Patna: बिहार सरकार की नई बालू नीति के खिलाफ मामला तुल पकड़ता जा रहा है. विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 18 दिसंबर को बिहार बंद का आह्वान किया है.
बालू-गिट्टी पर सरकार की नई नीति के विरोध में आरजेडी ने सरकार के खिलाफ आज (सोमवार) को आंदोलन किया. इसी आंदोलन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 18 दिसंबर को बिहार बंद की घोषणा कर दी है. तेजस्वी ने कहा कि सरकार की इस नीति के कारण गरीब लोग काफी परेशान हैं और इसी को लेकर बिहार बंद होगा.
इससे पहले सरकार के बालू और गिट्टी के नये नियम के खिलाफ राजद ने पटना की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया.