पटना: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए है. केन्द्रीय चयन परिषद् सिपाही भर्ती ने परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए है. परीक्षा विगत 22 अक्तूबर को हुई थी.  

कुल 59 हजार, 500 परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित किया गया है. बहाली 9 हजार, 900 पदों पर होनी है. लिखित परीक्षा के आधार पर सफल उम्मीदवारों को निर्धारित पांच अनुपात एक के आधार पर शारीरिक योग्यता परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.

शारीरिक योग्यता परीक्षा में उत्तीर्ण होने के पश्चात ही चयन हो सकेगा. शारीरिक योग्यता परीक्षा का आयोजन 19 फ़रवरी से शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में किया जायेगा.

परिषद की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in  

0Shares

New Delhi/Chhapra: सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बजट को देश और देशवासियों के समुन्नत उत्थान को संकल्पित बजट बताया है. उन्होंने कहा है कि बजट लोक प्रगति का है. बजट में सबका ख्याल रखा गया है.

श्री रुडी ने बजट को ‘‘सबके लिए सब कुछ’’ मानते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार के इस पांचवे बजट ने साबित कर दिया है कि सरकार ‘‘सबका साथ सबका विकास’’ के सूत्र पर चलकर विकास की नई इबारत लिख रही है. गाँव में रहने वाले ग्रामीणों के साथ-साथ किसानों के समुन्नत प्रगति की व्यवस्था आम बजट में की गई है. साथ हीं आदिवासी क्षेत्रो के विकास और बच्चों की शिक्षा के लिए किया गया प्रावधान प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया के निर्माण की संकल्पना को साकार करने में सहायक होगा.

सांसद ने कहा कि किसानों की आय को दुगना करने को संकल्पित प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रशंसनीय पहल की है. सरकार का यह मानना है कि जबतक देश के किसान समृद्ध नहीं होंगे न तो देश की आर्थिक विकास को गति मिलेगी और न हीं राष्ट्र खुशहाल होगा. इसलिए किसानों को खरीफ फसल के उत्पादन मूल्य का डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य निर्धारित करना उनकी प्रगति को सुनिश्चित करने वाला पहल है.

सांसद ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद यह पहला केन्द्रीय बजट है. जीएसटी से पूर्व बजट से आमतौर पर लोगों को यह अपेक्षा रहती थी कि कौन सी वस्तु सस्ती हो रही है और किसपर कर बढ़ रहा है. परन्तु अब ऐसा नहीं है क्योकिं वसतुओं का मूल्य निर्धारण जीएसटी के आधार पर होता है अतः सबको यह समझना जरूरी है कि जीएसटी के बाद बजट में वस्तुओं के कर निर्धारण को ज्यादा या कम नही किया जाता है. सांसद ने कहा प्रधानमंत्री ने चार करोड़ घरों में निःशुल्क बिजली पहुंचाने का भी लक्ष्य रखा है इसके अतिरिक्त दो करोड़ शौचालयों का निर्माण और 2022 तक हर परिवार को घर उपलब्ध कराने का निर्णय भी देश के नागरिकों की खुशहाल बनाने की पहल है. श्री रुडी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वित मंत्री  ने नये वितिय वर्ष के लिए जो बजट पेश किया है वह न केवल भारत को सुखी और समृद्ध बनायेगा बल्कि अंतिम पायदान पर खड़े गरीब, विवश और लाचार भी सुखी और समृद्ध जीवन जी सकेंगे. इससे न केवल भारत के विकास को नई गति मिलेगी बल्कि आने वाले समय में भारत आर्थिक मामलों में विश्व में और मजबूती से उभरेगा. उन्होेंने कहा कि 1200 करोड़ की आयुष्मान भारत योजना, किसानों के लिए 2000 करोड़ से कृषि बाजार उपलब्ध कराना, 1290 करोड़ की राष्ट्रीय बांस मिशन, एससी वेलफेयर के लिए 56619 करोड़, एसटी वेलफेयर के लिए 39135 करोड़ के साथ हीं रेलवे युनिवर्सिटी, एकलव्य विद्यालयों की स्थापना बजट को विकासोन्मुखी बनाती है. लोकसभा में प्रस्तुत बजट में प्रधानमंत्री ने, महिलाओं और किसानों के लिए सरकार का खजाना खोल दिया है. 1200 करोड़ की नेशनल हेल्थ स्किम पीछड़ो और गरीबो को खुशहाल बनायेगा. कोई भी गरीब अर्थ के अभाव में चिकित्सा से वंचित नही रहेगा.

0Shares

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम बजट के लिये केंद्र सरकार को बधाई दी है. गुरूवार को नीतीश ने एक कार्यक्रम के बाद कहा कि ये एक अच्छा बजट है और मैं इस बजट को पेश करने के लिए वित्त मंत्री अरूण जेटली और केंद्र सरकार को बधाई देता हूं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खादी महोत्सव के कार्यक्रम का उदघाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि मैंने पूरा बजट भाषण तो नहीं सुना लेकिन जितना सुना वो काफी सही लगा. सरकार द्वारा कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिये किया गया पहल काफी सही है और इसका असर जल्द ही देखने को मिलेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 करोड़ परिवार यानि 50 करोड़ लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में मदद करने का सरकार का फैसला काफी बड़ा फैसला है इसके लिये मैं अरूण जेटली को बधाई देता हूं. खादी महोत्सव का उद्घाटन करने पहुंचे सीएम ने कहा कि मैं बजट भाषण को छोड़कर यहां आया हूं. मेरा खादी के प्रति छात्र जीवन से ही लगाव रहा है. पिता को देखकर खादी के प्रति बचपन से आकर्षण था.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान 10वीं लोकसभा का किस्सा भी सुनाया. उन्होंने कहा कि नरसिम्हा राव की सरकार के कांग्रेसी मंत्री खादी नहीं पहनते थे जबकि कांग्रेस के सदस्यता की शर्त थी खादी पहनना. मैंने तब इस मामले को सदन में उठाया था. सीएम ने सरकारी अधिकारियों से भी अपील कि और कहा कि सभी सप्ताह में एक दिन जरूर खादी पहनें.

0Shares

पटना: राजधानी से सटे फतुहा में बुधवार की सुबह नाव डूबने से पांच लोगों की मौत नाव पलटने से हो गयी. घटना की सूचना पर प्रशासन के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, पटना से सटे फतुहा के मस्ताना घाट पर गंगा नदी में बुधवार की सुबह 15 लोगों को ले जा रही नाव पलट गयी. इससे करीब पांच लोगों की मौत हो गयी.

वहीं, घटना के बाद छह लोग तैर कर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे. गया जिले के नीमचक थाना के लडुई गांव के पांच लोगों को बचा लिया गया है. बचाये गये लोगों में गया जिले के नीमचक थाने के लडुई गांव के धनेश की पत्नी अनीता देवी, रामसेवक दास की पत्नी अनुराधा देवी और उसका बेटा, रामरती देवी, आयुषी कुमारी शामिल हैं. अन्य लापता लोग भी इसी परिवार के हैं.

0Shares

Patna: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्‍कार की घोषणा कर दी गई है. पद्म पुरस्कारों में इस बार बिहार से दो नामचीन हस्तियों को स्थान मिला है. शारदा सिन्हा को पद्म भूषण और मानस बिहारी वर्मा को पद्म श्री पुरस्कार से सम्‍मानित किया जाएगा.

इस बार 3 को पद्म विभूषण, 9 को पद्मभूषण और 73 को पद्मश्री सम्‍मान दिया जाएगा. इस तरह इस बार 85 हस्‍तियों को पद्म पुरस्‍कारों से सम्‍मानित किया जाएगा.

बिहार के दो लोगों को पद्म पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री ने दोनों को बधाई दी है.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिहार से इन दो लोगों को सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया है.

0Shares

Patna: सूबे में पुलिस विभाग में भारी फेरबदल करते हुए सरकार ने एएसपी स्तर के दो पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. वही कुछ की पोस्टिंग की है.

गुरूवार को जारी अधिसूचना में कई जिलों में एएसपी अभियान के पदों को भरा गया है तो कुछ अधिकारियों को इधर से उधर भी किया गया है.

जहानाबाद के एएसपी अनिल कुंवर सिंह को पटना का एएसपी बनाया गया है. विमलेश चन्द्र झा को एएसपी बांका से एएसपी मुजफ्फरपुर बनाया गया है. संजीव कुमार को जहानाबाद का एएसपी, नितीन कुमार को भोजपुर का एएसपी जबकि धर्मेंद्र कुमार झा को बगहा में एएसपी अभियान की कमान सौंपी गई है.

अमृतेश कुमार को एएसपी बेगूसराय, राज कुमार राज को एएसपी खगड़िया, विजय शंकर को एएसपी शिवहर, शिव कुमार राव को एएसपी बेतिया, अयोध्या सिंह को एएसपी अरवल जबकि सुधांशु कुमार को एएसपी बेगूसराय बनाया गया है. एएसपी अभियान की जिम्मेवारी संभालने वाले ये सभी लोग सीआरपीएफ की कोबरा विंग से जुड़े हैं.

0Shares

Chhapra: बाल विवाह और दहेज़ उन्मूलन को लेकर सूबे में बनाये गये मानव श्रृंखला में वैसा उत्साह नही दिखा, जैसा ठीक आज से एक साल पहले शराबबंदी के समर्थन में बनाई गयी थी. लोगों की सहभागिता कम होने का कारण रविवार कह ले या फिर कड़ाके की ठण्ड होना. शराबबंदी पर बने मानव श्रृंखला में मुख्य सड़कों पर दोहरी कतार देखने को मिली थी.

राजनीतिक पार्टियों कि माने तो राजद के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने इस मानव श्रृंखला को पैसे की बर्बादी बताते हुए कहा कि मानव श्रृंखला फिस्ड्डी साबित हुआ है. वही जदयू-भाजपा गठबंधन में शामिल सभी नेताओं ने बाल विवाह और दहेज उन्मूलन के समर्थन में बने इस मानव श्रृंखला को सफल बताया और कहा कि पिछली बार से इस वर्ष लोगों के उत्साह में वृद्धि हुई है.

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में मानव श्रंखला में नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच मानव श्रंखला बनाया गया जिसका नेतृत्व रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅ मदन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने कहा दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे सामाजिक अभिशाप सिर्फ कानून बनाने से नहीं खत्म होने वाले हैं और ये बात हम सभी जानते हैं. इसके उन्मूलन की आवाज़ जनता को ही उठानी है और इसका अंत सामाजिक सहयोग से ही संभव है. आप सभी जानते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा और बाल विवाह के खिलाफ महा अभियान चलाया है, जो देखते-देखते एक सामाजिक क्रांति बनती जा रही है. बिहार ने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया है कि ये नया बिहार है, जिसे नई सोच के साथ आगे बढ़ना है और दहेज प्रथा, बाल विवाह जैसे अभिशाप नई पीढ़ी को नामंजूर है.

उन्होंने कहा कि दहेज प्रथा जबतक हमारे समाज में चलती रहेगी, तब तक बेटियों के साथ अन्याय होता रहेगा. बेटियों को अगर आज के दौर में भी कुछ लोग बोझ समझते हैं, तो उसका एक बहुत बड़ा कारण यही है कि लोगों को बेटी के जन्म लेने के साथ ही ये चिंता हो जाती है कि उसकी शादी कैसे करेंगे? इसी दबाव के बीच बेटियां बड़ी होती हैं, हमें बेटियों को इस सोच से मुक्त कराने की इस पहल में योगदान देना है. इसी तरह बाल विवाह का खात्मा जरूरी है क्योंकि कम उम्र में शादी से एक साथ दो जिन्दगीयाँ तबाह होती हैं, शादी की उम्र होने पर ही शादी होनी चाहिए, ये सभी के हित में है. इसलिए इस सामाजिक क्रांति में आप सभी की भागीदारी अनिवार्य है, ये सरकार का या राजनीति का मुद्दा नहीं है, ये आपका मुद्दा है, पूरे समाज का मुद्दा है, बिहार का मुद्दा है.

इस अवसर पर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोटरी सारण के अध्यक्ष डाॅ मदन प्रसाद, सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, पुर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, शैलेश कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, आगामी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष चन्द्रकान्त द्विवेदी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, अजय ब्याहुत, रतनलाल, पंकज कुमार, बाबू लाल, राजेश गोल्ड, सोहन कुमार गुप्ता, निकुन्ज कुमार आदि सम्मिलित हुए.

0Shares

Chhapra (सुरभित/कबीर/अमन): बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर राज्यव्यापी मानव श्रृंखला के तहत जिले में भी श्रृंखला का निर्माण हुआ. सुबह से ही लोग अपने अपने निर्धारित स्थानों पर पहुँचने लगे थे. मानव श्रृंखला में सबसे अधिक सहभागिता स्कूली बच्चों की दिखी.

गुब्बारा उड़ाकर आयुक्त ने की मानव श्रृंखला कार्यक्रम की शुरुआत

सड़कों पर हाथ से हाथ मिला सभी खड़े हुए. जैसे ही घड़ी ने 12 बजने का इशारा किया मानव श्रृंखला में खड़े लोगों ने हाथ मिला लिया. इस माध्यम से सभी ने सामाजिक कुरीति के खिलाफ अपनी सहभागिता निभाई और भविष्य के बेहतरी के लिए एक नया इतिहास बनाया.

सारण जिले में कुल 480 किलोमीटर मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ. मानव श्रृंखला में लगभग 13 लाख 27 हज़ार 500 लोग शामिल हुआ.

बाल विवाह व दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति के खिलाफ सभी एकजुट होकर इसको सफल बनाने में सभी जुटे. मुख्यमंत्री के आह्वान पर प्रदेश के लोग इस बार भी आयोजन को सफल बनाने में अपनी सहभागिता दी.

शराबबंदी के बाद आयोजित मानव श्रृंखला के सफलता के बाद इस बार जिले में सामाजिक कुरीति के खिलाफ बने मानव श्रृंखला में बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस दौरान सभी लोग उत्साहित दिखे.

सरकारी विभागों के साथ साथ राजनीतिक पार्टियां, स्वयंसेवी संस्था, निजी संस्थाओं के द्वारा मानव श्रृंखला को सफल करने के लिए लगे कतारबद्ध दिखे. नगर पालिका चौक पर जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी, जदयू अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, संतोष महतो, भाजपा नेता धर्मेन्द्र चौहान, रणजीत सिंह, जयप्रकाश वर्मा, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, चरण दास, कुमार भार्गव आदि लोग उपस्थित थे.

मानव श्रृंखला के संपन्न होने बाद जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने बताया कि सारण जिला में बाल विवाह व दहेज़ उन्मूलन के पक्ष में मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ जिससे व्यापक जन जागरूकता में मदद मिली है. इससे समाज के सभी वर्गों के सहयोग से सामाजिक कुरीति को खत्म करने की दिशा में बल मिलेगा.

सारण जिले में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के समर्थन में इस बार 480 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ. मानव श्रृंखला एकमा प्रखण्ड के चपरैठा से शुरू होकर सोनपुर प्रखंड के निजाम चौक मोड़ से गंडक पुल तक बनी. छपरा शहर में ब्रह्मपुर ढाला से भिखारी चौक तक मानव श्रृंखला का निर्माण हुआ.

0Shares

भागलपुर: भागलपुर प्रक्षेत्र में अहले सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये. लोग थोड़ी देर के लिए घरों से बाहर निकले और एक दूसरे से हाल-चाल पूछने लगे. हालांकि, भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश म्यांमार में बताया जा रहा है. झटके पश्चिम बंगाल और गुवाहाटी में भी महसूस किये गये हैं. भागलपुर का झटका काफी कम था. फिर भी लोग झटके के बाद दहशत में हैं. किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

बताया जा रहा है कि सुबह लगभग 6 बजकर 45 मिनट पर भागलपुर की धरती दो से तीन सेकेंड के लिए कांप गयी. जो लोग सुबह में जगे हुए थे, वह घरों से बाहर निकल गये. उन्होंने ही बाकी लोगों को बताया कि भूकंप आया है. वहीं असम के कोकराझार में आज सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर आया 5.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

0Shares

Chhapra/Ekma(सुरभित दत्त): समीक्षा यात्रा पर एकमा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि घोषणा पर अमल करने और उसके क्रियान्वयन के लिए सूबे की सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एकमा में स्थित पक्षी विहार का जीर्णोद्धार की घोषणा की थी जिसका कार्य करा दिया गया है. साथ ही बिजली की समस्या से निपटने के लिए मिनी पॉवर ग्रिड को विस्तारित कर उसकी क्षमता को बढ़ाया जा रहा है. अब 20 MVA की जगह 50 MVA क्षमता की होगी.

उन्होंने हर गांव में बिजली पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि 2018 के अंत तक शहर हो या गांव बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराया जाएगा. साथ ही हर घर तक नल का पानी, पक्की गली, शौचालय निर्माण को 7 निश्चय के रूप में कार्य किया जा रहा है.

मुखिया लोगों के अधिकार को लेकर उन्होंने कहा कि गांव का विकास होगा तभी मुखिया लोगों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी. किसी ने उन लोगों को भड़का दिया था. जो अब सही हो गया है.

उन्होंने कहा कि सिमित संसाधनों के अंदर केंद्र और राज्य सरकार विकास के लिए कृतसंकल्पित है.

टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ा जाएगा. 2005 में पता नही चलता था कि गड्ढों में सड़क है या सड़कों में गड्ढे. आज सड़कें चमक रही है. कृषि रोड मैप बना कर किसानों का विकास किया जा रहा है.

केंद्र की योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने की पहल की जा रही है. कुछ लोग जनता को भड़का रहे है उनके चक्कर में पड़ने की जरूरत नही है. सीमित संसाधनों में विकास किया जा रहा है.

महाराजगंज को बनाए जिला: सिग्रीवाल

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि एकमा डुमाई गढ़ सड़क के जर्जर होने का मामला उठाया. उन्होंने दाउदपुर को प्रखण्ड और एकमा को अनुमंडल और महाराजगंज को जिला बनाने की मांग की. साथ ही सरयूपार में पुलिस चौकी बनाने की मांग की.

साथ ही उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का कार्य सरकार कर रही है पर कुछ अधिकारी अभी भी संलिप्त है उनके ऊपर कार्रवाई हो. ऐसे लोग सरकार के नाम को बदनाम कर रहे है. उन सभी पर कार्रवाई करने की जरूरत है.

बाल विवाह, दहेज प्रथा उन्मूलन से आएगी विकास में गति: मंगल पांडेय

स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार के काम से बिहार का नाम बदल गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोगों का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए समाज की भागीदारी चाहिए. आज गांव मॉडल बन रहा है और शहरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है. इससे बिहार की तस्वीर बदल रही है.

महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य हो रहे है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य हो रहे है. सभी अनुमंडल में एएनएम और जिला में जीएनएम स्कूल खिलने की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे राज्य से नर्स यहां कार्य करने आती है अब अपने प्रदेश के बहनों को रोजगार मिलेगा और ट्रेनिंग मिलेगी. जिला में साथ निश्चय के तहत मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है. जल्द ही टेंडर का प्रोसेस शुरू होगा. यह के लड़के अब यही मेडिकल की पढ़ाई पढ़ सकेंगे.

नया कृतिमान स्थापित करेगा बिहार: ललन सिंह

जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन ललन सिंह ने कहा कि ने कहा कि सूबे के हर शहर में नशा बंदी का असर देखने को मिल रहा है. समाज मे बदलाव आया है. अब एक नया अभियान बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के लिए मानव श्रृंखला का आयोजन होगा. इस अभियान में सभी भाग लेकर दुनिया में एक नया कृतिमान स्थापित करेगा.

MLC डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने कहा कि देश के सॉफ्टवेयर को ठीक करने वाले पहला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है ऐसा विद्द्वानों का कहना है. बिहार की सरकार देश के सभी राज्यों की सरकारों से बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्थिति को दुरुस्त करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि राजेन्द्र की धरती को शैक्षणिक केंद्र बनाने की मांग की.

डीजीपी पीके ठाकुर ने कहा कि गांव की स्थिति बदली है. शहरों के जैसे सुविधा गांवों में दिख रही है. शराबबंदी के बाद राज्य की व्यवस्था बदली है. जनता का सहयोग चाहिए. कुछ लोग शराब का अवैध व्यवसाय कर रहे है उसे रोकने के लिए सभी सूचना दे आपके पहचान को गुप्त रखा जाएगा. दहेज प्रथा और बाल विवाह को रोकने के लिए समाज के लोगों को आगे आना होगा.

स्वागत भाषण देते हुए जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए सभी के सहयोग का आह्वान किया.

कार्यक्रम को विधायक छपरा डॉ सीएन गुप्ता, अमनोर विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, पूर्व मंत्री गौतम सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया.

इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मीणा अरुण, पूर्व विधायक मंटू सिंह, जदयू नेता शैलेन्द्र प्रताप, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व विधायक जनक सिंह, विधायक कविता सिंह, संतोष महतो समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

 

0Shares

Ekma: स्वास्थ्य मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार के काम से बिहार का नाम बदल गया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के लोगों का सम्मान बढ़ा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए समाज की भागीदारी चाहिए. आज गांव मॉडल बन रहा है और शहरों की श्रेणी में शामिल हो रहा है. इससे बिहार की तस्वीर बदल रही है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य हो रहे है. महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए कार्य हो रहे है. सभी अनुमंडल में एएनएम और जिला में जीएनएम स्कूल खिलने की शुरुआत हो चुकी है. दूसरे राज्य से नर्स यहां कार्य करने आती है अब अपने प्रदेश के बहनों को रोजगार मिलेगा और ट्रेनिंग मिलेगी.

0Shares