिन्न दलों के सदस्यों ने उनके इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया.

0Shares

Chhapra: जिले के मशरक प्रखंड के कर्णकुदरिया में बाबा साहब के प्रतिमा अनावरण के कुछ ही घंटों बाद रात में असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़े जाने के विरोध करते हुए पूर्व मंत्री सह रविदास चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय अनुश्रवण समिति के सदस्य शिवचंन्द्र राम ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित करना भारतीय संविधान एवं लोकतंत्र पर हमला है.

साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से बाबा साहब के प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों पर हर हाल में कठोर कार्रवाई करने को कहा है. बाबा साहब के प्रतिमा के खंडित करने की घटना जिला प्रशासन की विफलता है. प्रशासन के लापरवाही के कारण ही डॉ. अंबेडकर के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया है. अविलंब प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग किया है.

पूर्व मंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति, जन जाति पर अत्याचार करने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में साजिश के तहत अनुसूचित जाति, जन जाति के लोगों को विकास से वंचित करने का कार्य किया जा रहा है. दलित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को साजिश के तहत प्रमोशन में मिलने वाले आरक्षण को समाप्त कर रही है.

 

भाजपा सरकार ने एससी, एसटी के विकास के बजट में भारी कटौती किया है. उन्होंने कहा कि दलितों को विकास से वंचित करने के लिए आरक्षण को समाप्त करना चाह रहे है. जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

0Shares

Patna: बिहार सरकार की नई बालू नीति के खिलाफ मामला तुल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 18 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है.

बालू-गिट्टी पर सरकार की नई नीति के विरोध में आरजेडी ने सरकार के खिलाफ आज (सोमवार) को आंदोलन किया. इसी आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 18 दिसंबर को बिहार बंद की घोषणा कर दी है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार की इस नीति के कारण गरीब लोग काफी परेशान हैं और इसी को लेकर बिहार बंद होगा.

इससे पहले सरकार के बालू और गिट्टी के नये नियम के खिलाफ राजद ने पटना की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.

0Shares

पटना: राज्य सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी तवज्जो देने के लिए एक विशेष पहल शुरू की है. पुलिस महकमे में होने वाली बहालियों से इसकी शुरुआत की गयी है. डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि पुलिस में सिपाही से लेकर दारोगा तक की सभी तरह की बहाली में एक फीसदी पद सिर्फ खिलाड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है.


इन पदों पर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बहाली में खासतौर से तवज्जो दी जायेगी. वर्तमान में दारोगा के 1734 पदों पर होने वाली बहाली में एक फीसदी पद यानी 17 पदों पर खिलाड़ियों की सीधी बहाली की जा रही है. इसी तरह आने वाले समय में 10 हजार सिपाहियों की भी बहाली होने जा रही है, जिसमें 100 पद खिलाड़ियों के लिए आरक्षित रहेंगे. डीजीपी शनिवार को बीएमपी-5 में मौजूद मिथिलेश स्टेडियम में 36वीं अखिल भारतीय पुलिस घुड़सवारी प्रतियोगिता के शुभंकर का उद्घाटन कर रहे थे. बिहार में पहली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर से 7 जनवरी तक होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम में लगातार तीसरे शनिवार को जनता दरबार लगाया गया. जनता दरबार मे कुल 19 मामले आये. सबसे ज्यादा मामले वृद्धा पेंशन और दिव्यांग लाभुकों को पैसा नही मिलने के संबंध में था. आधार कार्ड और बैंक एकाउंट में नाम में अंतर से कई लाभुकों को नाम सुधरवाने को कहा गया.

छपरा नगर निगम की डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी ने जनता की फरियाद सुनी. कुछ मामलों को त्वरित निपटारा भी किया और कुछ संबंधित अधिकारियों को भेज दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा लगाए जा रहे जनता दरबार से नगरवासियों की समस्या सुनने का मौका मिल रहा है और उस समस्या का निपटारा भी जा रहा है. उन्होंने नगरवासियों से अपील की. नगरवासी ईमानदारी से टैक्स दें. ताकि नगर निगम सुचारू रूप से काम कर सके. प्रत्येक शनिवार को लगने वाले जनता दरबार मे अपने वार्ड व नगर की समस्या जरूर लेकर आये ताकि समस्या का त्वरित समाधान किया जा सके.

शनिवार को जनता दरबार मे वार्ड संख्या 17 और 18 कि जनता ने आवेदन दिया. आवेदन में नगर निगम की जमीन पर अवैध कब्जा से परेशान स्थानीय लोगों ने जल्द मुक्त कराने को कहा है. जिससे राहगीरों व वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना नही करना पड़े. कुछ आवेदन वार्ड पार्षदों ने भी दिया. जिसमें वार्ड संख्या 35 में मौना चौक से लेकर गांधी चौक होते हुए नेहरू चौक तक नाला सफाई, नाला निर्माण व अतिक्रमण को लेकर समस्या को बताया. वार्ड संख्या 16 में नगर निगम के नाला पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग की.

बताते चलें कि छपरा नगर परिषद से छपरा नगर निगम बनाने के बाद मेयर प्रिया देवी और डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी द्वारा नगरवासियों की समस्या को सुनने के लिए प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार लगाया जा रहा है. ये तीसरा जनता दरबार था. इससे पहले दो जनता दरबार मे कई मामलों निपटारा भी किया गया है.

0Shares